रविवार, 31 मार्च 2019

कुदरगढ़ धाम पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर


* धाम सहित मेला व अन्य स्थानों के चप्पे-चप्पे में तैनात रहेंगे पुलिस के जवान

सूरजपुर। 6 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र के मद्देनजर कुदरगढ़ धाम में लगाए जाने वाले पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने कुदरगढ़ का दौरा किया। कुदरगढ़ धाम में दूसरे राज्यों एवं जिलों के लाखों श्रद्धालुगण माॅ बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ दर्शन करने पहुंचते है उस दौरान उनकी सुरक्षा, पार्किंग व्यवस्था, ट्रैफिक, भीड़ नियंत्रण एवं आपात व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार 30 मार्च को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल सहित अन्य अधिकारीगण कुदरगढ़ धाम पहुंचे। कुदरगढ़ धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचते है ऐसे में उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की खामी न हो इस संबंध में बल की आवश्यकता, कुदरगढ़ धाम सहित मेला स्थलों पर सुरक्षा बल को सेक्टर में डिवाईड की जाएगी ताकि पुलिस प्रत्येक प्वाईन्ट पर पैनी नजर रख सके। 

* कुदरगढ़ में 250 से अधिक पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की लगेगी सुरक्षा प्रबंध ड्यूटी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने बताया कि माॅ बागेश्वरी के धाम कुदरगढ़ में लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन करने आते है जिसे ध्यान में रखते हुए नवरात्र पर्व के दौरान श्रद्धालुगणों की सुरक्षा हेतु 250 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, मेला में पुलिस की पेट्रोलिंग 24 घण्टे चलेगी जिनकी निगरानी हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारीगण ड्यूटी लगाई जाएगी। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी मुस्तैद रहेंगे। व्यवस्थाओं को बनाए रखने में श्रद्धालुगणों को पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

* ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था

चैत्र नवरात्र के 9 दिन व खासकर अष्टमी एवं नवमी के दिन काफी भीड़ होती है साथ ही श्रद्धालुगण छोटे एवं बड़े वाहनों सहित दो पहिया वाहन से कुदरगढ़ धाम पहुंचते है ऐसे में यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिए यातायात पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। मेला स्थल से करीब 1 कि.मी. पहले पार्किंग की व्यवस्था रहेगी ताकि किसी को असुविधा न हो।
भीड़ नियंत्रण व्यवस्था: नवरात्र के दौरान अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार भीड़ नियंत्रण के उपाए भी पुलिस के द्वारा किए जायेंगे ताकि अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित न हो।
कन्ट्रोल रूम: कुदरगढ़ मेला में जवानों के मूव्हमेंट, ड्यूटी में लगे बल को दिशा-निर्देश देने, संचार प्रणाली सहित अन्य कार्यवाहियों हेतु पुलिस का कन्ट्रोल रूम चौकी कुदरगढ़ परिसर में स्थापित रहेगा।
गर्भग्रह व्यवस्था: माॅ कुदरगढ़ी धाम के गर्भगृह पर महिला एवं पुरूष पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात होंगे। इनका दायित्व होगा कि सभी श्रद्धालुगण कतारबद्ध होकर माॅ के दर्शन कर सकें।
आपात व्यवस्था: कुदरगढ़ धाम के गर्भग्रह, मेला, पार्किंग, सेक्टर, ट्रैफिक एवं पेट्रोलिंग में तैनात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी वायरलेस सेट से आपस में कनेक्ट रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति की सूचना त्वरित मिले और उससे निपटा जा सके।
इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, डीएसपी रामश्रृंगार यादव एवं थाना प्रभारी झिलमिली जमाल फिरदौसी, चौकी प्रभारी कुदरगढ़ बी.एम.गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

39 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार, चौकी रेवटी पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब, नशीली दवाईयां के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी रेवटी लवकुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रामपुर निवासी राजेन्द्र साहू अपने घर में अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखा है जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए जो चौकी प्रभारी रेवटी के द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम रामपुर, चौकी रेवटी निवासी 53 वर्षीय राजेन्द्र साहू पिता स्व. हीरालाल साहू के कब्जे से अवैध देशी अंग्रेजी शराब 195 नग 200 एमएल का प्लास्टिक के बोतल में कुल 39 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 7 हजार 8 सौ रूपये का जप्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र साहू के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है।इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी लवकुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लिनुस लकड़ा, आरक्षक इसित बेहरा, दिलीप देशमुख, महिला आरक्षक मुनेश्वरी पैकरा सक्रिय रहे।

1 किलो गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् शनिवार को चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बक्सर की ओर से एक व्यक्ति टीव्हीएस स्टार सीटी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एए 8210 में गांजा बिक्री करने के लिए कुसमुसी की ओर जा रहा है। मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए चौकी प्रभारी बसदेई पुलिस टीम के साथ तत्काल कुसमुसी अटल चौक के पास घेराबंदी कर टीव्हीएस मोटर सायकल चालक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम अशोक यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 22 वर्ष साकिन दवनकरा, थाना झिलमिली का होना बताया जिसके मोटर सायकल के डिक्की में रखे बैग से 1 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 8 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को विधिवत् जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने गांजा को कोरिया जिला से लाना बताया।
      इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक अमरेन्द्र दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप साहू, राकेश बंजारे, देवदत्त दुबे सक्रिय एवं महेन्द्र यादव रहे।

