सोमवार, 29 अप्रैल 2019

शिकायतों का जल्द करें निराकरण, कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, लापरवाही पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक


      सूरजपुर। किसी घटना सहित अन्य विषयों की लंबित शिकायते जिनमें अपराध अथवा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जानी है, शिकायत के निकाल में तेजी लाने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, लंबित अपराधों की बारीकी से जानकारी लेकर निराकरण हेतु मार्गदर्शन देने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने सोमवार 29 अप्रैल को जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना तथा चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने लंबित अपराधों जिनमें आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित प्रत्येक शिकायत पत्रों की जानकारी पुलिस अधिकारियों से ली और कहा कि शिकायत की जांच गंभीरतापूर्वक करें यदि शिकायत अपराध से संबंधित है तो तत्काल एफआईआर दर्ज की जावें साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जावें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लंबित मर्ग जांच में तेजी लाने हेतु पीएम रिपोर्ट समय पर प्राप्त कर जप्त माल को एफएसएल परीक्षण हेतु शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। थानों में पेडिंग जप्ती माल का निराकरण अभियान के तहत् करने, अवैध कार्यो की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु कहा। 
      शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की घटना-दुर्घटना, अपराध, संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को शीघ्रता से प्राप्त हो इस हेतु ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को एक्टिव करने एवं समस वारंट की तामिली का स्तर में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मामले के निराकरण में कोई दिक्कत हो तो तत्काल अवगत कराए ताकि उसका उचित निराकरण किया जा सके, राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी सहित थाना में पदस्थ सभी विवेचकों के कार्यो की समीक्षा तथा निगरानी हेतु साप्ताहिक परफार्मेश रिपोर्ट ली जा रही है। 
      बैठक में एसपी श्री जायसवाल ने कार्य में रूचि न लेने एवं लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को सजा भी दिया। पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को सप्ताह में दो बार थाना-चौकी का आकस्मिक निरीक्षण करने तथा पाए गए खामियों को अपनी उपस्थिति में दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्री जायसवाल ने सख्त लहजे में सभी पुलिस अधिकारियों को कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने के लिए आमजन को प्रेरित करने, हर कार्य पर पैनी नजर है कार्यवाही में लापरवाही न बरते, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब पर सख्ती से कार्यवाही करने एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी चंचल तिवारी, मनोज ध्रुव, मंजूलता बाज, राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

नो एन्ट्री एवं नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करने वाले चालकों पर हुई एम.व्ही.एक्ट के तहत् कार्यवाही


सूरजपुर। नगर में यातायात व्यवस्था सुगम एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा विगत् दिवस सीएसपी डी.के.सिंह को जिले के यातायात शाखा के पर्यवेक्षण अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में गुरूवार 25 अप्रैल को यातायात प्रभारी आर.सी.राय व उनकी टीम के द्वारा बस स्टैण्ड, भैयाथान रोड एवं श्याम मंदिर के पास नो पार्किंग जोन में खड़े 11 वाहन चालकों एवं नो एन्ट्री के बावजूद शहर के अंदर 01 भारी वाहन के प्रवेश करने पर वाहन चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 4 हजार 2 सौ रूपये का समन शुल्क अर्जित किया है। यातायात पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
इस संबंध में सीएसपी डी.के.सिंह ने बताया कि नगर में अव्यवस्थित रूप से सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों, भारी वाहन जिन्हें शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित है ऐसे वाहन के शहर में एन्ट्री किए जाने पर वाहन चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की जाएगी। सीएसपी श्री सिंह ने गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए नगर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

94 हजार रूपये कीमत के नशीली दवाओं सहित 1 गिरफ्तार


* चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही

* अब तक पुलिस ने 13 नशे के सौदागरों के विरूद्ध की कार्यवाही

सूरजपुर। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों को नशे के गिरफ्त में लेने वाले व्यक्तियों व नशे के सौदागरों की धरपकड़ कर सख्त कार्यवाही करने एवं इस प्रकार के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों की सूचना देने हेतु मजबूत सूचना तंत्र एक्टिव करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। 
इसी तारतम्य में 18 अप्रैल को चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन व टेबलेट लेकर शिवप्रसादनगर रेलवे स्टेशन के पास बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। चौकी प्रभारी के द्वारा इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को दिए जाने पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह व पुलिस टीम ने शिवप्रसादनगर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर काले रंग के बैग सहित पकड़ा। पकड़ा गया व्यक्ति शिवप्रसाद साहू पिता उदय चंद साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रनई (सड़कपारा), थाना पटना का रहने वाला है जिसके काले रंग के बैग से स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सूल 350 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 24 नग कुल 8400 नग कैप्सूल एवं रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 20 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 5 नग कुल 100 नग कीमत 94 हजार रूपये का जप्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि नशीली इंजेक्शन व टेबलेट को माड़ा मध्यप्रदेश से खरीदकर रनई, पटना, सिरसी, शिवप्रसादनगर, विश्रामपुर एवं भटगांव क्षेत्र में नशेड़ियों को अधिक दर पर बेचकर लाभ अर्जित करता था।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, कृष्णा सिंह, आरक्षक अमरेन्द्र दुबे, जितेन्द्र पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप साहू, महेन्द्र यादव, युवराज यादव एवं देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।
* अब तक 13 नशे के सौदागरों के विरूद्ध पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही *
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में जिले की पुलिस के द्वारा अब तक नशीली इंजेक्शन, दवाईयों सहित अवैध गांजा बेचने वाले नशे के 12 सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही कर चुकी है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही की आमजनों ने प्रशंसा की है। यहां की पुलिस ने क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बना रखा है जिसके फलस्वरूप नशे के सौदागरों के विरूद्ध लगातार पुलिस कार्यवाही कर भारी मात्रा में नशीली दवा सहित मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की है।

नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्यवाहियों पर एक नजर 
  • 11 जनवरी को भटगांव पुलिस ने 1560 रूपये कीमत के नशीली दवाईयों के साथ 3 को पकड़ा।
  • 9 फरवरी को बसदेई पुलिस ने 15 हजार कीमत के 2 किलो गांजे के साथ 1 को पकड़ा। 
  • 15 मार्च को भटगांव पुलिस ने 2286 रूपये कीमत के 175 नग नशीली इंजेक्शन के साथ 3 को पकड़ा। 
  • 30 मार्च को बसदेई पुलिस ने 8 हजार कीमत के 1 किलो गांजे सहित 1 को पकड़ा। 
  • 5 अप्रैल को करंजी पुलिस ने 18 हजार कीमत के अवैध नशीली दवाईयां सहित 2 को पकड़ा।
  • 11 अप्रैल को विश्रामपुर पुलिस ने 50 हजार कीमत के नशीली इंजेक्शन के साथ 2 को पकड़ा।

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही नकली जेवर को असली बताकर बेचने के फिराक में 2 महिला गिरफ्तार।

सूरजपुर: गत् 16 अप्रैल को दो महिलाएं चांदी का जेवर लेकर प्रतापपुर स्थित कंचन ज्वेलर्स में बेचने पहुंची, पहली महिला ने 4 नग पायल तथा दूसरी महिला ने 1 नग कमरबंध रखी थी। ज्वेलर्स संचालक सुमित सोनी ने जेवर बेचने का कारण पूछने पर महिलाओं ने पेट में पथरी का ईलाज कराने के लिए रूपयों की जरूरत बताया। ज्वेलर्स संचालक पायल एवं कमरबंध देखा तो उसे याद आया कि 15-20 दिन पहले इन्हीं दोनों महिलाओं ने 4 नग पायल और 1 नग कमरबंध इसके दुकान में 10 हजार रूपये में बेचा था। महिलाओं के द्वारा पूर्व में बेचे गए जेवर एवं अभी लाए गए जेवर एक जैसा होने के कारण ज्वेलर्स संचालक ने पूर्व के जेवर पायल से एक घुंघरू एवं कमरबंध से एक कड़ी तथा अभी बेचने हेतु लाए गए पायल एवं कमरबंध से एक कड़ी एवं घुंघरू को निकालकर गलाकर चेक किए जाने पर इन महिलाओं के द्वारा पूर्व में बेचा हुआ एवं अभी बिक्री के लिए लाया गया जेवर चांदी का नहीं बल्कि गिलट का बना हुआ पाया जिस पर ज्वेलर्स संचालक ने इसकी सूचना प्रतापपुर पुलिस को दिया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर के.पी.चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दो महिलाएं ग्राम करेयां (दहीडांड) थाना दरिमा निवासी 40 वर्षीय पक्का बाई पति तिलकचंद एवं 45 वर्षीय नानबाई पति भगत गिरी को हिरासत में लिया और दोनों महिलाओं के द्वारा पूर्व में बेचे गए जेवर एवं बेचने हेतु लाए गए गिलट का बना चांदी जैसा जेवरात 4 जोड़ी पायल एवं 02 नग कमरबंध कीमत 20 हजार रूपये को जप्त कर नकली जेवर को चांदी का असली जेवर बताकर बेचना एवं पुनः बेचने हेतु लाकर धोखाधड़ी करना पाए जाने पर अपराध क्रमांक 68/19 धारा 420, 34 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर विधिवत् दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
पूछताछ पर दोनों महिलाओं ने बताया कि इनके सास-ससुर के द्वारा जेवरात को दिया गया था, पुलिस के द्वारा इस संबंध में तस्दीक किए जाने पर दोनों महिलाओं के सास-ससुर की मृत्यु कई वर्ष पूर्व होना पाया। 
ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के थाना-चौकी की पुलिस को चलित थाना के दौरान साईबर क्राईम, आनलाईन होने वाले धोखाधड़ी, खासकर नकली सोना बेचने एवं सोना सफाई गिरोह के झांसे में न आने की समझाईश आमजनों को दिए जाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस के इन्हीं सार्थक प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज इन दोनों महिलाएं को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर के.पी.चौहान, एसआई चित्रलेखा साहू, प्रधान आरक्षक अशोक सोनवानी, आरक्षक अखिलेश यादव, प्रकाश पन्ना एवं महिला आरक्षक सुषा मिंज सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

50 हजार कीमत के नशीली इंजेक्शन के साथ 2 गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। थाना विश्रामपुर में लगातार मुखबीर सूचना प्राप्त हो रही थी कि क्षेत्र में नशे का कारोबार कुछ लोगों के द्वारा कर नवयुवकों को नशा के गिरफ्त में डालने का कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में लगातार निगाह रखी जा रही थी। 
गत् 11 अप्रैल को थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली एक मैरून कत्थे रंग के होण्डा एक्टीवा स्कूटी में दो व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली मादक उत्तेजक दवाईयां बिक्री करने हेतु अम्बिकापुर से विश्रामपुर कालोनी की ओर आने वाले है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराए जाने पर उन्होंने पुलिस टीम को घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए। एएसपी हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय ने मुखबीर सूचना के अनुसार मंगतराम चौक विश्रामपुर के पास अम्बिकापुर की ओर से आ रही मैरून कत्थे रंग के होण्डा एक्टीवा स्कूली क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 7953 को रोककर स्कूटी में सवार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक अपना नाम अपूर्व मेहता पिता विपिन किशोर मेहता उम्र 30 वर्ष साकिन जोड़ापीपल अम्बिकापुर तथा स्कूटी के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जसपाल सिंह उर्फ गोल्डी सिंह पिता बलप्रीत सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन गुदरी चौक अम्बिकापुर बताया। अपूर्व मेहता के कब्जे से एक मैरून कत्थे रंग के होण्डा स्कूटी के डिग्गी में एक पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में रखा नशीली मादक उत्तेजक दवाई रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 52 नग एवं एविल इंजेक्शन 52 नग कीमत 26 हजार रूपये तथा जसपाल सिंह उर्फ गोल्डी के कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 48 नग एवं एविल इंजेक्शन 48 नग कीमत 24 हजार रूपये का जप्त किया गया। नशीली इंजेक्शन परिवहन में प्रयुक्त किए गए होण्डा स्कूली भी जप्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लंबे समय से इस अवैध व्यापार में लगे हुए थे जो पटना क्षेत्र के कुछ लोगों से इंजेक्शन की आपूर्ति करते है।दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आनंद सिंह, आरक्षक उदय सिंह, अखिलेश पाण्डेय, संदीप शर्मा, अजय सिंह, राजकुमार सिंह एवं ताराचंद यादव सक्रिय रहे।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

