शुक्रवार, 28 मई 2021

कोयला चोरी का मामला- ईंट भट्ठा संचालक व मुंशी के विरूद्व हुई कार्यवाही...........


30 हजार कीमत के 5 टन चोरी का कोयला बरामद, इलेक्ट्रानिक कांटा भी जप्त।

सूरजपुर: गुरूवार 27 मई 2021 को नवपदस्थ थाना प्रभारी रामानुजनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही के मनोज साहू जिसका आमगांव में चिमनी ईंट भट्ठा है वहां अवैध रूप से चोरी का कोयला खपाया जा रहा है और वहां चोरी का कोयला बोरी में रखा हुआ है जिसके बारे में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल दबिश देते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस ने मनोज साहू के आमगांव स्थित चिमनी ईट भट्टा में दबिश देने पर वहां अवैध रूप से *चोरी का कोयला 70 बोरी में कुल 5 टन कीमत 30 हजार रूपये* का पाया गया जिसके संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर ईंट भट्ठा संचालक मनोज साहू पिता स्व. प्रसाद साहू उम्र 40 वर्ष निवासी साल्ही, थाना रामानुजनगर एवं ईंट भट्ठा का मंुशी संजय सिंह पिता मनी प्रसाद निवासी नीमपारा, थाना विश्रामपुर से 5 टन चोरी का कोयला एवं इलेक्ट्रानिक कांटा जप्त कर दोनों के विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर बिपीन लकड़ा, एएसआई बृजेश यादव, आरक्षक दीपक यादव, अनुज यादव, रामसागर साहू, शिव सिंह व महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे।

गुरुवार, 27 मई 2021

आनलाइन ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति को 8506 रूपये सूरजपुर पुलिस ने वापस दिलाए.........

पूर्व में फोन पे से ठगी किए रकम 17000 रूपये पीड़ित को मिले वापस।

साईबर टीम की मदद से मिली रकम, सावधानी बरतने पुलिस की अपील।

सूरजपुर: आनलाइन ठगी से रकम गवाने वाले एक व्यक्ति की रकम को पुलिस की साईबर टीम ने होल्ड करा दिया है जो जल्द ही पीड़ित को मिल जाएगी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बीते दिन कुम्दा कालोनी विश्रामपुर निवासी दीपक कुमार को एक व्यक्ति ने फोन के जरिए क्रेडिट कार्ड की जानकारी देते हुए उसे अपने झांसे में लेकर ओटीपी नंबर पूछा इसके कुछ देर बाद उसेे जानकारी हुई कि इसके क्रेडिट कार्ड से रूपये मोबिक वालेट में ट्रांसफर की गई है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर को भेजी गई।
          आनलाइन ठगी के मामले की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित के पैसों की जल्द वापस को लेकर संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने साईबर टीम को इसकी पूरी डिटेल निकालने, ठगी की रकम जहां है उसे वहां होल्ड कराने एवं पीड़ित के खाते में पैसा वापस करवाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साईबर टीम ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड कंपनी से पूरी जानकारी निकलवाते हुए पीड़ित के साथ हुए ठगी के बारे में ईमेल के माध्यम से अवगत कराया। सूरजपुर पुलिस के साईबर टीम की सक्रियता एवं लगातार प्रयासों के बाद क्रेडिट कार्ड से मोबिक वालेट फिर इक्विटास स्माल फाईनेंस में ट्रांसफर रकम 8506/- रूपये को होल्ड करा दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रकम को जल्द वापस कराने लगातार साईबर टीम लगी हुई है।

पूर्व में फोन पे से ठगी किए रकम पीड़ित को मिले वापस।

          पिछले दिनों कृषि विभाग का बोनस के नाम पर फोन पे के जरिए आनलाइन ठगी के शिकार हुए नितिन सिंह के रकम को सूरजपुर पुलिस के द्वारा होल्ड करा दिया गया था जिसमें से उसे 17 हजार रूपये वापस मिल चुके है।

