बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

जयनगर पुलिस को मिली सफलता



सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा हिमांशु गुप्ता के द्वारा अभियान चलाकर मादक पदार्थ पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को नशीले पदार्थ पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत व सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी को आदेशित किया गया था। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति झारसुगड़ा उड़ीसा से एक मोटर सायकल बिना नंबर वाहन से चितकबरे रंग के पिठू बैग में गांजा भरकर ले जा रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया। जिस पर एसपी श्री साय ने थाना जयनगर एवं क्राईम ब्रांच की टीम को घेराबंदी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जो दोनों टीमों के द्वारा मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार तलाश की जा रही थी जो सिलफिली जंगल के पास पार्वतीपुर हनुमान मंदिर के पास उक्त हुलिया का एक आदमी दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 05 किलो कीमती करीब 30 हजार रू. का मिला। पूछताछ पर वह व्यक्ति अपना नाम भुवनेश्वर यादव पिता विद्याधर यादव उम्र 25 वर्ष साकिन पीठामा, चौकी कोतबा, थाना बागबहार, जिला जशपुर का रहने वाला बताया। पकड़े गये उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 202/16 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई तथा परिवहन में उपयोग की गई मोटर सायकल को भी जप्त किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर तेजनाथ सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, एएसआई सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, विशाल मिश्रा, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, महिपाल सिंह, ललन सिंह, सीताराम पैकरा, चन्द्रप्रकाश पाल, राजेश नायक, युवराज सिंह, शत्रुधन सिंह, विजय राजवाड़े व अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

सीएसपी सूरजपुर ने किया थाना जयनगर का अर्धवार्षिक निरीक्षण
























सूरजपुर। आज सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह ने थाना जयनगर का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जयनगर तेजनाथ सिंह उपस्थित रहे। निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेषभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेषभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा, इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर सभी अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कर उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। थाना के आर्म्स एम्युनेशन का भौतिक सत्यापन कर उनके रख-रखाव, थाना के सभी रिकार्डों का अवलोकन कर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में विवेचकों को मार्गदर्शन कर उनके निकाल हेतु निर्देशित किया। इस दौरान सीएसपी श्री सिंह ने टीआई जयनगर तेजनाथ सिंह के पदस्थापना के बाद थाना की कार्यशैली तथा कार्य क्षमता में सुधार होने पर प्रसन्नता जाहिर की। थाना जयनगर में उपलब्ध पीसीआर वैन-2 से क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करने तथा किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना पर तत्काल आहतों को सहायता उपलब्ध कराने, थाना में आने वाले फरियादियों की फरियाद को गंभीरता से सुनकर उस पर त्वरित उचित कार्यवाही करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसआई रवि सिंह, एएसआई बृजेश यादव, सरफराज फिरदौसी, रामनगीना यादव, रंजीत सोनवानी, लाजरूस एक्का, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, अशोक साहू, विकास मिश्रा, टीकाराम खटकर, रविन्द्र भारती, राजेश यादव, संतोष गुप्ता, ललित एक्का सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