शनिवार, 30 मार्च 2019

पुलिस ने कोटवारों को डाकमत पत्र भरने दिया प्रशिक्षण

सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के द्वारा रक्षित केन्द्र सूरजपुर में जिले भर के कोटवारों को डाकमत पत्र भरने की जानकारी दी। ज्ञात हो कि पुलिस के साथ-साथ कोटवारों की भी चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा प्रबंध ड्यूटी लगाई जाती है जिस कारण वे अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोटिंग नहीं कर पाते। कोटवार भी अपने मत का उपयोग डाकमत पत्र के माध्यम से कर सकेंगे।इस दौरान रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आचार संहिता के बाद से अब तक पुलिस ने 6063 वाहन चालकों पर किया मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही,

* 13 लाख 66 हजार 1 सौ रूपये समन शुल्क किया अर्जित 

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया। गत् दिवस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट लगाएं, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 536 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 1 लाख 40 हजार 4 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया।ज्ञात को पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद से 29 मार्च तक 6 हजार 63 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 13 लाख 66 हजार 1 सौ रूपये समन शुल्क अर्जित किया है।

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस सख्त, 09 लोगों पर हुई आबकारी एक्ट की कार्यवाही

* 2 हजार 1 सौ रूपये कीमत के महुआ शराब किया जप्त
* आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 222 लोगों पर हुई आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही 

सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन कर वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के थाना चैकी प्रभारियों को दिया था। गत् दिवस जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने अभियान चलाकर गत् दिवस 09 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 2100 रूपये कीमत के 21 लीटर से अधिक महुआ शराब पकड़ा है। 
पुलिस के इस अभियान में जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कसलगिरी निवासी सुखल साय से 3 लीटर महुआ शराब, बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बिरमताल निवासी बृजेश कुमार से 3 लीटर, ग्राम नवापारा निवासी रामशरण से 3 लीटर, झिलमिली थाना के ग्राम इन्द्रा कालोनी निवासी उर्मिला देवी से 2 लीटर, विश्रामपुर थाना के ग्राम रामनगर निवासी सुरजन सिंह से 4 लीटर, जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पेण्डरखी निवासी नोहर साय से 4 लीटर एवं रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मांजा निवासी आनंद गुप्ता से 2 लीटर, कुल 21 लीटर महुआ शराब कीमत 2100 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
पुलिस के द्वारा चलाए गए इस मुहिम के दौरान रमकोला थाना क्षेत्र के रमकोला निवासी रामरतन पण्डो एवं रघुनाथ सिंह को रमकोला के बस स्टैण्ड के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाये जाने पर पुलिस ने इनके विरूद्व भी आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 222 लोगों पर हुई आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही

आदर्श आचार संहित लगने के बाद से 28 मार्च तक सूरजपुर जिले के विभिन्न थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा 213 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 448 लीटर 86 एमएल महुआ शराब एवं 55 लीटर 496 एमएल अंग्रेजी शराब कुल 504 लीटर 356 एमएल कीमत 76 हजार 1 सौ रूपये का जप्त कर सभी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा


सूरजपुर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने बुधवार को पतरापारा के आईटीआई में स्थित  स्ट्रांग रूम जहां इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) कड़ी सुरक्षा में रखी गई है उसकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे सशस्त्र बल को चेक कर सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए कि पूरी तरह चौकस रहकर स्टांग रूम की सुरक्षा करें। इस दौरान कलेक्टर व एसपी ने अधिकृत व्यक्तियों को ही  स्ट्रांग रूम में जाने देने की हिदायत दी,  स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीव्ही कैमरे सही ढंग से काम कर रहा है या नहीं उसका जायजा लिया।

एसएसटी तथा सुरक्षा बल सजग और चौकन्ने रहे: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

लोकसभा चुनाव सुरक्षित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है इस दल में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी को नियुक्त किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब, नगदी सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं परिवहन न हो यह सुनिश्चित करना तथा आपत्तिजनक वस्तुएं पाये जाने पर विधिवत् जप्त कर अग्रिम कार्यवाही कराना है।
स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों, चेकिंग का रिकार्ड संधारण एवं चेक पोस्ट पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने बुधवार 27 मार्च की देर शाम कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल लटोरी स्थित स्थैतिक निगरानी दल चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित मिले जिन्हें एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने निर्देश दिया कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे सतर्क रहें। रात-दिन प्रभावी ढंग से वाहन जांच अभियान चलाए। नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाए जाने से अपराध पर भी अंकुश लगेगा। बाईक सहित चार पहिया वाहनों के डिक्की की जांच अवश्य करें और उसका रिकार्ड रजिस्टर में संधारित करें, अवैध परिवहन पर मुस्तैदी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलेभर में 9 स्थानों पर एसएसटी की टीम कार्यरत है। लोकसभा चुनाव को लेकर सख्ती बरती जा रही है। कलेक्टर व एसपी के औचक निरीक्षण के दौरान उदनदस्ता दल भी मौजूद रहा।इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, चौकी प्रभारी लटोरी अजहरूद्दीन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 27 मार्च 2019

हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूरजपुर। ग्राम करकोटा, चौकी शासन, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी 50 वर्षीय राम चलितर पण्डो पिता रामऔतार पण्डो अपने पत्नी बिरहुलिया को लेकर ससुराल ग्राम सपहा में आया हुआ था गत् 26 मार्च के करीब 5 बजे अपने पत्नी के साथ गांव के बुटन पण्डो के घर खाना खाए, रात्रि करीब 11 बजे घर के अंदर बिना दरवाजा वाले कमरा में रामचलितर और उसकी पत्नी बिरहुलिया सो गए, 27 मार्च की सुबह करीब 4.30 बजे बिरहुलिया के चिल्लाने की आवाज आने पर घर में सो रहे बुटन पण्डो उठी और अपने पति व अन्य सदस्यों के साथ उस कमरे में गई जहां आरोपी रामचलितर ने अपने पत्नी बिरहुलिया के गर्दन में बलुआ से वार कर रहा था, बलुआ के प्रहार से गर्दन से काफी खून निकल रहा था, बचाने का प्रयास किए किन्तु बिरहुलिया पण्डो की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना से थाना प्रभारी चांदनी के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराए जिस पर एसपी श्री जायसवाल ने तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदनी बाजीलाल सिंह पुलिस दल-बल के साथ ग्राम सपहा पहुंचे और हत्या के आरोपी राम चलितर पण्डो पिता रामऔतार पण्डो को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी बिरहुलिया पण्डो का दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने के शंका पर बलुआ से गर्दन में वार कर हत्या करना स्वीकार किया। ग्राम सपहा निवासी बुटन पण्डो की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 17/19 धारा 302 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्ध कर आरोपी रामचलितर को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी बाजीलाल सिंह, एएसआई बी.आर.यादव, प्रधान आरक्षक रामलगन राम, मानसिंह, आरक्षक अशोक कुजूर, महेन्द्र तिवारी, हरिलाल पैंकरा सक्रिय रहे।

मंगलवार, 26 मार्च 2019

पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भेजे पुलिस टीम- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

* अपराध समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
* गिरफ्तारी व स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में लाए तेजी
* बैंक, बालिका स्कूलों व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर थाना प्रभारी रहे भ्रमणशील 

सूरजपुर। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत् रखते हुए पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाने, जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाने रखने, आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने, थानों में पंजीबद्ध किए गए गंभीर अपराध जो किन्हीं कारणों से लंबित है उनकी जानकारी लेकर निराकरण हेतु मार्गदर्शन देने एवं मर्ग की जांच विधिवत् व समय पर पूर्ण करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिया। 
            मंगलवार 26 मार्च को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना तथा चौकी प्रभारियों की बैठक में उन्होंने मादक पदार्थ एवं अवैध शराब पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने थानों में लंबित गंभीर अपराधों, लंबित मर्ग एवं पुराने प्रकरण जिनमें आरोपी फरार है उनकी एक-एक कर विस्तृत जानकारी लेते हुए थाना प्रभारियों को निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिए। उन्होंने गंभीर अपराधों की विवेचना गंभीरतापूर्वक कर समय पर निराकरण करने, मर्ग कायम होने के पश्चात् सम्पूर्ण कार्यवाही विधिवत् कर समय पर निकाल किए जाने एवं पुराने प्रकरण जिनमें आरोपी फरार है उनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर धरपकड़ में तेजी लाने के निर्देश दिए। 
              उन्होंने सभी थाना-चौकी प्रभारी को बैंकों, बालिका स्कूलों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहकर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने आदेशित किया। सुरक्षा प्रबंध में लगे लायसेंसी शस्त्रों का प्रमाण पत्र प्राप्त कर शेष सभी लायसेंसी शस्त्रों को थाना में जमा कराने को कहा। घुमन्तु किस्म के व्यक्तियों को क्षेत्र में न रूकने देने, गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाने, ओव्हर लोड़ वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना-चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र का भ्रमण करें। यातायात नियमों का उल्लघंन एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का लायसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रपोजल भेजे, आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही, निगरानी व गुण्डा हिस्ट्रीशीट खोलने हेतु रिकार्ड छांटकर भेजने को कहा। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही सुनिश्चित कराने, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब पर सख्ती से कार्यवाही करने, चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले फोर्स के रूकने वाले स्थानों का भ्रमण कर जरूरी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।बैठक में एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में अपनी पैनी नजर रखे, क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों की सूचना दें। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि कार्य में और अधिक सुधार लाए, पीड़ित लोगों की बिना किसी देरी के तत्परता के साथ सुनवाई की जाए। 
              बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी मनोज ध्रुव, चंचल तिवारी, मंजूलता बाज, राकेश पाटनवार, बालसाय केरकेट्टा सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोमवार, 25 मार्च 2019

सूरजपुर पुलिस ने 21 लोगों के विरूद्ध किया आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही

** 5 हजार 8 सौ 70 रूपये कीमत के महुआ व अंग्रेजी शराब किया जप्त 

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर रविवार को जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने अभियान चलाकर 21 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 5870 रूपये कीमत के महुआ व अंग्रेजी शराब पकड़ा है। जिनमें प्रतापपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवरा निवासर रामबिलास राजवाड़े के पास से 3 लीटर महुआ शराब बनाकर बिक्री हेतु रखे पाये जाने पर पुलिस ने जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। इसी प्रकार ग्राम पाठकपुर निवासी रतन राम प्रजापति से 1 लीटर, विश्रामपुर के ग्राम तलवापारा के गायत्री देवांगन से 4 लीटर, जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कसलगिरी निवासी संजय राजवाड़े से 3 लीटर, ग्राम पहाड़गांव के अर्जुन विश्वकर्मा से 2 लीटर, ग्राम सोनवाही निवासी रतन राजवाड़े से 3 लीटर, हृदय नारायण से 4 लीटर, सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसरा निवासी बसंती गिरी से 2 लीटर, ग्राम डुमरिया निवासी कपिता देवांगन से 4 लीटर, रमकोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बड़वारपारा निवासी सुखेदव सिंह से 2 लीटर, ओड़गी थाना के ग्राम कालामांजन निवाीस श्यामसुन्दर मरावी से 3 लीटर, ग्राम बैजनाथपुर निवासी विजय साहू से 2 लीटर, रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरहोल निवासी कैलाश विश्वकर्मा से 2.5 लीटर, झिलमिली थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सत्यनगर निवासी राजेश तुरी से 3 लीटर, ग्राम चन्द्रमेढ़ा निवासी टेकमन पैकरा से 4 लीटर, ग्राम पलमा निवासी कन्हैया लाल से 3 लीटर महुआ शराब एवं सूरजपुर थाना क्षेत्र के पुराना बाजारपारा निवासी धीरेन्द्र दुबे से 2 लीटर 880 एमएल अंग्रेजी शराब कुल 46.5 लीटर महुआ एवं 2 लीटर 880 एमएल अंग्रेजी शराब कीमत 5 हजार 8 सौ 70 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया।
अभियान के दौरान पुलिस ने सूरजपुर थाना के ग्राम केतका निवासी दिलकेश्वर, रमकोला थाना के ग्राम मायापुर निवाी लखन सिंह, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी राजेश राजवाड़े, ग्राम महेशपुर निवाीस जगदीश, टेकराम एवं भटगावं थाना क्षेत्र के न्यू माईनस निवासी सूरज सिंह को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना पर पुलिस ने इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

