बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

अनाचार का 1 आरोपी गिरफ्तार, प्रेमनगर पुलिस की कार्यवाही............

सूरजपुर। गत् 24 अक्टूबर को प्रेमनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक युवती अपने गांव से साप्ताहिक बाजार जाने हेतु घर से निकली थी जो रास्ते के जंगल पगडण्डी पर दो अज्ञात व्यक्ति मिले जिन्होंने युवती को जबरन जंगल ले गए और एक व्यक्ति ने युवती को जान से मारने की धमकी देकर जबरन अनाचार किया। युवती को घटना के बाद एक व्यक्ति की जानकारी हुई कि वह ग्राम चकेरी, थाना उदयपुर का निवासी है। 29 अक्टूबर को युवती ने थाना प्रेमनगर में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व धारा 376(2)(एन), 366, 343, 506, 34, के तहत् मामला पंजीबद्व कर जांच प्रारंभ किया।
मामले की गंभीरता को देखते आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रेमनगर, चौकी तारा व चौकी सलका की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर मामले के एक आरोपी ग्राम चकेरी, थाना उदयपुर निवासी को ग्राम परसाकेते में घेराबंदी कर पकड़ा एवं विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, चौकी प्रभारी सलका महेश्वर सिंह, चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी आरक्षक राकेश सिंह एवं अम्बिका मरावी इस कार्यवाही में सक्रिय रहे।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

अंधे कत्ल की गुत्थी चांदनी पुलिस ने सुलझाई........

पिता ने किया पुत्र की हत्या, हत्यारा पिता गिरफ्तार

सूरजपुर। गत् 27 अक्टूबर को ग्राम बेगारीडांड निवासी केवल प्रसाद साहू थाना चांदनी में उपस्थित आकर सूचना दिया अपने पुत्र अवधेश साहू के साथ जमीन बटवारा के लिए ग्राम बेगारीडांड से एक ही साईकल में बिहारपुर पटवारी के पास गए थे, पटवारी के नहीं मिलने पर वापस आते समय महुली रोड़ बिहारपुर घाट के पास अपने पुत्र को छोड़कर पैदल नवाटोला पटवारी को पता करने जा रहा था और पुत्र वहीं मोबाईल पर बात करने लगा, कुछ ही दूरी पर जाने के बाद पीछे से सुनील साहू ने जाकर बताया कि अवधेश साहू को किसी ने मार दिया है, वापस आकर देखा तो अवधेश खून से लथपथ मृत रोड़ पर पड़ा था सिर में गंभीर चोट लगी है और उसका साईकल, मोबाईल और झोला कुछ दूरी पर गिरा है सूचना पर चांदनी पुलिस ने मर्ग कायम कर तत्काल घटना स्थल पहुंची। मर्ग जांच पर घटना स्थल व शव निरीक्षण पर मृतक की मृत्यु धारदार हथियार से मारकर हत्या करना तथा मृतक के शव का शार्ट पीएम में डाॅक्टर द्वारा हत्या करने से मृत्यु होना लेख किए जाने पर चांदनी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व अपराध क्रमांक 61/19 धारा 302 भादसं. के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया।

उक्त मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने प्रकरण के संवेदनशीलता के मद्देनजर मामले में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। चांदनी पुलिस को मामले के सूचक केवल प्रसाद ने घटना के बारे में भिन्न-भिन्न बाते बताने पर सूचक पर संदेह हुआ। पुलिस ने संदेह के आधार पर सूचक केवल प्रसाद साहू से लगातार हिकमत अमली से घटना के बारे में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार कर बताया कि जमीन, मकान आपसी बटवारा के विवाद एवं पुत्र अवधेश साहू के द्वारा परेशान करने पर सुनियोजित तरीके से बिहारपुर मोड़ में साईकल से उतरने के पश्चात् अवधेश साईकल लेकर आगे-आगे मोबाईल से बात करते चलने लगा उसी समय पीछे से कटार में मारकर अपने पुत्र की हत्या कर दिया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त कटार को घटना स्थल के पास मेढ़ से जप्त कर आरोपी केवल प्रसाद साहू पिता शंखलाल साहू उम्र 40 वर्ष निवासी बेगारीडांड, थाना चांदनी के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

मामले का खुलासा एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के नेतृत्व में हुआ जिसमें एसआई शिवप्रसाद सिंह, एएसआई विदवाराम, प्रधान आरक्षक रामलगन सिंह, मान सिंह मरकाम, आरक्षक गणण्ेश राम, हरिलाल पैंकरा, उदय सिंह व राम सिंह आयाम सक्रिय रहे।

सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

पुलिस अधीक्षक ने उपजेल सूरजपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण..........

जेल में तैनात बल को सजग व मुस्तैदी से ड्यूटी करने दिए निर्देश

सूरजपुर। उपजेल की सुरक्षा व्यवस्था, जेल में लगे सुरक्षा उपकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने रविवार 27 अक्टूबर को उपजेल सूरजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने जेल की सुरक्षा में तैनात रियर एवं फ्रंट गार्ड के अधिकारी-कर्मचारियों को सजग व मुस्तैद रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जेल के भीतर व बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरा की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली एवं जेल के चारों ओर तार फेन्सिंग एवं ऊंचाई सुरक्षा के मानकों के अनुसार है या नहीं उसे देखा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, जेल अधीक्षक ए.के.शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनतेरस व दीपावली त्यौहार सुरक्षित व शांतिपूर्वक मनाने पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक..........



