मंगलवार, 31 मई 2022

पुलिस जन चौपाल में नागरिकों के समस्याओं का किया जा रहा समाधान। महिला सुरक्षा, कानून व साइबर अपराध से संबंधित दी गई जानकारी

सूरजपुर। कानून के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस जन चौपाल लगाकर लोगों को कानूनी जानकारी दे रही है विशेषकर महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी, गुड टच, बैड टच, महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति एप, साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन ठगी व धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और शिकायतों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेंदु के मार्गदर्शन में चौकी करंजी पुलिस के द्वारा दतिमा के बाजार में पुलिस चैपाल आयोजित कर ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की प्रमुख समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें कानूनी अपराधों के साथ-साथ साइबर अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी द्वारा साइबर अपराधों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक खाते से जुड़े मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना बताएं, एटीएम कार्ड के उपयोग सावधानी बरते, अपने निजी जानकारी जैसे एटीएम पासवर्ड आधार कार्ड आने किसी को ना बताएं, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं महिलाओं को सुरक्षा संबंधी मोबाइल एप अभिव्यक्ति ऐप के बारे में भी जरूर जानकारी दिया गया। धोखाधड़ी की रोकथाम की जानकारी देते हुए इस प्रकार के झांसे में आने पर साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर तुरंत सम्पर्क करने की समझाईश दी। इस दौरान चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक सुनील भारती, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय, सुभाष कुमार, भोला केरकेट्टा, बृजेश कुमार, अविनाश यादव व राजीव तिवारी मौजूद रहे।

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की निरंतर एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही जारी, 13 बाॅटल अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार, चौकी रेवटी पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। मंगलवार को चौकी प्रभारी रेवटी को मुखबीर से सूचना मिली कि बनारस से अम्बिकापुर जाने वाली साईबाबा बस में एक व्यक्ति द्वारा अंग्रेजी शराब बस की डिक्की में परिवहन कर बिक्री करने के लिए अम्बिकापुर ले जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी पुलिस ने चौकी के सामने नाकाबंदी कर बस को रोकवाया, बस की तलाशी लेने पर डिक्की से अंग्रेजी शराब राॅयल स्टेज 13 बाॅटल 750 एमएल वाला कीमत 8710 रूपये का पाया, बस में शराब रखने के संबंध में चालक से पूछताछ करने पर बताया कि बस के अंतिम सीट में बैठा व्यक्ति का है जिसके बाद उस व्यक्ति से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र तिवारी पिता राम लखन तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी पटपरिया अम्बिकापुर का रहने वाला तथा अंग्रेजी शराब को बनारस से खरीदकर अम्बिकापुर में बिक्री करने हेतु ले जाना बताया। मामले में अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी व उनकी टीम सक्रिय रही।

चिमनी ईंट भट्ठा से 6 टन अवैध कोयला जप्त, रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही में लगी हुई है। इसी क्रम में रामानुजनगर पुलिस ने साल्ही स्थित ईट भट्ठा से 6 टन अवैध कोयला जप्त किया है।सोमवार को रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही स्थित मनोज साहू के चिमनी ईंट भट्ठा में अवैध कोयला खपाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए दल-बल के साथ चिमनी ईंट भट्ठा पहुंचे, मौके पर भट्ठा संचालक नहीं मिला। ईंट भट्टा में अवैध रूप से 6 टन कोयला कीमत करीब 60 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया। कोयला के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है जो संतोषजनक प्रतीत नहीं होने पर थाना प्रभारी के द्वारा उसकी जांच की जा रही है। कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक दीपक यादव, मनीष साहू, सैनिक दिनेश यादव सक्रिय रहे। 

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी। 35 पाव अंग्रेजी शराब सहित 1 गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। सोमवार को थाना चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की अम्बिकापुर-बनारस रोड़ पर स्थित सतीपारा में लालसाय राजवाड़े का घर-होटल है जहां पर वह अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए रखा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लालसाय राजवाड़े पिता बिगन उम्र 55 वर्ष के घर-होटल पहुंची और उसके कब्जे से अंग्रेजी शराब बाम्बे-गोवा विस्की 16 पाव, गोवा गोल्ड विस्की 19 पाव कुल 35 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 4200 रूपये का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एएसआई रामसिंह, अतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, प्रमोद लकड़ा, सैनिक ज्वाला सिंह सक्रिय रहे। 

सोमवार, 30 मई 2022

नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में एक बड़ी सफलता। अवैध नशीली दवाईयों का जखीरा थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया बरामद


