शनिवार, 27 मार्च 2021

सूरजपुर पुलिस ने 10 लाख कीमत के गुम हुए 42 मोबाईल बरामद कर संबंधित को सौंपा................

लगातार जारी रहेगा अभियान- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर।

सूरजपुर: जिले से गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। शनिवार 27 मार्च 2021 को बरामद हुए 42 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपे गए। यह मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए गए थे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए। जिस पर सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाईल को ट्रेस किए गए। मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किए गए।
करीब 10 लाख रुपए की कीमत के 42 मोबाइल सुपुर्द किए।
          जिनमें आवेदक ए.आर.मानिकपुरी, ऋषि देवांगन, रमन सिंह, जीवधन प्रजापति, जर्नादन प्रसाद, राजेन्द्र केरकेट्टा, अंजली रवि, जितेन्द्र राजवाड़े, विवेक, संजय, दिलीप देशमुख, संधारी राम देवांगन, ओ.पी.तिवारी, ओमप्रकाश राजवाड़े, अंचल साहू, शशि कुमार सिन्हा, आदित्य सिंह, विलोन बड़ा, राकेश यादव, जयकरन सिंह, सुरेश कुमार को उनके गुम हुए मोबाईल दी गई। इसके अलावा 22 अन्य लोग जो जिले के विभिन्न क्षेत्र के निवासी है उन्हें संबंधित थाना-चौकी के माध्यम से मोबाईल को सौंपा जाएगा। मोबाइल खोजने में साइबर सेल से आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
लगातार जारी रहेगा अभियान।
          पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के मोबाईल गुमे थे उनके मोबाईल को खोजकर उन्हें वापस की गई है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी गुम मोबाईलों को खोज जिले की पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों को सौंपा था। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, एएसआई संजय सिंह, जे.एन.साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बुधवार, 24 मार्च 2021

टावर से एंगल चोरी करने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार..............

सूरजपुर: बुधवार को एस्सार प्राईवेट कंपनी के मैनेजर संदीप गुप्ता ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 मार्च 2021 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा ग्राम बंजा में लगे एस्सार कंपनी के टाॅवर लोकेशन क्रमांक 111/1, 111/3, 111/4 में लगे 74 नग एंगल को चोरी कर लिया गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 137/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व विवेचना में लिया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने चौकी प्रभारी बसदेई को चोरी में संलिप्त व्यक्ति की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
          सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस टीम जिन स्थानों से एंगल की चोरी की गई वहां आसपास रहने वालों से पूछताछ करने के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि ग्राम बंजा निवासी सिद्धनाथ सिंह व विष्णुकांत गुप्ता की गतिविधियां संदिग्ध है जिसके बाद पुलिस ने दोनों संदिग्धों को तलब कर घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ की जो दोनों चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके घरों के पैरावट में छुपाकर रखे गए टावर का एंगल कीमत 26 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी सिद्धनाथ सिंह पिता बालम उम्र 45 वर्ष एवं विष्णुकांत गुप्ता उर्फ लड्डु पिता स्व. श्यामबिहारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बंजा को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
          इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनीता भारद्धाज, एएसआई बी.एम.गुप्ता, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, राहुल गुप्ता, हंसराम कनेडिया, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, प्रदीप साहू, अमरेन्द्र सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, हरिकिशन राजवाड़े, बृजकिशोर ध्रुवा, इसित बेहरा व प्रदीप जायसवाल सक्रिय रहे।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

सूरजपुर पुलिस ने अस्पताल कालोनी में हुए चोरी के मामले का किया खुलासा.........

कुख्यात शटर चोर पकड़ा गया।

24 घंटे में 20 लाख की चोरी का खुलासा।

पल्लेदार (हमाल) निकला आरोपी, 19 लाख 54 हजार रूपये नगदी व अन्य सामग्री किया गया जप्त।

05 मार्च 2021 को हुई 4 चोरियां भी स्वीकार की।

सूरजपुर: दिनांक 17.03.2021 को सूरजपुर के अस्पताल कालोनी निवासी संजय जिन्दिया पिता स्व. विजय जिन्दिया ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके दुकान गोदाम में दिनांक 16 मार्च के दरम्यिानी रात करीब 2-3 बजे के मध्य अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर नगद रकम और अन्य कीमती सामान को चोरी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 133/21 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

