रविवार, 30 अक्तूबर 2022

रन फॉर यूनिटी में दौड़े बच्चे, युवा व पुलिस अफसर, थाना रामानुजनगर पुलिस ने कराया आयोजन। एकता दौड़ में बच्चे व युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन में जिले की पुलिस के द्वारा पुलिस झंडा दिवस और राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत 21 से 31 अक्टूबर तक कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में रविवार को थाना रामानुजनगर पुलिस ने एकता दौड़ का आयोजन किया जिसमें बच्चे एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ हिस्सा लिया। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी द्वारा भारत के लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व एकता दौड़ (रन फॉर युनिटी) प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में नगर के बच्चे, युवाओं और रामानुजनगर पुलिस के जवानों द्वारा बढ़-चढकर उत्साह के साथ शामिल हुए। एसडीओपी द्वारा प्रतिभागियों में जोश का संचार करने के लिए भारत माता की जय, वन्दे मातरम का जयकारा लगाते हुए रामानुजनगर हाईस्कूल ग्राउण्ड से हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराया और स्वयं भी दौड़ में सम्मिलित होकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रतिभागियों के साथ दौड़ पूरी की, सभी के लिए फिटनेस प्रेरक बने। एकता दौड़ सुभाष चौक, चांदनी एवं पिउरी चौक होते हुए समापन हाईस्कूल ग्राउण्ड में किया गया। प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश की आजादी के लिए उनके कड़े संघर्ष और देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए उनके योगदान को याद किया, उपस्थित युवाओं और पुलिस जवानों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा। कार्यक्रम समापन पर दौड़ में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को अधिकारियों ने बधाई दी और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर प्रेरणादायी शब्दों से उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान एसडीएम रामानुजनगर उत्तम रजक, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, पीटीआई दिलीप शर्मा, शिक्षक बिहारी साहू सहित पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी व नगर के बच्चे व युवा मौजूद रहे।

रविवार, 23 अक्तूबर 2022

हत्या के मामले चौकी लटोरी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 21.10.2022 को ग्राम राजकिशोरनगर निवासी नेतलाल की पुत्री फुलकुंवर 16 अक्टूबर को घर से निकली और शाम तक वापस घर नहीं आने पर रिश्तेदारों व आसपास में पता तलाश किया गया, दिनांक 21.10.22 को गांव के पठारी करचा में एक शव देखा गया, शव के कपड़े सेे पहचान हुई कि उसकी लड़की फुलकंवर है। सूचना पर चौकी लटोरी पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंची और बारीकी से तफ्तीश करने के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। डॉक्टर के द्वारा मृतिका के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर अपराध क्रमांक 294/22 धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
        पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने हत्या के मामले की गंभीरतापूर्वक विवेचना कर में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा मामले की बारीकी से विवेचना की गई। मुखबीर की सूचना पर मामले में संदेही नामिक कुमार को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 15 अक्टूबर को अपना मोबाईल मृतिका को दिया था, दिनांक 17.10.22 को भटगांव से काम कर वापस गांव आया और एक व्यक्ति के मोबाईल से अपने मोबाईल नंबर जिसे फुलकुंवर को दिया था उसमें फोन कर पूछा कि कहां हो तब मृतिका ने पठारी करचा में होना बताया तब यह उससे मिलने गया। जहां फुलकुंवर के द्वारा गुस्सा होकर रात तक कहां काम करते हो कहते हुए मॉ-बहन के बारे में गलत बात बोली जिस कारण यह गुस्सा होकर गला दबाकर फुलकुंवर की हत्या कर दिया और शव को ले जाकर झांड़ी में छिपा दिया। मामले में आरोपी नामिक कुमार उर्फ सोनू यादव पिता मोहन यादव उम्र 20 वर्ष सा. राजकिशोरनगर, चौकी लटोरी को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, पिंगल मिंज, आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़े, अशोक कनौजिया, शोभनाथ कुशवाहा, बुधनाथ सिंह, सिंह राजवाड़े, अम्बिका मरावी व अमलेश्वर सिंह सक्रिय रहे।

