शुक्रवार, 31 मार्च 2023

रूनियाडीह स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई, नगर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के कार्यो के बारे में छात्रों को दी जानकारी


सूरजपुर। शुक्रवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रूनियाडीह के कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस राजपत्रित अधिकारी व बीईओ की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्रों के द्वारा पुलिस के कार्यो एवं पुलिस अधिकारी बनने संबंधी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान नगर पुलिस अधीक्षक से पाया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस अधिकारियों को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आमजनता व स्कूली छात्रों तक अधिक से अधिक पहुंच बनाते हुए उन्हें जरूरी जानकारियों से अवगत कराने के निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में छात्रों के विदाई कार्यक्रम में सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने छात्रों को कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन में रहकर शिक्षा हासिल करने से सफलता जरूर मिलती है। सफलता की कुंजी शिक्षा है, शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। छात्र जीवन में बेहतर शिक्षा के लिए ध्यान में रखने वाली जरूरी बातों को बताया। छात्रों को पुलिस के कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई पूरी करने के बाद कौन से विभाग व सेवा चुनना पसंद करेंगे पूछने पर अधिकतर छात्रों ने पुलिस विभाग में नौकरी करने की मंशा जाहिर की। बीईओ विनोद सिंह ने छात्रों को अगली कक्षा में जाने पर उन्हें लगन से पढ़ाई करने एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के प्राचार्य सीमाचंल त्रिपाठी ने वर्षभर छात्र-छात्राओं के शिक्षा एवं स्किल एक्टिविटी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी सहित स्कूल के शिक्षकगण मौजूद रहे। 

मंगलवार, 28 मार्च 2023

टावर की बैट्री एवं बिजली टावर से एंगल चोरी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तारी, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 26.03.2023 को ग्राम गोविन्दपुर निवासी गौरीशंकर पटेल ने थाना चंदौरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एटीसी टेलीकाम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. टावर में साईट टेक्नीशियन है और साईट के साधारण मेंटनेंश का कार्य करता है। दिनांक 24.03.23 को सभी सिस्टम सही काम कर रहे थे 25.03.23 के रात्रि में कंपनी के द्वारा सूचना दिया कि गोरगी साईट बंद हो गया जो हाथी विचरण जंगल एरिया है। अगले दिन भुरापानी साइट गया तो वहां सेल्टर का दरवाजा खुला मिला साइट भूरापानी ग्राम गोरगी में स्थित टावर के बैट्री रैक और एचबीएल कंपनी का 24 नग सेल तथा ट्रांसमिशन रेक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना करते हुए सूचना तंत्र को एक्टिव कर लगाया गया। इसी बीच मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही बालचंद सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि गोरगी में चोरी की वारदात को कैलाश कुमार, राधेश्याम सोनी, अनुज कुमार व अन्य 2 के साथ मिलकर अंजाम दिया है। इसके पूर्व घाट पेण्डारी में लगे बिजली टावर के एंगल को कैलाश के साथ मिलकर चोरी करना बताया। जिसके बाद इन तीनों को भी पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 3 नग बैट्री, रैक 2 नग, बिजली टावर का एंगल 2 नग कुल कीमत करीब 24 हजार रूपये को जप्त आरोपी बालचंद पिता शिवप्रसाद उम्र 26 वर्ष ग्राम पकनी, थाना चंदौरा, कैलाश कुमार पिता स्व. मटुकधारी उम्र 20 वर्ष ग्राम देवरी, राधेश्याम सोनी पिता श्रवण उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बरती, चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर व अनुज कुमार पिता जीतूराम गुप्ता उम्र 32 वर्ष ग्राम बुद्धी स्टेशन रोड़ सोनभद्र उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।दिनांक 15.02.23 को घाट पेण्डारी में लगे बिजली टावर के एंगल चोरी की रिपोर्ट दिनांक 18.03.23 को थाना चंदौरा में दर्ज कराई गई थी, टावर के एंगल चोरी मामले को बालचंद के द्वारा अपने साथी कैलाश के साथ मिलकर अंजाम देना और एंगल को राधेश्याम के पास बिक्री किया था। आरोपियों के निशानदेही पर टावर का एंगल जप्त कर इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी भी इस मामले में की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, एएसआई कमलाराम केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक केश्वर राम मरावी, रामकुमार पैंकरा, आरक्षक प्रवीण मिश्रा व मिथलेश गुप्ता सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 10.08.2022 को विश्रामपुर निवासी अलमा रेनू टोप्पो ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिलासपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है इसके साथ रायगढ़ निवासी निलेश बेहरा और भटगांव निवासी सूरज गुप्ता भी पढ़ते है इन दोनों के साथ यशवंत सोनवानी घुमता फिरता है, मई 2022 में इसके दोनों साथ निलेश व सूरज ने इसे बताया कि यशवंत सोनवानी कई लोगों की नौकरी लगवा चुका है इनका भी लगवा रहा है तुम्हारा भी एसईसीएल में नौकरी लगवा देगा, यह दोनों के बातों में भरोसा कर ली, दोनों के द्वारा इसे यशवंत से मिलाए गया तब वह नौकरी लगवा देने की बात कहते हुए अलग-अलग तिथियों में यशवंत और उसके पिता संतोष सोनवानी के खाता में कुल 4,50,000 रूपये लिया गया, इसके बाद एक नियुक्ति आदेश दिया और मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन होगा कहा, कोई वेरिफिकेशन नहीं होने पर इसे शंका हुआ और यशवंत से सम्पर्क करने पर वह टालमटोल करने लगा और अपना मोबाईल बंद दिया। आरोपियों ने इसकी बड़ी बहन को भी एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर 438300 रूपये कुल 8,88,300 रूपये एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी किए। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना विश्रामपुर में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पूर्व में प्रकरण के आरोपी संतोष सोनवानी, सूरज गुप्ता निवासी भटगांव, निलेश बेहरा निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी यशवंत सोनवानी फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर व नई तकनीक की मदद से दबिश देकर आरोपी यशवंत सोनवानी पिता संतोष सोनवानी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पोंच, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चाम्पा को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से ग्लैंजा कार कीमत 13,00,000 रूपये व 2 नग मोबाईल कीमत 1,16,000 रूपये कुल 14,16,000 रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक ललन सिंह, रविशंकर पाण्डेय, बिहारी पाण्डेय, जयप्रकाश यादव, योगेश्वर, प्यारेलाल व मनोज शर्मा सक्रिय रहे।