सावधानी बरतने पुलिस के सुझाव।

          पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने वर्तमान परिदृश्य में हो रहे धोखाधड़ी को लेकर सतर्कता बतरने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के मोबाइल में अनजान व्हाटसएप काल आते हैं तो उसे रिसीव ना करें क्योंकि यह लोग लड़की को कैमरे के आगे रखकर अश्लील वीडियों बनाते हैं इसके बाद सामने वाले को ब्लैकमेल करते हैं पैसे की मांग करते है और पैसे नहीं देने पर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया में अपलोड करने की धमकी देते हैं, ब्लैकमेलिंग का यह नया ट्रेंड चालू हुआ है, इससे सतर्क रहिए और दूसरों को भी आगाह करें। बोनस, लाटरी, क्रेडिट कार्ड, विज्ञापन, मनी ट्रान्सफर, आनलाइन खरीदी पर कैशबैक एवं मोबाइल टावर लगाने के नाम पर किसी के द्वारा पैसों का लालच देकर एटीएम, क्रेडिट कार्ड नंबर अथवा ओटीपी की जानकारी मांगते है तो उनसे सावधान रहे अथवा आप ठगी का शिकार हो सकते है।
          इस कार्यवाही में आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह व विनोद सारथी सक्रिय रहे।

मंगलवार, 25 मई 2021

झीरम नक्सली हमले के आठ साल: सूरजपुर पुलिस ने शहीद जवानों व नेताओं को दी श्रद्धांजली..........


सूरजपुर: बस्तर संभाग के झीरम घाटी मेें 25 मई 2013 को हुए नक्सल हिंसा के शिकार हुए कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवानों के शहादत को याद करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा सहित जिला पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सुरक्षा बलों के जवानों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 96 हजार कीमत के नशीली कफ सिरप के साथ 1 किया गिरफ्तार......


सूरजपुर: नशीली दवाओं के जरिये युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा का काला कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्व पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।सोमवार 24 मई 2021 को थाना प्रभारी सूरजपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि मस्जिद मोहल्ला सूरजपुर का सुहैल खान सरनापारा बाईपास रोड़ के पास खड़ा होकर नशीली कफ सिरप बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।
          थाना सूरजपुर की पुलिस टीम सरनापारा बाईपास रोड़ पर जैसे ही पहुंची वैसे ही सुहैल पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से फेन्सीरेक्स कफ सिरप 100 नग एवं विनसिरेक्स कफ सिरप 80 नग कुल 180 नग नशीली कफ सिरप जप्त किया गया है जिसकी बाजारू कीमत 96 हजार रूपये है। प्रकरण में अपराध क्रमांक 245/21 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी सुहैल खान पिता मोहम्मद अशराफल खान उम्र 20 वर्ष निवासी मस्जिद मोहल्ला सूरजपुर को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एसआई रश्मि सिंह, एएसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, तालिब खान, आरक्षक रामकुमार नायक व लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।

गुरुवार, 20 मई 2021

सूरजपुर पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रूपये कीमत के गांजा के साथ 2 को किया गिरफ्तार............


सूरजपुर: जिले के पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार को जड़ से उखाड फेंकने के साथ ही क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे। जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह रखे हुई थी।
          इसी तारतम्य में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट को गुरूवार 20 मई 2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि बैजनाथपुर का सागर राजवाड़े एवं तेलगवां का मुकेश राजवाड़े काले रंग के टीव्हीएस अपाचे 160 सीसी बिना नंबर मोटर सायकल के बीच में एक प्लास्टिक की बोरी के अंदर गांजा रखकर बिक्री करने हेतु दतिमा चैक से होते हुए बैजनाथपुर जाने वाले है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सावधानीपूर्वक घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम तेलगवां के पास घेराबंदी लगाए जहां बिना नंबर के टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल आते दिखा जिसे रूकने का इशारा करने पर तेज गति से भागने लगे जिसे पीछा कर रोकवाया गया। आरोपी सागर राजवाड़े पिता रामकाया राजवाड़े उम्र 21 वर्ष निवासी बैजनाथपुर, थाना भटगांव एवं मुकेश राजवाड़े पिता रामदास राजवाड़े उम्र 19 वर्ष ग्राम तेलगवां, थाना भटगांव द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करना पाए जाने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 6 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकल कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रूपये का जप्त कर दोनों के विरूद्व अपराध क्रमांक 64/21 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया।
         इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, विनय किस्पोट्टा, पवन सिंह, आरक्षक विनोद परीड़ा, रजनीश पटेल, अवधेश कुशवाहा, प्रकाश साहू, मोहम्मद नौशाद, जगत पैंकरा, गिरजा शंकर, प्रहलाद पैंकरा, शैलेष राजवाड़े शत्रुधन पोर्ते, भोलाशंकर राजवाड़े, विश्वरंजन सिंह व हीरालाल बखला सक्रिय रहे।

बुधवार, 19 मई 2021

चेक पोस्ट का निरीक्षण: सूरजपुर बॉर्डर के चेकपोस्ट पर पहुंचे एसपी आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने कहा.....




सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बुधवार को प्रतापपुर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलौटा में लगाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। यहां तैनात पुलिस बल को दीगर जिले से आने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखने कहा। पुलिस अधीक्षक ने प्रतापपुर अनुभाग के एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को थाना में लंबित अपराधिक प्रकरण के निराकरण के लिए तथा कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्देशित किया। 
          पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी प्रशांत खाण्डे व थाना प्रभारी विकेश तिवारी को कहा कि गांव में होने वाले विवाह के दौरान प्रशासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल के अनुरूप सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं भीड़भाड़ नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक करने कहा। इसके अलावा उन्होंने जवानों से चर्चा कर उनकी समस्या को जानी और उसका निराकरण किया। उन्होंने एसडीओपी से आपरेशन रक्षक अभियान के कार्यो को जाना और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
          निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रतापपुर, भटगांव, चौकी खड़गवां व लटोरी तथा इन इलाकों में बनाए गए चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। थाना-चौकी में लंबित अपराधों की जांच को लेकर प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस जवानों को कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के अपने परिजनों को कोरोना वैक्सीन पात्रता अनुसार जल्द लगवाए।

मंगलवार, 18 मई 2021

उत्तरप्रदेश से रायपुर जा रही इथेन आयल लोड टैंकर घाट पेण्डारी के पास पलटी........

 सूरजपुर पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।

सूरजपुर: दिनांक 16.05.2021 को अम्बिकापुर-बनारस राजकीय राजमार्ग पर घाट पेण्डारी के पास पीलीभीत उत्तरप्रदेश से मंदिर हसौद रायपुर जा रहे इंडियन आॅयल का टैंकर क्रमांक यूपी 53 बीटी 6986 के चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर पलट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को दी जिस पर उन्होंने एसडीओपी प्रतापपुर प्रशांत खाण्डे व थाना प्रभारी चंदौरा को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव सहित सुरक्षा के इंतेजाम करके के निर्देश दिए।
          एसडीओपी व थाना प्रभारी घाट पेण्डारी पहुंचे और सुरक्षा के लिहाज से वहां पुलिस बल को तैनात किया और पलटे टैंकर के बारे में जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि टैंकर में इथेन आयल जो अत्यन्त ज्वलनशील पदार्थ है वह लिकेज कर रहा है तब उन्होंने तत्कालीक तौर पर अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था कर लगातार नजर बनाए रखा और वाहन मालिक को सूचना देते हुए टैंकर को सीधा करवाने पहल की। ज्वलनशील पदार्थ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने टैंकर तक कोई न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा। पुलिस अधीक्षक की पहल पर एसईसीएल सहित 1 अन्य क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करवाया गया। किसी प्रकार की घटना से बचने के लिए 2 दिनों तक पुलिस बल वहां लगा रहा है।
          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यूपी से रायपुर जाने के दौरान इथेन आयल से भरा टैंकर चंदौरा के घाट पेण्डारी के पास पलटी थी, इस दुर्घटना में वाहन चालक रामकरण यादव को किसी प्रकार की चोट नहीं आई थी। सुरक्षा के लिहाज से लगातार वहां पुलिस बल को तैनात रखा गया। उन्होंने बताया कि पलटे टैंकर में इथेन आयल था जो पेट्रोल से 8 गुना अधिक ज्वलनशील होता है। मौके पर पुलिस के साथ ही फायर बिग्रेड को भी तैनात रखा गया था।
          इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर प्रशांत खाण्डे, थाना प्रभारी चंदौरा एनके त्रिपाठी, एएसआई रामसिंह, आरक्षक अखिलेश दुबे, महेन्द्र सिंह, भरत व रामप्यारे पैंकरा सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 14 मई 2021

आन लाइन ठगी का शिकार हुए 2 लोगों के 26478 रूपये सूरजपुर पुलिस ने वापस दिलाए.....

