शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

कंदरई के साप्ताहिक बाजार पहुंची अंजोर रथ............

कई जानकारियों से अवगत करा लोगों को किया गया जागरूक

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी के दुरस्थ अंचलों सहित शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराकर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को अंजोर रथ जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदरई के साप्ताहिक बाजार पहुंचकर लोगों को वर्तमान परिदृश्य में हो रहे धोखाधड़ी से सावधान रहने, यातायात के नियमों का पालन करने, संदिग्ध व्यक्तियों के गांव में आने पर उसकी सूचना पुलिस को देने, अवैध कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने सहित कई अन्य जानकारियों से लोगों को अवगत कराया गया।
इस दौरान थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई देवनाथ चौधरी, राजाराम राठिया सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

बुधवार, 27 नवंबर 2019

सीएसपी ने थाना विश्रामपुर का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण.............

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशानुसार मंगलवार 26 नवम्बर को सीएसपी सूरजपुर जे.पी.भारतेन्दु थाना विश्रामपुर का द्धितीय अर्द्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय उपस्थित रहे। निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया गया तथा उच्च दर्जे का वेशभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा, इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कर उन्हें कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी करने, सौपें गये कार्यो को 100 प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करने, रात्रि गश्त प्रभावी रूप से करने, विवेचकों को वर्ष समाप्ति के पूर्व नियमानुसार एवं विधिवत् अपराधों की जांच कर लंबित अपराधों की संख्या शून्य करने, थाना में आने वाले फरियादियों की समस्या को विस्तारपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीएसपी श्री भारतेन्दु ने थाना का रिकार्ड अद्यतन पाये जाने एवं थाना परिसर की साफ-सफाई व कर्मचारियों को अनुशासन में रखकर अच्छी कार्यवाही कराये जाने पर थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान थाना के रिकार्डो का अवलोकन कर लंबित अपराध मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में विवेचकों को मार्गदर्शन देकर उनके निकाल हेतु निर्देशित किया। 

इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, चैकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज दिवेद्धी, इन्द्रजीत सिंह, आनंद सिंह, सहित थाना व चैकी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

16 हजार कीमत के 2 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित 1 गिरफ्तार, चौकी लटोरी की कार्यवाही..............

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस की मादक पदार्थ एवं नशीली दवाईयों के विरूद्व ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है जिसके तहत् लटोरी पुलिस के द्वारा 16 हजार कीमत के 2 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिले में पदस्थापना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा की मंशा रही है कि जिले से नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकना एवं इस कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्व कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना है इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे। 

इसी तारतम्य 26 नवम्बर 2019 को चौकी प्रभारी लटोरी सुभाष कुजूर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बृजनगर का रामटहल चौधरी नाम का व्यक्ति एक पिटठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए अपने घर से पैदल पगड्डी के सास्ते से लटोरी भण्डारपारा चौक बस पकड़ने जा रहा है। जिसकी जानकारी से चौकी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

चौकी प्रभारी लटोरी ने मुखबीर की सूचना के आधार पर लटोरी भण्डारपारा चौक के पास घेराबंदी लगाई और संदेही के आने की प्रतीक्षा करने लगी कुछ देर बाद एक व्यक्ति पगड्डी रास्ते से गहरा खाकी काला रंग पिटठ् बैग रखे आते दिखा जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ किए जाने पर अपना नाम रामटहल चौधरी पिता दरोगी चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी बृजनगर (अहिरापारा), चौकी लटोरी का होना बताया जिसे पीठ में टांगे गए पिट्ठू बैग की तलाशी लिए जाने पर 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 16 हजार रूपये का पाए जाने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी रामटहल को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक विकास मिश्रा, मनेश्वर सिंह, देवनंदन राजवाड़े, विजय राजवाड़े एवं चंदरसाय राजवाड़े सक्रिय रहे।

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

चोरी के 3 टन कोयला सहित 2 गिरफ्तार, खड़गवां पुलिस की कार्यवाही................