6 लाख रूपये कीमत के 15000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट, 105 नग एविल इंजेक्शन, 100 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन, 20 नग टी-जेसिक इंजेक्शन, परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन सहित 6 आरोपी गिरफ्तार।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में सोमवार को विश्रामपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध नशीली दवाईयों का बड़ा जखीरा बरामद कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम शिवनंदनपुर निवासी आशीष शर्मा उर्फ राजा एवं सतपता निवासी गुल्लूराम नशीली दवाई इंजेक्शन बाहर से लाकर अपने साथी बबली राव उर्फ दिनेश राव, विकास राव, सोनिया राव तथा संजीवी शर्मा निवासी शिवनंदनपुर के साथ मिलकर बिक्री करने का काम करते है और आज भी बैकुण्ठपुर कोरिया की तरफ से आशीष और गुल्लूराम एक्टिवा स्कूटी वाहन से नशीली दवाई लेकर शिवनंदनपुर की ओर आ रहे है। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिन्होंने सतर्कतापूर्वक तत्काल घेराबंदी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
            थाना विश्रामपुर की पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सतपता में घेराबंदी कर स्कूटी वाहन सहित आशीष शर्मा एवं गुल्लूराम को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 3000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट, 30 नग एविल इंजेक्शन, 30 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन पाया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि शिवनंदनपुर के दिनेश राव, विकास राव, सोनिया राव तथा संजीवी शर्मा सभी एक ही घर के रहने वाले है जो नशीली दवाई बिक्री का काम करते है जिन्हें भारी मात्रा में नशीली दवाई बिक्री हेतु दिया गया है। सूचना के आधार पर विश्रामपुर पुलिस टीम ने विधिवत् इनके घर में दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से 75 नग एविल इंजेक्शन, 70 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन, 12000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट, 20 नग टी-जेसिक इंजेक्शन, 30 नग निडील सिरिंज जप्त किया है। जप्त की गई नशीली दवाईयों का बाजारू कीमत करीब 6 लाख रूपये है।
मामले में आरोपी 1. आशीष शर्मा उर्फ राजा पिता स्व. ललित शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम शिवनंदनपुर, 2. गुल्लूराम पिता ललन राम उम्र 27 वर्ष निवासी सतपता, 3. दिनेश राव उर्फ बबली पिता के. सत्यनारायण राव उम्र 29 वर्ष 4. विकास राव पिता स्व. के. सत्यनारायण राव उम्र 43 वर्ष 5. सोनिया राव पति दिनेश राव उम्र 23 वर्ष 6. संजीवी शर्मा पति स्व. ललित शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, चौकी प्रभारी लटोरी शिवकुमार खुटे, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, नवीन सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, सुशील तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक अगाथा लकड़ा, आरक्षक अकरम मोहम्मद, देवनंदन राजवाड़े, बिहारी पाण्डेय, हरविन्दर सिंह, मुकेश साहू, राकेश यादव, कुन्दन सिंह, प्यारेलाल, अजय प्रताप राव, नागेश नाहक व बिसुन पैंकरा सक्रिय रहे। 

नागरिकों की समस्या निराकरण के लिए सूरजपुर पुलिस निरंतर कर रहा पुलिस चौपाल का आयोजन


सूरजपुर। आम जनता को साइबर फ्राॅड की जानकारी से अवगत कराते हुए उससे बचाव के उपाए के बारे में जागरूक करने पुलिस चैपाल का आयोजन करने पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी परिपेक्ष्य में बीते सोमवार को थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा ग्राम गोड़गांवा में पुलिस चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को सुना गया और निराकरण किया, लोगों को यातायात नियम, साईबर फ्राॅड के बारे में बताते हुए सावधानी बरतने की हिदायत देकर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या व शिकायतों को सुना और निराकरण किया, एटीएम फ्रॉड, आनलाईन धोखाधड़ी, टावर लगाने के नाम पर किए जा रहे धोखाधड़ी के बारे में लोगों को बताकर सर्तक किया। गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी देने की समझाईश दी गई, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, महिलाओं की सुरक्षा संबंधी कानूनी जानकारी, यातायात नियमों की जानकारी दिया। धोखाधड़ी की रोकथाम की जानकारी देते हुए इस प्रकार के झांसे में आने पर साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर तुरंत सम्पर्क करने की समझाईश दी।

सूरजपुर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के पौधों के साथ 01 को किया गिरफ्तार


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है, निर्देश के पालन में थाना-चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बिछा रखा है। सोमवार को चौकी प्रभारी लटोरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पोडिपा निवासी रविन्दर सिंह अपने बाड़ी में गांजा का पौधा उगाकर रखा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी की पुलिस टीम मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु ग्राम पोड़िपा पहुंची और रविन्दर सिंह पिता मोहर साय को तलब कर उसके बाड़ी में खोजबीन करने पर बाड़ी से 30 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजन 10 किलो 500 ग्राम कीमत करीब 30 हजार रूपये का पाए जाने पर आरोपी के विरूद्व अपराध क्र. 151/22 धारा 21(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी शिवकुमार खुटे, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक शोभनाथ कुशवाहा, ललन सिंह, शिव राजवाड़े, अम्बिका मरावी व महिला आरक्षक मुनेश्री पैंकरा सक्रिय रहे।