एसएसटी चांदनी चेक पोस्ट पर 3 लाख 50 हजार रूपये किए गए जप्त

सूरजपुर। स्थैतिक निगरानी दल बिहारपुर चांदनी ने एक ट्रक से 3 लाख 50 हजार रूपये जप्त किया है। सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर स्थैतिक निगरानी दल की टीम चेकिंग अभियान में जुटी थी इसी दौरान 10 अप्रैल को ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीए 5785 की तलाशी लिए जाने पर दल को डाईवर के सीट के साईड में कपड़े के थैला में रखे 3 लाख 50 हजार रूपये मिले। रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर उक्त रकम को जप्त किया गया है। चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में सूरजपुर जिले के विभिन्न प्वाइंट्स पर 10 स्थैतिक निगरानी दल एवं 09 उड़नदस्ता दल की तैनाती की गई है जो पैनी नजर बनाए हुए है और आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग कर रहे है।

15 लाख कीमत के 30 टन सरिया बरामद, 2 गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। थाना चांदनी पुलिस द्वारा गश्त/पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 9 अप्रैल की दरम्यिानी रात्रि करीब 1.50 बजे ग्राम नवाटोला में रामसूरत के घर पास 30 टन सरिया संदिग्ध अवस्था में पाया। पुलिस को सरिया के संबंध में जानकारी मिली कि प्रेमलाल जायसवाल पिता जयचंद प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी नवाटोला एवं संजय कुमार शाह पिता मोहरलाल उम्र 28 वर्ष साकिन सेमरिया, थाना बैढ़न, जिला सिंगरौली के द्वारा सरिया को बतरवाया गया है। मौके पर पाए गए सरिया के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई किन्तु कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को दिए जाने पर उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदनी के द्वारा उक्त सरिया चोरी का होने के पूर्ण संदेह पर दोनों आरोपियों से पूछताछ किए जाने पर बताए कि सरिया को रायगढ़ से बुढ़ा बगीचा राजपुर जाना था किन्तु वहां न ले जाकर ट्रक चालक सुरेश शाह पिता पुरूषोत्तम उम्र 26 वर्ष निवासी उखरावन, थाना माढ़ा, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के द्वारा ट्रक में लाकर नवाटोला में रामसूरत के घर के पास दोनों आरोपियों को सुपुर्द किया था। आरोपियों के विरूद्ध थाना चांदनी में धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर 30 टन सरिया शुभ गोल्ड कंम्पनी का कीमत 15 लाख रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। ट्रक चालक की पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है। 
सरिया के संबंध में थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ में धारा 407 भादवि के तहत् मामला दर्ज है जिसकी माल मुलजिम की पतासाजी वहां की पुलिस कर रही थी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चांदनी बाजीलाल सिंह, प्रधान आरक्षक जोहन राम, मानसिंह, आरक्षक अशोक कुजूर, महेन्द्र तिवारी, उदय सिंह एवं बिन्नूलाल सक्रिय रहे।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

बिना नंबर सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन में 10 क्वींटल चोरी का कोयला....

सूरजपुर। भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत महान ओसीएम खदान के पास महेन्द्र कंपनी का बिना नंबर सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन में 10 क्वींटल चोरी का कोयला कीमत 7 हजार 2 सौ रूपये एवं स्कार्पियो वाहन जप्त कर भटगांव पुलिस ने ग्राम सत्तीपारा, थाना चंदौरा निवासी विनोद कुमार राजवाड़े पिता जीवधन राजवाड़े के विरूद्ध धारा 379, 34 के तहत् कार्यवाही किया है।


पुलिस अधीक्षक ने कुदरगढ़ धाम व मेला में तैनात सुरक्षा बलों का लिया जायजा


* कुदरगढ़ धाम व मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने अतिरिक्त बल की व्यवस्था की गई

सूरजपुर। एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने गत् 30 मार्च को चैत्र नवरात्र के मद्देनजर माॅ बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ एवं मेला स्थल का जायजा लेकर विभिन्न प्वाईन्टों पर चाक-चौबंध सुरक्षा व्यवस्था हेतु भारी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को वहां तैनात किया है। इसी तारतम्य में बुधवार 10 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने कुदरगढ़ धाम व मेला स्थल ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को चेक कर पुलिस कन्ट्रोल रूम चौकी कुदरगढ़ में धाम व मेला ड्यूटी में लगे सुरक्षा बल के संचार कनेक्टीविटी का जायजा लिया। माॅ बागेश्वरी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के अध्यक्ष भुवन भास्कर सिंह से चर्चा कर धाम व मेला में किए गए इंतजाम की जानकारी ली और उन्हें मेला स्थल के मुख्य मार्ग के किनारे लगे दुकानों का नंबरिंग कराने, वाहनों के पार्किंग हेतु निर्धारित शुल्क लिए जाने के निर्देश दिए। मेला स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा चार पहिया वाहन से पेट्रोलिंग की जा रही है किन्तु आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना पर पुलिस को दो पहिया वाहन से पेट्रोलिंग करने एवं कुदरगढ़ धाम की ओर जाने वाले सड़क पर स्थित संकीर्ण पुलिया के पास काफी संख्या में लोग स्नान करते है वहां यातायात बाधित न हो और कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए वहां पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज सहित कई पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।

