रविवार, 12 मार्च 2017

होलिका दहन के पूर्व शहर में पुलिस बल सुरक्षा के लिए रवाना


सूरजपुर। होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन से पूर्व सूरजपुर जिला के समस्त थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है और सभी दिशाओं में पेट्रोलिंग के लिए पुलिस वाहन चल रहें हैं। किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में आम जनता पुलिस से संपर्क कर सकती है। 
लोग सुरक्षा के एहसास के साथ प्रेम और खुशियों का त्यौहार होली मनाएं। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सुरक्षित होली मनाने की सूरजपुर पुलिस सभी से अपील करती है। 

सूरजपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च



सूरजपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन एवं मार्गदशर्न में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत एवं सीएसपी डी.के.सिंह की अगुवाई में संयुक्त रूप से होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, अजाक, जयनगर, रक्षित केन्द्र एवं यातायात पुलिस की टीम के साथ सूरजपुर, विश्रामपुर एवं जयनगर क्षेत्रों में 17 वाहनों पर करीब 170 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने सशस्त्र पुलिस फ्लैग मार्च निकाला। जिससे आम जनता को पुलिस पर विश्वास बना रहे एवं असमाजिक तत्वों को अपना बल प्रदशर्न एवं अपनी शक्ति प्रदशर्न के उदेश्य से निकाला गया। इस फ्लैग मार्च से आमजनों में अच्छा संदेश गया एवं अपराधियों, गुण्डा तथा बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों में दहशत का माहौल देखा गया। सूरजपुर पुलिस द्वारा आम नागरिकों से हौली त्यौहार को शांति पूर्वक एवं भाई चारा के साथ मनाने की अपील की है। फ्लेग मार्च में एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, थाना प्रभारी अनूप एक्का, सुनील तिवारी, तेजनाथ सिंह, तरशीला टोप्पो, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, सूबेदार सनत ठाकुर, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एसआई अश्वनी पाण्डेय, सुनीता भारद्वाज, चौकी प्रभारी बृजनाथ साय पैकरा, राजेश तिवारी, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, राजेश प्रताप सिंह, सुनील सिंह सहित पुलिस कर्मचारी शामिल रहे।

कोतवाली परिसर सूरजपुर में होली पूर्व शांति समिति की बैठक हुई


सूरजपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदशर्न में सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह एवं एसडीएम विजेन्द्र सिंह पाटले की अध्यक्षता में थाना परिसर सूरजपुर में होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली। बैठक में होली पर्व के दौरान शांति, स्नेह तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने हेतु थाना क्षेत्र के मार्गों, चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृ़ करने के विषय पर चर्चा हुई तथा बैठक में थाना सूरजपुर क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर ही होलिका दहन समय पर किये जाने, होलिका दहन के समय गाजेबाजे का प्रयोग कम से कम करने के साथ ही डी.जे. पूर्णतः प्रतिबंधित होने व शालीनतापूर्वक त्यौहार मनाने, होली के दिन अच्छे किस्म के रंगों का प्रयोग किये जाने, होली खेलने के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों का आदर सम्मान एवं बच्चों के प्रति उदारता बरतने, होली के दिन आपसी सद्भावना कायम रखने तथा सभी धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाये रखने व सभी अभिभावकों द्वारा अपने बच्चों को अच्छे किस्म के रंग गुलाल का इस्तेमाल करने हेतु निर्देशित करने एवं होली के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अफवाह उड़ाये जाने या अन्य किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की जानकारी परिलक्षित होने पर तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की गई। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किये गये जिसमें प्रमुख रूप से रेड़ नदी डोंगा घाट में होली के दिन गोता खोर की व्यवस्था करने, तेज साउण्ड में गाना न बजे, नगर पालिका में उपलब्ध फायर बिग्रेड थाना परिसर में उपलब्ध होने की बात कही गई जिस संबंधि में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये है। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिला पंचायत के सभापति पंकज तिवारी, एल्डरमेन संतोष सोनी, पार्षद गैबीनाथ साहू, जियाजुल हक, किरण खेस, अनिल साहू, अशरफ एराकी, पत्रकार प्रवेश गोयल, ओंकार पाण्डेय, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अभिषेक पाण्डेय, धनसाय, रज्जाक खान एवं काफी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
-------

जिले के अन्य थानों में भी ली गई शांति समिति बैठकों की तस्वीरें 






शुक्रवार, 10 मार्च 2017

होली पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली...


