सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

सूरजपुर पुलिस ने जरूरत मंद बच्चों को वितरित किए गर्म कपड़े


सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्य भी करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन मे‌ं चौकी करंजी प्रभारी  राजेश तिवारी व उनके पुलिस स्टाफ के द्वारा शीत ऋतु (ठंड) की शुरूआत होने पर गर्म कपड़ों का लोगों के सहयोग से एकत्र कर सोमवार 29 अक्टूबर को करंजी गांव के जरूरत मंद 25 बच्चों में गर्म कपड़ा वितरित कर सामाजिक सरोकार का कार्य किया है जिसका आमजन के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

सूरजपुर पुलिस ने 5 लोगों से 17 लीटर महुआ शराब किया जप्त

सूरजपुर ।सूरजपुर पुलिस ने अवैध शराब बनाकर बेचने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में गत् दिवस पुलिस ने स्थानीय नवापारा निवासी सुनील सिंह के पास से 3 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, इसके अलावा चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पहिया निवासी अशोक पासवान से 3 लीटर, चेन्द्रा चौकी क्षेत्र के ग्राम पलमा निवासी अर्जुन पैंकरा से 4 लीटर, भैयाथान थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सतनगर निवासी बसंत लाल यादव से 4 लीटर एवं प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी छोटेलाल साहू के पास से 3 लीटर महुआ शराब जिसकी कुल कीमत 1850 रूपये को जप्त कर पुलिस ने पांचों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

सूरजपुर जिले के सुदूर अंचल में सर्चिंग पार्टी ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा




सूरजपुर  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सुदूर अंचल के मतदान केन्द्रों का जायजा लेने, मतदान दल के आने-जाने के रास्तों का रोड मैप तैयार करने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सर्चिंग टीम का गठन किया है।
        एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के द्वारा गठित टीम के द्वारा विगत दिनों ओड़गी थाना क्षेत्र के ग्राम बाक, कैलाशनगर, पालकेवरा, छतरंग, घुर्इडीह, पालदलौनी, खर्रा, कूपा, लांजित, मसनकी, कालामांजन, बैजनाथपुर एवं इन्द्रपुर में एरिया डामिनेशन सर्चिग कर वहां के पोलिंग बूथों का जायजा लिया। इन गांव के पंच सरपंच से मुलाकात कर क्षेत्र की भौगोलिक जानकारियां हासिल करते हुये मतदान दल के आने-जाने के रास्तों का रोड मैप तैयार किया। सर्चिंग पार्टी के द्वारा इन ग्रामों में स्थित स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र/छात्राओं से मुलाकत किया और उन्हें टाफी भी वितरित की।
        ग्राम पालदनौली में एसडीओपी ओड़गी डॉ. धु्रवेश जायसवाल के द्वारा ग्रामीणों की बैठक लेकर उनकी समस्याओं, शिकायत की जानकारी लेते हुये क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के आने पर उसकी जानकारी पुलिस को देने, चिटफण्ड कंपनी के झांसे में आने की समझार्इश दी गर्इ।
        इस दौरान सर्चिंग पार्टी प्रभारी एसआर्इ प्रमोद डनसेना सहित उनकी टीम सक्रिय रही।

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2018

सूरजपुर पुलिस ने 6 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा, 52 हजार 230 रूपये जप्त

सूरजपुर।बुधवार 24 अक्टूबर को क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि पुराना बाजारपारा सूरजपुर में कुछ जुआड़ी रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराये जाने पर क्राईम ब्रांच प्रभारी एवं कोतवाली प्रभारी को तत्काल रेड कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय अपने पुलिस टीम के साथ पुराना बाजारपारा पहुंचे जहां रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते सूरजपुर निवासी राजेश अग्रवाल, कमलेश सोनी, लालजी, धरम सिंह, मोहम्मद हुसैन एवं राकेश गुप्ता को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 52 हजार 230 रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

बुधवार, 24 अक्तूबर 2018

पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों 10 लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर की कार्यवाही

* 3 हजार 9 सौ रूपये के 32 लीटर महुआ शराब जप्त।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को दिये हैं। जिस परिप्रेक्ष्य में मंगलवार 23 अक्टूबर को सूरजपुर जिले के थाना प्रभारियों ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया है जिसमें बसदेई चौकी क्षेत्र ग्राम सिरसी निवासी बिलन बरगाह से 4 लीटर महुआ शराब, शिवकुमार देवांगन से 2 लीटर, रामानुजनगर थाना क्षेत्र ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर निवासी भण्डारी राम बरगाह से 3 लीटर, करंजी चौकी ग्राम रूनियाडीह निवासी फुलमेत राजवाड़े से 4 लीटर, विश्रामपुर थाना क्षेत्र कुम्दा कालोनी निवासी सावित्री सिंह से 3 लीटर, कुम्दा कालोनी निवासी विमला राजवाड़े से 2 लीटर, प्रतापपुर थाना क्षेत्र ग्राम अमनदोन निवासी मानकुंवर से 3 लीटर, खड़गवां चौकी क्षेत्र ग्राम हरिपुर निवासी गणेश सिंह से 4 लीटर, जयनगर थाना क्षेत्र ग्राम बिशुनपुर खुर्द निवासी आनंद तिग्गा से 4 लीटर, चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम दरहोरा निवासी राजकुमार देवांगन से पुलिस ने 3 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। इस अभियान में पुलिस ने 10 लोगों से कुल 32 लीटर महुआ शराब कीमत 3 हजार 9 सौ रूपये का जप्त कर सभी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
इसी के साथ ही सूरजपुर पुलिस ने दिनांक 1 सितम्बर से अब तक 326 लोगों से 1 हजार 159 लीटर महुआ शराब एवं 39 लीटर अंग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमत 1 लाख 68 हजार 605 रूपये का जप्त की जा चुकी है और कार्यवाही निरंतर जारी है।


सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 11 जुआड़ी, 10 हजार 580 रूपये जप्त

सूरजपुर।मंगलवार 23 अक्टूबर को चौकी प्रभारी लटोरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम करवां के परसोहनडांड में कुछ जुआड़ी रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराये जाने पर चौकी प्रभारी लटोरी एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी को तत्काल रेड कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लटोरी अजहरूद्दीन एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय अपने पुलिस टीम के साथ मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम करवां के परसोहनडाड़ पहुंची जहां रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते ग्राम करवां निवासी जयंत उर्फ पिंटू, सोनालाल राजवाड़े, खुर्सीद आलम, ग्राम खरसुरा निवासी सुरेश राजवाड़े एवं भटगांव निवासी अयोध्या प्रसाद व नन्दू जायसवाल को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 8 हजार 340 रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
वहीं दूसरे मामले में गत् दिवस चौकी प्रभारी लटोरी के द्वारा ग्राम राजकिशोरनगर के गवतियापारा में जुआ खेल रहे ग्राम राजकिशोरनगर निवासी सुखलाल राम राजवाड़े, लालचंद यादव, रामसरन यादव, आनंद लाल राजवाड़े एवं अपरस राम यादव को जुआ खेलते पकड़ा जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 2 हजार 240 रूपये जप्त कर पांचों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने महंगई के स्थैतिक निगरानी दल के चेक पोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण


सूरजपुर।विधान सभा चुनाव सुरक्षित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया है इस दल में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। स्थैतिक निगरानी दल के द्वारा किसी भी परिस्थिति में अवैध शराब, नगदी सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं परिवहन न हो यह सुनिश्चित करना तथा आपत्तिजनक वस्तुएं पाये जाने पर विधिवत् जप्त कर अग्रिम कार्यवाही करना है।
स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों, चेकिंग का रिकार्ड संधारण एवं चेक पोस्ट पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सोमवार 22 अक्टूबर की देर रात थाना रामानुजनगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम महंगई के चेक पोस्ट पर पहुंचे जहां स्थैतिक निगरानी दल के सेक्टर मजिस्ट्रेट सुशील एक्का, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनोद सोनवानी एवं आरक्षक संत साहू को उपस्थित पाया।
एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने सुरक्षा के लिहाज से चेक पोस्ट पर लाईट, स्टापर एवं छोटा फर्स्ट एड किट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट से होकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग हेतु संधारित रजिस्टर को चेक करने पर छोटे बड़े 114 वाहनों को जांच करने का विवरण दर्ज किया जाना पाया गया। वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग नियमानुसार किए जाने एवं अवैध परिवहन पर मुस्तैदी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्र/छात्राओं को दी यातायात नियमों की जानकारी


* स्वीप अभियान के तहत् छात्र/छात्राओं को मतदान करने किया गया जागरूक

सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में इन दिनों सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं स्वीप अभियान के तहत् मतदान करने हेतु जागरूक करने अभियान चल रहा है।इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार 23 अक्टूबर को सीएसपी डी.के.सिंह के द्वारा शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये कहा कि बिना हेलमेट एवं 2 पहिया वाहन में 3 सवारी चलने से हुई कई दुर्घटनाओं की जानकारी दी, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें, हेलमेट पहनने की उपयोगिता, दो पहिया वाहन चलाते समय चालक को हादसे से बचाव के तरीके बताए, इसके साथ ही वाहन व पैदल चलने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई। इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह ने स्वीप अभियान के 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र/छात्राओं को मतदान करने हेतु जागरूक करते हुए उनके अभिभावकों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर जमाल फिरदौसी, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित काफी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

पुलिस ने दी स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी


सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने स्कूलों में शिविर लगाकर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी साथ विद्याथियों को सड़क पर चलने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी से भी अवगत कराया।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में इन दिनों सूरजपुर पुलिस ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं स्वीप अभियान के तहत् मतदान करने हेतु जागरूक करने अभियान चला रखा है। इसी तारतम्य में मंगलवार 22 अक्टूबर को एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के द्वारा शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये कहा कि सड़क पर लगे संकेतक बोर्ड का वाहन चलाते समय ध्यान रखने, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के लिये आगे आने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, इस बात का ध्यान रखने कि वाहन बीमाकृत हो और चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस हो यह सुनिश्चित करने की समझाईश दी गई। शिविर में एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी ने उपस्थित एेसे छात्र जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें मतदान करने हेतु प्रोत्साहित कर उनके अभिभावकों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करने हेतु कहे जाने पर सभी स्कूली छात्र/छात्रायें ने मतदान के बाद उंगली पर लगाये गये निशान को प्रदर्शन करने हेतु अपने हाथों को उठाकर मतदान करने रूचि जाहिर किया।इस दौरान थाना प्रभारी रामानुजनगर ए.टोप्पो, स्कूल के शिक्षक सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