सूरजपुर जिले के थाना भटगांव पुलिस का अवैध कबाड़ के विरूद्ध कार्यवाही। चोरी के सरिया व लोहे के कलपुर्जे सहित पिकअप वाहन जप्त, 1 गिरफ्तार।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के कड़े निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही में लगी हुई है। रविवार को भटगांव पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप में लोड़ चोरी का सरिया व लोहे के कलपुर्जे जप्त कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन दिनांक 29.05.2022 को थाना भटगांव की पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में लगी थी इसी बीच एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 4587 वहां पहुंचा जिसकी तलाशी लेने पर पिकअप में लोहे का सरिया एवं मशीनों के कलपुर्जा लोड़ होना पाया जिसके संबंध में वाहन चालक मुकेश सोनी पिता जगबंधन सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी तेलईकछार थाना जयनगर से दस्तावेज की मांग करने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो सरिया व लोहे के कलपुर्जे चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर 2 क्विंटल लोहे का सरिया एवं 1 क्विंटल लोहे के कलपुर्जे कीमती 24000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय चैहान व आरक्षक अखिलेश पाण्डेय सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने चलाया ओव्हर लोड़ वाहन चेकिंग का सघन अभियान। 13 ओव्हर लोड़ पर कार्यवाही कर 1 लाख 76 हजार रूपये का लिया गया समन शुल्क।







यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 157 वाहन चालकों के विरूद्ध भी हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, 108300 रूपये वसूल की गई समन शुल्क।

सूरजपुर। सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से सूरजपुर जिला पुलिस ने भारी वाहनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले के थाना-चैकी व यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर भारी वाहनों की सहित यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।
        पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में अभियान के तहत पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा बीते दिन थाना-चैकी की पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर 990 भारी एवं छोटे वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान 13 वाहनों को ओव्हर लोड पाया गया इन 13 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 76 हजार रूपये का समन शुल्क अर्जित किया है। इसके अलावा दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना कागजात, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, बिना बीमा व नंबर के वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने वाले 144 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1 लाख 8 हजार 300 रूपये का समन शुल्क शुल्क प्राप्त कर शासन के कोष में जमा किया गया।     
        यातायात नियमों अवहेलना पर होगी कार्रवाई। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बताया कि सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने एवं सुरक्षित यातायात को दृष्टिगत रखते पुलिस के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। भारी वाहनों में तय क्षमता से अधिक लोड़ कर आवागमन करने के अलावा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों को न मानने की वजह से हादसे हो रहे हैं, इन हादसों को रोकने के उद्धेश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालन करना बेहद जरूरी है। जिले की पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

रविवार, 29 मई 2022

थाना सूरजपुर पुलिस ने ईट भट्टा में दबिश देकर 3 लाख 30 हजार रूपये कीमत के 25 टन अवैध कोयला किया जप्त, 1 गिरफ्तार।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही में लगी हुई है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने रेहर स्थित एक ईट भट्ठा में दबिश देकर 25 टन अवैध कोयला जप्त कर 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रविवार को रेहर स्थित दीपक यादव के ईट भट्टा में दबिश दिया। ईट भट्टा में 25 टन कोयला का संग्रहण होने पर ईट् भट्टा संचालक से कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर 25 टन कोयला कीमत करीब 3 लाख 30 हजार रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए ईट भट्टा संचालक दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना सूरजपुर के एसआई संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक इशित बेहरा, हरेन्द्र सिंह, तालिब शेख व आरक्षक रामकुमार नायक सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने मुसाफिरों की चेकिंग के लिए चलाया अभियान।बाहर से आकर कोई भी असामाजिक तत्व शहर में किसी भी प्रकार के अपराध को अंजाम ना दे सके।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पुख्ता जानकारी एवं उनकी हरकतों पर निगरानी के लिए थाना-चैकी प्रभारियों को मुसाफिरों की चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने 200 मुसाफिरों को चेक किया और इन मुसाफिरों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की जांच की गई। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने मुसाफिरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि थाना-चौकी में आने-जाने संबंधी जानकारी अनिवार्य रूप से देते हुए मुसाफिरी दर्ज कराएं। 

अवैध कबाड़ के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की एक और कार्यवाही। 3 टन कबाड़ सहित 2 गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस लगातार कार्यवाही में लगी हुई है और एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। दिनांक 29.05.2022 को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बिना नंबर का एक छोटा हाथी वाहन में 2 व्यक्ति अवैध कबाड़ भटगांव की ओर से लेकर अम्बिकापुर की ओर जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने सोनवाही जंगल में घेराबंदी कर छोटा हाथी वाहन को रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर लोहे का कबाड़ लोड़ होना पाया। वाहन में सवार व्यक्ति गुरुदीप गुप्ता पिता राम रतन गुप्ता उम्र 40 वर्ष एवं संजीत सिंह पिता सुरेश सिंह 28 वर्ष दोनों निवासी भटगांव से छोटा हाथी वाहन में लोड कबाड़ के संबंध में दस्तावेज मांगा गया जो कोई भी दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहे। वाहन में लोड़ लोहे का कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 3 टन लोहे का कबाड़ कीमत करीब 10 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी शिव कुमार खुंटे, एएसआई मनोज पोर्ते, आरक्षक अम्बिका मरावी व ललन सिंह सक्रिय रहे। 

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी। चौकी बसदेई, रेवटी व थाना रामानुजनगर पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में 2 विधि से संघर्षरत बालकों सहित 4 को किया गिरफ्तार।