सूरजपुर।  आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम एवं थाना चौकी में लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग एवं अन्य कार्यवाही की विस्तृत जानकारी लेने हेतु आज सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय के द्वारा क्राईम मीटिंग का आयोजन पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभा कक्ष में ली गई। इस दौरान एसएसपी सूरजपुर श्री साय ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में थाना प्रभारियों को अवगत कराया। मीटिंग में उपस्थित थाना चौकी प्रभारियों से होली त्यौहार की सुरक्षा हेतु आवश्यक बल की जानकारी लेते हुये होलिका दहन एवं होली त्यौहार के पूर्व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देने, पूर्ण सतर्कता के साथ क्षेत्र के गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों पर विशेष निगाह रखने ताकि इनके द्वारा होली त्यौहार के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न कर सकें, होली के अवसर किसी प्रकार भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये होली के एक दिन पहले एवं होली के दिन संवेदनशील स्थानों पर फिक्स प्वाईन्ट लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग करने, होली त्यौहार के दौरान लोगों को सावधानी बरतने संबंधी पम्पलेट वितरण कराने के निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने मीटिंग में थाना चौकी में लंबित अपराधों, शिकायतों, मर्ग जांच की विस्तृत जानकारी लेकर उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश एवं मार्गदर्शन देते हुये सूरजपुर पुलिस के वाट्सप गु्रप की जानकारी देते हुये कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश, क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी देने, आवश्यक कार्यवाही करने की सूचना एवं अपराधों से संबंधित जानकारी तत्काल आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है जिसमें तत्काल रिप्लाई करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही करने, बैंक, एटीएम, लाॅज, ढ़ाबा की जांच नियमित रूप से करने, थाना चौकी परिसर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दरता बनाये रखने के निर्देश दिये ताकि पीड़ित व्यक्ति के थाना आने पर उन्हें अच्छा वातावरण मिले। जिले में कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार न हो उन्हें जागरूक करने हेतु पुलिस मित्र अभियान के दौरान इससे संबंधित पम्पलेट वितरण करने एवं स्पोर्टस में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण को पुरस्कृत करने के निर्देश दिये। 
इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी प्रतापपुर आर.के.शुक्ला, डीएसपी अजाक बी.एल.केहरी, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी सी.पी.तिवारी, तरशीला टोप्पो, रूंगटूराम, एम.आर.कश्यप, डी.पी.साहू, दीपक भारद्वाज, रामेन्द्र सिंह, प्रदुम्मन तिवारी, अजरूद्दीन, अनूप एक्का, सुनील तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एमटीओ गंगाधर जोशी, एसआई रामनगीना यादव, आर.एम.यादव, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, चौकी प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय, सुमन्त पाण्डेय, राजाराम राठिया, राजेश तिवारी, रामनरेश गुप्ता, बृजनाथ साय पैकरा, निरीक्षक शिवराम कुंजाम, नीलाम्बर मिश्रा, अमिताभ, व्ही.के.सिन्हा, एसपी खाखा एवं जानप्रदीप लकड़ा उपस्थित रहे।

अवैध रूप से चोरी का कोयला परिवहन करते अारोपी गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा अवैध तलवार लहराकर लोगों को किया जा रहा था आतंकित 