सादी वर्दी में पुलिस के जवान करेंगे बाजार में गश्त

संदिग्ध के दिखाई देने पर जानकारी दे पुलिस को

सूरजपुर। धनतेरस व दीपावली त्यौहार पर काफी संख्या में लोग खरीदारी के साथ-साथ पटाखा लेने निकलते है जिस कारण क्षेत्र में काफी भीड़-भाड़ होती है साथ कई स्थानों पर पटाखा लायसेंस धारकों के द्वारा पटाखा दुकान लगाई जाती है। धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित मनाने हेतु गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों तथा पटाखा लाईसेंसधारियों की शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे।
निर्देश के परिपालन में गुरूवार 24 अक्टूबर को जिले के थाना-चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों तथा पटाखा लाईसेंस धारकों का शांति समिति की बैठक आयोजन किया। बैठक में पुलिस ने धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित तरीके से मनाने की समझाईश दी गई। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने के दौरान सुरक्षा बरतने, पटाखों को आग और ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखने, छोटे बच्चों को पटाखे अपनी निगरानी में जलाने, पटाखे जलाते समय सुरक्षित दूरी पर खड़े रहने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, संकरी गलियों या घर में पटाखे नहीं जलाने की समझाईश दी। बैठक में फटाका लायसेंस धारकों को खुले सुरक्षित स्थान पर फटाका दुकान लगाने, फटाका दुकानों में रेत, पानी सहित आवश्यक अन्य सुरक्षात्मक उपाए किए जाने की समझाईश दी गई।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि धनतेरस और दीपावली त्यौहार के दौरान बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को सादी वर्दी में बाजार में गश्त पर रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न स्थानों, भीड़-भाड़ वाले जगहों व प्रमुख चौक-चौहारों पर पुलिस तैनात रहेगी। किसी भी संदिग्ध के दिखाई देने पर उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए।

हत्या के मामले का जल्द खुलासा करने पुलिस अधीक्षक ने दिया था निर्देश.........

अवैध संबंध को लेकर अपचारी बालक ने मृतिका की गला दबाकर की थी हत्या

मामले की जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक निरंतर करते रहे मानिटरिंग

मामले में अपचारी बालक सहित 2 गिरफ्तार

सूरजपुर। पिछले वर्ष 23 सितम्बर को ग्राम बड़वार निवासी रामप्रसाद ने थाना रमकोला में मर्ग इंटीमेशन चाक कराया था कि इसकी पुत्री प्रमिला शौच के लिए बाहर तरफ जाने की जानकारी अपने बहन को देकर दोपहर 2 बजे निकली जो शाम तक वापस नहीं आई जो गांव के कैठु अगरिया के द्वारा जानकारी दी गई कि बड़वार जंगल में सलेहा पेड़ में प्रमिला फांसी लगाकर लटकी मरी हुई झुल रही है। सूचना पर रमकोला पुलिस ने मर्ग क्रमांक 13/18 कायम कर शव पंचनामा बाद शव का पीएम हेतु भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में डाॅक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु की प्रकृति होमीसाईडल होना लेख किये जाने पर रमकोला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 26/18 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। 
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले में पदस्थापना के तत्काल बाद थानों में लंबित गंभीर अपराधों की समीक्षा बैठक ली थी। चूंकि यह मामला करीब 9 माह से अधिक समय से लंबित था और मामले का खुलासा नहीं होने पर एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज को इस मामले के जुड़े सभी तथ्यों पर बारीकी से जांच कर मामला का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे तथा एसपी श्री कुकरेजा ने इस मामले के जांच के दौरान निरंतर नजर बनाए हुए थे।
एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण की अग्रिम विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका का एक नाबालिग लड़के से प्रेम संबंध था, घटना दिनांक से 02 दिवस पूर्व दिनांक 18.09.18 को नाबालिग बालक के परिजनों ने मृतिका एवं नाबालिक के प्रेमसंबंध की जानकारी होने पर उनके परिजनों ने फोन पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने की धमकी भी दी गई थी। दिनांक घटना 20.09.18 को अपचारी बालक ने मृतिका को फोन करके ग्राम बड़वार के हरईया डांड़ जंगल में मिलने बुलाया था जहां मृतिका अपचारी बालक से मिलने गई थी। घर से निकलने से पूर्व मृतिका ने अपनी बड़ी बहन को बताया था की वह अपचारी बालक से मिलने जा रही है। मिलने पर मृतिका द्वारा अपचारी बालक को शादी करने के लिए बोलने पर अपचारी बालक द्वारा तुम हरिजन जाति की हो और मैं यादव जाति का हूं हम दोनों की जाति अलग है मैं तुमसे शादी नही कर सकता बोला गया। मृतिका द्वारा शादी के लिये दबाव डालने पर अपचारी बालक के द्वारा मृतिका के स्कार्फ से मृतिका का गला दबाकर हत्या कर दिया गया। हत्या करने पश्चात् अपने घर जाकर अपने पिता हरवंश यादव को बताया फिर दोनों पिता-पुत्र वापस घटना स्थल आकर मृतिका के गले में मृतिका के स्कार्फ को बांधकर सलैहा पेड़ पर लटका दिया गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपचारी बालक द्वारा घटना कारित स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर अपचारी बालक एवं उसके पिता हरवंश यादव निवासी बड़वार, थाना रमकोला को विधिवत गिरफ्तारी किया जाकर प्रकरण में धारा 201, 34 भादवि जोड़ी जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी मंजूलता बाज, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, हरिशंकर तिवारी, आरक्षक विकास सोनी, इसित बेहरा, योगेश्वर कंवर एवं रामप्यारे राजवाड़े सक्रिय रहे।

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं

शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए 09 चालक, पुलिस ने किया वाहन जप्त

यातायात नियमों का उल्लघंन पर 25 चालकों पर कार्यवाही, 5 हजार रूपये लिया गया समन शुल्क

सूरजपुर। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों सहित शराब पीकर डाईविंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे।
निर्देश के परिपालन में सोमवार 21 अक्टूबर को जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े वाहन चालकों को रूकवाकर एल्को मीटर से जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने 09 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन जप्ती की कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा है। इसके अलावा दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज सहित यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 25 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 5 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया। वहीं शराब पीकप वाहन चलाने वालों की जांच पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है।

रविवार, 20 अक्तूबर 2019

कोतवाली पुलिस ने 5 लाख कीमत के चोरी की कबाड़ किया जप्त, 01 गिरफ्तार.....