बुधवार, 22 मार्च 2023

हत्या के प्रयास मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 28.02.2023 को भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया। प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में धारा 341, 147, 148, 149, 506बी, 324, 323, 307, 115, 120बी भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पूर्व में मामले के आरोपी संजय अग्रवाल, चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा व आफताब खान उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया था और अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना भटगांव की पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी राकेश चौहान पिता श्रीमान सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी डोमनहील, चिरमिरी, थाना चिरमिरी जिला एमसीबी को पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, थाना प्रभारी चिरमिरी कमलकांत शुक्ला, एसआई सी.पी.तिवारी, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, आरक्षक रौशन सिंह, नौशाद, शैलेश व प्रकाश सक्रिय रहे। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना चिरमिरी की पुलिस टीम ने भी पूर्ण सहयोग किया।

मंगलवार, 21 मार्च 2023

पुरस्कार वितरण के साथ सूरजपुर में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन

  • महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता फैलाना है उद्धेश्य-पुलिस अधीक्षक,
  • बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीतों की दी शानदार प्रस्तुति

सूरजपुर। अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान सात दिनों तक चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, इन सभी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने सोमवार को रक्षित केन्द्र में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर इसमें शामिल प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने ईनाम प्रदाय कर सम्मानित किया। आयोजन को सफल बनाने में लगन से कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने छत्तीसगढ़ी गीत व गाने की शानदार प्रस्तुति देकर अपना हुनर दिखाया। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह दिनांक 13 से 19 मार्च 2023 तक बड़े हर्ष के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में इन सात दिनों में महिलाओं-छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा के लिए बने कानूनों, साइबर अपराध, कानून में महिलाओं को प्राप्त मूलभूत अधिकार सहित कई अहम जानकारियों से अवगत कराया गया तथा विभिन्न प्रकार के खेलकूद एक्टिविटी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सोमवार, 21 मार्च को पुलिस लाईन में किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कहा कि यहां के महिलाओं व बालिकाओं में कला तथा खेल प्रतिभा बहुत है, अभिव्यक्ति कार्यक्रम के दौरान आयोजित कराये गए सभी प्रतियोगिता में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभिव्यक्ति कार्यक्रम का उद्धेश्य महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने अधिक से अधिक अभिव्यक्ति ऐप का इस्तेमाल करने तथा आस-पड़ोस की महिला-बालिकाओं को अभिव्यक्ति की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने कहा। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, एसआई आराधना बनोदे सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला ईनाम

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत छात्राओं-महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्सा खींच, क्रिकेट एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम महिमा सिंह, द्वितीय खुशी मिंज, तृतीय प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, रस्सा खींच प्रतियोगिता के लिए एब्रेन्सिया खलखो व टीम, जलेबी दौड़ महिला में प्रथम गीता सिंह, द्वितीय प्रमिला मिंज, तृतीय वृन्दा सिदार, कुर्सी दौड़ में प्रथम सुमित्रा सिंह, द्वितीय वृन्दा सिदार, तृतीय हेमन्ती सिंह, जलेबी दौड़ बालिका में प्रथम सेजल सिंह, द्वितीय अनिषा एक्का, तृतीय जानवी सिंह, जलेबी दौड़ बालक में प्रथम प्रियांशु, द्वितीय अविनाश, तृतीय आदर्श तथा महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भारती राजवाड़े को वुमन आफ द सिरिज तथा गायत्री मानिकपुरी को वुमन आफ द मैच रहे जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने ईनाम प्रदाय किया।

रविवार, 19 मार्च 2023

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही, 27 हजार रूपये कीमत के 3 टन कोयला जप्त, 1 गिरफ्तार

सूरजपुर अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर सूरजपुर पुलिस एक्शन में है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी क्रम में चौकी खडगवां पुलिस को बीते रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि थाना राजपुर जिला बलरामपुर के ग्राम परसवार में पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 3521 में अवैध रूप से कोयला लोड़ हो रहा है जो भटगांव की ओर जाने वाला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने ग्राम पम्पापुर जो थाना राजपुर के ग्राम परसवार से लगा हुआ है वहां घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 3521 को रोकवाया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया। चालक बृजलाल पिता तिहारू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोहनपुर थाना भटगांव से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर 3 टन कोयला कीमत करीब 27 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक श्याम सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।

अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा सप्ताह का समापन महिला सशक्तीकरण पूरे समाज के लिए जरूरी- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर बड़े उत्साह के साथ पूरे सप्ताह महिला-छात्राओं ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

सूरजपुर बड़े उत्साह के साथ जिले में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका समापन पुलिस लाईन सूरजपुर में रविवार, 19 मार्च को किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने महिला सुरक्षा के प्रति यहां के छात्राओं-महिलाओं में उत्कृष्ट भाव होने पर उनकी प्रशंसा की। पूरे सप्ताह जिले की पुलिस के द्वारा अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की, महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों को लेकर महिला-छात्राओं तक पहुंचा गया और उन्हें खुद की सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान महिला-छात्राओं के लिए विभिन्न खेलकूद तथा चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। यदि महिलाओं एवं छात्राओं पर किसी भी प्रकार की ज्यादती या जुल्म हो रहा हैं तो उसे सहे नही। इसके लिये निःसंकोच पुलिस से अपनी शिकायत करें। महिला सशक्तिकरण पूरे समाज के लिए क्यों जरूरी है उसे बताया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं है बल्कि पूरे समाज के लिए है। महिलाएं आज विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कर रही हैं और आगे बढ़ रही हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा निर्मित अभिव्यक्ति ऐप का इस्तेमाल आज जिले के अधिकतर छात्राएं व महिलाएं कर रही है और अपनी शिकायतों का समाधान त्वरित प्राप्त कर रही है। कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्यों मनाया जाता है उसके बारे में विस्तार से बताया। शिक्षक फलवती सिंह ने भी महिला सुरक्षा से जुड़े जरूरी बातों के बारे में बताया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे सहित पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
*महिला-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में लिया भाग।*
अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के दौरान पुलिस लाईन में छात्राओं-महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्सा खींच, महिलाओं के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन तथा छात्राओं में छुपि कला को सामने लाने के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कलाकृति बनाया। पुलिस द्वारा आयोजित इन सभी प्रतियोगिताओं का छात्राओं व महिलाओं ने खूब आनंद लिया। इन सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को सोमवार को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