अतिरिक्त बल कुदरगढ़ धाम व मेला ड्यूटी हेतु रवाना

कुदरगढ़ धाम में सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी के दिन अत्यधिक श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल की मांग पर आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल ने कुदरगढ़ धाम व मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने अतिरिक्त बल को कुदरगढ़ में ड्यूटी हेतु आदेशित किया है।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

आईजी सरगुजा ने राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली




सूरजपुर। पुराने लंबित अपराधों के निराकरण तेजी लाने, अपराध, शिकायत, मर्ग की जांच समय पर सुनिश्चित कराने, सुपरविजन में दिए गए निर्देश का पालन कराने सूरजपुर जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार 09 अप्रैल को पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा लंबित मामलों की जानकारी दी।
बैठक में आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रत्येक गंभीर अपराधों की बारीकीयों से अवगत हुए। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों को कहा कि अपराध जांचकर्ता विवेचक को सुपरविजन में दिए गए निर्देशों का पालन हुआ या नहीं उसकी बराबर समीक्षा की जाए, फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करें, विवेचकों को लंबित अपराध के निकाल हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देने, थाना-चौकी का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान आईजी सरगुजा श्री अग्रवाल ने राजपत्रित अधिकारियों को कहा कि लंबित प्रकरणों के निकाल के स्तर में और सुधार लाई जावे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी मनोज ध्रुव, मंजूलता बाज, राकेश पाटनवार, चंचल तिवारी, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।

एसएसटी लटोरी चेक पोस्ट पर 10 लाख 32 हजार 4 सौ रूपये किए गए जप्त


सूरजपुर। स्थैतिक निगरानी दल लटोरी ने जरही-अम्बिकापुर रोड़ मार्ग पर स्थित लटोरी चेक पोस्ट में दो वाहनों से 10 लाख 32 हजार 4 सौ रूपये जप्त किए। लटोरी स्थैतिक निगरानी दल की टीम चेकिंग अभियान में जुटी थी इसी दौरान 7 अप्रैल को जरही से अम्बिकापुर की ओर जा रही ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 15 डीसी 3600 से 8 लाख 17 हजार 4 सौ रूपये बरामद हुए इसके अलावा लटोरी चेक पोस्ट पर 8 अप्रैल को जरही से अम्बिकापुर जा रही पिकप वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 5322 से 2 लाख 15 हजार रूपये बरामद हुए। दोनों वाहनों में सवार लोगों ने इसका वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में सूरजपुर जिले के विभिन्न प्वाइंट्स पर 10 स्थैतिक निगरानी दल एवं 09 उड़नदस्ता दल की तैनाती की गई है।ज्ञात हो कि एसएसटी एवं उड़नदस्ता दल के कार्यो का जायजा विगत् दिनों आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल, कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा लेते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को पैनी नजर बनाए रखने एवं बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी-कर्मचारियों की गुजारिशों की सुनवाई की


सूरजपुर। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की गुजारिशों को सुनकर उचित निराकरण करने हेतु मंगलवार 09 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की गुजारिशों को सुना। गुजारिश सुनवाई में प्रमुख रूप से कई पुलिस कर्मचारियों ने अपने बच्चों का एडमिशन डीएव्ही पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में कराने, आपसी सहमति के आधार पर एक जिले से दूसरे जिले में स्थानान्तरण, वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य गुजारिशे की गई जिस पर एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के एडमिशन, वेतन विसंगति दूर करने संबंधितों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण आवेदन के संबंध में आचार संहिता समाप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, आरक्षक सुन्दर श्याम सोनी सहित विभिन्न थाना व रक्षित केन्द्र के पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शनिवार, 6 अप्रैल 2019

3 तस्करों से पुलिस ने 1 लाख कीमत के हाथी दांत (जबड़ा) के अवशेष किए बरामद


सूरजपुर।रमकोला पुलिस ने 3 हाथी दांत तस्कर को हाथी दांत (जबड़ा) सहित पकड़ा है। 6 अप्रैल थाना प्रभारी रमकोला को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति वन्य जीव जंगली हाथी के मुंह के दांत का जबड़ा तस्करी व बिक्री करने के फिराक में बड़वार वन विभाग नर्सरी के पास घूम रहे है, रमकोला प्रभारी के द्वारा इसकी सूूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को दी गई जिसे उन्होंने पुलिस टीम को सतर्कता बरतते हुए तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रमकोला नरेन्द्र सिंह व पुलिस टीम को ग्राम बड़वार वन विभाग नर्सरी के पास कुछ व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर बड़वार वन विभाग नर्सरी की ओर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम 1. सुषकुमार अगरिया पिता सोमारू उम्र 25 वर्ष ग्राम धूरिया 2. सभापति पण्डो पिता रामलाल पण्डे उम्र 25 वर्ष ग्राम घूरिया 3. शिष कुमार यादव पिता शिवनाथ यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम घुई, थाना रमकोला का रहने वाले बताए, जिनके पास से एक सफेद प्लास्टिक बोरे में 05 नग वन पशु हाथी का मुंह के दांत का जबड़ा वजन 12 किलो 500 ग्राम कीमत करीब 1 लाख रूपये का मिला जिसे विधिवत् जप्त कर धारा 9, 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत् कार्यवाही कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रमकोला नरेन्द्र सिंह, एएसआई विराट विसी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, हेमन्त सोनवानी, ललित एक्का, आरक्षक योगेश्वर सिंह, अलबिनुस तिर्की, विश्वजीत सिंह, रामसागर साहू, सुखनंदन सिंह श्याम, सुनील बेक, रामप्यारे पैंकरा, रामकुमार नायक, क्रांति सिंह एवं जगदीश प्रसाद सक्रिय रहे।