शनिवार, 22 अक्तूबर 2022

धनतेरस पर शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने दिए कड़े निर्देश। जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस के सशस्त्र अधिकारी व जवान करते रहे पैदल गश्त। पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को दी प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाए, सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाने किया अपील

सूरजपुर। धनतेरस पर खरीददारी करने शहर में काफी भीड़-भाड़ होती है जहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू थाना सूरजपुर पहुंचे और थाना प्रभारी को सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने और पुलिस की नियमित पैदल गश्त कराने के निर्देश दिए।
            शनिवार, 22 अक्टूबर को दिन से थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, भटगांव प्रतापपुर व झिलमिली में पुलिस के सशस्त्र अधिकारी व जवान नगर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए अपनी लगातार मौजूदगी बनाए हुए है। पर्व-त्योहारों के मौके पर पुलिस के द्वारा पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखते हुए संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही सरार्फा दुकानों सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई विराट विशी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को दी प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाए, सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाने किया अपील

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने जिलेवासियों को प्रकाश पर्व दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि दीपावली का पर्व हर घर में सुख और समृद्धि का प्रकाश लेकर आए। सभी नागरिक पूरी सुरक्षा के साथ दीपावली का पावन पर्व मनाएं। दीपावली में अधिक आवाज वाले तथा प्रदूषण फैलाने वाले हानिकारक पटाखों का उपयोग न करें। इस संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय, हरित अभिकरण के आदेशों का पूरी तरह से पालन करें। ग्रीन पटाखे केवल रात को 8 से 10 बजे तक ही चलाएं। पटाखे जलाते समय छोटे बच्चों का खास ख्याल रखें अपनी मौजूदगी में ही बच्चों को पटाखे जलवाए। पुलिस परिवार की ओर से जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपावली पर माननीय मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश लेकर शहीद के यहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, कहा खुद को अकेला न समझे परिजन

सूरजपुर। माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ श्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों को दीपावली पर्व का शुभकामना संदेश भेजा है। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश को लेकर शनिवार, 22 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने शहीद परिवार के महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा को ससम्मान भेंट किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने धनतेरस व दीपावली पर्व की शुभकामना संदेश के साथ मिष्ठान एवं मिट्टी के दिए भी ससम्मान महिला आरक्षक को भेंट किया और सुख, समृद्धि, यश-कीर्ति की कामना की। पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवार के महिला आरक्षक से चर्चा कर हालचाल जाना और दुरस्थ तैनाती थाना चांदनी से महिला आरक्षक नमिता केरकेट्टा का स्थानान्तरण पुलिस लाईन में करने का आदेश मौके पर ही जारी कर सौंपा। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर मौजूद रहे। इसी क्रम में डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर ने शहीद परिवार के महिला आरक्षक सरिता कुजूर को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए दीपावली पर्व की शुभकामना संदेश एवं मिष्ठान को ससम्मान भेंट किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा व एएसआई विराट विशी मौजूद रहे।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

विद्यालय में पुलिस ने छात्र-छात्राओं से किया संवाद, हमर बेटी-हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप के बारे में दी जानकारी

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में गुरूवार को थाना प्रभारी ओड़गी, चौकी प्रभारी खड़गवां व मोहरसोप के द्वारा क्षेत्र में स्थित हाईस्कूल पहुंचे और छात्र छात्राएं से संवाद करते हुए जागरूक होकर अपराध का विरोध करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने बताया किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध की रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्हें सतर्कता व अपराध के प्रति विरोध के लिए जागरूकता के संबंध में बात की व पुलिस की अपराधों के खिलाफ की जाने वाली कार्य प्रणाली से अवगत कराया। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान हमर बेटी-हमर मान एवं अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता के बारे में बताया और ऐप डाउनलोड कराया। महिला हेल्पलाइन आदि की जानकारी देते हुए छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही साइबर अपराध एवं वर्तमान समय में ठग किसी व्यक्ति को कैसे अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी करते है उसे बारे में बताकर सावधानी बरतने की अपील किया। स्कूलों में पहुंचे पुलिस अधिकारियों से इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई सवाल भी कर उनके उत्तर प्राप्त किए। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी, चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, चौकी प्रभारी मोहरसोप रंजीत सोनवानी, स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षणगण मौजूद रहे।