शुक्रवार, 17 मार्च 2023

जिला चिकित्सालय में तंबाखू उत्पाद निषेध दिवस का हुआ आयोजन।कोटपा अधिनियम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी किए गए सम्मानित

सूरजपुर शुक्रवार को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में तंबाकू उत्पाद निषेध दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह, डिप्टी कलेक्टर सह तहसीलदार वर्षा बसंल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. सी.के.त्रिपाठी की मौजूदगी में कोटपा अधिनियम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना भटगांव के एसआई सी.पी.तिवारी व चौकी प्रभारी खडगवां विमलेश सिंह सहित अन्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में माह जनवरी में जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा तंबाकू नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर कोटपा अधिनियम के तहत 897 कार्यवाही करते हुए 1 लाख 79 हजार 400 रूपये का जुर्माना किया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला सूरजपुर को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए चर्चा किया गया। जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के द्वारा तंबाखू सेवन से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ राजेश पैकरा, टोबेको नोडल अधिकारी डॉ दीपक मरकाम, कार्यक्रम अधिकारी गणपत नायक, आरक्षक नरेन्द्र मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

गुरुवार, 16 मार्च 2023

सूरजपुर में मनाया जा रहा है अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह अभिव्यक्ति ऐप के जरिए महिलाओं एवं बालिकाओं को मिलेगी सुरक्षा, सूरजपुर पुलिस चला रही लगातार मुहिम*एप में महिला सुरक्षा संबंधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियां भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में कराया अवगत

सूरजपुर पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस इस दिशा में लगातार मुहिम चला रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरूवार, 16 मार्च को अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन में किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप, छेड़छाड़, मानव तस्करी, स्वच्छता एवं साईबर सुरक्षा, महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। उन्होंने बताया कि इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षाा एप डाउनलोड करना है। इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है और कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में सहायता ले सकती है। इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा संबंधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियां
प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारियां मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करें और दूसरों को भी इस ऐप की उपयोगिता के बारे में बताए। उन्होंने सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में कराया जा रहा अवगत।
जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप के बारे में अवगत कराया। महिला पुलिसकर्मी ने महिलाओं को कहा कि कहीं आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासंभव पुलिस जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।

बुधवार, 15 मार्च 2023

आकस्मिक निरीक्षण में थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, फरियादी की शिकायत सुन फौरन एफआईआर दर्ज करने थाना प्रभारी को दिए निर्देश

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मंगलवार को रामानुजनगर थाने का औचक निरीक्षण किया। थाना में लंबित अपराध एवं शिकायतों के बारे में थाना प्रभारी से जानकारी लेते हुए निकाल में धीमी गति होने पर विवेचकों को सख्त लफ्जों में जल्द व विधिसम्मत निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में बनाए गए महिला हेल्प डेस्क को देखा। वहीं थाने के अंदर रंग-रोगन कराने के भी निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान ही एक व्यक्ति थाना पहुंचा था जिसकी शिकायत को पुलिस अधीक्षक ने सुना और थाना प्रभारी को त्वरित एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण करने एवं अभियान चलाकर लंबित स्थाई वारंट की तामिली करने की हिदायत थाना प्रभारी सहित स्टाप को दिए। उन्होंने थाना के रजिस्टरों, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टि आदि को चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा सहित थाना के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सोमवार, 13 मार्च 2023

