शनिवार, 30 जुलाई 2022

मोटर सायकल चोर एवं खरीददार को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 मोटर सायकल किया बरामद

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मोटर सायकल चोरों की धरपकड़ एवं चोरी की मोटर सायकल बरामदगी में लगी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 14 जुलाई को मोटर सायकल चोरी मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने आरोपी आशीष गुप्ता को पकड़ा था जिससे 2 चोरी की मोटर सायकल बरामद करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। आरोपी के द्वारा कई और मोटर सायकल चोरी करने के संदेह पर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर आशीष गुप्ता से बारीकी से पूछताछ किया जिसके बाद कड़ी दर कड़ी मोटर सायकल चोरी एवं उसकी बिक्री का खुलासा हुआ।
            एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में हुए पूछताछ पर आरोपी आशीष गुप्ता ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व 1 मोटर सायकल को पीजी कालेज अम्बिकापुर तथा करीब दो वर्ष पूर्व 2 मोटर सायकल को जिला अस्पताल अम्बिकापुर से चोरी किया और ग्राम कोटेया निवासी देवेन्द्र ठाकुर को 1 मोटर सायकल, ग्राम चउरा राजपुर निवासी गिरजा सोनवानी को 1 मोटर सायकल को बिक्री किया था एवं 1 मोटर सायकल को छिपाकर रखना बताया। कड़ी पूछताछ में यह भी बताया कि दो वर्ष पूर्व उसका साथी अमरजीत राजवाड़े अम्बिकापुर से 3 मोटर सायकल चोरी कर इसे बिक्री करने के लिए दिया था उनमें से 1 मोटर सायकल को ग्राम द्धारिकापुर निवासी देवप्रसाद राजवाड़े को बिक्री किया था शेष 2 मोटर सायकल के लिए ग्राहक न मिलने पर अमरजीत राजवाड़े को वापस कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी अमरजीत राजवाड़े पिता राम गुलाब उम्र 25 वर्ष सा. कोटेया, देवेन्द्र ठाकुर पिता आगेश्वर प्रसाद उम्र 27 वर्ष सा. कोटेया, गिरजा सोनवानी पिता बिसुन उम्र 46 वर्ष सा. चउरा, थाना राजपुर एवं देव प्रसाद राजवाड़े निवासी द्वारिकापुर, थाना जयनगर को दबिश देकर पकड़ा और आरोपियों के निशानदेही पर चोरी के 6 नग मोटर सायकल कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त कर धारा 41(1-4)/379, 411 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान, सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल सहित 2 को किया गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 07.12.2021 को विश्रामपुर निवासी अर्जुन सोनी ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 दिसम्बर को दोपहर में अपने हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को सूरजपुर कोर्ट के बाहर में खड़ा किया था कुछ देर बाद वापस आया तो मोटर सायकल वहां नहीं था, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
            पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर संदेही सवि लाल जायसवाल उर्फ होण्डा पिता स्व. चित्र प्रसाद 30 वर्ष ग्राम गजाधरपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया ने अपने साथी मोईनउद्दीन उर्फ चरकू के साथ मिलकर मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी मोईनउद्दीन उर्फ चरकू पिता नजीमउद्दीन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करवां, चौकी लटोरी को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत 30 हजार रूपये को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक राजकुमार पासवान व सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही, 60 हजार रूपये कीमत के 6 टन कोयला, 2 पिकअप वाहन जप्त

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार पर पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में 4 जुलाई को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सिलौटा चटटीपारा रास्ते में 2 पिकअप वाहन संदिग्ध हालत में खड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 03 एबी 5983 एवं पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 3752 संदिग्ध हालत में खड़ा मिला जिसकी तलाशी लेने पर दोनों पिकअप में 3-3 टन कोयला लोड़ पाया जिसकी कीमत 60 हजार रूपये है। मामले में धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों पिकअप वाहन एवं कोयला जप्त कर माल-मालिक की पतासाजी की जा रही है।