रविवार, 23 अक्तूबर 2016

शनिवार, 22 अक्तूबर 2016

बसदेई पुलिस को मिली सफलता

सूरजपुर: गत् 5 अक्टूबर को बसदेई पुलिस ने रेलवे फाटक उचंडीह के पास से 2 लोगों से 290 नग सिरप एवं 5256 नग कैप्सूल कीमती करीब 98 हजार 200 रूपये का नशीली दवाईयां जप्त करते हुये अनूप कुमार एवं मुकेश तिवारी को गिरफ्तार कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया था। इसी प्रकरण से जुड़े ग्राम नरेशपुर निवासी शशिकांत उर्फ रज्जू तिवारी पिता गंगा तिवारी घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी जो मुखबीर के द्वारा सीएसपी डी.के.सिंह को सूचना दिया कि शषिकांत तिवारी अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु बसदेई क्षेत्र में घुम रहा है जिस पर सीएसपी डी.के.सिंह ने सूचना से एसपी सूरजपुर आर.पी.साय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत को अवगत कराया। एसपी श्री साय ने सीएसपी श्री सिंह के नेतृत्व में बसदेई पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। बसदेई पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा बसदेई तिराहा के पास घेराबंदी की गई तभी हुन्डई कार क्रमांक सीजी 15 सीएल 6299 में शशिकांत उर्फ रज्जू तिवारी आया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाश के दौरान हुन्डई कार से एक काले-भूरे रंग के बैग में कोरेक्स सिरप 35 नग, रेसकप सिरप 14 नग एवं रैनकप सिरप 51 नग कीमती करीब 24 हजार रूपये का एवं परिवहन में प्रयुक्त हुन्डई कार को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी शशिकांत तिवारी को धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय पैकरा, प्रधान आरक्षक बिसुन देव पैकरा, अमरेश सिंह, आरक्षक रमेश कसेरा, हरविन्दर सिंह, आनंद सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, महिपाल सिंह, ललन सिंह, सीताराम पैकरा, अखिलेश पाण्डेय एवं राजाराम मरावी सक्रिय रहे।

थाना झिलमिली में हुआ पुलिस मित्र कार्यक्रम का आयोजन





सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में गत् दिवस थाना परिसर झिलमिली में एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा की उपस्थिति में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल एवं थाना के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा पुलिस मित्र कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली बालिकाओं को थाना की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु थाना भ्रमण एवं महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी जानकारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली बालिकाओं के साथ-साथ स्कूल के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। थाना भ्रमण के दौरान बालिकाओं को थाना प्रभारी के कार्य, विवेचकों के कार्य, सीसीटीएनएस की जानकारी, प्रधान आरक्षक मोहर्रिर के कार्य तथा पुलिस के समस्त कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। इस दौरान महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी देकर पुलिस द्वारा इन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया गया। इसके पश्चात् छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी पुस्तिका का वितरण किया गया। छात्राओं ने पुलिस से संबंधित प्रश्न पूछे, अधिकारियों द्वारा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया और बेहतर पुलिसिंग के लिए उनसे सुझाव आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं में टाॅपर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी जे.एल. लकड़ा, थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल, निरीक्षक एम.आर.कश्यप, थाना के अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्राएं तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

थाना ओड़गी में प्रारंभ हुआ आॅनलाईन एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया


सूरजपुर। भारत सरकार गृह मंत्रालय की योजना सीसीटीएनएस (क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रेेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम) के अन्तर्गत आईजी सरगुजा हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में एसपी सूरजपुर आर.पी.साय के मार्गदर्शन में सीसीटीएनएस नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सहायक नोडल अधिकारी एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर में आॅनलाईन प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। सूरजपुर जिले में थाना चांदनी को छोड़कर सभी थानों में आॅनलाईन प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया चालू हो गई है। इस दौरान थाना प्रभारी ओड़गी, एएसआई क्लेमेंट तिर्की, आरक्षक मनीष पन्ना, विनय दान, राकेश, महेन्द्र एवं पंकज उपस्थित रहे।

