मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

सूरजपुर जिले के एसआई नीलाम्बर मिश्रा पदोन्नत होकर बने टीआई


सूरजपुर। बीते दिन पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा एसआई से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया है जिसमें सूरजपुर जिले के 1 एसआई नीलाम्बर मिश्रा का नाम शामिल है। सोमवार, 17 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पदोन्नत हुए एसआई नीलाम्बर मिश्रा के कंधों पर स्टार लगाकर टीआई पद पर पदोन्नति दी। उन्होंने पदोन्नत हुए टीआई के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में जिम्मेदारीपूर्वक, पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

बंदूक लायसेंस लेने के लिए पुलिस से लेनी होगी प्रशिक्षण, फिर मिल सकेगा लायसेंसी हथियार

  • पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस लाईन में चल रहे प्रशिक्षण का लिया जायजा, कहा हथियार लेने से पहले उसकी बेसिक जानकारी बेहद जरूरी।
सूरजपुर किसी ने जान को खतरा बताकर, तो किसी ने हमला होने की आशंका को आधार बनाकर लाइसेंसी हथियार लेने के लिए आवेदन किया है, लेकिन उन्हें हथियार को चलाना और उसके रखरखाव संबंधी जानकारी भी नहीं है। इस कारण हथियार इस्तेमाल करते समय गलती होने की आशंका रहती है। इससे दूसरों को नुकसान हो सकता है। इसके चलते अब लाइसेंसी हथियार की मांग करने वालों को पुलिस से ट्रेनिंग लेना होगा। इसके बाद ही हथियार का लाइसेंस स्वीकृति की अग्रिम कार्यवाही संभव हो सकेगी। शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद ट्रेनिंग को आवश्यक कर दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा शस्त्र लायसेंस स्वीकृति हेतु आवेदन करने वाले व्यक्तियों का हथियार चलाने व बंदूक को सावधानी से कैसे रखा जा सकता है उसका प्रशिक्षण पुलिस लाईन सूरजपुर में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में 4 लोगों को बंदूक के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मंगलवार, 04 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने रक्षित केन्द्र सूरजपुर में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लायसेंस स्वीकृति के लिए प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि शस्त्र लायसेंस लेने से पहले उसके बारे में बेसिक जानकारी, खोलना-जोड़ना, साफ-सफाई कैसे की जाती है इसकी जानकारी होना बेहद आवश्यक है। शस्त्र को लावारिश हालत में नहीं छोड़ने तथा शस्त्र की सुरक्षा एवं बरते जाने वाले सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शस्त्र का लायसेंस मिलने के बाद शस्त्र का दुरूपयोग ना हो, शस्त्र आपकी आत्मरक्षा के लिए है। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों से शस्त्र को खोल-जोड़ कराकर भी देखा। इस दौरान डीएसपी लाईन इम्मानुएल लकड़ा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, आरमोरर कमल धीवर सहित प्रशिक्षणार्थीगण मौजूद रहे।

  • पुलिस लाइन में 1 सप्ताह की ट्रेनिंग
लाइसेंसी हथियार के लिए आवेदन करने के बाद आवेदक को पुलिस लाइन सूरजपुर में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 7 दिन का रहेगा। इसके लिए 4 हजार रुपए का शुल्क लगेगा। प्रशिक्षण में फायरिंग करना, बंदूक को रखने का तरीका, राउंड लोड करना, ट्रिगर की पोजीशन, टारगेट केपीसिटी आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहले ऐसा नहीं होता था। आवेदन करने वाले के नाम-पते की सत्यता की जांच की जाती थी। इसके बाद लाइसेंस दे दिया जाता था। किन्तु अब शस्त्र लायसेंस की स्वीकृति हेतु आवेदन करने वालों को पुलिस से प्रशिक्षण लेना होगा।

10 हजार रूपये लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही आरोपियों से 1 हजार रूपये नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया जप्त