पुलिस ने राहगिरों को भीषण गर्मी से राहत हेतु खोलवाया प्याऊ


सूरजपुर। सूरजपुर जिले के चौकी प्रभारी चेन्द्रा एएसआई एन.के.त्रिपाठी ने सराहनीय पहल करते हुए आमजनों सहित राहगिरों को भीषण गर्मी से राहत के लिए पकनी चौराहा पर प्याऊ खोलवाई है। चौकी प्रभारी के इस पहल की पुलिस अधिकारियों सहित आमजनों ने प्रशंसा की है।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

कुदरगढ़ धाम व मेला स्थल पर पुलिस की लगी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था



सूरजपुर। विगत 30 मार्च को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने चैत्र नवरात्र के मद्देनजर माॅ बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ एवं यहां लगने वाले मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुंचते है जिसे दृष्टिगत् रखते हुऐ ट्रैफिक, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण, कन्ट्रोल रूम, गर्भग्रह एवं आपात व्यवस्था का जायजा लिया था जो इसी अनुरूप करीब 250 पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की कुदरगढ़ धाम, मेला स्थल सहित अन्य स्थानों में ड्यूटी लगाते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर को सौंपी है।
एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के निर्देश पर चैत्र नवरात्र के पूर्व शुक्रवार 5 अप्रैल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के द्वारा माॅ बागेश्वरी धाम कुदरगढ़ एवं मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी हेतु पहुंचे पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को आमजन से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने, व्यवस्था को बनाए रखने में आमजनों से आदरपूर्वक आग्रह करने, गर्भगृह में माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर दर्शन कराने, कुदरगढ़ चौकी परिसर में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सतत सम्पर्क में रहने, माता के दर्शन कर वापस आने वाले श्रद्धालुओं को परिवर्तित मार्ग से भेजने एवं मेला स्थल में संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने, ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था में लगे बल को मेला स्थल के पहले निर्धारित स्थल पर वाहनों को कतारबद्ध खड़ा कराने के निर्देश दिए।
एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि कुदरगढ़ धाम व मेला परिसर में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की दो पालियों ड्यूटी लगेगी, माता के दर्शन करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु भीड़ नियंत्रण के उपाय किए गए है जिसके तहत् माता के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं की भीड़ को बारी-बारी से दर्शन हेतु भेजी जावेगी। पूरे मेला स्थल सहित माॅ कुदरगढ़ी के धाम पर सुरक्षा प्रबंध हेतु राजपत्रित अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है जो सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखेंगे।

2 लाख 50 हजार के 19 रास भैंसा सहित 2 गिरफ्तार


सूरजपुर। भटगांव पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 19 रास भैंस कत्लखाने ले जाते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार 05 अप्रैल को भटगांव थाना प्रभारी को मुखबीर से सूचना मिली कि बंशीपुर के जंगल में भैंस को अवैध रूप से कत्ल करने की नियत से बूचड़ खाना क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल पुलिस टीम के साथ आरोपी की धरपकड़ करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट व पुलिस टीम के द्वारा बंशीपुर के जंगल में भैंस को अवैध रूप से कत्ल करने की नियत से बूचड़ खाना क्रूरतापूर्वक ले जाते हुए दो व्यक्ति 1. जागृह हरिजन पिता तुलसीदास उम्र 36 वर्ष 2. सीताराम पिता हरदयाल उम्र 26 वर्ष निवासी केसारी, थाना रघुनाथनगर, जिला बलरामपुर को घेराबंदी कर पकड़ा, दोनों व्यक्तियों के कब्जे की मवेशी के संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपियों के पास से 19 रास भैंस कीमत 2 लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि सूरजपुर और आसपास के क्षेत्र से कृषि योग्य पशुओं को एकत्रित कर केसारी ले जाकर पूर्व योजनानुसार झारखण्ड व उत्तरप्रदेश के मवेशी तस्करों को बेचते थे जो अन्य प्रांत के तस्कर छत्तीसगढ़ के मवेशियों को बूचड़खाना ले जाकर वध कर देते हैं।

366 वाहन चालकों पर हुई एमव्ही एक्ट के तहत् कार्यवाही

सूरजपुर। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 366 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अस्सी हजार तीन सौ रूपये का समन शुल्क वसूल किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने चौक-चौराहों सहित विभिन्न स्थानों पर गुरूवार 4 अप्रैल को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के द्वारा चलाए गए इस अभियान में बिना नंबर वाहन, बिना दस्तावेज, प्रेशर हार्न, ब्लैक फिल्म लगे वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 366 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 80 हजार 3 सौ रूपये का समन शुल्क अर्जित किया है।
________________________________________________________________________

पुलिस ने किया 16 लीटर महुआ शराब जप्त 

सूरजपुर।ओड़गी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खर्रा निवासी कृपाल धोबी के द्वारा महुआ शराब बनाकर विक्रय करने हेतु रखे पाए जाने पर पुलिस ने 2 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। इसी प्रकार खड़गवां चैकी के ग्राम ख्ंदरपुर निवासी रजलाल खाखा से 4 लीटर, प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मायापुर निवासी हीरालाल देवांगन से 3 लीटर, चांदनी थाना क्षेत्र के ग्राम टईयाघर निवासी जानक राम से 4 लीटर एवं ग्राम बिहारपुर निवासी उदासी देवांगन से 3 लीटर कुल 16 लीटर महुआ शराब कीमत 1600 रूपये का जप्त किया है।
पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में विश्रामपुर थाना के ग्राम शिवनंदनपुर निवासी विकास राजवाड़े एवं सूरजपुर के ग्राम पर्री निवासी अमित राजवाड़े के विरूद्ध भी आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
_________________________________________________________________________

पुलिस ने की 8 लोगों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई

सूरजपुर। करंजी चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम करंजी निवासी प्रभाशंकर व 3 अन्य लोगों को हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर पुलिस ने जुआ फड़ से 3500/- रूपये जप्त किया है। वहीं दूसरे मामले में ग्राम करंजी निवासी लखन राजवाड़े व 3 अन्य लोगों को जुआ खेलते पाए जाने पर पुलिस ने जुआ फड से 2850 रूपये जप्त किया है। दोनों मामलों आठों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