सोमवार, 17 अक्तूबर 2016

सीसीटीव्ही कैमरा का डेमो देखा सूरजपुर पुलिस ने





सूरजपुर। नगर व क्षेत्र की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों तथा अपराध घटित कर फरार होने वाले अपराधियों पर सूक्ष्म निगाह रखने हेतु नगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीसीटीव्ही कैमरा जल्द ही लगाये जाने है। इसी तारतम्य में स्थानीय अग्रसेन चौक पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाया गया था जिसका आज डेमो पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय की उपस्थिति हुआ।  सूरजपुर नगर सहित थाना विश्रामपुर, जयनगर, भटगांव, रामानुजनगर व प्रेमनगर के प्रमुख चौक चैराहों जहां पर सीसीटीव्ही कैमरा लगना है उन्हें चिन्हांकित किया गया। अग्रसेन चैक के पास लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरा की क्वालिटी जांचने पर उसकी देखने की क्षमता करीब 1 कि.मी. है, इन्हें चारों ओर घुमाकर आने-जाने वालों पर निगाह रखी जा सकती है इसके साथ ही उच्च क्वालिटी के इन कैमरों से तेज गति से आने-जाने वालों के वाहनों के नंबर के साथ ही इसकी फुटेज भी आटोमैटिक कन्ट्रोल सर्वर में सेव होगी ताकि आवष्यकता पड़ने पर इसे देखा जा सके। सीसीटीव्ही कैमरा लगाने का कार्य जन सहयोग के माध्यम से करने हेतु अदानी गु्रप, एसईसीएल, अन्य विभागों सहित अन्य संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय महाविद्यालय मुकेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी विश्रामपुर अनूप एक्का, थाना प्रभारी जयनगर तेजनाथ सिंह, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, एसआई अश्विनी पाण्डेय, चौकी प्रभारी करंजी राजेश प्रताप सिंह, एसबी शाखा मनोज सिंह, एसईसीएल विश्रामपुर के विशाल मिश्रा, एपीएम ए.के.टोप्पो, एरिया सिक्यूरिटी अधिकारी बलराम टण्डन, फोरमेन शिवशंकर यादव, अदानी ग्रुप के मैनेजर राज शेखर एवं अश्विनी कुमार सिंह उपस्थित रहे।

आॅटो व टैक्सी वाहनों की चेकिंग की सूरजपुर पुलिस ने

सूरजपुर। आॅटो व टैक्सी चालकों की बैठक सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह ने पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में लेते हुये उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उसका पालन करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन में सीएसपी डी.के.सिंह ने आॅटो व टैक्सी वाहनों के कागजात एवं चालकों के डाईविंग लाईसेंस व ड्रेस की चेकिंग स्थानीय हाईस्कूल स्टेडियम ग्राउण्ड में किया गया। इस दौरान कई चालकों के द्वारा निर्धारित ड्रेस नहीं पहनने पर उन्हें अनिवार्य रूप से 3 दिवस में ड्रेस बनवाकर ही वाहन चलाने को कहा साथ ही 3 दिवस के पश्चात ड्रेस पहनकर वाहन न चलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े को निर्देशित किया। पूर्व के बैठक में सभी आटो व टैक्सी वाहनों में एसपीआर व नंबर लेख करने के निर्देश दिये गये थे जो आज अधिकांश वाहनों में उक्त नंबर लेख होना दिखा। इस संबंध में सीएसपी डी.के.सिंह ने बताया कि आॅटो व टैक्सी चालकों को समझाईश दिया गया है कि यात्रीगण से अच्छा व्यवहार करें ताकि वह निर्भीक होकर सफर कर सके। असामाजिक तत्व व आपराधिक किस्म के व्यक्तियों द्वारा कई बार आॅटो व टैक्सी का उपयोग यात्रा हेतु करते है जिसकी जानकारी भी टैक्सी व आॅटो चालकों को होती है, ऐसी किसी भी जानकारी को तत्काल पुलिस को देने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि उन्हें समय रहते पकड़ा जा सके। सूरजपुर पुलिस के द्वारा आॅटो व टैक्सी वाहनों में एसपीआर के साथ ही 1 से आगे तक के नंबर वाहनों पर लिखवाया गया है, इन नंबरों के आधार पर पुलिस के पास उन वाहनों की पूरी जानकारी होगी जिसमें वाहन क्रमांक, वाहन मालिक व चालक का नाम, पता मोबाईल नंबर एवं फोटो उपलब्ध होगी जिससे कभी भी किसी आॅटो व टैक्सी चालकों के द्वारा दुर्घटना कर देने पर वाहनों में लिखे नंबर के आधार पर उसका तुरंत पता किया जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, यातायात पुलिस स्टाफ एवं काफी संख्या में आॅटो व टैक्सी चालकगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 12 अक्तूबर 2016