रविवार, 24 मार्च 2019

शासकीय उचित मूल्य दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर। जिले में लगातार हो रही चोरी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त प्रभावी तौर पर कराने के साथ ही मुखबीर तंत्र को मजबूत करने, रात्रि में संदिग्ध अवस्था में घूमने वालों से बारीकी से पूछताछ करने के निर्देश दिए थे। 
पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में एएसपी हरीश राठौर के मार्गदर्शन में सीएसपी डी.के.सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के नेतृत्व थाना प्रभारी विश्रामपुर के द्वारा थाना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 24/19 धारा 457, 380 भादवि की विवेचना पर टीम सहित सीतापुर की ओर रवाना हुए थे उसी दौरान मुखबीर सूचना के अनुसार ग्राम घाघीपारा रायकेरा, थाना सीतापुर निवासी जब्बीर खान एवं उसके साथी ग्राम नकना, थाना सीतापुर निवासी 22 वर्षीय राजेश उर्फ छोटू बादी पिता हीरू को चोरी के संदेह में पूछताछ हेतु थाना लाया गया था, पुलिस के द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों ने थाना प्रेमनगर क्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुर व रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम सुमेरपुर के उचित मूल्य दुकान का ताला तोड़कर चावल, गेहॅू, चना व इलेक्ट्रानिक तौल कांटा की चोरी कर उसे अपनी पीकप में लोड कर ले जाना बताया। इस संबंध में प्रेमनगर व रामानुजनगर थाना से चोरी के संबंध में तस्दीक किए जाने पर थाना प्रेमनगर में अपराध क्रमांक 07/19 धारा 457, 380 तथा थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 40/19 धारा 457, 380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी जब्बीर खान पिता स्व. अफीद खान उम्र 43 वर्ष निवासी घाघीपारा, रायकेरा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा के ग्राम काराबेल स्थित उसके स्वयं के किराना दुकान से चोरी का 03 बोरी चना, 05 बोरा गेहॅू व 67 बोरा चावल, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा एवं चोरी में प्रयुक्त पीकप वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 0819 जप्त किया गया है जिसकी कुल कीमत 5 लाख रूपये है। प्रकरण में आरोपी जब्बीर खान एवं राजेश उर्फ छोटू बादी को पुलिस ने पकड़ा है जबकि जब्बीर के अन्य दो साथी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, चौकी प्रभारी करंजी, प्रमोद पाण्डेय, चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, वरूण तिवारी, आनंद सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अजय सिंह, उदय सिंह व ताराचंद यादव सक्रिय रहे।

सूरजपुर थाना क्षेत्र में दो व रामानुजनगर थाना क्षेत्र में 7 जुआड़ी पकड़ाए...

सूरजपुर। सूरजपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम डुमरिया निवासी मनबोध राजवाड़े व 1 अन्य व्यक्ति को ग्राम पण्डरी यादवपारा में रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने जुआ फड़ से 700 रूपये जप्त कर दोनों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। वहीं दूसरे मामले में रामानुजनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मकरबंधा निवासी नंद कुमार व 6 अन्य लोगों को पियुरी चौक के पास जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने जुआ फड़ से 1750 रूपये जप्त कर सातों के विरूद्ध  जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

सूरजपुर पुलिस ने 464 वाहन चालकों पर की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर शनिवार को जिले के सभी थाना- चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट लगाएं, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 464 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 94 हजार रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया।

शनिवार, 23 मार्च 2019

पुलिस लाईन में हुआ रंगोत्सव का आयोजन, एक दूसरे को रंग लगाकर होली की दी बधाई ...

 सूरजपुर। सूरजपुर में होली व धुलंडी का त्यौहार सकुशल बीतने के बाद सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद पुलिस अफसरों व जवानों ने शुक्रवार 22 मार्च को पुलिस लाईन में होली खेली। सुबह पुलिस लाईन सूरजपुर में पुलिस परिवार द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी मनोज ध्रुव, चंचल तिवारी, मंजूलता बाज, राकेश पाटनवार, बालसाय केरकेट्टा, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, एसडीएम डाॅ. सुभाष राज सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पहुंचे। 
एसपी श्री जायसवाल व कलेक्टर श्री सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर की धर्मपत्नी श्रीमती स्मृति जायसवाल व कलेक्टर सूरजपुर की धर्मपत्नी श्रीमती आदिती सोनी ने एक दूसरे को फूलों की माला पहनाकर, रंग गुलाल लगाकर रंगोत्सव की शुरूआत की। दरसल पुलिस के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में खास तरह की इंतजाम किए गए थे ताकि पुलिस जवानों के अलावा उनके परिजन व बच्चे भी रंगोत्सव धूमधाम से मना सके।
पुलिस के अधिकारी व जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल, एएसपी हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह सहित अन्य अधिकारियों के सुरीले गीतों पर जवानों ने जमकर ठुमके लगाए। रंगोत्सव पर रक्षित केन्द्र पहुंचे आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल को फूलों की माला पहनाकर रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। एसपी श्री जायसवाल के अनुरोध पर आईजी श्री के.सी.अग्रवाल ने मधूर गीतों से समा बांधे रखा। पुलिस लाईन में आयोजित रंगोत्सव में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के परिजनों व बच्चों ने भी खूब होली खेली।इस अवसर पर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस के परिजन, बच्चे सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को डाकमत पत्र भरने दिया गया प्रशिक्षण


सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2019 को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण अपने मतों का उपयोग डाकमत पत्र के माध्यम से करेंगे। डाकमत पत्र सही नहीं भरे जाने के कारण वह निरस्त न हो, डाकमत पत्र के माध्यम से पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें जिसकी उन्हें जानकारी देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे।
निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने लोकसभा निर्वाचन 2019 में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण अपने मताधिकार का उपयोग डाकमत पत्र के माध्यम से करेंगे जिन्हें डाकमत पत्र पूर्ण एवं सही भरने प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन शनिवार 23 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया। इस दौरान एएसपी हरीश राठौर ने कहा कि सभी को मतदान का अधिकार है, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात रहते है जिस कारण वे अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अपने मत का उपयोग नहीं कर पाते। पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी अपने मत का उपयोग डाकमत पत्र के माध्यम से कर सकेंगे। प्रशिक्षण सह बैठक में एएसपी श्री राठौर ने डाकमत पत्र के सभी प्रारूप में जानकारियां किस प्रकार भरी जानी है, डाकमत पत्र भरने के बाद राजपत्रित अधिकारियों से अनुप्रमाणन कराने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने विशेष तौर कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के कारण सरल क्रमांक बदल सकती है इसलिए सभी डाकमत भरने के पूर्व निर्वाचन के वेबसाईट से मतदाता सूची में अपना सरल क्रमांक, भाग संख्या अवश्य देख ले। बैठक में बीपीओ प्रतापपुर राकेश मोहन मिश्र के द्वारा भी डाकमत पत्र भरने की जानकारी दी। 
बैठक में डिप्टी कलेक्टर रवि सिंह, पुष्पेन्द्र शर्मा, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 20 मार्च 2019

सूरजपुर पुलिस ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के घर पहुंच मिठाई और गुलाल देकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी.... कहा हम सदैव आपके साथ है ...


 
सूरजपुर।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के शहीद पुलिस परिवारों को होली त्यौहार की बधाई देते हुए उनके कुशलक्षेम की जानकारी लेने अनूठी पहल की। सूरजपुर जिले में निवासरत्/कार्यरत् शहीदों के परिजन क्रमशः (1) शहीद प्लाटून कमांडर पोलिकार्प तिग्गा की धर्मपत्नी श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा (2) शहीद प्लाटून कमांडर मनसिद्व कुजूर की पुत्री थाना भटगांव में पदस्थ महिला आरक्षक सरिता कुजूर (3) शहीद सहायक प्लाटून कमांडर कृष्णानाथ किण्डो की धर्मपत्नी श्रीमती उषा किण्डो के घर पुलिस के अधिकारी पहुंचकर मिठाई और गुलाल देकर रंगो की त्यौहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शहीद के परिजनों से चर्चा कर उनकी कुशलक्षेम जाना और उन्हें कहा कि अपने को अकेला ना समझें, हम आपके साथ है।

सूरजपुर पुलिस ने होली त्यौहार के मद्देनजर आयोजित की शांति समिति की बैठक


सूरजपुर। होली त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए क्षेत्र के सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों की होली त्यौहार की शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल ने दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों सहित सभी थाना-चौकी प्रभारियों को सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों, पंच सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया था।
निर्देश के परिपालन में विगत दिनों जिले के समस्त थाना-चौकियों में सीएसपी, एसडीओपी एवं थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों, पंच, सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आहुत की गई। बैठक में जिले की पुलिस ने रंगों का त्यौहार परंपरागत सद्भाव एवं भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने धार्मिक उन्माद की बातों से परहेज करने, किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करने, असामाजिक तत्वों की सूचना देने, किसी भी धर्म/समाज के विरूद्ध उत्तेजक/अपमानजनक नारों/गानों का उपयोग नहीं करने, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने की अपील की।

होली पूर्व सूरजपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, त्यौहार के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद



सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर की अगुवाई में संयुक्त रूप से होली त्यौहार के मद्देनजर होली पर्व निर्विग्न सम्पन्न कराने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी, एसडीओपी, रक्षित केन्द्र, थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, अजाक, जयनगर, चौकी बसदेई, करंजी, महिला सेल एवं यातायात की टीम के साथ सूरजपुर, विश्रामपुर, विश्रामपुर, लटोरी के क्षेत्रों में 21 वाहनों पर करीब 185 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने सशस्त्र पुलिस फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च सीएसपी कार्यालय से प्रारंभ होकर भैयाथान रोड़, चन्दरपुर, रिंग रोड़ मानपुर, अग्रसेन चौक, नवापारा, तिलसिवां होकर विश्रामपुर क्षेत्र के आफिसर कालोनी, कुम्दा बस्ती, रामनगर, अम्बेडकर चैक होते हुये जयनगर थाना क्षेत्र के कुंजनगर, सिलफिली, अजिरमा एवं लटोरी क्षेत्र में निकली जिससे आम जनता को पुलिस पर विष्वास रखने एवं असमाजिक तत्वों को अपना बल एवं अपनी शक्ति प्रदर्षन के उद्देश्य से निकाला गया। इस फ्लैग मार्च से आमजनों में अच्छा संदेश गया एवं अपराधियों, गुण्डा तथा बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों में दहशत का माहौल देखा गया। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर जनता को संदेश दिया की वह सुरक्षित है और बेफिक्र होकर होली त्यौहार मना सकते है। सूरजपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों से हौली त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं भाई चारा के साथ मनाने की अपील की है।