65 हजार 490 रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजा व नशीली कफ सिरप जप्त।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध प्रतिदिन लगातार पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में चैकी बसदेई पुलिस ने शनिवार को मुखबीर की सूचना पर ग्राम जूर में घेराबंदी कर स्कूटी सहित राजू विश्वकर्मा पिता स्व. गंगाराम विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी पर्री, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 18 हजार रूपये का जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चैकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, निलेश जायसवाल, अमित सिंह व देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।
            दूसरे मामले में एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम मदनेश्वरपुर में घेराबंदी लगाकर मारूती 800 कार सहित विधि का उल्लघंन करने वाले 2 बालकों को पकड़ा जिनके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 40 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई माधव सिंह, आरक्षक रविशंकर साहू, रामसागर साहू, विश्वजीत सिंह, रूपदेव सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े व देवान सिंह सक्रिय रहे।
                वहीं तीसरे मामले में रविवार को चैकी रेवटी की पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बभनी यूपी से ट्रक में बैठकर नशीली दवा लेकर सोनडीहा जा रहा है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बनारस रोड़ सोनडीहा में घेराबंदी कर एक ट्रक को रोकवाया जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसे पिछा कर पकड़ा गया पूछताछ पर उसने अपना नाम वेदप्रकाश पटेल पिता लक्ष्मण प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सोनडीहा, चौकी रेवटी का होना बताया जिसके कब्जे से ईस्कूफ कफ सिरप 49 नग कीमत 7490 रूपये का जप्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी, प्रधान आरक्षक मुरीस खाखा, केश्वर मरावी, आरक्षक शक्ति इलेवन एक्का, शैलेन्द्र सिंह व जयजीत सक्रिय रहे।

ग्रामों में पुलिस चौपाल का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निराकरण। सायबर फ्राड से बचने नागरिकों को दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर लगातार ग्रामों में पुलिस चौपाल का आयोजन किया जा रहा है और आमजनता की शिकायत-समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। शनिवार को चौकी उमेश्वरपुर के ग्राम तारकेश्वरपुर, श्यामपुर व थाना प्रतापपुर के ग्राम खोरमा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में शनिवार को चौकी उमेश्वरपुर पुलिस के द्वारा ग्राम तारकेश्वरपुर, श्यामपुर एवं थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा ग्राम खोरमा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायतों का सुना गया और कई का मौके पर ही निराकरण किया। चलित थाना में मौजूद ग्रामीणों को किस प्रकार सायबर फ्राड से बचा जा सकता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने, मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाईश दिया गया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया।

शनिवार, 28 मई 2022

नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में बड़ी सफलता। अन्तर्राज्जीय अंग्रेजी शराब तस्कर पर पुलिस ने की कार्यवाही।

1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 19 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, इंडिगो कार सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। शनिवार को चौकी रेवटी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की बैढ़न-वाड्रफनगर तरफ से एक टाटा इंडिगो वाहन में अवैध शराब रेवटी की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक अंतर्राज्जीय अंग्रेजी शराब तस्कर से 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 19 पेटी अवैध शराब व परिवहन में प्रयुक्त इंडिगो कार जप्त कर किया है।
         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम धोंधा में घेराबंदी कर टाटा इंडिगो कार क्रमांक यूपी 54 क्यू 9968 को रोकवाया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया आरोपी शिवपूजन गुप्ता पिता रामकेश गुप्ता निवासी सागोबांध से शराब बिक्री व परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी के कब्जे से ऐवरी डे गोल्ड 10 पेटी (500 पाव), मैकडावल नंबर वन 2 पेटी (95 पाव) एवं जिनियस डिलक्स विस्की 7 पेटी (350 पाव) कुल 19 पेटी (945 पाव) अंग्रेजी शराब कीमत 150000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मध्यप्रदेश से शराब लाने संबंधी बिन्दु पर भी जांच की जा रही है जिनकी भी संलिप्तता पाई जायेगी उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने टीम को उत्साहवर्धन के लिए 500 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी व उनकी टीम सक्रिय रही। 

सूरजपुर जिले के थाना चांदनी पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व हुए अंधे कत्ल का किया खुलासा,

  • मामले में आरोपी पति व ससुर गिरफ्तार।
  • पुलिस अधीक्षक सूरपुर ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत।