सूरजपुर दिनांक 03.04.23 को राजेन्द्रनगर अम्बिकापुर निवासी नन्हक सिंह ने थाना जयनगर में लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 27.03.23 को स्टेट बैंक विश्रामपुर के अपने खाता से 16 हजार रूपये आहरण कर 10 हजार रूपये दाहिने पाकिट तथा 6 हजार रूपये को शट के पाकिट में रखा और अपने स्कूटी से घर अम्बिकापुर जा रहा था, रास्ते में जयनगर सोसायटी के आगे पहुंचा उसी समय स्कूटी के पीछे एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति आए और जबरन रोकवाए, एक व्यक्ति मोटर सायकल से उतरा और दूसरा व्यक्ति मोटर सायकल चालू करके रखा था, दोनों के द्वारा पीछे पुलिस खड़े है आवाज दिए तो क्यों नहीं सुन रहे हो गाड़ी का कागज दिखाओ कहा गया जिस पर इसके द्वारा कोई पुलिस वाला नहीं दिख रहा कहने पर एक व्यक्ति ने दाहिने पाकिट में रखा 10 हजार रूपये को जबरन बलपूर्वक इसके पैंट के पैकेट से निकालकर लूट लिया और दोनों मोटर सायकल से फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जयनगर में धारा 341, 392, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी जयनगर को दिए। इसी मामले में पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने भी पुलिस अधिकारियों को विवेचना तथा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जरूरी निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस ने विवेचना के दौरान लूट को अंजाम देने में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं आरोपियों की हुलिया के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगी, इसी बीच मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को इरानी मोहल्ला अम्बिकापुर में देखा गया है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर फायज अली को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी विनय शर्मा उर्फ बाबु के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों के निशानदेही पर नगदी रकम 1000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीजेड 7723 को जप्त कर आरोपी फायज अली पिता अयुब अली उम्र 24 वर्ष एवं विनय शर्मा पिता स्व. राजकुमार शर्मा उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी निवासी वार्ड क्रमांक 25 सतीपारा, इरानी मोहल्ला अम्बिकापुर, थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई राकेश यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश वर्मा, आरक्षक विकास मिश्रा, राजकुमार पासवान व सैनिक जहांगीर सक्रिय रहे।

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

डामर प्लांट में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर  बीते दिन ग्राम सतपता निवासी सत्यम मिश्रा ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 अप्रैल के रात्रि में अज्ञात चोर इसके ग्राम केशवनगर स्थित डामर प्लांट गोदाम के खिड़की को तोड़कर लोहे का एंगल, पट्टा, ट्रक का पहिया चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सतपता के सहनवाज और सतीश बघेल को चोरी का सामान ले जाते हुए देखा गया है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सहनवाज खान पिता तनवीर खान उम्र 22 वर्ष निवासी सतपता एवं सतीश पिता गणपत राम उम्र 19 वर्ष निवासी सतपता को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों के द्वारा डामर प्लांट से चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 नग डिस्क, 5 नग पट्टा, 3 नग एंगल व स्टेड कीमत करीब 10 हजार रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एएसआई सोहन सिंह, शशि शेखर तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, अविनाश सिंह, विकास सिंह, आरक्षक रवि शंकर पाण्डेय, उमेश राजवाड़े, बिहारी पाण्डेय, अभिमन्यु पैकरा, योगेश सिंह, प्यारेलाल राजवाड़े, मनोज कुमार व वाहिद हुसैन सक्रिय रहे।

सूरजपुर जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में लगा पुलिस जन चौपाल/चलित थाना, करीब 5000 लोगों को दी गई अपराध से बचाव की जानकारी, धोखाधड़ी से बचाव को लेकर भी किया गया जागरूक थाना-चौकी के द्वारा यहां लगाया जन चौपाल-चलित थाना महिला सुरक्षा एवं ठगी से सावधान रहने किया गया जागरूक सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम का ग्रामीणों में दिखा खासा उत्साह अवैध कार्यो की सूचना देने की अपील

