मंगलवार, 27 नवंबर 2018

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने डिस्ट्रिक ई मिशन टीम की बैठक ली


सूरजपुर। सीसीटीएनएस योजना के अन्तर्गत थाना में दर्ज होने वाले प्रथम सूचना पत्र सहित अन्य जानकारियां सही एवं समय पर अपलोड हो, विवेचकों के द्वारा साफ्टवेयर में विवेचना का विवरण दर्ज कराने, हार्डवेयर प्राॅब्लम एवं बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिये थे। दिये गये निर्देश के परिपालन में मंगलवार 27 नवम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने डिस्ट्रिक ई मिशन टीम के तहत् थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली।इस दौरान एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने थानों में सीसीटीएनएस योजना के अन्तर्गत कैश साॅफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री के कार्य कर रहे पुलिस कर्मचारियों से उनके थाना/चौकी में इस कार्य के तहत् किसी भी प्रकार की परेशानी की जानकारी ली, थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपराध की जांच में विवेचक द्वारा किये गये विवेचना की दाखिला सीसीटीएनएस साॅफ्टवेयर में अनिवार्य रूप देना सुनिश्चित करावें, जिन विवेचकों के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जावेगी उन्हें दण्डित किया जायेगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार की इंट्री पेंडिंग न रखने एवं सीसीटीएनएस के तहत् किये जाने वाले कार्यो को रूचि लेकर करने हेतु निर्देशित किया। 

आमजन भी देख सकेंगे पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर।

सूरजपुर जिले के सभी थानों में सीसीटीएनएस योजना अन्तर्गत कैश साॅफ्टवेयर में एफआईआर दर्ज की जा रही है जिसे आनलाईन भी देखा जा सकता है। पीड़ित, फरियादी के अलावा आमजन भी पुलिस के द्वारा दर्ज किये गये एफआईआर को सीटीजन पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक प्रथम सूचना पत्र को देख सकती है।
बैठक में सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ आरक्षक विनय दान, मनीष पन्ना, मिथलेश प्रजापति, जिले के थानों में सीसीटीएनएस के तहत् कार्य करने वाले कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

सूरजपुर जिले में सफलतापूर्वक हुआ मतदान

संगवारी मतदान केंद्र में मतदान के लिए लगी महिलाओं की कतार










भारत स्काउट के गाइड चुनाव कार्य में मदद करते हुए



वोट डालने के बाद प्रसन्न मुद्रा में वोटर

सोमवार, 19 नवंबर 2018

पुलिस पर्यवेक्षक ने किया संगवारी मतदान केंद्र का निरीक्षण





* महिलाओं का मतदान बढ़ाने चुनाव अायोग का नया प्रयोग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। इस बार महिला मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर क्षेत्र में प्रेमनगर विधानसभा के लिए शिवनंदनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 98-क को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान दिवस की पूर्व संध्या को पुलिस पर्यवेक्षक श्री संदीप सिंह चौहान ने इस बूथ का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने सभी मतदान कर्मियों व पुलिस कर्मचारियों को बूथ में मुस्तैद पाया। उन्होंने कर्मचारियों को सही और निष्पक्ष रहकर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। आपको बता दें कि इस पोलिंग बूथ का नाम संगवारी मतदान केंद्र दिया गया है, जो केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है। इस पोलिंग बूथ में मतदानकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक केवल महिलाओं को ही तैनात किया गया है।महिलाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए चुनाव अायोग ने यह अभिनव कदम उठाया है। प्रथम चरण के मतदान में इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिले थे।

सूरजपुर जिले के 223 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर जिला पुलिस बल के साथ केन्द्रीय अर्धसैनिक बल संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था





सूरजपुर।सूरजपुर जिले के 03 विधानसभा क्षेत्र में 710 मतदान केन्द्र है। 297 मतदान दल 18 नवम्बर को एवं शेष 413 मतदान दल को 19 नवम्बर को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्र हेतु रवाना कर दिया गया है। 04 प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में 43 मतदान केन्द्र, 05 भटगांव विधान सभा क्षेत्र में 116 मतदान केन्द्र एवं 06 भटगांव विधान सभा क्षेत्र में 64 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। कुल 223 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिला पुलिस बल के अलावा केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल के एक हाफ सेक्शन बल की ड्यूटी लगाई है। जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के सम्पूर्ण पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल की 3 कंपनी को एरिया डोमिनेशन एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु लगाई गई है इन कंपनियों को जिले के 03 एसआई के द्वारा गाईड किया जा रहा है।
एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 अन्तर्गत इकाई के संवेदनशील क्षेत्रों को दृष्टिगत् रखते हुये 19 से 21 नवम्बर 2018 तक इकाई में पदस्थ 08 राजपत्रित अधिकारियों को उनके क्षेत्र संवेदनशीलता अनुसार पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुये सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर मो.नं. 9497193901 को प्रतापपुर, खड़गवां, सीएसपी डी.के.सिंह 9479193902 को सूरजपुर, विश्रामपुर, बसदेई, करंजी, एसडीओपी ओड़गी धु्रवेश जायसवाल 8770983613 को चांदनी, मोहरसोप, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव 9479191176 को जयनगर, लटोरी, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार 7354033066 को रमकोला, चंदौरा, रेवटी, डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी 8966023858 को भटगांव, झिलमिली, चेन्द्रा, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी 7987598600 को रामानुजनगर, प्रेमनगर, तारा एवं डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा 8827789000 को ओड़गी, कुदरगढ़ के सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही प्रतापपुर क्षेत्र में सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सूरजपुर एमानुएल खलखो, सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सूरजपुर महिपाल सिंह रावत को रामानुजनगर क्षेत्र एवं उप सेनानी 20वीं वाहिनी छसबल महासमुन्द सुरजन राम भगत को जिला मुख्यालय में चुनाव सेल, कन्ट्रोल एवं स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगाई है।
विधानसभा चुनाव ड्यूटी हेतु जिले में 22 कंपनियां आई हुई है।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले के थाना व चौकी क्षेत्र के शहरी, ग्रामीण एवं दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के द्वारा पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।