सूरजपुर। गत् दिवस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व एसडीओपी प्रतापपुर आर.के.शुक्ला के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी एवं थाना प्रभारी प्रतापपुर दीपक भारद्वाज के संयुक्त टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सिलफिली चैक में घेराबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडडी 3512 को रोककर पूछताछ कया गया जिसमें संदेही अस्मत खान पिता सिकंदर खान उम्र 35 वर्ष निवासी अमनदोन एवं पवित्र कुमार पिता कृष्णा उम्र 28 वर्ष निवासी प्रतापपुर को अवैध रूप से चोरी का कोयला परिवहन करते पाया गया तथा मौके पर आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का कानूनी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर गवाहों के समक्ष आरोपियों से उक्त वाहन एवं अवैध कोयला को जप्त कर किया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्व इस्तगाशा क्रमांक 2/17 धारा 41(1-4) जाफौ, 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया। मौके पर इन आरोपियों द्वारा अवैध तलवार लहराकर लोगों को आतंकित किया जा रहा था जिस पर पुलिस ने बहादूरी एवं बुद्विमता से कार्यवाही करते हुये आरोपियों को नियंत्रित कर इनके पास से 2 तलवार बरामद कर अपराध क्रमांक 45/17 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर इस मामले में भी दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोयला चोरी को करने से रोकने वालों को डराया जाने की बात दोनों आरोपियों ने बताई है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर दीपक भारद्वाज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एएसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, सुरेन्द्र सिंह, बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक विनोद परीडा, अशोक कनौजिया, प्रेम सिंह, प्यारेलाल, सुखसागर मरावी, जगत पैकरा, महेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, दिनेश ठाकुर, विकास पटेल सक्रिय रहे। एसएसपी सूरजपुर श्री साय के निर्देशन में पूरे जिले में लगातार इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है।
-------------

2 टन चोरी के कोयला सहित 1 व्यक्ति गिरफ्तार

सूरजपुर । गत् दिवस स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी को मुखबीर से सूचना मिली कि एक पिकप में अवैध चोरी का कोयला लोड करके साल्ही आमगांव से केतका की ओर जा रहा है। जिसकी सूचना स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय को दी गई जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। स्पेशल पुलिस टीम के द्वारा केतका रोड़ में घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार एक पिकप वाहन आते देखकर उसे रूकने के संकेत दिये जाने पर वह रूका और पुलिस होने की आशंका पर पुनः गाड़ी चालू कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा तत्काल पकड़ा गया। पिकप वाहन चालक से पूछताछ करने पर वह अपना नाम सुरेश सिंह करियाम पिता रामअवतार निवासी ग्राम कोतका थाना उदयपुर का होना बताया, पिकप में लदे कोयले के संबंध में दस्तावेज मांगे जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पीकप क्रमांक यूपी 64 टी 3204 में 2 टन कोयला कीमती करीब 10 हजार रू. को जप्त कर आरोपी के विरूद्व थाना सूरजपुर में इस्तगाशा क्र. 2/17 धारा 41(1-4) जाफौ, 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर वह बताया कि साल्ही आमगांव से कोयला चोरी कर उदयपुर क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठों में देता था। इस कार्यवाही में स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, दिनेश ठाकुर, कृष्णकांत पाण्डेय, जगत पैकरा सक्रिय रहे।

गुरुवार, 9 मार्च 2017

सूरजपुर पुलिस द्वारा मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस...

सूरजपुर । जिला पुलिस द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक निधि सोम द्वारा स्वयं की एक कविता पढी गई जो इस कार्यक्रम की मूल भावना को परिलक्षित कर रहा था-

"कभी है वो बचपन की निश्छल मुस्कान,
कभी है , सुंदर साज श्रृंगार सी।

बहन है ख्याल रखने वाली फरिश्ता, 
तो दोस्त के रूप में हँसी की बहार सी।

माँ, पत्नी, प्रेमिका, बेटी है तो, 
समर्पण, प्यार के संचार सी।

संयम की मूरत, ममता की सूरत, 
तो कभी शक्ति के ललकार सी।

कहते अबला जिसे, कोख से जन्मे उसके, 
वो है कुदरत की अनमोल कृति,
          वात्सल्य,
          प्रेम,
          त्याग
          करुणा,
          और 
खुशियों भरे संसार सी॥" 

इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत द्वारा महिलाओं का जीवन में महत्व बताते हुए उन्हें पुरूषों से भी महान बताते हुए सृष्टि की रचना करने वाली व मानवता की संरक्षक, मार्गदर्शक बताया। महिला दिवस के अवसर पर सरगुजा रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता द्वारा जिले की महिला आरक्षकों, प्रधान आरक्षकों, निरीक्षक को प्रशंसा द्वारा एवं महिला उप पुलिस अधीक्षकों को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया है जिसकी घोषणा अति. पुलिस अधी. महोदय द्वारा की गई व प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

इस अवसर की कुछ झलकियां ...