अवैध कोयला के विरूद्ध थाना ओड़गी व झिलमिली पुलिस की कार्यवाही, चोरी का कोयला व परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर जप्त, 2 गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं लगातार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 13.03.2023 को थाना ओड़गी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम कर्री कुप्पी से एक ट्रेक्टर में अवैध कोयला लोड़ कर रामपुर की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी पुलिस के द्वारा ग्राम सांवारावा में घेराबंदी कर बिना नंबर के ट्रेक्टर वाहन को रोकवाया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया गया। चालक विकास सिंह से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम कर्री कुप्पी निवासी लल्ला सोनवानी के कहने पर कोयला लेकर जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर लल्ला सोनवानी को पकड़ा। मामले में कोयला चोरी का होने का पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए 2 टन कोयला कीमत करीब 10 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर जप्त कर आरोपी विकास सिंह पिता घुरसाय उम्र 19 वर्ष एवं लल्ला सोनवानी पिता पन्नालाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कर्री कुप्पा, चौकी कुदरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, अविनाश मण्डावी, आरक्षक हरिकेश कुशवाहा सक्रिय रहे। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 12.03.23 को थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला खाड़ापारा साखेन नाला में अवैध रूप से कोयला संग्रहित कर रखा गया है। सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और 5 क्विंटल कोयला कीमत करीब 4 हजार रूपये का लावारिश हालत में पाए जाने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर जप्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, एएसआई लवकुश राजवाड़े व उनकी टीम सक्रिय रही।