रविवार, 18 नवंबर 2018

सूरजपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ मतदान दल




सूरजपु‌र। विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 20 नवम्बर को होना है जिसके लिये सूरजपुर जिले के प्रेमनगर, भटगांव एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 297 दूरस्थ मतदान केन्द्रों के मतदान दल को रविवार 18 नवम्बर को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के साथ रवाना किया गया। 
आज स्ट्रांग रूम आईटीआई पतरापारा में मतदान दल एवं मतदान केन्द्र में लगे सुरक्षाकर्मी के रवानगी के दौरान कलेक्टर सूरजपुर श्री के.सी.देवसेनापति, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय के द्वारा इसकी निगरानी एवं जायजा लिया जाता रहा।
दूरस्थ मतदान केन्द्र जहां पर कनेक्टिविटी कमजोर है उन मतदान केन्द्रों पर वायरलेस सेट लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा दिये गये थे जिसके तहत् पुलिस दूरसंचार के द्वारा चिन्हांकित मतदान केन्द्रों पर वायरलेस सेट लगाये जा रहे है ताकि सूचना त्वरित गति से आदान-प्रदान की जा सके।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

सूरजपुर पुलिस द्वारा सशस्त्र पुलिस संग जब किया फ्लैगमार्च तो....








पुलिस ने ‍दिया संदेश * हमारा उद्देश्य सरल, सुगम एवं सुघ्घर मतदान *

सूरजपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निर्विध्न सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को सूरजपुर पुलिस के द्वारा नगर सहित जिले के थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला गया।
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, चुनाव निर्विध्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले के थाना व चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी हेतु आए हुए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर एवं ग्रामों में पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे।
शुक्रवार 16 नवम्बर को सूरजपुर जिले के थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर एवं ग्राम में पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च कर आमजन में सुरक्षा का संदेश दिया गया एवं आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने का आव्हान किया गया। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी लगातार चल रही है। मतदान केन्द्र से लेकर ग्रामों में अपराधिक गतिविधियों में शामिल आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। बार्डर में लगातार नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

पुलिस ने विधान सभा चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराने फारेस्ट व होमगार्ड के जवानों को दिया प्रशिक्षण



सूरजपुर ।आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र की सुरक्षा, मतदान दल के साथ सुरक्षा हेतु लगे अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देने एवं चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराये जाने हेतु प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे।उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के द्वारा जिले में कार्यरत् फारेस्ट व होमगार्ड के जवानों का एक दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 9 नवम्बर को रक्षित केन्द्र सूरजपुर में किया गया।
           इस दौरान एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने फारेस्ट एवं होमगार्ड के जवानों को मतदान दल के साथ बेहतर समन्वय बनाकर चुनाव ड्यूटी करने, दुरस्थ क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान विशेष सावधानियां बरतने, पीठासीन अधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन प्राप्त करने से लेकर चुनाव पूर्ण होने एवं वापस ईव्हीएम मशीन रिर्टर्निंग आफिसर को लौटाने तक सर्तक रहकर ड्यूटी करने, मतदान पार्टी को सुरक्षित मतदान केन्द्र तक ले जाने, मतदान केन्द्र पहुंचने की सूचना एवं मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक घण्टे की खैरियत रिपोर्ट देने, चुनाव ड्यूटी के दौरान परिचय पत्र अनिवार्य रूप से रखने, पीठासीन अधिकारी के वैधानिक आदेशों का पालन कर उन्हें कर्तव्य निर्वहन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने, मतदान के दिन निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान सुनिश्चित कराने, मतदान के लिये आने वाले सभी जन सामान्य के साथ नम्र तथा शिष्ट व्यवहार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी श्रीमती टेंभुरकर ने विशेष रूप से कहा कि मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियां निर्मित होती है तो तत्काल मोबाईल अथवा वायरलेस सेट के माध्यम से सीधे निकटतम पेट्रोलिंग पार्टी अथवा संबंधित थाना/चौकी को सूचना दें।प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस के अधिकारियों ने अपना एवं जिले के थाना/चौकी प्रभारियों के मोबाईल नंबर की जानकारी फारेस्ट एवं होमगार्ड के जवानों को नोट करवाया ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तत्काल अवगत करा सके।
इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी एवं एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पोर्ते, यातायात प्रभारी आर.सी.राय सहित फारेस्ट एवं होमगार्ड के 200 से अधिक जवान उपस्थित रहे।