बुधवार, 8 मार्च 2017

महिला दिवस की सभी को बधाई....


सूरजपुर  पुलिस की ओर से सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !! 


आपके समर्थन में आज हमारी वेबसाइट को गुलाबी रंग से रंगा गया है।

सोमवार, 6 मार्च 2017

क्षेत्र में हो रहे लगातार चोरियों का खुलासा


एक लाख का सामान बरामद एवं भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा 52 किलो 400 ग्राम कीमती करीब दो लाख साठ हजार रूपये का बरामद।

सूरजपुर।  थाना सूरजपुर क्षेत्रातंर्गत शहर में हो रहे चोरियों को देखते हुये श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता सरगुजा रेंज सरगुजा के दिये गये निर्देश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आर.पी. साय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एस.आर. भगत एवं नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.के. सिंह के नेतृृत्व में थाना सूरजपर की पुलिस टीम व स्पेशल पुलिस टीम के लगातार प्रयास से थाना सूरजपुर के अपराध क्रमांक 66/17 धारा 457, 380 भादवि. के प्रकरण में प्रार्थी दिनेश कुमार सोनी के भैयाथान चौक स्थित जय अम्बे टेलिकाॅम मोबाईल दुकान में दिनांक घटना 09/02/17 से 15/02/17 के मध्य में दुकान में घुसकर मोबाईल चार्जर एवं रिचार्ज कूपन एवं नवापारा स्थित मेनरोड आसीम खान के मोबाईल दुकान में दिनांक घटना 28/11/2016 को रात्रि में घुसकर दुकान के अंदर से मोबाईल एवं कम्प्यूटर सिस्टम, यू.पी.एस. एवं नया बेल्ट, रिचार्ज कूपन अज्ञात आरोपी के द्वारा नगदी रकम चोरी कर ले गये थे कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 529/16 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना पतासाजी कार्यवाही में लिया गया था जिसकी पतासाजी दौरान शहर के संदिग्ध बदमाश एवं चोरों पर सतत निगाह रखी जा रही थी जरिये मुखवीर पता चलने पर चौकी बसदेई क्षेत्र के ग्राम खडगवां के संदिग्ध बदमाश किस्म के लडके शिवधन गोंड आ0 बोधन सिंह जाति गोंड उम्र 20 साल, हरिकेश गोंड आ0 रामधन गोंड उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम खडगवां चौकी बसदेई थाना सूरजपुर , तमेश्वर सिंह आ0 रामप्रसाद उम्र 26 साल सा0 सोनपुर थाना सूरजपुर व एक अपचारी बालक को चोरी के संदेह के आधार पर बारीकी से पूछताछ किया गया जिन्होंने उक्त घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार करते हुये अपने-अपने मेमोरेण्डम कथन मुताबिक 30 नग मोबाईल, हेड फोन, चार्जर, बूफर, कम्प्यूटर सेट, यू.पी.एस., बेल्ट व अन्य सामान तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल व औजार एक नग लोहे का राड को आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला रकम करीब एक लाख रूपये तक की कीमती सामानों को बरामद किया गया है।

भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद 

श्रीमान् पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता सरगुजा रेंज सरगुजा के द्वारा चलाये जा रहे अपराधों में अंकुश लगाने के अभियान के तहत जिला सूरजपुर में वरिष्ट पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आर.पी. साय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एस.आर. भगत एवं नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.के. सिंह के मार्गदर्शन में असामाजिक तत्वों के विरूद्व चेंकिग धरपकड एवं नाकाबंदी तथा वाहनों की चेकिंग से घबराकर केतका रोड परसा नाला के पास गांजा तस्करों द्वारा एक टाटा सुमो वाहन क्रमांक सीजी 04 जेके 5245 में गुप्तरूप से बनाये गये जगह में छुपाकर रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा को भारी मात्रा में दिनांक घटना 04/03/2017 को छोड कर भाग गये थे जिसकी तलाशी दौरान वाहन के अंदर से 17 पैकेटों में कुल 52 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित कीमती दो लाख साठ हजार रूपये को बरामद कर थाना सूरजपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 92/17 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी अनुप एक्का, उनि सुनिता भारद्वाज, स्पेशल टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, सउनि प्रमोद पाण्डेय, कमलदास बनेर्जी, राजेश प्रताप सिंह प्र0आर0 विशुन देव पैकरा, राहुल गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, मनोज पोर्ते, सुखीचंद आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, सत्येन्द्र दुबे, दिनेश ठाकुर, विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, जगत पैकरा, शौकीलाल चैहान, दुबे सिंह, सेलबेस्टर लकडा, ईश्वर सिंह, कुलदीप कुजूर, सुरेश तिवारी वसीम राजा, रामकुमार नायक, गणेश सिंह, तिलेश्वर एवं नगर सैनिक समीर सक्रिय रहे।