शुक्रवार, 10 मार्च 2023

योजनाबद्ध तरीके से सोसायटी से पीडीएस का चावल, शक्कर व चना चोरी करने वाले अंतरजिला चोर गिरोह का सूरजपुर पुलिस ने किया खुलासा 1 स्वीफ्ट कार, 3 पिकअप वाहन, चोरी का चावल व शक्कर सहित 7 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर चौकी खड़गवां व लटोरी क्षेत्र स्थित सोसायटी से लगातार योजनाबद्ध तरीके से पीडीएस का चावल, शक्कर व चना चोरी करने के मामले में पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा 7 आरोपियों सहित 1 स्वीफ्ट कार, 3 पिकअप वाहन, चोरी का चावल व शक्कर बरामद करने में सफलता अर्जित किया है। लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस टीमों की सराहना की है। लटोरी चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल्याणपुर सोसायटी से दिनांक 13.02.23 को 95 बोरी पीडीएस चावल की चोरी, 1 मार्च को चौकी खड़गवां क्षेत्र के ग्राम जगरनाथपुर से 174 बोरी पीडीएस चावल, 14 बोरी शक्कर एवं 28 बोरी चना की चोरी तथा 3 मार्च को चौकी लटोरी अन्तर्गत ग्राम गंगापुर सोसायटी से 196 बोरी चावल, 18 बोरी चना व 10 बोरी शक्कर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोसायटी का ताला तोडकर चोरी करने संबंधी रिपोर्ट सोसायटी संचालकों द्वारा किए जाने पर चौकी लटोरी में अपराध क्र. 46/23, चौकी खड़गवां में अपराध क्रमांक 52/23 तथा चौकी लटोरी में अपराध क्र. 61/23 धारा 457, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने सोसायटी से खाद्यान सामग्री की योजनाबद्ध तरीके से चोरी करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के लिए थाना जयनगर, चौकी लटोरी व खड़गवां की संयुक्त टीम गठित कर लगाया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीमों के द्वारा लटोरी, अम्बिकापुर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कंट्रोल रूम अम्बिकापुर व संभावित स्थानों के कई सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया गया और उसका बारीकी से अवलोकन किए जाने पर तीनों घटनाओं में 1 स्वीफ्ट कार एवं 2 पिकअप वाहनों की संलिप्तता परिलक्षित होने पर उक्त वाहनों के संबंध में जानकारी निकाली गई और सूचना तंत्र को एक्टिव कर लगाया गया। इसी बीच एक सायबर प्रहरी से पुख्ता जानकारी प्राप्त हुुई कि मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 28 वर्ष निवासी शांतीनगर, टिलडेगा, थाना पत्थलगांव एवं उसका 1 साथी ने मिलकर आसपास की सोसायटी से राशन चोरी का प्लान बनाते है जिनका एक गिरोह है और उनके द्वारा ही उक्त तीनों घटना को अंजाम दिया गया है जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर मोहम्मद सद्दाम एवं उसके साथी पुरूषोत्तम यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, चंद्रभान यादव व प्रफुल्ल एक्का को पकड़ा गया।