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

सरगुजा रेंज पुलिस ने किया नशीली दवा व गांजा का नष्टीकरण। पावर प्लांट में किया गया 47 क्वींटल से अधिक गांजा सहित अन्य नशीले वस्तुओं का नष्टीकरण

सूरजपुर। सरगुजा रेंज में जब्त 47 क्वींटल 33 किलो गांजे सहित अन्य नशीली पदार्थाे को पावर प्लांट के बायलर में डालकर बिजली का उत्पादन किया गया। जिससे करीब 4 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होने का अनुमान है। रेंज में ऐसा पहली बार हुआ कि गांजा नष्टीकरण कर बिजली का उत्पादन किया गया हो। बाजार मूल्य के हिसाब से लगभग 12 से 15 करोड़ रुपये का मादक पदार्थों को नष्टीकरण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नशीली वस्तुओं को नष्ट किया गया जिससे की बिजली का उत्पादन हुआ है।
            आईजी श्री अजय कुमार यादव ने कहा कि सरगुजा रेंज के जिलों के द्वारा अभियान चलाकर नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर नशीली पदार्थ गांजा, बाराउन शुगर, सिरप, कैप्सूल, अफीम, इंजेक्शन, टेबलेट जप्त की गई थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए नशे के जखीरे का नष्टीकरण किया गया। अभियान के तहत सरगुजा रेंज में 201 प्रकरणों में 47 क्वींटल 33 किलो गांजा, 30.44 ग्राम बाराउन शुगर, 2390 नग सिरप, 13376 नग कैप्सूल, 350 ग्राम अफीम, 1432 नग इंजेक्शन, 3971 नग टेबलेट का नष्टीकरण इंदिरा पावर जैन प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर में किया गया। नष्टीकरण के दौरान जलाए गए गांजे से बिजली का उत्पादन भी हुआ है।

हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देख-रेख में हुआ नष्टीकरण

        आईजी सरगुजा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने नशीले पदार्थाे के नष्टीकरण को लेकर सारे इंतेजामों को पहले से ही दुरूस्त करा रखा था। सरगुजा रेंज के सभी जिलों में नशे के विरुद्ध अच्छी कार्रवाई की गई है। मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए रेंज स्तर पर 3 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी बनाई गई है। मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष आईजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव, सदस्य पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता व पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल की उपस्थिति में बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 को किया गया। कप सिरप की शिशियों और टेबलेट्स को जलाकर नष्ट किया गया और फिर जमीन पर गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी से पाट दिया गया। इस दौरान प्लांट के जीएम प्रदीप शुक्ला, आईजी ऑफिस के रीडर लाल साय पैकरा, सुभाष ठाकुर, पीताम्बर विश्वास, विकास सिंह ,थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, निरीक्षक जावेद मियादाद सहित सरगुजा रेंज के कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर को, 10वीं बटालियन सिलफिली में हुआ शहीद परेड़ का रिहर्सल