          नगर के बीच हुए चोरी के मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा स्वयं घटना स्थल पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर व जयनगर की पुलिस, डाग स्क्वार्ड व एफएसएल की टीम के साथ मौके का बारीकी से मुआयना कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाया इसके अलावा साइबर टीम को काम में लगाया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी का विस्तृत रूप से कथन लिया गया जिसमें उसने बताया कि काउन्टर में कितने रूपये रखे थे उस दौरान मुझे तत्काल याद नहीं था बाद में पुत्र से पूछने पर जानकारी हुई कि करीब 19 लाख रूपये के करीब रकम रहा होगा।

          प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा स्वयं मामले की मानिटरिंग करते हुए 8 पुलिस टीमों का गठन कर चोरी का खुलासा करने के लिए सभी पहलुओं व दिशाओं में कार्य करने निर्देशित किया। टीम में थाना कोतवाली, विश्रामपुर, जयनगर एवं एफएसएल फिंगर प्रिन्ट, डाॅग स्क्वार्ड एवं साईबर की टीम को लगाया गया और सभी को पृथक-पृथक बिन्दुओं पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में सीसीटीव्ही फुटेज से मदद मिली और सूरजपुर सहित आसपास के संदिग्धों व पूर्व में इस प्रकार की वारदात में संलिप्त व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ के दौरान ग्राम चंदरपुर गोड़पारा निवासी रामनाथ गोड़ उम्र 43 वर्ष से पूछताछ के दौरान उसकी गतिविधियां संदिग्ध मिली, जिसने प्रारंभ में गोलमोल जवाब देते रहा और कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया है जो हमाली (पल्लेदारी) का काम करता है।

          पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 16 मार्च की दरम्यिानी रात को आरोपी रामनाथ गोड़ के द्वारा अस्पताल कालोनी स्थित संजय ट्रेडर्स का पिछले 4-5 दिनों से रेकी कर आने-जाने वाले रास्तों को पहचान करते रहा और घटना दिनांक को रात्रि करीब 2-3 बजे के बीच दुकान के शटर का ताला को राड़ से तोड़कर दुकान में प्रवेश कर काउन्टर में रखे 19 लाख 54 हजार रूपये नगदी एवं सामान कुल करीब 20 लाख रूपये की चोरी किया था जिसे जप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दुकान से सिगरेट, साबुन, क्रीम व नगदी रकम अपने साथ ले गया था। आरोपी के मेमोरण्डम कथन के अनुसार चोरी किए गए रकम व सामग्री व घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया है।

          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना सूरजपुर के अपराध क्रमांक 115/21 धारा 457, 380 भादवि का भी खुलासा हुआ है। इसी आरोपी ने अपना शौक को पूरा करने के लिए पूर्व में भी छोटी-मोटी चोरियां की थी जिसके मामले में जेल भी जा चुका है। हाल ही में मनेन्द्रगढ़ रोड़ के शारदा गैरेज के सामने स्थित दुकान का ताला तोड़कर किराना सामाग्री की भी चोरी किया था साथ ही 1-2 अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया था। मामले में आरोपी रामनाथ गोड़ पिता जलसाय गोड़ उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम चंदरपुर गोड़पारा, थाना सूरजपुर से इस मामले में किराना सामाग्री जप्त किया गया। दोनों मामलों में इस आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की स्वयं माॅनिटरिंग करते रहे और सभी टीमों का मनोबल बनाए रखा।

          इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, फिंगर प्रिन्ट एक्सपर्ट लिनोस किस्पोट्टा, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर,, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक तालीब शेख, अदीप प्रताप सिंह, आलोक सोनी, वरूण तिवारी, आनंद सिंह, अमरेश सिंह, आरक्षक विकास पटेल, रामकुमार नायक, जे.पी.तिवारी, रावेन्द्र पाल, सुरेश साहू, युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, अशोक एक्का, कौशल कुमार सिंह, दरश देवांगन, अजीत सिंह, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, राजकुमार पासवान, रजिन्दर एक्का, अखिलेश पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, अरूण बड़ा व ललन सिंह सक्रिय रहे।

मामले की त्वरित खुलासा पर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा श्री आर.पी.साय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरे पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

सोमवार, 15 मार्च 2021

सूरजपुर पुलिस ने 2 नाबालिग बच्चियों को किया सकुशल बरामद.............