2 लाख कीमत के इमारती लकड़ी की भी हुई जप्ती


सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि नया बस स्टैण्ड सूरजपुर निवासी अशोक व संजय कबाड़ी के द्वारा चोरी का सामान खरीदी कर अपने गोदाम में रखा है। इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को होने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस की टीम को कबाड़ी के यहां दबिश देने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस की टीम ने अशोक व संजय कबाड़ी के घर स्थित गोदाम पर दबिश दी। पुलिस टीम के दबिश के दौरान कबाड़ी के गोदाम से करीब 4.5 टन कबाड़ कीमत करीब 4 लाख रूपये का जप्त किया गया।

4 लाख कीमत के कबाड़ जप्त

कबाड़ी के यहां से पुलिस ने गैस टंकी, महेन्द्रा कंपनी का पम्प, बैट्री, समर्सिबल पम्प, तांबा, एलमुनियत तार, एलमुनियत केबल, स्टील नल, बोल्ट, पीतल का पाईप, गाड़ी का शाफ्ट, पट्टा, लोहे का एंगल, पाईप, वाहन का इंजन, क्षतिग्रस्त पुराना मोटर सायकल 10 नग सहित अन्य कई सामग्री करीब 4.5 टन कबाड़ कीमत करीब 4 लाख रूपये का जप्त किया गया।

2 लाख कीमत के इमारती लकड़ी हुई जप्त

पुलिस की दबिश के दौरान कबाड़ी के यहां से इमारती लकड़ी सागौन व खम्हार चिरान 189 नग कीमत करीब 2 लाख रूपये का पाया गया जिसकी सूचना वन अमले को दी गई। पुलिस ने जप्त लकड़ी को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को सुपुर्द किया है।

मानपुर गोदाम से 1 लाख का कबाड़ भी पुलिस ने किया जप्त

पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि संजय कबाड़ी का मानपुर में भी कबाड़ का गोदाम है जिस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट एवं थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय की संयुक्त टीम को दबिश देने के निर्देश दिए। पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा संजय कबाड़ी के मानपुर स्थित कबाड़ गोदाम से करीब 1 लाख रूपये का भी कबाड़ जप्त किया है।

उक्त कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर कोतवाली पुलिस ने धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुए पुराना बाजारपारा सूरजपुर निवासी 19 वर्षीय कुलदीप साहू पिता अशोक साहू को विधिवत् गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में कबाड़ी अशोक साहू एवं संजय साहू फरार है जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एसआई अजहरूद्दीन, गणेश राम चौहान, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, अखिलेश यादव, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश यादव, आरक्षक रामकुमार नायक, भीमेश आर्मो, प्रेमसागर साहू, सुरेश साहू, दरशलाल देवांगन, महिला आरक्षक बालकुमारी मिंज, महिला सैनिक रीमा गुप्ता व प्रीति साहू सक्रिय रहे।

शनिवार, 19 अक्तूबर 2019

7 जोड़े परिवार परामर्श केन्द्र में हुए काउसलिंग के बाद साथ रहने हुए राजी........


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में परामर्श केन्द्र प्रभारी एसआई रश्मि सिंह शनिवार 19 अक्टूबर को परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक महिला सेल में आयोजित की जिसमें आपसी घरेलू एवं पति-पत्नि के बीच विवाद के 9 मामलों की सुनवाई की गई। परामर्श केन्द्र हुए काउंसलिंग से 7 जोड़े धरमचंद-दुर्गा, रानी -राजेश पटेल, नानसाय-कमली बाई, धनेश्वरी सिंह-शिवशंकर, हर्कुलस उर्फ बरेलाल-धनकुंवर, मंगल सिंह-शीला एवं सुलेखा-प्रकाश सोनी को सकारात्मक रूप से चर्चा कर आपसी समझौता कराया गया जो दोनों जोड़े सुखी जीवन जीने के लिए राजी हुए। 2 मामले में समझौता नहीं हो पाने पर उन्हें माननीय न्यायालय जाने की सलाह दी गई। परिवार बिखरे न इसी उद्देश्य से जिले के परिवार परामर्श केन्द्र के द्वारा प्रत्येक बुधवार व शनिवार को इस प्रकार की शिकायतों पर दोनों पक्षों के मध्य एक बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण में काउंसिलिंग कराई जा रही है।
बैठक में एसआई रश्मि सिंह, एएसआई मंजू सिंह, आरक्षक ज्ञानेन्द्र परमार, महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा, उर्मिला राजवाड़े, प्रमिला कुजूर, सामाजिक कार्यकर्ता रामकृष्ण ओझा व उषा गुप्ता उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

यातायात व्यवस्था के सुधार में व्यापारीगण करें सहयोग- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर...........