सूरजपुर। 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर होने वाली शहीद परेड का मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने 10वीं बटालियन सिलफिली पहुंचकर पूर्वाभ्यास परेड का जायजा लिया। कमांडेंट श्री सुजीत कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस व छसबल के अधिकारी व जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस परेड के पूर्वाभ्यास परेड़ कर रिहर्सल किया और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
          पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली ग्राउण्ड में होता है। शहीद परेड को लेकर पूर्वाभ्यास पिछले कई दिनों से चल रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक होंगे। इस परेड में सूरजपुर सहित सरगुजा के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। परेड़ के कमाण्डर कंपनी कमांडर राम बहादुर शर्मा व टूआईसी बीरसाय भगत होंगे। इस पूर्वाभ्यास में पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट सहित बटालियन के अधिकांश अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य आयोजन की तरह सारे कार्यक्रम समयानुसार हुआ। पुलिस अधीक्षक ने शहीद परेड की तैयारियों को लेकर अधिकारी व जवानों को लगन एवं निष्ठा से साथ कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट विजय कुजुर, असिस्टेंट कमांडेंट भुवनेश्वर पैकरा, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या। समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

सूरजपुर। आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस जनदर्शन का आयोजन सोमवार, 17 अक्टूबर को जिला पुलिस कार्यालय में किया। जनदर्शन में भटगांव क्षेत्र निवासी एक महिला ने घर में घुसकर मारपीट के मामले में आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही, थाना चंदौरा क्षेत्र निवासी एक महिला ने पति के द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, थाना सूरजपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने गुमशुदा पति की खोजबीन करने तथा एक व्यक्ति ने घर में रखे सामान को जला देने संबंधी समस्या से अवगत कराया जो पुलिस अधीक्षक ने बड़े आत्मीयता के साथ शिकायतों को सुना और संबंधित थाना प्रभारियों का शिकायतों का जांच कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, जावेद मियादाद व अनिता प्रभा मिंज मौजूद रहे। 

शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार जोरों से कर रही सूरजपुर पुलिस



सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप बनाया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर या क्यूआर कोड से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिये आपातकालीन परिस्थितियों में लोग अपने निकटतम संबंधी के साथ ही डायल 112 को सीधे सूचना भेज सकते हैं। ऐप के जरिए सीधे पुलिस से शिकायत की जा सकती है। ऐप को खासतौर पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। जिला पुलिस ने इसका जोरों से प्रचार प्रसार कर आम लोगों के साथ ही महिलाओं को इसकी जानकारी दी।

स्कूल-कालेज में सूरजपुर पुलिस का कार्यक्रम

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों के द्वारा अपने क्षेत्र के स्कूल-कालेजों में जाकर अभिव्यक्ति ऐप का प्रदर्शन किया साथ ही हमर बेटी-हमर मान के तहत छात्राओं को गुड टच-बैड टच व सायबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बता कर लगभग 500 छात्र-महिलाओं से ऐप डाउनलोड भी कराया गया। आपातकालीन परिस्थिति में अभिव्यक्ति ऐप का उपयोग महिला, बच्चों के साथ-साथ सभी वर्ग के लोग कर सकते हैं।

इस तरह काम करेगा अभिव्यक्ति एप

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर या क्यू आर कोड से अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप में अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन आईडी क्रिएट कर अपने 2 निकट सम्बन्धियों का मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। यह नंबर ऐसे होंगे जिन्हें आप खतरे के समय सूचित करना चाहते हैं। 
                अब अभिव्यक्ति ऐप आपके उपयोग के लिए तैयार हो चुका है। ऐप में एक पेज खुलेगा जिसमें 3 प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं। 1. एसओएस मैसेज 2. कंप्लेन 3. स्टेटस। आपातकालीन परिस्थितियों में एसओएस मेसेज का उपयोग करें। एसओएस पर क्लिक करते ही आपके द्वारा ऐप में फीड किए गए निकट संबंधियों के 2 मोबाइल नंबर और डायल 112 को आपकी लोकेशन सहित मैसेज सेंड हो जाएगा। जिससे एप यूजर के निकट संबंधी व डायल 112 को खतरे में होने की सूचना मिल जाएगी। मैसेज मिलते ही संबंधित क्षेत्र की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी। कंप्लेन ऑप्शन में जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज किया जा सकता है। स्टेटस ऑप्शन पर जाकर कंप्लेन की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