महान-2 खदान के पास से चोरी कर एकत्र की गई थी कोयला

ईट भट्ठों में खपाने ले जाने के दौरान पकड़े गए

सूरजपुर। अवैध कारोबारियों, कोयला, मादक पदार्थ एवं नशे के विरूद्व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत् 25 नवम्बर को चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी को मुखबीर से सूचना मिली कि महान-2 खदान की ओर से ग्राम पम्पापुर मेन रोड़ तरफ एक महेन्द्रा 407 में चोरी का कोयला लोड़ कर धौरपुर की ओर जा रहा है जिसकी जानकारी से चैकी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी लगाई जो महेन्द्रा 407 सीजी 15 ओसी 7308 वाहन पम्पापुर की ओर से आते दिखा जिसे रूकवाकर गवाहों के समक्ष चेक किए जाने पर उसमें करीब 3 टन स्टीम कोयला कीमत करीब 25 हजार रूपये का लोड़ पाया गया कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जिस पर पुलिस ने वाहन एवं कोयला को जप्त कर कोयला चोरी की होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुये वाहन चालक ग्राम डिगनगर परसागुडी थाना राजपुर निवासी 25 वर्षीय मंजे सोनवानी पिता श्याम बिहारी एवं हेल्फर पस्तानपुर ग्राम रघुपुर पोस्ट थाना धौरपुर जिला सरगुजा निवासी 20 वर्षीय संदीप कुमार पिता अनुक साय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस वाहन स्वामी की जानकारी हासिल कर रही है। 
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि कोयला को महान-2 खदान के पास से चोरी कर एकत्रित किया गया था और कोयला को धौरपुर के ईट भट्ठा में खपाने हेतु ले जा रहे थे। 
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक मोहर सिंह, आरक्षक शैलेष सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, रविशंकर किण्डो, शिवप्रसाद राजवाड़े, भीखराम भगत, बुधनाथ खलखो, टेमसिंह, भगत सिंह, दिनेश मिंज व प्रमोद गुप्ता सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक ने संविधान दिवस पर उद्देशिका सामुहिक रूप से पढ़ाई...............

सूरजपुर। संविधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उसकी उद्देशिका पढ़ाई। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प होकर कार्य करने की उद्देशिका पढ़ाई। संविधान निर्माता समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब डा. भीमराम अम्बेडकर व संविधान सभा के सभी सदस्यों को याद किया गया। सूरजपुर जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों ने भी संविधान दिवस पर अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उद्देशिका पढ़ाई।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सोमवार, 25 नवंबर 2019

पूछने के साथ ही स्कूली बच्चों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक का बताया नाम.............


स्कूली बच्चों को थाना प्रभारी ने नोट कराया अपना मोबाईल नंबर

गुड टच, बैड टच सहित कई अन्य जानकारियों से छात्राओं को कराया अवगत

सूरजपुर। विश्रामपुर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय ने विद्यार्थियों को सुरक्षा एवं कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बच्चों एवं महिला सुरक्षा के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी। वर्तमान परिवेश में समाज में बच्चों पर होने वाले अपराधों से बचाव की दिशा में स्कूली बच्चों को गुड व बैड टच सहित अन्य जानकारियों देने के निर्देश *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* ने थाना प्रभारियों को दिये थे।
जिसके परिपालन में सोमवार 25 नवम्बर को *थाना प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय* के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के बच्चों को गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई। उन्होंने छात्राओं से चर्चा कर अध्ययन की जानकारी ली और उन्हें स्कूल आने-जाने के दौरान खास सतर्कता बरतने को कहा साथ ही यह भी कहां कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल मुझे सूचित करें पुलिस तत्काल सहायता हेतु उपलब्ध होगी इस हेतु थाना प्रभारी ने छात्राओं को अपना मोबाईल नंबर भी नोट कराया। उन्होंने स्कूली छात्राओं को फर्जी बैंक काल, अंधविश्वास, गुड टच और बैड टच, मानव तस्करी, एटीएम कार्ड क्लोनिंग, एटीएम फ्राड, आनलाईन फ्राड, यातायात नियम, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर सहित कई अन्य जानकारियां दी।
थाना प्रभारी ने जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का नाम पूछे जाने पर लगभग सभी बच्चों ने एक स्वर में कहा कि हमारे *कलेक्टर श्री दीपक सोनी* है तथा *पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा* है। कई छात्राओं ने बताया कि कुछ अवसरों पर इन दोनों अधिकारियों की बाते सुनने का मौका मिला इनकी बातों से हमें कई सारी जानकारी मिली और हमारा आत्मविश्वास बढ़ा।
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, एएसआई सोहन सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी सहित काफी संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित रहे।

शनिवार, 23 नवंबर 2019

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी........