सूरजपुर। नगर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाने, पार्किंग स्थलों के चिन्हांकन, आमजनों की सुरक्षा हेतु व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने, बेहतर यातायात बंदोबस्त में सभी की सहभागिता सुनिश्चित कराने, फटाका दुकानों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर गुरूवार 17 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने सूरजपुर के व्यापारियों की बैठक जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने व्यापारियों को कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें, अपने प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ी कराए ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो, आमजन व समाज हित में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीव्ही कैमरा लगाने को कहा। बैंकों के बाहर काफी संख्या में वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से खड़ा करने के कारण यातायात व्यवस्था में दिक्कत को लेकर व्यापारीगणों की ओर से कहा गया कि बैंक के अधिकारी-कर्मचारी अपनी वाहन बैंक के सामने खड़ी न कर सुरक्षित खुली स्थान में अपनी वाहन पार्किंग करें ताकि ग्राहकों की वाहन व्यवस्थित ढंग से खड़ी करने जगह उपलब्ध हो सके जिस पर एसपी श्री कुकरेजा ने यातायात प्रभारी को इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फटाका विक्रय स्थल के पास पुलिस का रहेगा अस्थाई सहायता केन्द्र, लगेगी सीसीटीव्ही कैमरा।
दीपावली त्यौहार पर नगर के स्टेडियम ग्राउण्ड में काफी संख्या में फटाका विक्रेता वहां अपनी दुकाने लगाते है जहां सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त रौशनी, पानी, सैन्ड बोरी व फायर बिग्रेड की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश एसपी श्री कुकरेजा ने नगर पालिका के अधिकारी को दिए। पटाखा दुकानों के पास सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद बनाए रखने पुलिस का अस्थाई सहायता केन्द्र खोले जाने एवं व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीव्ही कैमरा लगाए की जानकारी दी।

त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने कहा कि धनतेरस व दीपावली त्यौहार पर काफी संख्या में लोग खरीददारी करने निकलते है जिस कारण नगर में काफी भीड़-भाड़ होती है इस दौरान पुलिस की असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। पुलिस व यातायात अमला विभिन्न चौक-चौराहों, भीड़-भाड़ वालों स्थल सहित अन्य स्थानों पर मुस्तैद रहेगी।

यातायात व्यवस्था में व्यापारी वर्ग करेंगे सहयोग।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा ली गई बैठक में व्यापारी वर्ग के द्वारा पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। कई व्यापारियों ने सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए करीब 50 स्टापर एवं 100 ड्रम उपलब्ध कराने की बात कही।

शहर में पार्किंग स्थल विकसित करें नगर पालिका।
बैठक में नगर की पार्किंग को लेकर भी चर्चा हुई जिसमें सुभाष चैक के पास फारेस्ट कालोनी के खाली पड़े जगह को पार्किंग स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही गई। जिस पर एसपी श्री कुकरेजा ने आमजनों की सहुलियत के साथ ही पार्किंग की दिक्करों को कम करने नगर पालिका के अधिकारी को उक्त स्थल को पार्किंग जोन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए, इस हेतु व्यापारी वर्ग ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान अपर कलेक्टर के.पी.साय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम शिवकुमार बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या, थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, नगर पालिका के इंजीनियर आलोक चक्रधारी तथा नगर के व्यापारीगण काफी संख्या में उपस्थित रहे।

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना से बचाव संभव- पुलिस अधीक्षक........

दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कैसे की जाए डेमो के माध्यम से दी गई जानकारी

यातायात के संकेतों का डेमो के जरिए छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

छात्र-छात्राओं के डाईविंग लायसेंस बनाने जल्द महाविद्यालय में लगेगी कैम्प


सूरजपुर। रोड सेफ्टी टाईम फार एक्शन, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता किसी प्रकार की जाए एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बुधवार 16 अक्टूबर को रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यातायात पुलिस एवं 108 की टीम ने दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद् किस प्रकार की जाए उसका डेमो देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सड़क पर सावधानी बरतनी अत्यन्त आवश्यक है, सावधानी बरनते में चूक होने पर व्यक्ति की दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, फोर व्हीलर के इस्तेमाल पर सीट बेल्ट अवश्य लगाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग कतई न करे, ओव्हर स्पीड वाहन न चलाने की समझाईश दी। महाविद्यालय आने-जाने के दौरान सड़क पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु कहा। इस अवसर पर एसपी श्री कुकरेजा ने दुर्घटना से देर भली के संदर्भ में कहा कि सफर के दौरान यदि डाईवर ओव्हर स्पीड वाहन चलाता है तो उसे ऐसा करने से मना करें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने पर जोर देते हुए कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्रारंभिक उपचार की सख्त जरूरत होती है पुलिस व 108 को तत्काल सूचित करें यथा संभव उसे नजदीक के अस्पताल में जल्द से जल्द ले जाए। सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद् करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने सूरजपुर जिले के पिछले 3 वर्षो तथा इस वर्ष अब तक हुए सड़क हादसे के आंकडों से छात्र-छात्राओं का अवगत कराते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, सुरक्षित वाहन चलाए एवं सड़क क्रास करने के पूर्व बरते जाने वाले सावधानियों की जानकारी दी ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बची जा सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनरेखी से हादसे होते है। वाहन चलाने वाले व्यक्ति के पास वैध डाईविंग लायसेंस होनी चाहिए, 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले जिन छात्र-छात्राओं के पास डाईविंग लायसेंस नहीं थे उन्हें जल्द लायसेंस बनवाने हेतु कहा।
जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या ने छात्र-छात्राओं को सड़क पर लगाए जाने वाले ग्लो साईन बोर्ड, वारनिंग तथा अन्य यातायात के संकेतों के बारे में बताया। डाईविंग लायसेंस बनवाने की प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुए कहा कि जिन छात्रों के पास डाईविंग लायसेंस नहीं है वे जल्द लायसेंस हेतु अप्लाई करें।
जागरूकता कार्यक्रम को महाविद्यालय के उप प्राचार्य एच.एन.दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्रओं को यातायात नियमों का पालन करने तथा इस जागरूकता कार्यक्रम से प्राप्त जानकारियों को अपने परिजनों तक पहुंचाकर उन्हें भी जागरूक करें।