भटगांव : सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा निजी अभिकरण के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण




सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आर.पी. साय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एस.आर. भगत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पी.के. तिवारी द्वारा दिनांक 05.03.2017 को भटगांव थाना भवन के मिटिंग हाॅल में एसईसीएल भटगांव एरिया के प्रायवेट सिक्युरिटी एजेंसिंयों के सुरक्षा गार्डों को सुरक्षा निजी अभिकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें राजेश मोहन शर्मा सिक्युरिटी एजेंसी के 50 गार्ड, कमल कुमार मलहोत्रा सिक्युरिटी एजेंसी के 26 गार्ड, एचीना श्री निवास सिक्युरिटी एजेंसी के 15 गार्ड कुल 91 गार्ड उपस्थित रहे जिन्हें थाना प्रभारी भटगांव के द्वारा सुरक्षा निजी अभिकरण के संबंध में प्रशिक्षण एवं आवश्यक सुझाव दिया गया तथा रेल्वे रैक, रेल्वे साईडिंग, वर्कशाप खदान आदि में मुस्तैदी से तैनात रहकर कार्य का निर्वहन करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में सउनि एल.पी. गुप्ता, बी.एम. गुप्ता, नवल किशोर दुबे, प्र.आर. घुनेश्वर केरकेट्टा, संजय सिंह, पन्नालाल आरक्षक अतुल शर्मा, राधेश्याम साहू, एवं संतोष जायसवाल  का सराहनीय योगदान रहा।

शुक्रवार, 3 मार्च 2017

एडिशनल एसपी सूरजपुर ने थाना चौकी प्रभारियों की आरटीआई संबंधी बैठक ली


सूरजपुर |  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के सभाकक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के द्वारा थाना चौकी प्रभारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी आम लोगों तक आसानी एवं समय पर देने के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिये। इस दौरान एएसपी एस.आर.भगत ने थाना चौकी प्रभारियों को आरटीआई के नियमों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि आरटीआई के आवेदक को आवेदन प्राप्ति के 1 माह के भीतर सत्यापित जानकारी उपलब्ध करावे, आरटीआई की जानकारी देने वाले अधिकारी का नाम, पद की जानकारी संबंधी सूचना पटल थानों में लगाने, सूचना के अधिकार अधिनियम की जानकारी पुलिस की वेबसाईट में उपलब्ध कराने, कई बार आवेदक के द्वारा किसी कार्य या जांच का समस्त दस्तावेजी जानकारी मांगा जाता है इस संबंध में आवेदक से स्पष्ट जानकारी ले कि उन्हें कौनकौन सी दस्तावेज की आवश्यकता है ताकि उन्हें उनके आवश्यकता के अनुरूप दस्तावेज दी जा सके। बैठक में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा आरटीआई के तहत आने वाले समस्याओं के बारे में अवगत कराये जाने पर उसका उचित निराकरण की जानकारी एडिशनल एसपी श्री भगत के द्वारा दिया गया। बैठक में रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, एसआई(अ) अमिताभ बच्चन, थाना प्रभारी सुनील तिवारी, रामेन्द्र सिंह, एसआई अश्वनी पाण्डेय, रामनगीना यादव, कृष्णा सिंह, चौकी प्रभारी राजेश तिवारी, बृजनाथ साय पैकरा, एएसआई निर्मल सिंह एवं शोभित राम उपस्थित रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।