पूरे जिले में फिक्स प्वाईन्ट, मोबाईल एवं पैदल पेट्रोलिंग पार्टी किए गए तैनात

होलिका दहन एवं होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जायसवाल ने पूरे जिले में करीब 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है साथ ही पूरे जिले में फिक्स प्वाईन्ट, मोबाईल पार्टी एवं पैदल पेट्रोलिंग पार्टी को भी तैनात किया गया है। कई पुलिस की टीमों को एल्को मीटर से शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की जांच करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा रिजर्व पार्टी भी तैनात की गई है।
फ्लैग मार्च में एएसपी हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी सूरजपुर ए.टोप्पो, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, थाना प्रभारी जयनगर गोपाल धु्रव, चौकी प्रभारी बसदेई सुनील तिवारी, चौकी प्रभारी करंजी प्रमोद पाण्डेय, थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, अजाक, महिला सेल, यातायात एवं रक्षित केन्द्र के पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण शामिल रहे।

ओडगी क्षेत्र 


रामानुजनगर


जयनगर 



सोमवार, 18 मार्च 2019

209 बिना नंबर के वाहन चालकों सहित 574 पर हुई एम.व्ही.एक्ट के तहत् कार्यवाही



सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर रविवार को यातायात नियमों का पालन कराने पुलिस जब सड़क पर चेकिंग अभियान चलाई तो 209 बिना नंबर के वाहन सड़क पर दौड़ते हुए पाए गए जिनके चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 42 हजार रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 365 अन्य वाहन चालकों पर भी एम.व्ही.एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 75 हजार 2 सौ रूपये समन शुल्क ली। इस प्रकार कुल 574 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर 1 लाख 17 हजार 500 रूपये का समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन पर जिले के सभी थाना-चौकियों में वाहनों की संघन जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे लगातार वाहनों की जांच पड़ताल कर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देंवे।

रविवार, 17 मार्च 2019

नगर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराने पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग


सूरजपुर। त्यौहार के मद्देनजर प्रमुख चौक-चौराहे, संस्थानों, दुकानों एवं बाजार में काफी भीड़-भाड़ होता है इस दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो, यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने यातायात अमले के साथ कोतवाली पुलिस को नगर में पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे। सीएसपी डी.के.सिंह एवं डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रविवार को कोतवाली एवं यातायात पुलिस नगर के चौपाटी, अग्रसेन, सुभाष चौक, भैयाथान-मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर रोड़ में पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराया। कई दुकानों के सामने दो पहिया वाहनों को अव्यवस्थित खड़ा पाए जाने पर दुकानदार को वाहन तरतीब से खड़ा कराने की समझाईश दी गई। पुलिस ने आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने एवं दो पहिया वाहनों को अव्यवस्थित खड़ा न कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।

सूरजपुर पुलिस ने 767 वाहन चालकों पर की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही

सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर जिले भर में एक साथ वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने किया गया। अभियान में पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट लगाएं, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 767 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 1 लाख 60 हजार 1 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया। आगामी दिनों में होने वाले चुनाव तथा होली पर्व में असामाजिक तत्व किसी प्रकार की खलल न डाल सकें। इसे दृष्टिगत् रखते हुए प्रत्येक वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है।

शनिवार, 16 मार्च 2019

175 नग नशीली इंजेक्शन के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

 
सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् गत् दिवस मुखबीर की सूचना पर भटगांव पुलिस की टीम ने ग्राम कपसरा बनारस-अम्बिकापुर मुख्य के पास घेराबंदी कर मुखबीर की सूचना पर पुराने मोटर सायकल में सवार तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा, पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर ग्राम शारदापुर, थाना चलगली, जिला बलरामपुर निवासी 36 वर्षीय तईयब खान पिता अब्दुल जलील एवं 27 वर्षीय सद्दाम हुसैन उर्फ राजू पिता सवतक अली एवं ग्राम गजाधरपुर, चैकी लटोरी निवासी 22 वर्षीय गिरवर दास वैष्णव पिता ओंमकार दास का होना बताए। पुलिस ने इन तीनों के कब्जे से नशीली दवाई रेक्सोजेसिक, एविल एवं एविलिन इंजेक्शन कुल 175 नग कीमत 2286 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त कर तीनों के विरूद्व अपराध क्रमांक 36/19 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बैढ़न मध्यप्रदेश से नशीली इंजेक्शन लाकर भटगांव, विश्रामपुर, लटोरी एवं अम्बिकापुर क्षेत्र में नशेड़ी लोगों को चार गुना दाम पर बिक्री करते थे।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, आरक्षक विनोद सिंह, नौशाद, राधेश्याम साहू, प्रकाश साहू, रजनीश पटेल, अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