सोमवार, 22 अक्तूबर 2018

4 अादतन बदमाश 03 माह के लिये 06 जिलों कि सीमाओं से हुए बाहर

* चुनाव पूर्व जिला दण्डाधिकारी की कड़ी कार्रवाई 

** पुलिस के प्रयासों को मिली बड़ी सफलता

सूरजपुर। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये जिला सूरजपुर के 4 अादतन बदमाशों को जिला दण्डाधिकारी, सूरजपुर के अादेशानुसार 3 माह के लिये जिलाबदर किया गया है। 
     छ.ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 03 व 05 के तहत जिला सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए सूरजपुर जिला अंतर्गत शांति बनाए रखने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी ने अपनी न्यायिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला सूरजपुर के अादतन बदमाश अशोक साहू पिता- स्व. रामभरोस साहू, भूलन राजवाड़े पिता-रामरतन राजवाड़े, निवासी परसापारा, थाना-जयनगर; मोटका बाला पिता-जामुनी बाला, निवासी कमलपुर, थाना-जयनगर एवं संजय कुमार साहू पिता-स्व. रामभरोस साहू, को अादेशित किया गया है कि ये दिनाँक 18 अक्टूबर 2018 के प्रात: 10 बजे से सूरजपुर जिला एवं इसके समीपवर्ती जिले कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर, सिंगरौली, कोरबा के क्षेत्र से 03 माह के लिये बाहर चले  जाओ और जब तक यह अादेश लागू रहेगा तब तक बिना वैधानिक पूर्वानुमति के इस जिले में तथा उपरोक्त 5 समीपवर्ती जिलों की सीमा में न तो प्रवेश करें और न ही वापस लौटें।
 अाचार संहिता लागू होने के बाद शांतिपूर्ण चुनावों की दिशा में प्रशासन का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।
अादेश पढ़ने के लिए click करें 04 अादतन बदमाश जिलाबदर जिला दण्डाधिकारी का अादेश

रविवार, 21 अक्तूबर 2018

सूरजपुर पुलिस ने शहीद के परिजनों को किया सम्मानित

।। शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा ।।

सूरजपुर। देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों के परिजनों को सूरजपुर पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस के पूर्व शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। सूरजपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं चाहे वह देश की सीमा की सुरक्षा हो अथवा नक्सल मोर्चा हो, हर क्षेत्र में सूरजपुर जिले के अधिकारी/कर्मचारी पदस्थ हैं। कर्तव्य की वेदी में सूरजपुर जिले से दो प्लाटून कंमाडर एवं एक सहायक प्लाटून कमांडर शहीद हुए थे। इन अमर शहीदों ने जिन स्कूलों से शिक्षा ग्रहण किया था वहां इनकी तस्वीर लगाई गई है।इन शहीद परिवार के परिजनों को सम्मानित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने संबंधित थाना प्रभारियों को दिए थे।

    सूरजपुर जिले के अमर शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित।

1. प्लाटून कमांडर पोलिकार्प तिग्गा पिता स्व. अलविस तिग्गा निवासी ग्राम टूकुटोली, थाना जशपुर, 29 अप्रैल 2008 को जिला नारायणपुर से नक्सली सर्चिंग के दौरान ग्राम बाकुलवाही नाला (नारायणपुर) के पास बम ब्लास्ट होने से शहीद हुए।
शहीदों के परिजन जो सूरजपुर जिले में निवासरत्/कार्यरत् है जो ग्राम ठाकुरपुर रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर निवासी शहीद पोलिकार्प तिग्गा की धर्मपत्नी श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा व पुत्र आरक्षक संदीप तिग्गा को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। 
पोलिकार्प तिग्गा की धर्मपत्नी श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा को सम्मानित करते जिला पुलिस की ओर से एएसआई बृजेश यादव 
2. प्लाटून कमांडर मनसिद्ध कुजूर निवासी ग्राम बंदरचुआ (ठाकुरटोली) थाना दोकड़ा, जिला जशपुर, 08 अगस्त 1998 को बीजापुर कैम्प में पदस्थापना के दौरान नक्सली सर्चिंग के दौरान बम ब्लास्ट होने से शहादत को प्राप्त हुए।शहीद मनसिद्ध कुजूर की पुत्री थाना चांदनी में पदस्थ महिला आरक्षक सरिता कुजूर को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया।