बेहतर वेशभूषा पर पुलिस कर्मियों को दिया ईनाम

दरबार लगा कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण

थाना-चौकी प्रभारियों की ली बैठक

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु करें टीम रवाना

स्वास्थ्य का ख्याल रखें पुलिस कर्मी

सूरजपुर। पुलिस लाईन में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया एवं बेहतर वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। लाईन के बैंड पार्टी को एक सप्ताह के भीतर सुसज्जीत करने, शासकीय वाहनों में पाए गए खामियों को तत्काल दुरूस्त कराने, आपराधिक मामले, चोरी एवं संदिग्धों तक पुलिस को पहुंचाने में सहायक पुलिस डाग के खानपान पर विशेष ध्यान देने एवं नियमित अभ्यास कराने के निर्देश डाग हेंडलर को दिए। आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दरबार लगा कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण।

पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केन्द्र परिसर में दरबार लगाया और पुलिस कर्मचारियों की गुजारिशों को सुनकर उसका निराकरण किया। उन्होनें पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि निष्पक्ष रहकर कार्य करें, ड्यूटी के प्रति सजग रहे और किसी भी कार्य को पूरे आत्मविश्वास के साथ करें ऐसा करने पर सफलता अवश्य मिलेगी। क्षेत्र के प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखे।

थाना-चैकी प्रभारियों की ली बैठक।

जनरल परेड व दरबार के बाद पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केन्द्र में जिले के पुलिस अधिकारियों व थाना-चैकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होनें आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कुछ दिनों में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी इसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने, जिले में कुल पंजीबद्व अपराधों में से 24 प्रतिशत अपराध लंबित है जिनका यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु कहा। प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की कार्यवाहियों में बढ़ोत्तरी करने, पूर्व में जिन क्षेत्रों में चुनाव के दौरान आपराधिक मामले पंजीबद्व हुए उन थाना प्रभारियों को क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने, सूचना तंत्र मजबूत करने सहित असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। आचार संहिता प्रभावशील होने पर लाईसेंस धारकों के शस्त्रों को थाना में जमा कराने, थाना के रिकार्ड संधारण की स्थिति अद्यतन रखने, निगरानी, गुण्डा बदमाश एवं जिला बदर की कार्यवाही हेतु आपराधिक रिकार्ड छांटकर भेजने के निर्देश दिए।

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु करें टीम रवाना।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों से आपराधिक मामले में आरोपी फरार की जानकारी ली और उन्हें फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु आज ही पुलिस टीम रवाना कर उनसे सतत सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम जिन स्थानों जा रही वहां के स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य का ख्याल रखें पुलिस कर्मी।

जनरल परेड में पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों का जायजा लेने के दौरान प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव के हाथों में सूजन देखा और इसका कारण पूछा जिस पर प्रधान आरक्षक ने बताया कि पिछले माह एक्सीडेंट होने की वजह से हाथ व अन्य जगहों पर चोटे आई थी। हाथों की सूजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने रक्षित निरीक्षक को विशेषज्ञ चिकित्सक से प्रधान आरक्षक का उपचार कराने का निर्देश दिया। दरबार के दौरान भी उन्होंने पुलिस कर्मी का कहा कि जब आप फिट रहेंगे तभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे इसके लिए फिट रहना आवश्यक है, इस हेतु पुलिस के जवानों को अपने फिटनेश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, रक्षित निरीक्षक, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी, जिले के थाना-चैकी प्रभारी सहित रक्षित केन्द्र व विभिन्न थाना चैकी के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

एसडीओपी प्रेमनगर ने स्कूली बच्चों को दी ज्ञानवर्धक जानकारियां.........

बच्चों ने सामान्य ज्ञान के जवाब बेहिचक दिया

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने बुधवार को प्रेमनगर के साहूपारा वार्ड में स्थित जीपीएम विद्यालय के बच्चों के बीच पहुंचे और उन्हें ज्ञानवर्धन जानकारियों से अवगत कराया। विद्यालय के बच्चों में पढ़ाई के प्रति लगन देखते हुए एसडीओपी ने उनसे उनका नाम व सामान्य ज्ञान की जानकारी पूछी जिस पर बच्चों ने बेहिचक उसका जवाब दिया। एसडीओपी ने स्कूली बच्चों को चाकलेट भी बांटे।
एसडीओपी प्रकाश सोनी ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए स्कूल आते-जाते समय यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा गया, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, जेजे एक्ट के कानूनी प्रावधानों को विस्तृत से बताया गया। गुड टच एवं बैड ट, एवं चिटफण्ड कंपनी के झांसे में अभिभावक न आये इस हेतु आवश्यक जानकारी दी।
इस दौरान थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, स्कूल संचालक अशोक साहू, शिक्षकगण सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एसडीओपी प्रेमनगर ने थाना प्रेमनगर का किया अद्र्ववार्षिक निरीक्षण.............