सूरजपुर। दिनांक 09.01.2021 को बिहारपुर निवासी तीरथराम यादव ने थाना चांदनी में सूचना दिया कि दिनांक 02.01.2021 को पत्नी सोनी साहू साथ में खाना खाकर सो गए, 3 जनवरी की सुबह उठकर यह मवेशी को चारा देने चला गया वापस घर आया तो देखा कि इसकी पत्नी घर में नहीं थी और उसका कपड़ा और सूचक के जेब से 1200 रूपये लेकर कहीं चली गई कि सूचना पर गुम इंसान कायम किया गया। मामले में गुमशदा महिला की लगातार पतासाजी व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू को मिलने पर उन्होंने मामले से जुड़े सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक बारीकी से जांच करने के निर्देश थाना चांदनी पुलिस को दिए।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा के पति के द्वारा दिनांक 03.01.2021 को डण्डा से मारपीट कर हत्या कर दिया गया है और अपने पिता राममोहन यादव के साथ मिलकर अपने घर के आसपास पहाडी के पीछे जमीन में गाड दिए है। प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही तीरथराम यादव पिता राममोहन यादव उम्र 28 वर्ष एवं राममोहन यादव पिता नान यादव उम्र 62 वर्ष दोनो निवासी बिहारपुर को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर आरोपी तीरथराम के द्वारा अपनी पत्नी सोनी साहू को दिनांक 03.01.2021 को डण्डा से मार कर हत्या कर अपने पिता राममोहन यादव के साथ मिलकर सोनी साहू के शव को अपने घर के पीछे कसीरा चुटकूल पहाड़ के पास जमीन में खोद कर गाढ़ देना बताया। जिसके बाद पुलिस ने कार्यपालिक दण्डाधिकारी बिहारपुर बिहारीलाल राजवाड़े के मौजूदगी में गुमशुदा के शव का उत्खनन कराया गया है। मृतिका गुमशुदा सोनी साहू के पहने हुए कपड़े को देखकर सोनी साहू के शव कंकाल के रूप मे पहचान किया गया मौके पर शून्य में मर्ग कायम एवं धारा धारा 302, 201, 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया।
        जांच में यह सामने आया कि गुमशुदा सोनी साहू का विवाह उत्तरप्रदेश मुरादाबाद में सन् 2020 में हुआ था और विवाह के बाद अपने मायके में ग्राम बिहारपुर में रह रही थी कि गुमशुदा सोनी साहू एवं आरोपी तीरथराम एक दूसरे के साथ प्रेम करते थे तथा एक साथ दोनो लोग अपने माता पिता से अलग घर बना कर रह रहे थे कि इसी बीच गुमशुदा अपने पति को बिना बताये अपने घर से कई बार कही चली जाती थी और 2-3 दिन रहने के बाद अपने घर वापस पति के पास आ जाती थी जिस बात को लेकर तीरथराम यादव अपने पत्नि सोनी साहू के चरित्र पर शंका करता था तथा उसी बात को लेकर दोनों में लडाई झगडा होते रहता था कि दिनांक 02.01.2021 को सोनी साहू अपने घर से बिना बताये शाम के 06.00 बजे एक व्यक्ति के यहॉ झाड़ फूक कराने चली गई, उस व्यक्ति ने अपने घर से दिनांक 03.01.2021 के प्रातः 04 बजे भोर मे सोनी साहू को उसके घर में ले जाकर छोड़ा उसी बात पर पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए डण्डा से प्राणघातक चोट पहॅुचाकर हत्या कर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य  से अपने पिता राममोहन यादव के साथ मिलकर सोनी साहू के शव को अपने घर से करीब 01 किलोमीटर दूर जमीन खोद कर गाड़ दिया था। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त प्रयुक्त डण्डा व फावड़ा को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले का गंभीरतापूर्वक जांच कर खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी बसंत खलखो, एसआई बृजेश यादव, आरक्षक रविराज पाण्डेय, संत पैंकरा व अनिल कुमार सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 27 मई 2022

पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने ली जनरल परेड की सलामी।

परेड से पुलिस में बढ़ती है अनुशासन-पुलिस अधीक्षक। 

अच्छे वेशभूषा व परेड पर कई पुलिस कर्मियों को दिया ईनाम।

सूरजपुर। पुलिस लाईन सूरजपुर में शुक्रवार, 27 मई 2022 को आयोजित जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया तत्पश्चात् थाना प्रभारियों से टोलीवार स्कवार्ड ड्रिल करवाया। अच्छे वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु ईनाम दिए। पुलिस अधीक्षक ने जवानों को कहा कार्य के प्रति जिम्मेदार रहते हुए अपने-अपने दायित्वों को निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ लगन से करें, लापरवाही न बरते, अपना एवं परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने, ड्यूटी के दौरान अच्छे वेश-भूषा धारण करें तथा तथा आमजनता से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए।

शस्त्रागार, स्टोर शाखा का लिया जायजा।

जनरल परेड़ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन के शस्त्रागार व स्टोर शाखा का निरीक्षण कर आर्म्स एम्युनेशन के रख-रखाव एवं उसके रिकार्ड का बेहतर तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए। अधिकारी व जवानों की सुविधा के लिए खोले गए पुलिस कल्याण कैन्टीन का लाभ लेने प्रोत्साहित किया। पुलिस लाईन परिसर में साफ-सफाई बनाए के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित रक्षित केन्द्र व विभिन्न थाना चौकी के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

सूरजपुर पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, विक्षिप्त महिला व उसकी बच्ची को मिलाया अपनों से।