18 हजार कीमत के अवैध नशीली दवाईयों के साथ 2 गिरफ्तार


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् शुक्रवार 05 अप्रैल को चौकी प्रभारी करंजी प्रमोद पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दतिमा प्राथमिक शाला के पास दो व्यक्ति प्लास्टिक के थैली में नशीले इंजेक्शन रखकर बेचने के फिराक में घूम रहे हैं। चौकी प्रभारी करंजी के द्वारा सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी करंजी प्रमोद पाण्डेय के द्वारा ग्राम दतिमा के प्राथमिक शाला के पास घेराबंदी कर ग्राम दतिमा, चौकी करंजी निवासी 40 वर्षीय मोइनुद्दीन अंसारी उर्फ ढकूना पिता स्व. लियाकत अली एवं 35 वर्षीय मोहम्मद नासिर अंसारी पिता स्व. मोहम्मद सिराज अंसारी को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 10 एमएल का एविल इंजेक्शन 48 नग एवं 2 एमएल का रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 48 नग कुल 96 नग नशीली इंजेक्शन कीमत करीब 18 हजार रूपये का जप्त कर धारा 21ए एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशीली इंजेक्शन कटनी से कम कीमत में खरीदकर रेल मार्ग से आकर विश्रामपुर, भटगांव, करंजी क्षेत्र के नशेड़ियों को अधिक दर पर बिक्री कर लाभ अर्जित करते थे। मोइनुद्दीन अंसारी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त था जो पूर्व में थाना भटगांव व विश्रामपुर में एनडीपीएस के प्रकरण में चालान हो चुका है।इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी प्रमोद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, रघुवंश सिंह, आरक्षक सतीश उपाध्याय, भोला राजवाड़े, धनेश्वर सिंह एवं महिला आरक्षक द्रोपति राजवाड़े सक्रिय रहे।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

6704 लोगों पर एमव्ही एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 15 लाख 16 हजार 9 सौ रूपये समन शुल्क अर्जित किया


* 85 हजार 210 रूपये कीमत के 510 लीटर महुआ व 90 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त
* 4 लोगों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत् हुई कार्यवाही
* 2 लोगों पर हुई एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही
* 1586 लोगों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
* 65 स्थाई एवं 173 गिरफ्तारी वारंटी भी धरे गये 



सूरजपुर। लोकसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता के बाद से पुुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल निर्देशन में सूरजपुर जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा लगातार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी की धरपकड़ की जा रही है, इसके अलावा आदतन अपराधियों एवं बदमाशों पर सूक्ष्य निगाह रखने हेतु नये निगरानी व गुण्डा बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गत् दिवस जिले के निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की चेकिंग अभियान सूरजपुर पुलिस के द्वारा चलाया गया जिसके तहत् पुलिस के द्वारा लगभग सभी निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की गई। कई निगरानी बदमाशों को पुलिस ने ट्रेस कर सफर करने के दौरान ही मौके पर जाकर चेक किया।


6704 लोगों पर हुई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही, 15 लाख 16 हजार 9 सौ रूपये समन शुल्क अर्जित किया


आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सूरजपुर पुलिस एलर्ट है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से जिले के थाना-चौकी की पुलिस टीम नगर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर छोटे-बड़े वाहनों की बारीकी से चेकिंग करते हुए 6 हजार 7 सौ 4 वाहन चालक जो बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 15 लाख 16 हजार 9 रूपये का समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया। पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है।

85 हजार 210 रूपये कीमत के 510 लीटर महुआ व 90 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त


12 से 31 मार्च के दरम्यान सूरजपुर जिले के थाना-चौकी की पुलिस टीम ने अभियान चलाकर एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 255 लोगों से 510 लीटर 36 एमएल महुआ शराब एवं 90 लीटर 796 एमएल अंग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमत 85 हजार 2 सौ 10 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

4 लोगों पर हुई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा 04 आर्म्स  एक्ट के मामले पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों से गड़ासा व तलवारें जप्त की है। जिनमें बसदेई चौकी क्षेत्र ग्राम शिवप्रसादनगर निवासी दिनेश देवांगन से 1 नग गड़ासा, सलका चौकी क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर निवासी मिलन दास देवांगन से 1 नग तलवार, खड़गवां चैकी के ग्राम पाठकपुर निवासी संजय राजवाड़े से 1 नग तलवार सहित 1 अन्य व्यक्ति से 1 नग तलवार जप्त कर पुलिस ने इन चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स  एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

2 लोगों पर हुई एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही 


भटगांव थाना क्षेत्र में ग्राम कपसरा बनारस-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग के पास पुलिस ने घेराबंदी कर मोटर सायकल में सवार ग्राम शारदापुर, थाना चलगली, जिला बलरामपुर निवासी 36 वर्षीय तईयब खान पिता अब्दुल जलील एवं 27 वर्षीय सद्दाम हुसैन उर्फ राजू पिता सवतक अली एवं ग्राम गजाधरपुर, चौकी लटोरी निवासी 22 वर्षीय गिरवर दास वैष्णव पिता ओंमकार दास के कब्जे से नशीली दवाई रेक्सोजेसिक, एविल एवं एविलिन इंजेक्शन कुल 175 नग कीमत 2286 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त कर धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।
बसदेई चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुसमुसी में ग्राम दवनकरा, थाना झिलमिली निवासी 22 वर्षीय अशोक यादव पिता रामकुमार यादव के पास से पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 1 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत 8 हजार रूपये का जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है।