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशानुसार बुधवार को एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने थाना प्रेमनगर का द्वितीय अद्र्ववार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ओ.पी.कुजूर मौजूद रहे। उन्होंने निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया गया तथा उच्च दर्जे का वेशभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा, इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर अधिकारी-कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण कर उन्हें मुस्तैदी से सौंपे गए कार्य करने, रात्रि गश्त प्रभावी रूप से करने, स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाने, विवेचकों को वर्ष समाप्ति के पूर्व नियमानुसार एवं विधिवत् अपराधों की जांच कर लंबित अपराधों की संख्या शून्य करने, थाना में आने वाले फरियादियों की समस्या को विस्तारपूर्वक सुनकर उसका निराकरण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान थाना के रिकार्डो का अवलोकन कर लंबित अपराध मर्ग, गुम इंसान एवं शिकायतों के निकाल के संबंध में विवेचकों को मार्गदर्शन देकर उनके निकाल हेतु निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी प्रकाश सोनी ने क्षेत्र के निगरानी व माफी बदमाशों को तलब कर उनके गुजर बसर की जानकारी ली और उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जीवन यापन करने की हिदायत दी।
इस दौरान थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, चैकी प्रभारी सलका गणेश राम चैहान, चैकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती चेक पोस्ट का जिला जायजा.........

अवैध धान की सूचना देने जारी किए गए नंबर

आरटीओ भी सीमावर्ती इलाकों में करेंगी चेकिंग

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती अलमे की ली बैठक

अवैध धान रोकने के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली का किया दौरा

पुलिस अधीक्षक ने बार्डर स्थित थाना को मुस्तैद रहने दिए निर्देश

छात्रों के सुनी समस्या व निराकरण करने दिए निर्देश

सूरजपुर। बुधवार 20 नवम्बर को कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने दलबल साथ अवैध धान को रोकने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश की सीमा से लगे कई चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया और मैदानी अमले को सख्त लफ्जो में कहा कि दलाल अथवा कोचियों के द्वारा किसी भी परिस्थिति में धान न खपा सके इसका विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती चेक पोस्ट का जिला जायजा।


1 दिसम्बर 2019 से 15 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में धान खरीदी होगी जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस ने कई उड़नदस्ता दल गठित किया है साथ ही 18 सीमावर्ती चेक पोस्ट पर 54 पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है इनके द्वारा 24 घण्टे अवैध धान पर नजर बनाए हुए है। इन चेक पोस्ट पर तैनात बल के द्वारा सीमावर्ती राज्य से आने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है साथ ही उड़नदस्ता दल भी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। कलेक्टर सूरजपुर श्री सोनी ने कोचियों एवं दलालों के द्वारा अवैध धान छत्तीसगढ़ में न खपे इसके पुख्ता इंतजाम किए है।

अवैध धान की सूचना देने जारी किए गए नंबर।

सूरजपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती चेक पोस्ट का जायजा लिया और वहां के किसानों से मुलाकात कर उन्हें कहा कि दूसरे राज्यों का धान यहां न खपाने दें इसमें वे प्रशासन की मद्द करें ताकि उन्हें उनका वाजिब हक मिल सकें। सीमावर्ती इलाकों से कोचियों एवं दलाल के द्वारा अवैध धान परिवहन करने की सूचना खाद्य विभाग के द्वारा जारी किए गए नंबर 9111033446 पर देने का आग्रह किया।

आरटीओ भी सीमावर्ती इलाकों में करेंगी चेकिंग।


कलेक्टर सूरजपुर ने अवैध धान को रोकने पुलिस, राजस्व, वन विभाग के अलावा आरटीओ को भी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आने वाले सभी वाहनों के दस्तावेज की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए है।

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती अलमे की ली बैठक।

कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी ने अवैध धान पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक एवं डीएफओ की मौजूदगी में बिहारपुर के सामुदायिक भवन में सरपंच, पंच, पटवारी, रोजगार सहायकों की बैठक ली और उन्हें अवैध धान को रोकने हेतु सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि दलाल अथवा कोचियों से किसी की मिली भगत पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अवैध धान रोकने के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली का किया दौरा।

अवैध धान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में न आ सके इसके लिए सूरजपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम मकरोहर एवं बसौड़ा पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की। सिंगरौली के पुलिस व प्रशासन से चर्चा कर आपसी सामंजस्य बनाकर अवैध धान रोकने की रणनीति बनाई है।

पुलिस अधीक्षक ने बार्डर स्थित थाना को मुस्तैद रहने दिए निर्देश।

अवैध व दूसरे राज्य के धान छत्तीसगढ़ में किसी भी स्थिति में न पहुंचे इस हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने मध्यप्रदेश के बार्डर स्थित थाना चांदनी को धान के अवैध कारोबार करने वाले कोचियों एवं दलालों पर पैनी निगाह रखने के निर्देश दिए है।

छात्रों के सुनी समस्या व निराकरण करने दिए निर्देश।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को बिहारपुर व ओड़गी के हायर सेकेण्डरी स्कूलों के छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान स्कूल की चारदिवारी, शौचालय आदि की कमी पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने इन कमियों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे अवैध व दूसरे राज्य के धान को प्रदेश में खपाए जाने की कोशिश को नाकाम कर इसके लिए पुलिस व प्रशासन को सूचनाएं उपलब्ध कराए।

मंगलवार, 19 नवंबर 2019

जिले के दुरस्थ अंचल में अंजोर रथ के माध्यम से लोगों को किया जा जागरूक........