शहीद परिवार का सम्मान करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विकेश तिवारी
3. सहायक प्लाटून कमांडर कृष्णानाथ किण्डो पिता सुखदेव राम निवासी ग्राम रजोरी (मुड़ापारा) थाना सीतापुर, 15 फरवरी 2017 को जिला कोण्डागांव अन्तर्गत ग्राम हासेल, एरेण्डबाल, तुमड़ीबाड़ की पहाड़ी में नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान गोली लगने से शहादत हुए।ग्राम दुरती प्रतापपुर निवासी शहीद कृष्णानाथ किण्डो की धर्मपत्नी श्रीमती उषा किण्डो को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। 
शहीद कृष्णकांत किंडो की पत्नी को शाल श्रीफल से सम्मानित करते हुए प्रतापपुर निरीक्षक ओ.पी. कुजूर 
शहीद के अध्ययन किए स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि
शहीद प्लाटून कंमाडर कृष्णाकांत किण्डो जो बसदेई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अपनी शिक्षा ग्रहण की थी जहां एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी,चौकी प्रभारी बसदेई दीपक साहू, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में शहीद के द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

शनिवार, 20 अक्तूबर 2018

पुलिस ने लौटाया महिला का खोया पर्स


सूरजपुर।शुक्रवार 19 अक्टूबर को दशहरा पर्व व रावण दहन कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय सूरजपुर स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में रावण दहन देखने हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित होते है जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा उक्त आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 200 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुये सम्पूर्ण प्रभारी अधिकारी सीएसपी डी.के.सिंह को बनाया था। सीएसपी डी.के.सिंह ने उक्त आयोजन के संबंध में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को कोतवाली परिसर में गणना लेकर सर्तक रहकर ड्यूटी करने, आमजन को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखने, पूरे कार्यक्रम के दौरान जब तक भीड़ खत्म न हो जाये अपने प्वाईन्ट पर बने रहने के निर्देश दिये थे। रावण दहन कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एएसआई संजय सिंह को दशहरा कार्यक्रम स्थल के पास एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें मोबाईल फोन सहित नगदी रकम था, पर्स में मिले आईडी से जानकारी हुई कि पर्स ग्राम नमदगिरी निवासी सविता पति संपत राजवाड़े का है जिस आधार पर एएसआई संजय सिंह ने उक्त महिला को थाना सूरजपुर बुलाकर मोबाईल, नगदी रकम सहित पर्स को सविता को सुपुर्द किया। खोये हुर्य पर्स को पाकर महिला काफी उत्साहित दिखी और पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।

नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर/प्रेमनगर।थाना प्रेमनगर के अपराध क्र. 53/18 धारा 420 भादवि के आरोपी हेमन्त महंत पिता सुंदर दास पनिका उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदननगर के द्वारा ग्राम सलका निवासी अशोक दास पिता शिवमंगल देवांगन एवं संजय एक्का से भृत्य की नौकरी लगाने के नाम पर 1-1 लाख रूपये लेकर अशोक दास को फर्जी नियुक्ति पत्र दिया तथा गांव के चंदा बाई से लोन स्वीकृत करा देने के नाम पर 12 हजार रूपये छलपूर्वक ठगी करने के मामले की विवेचना की जा रही थी।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा क्राईम मीटिंग सहित अन्य अवसरों पर थाना/चौकी प्रभारियों को धोखाधड़ी के प्रकरण सहित अन्य गंभीर मामलों का निराकरण जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया था।
इस मामले के आरोपी हेमंत महंत अपना उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध होने से नौकरी एवं लोन स्वीकृत कराने के नाम पर पैसा छलपूर्वक लेने का काम करता रहा है। आरोपी के द्वारा दिये गये फर्जी नियुक्ति पत्र को अशोक दास असली मानकर पोस्ट मैट्रिक छात्रावास प्रेमनगर में 03 दिवस तक ड्यूटी किया। उक्त नियुक्ति पत्र को विभागीय अधिकारियों द्वारा देखने पर फर्जी नियुक्ति पत्र होना बताये जाने पर मामला उजागर हुआ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर की पुलिस के द्वारा प्रकरण के आरोपी हेमंत महंत जो अपराध पंजीबद्व होने की जानकारी के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी जिसे गत् दिवस मुखबीर की सूचना पर सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया।पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि धोखाधड़ी कर लिये गये पैसों से अपनी पत्नी एवं पिता का ईलाज कराया और एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल खरीदा एवं शेष पैसों को खाने पीने में खर्च किया जाना बताया। पुलिस ने मामले में उक्त मोटर सायकल को जप्त किया है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर बाजीलाल सिंह, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, आरक्षक राजेन्द्र कंवर एवं राकेश सिंह सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2018

1 लाख 80 हजार रूपये के चोरी हुए 3 मोटर सायकल सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच सूरजपुर की कार्यवाही