पूछताछ पर आरोपियों ने कल्याणपुर, जगरनाथपुर एवं गंगापुर स्थित सोसायटी से चोरी करना बताया जिसमें उसके 2 और साथी के साथ संगठित होकर स्वीफ्ट कार व पिकअप वाहन की सहायता से चोरी करना बताया। चोरी के माल को कैलाश अग्रवाल निवासी चिकनीपानी, बागबहार तथा सागर उर्फ गोलू जायसवाल निवासी सोहगा को विक्रय करना बताया। जिसके बाद कैलाश अग्रवाल व सागर उर्फ गोलू को पकड़ा गया दोनों ने चोरी के माल को खरीदना स्वीकार किया। आरोपी सागर के द्वारा चोरी के अधिकांश चावल को कुबेरपुर-अम्बिकापुर के एक राईस मिल संचालक को विक्रय करना बताया। चोरी की घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 12 एएल 1239, पिकअप वाहन क्र. जेएच 07 एल 2164, पिकअप वाहन क्र. जेएच 07 एल 9836 एवं पिकअप वाहन क्र. जेएच 07 एल 9982 कीमत करीब 12 लाख रूपये तथा चोरी का चावल 15 बोरी, शक्कर 21 बोरी कीमत करीब 57000 रूपये कुल 12,57,000 रूपये का बरामद कर प्रकरण में धारा 411, 34 भादसं जोड़ी गई। मामले में आरोपी (1) मोहम्मद सद्दाम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम शांतिनगर, टिलडेगा, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (2) पुरूषोत्तम यादव पिता लालजीत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कदमढ़ोढ़ी, थाना कापू, जिला रायगढ़ (3) चंद्रभान यादव पिता निरंजन यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (4) प्रफुल्ल एक्का पिता स्व. रूबेन एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी तुरगाआमा, थाना पत्थलगांव (5) लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ बललू यादव पिता कुरसो राम यादव उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम लुड़ेग, थाना पत्थलगांव (6) सागर जायसवाल उर्फ गोलू पिता विनोद जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सोहगा, थाना दरिमा, जिला सरगुजा (7) कैलाश अग्रवाल पिता स्व. रोहितास अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी चिकनीपानी, थाना बागबहार, जिला जशपुर को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार राईस मिल संचालक सहित अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर, सुभाष कुजूर, चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, एएसआई अरविन्द प्रसाद, वरूण तिवारी, कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, सुशील मिश्रा, पिंगल मिंज, भीखराम, संजय सिंह यादव, आरक्षक विकास मिश्रा, शोभनाथ कुशवाहा, नंदकिशोर राजवाड़े, अमलेश्वर सिंह, शिव राजवाड़े, विनोद टोप्पो, जितेन्द्र, अनिल, दयानंद व महिला आरक्षक मुनेश्वरी सक्रिय रहे।

मंगलवार, 7 मार्च 2023

नशे के अवैध कारोबार पर थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्रवाई, 40 हजार रूपये का गांजा जफ्त, 2 गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में थाना रामानुजनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 2 किलो गांजा व मोटर सायकल सहित 2 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर अम्बिकापुर से रामानुजनगर की ओर जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस ने ग्राम राजापुर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित राजा राम नागेसिया पिता स्व. जेठू राम उम्र 36 वर्ष व इब्राहिम उर्फ पिन्टू पिता अब्दुल उम्र 42 वर्ष निवासी रघुनाथपुर बटवाही, चौकी रघुनाथपुर, थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा को पकड़ा जिनके कब्जे से 2 किलो गांजा कीमत करीब 40000 रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई माधव सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक विजय केरकेट्टा, आरक्षक कौशलेन्द्र सिंह, धनंजय साहू, रूपदेव, सैनिक नारेन्द्र व पंकज पटेल सक्रिय रहे।