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी के दुरस्थ अंचलों में प्रतिदिन अंजोर रथ पहुंचकर लोगों को फर्जी बैंक काल, अंधविश्वास, गुड टच और बैड टच, मानव तस्करी, एटीएम कार्ड क्लोनिंग, एटीएम फ्राड, आनलाईन फ्राड, यातायात नियम, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने सहित कई अन्य जानकारियों दे रही है। साथ ही लोगों से अपील की है कि आपराधिक गतिविधि अथवा अवैध कारोबार की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराए। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस कन्ट्रोल रूम का मोबाईल नंबर भी प्रदर्शित करवाया है।

60 हजार कीमत के मादक पदार्थ गांजा, नशीली इंजेक्शन, टेबलेट व कफ सिरप बरामद.............

नशे का 1 और सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे

कोतवाली सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही

अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही हेतु दे पुलिस को सूचना

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के पदभार संभालते ही नशे के कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही हो रही है इस हेतु उन्होंने जिले के थाना-चैकी को नशे के कारोबार को जड़ से उखाड फेंकने के दिशा में कडे़ निर्देश दिए थे। कोतवाली पुलिस ने एक नशे के सौदागर से 60 हजार कीमत के गांजा, नशीली इंजेक्शन, टेबलेट, कफ सिरप जप्त किया है। कुछ दिन पहले बसदेई पुलिस के द्वारा अन्तरराज्जीय नशीली दवा कारोबारियों पर कार्यवाही करते 5 आरोपियों से 25 लाख के नशीली दवाओं को जप्त करने में सफलता हासिल की थी।
नशे के सौदागरों पर सख्त कार्यवाही के इस अभियान के तहत् गत् दिवस को थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि महुआपारा का संजय साहू अपने घर के पास सफेद रंग के झोला में मादक पदार्थ गांजा, नशीली दवाई व इंजेक्शन लेकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कोतवाली की पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताए अनुसार महुआपारा निवासी संजय साहू के घर के पास पहुंची तभी पुलिस टीम को देखकर संजय साहू भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा जिसके पास से सफेद रंग के झोला में मादक पदार्थ गांजा 830 ग्राम, अल्प्राजोलम टेबलेट 4260 नग, वनरेक्स कफ सिरप 14 नग, एविल इंजेक्शन 13 नग एवं रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 13 नग जिसकी कुल बाजारू कीमत 60 हजार रूपये का जप्त धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हेतु महुआपारा निवासी 25 वर्षीय संजय साहू पिता लालजीत साहू को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। सूरजपुर पुलिस लगातार नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरूद्व कार्यवाही कर रही है। अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचनाएं उपलब्ध कराए ताकि इस कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा सके।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, एसआई अजहरू उद्दीन, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक रामकुमार नायक, कैलाश यादव, रावेन्द्र पाल, रामदयाल राठिया व महिला सैनिक रीमा गुप्ता सक्रिय रहे।

सोमवार, 18 नवंबर 2019

मुलजिम पेशी गार्ड को रक्षित निरीक्षक ने किया चेक..........


पुलिस अधीक्षक ने बंदी पेशी हेतु कर्तव्यस्थ गार्डो की आकस्मिक चेकिंग करने दिए निर्देश.......

सूरजपुर। माननीय न्यायालय के समक्ष विचाराधीन बंदियों को पेशी हेतु सुरक्षित लाने व ले जाने, कोर्ट परिसर में बंदियों को रखने के स्थान पर चुस्त दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही थाना प्रभारी व रक्षित निरीक्षक को नियमित रूप से बंदी पेशी हेतु कर्तव्यस्थ गार्डो की आकस्मिक चेकिंग करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने दिए है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद पुलिस के अधिकारीगण प्रतिदिन गार्ड की चेकिंग कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में सोमवार 18 नवम्बर को रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे ने न्यायालय परिसर में बंदी पेशी गार्ड को चेक किया। उन्होंने चेकिंग के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि माननीय न्यायालय के समक्ष बंदियों को पेशी हेतु ले जाने व वापस लाने के दौरान पूर्ण सर्तकता बरती जावे। कोर्ट लाने के पूर्व उनकी नियमित व बारीकी से चेकिंग की जावे, बंदियों को किसी भी प्रकार का अनुचित लाभ न पहुंचे इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। रक्षित निरीक्षक ने मुलजिम गार्ड को ड्यूटी के दौरान कर्तव्य स्थल को किसी भी परिस्थिति में न छोड़ने की सख्त हिदायत दी।

गुरुवार, 14 नवंबर 2019

धोखाधड़ी के मामले में फरार 2 आरोपी को प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार.............

पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चला रखा है अभियान

सूरजपुर। गत् 03/08/17 को ग्राम कोटेया थाना प्रेमनगर निवासी राम सिरदार ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2014 में मैग्मा फाईनेंस कंपनी से लोन लिया था और सोनालिका कंपनी का टेªक्टर व ट्राली खरीदा था जिसका डाउन पेमेंट 1 लाख 60 हजार रूपये किया था शेष राशि का किस्त बना था जिसका किस्त टूटने से कंपनी के द्वारा वाहन को सीज करने हेतु सीजर राकेश सिंह अपने कर्मचारी अमीन खान व उसके साथी को ग्राम कोटेया भेजकर टेªक्टर व ट्राली को सीज कर अम्बिकापुर मंगाया और इंजन को महामाया यार्ड में जमा कर दिया गया व ट्राली को जमा नहीं किए। कंपनी के कर्मचारी अजय चैबे प्रार्थी से कई बार किस्त की राशि प्राप्त कर कंपनी में जमा नहीं किया जिस कारण इंजन को भी कंपनी ने सीज कर दिया। ट्रेक्टर के ट्राली को अकीम खान, अजय चैबे, जावेद खान, राकेश सिंह ने अम्बिकापुर के हरजीत सिंह सचदेवा के माध्यम से बिक्री कर दिया गया की रिपोर्ट पर थाना प्रेमनगर में अपराध क्रमांक 88/17 धारा 406, 408, 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्व किया गया। जांच विवेचना उपरान्त अजय चैबे, अकीन खान व जावेद खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में 02 आरोपी करीब 2 वर्षो से फरार थे जिनके गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा विगत दिनों जिले के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर धारा 173(8) जा.फौ. के फरार आरोपियों की पतासाजी, उनके रहने के हरसंभव ठिकानों पर दबिश देकर पकड़ने के निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन प्रेमनगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर मामले में 2 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी हरजीत सिंह सचदेवा व राकेश कुमार सिंह को 14 नवम्बर 2019 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, आरक्षक युवराज यादव, राकेश सिंह, विजय साहू, चंद्रकांत बिजनेर, भुनेश्वर सिंह एवं तुफान सिंह सक्रिय रहे।

उधार के पैसों के विवाद पर हुई थी हत्या, 01 आरोपी गिरफ्तार, प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही..........

सूरजपुर। गत् 11 सितम्बर 2019 को ग्राम केंवरा थाना प्रतापपुर निवासी सोनामति यादव ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पति जगरोपन यादव गांव तरफ से घुमकर आता हॅू, खाना बनाकर रखना कहकर निकला था जो घर वापस नहीं आया। आस-पड़ोस में पता करने के दौरान इसके पति का चप्पल एवं तम्बाखू का डब्बा तालाब के पास दिखा तो इसने हल्ला-गुल्ला करने लगी जिस पर गांव वालों के सहयोग से इसके पति को तालाब से बाहर निकाला गया। जगरोपन के मुंह एवं नाक से काफी मात्रा में खून जैसा द्रव्य बाहर निकल रहा था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना प्रतापपुर में मर्ग क्रमांक 70/19 धारा 174 जा.फा.ै कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। विगत 02 माह से लगातार संदेही एवं गवाहों से पूछताछ की जा रही थी, किन्तु मृतक की मौत के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल रहा था।
मर्ग सदर की संदेहास्पद परिस्थिति को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने मर्ग जांच के गवाहों के कथनों को बारीकी से जोड़कर एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर जांच करने के निर्देश प्रतापपुर पुलिस को दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में प्रतापपुर की पुलिस के द्वारा मर्ग सदर के गवाहों के कथनों एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर बुधराम गोंड़ पर संदेह होने से हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर बुधराम गोंड़ पिता गेदा गोंड़ उम्र 45 वर्ष साकिन केंवरा पण्डोपारा के द्वारा जगमोहन को उधार में समूह का पैसा 500 रूपये दिया था जिसे मांगने की पर नहीं देने की बात पर झगड़ा-विवाद होने से आरोपी द्वारा जगरोपन के गर्दन को पकड़कर तालाब के पानी में सिर को डुबाकर हत्या कर देना स्वीकार किया। मर्ग जांच पर हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध क्रमांक 172/19 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर आरोपी बुधराम गोंड को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
कार्यवाही एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के नेतृत्व में हुई जिसमें थाना प्रभारी प्रतापपुर के.पी.चैहान, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, आरक्षक प्रवीण सिंह, विकास सोनी, निरंजन एक्का व भागवत दयाल पैंकरा सक्रिय रहे।