क्या है अभिव्यक्ति ऐप

अभिव्यक्ति ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से तैयार किया गया है। इस ऐप का उद्देश्य मुसीबत में फंसी महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता (छत्तीसगढ़ पुलिस इनवाइट फार वुमेन सेफ्टी) उपलब्ध कराना है। पीड़ित महिला कहीं से भी अभिव्यक्ति ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। अभिव्यक्ति ऐप पर महिलाओं की सुरक्षा संबंधित टिप्स भी दिए गए है। इसे फॉलो कर महिलाएं अपनी जानकारी पुलिस से शेयर कर सकती हैं। पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिसे महिलाएं अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकती हैं। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद एक बटन दबाते ही पुलिस विभाग को इसकी सूचना मिल जाएगी। यह ऐप महिला सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

चोरी के 2 मामले का चौकी बसदेई पुलिस ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। बीते शुक्रवार को ग्राम सोनपुर निवासी राजेश कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके किराना दुकान से अज्ञात चोर के द्वारा किराना सामान चोरी किया गया है, वहीं दूसरे मामले में ग्राम नवापारा निवासी सत्यम साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नवापारा स्थित उचित मूल्य दुकान से 5 बोरी चावल को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर चौकी बसदेई पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध 457, 380 के तहत पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने एवं चोरी में संलिप्त आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। एएसपी मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस चोरी के दोनों मामले के आरोपी की पतासाजी कर रही थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जूर निवासी नजीर, समसीर व विकेश किराना एवं चावल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर तीनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने किराना दुकान एवं उचित मूल्य दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर उचित मूल्य दुकान से चोरी का 5 बोरी चावल कीमत 6750 रूपये को बरामद किया। किराना दुकान से नजीर व समसीर के द्वारा चोरी किया गया जो किराना सामान को खा-पीकर खत्म कर दिये। पुलिस ने आरोपी नजीर अंसारी उर्फ शाहिल पिता मोहम्मद वारिस अली उम्र 24 वर्ष, शमशीर अंसारी पिता शहाबुद्दीन उम्र 24 वर्ष व विकेश साहू पिता श्री प्रसाद साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जूर, चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नाजीर पूर्व में मोटर सायकल चोरी के मामले में थाना सूरजपुर व थाना पटना जिला कोरिया से चालान हुआ है तो वहीं समसीर वर्ष 2019 में बकरी चोरी के मामले में चालान हो चुका है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिकदास, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, थॉमस मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, अभय तिवारी, अमित सिंह, गोरेश्वर सिंह व प्रेम सिंह सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

विश्रामपुर व जयनगर के थाना प्रभारियों ने किया क्षेत्र में पैदल गश्त, बैंक, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रखी जा रही विशेष सतर्कता


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर गुरूवार, 13 अक्टूबर को थाना प्रभारी विश्रामपुर व जयनगर के द्वारा अपने क्षेत्र में दलबल के साथ पैदल गश्त किया। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के साथ ही नगर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने पर जोर दे रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में बीते शाम को थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर दलबल के साथ मेन रोड़ साप्ताहिक बाजार, खास जयनगर तथा थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी के द्वारा मेन मार्केट सहित अन्य स्थानों पर पैदल गश्त किया। सड़क किनारे स्थित दुकानदारों को दुकान के सामने सड़क पर वाहन खड़ा न करने की समझाईश दी। पुलिस के द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लगातार अपनी मौजूदगी बनाए हुए है, बैंकों के चेकिंग कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है। शस्त्र लायसेंस धारियों के घर पर जाकर उन्हें चेक किया गया तो वहीं समर्पण अभियान से जु़ड़े वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंचकर उनकी सकुशलता की जानकारी लेते हुए उन्हें साल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जा रहा है।  