सूरजपुर: दिनांक 12.03.2021 को प्रतापपुर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 12 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपनी 13 वर्षीय चचेरी बहन के साथ घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसका आसपास व रिश्तेदारों में पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। रिपोर्ट पर थाना प्रतापपुर में गुम इंसान व अपराध क्रमांक 62/21 धारा 363 भादवि का मामला पंजीबद्व करते हुए थाना प्रभारी ने हालात से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जो मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम को बच्चियों की तत्परतापूर्वक खोजबीन कर सकुशल बरामदगी करने निर्देश दिए।
          एसडीओपी प्रतापपुर पी.एस.महिलाने के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम ने लगातार गुम बच्चियों की खोजबीन व दस्तयाबी के लिए ग्रामीणों से पूछताछ कर क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर लगाया और उन्हें आखरी बार कब व कहां देखा गया था उसकी जानकारी हासिल करते हुए दोनों नाबालिक बच्चियों को थाना चंदौरा क्षेत्र से सकुशल बरामद किया। पूछताछ पर दोनों बच्ची अपने मर्जी से घर से निकली थी जिन्हें सकुशल बरामद कर लिया गया है और उन्हें उनके परिजनों को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया है।
          इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक इंद्रजीत सिंह, अभय तिवारी व जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कार्यक्रम का किया आयोजन...........

महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून, साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने दी गई जानकारी।

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के निर्देश पर अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कार्यक्रम का आयोजन रविवार 14 मार्च 2021 को थाना परिसर झिलमिली में किया गया जिसमें भारी संख्या में आसपास क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं तथा स्व सहायता समूह से जुड़े महिलाएं मौजूद रही। इस अवसर पर एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज ने कहा कि सतर्कता में ही सुरक्षा है। आगे उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने ऊपर घटित अपराध की रिपोर्ट पुलिस में तत्काल करें, अपराधों को सहन करने के बजाय अपराधियों को दंडित करने के लिए जागरूक रहें। उन्होंने महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून, महिलाओं को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के उपाए, डिजिटल दुनिया में किस प्रकार आनलाइन खतरों से बचा जा सके एवं महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
          एसडीओपी सुश्री बाज ने ग्रामीण क्षेत्र से आए महिलाओं से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना और कहा कि महिलाएं आज किसी से कम नहीं है, उनकी सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधान बने हुए है, महिलाओं के विधिक अधिकारों तथा बच्चों से संबंधित अधिकारों की सुरक्षा हेतु कानून में क्या क्या प्रावधान किये गये है इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी इस कार्यक्रम से प्राप्त जानकारियों को अपने आस पड़ोस की महिलाओं से जरूर शेयर करें ताकि उनमें भी जागरूकता आ सके। एसडीओपी ने महिलाओं को अपना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया ताकि वे अपनी समस्या बता सकें।
          चौकी प्रभारी चेन्द्रा आराधना बनोदे व चौकी प्रभारी बसदेई सुनीता भारद्धाज ने आनलाइन खतरे, आनलाइन सीखने के दौरान खतरे, गेम खेलते समय खतरे, मुफ्त डाउनलोड्स से खतरे, सोशल मीडिया से खतरे व आनलाइन चैटिंग के जरिए खतरे, सायबर ठगी, एटीएम फ्राड, मोबाईल ठगी की जानकारी दी साथ ही महिला संबंधी अपराध से बचाव महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा में गुड टच बैड टच के बारे में बताया।
          इस दौरान थाना प्रभारी झिलमिली रामसाय पैंकरा, थाना के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में आसपास क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं व स्व सहायता समूह से जुड़े महिलाएं उपस्थित रहे।

बुधवार, 10 मार्च 2021

सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नशीली इंजेक्शन, सिक्सर व कारतूस के साथ 1 को किया गिरफ्तार..........