बाल दिवस पर स्कूल पहुंच पुलिस ने बच्चों को दी कई जानकारियां........



 लगन से पढ़ाई करने तथा अच्छे कार्यो के लिए किया प्रोत्साहित

सूरजपुर। डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव में गुरूवार 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया गया। जहां स्कूल प्रबंधन के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भटगांव की पुलिस भी बच्चों के बीच मौजूद रही और बच्चों को लगन के साथ पढ़ाई करने व अच्छे कार्यो के लिए प्रोत्साहित कर कई जानकारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित पर मार्लापण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने बाल दिवस के अवसर पर पुलिस के अधिकारियों को स्कूली बच्चों के बीच जाकर कुछ समय बिताने सहित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराने का निर्देश दिया था।
इसी परिपेक्ष्य में थाना भटगांव की पुलिस स्कूली पहुंची। थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि प्रत्येक 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बाल दिवस मनाए जाने के पीछे का उद्देश्य देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है साथ ही पुलिस के कार्यो की जानकारी से बच्चों को अवगत कराया। थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों को कहा कि आगामी दिनों में उन्हें थाना का भ्रमण कराया जाएगा।
एसआई आराधना बनोदे ने स्कूली बच्चों को बताया कि आपको हमेशा अपराध एवं अपराधो की रोकथाम के प्रति जागरूक रहना चाहिए, जिस चीज को हम दूसरों को करने के लिए बोलते है पहले अपने में आत्मसात करें फिर हम दूसरों को करने बोलें। कहने से ज्यादा करने पर विश्वास करें और अपने सपनों को साकार करने का सार्थक प्रयास करें। उन्होंने सड़क दुर्घटना के समय जीवन बचाने में हेलमेट पहनने के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया तथा अपना मोबाइल नंबर देकर किसी प्रकार की सूचना देने की अपील की। स्कूली बच्चों को यातायात नियम, सायबर क्राईम, चिटफंड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काल, पाक्सो एक्ट, जे.जे.एक्ट, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी दी।
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, थाना भटगांव के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सहित स्कूली बच्चें मौजूद रहे।

बुधवार, 13 नवंबर 2019

पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने दिया था निर्देश.........

नकबजनी के मामले में 2 वर्षो से फरार 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर: गत् 25.05.2017 को ग्राम गणेशपुर निवासी संतोष कुमार सिंह ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया बीएसएनएल कंपनी का मोबाईल टावर से अज्ञात चारों द्वारा 48 नग बैट्री कीमत 2 लाख रूपये का चोरी कर ले गए थे कि रिपोर्ट पर रामानुजनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 100/17 धारा 457, 380 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी ग्राम दर्रीटोला, थाना कोतमा निवासी सत्य नारायण सोनी उर्फ झल्लू, ग्राम रेकला थाना कोतमा निवासी दारा सिंह एवं ग्राम बसखली, थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश निवासी समन सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 48 नग बैट्री कीमत 2 लाख रूपये का बरामद कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण में 06 आरोपी जो घटना दिनांक से लगभग 2 वर्षो से फरार थे जिनके गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा विगत दिनों जिले के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर धारा 173(8) जा.फौ. के फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम को कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश रवाना किया गया था जो पुलिस टीम के द्वारा फरार आरोपी 1. लवकुश पटेल उर्फ मंजा पिता छोटेलाल पटेन निवासी दर्रीटोला, थाना कोतमा 2. प्रवीण सोनी पिता झल्लू उर्फ सत्यनारायण सोनी निवासी दर्रीटोला थाना कोतमा 3. किन्नू उर्फ कमरेन्द्र यादव पिता ठाकुर दास यादव निवासी लामाटोला, थाना कोतका 4. बंशी पटेल पिता कोमल पटेल निवासी लामाटोला थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को दिनांक 13/11/19 को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय के पेश किया जाएगा। मामले में अभी भी 2 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है।
इसके पूर्व रामानुजनगर पुलिस के द्वारा चोरी, नकबजनी व हत्या के प्रयास के मामले में धारा 173(8) जा.फौ. के फरार 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, लखेश साहू, आरक्षक अकरम मोहम्मद, संजय राजपूत, अमलेश्वर सिंह, गणेश सिंह, देवान सिंह, कमल आर्मो, फिरोज खान, संतोष ठाकुर व अत्यम्बर मरावी सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने अंतरराज्जीय गिरोह से पकड़ा लाखों के नशीली दवाईयों का जखीरा..........