पुलिस के साईबर सेल की मदद से मिली रकम, सतर्कता बरतने पुलिस की अपील।

सूरजपुर: आनलाईन ठगी का शिकार होकर रकम गंवाने वाले 2 व्यक्तियों के 26478 रूपए पुलिस की साइबर सेल की मदद से वापस मिल सके है। किसी भी तरह से आमजन धोखाधड़ी का शिकार न हो इसके लिए पुलिस ने सतर्क रहने की हिदायत सभी को दी है।
          दिनांक 7 मई 2021 को सतपता विश्रामपुर निवासी नितिन सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर को लिखित आवेदन पत्र भेजा कि बीते दिन एक व्यक्ति के द्वारा अपने आप को कृषि विभाग का बताते हुए कहा गया कि बोनस का 12500/-रूपये आया है जिसका भुगतान फोन पे के माध्यम से करना है आपको एक लिंग दिया जा रहा है जिसमें क्लीक करने पर पैसा आपके खाते में आ जायेगा ऐसा कहते हुए अपने बातों में उलझाकर 5 ट्रान्जेंक्शन करते हुए कुल 81983/-रूपये का धोखाधड़ी करते हुए आनलाईन रकम ट्रान्सफर कर लिया। इसी प्रकार जयनगर के ग्राम रविन्द्रनगर निवासी विक्रम दास ने लिखित आवेदन पत्र दिया कि उसका खाता सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया में है जिसमें 21 हजार रूपये थे जो 5 मई को इसके मोबाईल फोन पर कस्टमर केयर के नाम पर फोन आया कि 499/- रूपये का कैसबैक आया जिसे खाते में लेने के लिए फोन पे का यूपीआई पिन दबाए जिसके झांसे में आकर इसने अपना यूपीआई पिन नंबर दबा दिया जिसके बाद इसके बैंक खाते से 20797/- रूपये कट गए।
          दोनों मामले की सूचना पर पीड़ितों को पैसा जल्द वापस दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने साईबर सेल को पूरी डिटेल निकालने, फोन पे कंपनी से सम्पर्क कर रकम होल्ड कराने एवं संबंधित के खाते में पैसा वापस करवाने को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
          साईबर सेल की टीम ने दोनों मामले की पूरी जानकारी सहित बैंक का स्टेटमेंट निकलवाया और फोन पे कंपनी को हुए धोखाधड़ी के बारे में ईमेल के जरिए अवगत कराते कि किस तरह धोखाधड़ी करते हुए रकम को अलग-अगल बैंकों में ट्रान्सफर की गई है। सूरजपुर पुलिस की सक्रियता एवं लगातार प्रयासों के बाद नितिन सिंह के मामले में 23 हजार रूपये को होल्ड करा दिया गया जो प्रार्थी को जल्द मिल जायेंगे तो वहीं विक्रम दास को 3478/- रूपये उसके खाते में वापस कराई गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शेष रकम को जल्द से जल्द वापस कराने लगातार प्रयास जारी है।

यह ध्यान रखने की जरूरत।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने सतर्कता रखने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। जिसमें कहा गया कि अपने खातों की नियमित जांच करते रहें। मोबाइल टॉवर लगाने के नाम से आने वाले फोन कॉल, विज्ञापनों से सावधान रहें। फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य मैसेंजर पर किसी परिचित या मित्र द्वारा हो रही रुपयों की मांग बिना जांचे या कॉल करके पुष्टि कर लें और रुपए भेजने से बचें। कस्टमर केयर का संपर्क नंबर गूगल से मिलने पर भरोसा ना करें। सिर्फ असली वेबसाइट से ही नंबर लेंकस्टमर केयर नंबर 1800 से ही शुरू होता है ना कि किसी मोबाइल नंबर के डिजिट से। अज्ञात नंबर या कंपनी के नाम से आए मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक न करें। प्रोमोकार्ड, रिवार्ड प्वाइंट कैशबैक के लालच में न आएं। लॉटरी लगने के नाम से आए हुए व्हाट्सएप कॉल से सावधान रहें। ओएलएक्स एप में खरीदी बिक्री से पहले सावधान रहें ताकि ठगी का शिकार होने से बच सकें। ऑन लाइन मनी ट्रांसफर साइट जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम में अज्ञात लिंक को क्लिक करने से बचें। सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप में कम कीमत बिक्री के पोस्ट पर भरोसा नहीं करें। मोबाइल एप्लीकेशन जैसे एनी डेस्क, टीम व्यूअर का यूजर आइडी एवं पासवर्ड किसी भी अनजान व्यक्ति को नहीं दें। साथ ही किसी के कहने पर डाउनलोड भी नहीं करें। किसी अपरचित को फोन पर या लिंक के जरिए अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे पिन, ओटीपी, सीवीवी, यूपीआई कार्ड डिटेल साझा ना करें। धोखाधड़ी करने वाले रजिस्ट्रेशन के नाम पर छोटी राशि जमा कराते हुए बैंक खातों का डिटेल लेकर ठगी कर जाते हैं। अपने कैडिट व डेविट कार्ड को अपनी नजरों के सामने ही स्वाइप कराएं। एटीएम से किसी अनजान व्यक्ति से रकम आहरण में मदद न लें।
          इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतापपुर प्रशांत खाण्डे, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह व विनोद सारथी सक्रिय रहे।