लायसेंसी शस्त्रों को जमा करने की जारी है कार्यवाही

आचार संहिता लगने के बाद से सूरजपुर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में निवासरत् शस्त्र लायसेंसधारी से उनके शस्त्रों को जमा कराया जा रहा है, केवल आवश्यक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे लायसेंसी हथियारों को छोड़कर अन्य सभी शस्त्र थाना/चैकी में जमा ली गई है। 

1586 लोगों पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

पुलिस ने अभियान चलाकर झगडेलू किस्म के व्यक्तियों, आदतन बदमाशों एवं संदिग्धों के विरूद्ध जाफता फौजदारी के विभिन्न धाराओं के तहत् 1395 प्रकरण में 1586 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 1226 व्यक्तियों को बाण्ड ओव्हर (बंधपत्र) की कार्यवाही कराई है।

पुलिस ने अभियान चलाकर 238 वारंटियों को पकड़ा

वर्षों से फरार चल रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट तामिली का अभियान चलाया गया जिसके तहत् जिले की पुलिस ने आचार संहिता के बाद से अब तक 65 स्थाई एवं 173 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा है।

आईजी सरगुजा ने सूरजपुर जिले के थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण


* आईजी ने प्रतापपुर व रमकोला में किया वृक्षारोपण।

* लटोरी के स्थैतिक निगरानी दल को किया चेक।

सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस के द्वारा की जा रही कार्यवाहियों, रिकार्ड संधारण, चुनाव हेतु बाहर से आने वाले फोर्स की रूकने की व्यवस्था का जायजा लेने, स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों को चेक करने सोमवार 01 अप्रैल को आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल ने सूरजपुर जिले के थाना झिलमिली, प्रतापपुर, रमकोला, चंदौरा एवं चौकी चेन्द्रा का आकस्मिक निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल भी मौजूद रहे। 
निरीक्षण के दौरान आईजी सरगुजा श्री अग्रवाल ने थाना-चौकी के रिकार्ड को देखा और सुधार के निर्देश दिए, थाना प्रभारियों से बल की जानकारी ली और उन्हें थाना भवन व परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। चौकी चेन्द्रा प्रभारी को चौकी परिसर में फलदार पौधे का वृक्षारोपण करने हेतु कहा। इसके बाद प्रतापपुर पहुंचकर थाना परिसर में निर्मित बैरक, जप्त किए गए वाहनों का जायजा लेते हुए बैरक की साफ-सफाई करा बल के रहने योग्य बनाने, पुराने जप्त वाहनों पर अपराध क्रमांक, धारा लेख कराने के साथ ही जप्त वाहनों का निराकरण शीघ्र कराने के अलावा निगरानी एवं माफी बदमाशों को चेक करने के निर्देश दिए। आईजी श्री अग्रवाल ने प्रधान आरक्षक मोहर्रिर से रोजनामचा के बारे में पूछा, गणना एवं गश्त की रवानगी देखी, निगरानी एवं माफी बदमाशों की चेकिंग का जायजा लिया। एसपी श्री जी.एस.जायसवाल ने एसडीओपी प्रतापपुर के आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी जिस पर उन्होंने गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराने हेतु कहा। प्रतापपुर थाना परिसर के पीछे स्थित मैदान, पुलिस हेतु बनाए गए आवास का जायजा लिया और थाना प्रभारी को मैदान की साफ-सफाई कराते हुए परेड़ ग्राउण्ड के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। विपरीत परिस्थिति में बल की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित कराने की दिशा में थाना-चौकी में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को थाना परिसर या उसके आसपास निवास करने हेतु प्रोत्साहित किया।

रमकोला थाना पहुंचकर आईजी व एसपी ने थाने का रिकार्ड देखा, थाना में सीसीटीएनएस योजना के तहत आनलाइन एफआईआर सहित अन्य जानकारियां कम्प्यूटर में किस स्तर तक अपडेट है उसकी जानकारी सीसीटीएनएस के तहत कार्य करने वाले आरक्षकों से ली। रमकोला में मोबाईल एवं नेट कनेक्टिीविटी कमजोर होने की जानकारी पर उन्होंने एसपी सूरजपुर को इस दिशा में उचित उपाए करवाने हेतु कहा। 
आईजी श्री अग्रवाल ने रमकोला थाना परिसर में सोलर लाईट लगवाने एवं अधिकारी-कर्मचारियों के मनोरंजन व फिटनेश बनाए रखने हेतु बाॅलीबाल खेलने हेतु प्रोत्साहित किया। थाना प्रभारी को पुराने थाना भवन को कण्डम घोषित करा उसे जमीदोज करने, चुनाव ड्यिूटी हेतु आने वाले फोर्स की रूकने की व्यवस्था का जायजा लिया। चंदौरा थाने का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आईजी श्री अग्रवाल ने एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को थाना के चारों ओर पैरामीटर लाईट लगवाने हेतु कहा। थाना के वायरलेस सेट आपरेटरों को वायरलेस सेट डिजिटल मोड में रखने को कहा। 

आईजी व एसपी ने थाना परिसर प्रतापपुर व रमकोला में किया वृक्षारोपण


जिले के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आईजी श्री के.सी.अग्रवाल व एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने थाना परिसर प्रतापपुर व रमकोला में वृक्षारोपण किया और अधिकारियों को पौधे की सुरक्षा एवं नियमित रूप से पानी देने के निर्देश दिए।

स्थैतिक निगरानी दल लटोरी को चेक किया


थाना-चौकी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल व एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने लटोरी स्थित स्थैतिक निगरानी दल के चेक पोस्ट का जायजा लिया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित मिले जिन्हें आईजी सरगुजा ने सभी वाहनों का बारीकी से चेक कर निर्धारित रजिस्टर में जानकारी इन्द्राज करने, वाहन चेकिंग के दौरान अनिवार्य रूप से विडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।इस दौरान डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी मंजूलता बाज, मनोज ध्रुव एवं राकेश पाटनवार उपस्थित रहे।

सोमवार, 1 अप्रैल 2019

पिछले सप्ताह सूरजपुर जिले में आयोजित हुए सामुदायिक पुलिसिंग की कुछ झलकियाँ.....