थाना चंदौरा पुलिस ने 8 ओव्हर लोड़ ट्रकों पर किया कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारियों को अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थाना चंदौरा की पुलिस ने वाहन की चेकिंग के दौरान 8 ट्रकों को ओव्हर लोड पाया, ट्रक भैयाथान के रेत भण्डार से रेत भरकर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे जिनमें ओव्हर लोड़ था। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रकों को जप्त कर चालान माननीय न्यायालय में पेश किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई राम सिंह, सत्येन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक महेंद्र मरावी, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, रविंद्र जायसवाल, अखिलेश दुबे, विनय कुमार व ज्वाला सिंह सक्रिय रहे।

45 लीटर महुआ शराब सहित 1 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। गुरूवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सागरपुर निवासी नविन्दर सिंह बिक्री करने हेतु अवैध महुआ शराब रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सागरपुर निवासी नविन्दर सिंह के यहां पहुंची जहां आरोपी के कब्जे से 45 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 9 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी नविन्दर सिंह पिता दिलसाय उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, दीपक यादव, गणेश सिंह, राजीव गवेल, रविशंकर साहू, महिला आरक्षक सिंधू कुजूर, सैनिक दिनेश यादव, नरेन्द्र साहू, पंकज पटेल व मानसाय सक्रिय रहे।

थाना सूरजपुर पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मामा की हत्या करने वाले भांजा को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 03.10.22 को ग्राम सलका निवासी कृष्णा सिंह ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि इसका पिता मृतक फुलसाय सिंह दिनांक 03.10.22 के सुबह घर से बहन मुन्नी बाई के यहां ग्राम गेतरा जा रहा कहकर निकला था दोपहर में इसकी बुआ घर आकर बताई कि फुलसाय सुबह घर आया था, घर में जलाने के लिए लकड़ी मांगा और घर के सामने बाड़ी में सो गया उठ नहीं रहा है फौत हो गया है, उसकी मृत्यु कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं है। सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंची और शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा। जांच के दौरान मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 448/22 धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विवेचना करते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस के द्वारा संदेही अजय सिंह से घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि फुलसाय इसका मामा है, दिनांक 3 अक्टूबर को सुबह मामा घर आया था, बाड़ी में बेतरी तोड़ने के दौरान शराब दिलाने की बात को लेकर विवाद करने लगा तब इसने मामा को तेज धक्का मारा जो पीठ के बल गिर गया, मामा के द्वारा गाली-गलौज करने से गुस्से में आकर पेट व कमर में लात से मारा जिससे मामा की मृत्यु हो गई। मामले में आरोपी अजय सिंह पिता बिन्देश्वर सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गेतरा, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा व आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे। 

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

सूरजपुर के सभी थानों में एम पासपोर्ट सुविधा जल्द शुरू होगी-पुलिस अधीक्षक। जिला पुलिस कार्यालय में एम पासपोर्ट बनाने को लेकर आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण।

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन कार्य को सरल बनाते हुए आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए शासन के निर्देशानुसार जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में मंगलवार, 11 अक्टूबर को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर एवं मास्टर ट्रेनर्स जिला सरगुजा के निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा व प्रधान आरक्षक तारकेश्वर केसरी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
                पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बताया कि अब पुलिस सत्यापन एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से होगा, उपरोक्त प्रक्रिया को जल्द ही समस्त थानों में प्रारंभ किया जायेगा जिससे पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया सरल होगी, पासपोर्ट सत्यापन की पूर्व की प्रक्रिया में आवेदक को पुलिस कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता था। अब यह व्यवस्था लागू होने के बाद पुलिस आवेदक द्वारा दिये गये पते पर पहुंचकर सत्यापन करेगी, जिससे आम जनता का समय की बचत होगी और पुलिस की उपस्थिति जनता के मध्य दर्ज हो सकेगी। जिले के थाना-चौकी प्रभारी एवं जिला विशेष शाखा प्रभारी, सीसीटीएनएस प्रभारी एवं अन्य संबंधित स्टाफ को एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से सम्पूर्ण पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया के बारे में नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें थाना स्तर पर आगामी समय में एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से आम नागरिकों के सुविधा हेतु पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को सुगमता से संचालित किया जा सके। इस हेतु शासन के द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत सभी थानों को टेबलेट एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जायेगा। इनके उपयोग से आम नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने में लगने वाला समय में कमी एवं आम नागरिकों को सुविधा होगी।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सूरजपुर पुलिस अलर्ट, पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास। नगर के प्रमुख स्थानों पर दिखे सशस्त्र पुलिस बल