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन




अपनी परम्परा के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने पुलिस लाईन पर्री में विधिवत् शस्त्र पूजन करते हुये माॅ दुर्गा की आरती किया। शस्त्र पूजन के उपरान्त सभी वाहनों की भी पूजा कराई गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी जे.एल.लकड़ा, सूबेदार रामप्रसाद पैकरा, सनत ठाकुर, थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुनील तिवारी, थाना प्रभारी झिलमिली एम.आर.कश्यप, थाना प्रभारी रामानुजनगर रामेन्द्र सिंह, निरीक्षक शिवराम कुंजाम, जयराम मण्डावी, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एमटीओ गंगाधर जोशी, एसआई एस. एक्का, चौकी प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय पैकरा, एएसआई शोभित राम, आरमोरर सिप्रियन टोप्पो व पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2016

चायनीज हालोजन, झालर व प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री न करने की हिदायत

 सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के सभाकक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत एवं एसडीएम विजेन्द्र सिंह पाटले के द्वारा सूरजपुर के सभी इलेक्ट्रानिक दुकान संचालकों की बैठक ली।बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक श्री भगत ने चायनीज हायलोजन एवं झालर की रोशनी से आॅखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, दुकान संचालकों को चायनीज हायलोजन एवं चायनीज झालर की बिक्री प्रतिबंधित है इसकी जानकारी देते हुये किसी भी स्थिति में इन्हें न बेचने की समझाईश दी गई तथा इस प्रतिबंधित सामानों को किसी भी दुकान संचालक के द्वारा बेचे जाने की सूचना मिलने एवं बेचते हुये पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की जानकारी दी गई। बैठक में एसडीएम विजेन्द्र पाटले ने कहा कि इन वस्तुओं के अलावा प्रतिबंधित चायनीज पटाखा के उपयोग से पर्यावरण के साथ-साथ विस्फोट का भी खतरा बना रहता है। पटाका दुकान संचालक को प्रतिबंधित चायनीज पटाखा बिक्री न करने के निर्देश दिये गये है। इनकी वस्तुओं की निगरानी व कार्यवाही हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी की टीम बनाई गई है। बैठक में दुकान संचालकों से सुझाव भी आमंत्रित किये गये। बैठक में सीएसपी डी.के.सिंह, कार्यपालन अभियंता विद्युत एस.पी.मरकाम, नगर पालिका अधिकारी सूरजपुर घनश्याम शर्मा, राजकुमार सोनी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक विकास सिंह सहित सूरजपुर के सभी इलेक्ट्रानिक दुकान संचालकगण उपस्थित रहे।
सूरजपुर पुलिस ने निर्धारित किया वाहनों की पार्किंग स्थल
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित है। उक्त रावण दहन का कार्यक्रम देखने हेतु भारी संख्या में लोगों आते है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने करीब 150 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की ड्युटी लगाई है। इस संबंध में सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह ने बताया कि दिनांक 11/10/16 दशहरा, रावण दहन के दिन दोपहर 3.00 बजे से भारी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है, इसके अलावा बैकुण्ठपुर की ओर से आने वाले छोटे वाहनों की पार्किग सण्डे हाउस के पास, विश्रामपुर की ओर से आने वाले छोटे वाहनों हेतु पार्किंग षिवपार्क, केतका की ओर से आने वाले वाहनों हेतु मानपुर स्कूल एवं भैयाथान की ओर से आने वाले छोटे वाहनों हेतु पर्री एफसीआई गोदाम को पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने या कोई विषम परिस्थिति होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के दूरभाष क्रमांक 07775-266501 पर देने एवं निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनों को खड़ा करें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे और पैदल चलने वालों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

रामानुजनगर3 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर।  पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय निर्देशन एवं एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रशिक्षु डीएसपी निधि सोम एवं एसआई रामेन्द्र सिंह के द्वारा गत् दिवस मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बद्रिकाश्रम पुल के पास मुखबीर के द्वारा बताये हुलिया के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी अपना नाम श्यामलाल पिता लखन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम दवना, थाना रामानुजनगर का होना बताया जिसके मोटर सायकल के डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गांजा 3 किलो आरोपी के कब्जे से मिला जो एनडीपीएस एक्ट की सम्पूर्ण वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपी श्यामलाल के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया तथा परिवहन में उपयोग किये जा रहे बजाज प्लेटिना मोटरसायकल को जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में एसआई चित्ररेखा साहू, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, टीकाराम खटकर, आरक्षक विश्वजीत सिंह, घनश्याम सोनवानी, देवदत्त दुबे, नगर सैनिक देवचंद पाण्डेय, रजनीश पटेल सक्रीय रहे।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2016