सोमवार, 6 मार्च 2023

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली शांति समिति की बैठक, कहा-भाईचारा के साथ मनाएं होली होलिका दहन रात 10 बजे से पहले हो तीन सवारी व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में शहर के विभिन्न समाज एवं प्रतिनिधि शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व एवं शब-ए-बरात का आयोजन करने की अपील की। कहा गया कि पर्व का आनंद ऐसे उठाएं कि दूसरों को किसी प्रकार से परेशानी अथवा असुविधा न हो। पुलिस अधिकारियों को पूर्व के होली त्यौहार के दौरान विवाद करने वालों लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव आमंत्रित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से होली के दिन 3 टाईम पानी सप्लाई, होलिका दहन स्थल पर पानी टैंकर की सुविधा, चिकित्सालय में डॉक्टरों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता तथा फायर ब्रिगेड की टीम को मुस्तैद पुलिस पेट्रोलिंग रहेगी। सोमवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित नागरिकों से कहा कि सूरजपुर शहर सभी समाज व समुदाय के द्वारा सामाजिक समरसता एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल के साथ आयोजन के लिए जाना जाता है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि सभी समाज के लोग सर्वधर्म समभाव के साथ आगे भी इस परंपरा को कायम रखें। रंगों के इस पर्व में किसी पर न तो बलपूर्वक रंग लगाएं, न ही रंग के नाम पर ग्रीस, पेंट आदि का इस्तेमाल करें। बल्कि कोशिश यह होनी चाहिए कि ऐसा कृत्य न करें, जिससे किसी प्रकार का विवाद अथवा टकराव की स्थिति निर्मित हो। रंगों के इस पर्व को सुरक्षात्मक और परस्पर भाईचारा के साथ मनाएं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन सवारी वाले वाहनों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्ती से चालानी कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समयावधि व मापदंड के प्रतिकूल ध्वनि-विस्तारक यंत्र डीजे बजाए जाने पर भी पूर्ववत प्रतिबंध जारी रहेगा। होलिका दहन के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती रहेगी तथा टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी की जाएगी। होलिका दहन रात 10 बजे से पहले हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा गया कि होलिका दहन रात्रि दस बजे से पहले कराना सुनिश्चित कराया जाए। ऐसी जगहों पर होलिका दहन नहीं किया जाए जहां पर विद्युत तार, केबल तार गुजरा हो तथा सार्वजनिक अथवा निजी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका हो। वहीं डामरीकृत पक्की सड़कों पर होलिका दहन नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं। होलिका जलाने वाले स्थल के आसपास ज्वलनशील पदार्थ न हो। तेज ध्वनि निकलने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसे डीजे, साउण्ड सिस्टम, लाउड स्पीकर एवं अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जिससे तेज ध्वनि निकलती हो, के प्रयोग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। किसी को जबरदस्ती रंग लगाने, ग्रीस, पेंट, शरीर में जलन पैदा करने वाले केमिकल का उपयोग नहीं करने कहा है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैंकरा, सीएमएचओ डॉ. आर.एस.सिंह, एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी एम्मानुल लकड़ा, सिरिल एक्का, तहसीलदार डॉ. वर्षा बसंल, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, प्रवेश गोयल, जियाजुल हक, दिलावर खान, इकबाल खान, दीपक कर, पीडब्ल्यूडी व नगर सेना के अधिकारी सहित नगरवासी मौजूद रहे।