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के पुलिस अधिकारियों को विजिबल पुलिसिंग एवं शाम-रात्रि के वख्त थाना-चौकी क्षेत्र में पैदल गश्त करने साथ ही आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार, 12 अक्टूबर को थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर दलबल के साथ नगर में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया इस दौरान नगर के प्रमुख स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल को भी देखा गया। पुलिस की इस पहल से लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत हुआ है। पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें कहा कि पुलिस उनके साथ है, परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस पैदल गश्त के दौरान नगर के सर्राफा दुकानों सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर पहुंची और सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया। थाना प्रभारी ने इन प्रतिष्ठानों के संचालकों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से दुकान के अंदर एवं बाहर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने एवं कार्यरत् कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए साथ ही पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं अपना मोबाईल नंबर नोट कराया।  त्यौहार के दौरान अत्यधिक संख्या में लोग खरीदी करने आते है जिस कारण नगर में काफी भीड़-भाड़ होती है इस दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति निर्मित न हो, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए दुकानदारों को सामान बाहर न निकालने की हिदायत दी। पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में भय होगा, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी करते नजर आई। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, एएसआई हीरालाल साहू सहित थाना सूरजपुर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामील रहे। 

बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

6 लाख रूपये कीमत के भैंस-भैंसा जप्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही। परिवहन में प्रयुक्त कन्टेनर ट्रक भी किया गया जप्त

सूरजपुर। बीते रात्रि को थाना चंदौरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि डाक पार्सल कन्टेनर ट्रक क्रमांक एनएल 01 क्यू 458-4558 में अवैध रूप से भैंस-भैंसा को कानपुर की ओर ले जाया जा रहा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराया गया जिन्होंने थाना प्रभारी को घेराबंदी लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस के द्वारा थाना के सामने नाकाबंदी लगाया गया इसी दौरान एक कन्टेनर ट्रक आते दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर चालक के द्वारा तेज गति से वाहन को चलाकर भागने लगा जिसका पीछा किया गया। घाट पेण्डारी के पास कन्टेनर ट्रक को छोड़कर आरोपीगण जंगल की ओर भागने लगे जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया। कन्टेनर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 31 रास कृषक पशु भैंस-भैंसा मिला जिनमें से 1 मृत पाया गया तथा 30 जीवित अवस्था में मिले जिन्हें पशु चिकित्सक से उपचार के बाद मानी स्थित राधाकृष्ण गौशाला में भेजा गया।    पूछताछ पर आरोपी मोहम्मद अच्छे पिता मोहम्मद उमर उम्र 37 वर्ष निवासी चंदापुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, मनबोध पिता सुखसाय उम्र 27 वर्ष ग्राम परशुरामपुर थाना रामानुजनगर व रमेश कुमार पिता नवल साय उम्र 21 वर्ष ग्राम परशुरामपुर थाना रामानुजनगर ने बताया कि ग्राम परमेश्वरपुर से भैंस-भैंसा को लोड़ कर कानपुर उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे।  मामले में करीब 6 लाख रूपये कीमत के भैंस-भैंसा एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जप्त कर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6/10 व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1(घ), धारा 279, 427 भादसं. के तहत कार्यवाही कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में 1 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई सत्येंद्र सिंह, राम सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, रविंद्र जायसवाल, मनमोहन विश्वकर्मा व विनय कुमार सक्रिय रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।