अंगूठे का निशान लेकर 2 लाख 51 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार। 1 थम्ब मशीन, 1 मोबाईल, नगदी 2000 रूपये व 1 मोटर सायकल जप्त, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। दिनांक 03.02.2022 ग्राम पेण्डारी निवासी नान्हू राम पोया ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके पिता शिवा राम की हाथी के हमले से मृत्यु हो जाने के कारण वन विभाग से मुआवजा का पैसा 575000 रूपये मॉ महती बाई के खाते में जमा हुआ था इसके बाद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसकी मॉ को हाथी के हमले से हुए मृत्यु पर और मुआवजा निकलना है कहकर आधार नंबर एवं अंगूठे का निशान धोखे से लेकर दिनांक 09.10.21 से 22.11.21 तक कुल 26 बार में 251000 रूपये का आहरण कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 420 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
        पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने थाना-चौकी प्रभारियों को पुराने लंबित मामले के आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने बैंक से जानकारी लिया तो एसबीआई कुसमी शाखा का खाता नंबर में पैसा ट्रान्सफर होना पाया, कुसमी बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि अशोक तिर्की के द्वारा आधार केवाईसी के माध्यम से तथा थम्ब अंगूठा मशीन का उपयोग कर बार-बार पैसा निकालने की जानकारी प्राप्त हुआ। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी अशोक तिर्की पिता स्व. मोहन तिर्की उम्र 32 वर्ष निवासी कुसमी, जिला बलरामपुर को उसके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर नगदी 2000 रूपये, 1 मोटर सायकल, घटना में प्रयुक्त 1 थम्ब मशीन एवं 1 नग मोबाईल जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर निलिमा तिर्की, एसआई नवलकिशोर दुबे, राजेश तिवारी, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह व अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

सोमवार, 4 जुलाई 2022

रजौलीपारा में जमीन विवाद हो लेकर हुए हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 02.07.2022 को ग्राम रजौलीपारा निवासी बिजेन्द्र मिंज ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके परिवार के हरिप्रसाद मिंज, रामप्रसाद, जवाहिर के साथ पैतृक भूमि का हिस्सा बंटवारा का विवाद 20-25 वर्षो से चले आ रहा है। 2 जुलाई को यह अपने भाई मनहई, ओमप्रकाश व राजेन्द्र मिंज के साथ पंचायत भवन तरफ से अपने घर जा रहे थे जैसे ही घर के पास पहुंचे तभी जमीन विवाद की बात को लेकर डण्डा से लैस होकर एक राय होकर रामप्रसाद, आशीष, सबीना, रूपा सहित अन्य लोगों के द्वारा रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से डण्डा व हाथ मुक्का से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया गया। इस वारदात में राजेन्द्र मिंज को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिए सूरजपुर अस्पताल लाया गया जहां से उसे अम्बिकापुर उपचार हेतु ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी बिजेन्द्र मिंज की रिपोर्ट पर आरोपी रामप्रसाद मिंज, आशीष मिंज, सबीना मिंज, रूपा मिंज व अन्य लोगों के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 323, 307, 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इस घटना में दूसरे पक्ष से प्रार्थी चन्द्रिका मिंज की रिपोर्ट पर आरोपी बिजेन्द्र मिंज, मृतक राजेन्द्र मिंज व अन्य लोगों के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 506, 341, 323, 452, 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
            मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने दोनों मामले की गंभीरतापूर्वक सूक्ष्मता से विवेचना कर आरोपियों को गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर व चौकी बसदेई की पुलिस ने मामले के आरोपी 1. रामप्रसाद मिंज पिता स्व. मोहन मिंज उम्र 63 वर्ष, 2. आशीष मिंज पिता विजय प्रकाश मिंज उम्र 25 वर्ष, 3. सबीना मिंज पति रामभरत मिंज उम्र 30 वर्ष व 4. रूपा मिंज पिता रामप्रसाद मिंज उम्र 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम रजौलीपारा, चौकी बसदेई को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों प्रकरण के प्रार्थी सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सूरजपुर व अम्बिकापुर में चल रहा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, चौकी प्रभारी बसदई बृजेश यादव, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिकदास, प्रधान आरक्षक थॉमस मिंज, राहुल गुप्ता, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, अमरेन्द्र दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप सोनवानी, ओमप्रकाश, अमित सिंह, महिला आरक्षक अलती राजवाडे़ व रौशनी सिंह सक्रिय रहे। 