सूरजपुर जिले के 14 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक




जिला सूरजपुर में कार्यरत आरक्षक संतोष कुमार गुप्ता, रविशंकर चैबे, बालमुकुन्द पाण्डेय, विशाल कुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता, मुकेश कुमार यादव, विकास सिंह, विवेक पाण्डेय, विनय किस्पोट्टा, जयप्रकाश कुजूर, भूपेन्द्र सिंह पोर्ते, धुनेश्वर राम केरकेट्टा, भुनेश्वर पाटिल एवं मनेजर राम कुर्रे प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत हुए। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह एवं एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के द्वारा आज फीता लगाकर इन्हें प्रधान आरक्षक पर पदोन्नति प्रदान की गई। इस दौरान डीएसबी प्रभारी शिवराम कुंजाम, क्राईम ब्रांच प्रभारी सी.पी.तिवारी, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, एसआरसी-2 सुनील वर्मा, आरक्षक बृजपाल कंवर एवं जगबंधन सिंह उपस्थित रहे। आधिकारिक आदेश आदेश खण्ड में देखें । 

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2016

भारी मात्रा में नशीली दवाईयों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को अवैध नशीली दवाई एवं मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में सीएसपी सूरजपुर डी.के.सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश की दिशा से 3-4 व्यक्ति सफेद रंग के बोलेरो में काफी मात्रा में नशीली दवाईयां लेकर सूरजपुर की ओर जाने वाले है। सूचना से एसपी सूरजपुर आर.पी.साय व अति. पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत को अवगत कराया गया। एसपी श्री साय ने सीएसपी डी.के.सिंह एवं एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी को अपने मार्गदश्रन में पुलिस टीम को तत्काल भेजकर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस पर सीएसपी श्री सिंह ने चौकी प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय पैकरा, एएसआई प्रमोद पाण्डेय को तत्काल घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने हेतु निर्देशित किये जाने पर पुलिस टीम द्वारा रेलवे फाटक उंचडीह पहुंचकर घेराबंदी की गई। मुखबीर के बताये अनुसार सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्र. सीजी 15 सीपी 9277 को रोका गया वाहन रूकते ही पीछे बैठे ग्राम नरेषपुर निवासी शशिकांत तिवारी अपने साथ एक झोला पकड़कर भाग गया, बोलेरों में बैठे 2 व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अनूप कुमार पिता नीलरतन मलिक उम्र 25 वर्ष सा0 अवराडुगू, थाना विश्रामपुर एवं मुकेश तिवारी पिता अक्षयलाल तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम रगदा, चौकी बसदेई का होना बताये। इनकी तलाशी लिये जाने पर एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में COREX सिरप 100 एमएल का 93 नग, ELTUREX-T सिरप 100 एमएल का 99 नग, CODECTUSS सिरप 100 एमएल का 98 नग,SPASMO- PROXYVON PLUS कैप्सूल 2856 नग तथा ALPRASAFE 0.5 mg. का 2400 नग, इस प्रकार कुल 290 नग सिरप एवं 5256 नग कैप्सूल कीमती करीब 98 हजार 200 रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो वाहन क्र. सीजी 15 सीपी 9277 को जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्व थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 411/16 धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर मुकेष तिवारी एवं अनूप मलिक को गिरफ्तार किया गया है। मौके से फरार ग्राम नरेषपुर निवासी शशिकांत उर्फ रज्जू तिवारी पिता गंगा तिवारी की तलाश की जा रही है।  
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय पैकरा, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमरेश सिंह, अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक रमेश कसेरा, हरविन्दर सिंह, आनंद सिंह, वसीम राजा, रविन्द्र जायसवाल, राजाराम सिंह, सतीश उपाध्याय, महिला आरक्षक बालकुमारी मिंज सक्रीय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।