चौकी-बसदेई 

ग्राम शिवप्रसाद नगर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशन पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री डीके सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना का आयोजन ग्राम शिवप्रसाद नगर बाजार में किया गया जिसमें ग्राम के बीडीसी सरपंच उपसरपंच पंच गणमान्य नागरिक पुलिस मित्र सुरक्षा समिति के सदस्य एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे जिनके समक्ष ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ समस्याओं को तत्काल निराकरण किया गया तथा सभी ग्राम वासियों को मोबाइल एवं इंटरनेट के माध्यम से हो रहे ठगी के शिकार के बारे में बताया गया तथा गहना जेवर सफाई करने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने के बारे में ग्राम को स्वच्छ रखने के बारे मे समझाया गया ग्राम वासियों द्वारा ग्राम शिवप्रसादनगर को नशा मुक्त करने के बारे में चर्चा किए जिसमें चौकी प्रभारी बसदेई के द्वारा पुलिस काे सहयोग करने हेतु कहां गया जिसके माध्यम से गांव को नशा मुक्त किया जा सकता है जिसमें ग्राम वासियों के द्वारा पुलिस का हरसंभव सहयोग करने का शपथ लिया तथा नशे में लिप्त युवकों को नशा छोड़ने के लिए शपथ दिलाया गया।
---------
चौकी-लटोरी  

चौकी लटोरी क्षेत्र के ग्राम कारवां में सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत बैठक लिया गया
---------------
थाना-प्रतापपुर  
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम कोटया में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें 04 टीम ग्राम कोटया मदन नगर गौरा मानपुर के खिलाड़ी भाग लिए जिसमे कोटया की टीम विजयी रही विजेता टीम को 3000 रु तथा ट्राफी उप विजेता टीम को 2000 रु एवम ट्राफी इनाम दिया गया।
-----------
चौकी- करंजी   
ग्राम सोहागपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशन पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री डीके सिंह के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना का आयोजन पंचायत भवन में किया गया जिसमें ग्राम के सरपंच उपसरपंच पंच गणमान्य नागरिक पुलिस मित्र सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे जिनके समक्ष ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ समस्याओं को तत्काल निराकरण किया गया तथा सभी ग्राम वासियों को मोबाइल एवं इंटरनेट के माध्यम से हो रहे ठगी के शिकार के बारे में बताया गया तथा गहना जेवर सफाई करने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने के बारे में ग्राम को स्वच्छ रखने के बारे मे समझाया गया ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में नशा मुक्त करने के बारे में चर्चा किए जिसमें चौकी प्रभारी करंजी के द्वारा पुलिस काे सहयोग करने हेतु कहां गया जिसके माध्यम से गांव को नशा मुक्त किया जा सकता है जिसमें ग्राम वासियों के द्वारा पुलिस का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
----------- 
थाना- चाँदनी  
थाना चांदनी अवंतिकापुर मे चौपाल लगाकर शिकायतों का निराकरण किया गया तथा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कानूनी प्रावधानों की जानकारी दिया जाकर मोबाइल इंटरनेट से ठगी, एटीएम फ्रॉड ,नशामुक्ति, बाहरी अनजान व्यक्तियों की आवागमन, शिक्षा इत्यादि पर विस्तृत जानकारी दिया गया।
--------------
चौकी- सलका  
ग्राम सलका में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर एवं एस०डी० ओ०पी० मैडम प्रेमनगर के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना का आयोजन साप्ताहिक बाजार ग्राम सलका में किया गया जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनके समक्ष ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया एवं कुछ समस्याओं को तत्काल निराकरण किया गया तथा सभी ग्राम वासियों को मोबाइल एवं इंटरनेट के माध्यम से हो रहे ठगी के बारे में बताया गया तथा गहने जेवर सफाई करने वाले व्यक्तियों से, फेरी वाले से सतर्क रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने के बारे में,ग्राम को स्वच्छ रखने के बारे मे एटीएम ठगी के सम्बंध में समझाइश दी गई ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में नशा मुक्ति के सम्बंध में भी चर्चा किया गया इसके अलावा गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमते मिलने पर पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देश दिया गया तथा आचार संहिता का पालन करने की समझाइश दी गई।
----------------
थाना- झिलमिली  
दर्रीपारा में आयोजित चलित थाना का दृश्य 
-----------------------------
चौकी- तारा  
ग्राम तारा में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशन पर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रेम नगर के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण जन उपस्थित रहे जिन की समस्याओं को सुनकर उचित निराकरण किया गया साथ ही उपस्थित लोगों को मोबाइल के माध्यम से होने वाले ठगी इनामी प्रतियोगिता के माध्यम से होने वाले ठगी से बचने जागरूक किया गया तथा गहना जेवर सफाई करने वाले व्यक्तियों से सतर्क रहने तथा यातायात नियमों का पालन करने के बारे में ग्राम को स्वच्छ रखने के बारे मे समझाया गया ग्राम वासियों द्वारा ग्राम को नशा मुक्त करने के बारे में चर्चा की गई ।
--------------
थाना- जयनगर  
थाना जयनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजीरमा में चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें अजीरमा एवं आसपास गांव के काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित हुए जिन्हें महिला संबंधी अपराध, बाल अपराध, मोबाइल बैंकिंग ठगी, साइबर क्राइम ,एटीएम ठगी ,यातायात संबंधी नियम, गुड टच ,बैड टच, सोना चांदी सफाई करने वालों से ठगी ,अनजान व्यक्तियों के द्वारा कोई उपहार नहीं लेने, शराब नहीं बनाने ,क्षेत्र में बाहरी मुसाफिरों, असामाजिक तत्व के द्वारा आम जनता से ठगी, कुकर बनाने वाला के द्वारा ठगी के संबंध मे समझाइश देकर जागरूक किया गया।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।