रविवार, 3 जुलाई 2022

थाना झिलमिली पुलिस ने लगाया जन चौपाल, ग्रामीणों को बैंक खाता व एटीएम की गोपनीय जानकारी साझा न करने दी समझाईश महिला सुरक्षा के लिए उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप की दी जानकारी।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना झिलमिली पुलिस के द्वारा ग्राम खैती पतरापारा में पुलिस जन चौपाल का आयोजन रविवार को किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में आयोजित जन चौपाल में एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के द्वारा वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी, यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने साईबर अपराध, यातायात नियम, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराए। इस दौरान थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, तहसीलदार भैयाथान ओ.पी.सिंह, पटवारी कीर्ति शर्मा, सुरेश सिंह सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे। 

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई जारी, 40 हजार रूपये के गांजा सहित 1 गिरफ्तार।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दो किलो गांजा सहित 1 व्यक्ति को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में रविवार को थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम पर्री में घेराबंदी कर सायकल सहित गोविन्द यादव पिता स्व. सोमारू राम उम्र 26 वर्ष निवासी करौंदामुड़ा, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 40 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त सायकल जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, हरेन्द्र सिंह, आरक्षक रावेन्द्र पाल, रामकुमार नायक व हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे।

खुलेआम हवा में धारदार हथियार लहराने वाले आरोपी को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। भटगांव थाना पुलिस ने गांव के मुख्य मार्ग में खुलेआम धारदार हथियार लहराकर लोगो को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध जुआ, शराब सहित नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। रविवार, 3 जुलाई को थाना प्रभारी भटगांव को सूचना मिला कि ग्राम डुमरिया यादवपारा का रामखेलावन यादव गांव के मुख्य मार्ग में आम जगह पर लोहे का गड़ासा लेकर लहराकर लोगों को दिखाकर भयभीत कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस मौके पर त्वरित पहुंची और हवा में लोहे का गड़ासा को लहरा कर आने जाने वाले को डरा धमका रहा आरोपी राम खेलावन यादव पिता स्व. समयलाल यादव उम्र 30 वर्ष को घेराबंदी कर पकडा और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, एसआई बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुंदर लाल, आरक्षक मनोज जायसवाल, कमलेश सिंह, गिरजा शंकर, जगत पैंकरा व प्रहलाद पैंकरा सक्रिय रहे है।

शनिवार, 2 जुलाई 2022

चोरी की मोटर सायकल सहित 1 गिरफ्तार, चौकी सलका पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। ग्राम बकालो निवासी दिनेश दास महंत ने चौकी सलका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.01.2022 को नाईट ड्यूटी में ग्राम तारकेश्वरपुर रेलवे स्टेशन में अपना होण्डा साईन मोटर सायकल को खड़ा कर पेट्रोलिंग के लिए गया था वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं है कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल को चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी सलका की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संदेही शिवप्रकाश निवासी करोंदी, खुटरापारा थाना उदयपुर को पकड़ा, पूछताछ पर उसने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सलका देवनाथ चौधरी, आरक्षक राकेश सिंह, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र सिंह व गजेन्द्र सोनवानी सक्रिय रहे। 

अक्षयपुर में हुए डकैती मामले का रामानुजनगर पुलिस ने किया खुलासा। घटना को अंजाम देने व लूट का माल खरीदी करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार।


