सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर रविवार को यातायात नियमों का पालन कराने पुलिस जब सड़क पर चेकिंग अभियान चलाई तो 209 बिना नंबर के वाहन सड़क पर दौड़ते हुए पाए गए जिनके चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 42 हजार रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 365 अन्य वाहन चालकों पर भी एम.व्ही.एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 75 हजार 2 सौ रूपये समन शुल्क ली। इस प्रकार कुल 574 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर 1 लाख 17 हजार 500 रूपये का समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन पर जिले के सभी थाना-चौकियों में वाहनों की संघन जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे लगातार वाहनों की जांच पड़ताल कर चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देंवे।