डेमो के जरिए दी गई दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कैसे की जाए

यातायात प्रभारी आर.सी.राय व 108 की टीम ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कैसे करनी है, उन्हें प्राथमिक उपचार कैसे दी जाए, घायल व्यक्ति के मुंह में मिट्टी पत्थर की सफाई करने का तरीका, घायल व्यक्ति के चोट से खून रोकने की प्रक्रिया, मुंह से श्वास देने की विधि, सावधानी पूर्वक घायल व्यक्ति को स्टेचर में कैसे रखी जाए इन सभी का डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के डाईविंग लायसेंस बनाने लगेगी कैम्प

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से पूछा कि कितनों के पास डाईविंग लायसेंस है जिस पर कम ही छात्र-छात्राओं के पास लायसेंस होने की जानकारी हुई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा डाईविंग लायसेंस बनवाने हेतु महाविद्यालय में कैम्प लगाने का अनुरोध किए जाने पर पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने महाविद्यालय में कैम्प लगाने हेतु कहा आरटीओ अधिकारी को कहा जिस पर जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैय्या ने जल्द ही महाविद्यालय में कैम्प लगाए जाने की जानकारी दी।


मंच का संचालन शिक्षक चन्द्रभूषण मिश्रा के द्वारा किया गया। इस दौरान यातायात अमला, 108 की पूरी टीम एवं महाविद्यालय के करीब 600 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों की सुनी गुजारिशें..........


सूरजपुर। पुलिस के जवानों को उन्हें कार्यस्थल पर किसी प्रकार की परेशानी, आवश्यकता अथवा समस्या के समुचित निराकरण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने मंगलवार 15 अक्टूबर को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस जवानों की गुजारिशे की सुनवाई की गई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने बारी-बारी से पुलिस कर्मचारियों की गुजारिशे सुनी जिसमें सर्वाधिक गुजारिश शासकीय आवास गृह उपलब्ध कराने को लेकर था। कई पुलिस कर्मचारियों ने आवास सुधार कार्य की आवश्यकता बतलाई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पुराने आवासों को जल्द मरम्मत कराए जाने की जानकारी दी। इसके अलावा भी कई अन्य गुजारिशे भी सुनकर उसका निराकरण किया।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि पुलिस लाईन सूरजपुर में मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत अराजपत्रित अधिकारी हेतु 24 एवं प्रधान आरक्षक व आरक्षक हेतु 144 नग आवासगृह का निर्माण कार्य पूर्णता पर है। आवास हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचारोपरांत नियमानुसार आबंटित किए जाने हेतु समिति का गठन किया गया है जो पूर्ण सतर्कता के साथ जरूरतमंद पुलिस कर्मचारियों को आवासगृह आबंटित करने हेतु अपनी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक रौशन टण्डन, आरक्षक बृजभवन कंवर, परमेश्वर सिंह, रिबेश कुमार, निर्मल राजवाड़े, सुनील मिंज, मंजीत तिर्की, महिला आरक्षक नमिता राज, पार्वती मिंज, सत्यनारायण सिंह, महेश साहू, संतोष कुंवर, दिनेश मिंज, अशोक कुजूर, चंदन सिंह, रविनंद सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

पुलिस अधीक्षक ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट के चयनित स्कूलों के प्राचार्यो की ली बैठक.............

एसपीसी हेतु 5 विद्यालयों से चयनित किए जायेंगे 150 छात्र-छात्राए

सूरजपुर। भारत सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय की महत्वकांक्षी योजना स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) के सफल क्रियान्वयन हेतु सूरजपुर जिले के 05 विद्यालयों का चयन किया गया है। इन चयनित स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक सोमवार 14 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने अपने कार्यालय में ली और स्टूडेंट पुलिस कैडेट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी एवं प्राचार्यो से चर्चा कर बेहतर क्रियान्वयन के सुझाव लिए।
बैठक में एसपी श्री कुकरेजा ने कहा कि एसपीसी का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाना एवं उनमें कानून के प्रति सम्मान व नागरिक संवेदनाएं पैदा करना है। इस वर्ष 5 चयनित स्कूलों के करीब 150 छात्र-छात्राओं का चयन स्टूडेंट पुलिस कैडेट के लिए किया जाएगा जिन्हें इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण जल्द प्रारंभ की जाएगी। इन कैडेटों को पुलिस की भूमिका और उनके कार्यो के बारे में बताया जाएगा।
बैठक में एसपीसी के नोडल अधिकारी सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, प्राचार्य डी.के.साहू, लेफ सिंह, अन्नू कांडे, सुचित्रा खलखो, शिक्षक शोभना रंजीत, योगेश पाण्डेय एवं आरक्षक श्याम सुन्दर सोनी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद दुर्घटनाजन्य स्थानों पर लगाई जा रही रेडियम युक्त संकेतक बोर्ड...........