सूरजपुर। दिनांक 01.07.2022 को ग्राम अक्षयपुर में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य का चौकीदार ग्राम पम्पानगर निवासी चेतन प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 जून के करीब 3 बजे भोर में 2 पिकअप वाहन द्वारिकापुर तरफ से अक्षयपुर तरफ गया उसके थोडी देर बाद 10-12 अज्ञात व्यक्ति आए और इसे पकड़ लिए और चाकू दिखाकर इसका मोबाईल लूटते हुए कैम्प में रहने वाले लोगों की जानकारी लेकर सभी रूम को खोलवाकर मजदूरों को जगाकर डरा धमकाकर बंधक बनाकर पुलिया निर्माण के लिए रखे लोहे के करीब 40-42 नग सेन्ट्रींग प्लेट एवं 4 नग और मोबाईल फोन को लूटकर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामानुजनगर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 148/22 धारा 395 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने पिकअप वाहन नंबर एवं नई तकनीक की मदद से आरोपी विकास साहू निवासी जिल्दा जिला कोरिया को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि 2 पिकअप वाहन में अपने साथियों के साथ योजना बनाकर अक्षयपुर निर्माणाधीन पुलिया में पहुंचे और चौकीदार का मोबाईल लूटने के बाद निर्माण कार्य के लिए रह रहे मजूदरों को उठाकर बंधक बनाकर डरा-धमकाकर भय दिखाकर 4 नग मजदूरों का मोबाईल एवं 42 नग लोहे का सेन्ट्रींग प्लेट लूट करना स्वीकार किया। लूट का सेन्ट्रींग प्लेट को अपने साथियों के साथ मिलकर कटघोरा निवासी विजय अग्रवाल उर्फ बंटी कबाड़ी को बिक्री करना बताया। पुलिस टीम ने प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी 1. विक्की साहू पिता श्यामलाल उम्र 19 वर्ष ग्राम कडारी, थाना बाराद्धार, जिला जांजगीर चाम्पा, 2. सूरज साहू पिता नवधा प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष, 3. मनीष केंवट पिता स्व. ननकी बाबू उम्र 19 वर्ष 4. इन्द्रपाल साहू पिता जीवनलाल उम्र 19 वर्ष सा. जड़गा, थाना कटघोरा, जिला कोरबा 5. धनेश्वर साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 20 वर्ष निवासी मानिकपुर, कोरबा, 6. राजेश कश्यप पिता बाबुलाल कश्यप उम्र 19 वर्ष सा. बलगी, थाना बाकी मोरगा, जिला कोरबा 7. विकास साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 19 वर्ष सा. जिल्दा, थाना खड़गवां, जिला कोरिया, 8. आदित्य साहू पिता जयगोविन्द उम्र 22 वर्ष सा. सकरिया, थाना खड़गवा, जिला कोरिया 9. विजय अग्रवाल उर्फ बंटी पिता रमेश अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी कटघोरा को घेराबंदी कर पकड़ा और मामले में पृथक से धारा 411 भादसं. जोड़ी गई। आरोपियों के निशानदेही पर 40 नग सेन्ट्रींग प्लेट कीमत 55 हजार रूपये, मोबाईल 2 नग कीमत 14 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 16 ए 2328 व पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 0579 व अन्य आलाजरब जप्त कर 9 आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। मामले में अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कुंतल, एसआई मनीप्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक विश्वजीत सिंह, मनीष साहू, विजय चौबे, रामसागर साहू, धनंजय साहू, रविशंकर साहू, शिवान सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े, युवराज यादव व रौशन सिंह सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

सेवा निवृत्त हुए एसआई के.पी.चौहान को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया सम्मानित।एसआई ने 39 वर्ष 7 माह तक दी विभाग में अपनी सेवाएं।