कार्य में लापरवाही न बरते प्रधान आरक्षक मोहर्रिर-पुलिस अधीक्षक सूरजपुर


*  प्रधान आरक्षक मोहर्रिरों का बनेगा वाट्सएप गु्रप

*  आदतन बदमाशों पर कार्यवाही हेतु मंगाया रिकार्ड

सूरजपुर। थाना-चौकी में रिकार्ड संधारण, रख-रखाव, रोजनामचा लेखन कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी प्रधान आरक्षक मोहर्रिर की होती है। थाना की कार्यवाही की प्रत्येक गतिविधियां इन मोहर्रिरों से होकर गुजरती है। थानों के रिकार्ड संधारण व कार्यवाहियों के संबंध में रिकार्ड मिलान, रजिस्टरों का भौतिक सत्यापन सहित अन्य दिशा-निर्देश देने जिले के थाना-चौकी में कार्यरत प्रधान आरक्षक मोहर्रिर की बैठक शनिवार 16 मार्च को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने प्रधान आरक्षक मोहर्रिरों से थाने के कार्यों, रिकार्ड संधारण, रोजनामचा लेखन कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने थाने के रिकार्ड संधारण की स्थिति अद्यतन रखने, सभी दस्तावेजों का संधारण उचित रूप से करने, निगरानी, गुण्डा बदमाश एवं जिला बदर की कार्यवाही हेतु आपराधिक रिकार्ड छांटकर भेजने एवं 01 सप्ताह के भीतर लंबित जप्ती माल के निराकरण/नष्टीकरण हेतु प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए साथ ही थानों के रिकार्ड का संधारण सही ढंग से करने के सुझाव दिए।इस अवसर एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने कहा कि थानों का रिकार्ड अच्छा होगा तो कोई भी जानकारी मंगाए जाने पर वह त्वरित मिल सकेगी, मोहर्रिरों की जमीन स्तर की समस्या सीधे प्राप्त हो और उसका निराकरण तत्काल सुनिश्चित करने जिले के थाना-चौकी में कार्यरत प्रधान आरक्षक मोहर्रिरों का वाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी भी होंगे। थानों में जप्ती माल निराकरण, बेहतर रिकार्ड संधारण पर प्रधान आरक्षक मोहर्रिरों को पुरस्कृत किया जाएगा। आगामी दिनों में थाना-चौकी के आकस्मिक निरीक्षण में कार्य में लापरवाही पाये जाने पर प्रधान आरक्षक मोहरिर्रो के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। राजपत्रित अधिकारियों को थानों का अधिक से अधिक भ्रमण एवं आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रीडर ए.के.सोम, व्ही.के.सिन्हा, अमिताभ, एएसआई संजय सिंह सहित जिले के थाना-चौकी के प्रधान आरक्षक मोहर्रिर उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

सूरजपुर पुलिस ने 15 लोगों के विरूद्ध किया आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही, 46 लीटर महुआ शराब जप्त

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर गुरूवार 14 मार्च को सूरजपुर जिले के थाना-चौकी की पुलिस टीम ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया है। जिनमें सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरवरगंज निवासी कंजालो बाई से 2 लीटर महुआ शराब, बसदेई चौकी के ग्राम उंचडीह निवासी प्रीतम सिंह से 2 लीटर, प्रतापपुर थाना के ग्राम सरहरी निवासी इन्द्रकुंवर से 3 लीटर, देवधारी चेरवा से 4 लीटर, खड़गवां चौकी के खड़गवां निवासी दिलभरन से 1 लीटर, भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलका निवासी योगेश कुशवाहा से 4 लीटर, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटेया निवासी राज साहू से 3 लीटर, विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरूवां निवासी उजित लाल टोप्पो से 15 लीटर महुआ शराब, ललित कुजूर से 4 लीटर, करंजी चैकी के ग्राम सोहागपुर निवासी धनसाय से 2 लीटर, जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरिया निवासी चंद्रसेन राजवाड़े से 2 लीटर एवं ग्राम पेण्डरखी निवासी दुजराम बरगाह से 2 लीटर महुआ शराब कुल 46 लीटर महुआ शराब कीमत 4700 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी शिवप्रसाद, जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी निवासी राजेश, बलबीर एवं कुम्दा कालोनी निवासी रवि सारथी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना पर पुलिस ने इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

बुधवार, 13 मार्च 2019

सूरजपुर पुलिस ने वर्षो से फरार 4 स्थाई वारंटी पकड़ा

सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल के दिशा-निर्देश के अनुरूप पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा स्थाई वारंटियों को धरपकड़ करने हेतु थाना-चौकी की पुलिस टीम को लगाया था। मंगलवार 12 मार्च को विश्रामपुर पुलिस टीम के द्वारा वर्ष 2015 से धारा 380, 457, 411 भादवि के तहत् फरार स्थाई वारंटी ग्राम शिवनंदपुर, थाना विश्रामपुर निवासी सिकंदर उर्फ बबलू पिता बाबूलाल राजवाड़े, धारा 379, 34 भादवि के स्थाई वारंटी ग्राम पीढ़ा, थाना सूरजपुर निवासी विनोद उर्फ ढोला पिता मेघनाथ को पकड़ा है। झिलमिली पुलिस टीम के द्वारा धारा 379, 34 भादवि के स्थाई वारंटी ग्राम कुसमुसी, चौकी बसदेई निवासी भुनेश्वर पिता मूनसाय, रामानुजनगर पुलिस टीम ने धारा 294, 506, 323 भादवि के 6 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी रामसिंह पिता शिवरतन सिंह को विभिन्न स्थानों से पकड़कर स्थाई वारंटी तामिल कर संबंधित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये। सूरजपुर पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी की धरपकड़ का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