सूरजपुर: जिले की पुलिस ने केनापारा-तेलईकछार से एक व्यक्ति को नशीली इंजेक्शन, सिक्सर व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिले के पुलिस अधिकारियों को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के कडे़ निर्देश दिए थे। जिले के थाना-चौकी प्रभारी नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह रखे हुए थे।
          इसी बीच बुधवार 10 मार्च 2021 को थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग के एक्टिवा से अम्बिकापुर की ओर से नशीली दवाई लेकर सूरजपुर की ओर जा रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी दीपक पासवान को पूर्ण सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।
         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस टीम केनापारा-तेलईकछार के पास घेराबंदी लगाया जो एक काले रंग के एक्टिवा में एक व्यक्ति आते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोकवाया गया। पूछताछ पर एक्टिवा चालक ने अपना नाम दीपक दीक्षित पिता सच्चिदानंद दीक्षित उम्र 23 वर्ष निवासी सिधेकला, पोस्ट बेलचंपा, थाना गढ़वा, जिला गढ़वा, झारखण्ड, हाल मुकाम साहू गली सूरजपुर का होना बताया जिसके कब्जे से एक्टिवा के पावदान के पास बोरे में 500 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन एवं 500 नग एविल इंजेक्शन कीमत 24 हजार 3 सौ 50 रूपये एवं एक्टिवा की तलाशी लेने पर झोले से 1 नग सिक्सर व 6 नग जिंदा कारतूस पाया गया साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएफ 8193 जप्त कर अपराध क्रमांक 64/21 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट व 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक दीक्षित को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
          पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि गढ़वा झारखण्ड से कम कीमत पर नशीली दवा लाकर आसपास क्षेत्र में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को 5 से 10 गुना अधिक दर बिक्री कर लाभ अर्जित करता था और सिक्सर को गढ़वा झारखण्ड के बाजार से खरीदकर अपने पास रखना बताया।
        इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई विराट विशी, देवनाथ चौधरी, आरक्षक रमेश कसेरा, दीपक दुबे, शिव राजवाड़े, जितेन्द्र सिंह, परदेशी चन्द्रा व राजकुमार पासवान सक्रिय रहे।

सोमवार, 8 मार्च 2021

संसदीय सचिव ने किया नवनिर्मित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन सूरजपुर का लोकार्पण....

सूरजपुर: भटगांव विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री पारसनाथ राजवाड़े ने सूरजपुर में पीसीएण्डआर मद से 19 लाख 50 हजार रूपए की लागत से नवनिर्मित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन सूरजपुर का रविवार 07 मार्च 2021 को लोकार्पण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा, सीईओ जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल के साथ पूजा अर्चना कर फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व पुलिस अधिकारियों को नये सीएसपी भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, अपर कलेक्टर श्री एम.एस.मोटवानी, सीएसपी श्री जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर श्री प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र कुर्रे, एएसआई श्री संजय सिंह, श्री इस्माईल खान, पार्षद श्रीमती राधामुनी सिंह, श्री तनवीर खान, श्री विनय गुप्ता, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री विनय गुप्ता, श्री कमलकांत सेन, श्री अर्जुन देवांगन, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने गोपालपुर में हुए मासुम बालक के हत्या के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार..