सूरजपुर।जिले में हो रहे सिलसिलेवार मोटर सायकल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये चोरी की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ कर अकुंश लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने क्राईम ब्रांच सहित जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को दिए थे।इसी तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम क्षेत्र में अपने सक्रिय मुखबीर लगाकर पतासाजी कर रही थी कि गुरूवार 18 अक्टूबर को मुखबीर के जरिये क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय को सूचना मिली कि प्रतापपुर बस स्टैण्ड में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मोटर सायकल से घुम फिर रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराये जाने पर कार्यवाही हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा प्रतापपुर पुलिस को अवगत कराते हुये टीम प्रतापपुर बस स्टैण्ड पहुंची। क्राईम ब्रांच की टीम को देखकर एक व्यक्ति मोटर सायकल सहित भागने लगा जिसे घेराबंदी कर होण्डा साईन सोल्ड मोटर सायकल सहित पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार पिता पुटू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डिगनगर थाना राजपुर का निवासी होना बताया जिससे वाहन के दस्तावेज की मांग किये जाने पर बताया कि होण्डा साईन मोटर सायकल को ग्राम धरमपुर, चौकी खडगवां से चोरी किया है जिसे हिरासत में लेकर क्राईम ब्रांच की टीम थाना प्रतापपुर पहुँची और बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी राजकुमार ने बताया कि प्रतापपुर तहसील के पास से यूनिकाॅन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीके 7633 एवं राजपुर से डिस्कव्हर मोटर सायकल क्र. सीजी 15 सीएस 4081 को चोरी किया है जिसे बाकी नदी के पास छुपाकर रखा है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस टीम ने प्रतापपुर-बलरामपुर के बार्डर बाकी नदी के किनारे से डिस्कव्हर एवं यूनिकाॅन मोटर सायकल को बरामद करने में सफलता हासिल की।
यूनिकाॅन मोटर सायकल की चोरी की रिपोर्ट पूर्व में थाना प्रतापपुर किये जाने पर अपराध क्रमांक 64/18 धारा 380 भादवि एवं होण्डा साईन सोल्ड मोटर सायकल की चोरी की रिपोर्ट चौकी खड़गवां, थाना प्रतापपुर में अपराध क्रमांक 184/18 धारा 379 भादवि का पंजीबद्व था इसके अलावा डिस्कव्हर मोटर सायकल की चोरी का रिपोर्ट थाना राजपुर में अपराध क्रमांक 165/18 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्व था। जप्त किये गये उक्त तीनों मोटर सायकल की कीमत 1 लाख 80 हजार रूपये है। क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय के द्वारा थाना राजपुर के प्रभारी को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। आरोपी राजकुमार के विरूद्ध चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाना पाए जाने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पकड़े गये आरोपी राजकुमार चोरी करने का आदि है जिसकी तलाश जिला बलरामपुर के राजपुर पुलिस लगातार कर रही थी, आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई चोरी के अपराध पंजीबद्ध है। 
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर ओ.पी.कुजूर, क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, अजय सिंह, उदय सिंह, विश्वजीत सिंह, राजीव तिवारी, अभय तिवारी एवं रामकुमार नायक सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन



सूरजपुर।अपनी परम्परा के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने पुलिस लाईन पर्री में विधिवत् शस्त्र पूजन करते हुये माँ दुर्गा की आरती किया। शस्त्र पूजन के उपरान्त सभी वाहनों की भी पूजा कराई गई। इसी प्रकार सूरजपुर जिले के सभी थाना व चौकियों के प्रभारियों के द्वारा भी शस्त्र पूजन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी सूरजपुर मनोज कुमार धुव, डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह कुर्रे, थाना प्रभारी दीपक पासवान, जमाल फिरदौसी, क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, आरमोरर सिप्रियन टोप्पो व पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिले के विभिन्न थानों में शस्त्र पूजा की झलकियाँ 








गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा




  
सूरजपुर।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर पुख्ता बुनियादी सुविधाएं मुकम्मल कराने जिससे मतदाता सुगमतापूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें, मतदान दल को सुरक्षित आवागमन कराने का रूट मैप तैयार करने, चुनाव ड्यूटी हेतु बाहर से आने वाले केन्द्रीय सुरक्षा बल की रहने की व्यवस्था का जायजा लेने बुधवार 17 अक्टूबर को सूरजपुर कलेक्टर श्री के.सी.देवसेनापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जयसवाल ने प्रेमनगर एवं भटगांव विधान सभा क्षेत्र के भटगांव बस्ती, भटगांव कालरी, तेलगांव, कुम्हारपारा (करौटी) एवं दूरस्थ क्षेत्र रमकोला सहित कई अन्य मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों पर पानी, बिजली व बैठने के लिए व्यवस्थाएं देखी, मतदान केन्द्र में प्रवेश एवं बाहर जाने के पृथक-पृथक रास्ते निर्धारित करने जिससे सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न हो सके इसके अलावा मतदान केन्द्रों में साफ-सफाई कराने पर भी विशेष बल दिया।इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

पुलिस लाईन में लगे स्वास्थ्य शिविर में पुलिसकर्मियों ने कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण




सूरजपुर।पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी जो जिले के विभिन्न थाना/चौकी में पदस्थ रहकर 24 घंटे अपनी सेवाएं देते हैं ऐसी स्थिति में उनका खानपान का कोई समय निर्धारित नहीं होता जिस कारण उन्हें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रहती है जिसका उन्हें पता नहीं होता है जिसे दृष्टिगत् रखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी देकर उसका बेहतर उपचार हेतु स्वास्थ्य कैम्प लगवाने के निर्देश दिये थे।निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के द्वारा सीएमओ सूरजपुर से समन्वय स्थापित कर पुलिस लाईन पर्री में 3 दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन 15 से 17 अक्टूबर तक करवाया गया। पुलिस लाईन में लगे इस स्वास्थ्य कैम्प में डाॅ. नीरज चौबे, डाॅ. के.डी. द्विवेदी, डाॅ. संध्या जायसवाल एवं डाॅ. संजय गुप्ता की टीम ने पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारियों को बी.पी., शुगर, वजन का बढ़ना एवं नेत्र में चश्मा लगाने की आवश्यकता डाॅक्टर के द्वारा बताते हुये उन्हें दवा वितरित कर संतुलित आहार का सेवन व नियमित व्यायाम करने की हिदायत दी। 
          स्वास्थ्य कैम्प के अंतिम दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय एवं डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी ने भी अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस स्वास्थ्य कैम्प में रक्षित केन्द्र, थाना सूरजपुर, थाना अजाक, महिला सेल, पुलिस कन्ट्रोल रूम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के करीब 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों ने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन जिले के समस्त थाना/चौकी में करवाया जाएगा ताकि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी हो सके और वे अपना बेहतर उपचार करवा सके।
इस सफल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह कुर्रे, एएसआई मानसाय भगत, आरक्षक जेठूराम सोनवानी, मनोज ठाकुर सहित अन्य कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा।

मंगलवार, 16 अक्तूबर 2018

कोतवाली के आरक्षक ने रक्त दान कर दिया सेवा भावना का परिचय


सूरजपुर।मंगलवार 16 अक्टूबर को ग्राम उमझर, थाना चांदनी निवासी गौतम सिंह कोतवाली थाना आया और बताया कि उसके छोटे भाई का स्वास्थ्य काफी खराब है उसे ब्लड की अति आवश्यकता है। सूचना पर कोतवाली सूरजपुर में पदस्थ आरक्षक दरश देवांगन उस व्यक्ति को लेकर जिला चिकित्सालय सूरजपुर गया। ईलाज के लिये भर्ती मरीज के बारे में उसके परिजनों से पूछताछ किया और 30 वर्षीय शिवबरन सिंह पिता नान्हू सिंह ग्राम उमझर, थाना चांदनी जो एनिमिया से पीड़ित है। डाॅक्टरों के द्वारा मरीज को तत्काल ब्लड की आवश्यकता बताये जाने पर आरक्षक दरश देवांगन ने बिना देर किये बेझिझक 1 यूनिट रक्त का दान किया। इसके अलावा आरक्षक ने मरीज के परिजनों को अपनी ओर से 5 सौ रूपये देकर आर्थिक सहायता भी की। आरक्षक के इस सेवाभावी कदम की पुलिस अधिकारियों सहित आमजनों ने भी काफी सराहना की है।

सूरजपुर जिले के अंतिम छोर तक पहुंची सर्चिंग पार्टी

 

सूरजपुर।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में सर्चिंग कर मतदान केन्द्रों का जायजा लेने, पंच, सरपंच से मुलाकात कर क्षेत्र की भौगोलिक एवं क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी लेकर आमजन की समस्याओं को सुनकर उचित निराकरण कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने एक सर्चिंग टीम का गठन कर टीम को जिले के अंतिम छोर तक सर्चिंग करने हेतु निर्देशित किया था।
एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के द्वारा गठित टीम के द्वारा विगत दिनों चौकी मोहरसोप व थाना चांदनी के अंतिम छोर ग्राम बासनारा, मोहरसोप, कछिया, पडवारी, खैरा, करौटी, रामगढ़, उमझर, रसौकी, खोहिर, मोहली, अवन्तिकापुर, कुबेरपुर, नवाटोला, सपहा, नवगोई, बेगदीदण्ड, सेमरा, विसलपुर, देवड़ी, पेण्डारी, ठाड़पाथर में सर्चिंग कर इन ग्रामों में स्थित मतदान केन्द्रों का जायजा लिया, गांव के पंच, सरपंच से मुलाकात कर भौगोलिक एवं क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ली। सर्चिंग पार्टी के द्वारा इस दौरान कई स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र/छात्राओं से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना एवं चाकलेट वितरित किया। सर्चिंग पार्टी के द्वारा इन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों से उनकी समस्या की जानकारी लेते हुये थाना प्रभारी एवं अपना मोबाईल नंबर भी दिया ताकि किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सूचना दी जा सके।
इस दौरान सर्चिंग पार्टी प्रभारी एसआई प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी मोहरसोप माधव सिंह सहित सर्चिंग पार्टी के आरक्षकगण सक्रिय रहे।

सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

पुलिस की फ्लैग मार्च देखकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए

*  दशहरे से पहले सूरजपुर पुलिस की बढ़ी सक्रियता,
**  असामाजिक तत्वों को दिया कड़ा संदेश


सूरजपुर।विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता, माॅ दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर सोमवार 15 अक्टूबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने अपनी ताकत का एहसास कराया और लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि वह सुरक्षित है पुलिस उनकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, चौकी करंजी एवं बसदेई से भारी संख्या में पुलिस बल शहर के पुराने रेस्ट हाउस से फ्लैग मार्च प्रारंभ कर, मनेन्द्रगढ़ रोड़, भैयाथान रोड़, केतका रोड़ मानपुर, भट्ठापारा, मण्डी रोड़ सहित कई स्थानों पर मार्च किया। पुलिस के इस फ्लैग मार्च को देखकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विधान सभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता, दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को देखते हुये खास सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर आज ये मार्च निकाला गया है जो असामाजिक तत्व के लोगों के लिये कड़ी चेतावनी है। साथ ही त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस ने लोगों से अपील की।सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्ग में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, चौकी प्रभारी दीपक साहू, राजेश तिवारी, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

