शनिवार, 28 सितंबर 2019

शांति, सुरक्षित व हर्षोल्लास से मनाएं दुर्गोत्सव........





जिले की पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक

सूरजपुर। दुर्गा उत्सव पर्व हर्षोल्लास एवं सौहार्द तथा शांति के साथ सम्पन्न कराने हेतु पिछले 2 दिनों से सूरजपुर जिले के थाना-चैकी प्रभारियों ने दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की शांति समिति की बैठक ली जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने एवं आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाने पर विस्तार से चर्चा कर सुझाव प्राप्त किए गए।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चैकी प्रभारियों ने शांति समिति की बैठक ली। इस दौरान दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों को दुर्गा पण्डालों में नियमानुसार विद्युत विभाग लिए जाने एवं पण्डालों में अग्नि शमन यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया। किसी भी तरह के अफवाह पर लोग ध्यान न दें बल्कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाएं। बैठक में सभी से अपील की गई कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा पर्व मनाएं। दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को कहा गया कि वे पण्डालों में वालेटियर नियुक्त करें ताकि व्यवस्था बनी रहे और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। दुर्गोत्सव पर्व पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना आवश्यक रूप से संबंधित थाने में देने को कहा गया ताकि आवश्यकतानुसार पुलिस व्यवस्था लगाई जा सके। बैठक में पुलिस ने कहा कि पुलिस सदैव सुरक्षा व्यवस्था हेतु तत्पर है व्यवस्थाओं को बनाए रखने में आप से भी सहयोग की अपेक्षायें है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।