सूरजपुर जिले में घर पर ही अदा की गई ईद की नमाज, पर्व को लेकर पुलिस रही अलर्ट..............


सूरजपुर: कोरोना महामारी के दौर में ईद के पावन पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सूरजपुर पुलिस हाई अलर्ट रही। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने घर पर ही नमाज अदा करने को कहा था। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने पूरे जिले में पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने एवं शासन द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में सुबह से ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी व एसडीओपी प्रतापपुर प्रशांत खाण्डे अपने-अपने अनुभाग तथा सभी थाना-चौकी प्रभारी में लगातार भ्रमण करते रहे। शुक्रवार को गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने धूमधाम से ईद पर्व को घरों पर मनाया। वहीं मोबाइल से एक दूसरे को मुबारकबाद दी। शहरों में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही इसके अलावे शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस की अलग-अलग पेट्रोलिंग एवं क्यूआरटी टीमें लगाकर गश्त लगाते रही।

बुधवार, 12 मई 2021

आईजी सरगुजा व एसपी सूरजपुर ने किया इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण...........

*सजगता से ड्यूटी करने वाले जवानों को नगद ईनाम देने की घोषणा।*

*सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में रेडियम युक्त जैकेट व केन जवानों को देने के निर्देश।*

*सूरजपुर:* बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव से नागरिकों को सुरक्षित रखने, लाकडाउन के दौरान पुलिस बंदोबस्त का जायजा लेने एवं पुलिस जवानों को उपलब्ध सुविधा एवं उनका मनोबल बढ़ाने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने सूरजपुर जिले के अजबनगर, विश्रामपुर, सूरजपुर, रामानुजनगर, प्रेमनगर के विभिन्न चेकपोस्ट सहित इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर तारा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र विश्रामपुर एवं एसडीओपी कार्यालय प्रेमनगर का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। आईजी सरगुजा ने सभी चेकपोस्ट पर तैनात जवानों को सजगता से ड्यूटी करते देख उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
          बुधवार, 12 मई 2021 को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने अजबनगर, विश्रामपुर, सुभाष चौक सूरजपुर, रामानुजनगर चौक, बिरंचीबाबा चेकपोस्ट का जायजा लेते हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट बार्डर तारा चेकपोस्ट पहुंचे और जवानों, स्वास्थ्य एवं राजस्व अमले से चर्चा कर उनके कार्यो के बारे में पूछा और सभी को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
          आईजी सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय ने तारा चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि अपने दायित्वों का सजगता पूर्वक निर्वहन करते हुए कड़ी चौकसी बरते। उन्होंने एहतियात बरतनेे व स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरें जिलों-राज्यों से आने वाले सभी वाहन की जाँच के सम्बन्ध में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने चेकपोस्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का किए जा रहे कोरोना जांच की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान इन सभी चेकपोस्ट पर लाकडाउन के पालन एवं आने-जाने वाले पर कड़ी निगाह रखने को लेकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया है और इन चेकपोस्टों में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
          पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने चेकपोस्ट पर तैनात जवानों व स्वास्थ्य अमले को कहा कि कोरोना संकट में आप सभी तपती धूप व बारीश में मजबूती से जनता की सुरक्षा को लेकर डटे हुए है। उन्होंने अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग के चेकपोस्ट तारा जहां वाहनों का भारी दवाब रहता है, ड्यूटी में तैनात जवानों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने चौकी प्रभारी तारा को निर्देशित किया कि रात्रि के वक्त ड्यूटी करने वाले जवानों को रेडियम युक्त जैकेट, रेडियम युक्त केन लाईट अनिवार्य रूप से धारण करवाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि जरूरी काम से निकले लोगों को छोड़ लापरवाहों व नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही की जाए।
          इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, चौकी प्रभारी तारा लवकुमार पाण्डेय सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।