सूरजपुर। जिले के खड़गवां चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिंगलडोल मोड़ के समीप 12 अक्टूबर की रात्रि में सड़क किनारे खड़ी कोयला लोड ट्रेलर के पीछे तेज रफ्तार पिक वाहन के घुस जाने से पिकप में बैठे 2 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
13 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने घटना स्थल सिंगलडोल मोड़ पहुंचकर हादसे वाले जगह का जायजा लिया और सड़क विकास निगम, परिवहन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क पर दुर्घटना न हो, वाहन चालक को आने वाले खतरनाक मोड़ की जानकारी दूर से ही दिख जाए इसके लिए दुर्घटनाजन्य स्थानों, खतरनाक मोड़ से पहले रेडियम युक्त संकेतक बोर्ड, स्टील रेलिंग सहित अन्य सुरक्षा के इंतजाम जल्द सुनिश्चित कराई जावे।
पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा के निर्देशों के बाद दूसरे दिन से ही उसका पालन होते देखा गया, जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार के द्वारा ग्राम जगरन्नाथपुर-धरमपुर के मध्य मुख्य मार्ग में दुर्घटनाजन्य स्थानों पर रेडियम युक्त संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे है।
इस दौरान एसडीएम प्रतापपुर, चौकी प्रभारी खडगवां सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

रविवार, 13 अक्तूबर 2019

नशीली कैप्सूल सहित 01 आरोपी गिरफ्तार रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही...........

सूरजपुर। 11 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली थी जिसमें उन्होंने नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेकने, इस कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने तथा क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए थे।
इसी परिपेक्ष्य में रविवार 13 अक्टूबर को थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम शिवपुर निवासी सूरज प्रसाद धोबी उर्फ छेरका पिता धरमसाय काफी समय से अवैध नशीली दवाई बिक्री करने का काम करता है जो शिवपुर के तालाब के पास एक झोला में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाई रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलने ही थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को दी जिस पर उन्होंने पूर्ण सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे पुलिस टीम के साथ मुखबीर के बताए अनुसार शिवपुर तालाब के पास घेराबंदी कर सूरज प्रसाद धोबी उर्फ छेरका को सफेद रंग के झोले के साथ पकड़ा, झोला की तलाशी लिए जाने पर उसमें 144 नग नशीली दवाई कैप्सूल कीमत 1 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि नशीली दवाई को कोरिया जिला से लाकर रामानुजनगर क्षेत्र में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को बेचता था।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, देवनारायण यादव, आरक्षक अकरम मोहम्मद, संतोष ठाकुर व महिला आरक्षक तेरेशा तिग्गा सक्रिय रहे।

1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के चोरी की 3 मोटर सायकल सहित 3 लोगों को रेवटी पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

सूरजपुर। रेवटी चौकी प्रभारी लवकुमार पाण्डेय शनिवार 12 अक्टूबर को देहात भ्रमण पर निकले थे इसी दौरान उन्हें मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नरोला के इफ्तेखार खान चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराह में ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया गया जो उन्होंने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को साथ लेकर उसे पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रेवटी पुलिस टीम के साथ ग्राम नरोला में घेराबंदी कर इफ्तेखार खान को मोटर सायकल सहित पकड़ा और मोटर सायकल का वैध दस्तावेज की मांग किए जो उसने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक सोल्ड हीरो एचएफ डिलक्स वाहन जप्त किया। पुलिस ने इफ्तेखार खान को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया तो वह बताया कि विश्रामपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर इसे लाकर बिक्री करने हेतु देता था और यह गांव में चोरी की मोटर सायकल को सस्ते दाम में बेचने का काम करता था। आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि एक सोल्ड हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को पहलू राम को 20 हजार रूपये में तथा एक सोल्ड हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को रमजान के पास 15 हजार में बिक्री किया है। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस टीम ग्राम नरोला निवासी 23 वर्षीय पहलू राम पिता जमुना सिंह एवं ग्राम डांडकरवां निवासी 32 वर्षीय रमजान पिता नबीरसुल को उनके गांव से हिरासत में लिया और दोनों के घरों से दोनों वाहनों को बरामद किया गया। जप्त किए गए तीनों सोल्ड होण्डा एचएफ डिलक्स मोटर सायकल (कीमत 1 लाख 50 हजार रूपये) चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर तीनों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में आरोपी इफ्तेखार खान को चोरी के वाहन को बिक्री करने हेतु लाकर देने वाले उस व्यक्ति के बारे में पुलिस पतासाजी कर रही है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लवकुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक निलुस लकड़ा, आरक्षक इसित बेहरा, ज्योतिष पटेल व अनिरूद पैंकरा सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग.........



अच्छे कार्यो हेतु रहे तत्पर, आपात स्थिति से निपटने तैयार रखे प्लान

कर्मचारियों की समस्या से अवगत हो निराकरण हेतु दे जानकारी

बगैर अनुमति कार्यस्थल न छोड़ने थाना-चैकी प्रभारियों को दी सख्त हिदायत

सूरजपुर। थानों में लंबित अपराध, शिकायतों की विस्तृत जानकारी लेकर उनके निराकरण में तेजी लाने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् किये गये कार्यो की समीक्षा, समंस वारंट की तामिली का स्तर में बढ़ोत्तरी एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग शुक्रवार 11 अक्टूबर को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने थाना चौकी प्रभारियों से पुराने लंबित सभी अपराधों की विस्तृत जानकारी ली और थाना प्रभारियों को उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इसी प्रकार उन्होंने लंबित चालान एवं शिकायतों की विधिसम्मत जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। सीएसपी व एसडीओपी को प्रत्येक दिवस रात्रि में 2 घण्टे थाना-चौकी में बैठने और लंबित अपराध, चालान व शिकायतों की समीक्षा करते हुए निराकरण कराने को कहा। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में वृद्वि करने, अधिनस्थों को अच्छे कार्यो हेतु प्रोत्साहित कर बेहतर कार्य लिए जाने एवं उनसे नियमित तौर पर दिनचर्या के कार्यो, उनकी समस्या से अवगत हो निराकरण हेतु अवगत करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि सदैव अच्छे कार्यो हेतु तत्पर रहे और उसे करें, बैंकों की नियमित चेकिंग एवं उसके आसपास पुलिस बल की मौजूदगी बनाए रखे, बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर बैंक की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराने, निगरानी बदमाशों की नियमित जांच किए जाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा जिन स्थानों पर ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती है उन जगहों पर दुर्घटना होने से बचाव के उपाय किये जाने तथा नियमित व प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है। बैठक में कई मामलों के फरार आरोपी दिगर राज्य के होने की जानकारी पर उन्होंने नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम को जल्द रवाना किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने प्रमुख रूप से कहा कि व्हीसीएनबी थाना का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसका रख-रखाव व संधारण अच्छी होनी चाहिए, थाना-चौकी प्रभारी बगैर अनुमति के अपने कार्यक्षेत्र को न छोड़े, अवैध नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थ के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने हेतु सार्थक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने हेतु थाना-चैकी प्रभारियों को कन्टेन्जेंसी प्लान बनाकर रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी, जिले के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी.........