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने, नागरिकों की समस्या-शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करने पुलिस जन चौपाल व चलित थाना लगाने, ठगी से बचाव के लिए जागरूक करने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार, 03 अप्रैल को जिले के सभी थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा जनप्रतिनिधियों, सरपंच, व पंच की मौजूदगी में क्षेत्र में जन चौपाल/चलित थाना का आयोजन कर आमजनता की शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
  • थाना-चौकी के द्वारा यहां लगाया जन चौपाल-चलित थाना।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना सूरजपुर के द्वारा ग्राम डुमरिया, थाना प्रतापपुर ने ग्राम केवरां, थाना ओड़गी ने ग्राम ओड़गी, थाना रमकोला ने ग्राम घुई, थाना जयनगर ने ग्राम कमलपुर, थाना चंदौरा ने ग्राम सत्तीपारा, थाना रामानुजनगर ने ग्राम पटना, थाना प्रेमनगर ने ग्राम रघुनाथपुर, थाना झिलमिली ने ग्राम दवना, थाना विश्रामपुर ने ग्राम सतपता, थाना भटगांव ने ग्राम अनरोखा, थाना चांदनी ने ग्राम नवाटोला, चौकी कुदरगढ़ ने व्हीआईपी चौक, चौकी चेन्द्रा ने ग्राम पकनी, चौकी रेवटी ने ग्राम गोवर्धनपुर, चौकी खड़गवां ने ग्राम जगरनाथपुर, चौकी लटोरी ने ग्राम कसकेला, चौकी तारा ने तारा चौक, चौकी बसदेई ने ग्राम मसिरा, चौकी उमेश्वरपुर ने ग्राम लक्ष्मीपुर, चौकी करंजी ने ग्राम करंजी में जन चौपाल-चलित थाना का आयोजन किया है। पुलिस के इस आयोजन से एक ही दिन में करीब 5000 नागरिकों को विविध जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
  • महिला सुरक्षा एवं ठगी से सावधान रहने किया गया जागरूक।
थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा आयोजित जन चौपाल में पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी नहीं ग्रामीणों को दी साथ ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की। साईबर अपराध, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, प्राकृतिक आपदा के मामले में राहत राशि, सहित विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। महिला सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में अवगत कराया। इसी क्रम में नशा न करने की समझाईश देते हुए नशे से होने वाली आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक हानियों के बारे में अवगत कराया।
  • सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम का ग्रामीणों में दिखा खासा उत्साह 
पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले में साइबर प्रहरी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत ब्राडकास्ट ग्रुप बनाकर 38 हजार लोगों को जोड़ा गया है और उन्हें नियमित रूप से साइबर अपराध से जुड़े सभी जानकारी व ठगी से बचाव होने की जानकारी दी जा रही है। विषम परिस्थिति में ब्राडकास्ट ग्रुप के माध्यम से सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी सूचना भी त्वरित गति से जनसमुदाय को पहुंचाई जा रही है। सोमवार को पुलिस द्वारा आयोजित जन चौपाल के दौरान काफी ग्रामीणों ने साइबर प्रहरी कार्यक्रम से जुड़ने की बात कही और अपना मोबाईल नंबर नोट कराया।
  • अवैध कार्यो की सूचना देने की अपील 
 पुलिस अधिकारियों ने जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों को अवैध कारोबार, नशे के धंधे में लिप्त लोगों, जुआ खेलने वालों की सूचना देने की अपील किया ताकि उनके विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा सके। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, सरपंच, पंच व ग्रामवासियों के सुझाव भी लिए गए। यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने, घटना-दुर्घटना की सूचना फौरन देने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद कर गुड सेमेटेरियन बनते हुए उन्हें तत्काल नजदीक के अस्पताल ले जाने की समझाईश दी गई।

रविवार, 2 अप्रैल 2023

30 हजार रूपये कीमत के नशीली कफ सिरप सहित 1 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम चमनपुर (चेमी) थाना चलगली निवासी शनि मिया अपने पास नशीली कफ सिरप रखकर ग्राम शिवपुर में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस की टीम ने ग्राम शिवपुर में घेराबंदी कर तनज्जुल रहमान उर्फ शनि पिता स्व. खलीलुल रहमान उम्र 45 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से ऑनरेक्स कफ सिरप 60 नग जिसकी बाजारू कीमत करीब 30 हजार रूपये है जिसे जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक रामाधीन श्यामले, भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, अवधेश कुशवाहा, मनोज राय, अनिल एक्का प्रवीण पैंकरा व निरंजन एक्का सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।