सूरजपुर। जिले की पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। जहां एक विक्षिप्त महिला एवं उसकी मासूम बच्ची को अपनों से मिलाया गया, महिला अपने घर से बिना बताए अपनी मासूम बच्ची को लेकर निकली थी। बीते दिन थाना जयनगर में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा जयनगर से बस में बैठकर सूरजपुर जा रही थी, बस स्टैण्ड में बस से एक विक्षिप्त महिला अपने 3 वर्षीय बच्ची के साथ उतरी जिसका हावभाव असामान्य था इसे भापते हुए महिला प्रधान आरक्षक ने विक्षिप्त महिला को थाना सूरजपुर लाया गया। थाना सूरजपुर के एसआई संतोष सिंह के द्वारा इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराया जिस पर उन्होंने महिला एवं उसकी बच्ची को खाने-पीने की चीजे उपलब्ध कराने, संवेदनशीलता व तत्परतापूर्वक महिला के निवास व परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकुशल घर भिजवाने के निर्देश दिए। पुलिस के द्वारा महिला को नास्ता पानी एवं बच्चे को चाकलेट उपलब्ध कराया और यह जानने का प्रयास किया कि वह कहां की रहने वाली है। काफी पूछताछ व अथक प्रयास के बाद महिला किसी भाषा में बड्बड़ाने लगी, भाषा कुसमी क्षेत्र का होने के आधार पर पुलिस ने थाना कुसमी से सम्पर्क कर महिला का फोटो वाटसएप पर भेजकर पतासाजी कराया, जिसके बाद ज्ञात हुआ कि विक्षिप्त महिला उरांवपारा कुसमी की रहने वाली है, महिला के परिजनों से सम्पर्क कर बुलाया गया और महिला एवं उसकी पुत्री को सखी वन स्टाप सेंटर भेजा। सूचना पाकर उसके परिजन सखी सेंटर सूरजपुर पहुंचे और महिला एवं उसकी पुत्री को अपने साथ घर ले गए। महिला एवं बच्ची को पाकर परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की ताबड़तोड कार्रवाई जारी। चौकी बसदेई पुलिस ने 1 व थाना भटगांव पुलिस ने 2 एनडीपीएस के मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। 1 लाख 15 हजार रूपये कीमत का अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चौकी बसदेई व थाना भटगांव की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 3 अलग-अलग मामले में 3 लोगों को पकड़ा है जिनसे 1 लाख 15 हजार रूपये कीमत के 5 किलो 700 ग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इन कार्यवाहियों में शामिल पुलिस टीम के अधिकारी-कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत भी किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बसदेई पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सिरसी में घेराबंदी कर राम अवतार उर्फ संतोष तूरी पिता देव नारायण तुरी उम्र 38 वर्ष निवासी सतनगर, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 40 हजार रूपये का जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, प्रदीप उपाध्याय, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, देवदत्त दुबे व प्रदीप सोनवानी सक्रिय रहे।
दूसरे मामले में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थाना भटगांव की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सिवारीपारा-भटगांव में घेराबंदी कर दीपक बघेल पिता स्व. गुलाब बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी पोड़ी, थाना पोड़ी, जिला कोरिया को पकड़ा जिसके कब्जे से 3 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 60 हजार रूपये का जप्त धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 
वहीं तीसरे मामले में थाना भटगांव की पुलिस ने गुरूवार को ग्राम डुमरिया में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित उमाशंकर पिता चंद्रशेखर उम्र 30 वर्ष निवासी डुमरिया को पकड़ा जिसके कब्जे से 600 ग्राम गांजा कीमत करीब 15000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, एएसआई सुमन्त पाण्डेय, बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक रजनीश पटेल, संतोष जायसवाल व प्रकाश साहू सक्रिय रहे।

गुरुवार, 26 मई 2022

सूरजपुर पुलिस ने निगरानी, गुण्डा बदमाशों के घर दी दस्तक

रात को निकली पुलिस की अलग-अलग टीम ने 53 निगरानी, माफी व गुण्डा बदमाशों के घरों में दस्तक देकर इस बात की तस्दीक किया कि वह घर पर है या नहीं।शांति व्यवस्था कायम रखने पुलिस चला रही चेकिंग अभियान।


सूरजपुर। पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त निगरानी, माफी व गुंडा बदमाशों पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर निकली पुलिस की अलग-अलग टीम ने 53 बदमाशों के घरों में दस्तक देकर इस बात की तस्दीक किया कि वह घर पर है या नहीं। साथ ही ऐसे बदमाशों को पुलिस ने यह हिदायत भी कि भविष्य में किसी भी अपराधिक घटनाओं में लिप्त न रहे, किसी तरह के अवैध गतिविधियां ना करें, कोई भी अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई करने चेतावनी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में एक साथ निगरानी व गुंडे बदमाशों का चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के नेतृत्व में जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना-चौकी क्षेत्रों के निगरानीशुदा, गुंडा बदमाशों की आकस्मिक जांच घर पहुंच कर की गई। जांच पड़ताल के दौरान बदमाशों के गुजर बसर, वर्तमान में किए जा रहे कार्य का भी ब्यौरा लिया गया। जो बदमाश घर पर नहीं मिले उनके संबंध में भी गुजर-बसर के बारे में जानकारी ली गई। उल्लेखनीय है कि जिले में शांति कायम रखने यह चेकिंग अभियान चलाया गया, पुलिस लगातार ऐसे लोगों की हरकतों पर नजर रखे हुए है।

20 हजार रूपये कीमत का अवैध कोयला व ट्रक जप्त, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बीते दिन थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 2652 में अवैध कोयला लोड़ कर महान-2 खदान की ओर से लटोरी की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सोनगरा में घेराबंदी लगाया तभी ट्रक आता दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाकर ले गया और कुछ दूर जाने के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड पाया गया, वाहन में लोड़ कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर 3 टन कोयला कीमत 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक वाहन कीमत करीब 80 हजार रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी वाहन स्वामी एवं चालक की पतासाजी की जा रही है।