दरबार लगा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण

अच्छे वेशभूषा व परेड पर कई पुलिस कर्मियों को दिया ईनाम

सूरजपुर। पुलिस लाईन सूरजपुर में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने सलामी ली। इस दौरान एसपी श्री कुरकेजा ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया तत्पश्चात् अधिकारी-कर्मचारियों से स्कवार्ड ड्रिल करवाया। अच्छे वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु ईनाम दिए। शासकीय वाहनों का जायजा लेकर वाहनों में पाए गए कर्मियों को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए। डाग स्क्वार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर डाग हेंडलर को आवश्यक निर्देश दिए।
दरबार लगा कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण।
एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने रक्षित केन्द्र परिसर में दरबार लगाया और पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया। उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में 178 नग शासकीय आवासगृह बनकर तैयार हो जाएगा जिसे जरूरत मंद पुलिस कर्मियों को आबंटित की जायेगी। पुलिस कर्मी जब फिट रहेंगे तभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे इसके लिए फिट रहना आवश्यक है, इस हेतु पुलिस के जवानों को अपने फिटनेश पर विशेष ध्यान देने को कहा। ड्यूटी के दौरान अच्छे वेश-भूषा धारण करने, सौंपे गए कार्यो को पूरी ईनामदारी एवं लगन से करने, आमजन से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने, अच्छे कार्य पर पुरस्कृत एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
एसपी श्री कुकरेजा ने कहा कि आगामी दिनों में जिले के पुलिस कर्मियों के मेघावी छात्र-छात्राओं तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, किसी प्रकार की परेशानी अथवा समस्या की स्थिति निर्मित होने पर उचित माध्यम से अवगत कराए हर संभव निराकरण के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने दरबार के दौरान नशीली दवाईयों एवं मादक पदार्थ के विरूद्व अच्छी कार्यवाही किए जाने पर चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह व प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया की प्रशंसा कर नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, प्रभारी रक्षित निरीक्षक, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित रक्षित केन्द्र व विभिन्न थाना चैकी के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

1 लाख कीमत के चोरी हुए 02 मोटर सायकल सहित 01 गिरफ्तार, बसदेई पुलिस की कार्यवाही....

सूरजपुर। 09 अक्टूबर को ग्राम बसदेई निवासी 33 वर्षीय शशि कुमार पिता स्व. रामलखन ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स को रेलवे स्टेशन उंचडीह में खड़ा किया था जिसे मोहरलाल राजवाड़े उर्फ भोट ने चोरी कर लिया रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 356/19 धारा 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच गुरूवार 10 अक्टूबर को चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि शातीर पुराना आदतन चोर मोहरलाल राजवाड़े अपने पास 2 मोटर सायकल रखा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल सावधानी बरतते हुए पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सुनील सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम उंचडीह में मोहरलाल राजवाड़े उर्फ भोट के सकुनत पर दबिश दी जो पुलिस टीम को देखकर मोहरलाल धान के खेत में छिपते हुए भागने लगा, पुलिस टीम ने कीचड़ की परवाह न करते हुये काफी दूर तक उसका पीछा कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ किए जाने पर वह बताया कि 02 मोटर सायकल चोरी कर अपने घर में रखा है, आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर उसके घर से 02 मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 15 डीई 9884 एवं बिना नंबर के लाल-काला रंग का मोटर सायकल कीमत 1 लाख रूपये का जप्त किया गया। बिना नंबर के लाल-काला रंग के मोटर सायकल मिलने पर पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ 379 भादवि के तहत् भी आरोपी मोहरलाल राजवाड़े उर्फ भोट पिता बरतराम राजवाड़े उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उंचडीह, चौकी बसदेई को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बसदेई पुलिस लाल-काला रंग के मोटर सायकल के चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक की जानकारी हासिल करने में लगी हुई है, लाल-काला रंग के हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को सूरजपुर बस स्टैण्ड से चोरी करना आरोपी ने बताया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आदतन शातीर चोर मोहरलाल उर्फ भोट के विरूद्व चौकी बसदेई के द्वारा पूर्व में 03 चोरी के मामले में चालान कर चुकी है इसके अलावा आरोपी के विरूद्व थाना सूरजपुर एवं विश्रामपुर में भी चोरी के मामले में चालान हो चुका है।
आरोपी की खुलेगी निगरानी हिस्ट्रीशीट।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राकेश कुकरेजा ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरूद्व पंजीबद्व चोरी के मामलों के मद्देनजर चौकी प्रभारी बसदेई को निगरानी खोलने हेतु तत्काल प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, हंसराम कनेडिया, आरक्षक अमरेन्द्र दुबे, महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र पटेल, प्रदीप जायसवाल, जयप्रकाश, गणेश राम, प्रदीप साहू, थामस मिंज, महेन्द्र यादव, देवदत्त दुबे व लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।

बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन.........




सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा हैदराबाद एवं सिंगापुर से इंडक्शन कोर्स कर वापस जिला आने के उपरान्त मंगलवार 08 अक्टूबर को विजय दशमी पर्व पर अपनी परम्परा के अनुसार एसपी श्री कुकरेजा ने पुलिस लाईन पर्री में विधिवत् शस्त्र पूजन करते हुये माॅ दुर्गा की आरती की। शस्त्र पूजन के बाद उन्होंने पुलिस लाईन का जायजा लिया और पाए गए खामियों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। आज ही के दिन सूरजपुर जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा भी शस्त्र पूजन किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, डीएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, प्रभारी रक्षित निरीक्षक, थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

चिटफण्ड कंपनी पीआईसीएल के 2 डायरेक्टरों को जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार.....

सूरजपुर। वर्ष 2017 में लखनपुर, जिला सरगुजा निवासी 35 वर्षीय राजवंती राजवाड़े पिता ननकूराम ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रकम दोगुना करने के नाम से 6 लाख 10 हजार 9 सौ रूपये पीआईसीएल कंपनी अपने खाते में जमा करवाई थी कि रिपोर्ट पर आरोपीगण शंभुुनाथ, बुधराम व अन्य के विरूद्व अपराध क्रमांक 146/17 धारा 420, 120बी भादवि, इनामी चिटफण्ड और धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 की धारा 4,5,6,10 व छत्तीसगढ़ निक्षेपकों के हितों के संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। वर्ष 2017 से सभी आरोपी अपना सकुनत बदलकर लुक छिपकर रह रहे थे।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल के द्वारा रेंज के सभी थानों में लंबित चिटफण्ड कंपनी के मामलों की समीक्षा बैठक ली गई थी। बैठक में उन्होंने फरार चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को उनकी पूरी जानकारी हासिल कर उनके रहने के संभावित स्थानों पर दबिश देने के निर्देश दिए थे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस टीम ने प्रकरण के आरोपी महाबीरनगर अनमोल सुपर बाजार, थाना न्यू राजेन्द्रनगर, जिला रायपुर निवासी 48 वर्षीय बुध सिंह राणा पिता लख्ख सिंह राणा एवं 46 वर्षीय शंभुनाथ पाठक पिता अखिल लाल पाठक दोनों पीआईसीएल मल्टीस्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड नाम से सोसायटी जिसकी शाखा मनेन्द्रगढ़, राजनांदगांव, बलागीर में बनाए थे। मामले की विवेचना में दोनों आरोपियों का स्पष्ट जानकारी मिलने पर जयनगर पुलिस ने शनिवार 05 अक्टूबर को आरोपी बुधसिंह राणा एवं शंभुनाथ पाठक का विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। प्रकरण में अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जयनगर पुलिस टीम लगातार पतासाजी में लगी हुई है।
चिटफण्ड कंपनी पीआईसीएल ने जयनगर क्षेत्र में 6 लाख 10 हजार 9 सौ रूपये, मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया में 22 लाख सहित अन्य शहरों में भी रकम दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

रामानुजनगर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 नशे के सौदागर.........

अलग-अलग मामलों में दो की हुई गिरफ्तार

आरोपी चरचा, जिला कोरिया एवं दूसरा डगमला रामानुजनगर के है निवासी

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ पर क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना रामानुजनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में सूचना तंत्र को सक्रिय कर रखा था। इसी बीच रामानुजनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो अलग-अलग स्थानों पर नशीली दवाई के 02 सौदागरों को नशीली दवाई के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
शुक्रवार 04 अक्टूबर को थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम नारायणपुर रेलवे ओवर ब्रीज के पास में एक सफेद रंग का झोला में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाई कैप्सूल रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है, सूचना पर थाना रामानुजनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताए हुलिया के एक व्यक्ति को सफेद रंग के झोले में रखे नशीली दवाई स्पास्मो प्लस सहित पकड़ा जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम जयप्रकाश यादव पिता गोपाल यादव उम्र 33 वर्ष निवासी चरचा कालरी बांधपारा जिला कोरिया का रहने वाला एवं नशीली दवाई कोरिया जिला से लाकर रामानुजनगर क्षेत्र में खपाना बताया जिसके कब्जे से 480 नग स्पास्मो पल्स नामक नशीली दवाई कैप्सूल कीमत 4500 रूपये का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
रामानुजनगर पुलिस को एक और सफलता तब मिली जब मुखबीर ने सूचना दी कि ग्राम डगमला निवासी महमूद अहमद उर्फ बबला अपने पल्सर मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से नशीली दवाई कैप्सूल रखकर बिक्री करने हेतु रामानुजनगर की ओर ला रहा है, सूचना पर रामानुजनगर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रामानुजनगर रेलवे लाईन के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताए अनुसार महमूद अहमद उर्फ बबला पिता इदरीश उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डगमला, थाना रामानुजनगर को उसके पल्सर मोटर सायकल एवं नशीली दवाई सहित पकड़ा आरोपी के कब्जे से कुल 480 नग स्पास्मो प्लस नामक नशीली दवाई कैप्सूल कीमत 4500 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल को जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एसआई बीडी यादव, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, रविन्द्र भारती, आरक्षक अकरम मोहम्मद, विकास पटेल, संतोष ठाकुर, तेजीलाल, गणेश सिंह, अतेम्बर मरावी व फिरोज खान सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।