रविवार, 4 नवंबर 2018

सूरजपुर पुलिस की सक्रियता ने मासूम बच्चे को पहुंचाया उसके परिजन तक


सूरजपुर।रविवार 4 नवम्बर को सूरजपुर जिले के तारा चौकी की पुलिस ग्राम साल्ही तरफ ग्राम भ्रमण पर निकली थी कि साल्ही तिराहा जंगल में एक 2-3 वर्ष का बालक रोते हुये लावारिश हालत में घूमते मिला जिसे पुलिस ने अपने साथ चौकी तारा लाया।लावारिश हालत में बच्चा मिलने की सूचना चौकी प्रभारी तारा प्रमोद पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर को दिया जिस पर उन्होंने बच्चे की फोटो सहित जानकारी सोशल मिडिया एवं सूरजपुर पुलिस के सभी ग्रुप में शेयर करने एवं चौकी क्षेत्र में बच्चे के परिजन की तलाश करने के निर्देश दिये। 
चौकी तारा पुलिस के द्वारा लावारिश बच्चे के संबंध में आसपास क्षेत्र में पतासाजी करने के दौरान जानकारी मिली कि बच्चे के परिजन अडानी रेलवे साईडिंग में लेबर का काम करते है, पुलिस लावारिश बच्चे को लेकर रेलवे साईडिंग गई वहां बच्चा अपनी माॅ सविता को देखकर पहचान लिया और उसके पास चला गया। गुम हुए बच्चे का नाम शंकर पिता महेश भुईया निवासी चंदरपुर जिला बलरामपुर का है पुलिस की पूरी तस्दीक उपरान्त बच्चे को उसकी माॅ के सुपुर्द किया। 
पुलिस की इस सक्रियता से बच्चे को उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचाए जाने पर बच्चे के परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।इस दौरान चौकी प्रभारी तारा प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक मनोज जायसवाल एवं विक्रम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाली वाहन की गई जप्त

सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही


यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले सवारी वाहन चालकों पर होगी कार्यवाही

सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना/ चौकी एवं यातायात प्रभारी को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों, बिना नंबर, ओव्हर लोड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं बिना डाईविंग लायसेंस के वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
शनिवार 3 नवम्बर को डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय सूरजपुर से अम्बिकापुर शासकीय कार्य से जा रही थी तभी सेवाकुंज बाईपास के पास सवारी जीप वाहन क्रमांक सीजी 16/8124 के चालक के द्वारा क्षमता से अधिक करीब 15 लोगों को वाहन में बैठाकर ले जा रहा था जिसे डीएसपी श्रीमती पाण्डेय ने रोका और चालक से वाहन के दस्तावेज की मांग किया, वाहन चालक के द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर यातायात प्रभारी आर.सी.राय को तत्काल मौके पर बुलाया और विधिवत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यातायात प्रभारी के द्वारा जीप क्रमांक सीजी 16/8124 को जप्त कर चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

346 वाहन चालकों पर एम.व्ही.एक्ट के तहत् कर 76 हजार रूपये वसूल की गई समन शुल्क।

शनिवार 3 नवम्बर को सूरजपुर जिले के थाना/चौकी व यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले के 346 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 76 हजार रूपये समन शुल्क अर्जित किया है।

शनिवार, 3 नवंबर 2018

9 जुआड़ियों पर हुई जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही, 4 हजार 935 रूपये जप्त

सूरजपुर।बसदेई चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिरसी निवासी संजय कुशवाहा व अन्य 2 लोगों को हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 835 रूपये जप्त किया है। वहीं जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में गांव के ही देवगुन व अन्य 2 लोगों को जुआ खेलते पाये जाने पर उनके पास से 3560 रूपये एवं भटगावं थाना क्षेत्र के ग्राम अनरोखा निवासी मिथलेश सोनपाकर व अन्य 2 लोगों को गांव में ही हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 540 रूपये जप्त कर सभी के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया है।

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

सूरजपुर पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनार्इ लौहपुरूष की जयंती




सूरजपुर । जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय व अन्य कार्यालयों में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे। 
देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में बांधने वाले भारत में लौहपुरूष के नाम से चर्चित सरदार वल्लभ भार्इ पटेल का जयंती समारोह बुधवार 31 अक्टूबर को पुलिस लार्इन सूरजपुर में एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने जहां उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और नमन किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया और देश की एकता अखंडता बनाए रखने हेतु कहा। इसके पहले एएसपी श्रीमती टेंभुरकर ने परेड का निरीक्षण कर जवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस की महत्ता से अवगत कराया और कहा कि देश उनके समर्पण भाव और राष्ट्रीय एकता के लिये उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता। 
इसके अलावा सूरजपुर जिले के थाना/चौकी में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय एकता दिवस का संकल्प दिलाया गया। 
इस दौरान डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, डीएसपी लार्इन प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र सिंह कुर्रे सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
















'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।