सूरजपुर: दिनांक 05.03.2021 के प्रातः थाना सूरजपुर में सूचक हमराह सोहन सिंह पोया निवासी वार्ड क्र. 01 गोपालपुर थाना सूरजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पड़ोसी नाती 9 वर्षीय बालक जो दिनांक 04.03.21 के रात्रि 7 बजे बिना बताये घर से कही चला गया है जिसे आसपास, रिश्तेदारों में खोजबीन करने पर पता नहीं चल पाया है कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गांव गोपालपुर पहुंचकर खोजबीन प्रारंभ की गई। पता तलाश के दौरान सरनापारा, पर्री, घिरीडांड के आसपास खोजबीन करते समय पर्री-घिरीडांड के खेत में पुटुस बेशरम के झाड़ में गुम बालक का शव उल्टा मूंह पड़ा हुआ दिखा। गुम बालक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर पुटुस बेशरम के झाड़ में फेका गया। प्रकरण में मर्ग जांच उपरान्त थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 117/21 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
          प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने 4 टीमों का गठन किया और सभी टीमों को अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच करने निर्देशित किया साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एफएसएल, डार्ग स्क्वार्ड एवं साईबर सेल की टीम को मौके पर भेजा और स्वयं भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना कर पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जांच में लगे पुलिस विवेचना टीम से मामले के हालात से अवगत होकर लगातार मामले पर नजर बनाए रखा।
          प्रकरण की जांच के दौरान कई संदिग्धों से बारीकी से पूछताछ की गई जांच के दौरान ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों से भी कड़ाई से पूछताछ की गई। ग्राम गोपालपुर में निर्माणाधीन स्टेडियम में कार्यरत् मजदूरों से भी सख्ती से पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मजदूर रूप नारायण को अंतिम बार गुम बालक के साथ देखा गया था। संदेही रूप नारायण से घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो काफी गुमराह करने के बाद घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी रूपनारायण पिता सुखदेव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मकरबंधा थाना रामानुजनगर जो लगभग 1 माह से ग्राम गोपालपुर के निर्माणाधीन स्टेडियम में अन्य मजदूरों के साथ झोपड़ी नुमा घर बनाकर रहकर मजदूरी का काम करता था चॅूकि मृत बालक का घर स्टेडियम से काफी नजदीक है, बालक खेलते-खेलते ग्राउण्ड में जाता था और इससे मिलता और बात करता था जिससे बालक से इसकी अच्छी खासी जान पहचान हो गई थी जिसका फायदा उठाकर दिनांक 04.03.2021 के रात्रि करीब 7 बजे के आसपास शौच जाने के बहाने से बालक को अपने साथ खेत तरफ ले गया जहां शौच करने के बाद आरोपी ने मृत बालक को खेत से लगे झाडियों के पास ले गया जहां उसके साथ अनैतिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा तब बालक के द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी ने बालक का नाक मुंह को दबा दिया जिससे बालक बेहोश होकर पास के गढडे में गिर गया तब आरोपी ने बालक को वहां से उठाकर पुटुस बेशरम के झाड़ी में फेंक कर झाडियों से छुपा दिया और वहां से फरार हो गया। प्रकरण में आरोपी रूप नारायण का मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर शौच के लिए उपयोग में लाए गए डब्बा को जप्त किया गया एवं प्रकरण में धारा 201, 377, 511 भादवि जोड़ी जाकर के आरोपी रूपनारायण पिता सुखदेव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मकरबंधा थाना रामानुजनगर को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्द के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, चैकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, एसआई रश्मि सिंह, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक तालीब शेख, अदीप प्रताप सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक सुरेश साहू, रामकुमार नायक, रावेन्द्र पाल, बिजनेर, युवराज यादव, रौशन सिंह व जयप्रकाश तिवारी सक्रिय रहे।

मंगलवार, 2 मार्च 2021

सूरजपुर पुलिस ने महेशपुर में लगाया ग्राम चौपाल.....

सूरजपुर: आमजनों की समस्याओं को उनके बीच जाकर सुनने और उसका यथासंभव मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देश पर जिले की पुलिस गांव कस्बों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर रही है।
          एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रविवार 28 फरवरी को प्रेमनगर पुलिस के द्वारा ग्राम महेशपुर में ग्राम चौपाल लगाया। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जाना और उसका निराकरण मौके पर ही किया। पुलिस ने ग्रामीणों को कहा कि गांव क्षेत्र में होने वाले अपराध, घटना दुर्घटना की जानकारी जरूर दें इसके लिए उन्होंने अपना मोबाईल नंबर भी ग्रामीणों को नोट कराए। चौपाल के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियों के बारे में बताया साथ ही बच्चे एवं बुर्जुगों को मास्क वितरण किया। चौपाल में पुलिस ने विधिक जानकारी एवं ठगों से सावधान रहने के लिए उन्हें जागरूक किया।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया थाना रमकोला का वार्षिक निरीक्षण.......

लिया अपराधोेें का लेखा-जोखा, दिए निर्देश।

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने रविवार को रमकोला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने पुलिस अधिकारी व जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण किया। थाना रमकोला पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम जवानों के वेशभूषा का निरीक्षण कर अच्छे टर्न आउट पर जवानों को ईनाम दिए और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
          पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था परखने के साथ पुलिस कर्मियों के रहने वाली बैरक का जायजा लिया। उन्होंने थाना के रोजनामचा व रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन करने के साथ लंबित शिकायत व अपराधों को जल्द से जल्द निकाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने मालखाने में रखे आम्र्स एम्युनेशन को चेक किया और थाना प्रभारी को नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने, पुलिस कर्मियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से सुचितापूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया। थाना परिसर में बिजली की उपलब्धता के लिए सौर ऊर्जा उपकरण का रख रखाव पर ध्यान देने, बाईक से आने-जाने के दौरान सर्तकता बरतने के साथ ही अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में हाथी विचरण करते है जिसके मद्देनजर सतर्कता बरतते हुए अपनी एवं लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखे।

इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर पी.एस.महिलाने, थाना प्रभारी रमकोला रघुबीर सिंह ठाकुर, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, एएसआई देवनारायण पैंकरा, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय सहित थाना के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।