शनिवार, 16 मार्च 2019

175 नग नशीली इंजेक्शन के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

 
सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् गत् दिवस मुखबीर की सूचना पर भटगांव पुलिस की टीम ने ग्राम कपसरा बनारस-अम्बिकापुर मुख्य के पास घेराबंदी कर मुखबीर की सूचना पर पुराने मोटर सायकल में सवार तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा, पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर ग्राम शारदापुर, थाना चलगली, जिला बलरामपुर निवासी 36 वर्षीय तईयब खान पिता अब्दुल जलील एवं 27 वर्षीय सद्दाम हुसैन उर्फ राजू पिता सवतक अली एवं ग्राम गजाधरपुर, चैकी लटोरी निवासी 22 वर्षीय गिरवर दास वैष्णव पिता ओंमकार दास का होना बताए। पुलिस ने इन तीनों के कब्जे से नशीली दवाई रेक्सोजेसिक, एविल एवं एविलिन इंजेक्शन कुल 175 नग कीमत 2286 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जप्त कर तीनों के विरूद्व अपराध क्रमांक 36/19 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बैढ़न मध्यप्रदेश से नशीली इंजेक्शन लाकर भटगांव, विश्रामपुर, लटोरी एवं अम्बिकापुर क्षेत्र में नशेड़ी लोगों को चार गुना दाम पर बिक्री करते थे।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, आरक्षक विनोद सिंह, नौशाद, राधेश्याम साहू, प्रकाश साहू, रजनीश पटेल, अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।