सूरजपुर जिले के थाना विश्रामपुर पुलिस का कबाड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही, दो कबाड़ गोदाम सील

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर लगातार कार्यवाही जारी है। गुरूवार को विश्रामपुर पुलिस ने अवैध कारोबार के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2 कबाड़ गोदाम को सील कर दिया है। कबाड़ी गोदाम में रखे लोहे सहित अन्य कलपुर्जे के बारे में पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब अथवा कोई दस्तावेज नहीं दे सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में गुरूवार को थाना प्रभारी विश्रामपुर ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल पुलिस टीम व तहसीलदार के साथ संडे मार्केट स्थित गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा एवं शिवनंदनपुर स्थित अलगेशन पिल्ले उर्फ बाबा कबाड़ी के गोदाम में दबिश देते हुए दोनों कबाड़ियों से कबाड़ खरीदी-बिक्री संबंधी दस्तावेज की मांग किये जाने पर कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। तहसीलदार की मौजूदगी में दोनों कबाड़ गोदामों को सील कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यो की प्रशंसा करते हुए इन्हें पुरस्कृत किया है। इस कार्यवाही में ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, तहसीलदार मोहम्मद इजराईल अंसारी, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, रामनिवास तिवारी, आरक्षक अजय प्रताप राव, उमेश राजवाड़े व देवनंदन राजवाड़े सक्रिय रहे। 

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, 20 हजार रूपये कीमत का गांजा जब्त

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी क्रम में रामानुजनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो किलो गांजा सहित 1 व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही में शामील पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में गुरूवार को रामानुजनगर पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित गणेश्वर प्रसाद पिता स्व. सुदामा प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी कौशलपुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 20 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एसआई मनीप्रसाद राजवाड़े, एएसआई अश्विनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, हेमन्त शर्मा, आरक्षक मनीष साहू व वेदप्रकाश राजवाड़े सक्रिय रहे।

बुधवार, 25 मई 2022

झीरम नक्सली हमले के नौ साल: सूरजपुर पुलिस ने झीरम घाटी नक्सली हमले में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजलि


सूरजपुर। बस्तर संभाग के झीरम घाटी मेें 25 मई 2013 को नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवानों के शहादत को याद करते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने बुधवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाया कि दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षाे तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे कि शपथ ली गई। यह शपथ जिले के सभी थाना/चौकी में ली गई एवं दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

29.6 टन कोयला व रेत सहित हाईवा व ट्रेलर वाहन जप्त, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक 24 मई 2022 को जयनगर पुलिस ने मुखबीर से सूचना पर हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 7108 वाहन एवं उसमें लोड रेत जप्त किया है। वहीं दूसरे मामले में मुखबीर की सूचना पर ग्राम कुंजनगर में ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 4751 को रोका गया जिसे चेक करने पर उसमें कोयला लोड़ पाया। मामले में ट्रेलर वाहन एवं उसमें लोड़ कोयला 29.6 टन कीमत करीब 3 लाख रूपये को जप्त कर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुए आगे की जांच की जा रही है।

मंगलवार, 24 मई 2022

सूरजपुर पुलिस ने मानवता की मिशाल पेश की, 2 बच्चों को खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक ने खोजबीन में लगे पुलिस टीम को किया पुरस्कृत



सूरजपुर। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद रात्रि में लापता हुए दो बच्चों को सुबह खोज निकाला। दोनों बच्चे पड़ोसी थे जिन्हें बरामद करने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। लापता बच्चों के मिलने की खबर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को मिली तो उन्होंने अथक प्रयास के बाद मासूमों को बरामद करने के लिए पुलिस टीम का उत्साहवर्धन किया और उन्हें नगद ईनाम भी दिया। थाना सूरजपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चंदरपुर निवासी 2 मासूम बच्चे खेलने के बाद घर से बिना बताए कहीं चले गए थे, काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले जिसके बाद सोमवार, 23 मई 2022 की देर रात्रि में परिजनों के द्वारा थाना सूरजपुर में इसकी जानकारी दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने अत्यन्त गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ रात्रि में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम को दोनों मासूम बच्चों की खोजबीन में लगाया। बच्चों की सकुशल बरामदगी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी भी रात्रि में खोजबीन के इस अभियान में जुटे रहे। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी व जवानों को मौके पर भेज क्षेत्र में सघन पतासाजी व खोजबीन करने हेतु लगाया था। जिसके बाद भोर के वक्त पुलिस टीम को दोनों मासूम बच्चों को खोजने में सफलता हाथ लगी। मासूमों को बसंलपारा सूरजपुर में पुआल में सोते हुए देखा गया जिन्हें सकुशल बरामद करते हुए चाय-बिस्किट, पानी उपलब्ध कराया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस पूरे मामले में पुलिस टीम द्वारा किये गए गुड वर्क के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस टीम को 500 रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है और इसी प्रकार लोगों के शिकायत, अपराधों की जांच व जनहित के कार्यो में सक्रियता व संवेदनशीलता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस कार्यवाही में थाना सूरजपुर के एसआई संतोष सिंह, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय यातायात प्रभारी, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे व राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।