सूरजपुर। पुलिस विभाग में लगातार 39 वर्ष 7 माह तक सेवा देकर गुरूवार 30 जून 2022 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ एसआई के.पी.चौहान को पुलिस कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू सहित पुलिस अधिकारियों ने साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि एसआई के.पी.चौहान आज सेवानिवृत्त हो रहे है, इन्होंने पुलिस विभाग में 39 वर्ष 7 माह तक अपनी सेवाएं दी है इस दौरान सरगुजा रेंज के विभिन्न जिलों में बेहतर कार्य सम्पादित किए। उन्होंने कहा कि एसआई सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, विषम परिस्थितियों में भी चुनौतियों का डटकर सामना किया और सफलता अर्जित किया, अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे एसआई को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित कर पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदाय किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने कहा कि एसआई का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल व मृदभाषी है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है। उन्होंने एसआई को स्वस्थ, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्टेनो अखिलेश सिंह, रीडर धर्मानंद शुक्ला, निरीक्षक जावेद मियांदाद, प्रमोद किस्पोट्टा, स्थापना प्रभारी पंकज नेमा, आनंद पैंकरा, अमिताभ, सुलेमान लकड़ा, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई विराट विशी सहित कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

एसईसीएल अस्पताल से माइक्रोस्कोप चोरी मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही




सूरजपुर। शुक्रवार 01 जुलाई को एसईसीएल अस्पताल भटगांव के लैब इन्चार्ज राजेश शर्मा ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.06.22 के शाम 6 बजे से 01 जुलाई के सुबह 8 बजे के दरम्यान कोई अज्ञात व्यक्ति एसईसीएल अस्पताल के लैब रूम में रखा 1 नग अलमाइक्रो कंपनी का माइक्रोस्कोप चोरी कर ले गया। लैब इन्चार्ज की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर संदेही विष्णु प्रसाद पिता स्व. मनोहर लाल उम्र 38 वर्ष निवासी पुराना माईनस भटगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि उपचार के बहाने एसईसीएल अस्पताल गया था जहां लैब में माइक्रोस्कोप देख बिक्री करने के लिए चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किए गए माइक्रोस्कोप कीमत 30 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, सुन्दर लाल, आरक्षक रजनीश पटेल, मनोज जायसवाल, प्रकाश साहू व प्रहलाद पैंकरा सक्रिय रहे। 

200 बोरी रासायनिक खाद, परिवहन में प्रयुक्त ट्रक सहित 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से रासायनिक खाद को महंगे दामों में बिक्री करने हेतु परिवहन करने के दौरान एक ट्रक सहित 1 व्यक्ति को पकड़ा है। इसके कब्जे से खाद की 200 बोरी भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने मामले में ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक को भी जप्त किया है। दिनांक 30.06.2022 के रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीवाई 4135 में रासायनिक खाद को ऊंचे मूल्य पर बिक्री करने जयनगर से मानी की ओर जा रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने ग्राम सपकरा में घेराबंदी कर ट्रक को रोकवाया, ट्रक की तलाशी लेने पर 200 बोरी रासायनिक खाद पाया गया। वाहन चालक संजय सिदार पिता स्व. महाबली उम्र 28 वर्ष ग्राम गोपालपुर, थाना जयनगर से खाद परिवहन व खरीदी-बिक्री करने संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 200 बोरी रासायनिक खाद कुल 10 मि.टन कीमत करीब 3,38,420 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, बिजेन्दर सिंह, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।

धारदार ब्लेड से गला में प्रहार करने वाला आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। गुरूवार को ग्राम डुमरिया निवासी नीलकुंवर देवांगन ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का सहदेव इसके पति बनारसी देवांगन को जान से मारने की नियत से गला में 2-3 बार धारदार हथियार ब्लेड से वार कर दिया है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर धारा 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने आरोपी सहदेव देवांगन पिता जागरसाय देवांगन उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम डुमरिया को गांव में घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ पर आरोपी ने आपसी रंजीश के कारण धारदार ब्लेड से बनारसी के गले में प्रहार करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ब्लेड जप्त कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई रघुवंश सिंह, आरक्षक हरिशंकर सिंह, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व महिला आरक्षक अलका टोप्पो सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।