मंगलवार, 12 मार्च 2019

7 वर्षो से धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल के द्वारा 11 मार्च को सूरजपुर जिले का दौरा कर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर पुराने मामलों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा थाना प्रभारियों को पुराने मामले में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में विश्रामपुर की पुलिस टीम के द्वारा थाना विश्रामपुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 97/12 धारा 420, 468, 471, 120बी भादवि के प्रकरण में करीब 7 वर्षो से फरार आरोपी नंदकुमार लहरे पिता स्व. चरणदास लहरे निवासी ग्राम भाटापारा कोसीर, थाना कोसिर, जिला रायगढ़ को रायगढ़ के खरसिया के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा और विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी नंदकुमार लहरे के द्वारा टाटा मेमोरियल हाॅस्पिटल मुम्बई से इस्टीमेट प्राप्त कर एसईसीएल विश्रामपुर में कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेज के आधार पर 4 लाख 50 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट प्राप्त कर मानव कल्याण सेवा समिति का कंवरिंग लेटर लगाकर टाटा मेमोरियल हास्टिपल में जमा किए किन्तु पीड़ित व्यक्ति के ईलाज में केवल 5 सौ रूपये खर्च होने के कारण 4 लाख 49 हजार 5 सौ रूपये जो कि एसईसीएल को मिलना था उसे कूटरचित दस्तावेज के आधार पर मानव कल्याण सेवा समिति बिलासपुर के खाते में ट्रान्सफर कराकर लाभ अर्जित किया था।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई चंदेश्वर राम, विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आनंद सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय एवं सुभाष पैंकरा सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 19 लोगों के विरूद्ध की आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर सोमवार 11 मार्च को सूरजपुर जिले के थाना-चौकी की पुलिस टीम ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया है। जिनमें चांदनी थाना क्षेत्र के ग्राम अवंतिकापुर निवासी श्याम सुन्दर से 3 लीटर महुआ शराब, प्रतापपुर थाना के ग्राम डुमरखोली निवासी रामभगत से 4 लीटर, ग्राम बाबापारा निवासी परमेश्वर से 4 लीटर, प्रेमनगर क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हपुर निवासी सूरज प्रताप से 2 लीटर, झिलमिली क्षेत्र के ग्राम डालाबहरा निवासी रीता बसोर से 3 लीटर, बड़सरा निवासी दया राम से 4 लीटर, ग्राम चैनपुर के प्रवेश उर्फ मुन्ना से 2 लीटर, चेन्द्रा चौकी के ग्राम आसनढ़ोड़ी निवासी कमलेश यादव से 4 लीटर, करंजी चौकी के करंजी निवासी सुखलाल प्रजापति से 2 लीटर, भटगांव थाना क्षेत्र के हार्टमेंट निवासी विमल गुप्ता से 5 पाव अंग्रेजी शराब, जयप्रकाश गुप्ता से 06 पाव एवं बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बिरमताल निवासी ओम केसरी से 2 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। पुलिस के द्वारा इन सभी से 30 लीटर महुआ शराब एवं 11 पाव अंग्रेजी शराब कुल कीमत 3730 रूपये का जप्त कर इन सभी लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने 07 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना पर पुलिस ने इनके विरूद्ध धारा 36(च)(1) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

सूरजपुर पुलिस ने 657 वाहन चालकों पर की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही

सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सूरजपुर पुलिस एलर्ट है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी की पुलिस टीम नगर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में छोटे-बड़े वाहनों की बारीकी से चेकिंग कर रही है। पुलिस ने 11 मार्च को वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 657 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 1 लाख 42 हजार 1 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया। पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी है।

सोमवार, 11 मार्च 2019

आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल ने सूरजपुर जिले का किया दौरा


*  घटना-दुर्घटना की सूचना पर पुलिस का रिस्पाॅन्स तेज हो-आईजी सरगुजा
*  पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने दिए निर्देश
*  पुलिस की ब्लॅाग को आमजनों से अच्छा रिस्पाॅन्स मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल ने सोमवार 11 मार्च को सूरजपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल मौजूद रहे। आईजी सरगुजा सर्वप्रथम जिले के चुनाव सेल पहुंचकर विगत विधानसभा चुनाव के दौरान सूरजपुर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाहियों का अवलोकन किया और आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में पुलिस की तैयारियों की समीक्षा कर लोकसभा चुनाव निर्विघ्न, शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने रक्षित केन्द्र का जायजा लेते हुए वहां चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारवार्ता में आईजी श्री अग्रवाल ने मजबूत बेसिक पुलिसिंग एवं पुलिस को आमजन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो इस संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने सूरजपुर जिले में प्रथम पुलिस अधीक्षक के अपने कार्यकाल के बारे में बताया। 
        पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने आईजी सरगुजा को सूरजपुर जिले की उपलब्धियों एवं कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए सूरजपुर पुलिस के ब्लाॅग के बारे में बताया। आईजी सरगुजा ने पुलिस के ब्लाॅग को देखा और आमजनों के द्वारा अच्छा रिस्पाॅन्स मिलने पर एसपी सूरजपुर को बधाई दी और कहा कि एसपी सूरजपुर के नेतृत्व में जिले की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है।
      आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का जायजा लिया एवं जिले के पुलिस अधिकारियों सहित थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली और परिचय प्राप्त किया। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कोयला, कबाड़, जुआ एवं सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पुराने अपराधों की जानकारी ली और निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में बढ़ोत्तरी करने, पुलिस और आमजन के बीच बेहतर संबंध हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान आईजी सरगुजा श्री अग्रवाल ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर बनाए रखे, घटना-दुर्घटना की सूचना पर पुलिस का रिस्पाॅन्स तेज हो, पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखें, कार्यवाहियों के दौरान सर्तक रहकर कार्य करें, थाना में आने वाले पीड़ित व्यक्ति की बात तत्काल सुनकर कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं अधिनस्थों से बेहतर कार्य लेने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, जिले के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।