रविवार, 5 मार्च 2023

होली पर्व पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए सूरजपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने होली पर्व की दी शुभकामनाएं, त्योहार पर शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में होली त्यौहार को लेकर कोतवाली पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला। होली पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए रविवार को एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च थाना सूरजपुर से निकाला गया। फ्लैग मार्च सूरजपुर के भैयाथान रोड़, मनेन्द्रगढ़ रोड़, नावापारा, कलेक्ट्रेट होते हुए वापस थाना सूरजपुर पहँुचा। इस दौरान एसडीओपी ने नागरिकों कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस कराना एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखना है। इस मौके पर थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर सहित थाना के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बताया कि होली के त्योहार पर पूरे जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस तैनात रहेगी और लगातार पेट्रोलिंग की जायेगी। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में होली पर्व के दौरान विवाद करने वालों की जानकारी निकालते हुए उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए, हुड़दंग करने वालों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी। पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को आगामी होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार पर शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाने, होली खेलने के लिए किसी के साथ जबरदस्ती न करने, राहगीरों पर गुलाल या पानी फेंककर तंग न करने तथा किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी न करें और शांति बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें।

83 हजार रूपये कीमत के चोरी की 21 सायकल सहित 1 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के पुलिस अधिकारियों को चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने एवं ऐसे अपराध को अंजाम देने वालों पर पैनी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में दिनांक 05.03.2023 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि श्रीगढ़ अम्बिकापुर निवासी बाबुलाल अगरिया चोरी की सायकल बेचने की फिराक में सिलफिली में घूम रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सिलफिली में घेराबंदी कर बाबुलाल अगरिया को रेंजर सायकल सहित पकड़ा जिससे सायकल संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि करीब 6 माह के भीतर अम्बिकापुर बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज एवं मल्टीपरपज स्कूल से 21 नग सायकल चोरी कर किया है। आरोपी के निशानदेही पर चोरी के 20 नग और सायकल बरामद किया गया। मामले में कुल 21 नग सायकल कीमत करीब 83000 रूपये का बरामद कर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर आरोपी बाबुलाल उर्फ कुल्लू अगरिया पिता स्व. सुखदेव अगरिया उम्र 50 वर्ष निवासी श्रीगढ़, थाना कोतवाली अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई वरूण तिवारी, आरक्षक शक्ति पासवान, रमेश कसेरा, सोनू सिंह, सैनिक नोहर राजवाड़े व जहांगीर मुजाहिद सक्रिय रहे।

गुरुवार, 2 मार्च 2023

भटगांव के केवटाली जंगल में भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष व उसके साथियों पर प्राणघातक हमला करने के मामले में सूरजपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। मामले के आरोपी संजय अग्रवाल के विरूद्ध डेढ दर्जन से अधिक तथा आरोपी चंद्रप्रकाश शर्मा के विरूद्ध दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण है दर्ज।

सूरजपुर। दिनांक 28.02.2023 को भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया। प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 16/23 धारा 341, 147, 148, 149, 294, 506, 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के नेतृत्व में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी सहित 5 थाना-चौकी की पुलिस टीम गठित कर तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  प्रकरण के अनुसंधान, प्रार्थी एवं गवाहों के कथन, आहत का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराए गए कथन तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मामले में आपराधिक षडयंत्र स्पष्ट होने पर प्रकरण में धारा 115, 120बी भादसं. जोड़ी गई। पुलिस टीमों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके रहने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई और नई तकनीक की भी मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी 1. संजय अग्रवाल पिता महगीलाल निवासी बैकुण्ठपुर 2. चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा पिता रामासिंह शर्मा निवासी गोदरीपारा चिरमिरी 3. आफताब खान उर्फ गोलू पिता इस्लाम खान निवासी पोडी को दबिश देकर पकड़ा गया जिनके विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।
            ज्ञात हुआ है कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध जिला कोरिया के विभिन्न थानों में बलवा, मारपीट, धोखाधडी के डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है, इसी प्रकार आरोपी चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा भी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध भी मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास सहित दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, एसआई सी.पी.तिवारी, बी.एम.गुप्ता, नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई लवकुश राजवाड़े, नंदलाल सिंह, सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, आनंद सिंह, राहुल गुप्ता, हेमंत सोनवानी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, प्रकाश, मनोज, संतोष, भोला शंकर, प्रहलाद पैकरा, शैलेष राजवाडे व हेमंत सिंह सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।