सोमवार, 23 मई 2022

चोरी की मोटर सायकल सहित 2 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही, जिला चिकित्सालय सूरजपुर से की गई थी मोटर सायकल चोरी

सूरजपुर। दिनांक 23.05.2022 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि विरेन्द्र सिंह चोरी की मोटर सायकल को बेचने की फिराक में भुनेश्वरपुर बाजार में ग्राहक की तलाश कर रहा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर की पुलिस ने भुनेश्वरपुर में घेराबंदी कर आरोपी विरेन्द्र सिंह पिता लखन सिंह को मोटर सायकल सहित पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि बीते दिन अपने साथी उमेश चौबे पिता सुरेन्द्र चौबे के साथ मिलकर जिला चिकित्सालय सूरजपुर से हीरो स्पेन्डर मोटर सायकल को चोरी कर उमेश के घर में छिपाया है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत 25 हजार रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई मनीप्रसाद राजवाड़े, एएसआई माधव सिंह, आरक्षक रामसागर साहू, धनंजय साहू, महेन्द्र सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े व मनीष साहू सक्रिय रहे।

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, 50 हजार रूपये का गांजा जब्त

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी क्रम में चौकी लटोरी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर साढे तीन किलो गांजा सहित 1 व्यक्ति को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में रविवार को लटोरी पुलिस की टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम गंगापुर में घेराबंदी कर संतराम पिता नानसाय उम्र 24 वर्ष निवासी कुमही चुआं, थाना कापू, जिला रायगढ़ को पकड़ा जिसके कब्जे से 3 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 50 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी शिवकुमार खुटे, एएसआई धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, आरक्षक आसिफ अख्तर, अशोक कनौजिया, अमलेश्वर कुमार, शिवकुमार राजवाड़े, ललन सिंह, उदय सिंह व शोभनाथ कुशवाहा सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 107 लीटर महुआ शराब जप्त कर 43 लोगों के विरूद्ध किया आबकारी एक्ट

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों 43 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बीते 2 दिनों थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने सहित सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले 43 लोगों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए 107 लीटर महुआ शराब कीमत 12975/- रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। अवैध शराब के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस का यह अभियान निरतंर जारी रहेगा।
------------------ ----------- -------------- -------------  

विश्रामपुर पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 जुआड़ियों को पकड़ा, 23600 रूपये किया बरामद 


सूरजपुर। अवैध शराब, जुआ, नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में विश्रामपुर पुलिस ने गौटियापारा शिवनंदनपुर में हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने के मामले में 04 जुआड़ियों को रंगे हाथों पकड़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। बीते दिन थाना प्रभारी को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम गौटियापारा शिवनंदनपुर में कुछ जुआडियान रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जुआ खेल रहे 04 व्यक्ति चंदन गिरी उर्फ गोलू, एजाज, वसीम खान व लवकेश्वर राजवाड़े को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 23600 रूपये जप्त कर चारों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना-चौकी का किया औचक निरीक्षण, जिले के सीमाक्षेत्र का किया दौरा, सूचना तंत्र को मजबूत बनाने पर दिया जोर, अवैध कार्यो पर पैनी नजर रखने, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश।


सूरजपुर। रविवार 22 मई 2022 को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना रामानुजनगर, प्रेमनगर व चौकी तारा का औचक निरीक्षण किया, दिगर जिला के सीमा क्षेत्र का दौरा कर प्रभारियों को सघन पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस जवानों की समस्याओं को जाना और त्वरित निराकरण भी किया। अवैध शराब, जुआ व मादक पदार्थ के बिक्री करने वाले अपराधियों, अवैध कारोबार करने वालों पर पैनी नजर रखते हुए प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाना-चौकी का निरीक्षण कर प्रभारियों से क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उन्हें एलर्ट रहकर तत्परतापूर्वक ड्यूटी करने, थाना में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को पूरी तनमयता के साथ सुनकर तत्परतापूर्वक तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस के कार्यो का जायजा लिया और ऑपरेटर आरक्षक से ऑनलाईन एफआईआर व अन्य डाटा एन्ट्री की जानकारी ली। प्रभारियों से लंबित अपराध, शिकायत की अद्यतन स्थिति पूछ जल्द निराकरण व पेंडेंसी कम करने सहित निकाल हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत करने, अपराधों एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा रात्रि गश्त एवं पेट्रोलिंग सुदृढ़ करने की हिदायत दी। नवपदस्थ चौकी प्रभारी तारा उमेश सिंह से दिगर जिले की सीमा क्षेत्र की जानकारी लेते हुए जिले की सरहर्दी सीमा का दौरा किया और यातायात सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने को कहा। पुलिस अधिकारी व जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। थाना-चौकी के रिकार्ड व साफ-सफाई की स्थिति अच्छी देख प्रसन्नता व्यक्त की। औचक निरीक्षण के दौरान थानों में पदस्थ पुलिस जवानों से उनकी समस्या के बारे में पूछा और त्वरित निराकरण किया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, चौकी प्रभारी तारा उमेश सिंह व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।