**जयनगर व झिलमिली थाना क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च**


सूरजपुर।विधान सभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता, माॅ दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को देखते हुये रविवार 14 अक्टूबर को जयनगर व झिलमिली थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर एसडीओपी मनोज धु्रव के नेतृत्व में थाना प्रभारी जयनगर, झिलमिली, चौकी प्रभारी लटोरी व चेन्द्रा व भारी पुलिस बल के साथ जयनगर से प्रारंभ होकर केनापारा, सिलफिली, कमलपुर, लटोरी, दतिमा, सलका, दवना होते हुये भैयाथान तक फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस के इस फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा गया। त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस ने लोगों से अपील की।फ्लैग मार्ग में थाना प्रभारी जयनगर गोपाल धु्रव, थाना प्रभारी झिलमिली शीतल सिदार, चौकी प्रभारी लटोरी अजहरूद्दीन, चौकी प्रभारी चेन्द्रा एन.के.त्रिपाठी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

**दुर्गोत्सव व दशहरा  शांतिपूर्वक मनाने प्रेमनगर पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक अायोजित**


सूरजपुर।शारदीय नवरात्र, दशहरा पर्व आपसी भाईचारे एवं शातिपूर्वक मनाने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना चौकी प्रभारियों को दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों की शांति समिति की बैठक लेने हेतु निर्देशित किया था। जिसके परिपालन में 12 अक्टूबर को थाना प्रभारी प्रेमनगर के द्वारा दुर्गा बाड़ी प्रेमनगर में दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक लेकर दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व आपसी भाईचारे, सौहाद्रपूर्ण एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील किया।

शनिवार, 13 अक्तूबर 2018

एक दिन में 67 अनियमित नंबर प्लेट लगाने वालों पर सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई


 

*सूरजपुर पुलिस ने निजी वाहनों पर पदनाम लिखे 67 वाहन चालकों पर की मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही (विस्तृत जानकारी के लिये click करें) 

सूरजपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूरजपुर पुलिस एलर्ट है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर जिले के थाना चौकी की पुलिस टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में छोटे बड़े वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से अब तक सूरजपुर जिले के थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा 67 निजी वाहन जिनमें पदनाम लेख लिखे हुये थे उन वाहन के चालकों को हिदायत देकर पदनाम के प्लेट उतरवाई गई और उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 13 हजार 4 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित किया है, और यह अभियान निरंतर जारी है।
साभार नई दुनिया
साभार नई दुनिया

गुरुवार, 11 अक्तूबर 2018

सूरजपुर पुलिस ने अभियान चलाकर एक दिन में पकड़े 12 स्थाई वारंटी व 25 गैर जमानतीय वारंटियों को

** 1 सितबंर से अब तक 208 स्थाई वारंट और 283 गिरफ्तारी वारंट हुए तामील

सूरजपुर।घटना घटित कर वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों के अलावा माननीय न्यायालय से जारी किये गये गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ हेतु पुलिस सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए स्थाई वारंटी एवं गैर जमानती वारंट तामिली की माॅनिटरिंग करने जिले के राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्त किया है।गुरूवार 10 अक्टूबर को सूरजपुर पुलिस ने अभियान चलाकर जिले के थाना चौकी, दिगर जिला व राज्य के 12 स्थाई वारंटियों एवं 25 गैर जमानतीय वारंटियों को पकड़ा है। वारंटियों की धरपकड़ में पुलिस के 10 से अधिक टीमे लगी हुई है, यह अभियान लगातार जारी रहेगा।इसी के साथ चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दिनांक 1 सितम्बर से अब तक 208 स्थाई और 283 गिरफ्तारी के साथ कुल 491 गैर जमानतीय वारंटों की तामीली की जा चुकी है और कार्यवाही निरंतर जारी है।

रामानुजनगर से अपहृत बालिका उत्तर प्रदेश से दस्तयाब, अारोपी भेजे गये जेल


सूरजपुर। गत् 23 मई को रामानुजनगर निवासी एक व्यक्ति ने अपने 17 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट 25 मई को थाना रामानुुजनगर में किये जाने पर पुलिस ने गुम इंसान कायम करते हुये अपराध क्रमांक 79/18 धारा 363 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्ध किया।
         विवेचना के दौरान अपहृत बालिका के उत्तरप्रदेश में होने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को दी गई जिस पर उन्होंने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर अज्ञात आरोपी को पकड़ने थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम को उत्तरप्रदेश रवाना किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस टीम के द्वारा उत्तरप्रदेश के जिला सम्भल, थाना रजपुरा अन्तर्गत डुख्टाखुर्द में पतासाजी कर वहीं के 19 वर्षीय विकास उर्फ उदय प्रकाश यादव पिता नेकसे के कब्जे से अपहृत बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ट्रान्जिट रिमाण्ड लेकर पुलिस टीम थाना रामानुजनगर पहुंची और विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि ग्राम कल्याणपुर निवासी मंगल सिंह के कहने पर रामानुजनगर निवासी प्रमोद उर्फ सोनू यादव ने अपहृत बालिका को उत्तरप्रदेश भगाकर ले गया था और यह कहा था कि बाद में आकर शादी कर लूंगा। मामले में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
        इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर ए.टोप्पो, एसआई निर्मल वर्मा, साईबर सेल प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा,  अारक्षक युवराज यादव, रोशन सिंह, अत्यंबर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण सक्रिय रहे।

