शुक्रवार, 15 मार्च 2019

सूरजपुर पुलिस ने 15 लोगों के विरूद्ध किया आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही, 46 लीटर महुआ शराब जप्त

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर गुरूवार 14 मार्च को सूरजपुर जिले के थाना-चौकी की पुलिस टीम ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया है। जिनमें सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरवरगंज निवासी कंजालो बाई से 2 लीटर महुआ शराब, बसदेई चौकी के ग्राम उंचडीह निवासी प्रीतम सिंह से 2 लीटर, प्रतापपुर थाना के ग्राम सरहरी निवासी इन्द्रकुंवर से 3 लीटर, देवधारी चेरवा से 4 लीटर, खड़गवां चौकी के खड़गवां निवासी दिलभरन से 1 लीटर, भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सलका निवासी योगेश कुशवाहा से 4 लीटर, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटेया निवासी राज साहू से 3 लीटर, विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरूवां निवासी उजित लाल टोप्पो से 15 लीटर महुआ शराब, ललित कुजूर से 4 लीटर, करंजी चैकी के ग्राम सोहागपुर निवासी धनसाय से 2 लीटर, जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरिया निवासी चंद्रसेन राजवाड़े से 2 लीटर एवं ग्राम पेण्डरखी निवासी दुजराम बरगाह से 2 लीटर महुआ शराब कुल 46 लीटर महुआ शराब कीमत 4700 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
अभियान के दौरान पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी शिवप्रसाद, जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी निवासी राजेश, बलबीर एवं कुम्दा कालोनी निवासी रवि सारथी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना पर पुलिस ने इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।