बुधवार, 10 अक्तूबर 2018

सूरजपुर पुलिस द्वारा नगर /ग्राम रक्षा समिति का सम्मेलन हुआ आयोजित

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर को स्मृति चिन्ह भेंट की गई।

* समिति के सदस्यों को परिचय पत्र किया गया वितरित

* सामाजिक सरोकार के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पुलिस ने किया प्रोत्साहित

* नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को मतदान करने हेतु किया जागरूक

* घटना दुर्घटना की त्वरित सूचना देने थाना/चौकी स्तर पर बनेगी नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की वाट्सएप ग्रुप

सूरजपुर। नगर/ग्राम में होने वाले घटना, दुर्घटना, अपराध की सूचना पुलिस को त्वरित मिले ताकि घायल अथवा पीड़ित व्यक्ति की तत्काल सहायता करते हुये आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके, ग्रामों में होने वाले अपराधों पर नियंत्रण, पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने के साथ ही नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों में ऊर्जा के संचार भरने हेतु के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना व चौकी प्रभारियों को दिया था।
         इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार 10 अक्टूबर को सूरजपुर पुलिस के द्वारा ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन सूरजपुर स्थित सेवाकुंज में आयोजित किया जिसमें थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, चौकी करंजी एवं बसदेई के 400 नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित हुये।
         सम्मेलन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जनता एवं पुलिस के बीच की दूरी कम करना है जिसमें नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही है। आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की सूचना देने, सूरजपुर जिले की जनसंख्या के अनुपात में पुलिस बल की संख्या काफी कम है जिससे पुलिस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हो जाती है ऐसी स्थिति में नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का सहयोग बेहद सार्थक सिद्ध होता है, गांव में परिवारिक मामले होने पर उन्हें महिला सेल में जाने की समझाईश देने, पहले से सावधान रहने ताकि कोई घटना ही न हो, थाना व चौकी स्तर पर अपराध की सूचना सहित किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना की सूचना एवं फोटो वाट्स एप पर दिये जाने हेतु ग्रुप बनाने की जानकारी देते हुये सक्रिय रहकर पुलिस का सहयोग करने एवं आगामी आयोजन महिलाओं के विषयों पर लेकर आयोजित किये जाने की बात कही। 
          इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि आज इस सम्मेलन में आये नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्य जो पुलिस के साथ सदैव कदम से कदम मिलाकर पुलिस के कार्यो में सहयोग देते है, अपने क्षेत्र में निष्पक्ष रहकर कार्य करते हुये पुलिस को यथा समय घटना, दुर्घटना व अपराध की सूचना दे ताकि पुलिस प्रभावी कार्यवाही करें, आप सभी की एकता व सहयोग से ग्रामों में अपराधों पर नियंत्रण में करने में मदद् मिलेगी, 24 घण्टे में एक अच्छा कार्य करने, सामाजिक व व्यक्तिगत् कार्यो से पहचान बनती है अच्छे कार्य कर अपनी अच्छी छवि बनाने एवं दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग करने हेतु कहा।
इस अवसर पर एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव ने कहा कि आप सब अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने से कई प्रकार के अपराधों को घटित होने से रोका जा सकता है, घटना की सूचना समय पर पुलिस को देने सहित फोन से होने वाले ठगी के बारे में ग्राम के लोगों को अवगत कराकर उन्हें ठगी होने से बचाने हेतु कहा।सम्मेलन को थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर जमाल फिरदौसी, चौकी प्रभारी बसदेई दीपक साहू एवं चौकी प्रभारी करंजी राजेश तिवारी ने भी सम्बोधित किया।
            साईबर सेल प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा के द्वारा नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को साईबर क्राईम, फोन के द्वारा ठगी की जानकारी देते हुये उनसे बचाव के तरीके बताये।

* अागामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिये किया गया जागरुक...


      सम्मेलन में आये हुये नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को विधान सभा चुनाव में मतदान करने हेतु जागरूक किये जाने पर सम्मेलन में आये हुये समिति के सभी सदस्यों ने एकसुर में खडे होकर मतदान करने के बाद लगे निशान को दिखाने का संकेत देकर मतदान के प्रति अपनी रूचि प्रदर्शित किया।सम्मेलन में आये हुये नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस द्वारा जारी परिचय पत्र भी वितरित किया गया।इस सम्मेलन में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर जमाल फिरदौसी, चौकी प्रभारी बसदेई दीपक साहू एवं चौकी प्रभारी करंजी राजेश तिवारी सहित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों सहित नगर/ग्राम रक्षा समिति के 400 सदस्यगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।