 

25 लाख कीमत के नशीली दवाईयों सहित 05 गिरफ्तार। रंग ला रही पुलिस अधीक्षक की नशे के खिलाफ मुहीम

पुलिस अधीक्षक ने नशे को जड़ से समाप्त करने लिया है संकल्प। सफलता पर एसपी ने पूरी टीम को ईनाम देने की घोषणा

प्रेस क्लब व पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्षों ने पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस नशीली दवाईयों के विरूद्व लगातार कार्यवाही कर रही है जिसके तहत् सूरजपुर पुलिस टीम के द्वारा 25 लाख कीमत के नशीली दवाई, 01 मोटर सायकल सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्व में कई बार शहर के गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त बड़े व्यवसायियों के विरूद्व कार्यवाही करने की मांग की जा रही थी।

सूरजपुर जिले में पदस्थापना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने नशीली दवाईयों के धंधे में लिप्त राज्जीय एवं अंतरराज्जीय लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने हेतु थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में गत् 11 नवम्बर 2019 को चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह को विष्वस्त मुखबीर से सूचना मिली कि माड़ा मध्यप्रदेश से पटना जिला कोरिया निवासी गंगा प्रसाद साहू अपने 02 साथी राजेन्द्र गोड़ एवं पारस गोंड़ के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 16 सीबी 6310 में अवैध रूप से नशीली दवाईयां लेकर आ रहे है। जिसकी जानकारी से चौकी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मुखबीर के बताए अनुसार बसदेई पुलिस की टीम ने ग्राम कुसमुसी के पास घेराबंदी किया और 4 घंटे के लम्बे इंतजार के बाद ओड़गी की ओर से एक मोटर सायकल आते दिखा जिसे रोकवाने पर मोटर सायकल के चालक ने वाहन को तेज गति से चलाकर भागने लगे जिसे पुलिस टीम ने पीछाकर घेराबंदी कर पकड़ा। वाहन में सवार तीनों से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 1. गंगा प्रसाद साहू पिता उदय भान साहू उम्र 36 वर्ष ग्राम रनई, थाना पटना, जिला कोरिया 2. राजेन्द्र गोंड़ पिता कामेष्वर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चम्पाझर, थाना पटना जिला कोरिया 3. पारस गोंड़ पिता जगदीष गोंड़ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चम्पाझर, थाना पटना जिला कोरिया को होना बताए। पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का विधिवत् पालन करते हुए तलाशी लिए जाने पर तीनों के कब्जे से एक जूट के बोरा में ओनरेक्स कफ सिरप 95 नग, एविल इंजेक्शन 136 नग, सिंप्लेक्स सी प्लस कैप्सूल 1728 नग, पाइवोन स्पास प्लस कैप्सूल 1536 नग, अल्प्राजोलम टेबलेट 600 नग, स्पास ट्रानकन प्लस कैप्सूल 144 नग एवं रेक्सोजैसिक इंजेक्शन 40 नग जप्त कर तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

नशीली दवाईयां के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त नशीली दवाईयों को माड़ा मध्यप्रदेश के शिवम मेडिकल के संचालक मिथलेश शाह से खरीदना बताया और यह भी बताया कि मेडिकल संचालक मिथलेश शाह भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाईयों का भण्डारण अपने मेडिकल स्टोर में करके रखता है जिससे कई बार नशीली दवाईयां खरीदकर उसे जिला कोरिया के पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को ऊंची कीमत पर बेचते थे।

नशे की सामग्री दिगर राज्य से लाकर क्षेत्र में खपाने, युवा वर्ग को इसकी लत में बचाने तथा इस कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम के तहत् पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिस टीम को कार्यवाही हेतु माड़ा मध्यप्रदेश भेजने की रणनीति बनाई और टीम को दिगर राज्य भेजने हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल* से अनुमति प्राप्त किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के नेतृत्व में एसआई अजहरूद्दीन, चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों की टीम गठित कर तत्काल माड़ा मध्यप्रदेश रवाना कर जिले की पुलिस टीम को सहयोग प्रदान करने हेतु सिंगरौली मध्यप्रदेश के पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत सिंह रंजन से दूरभाष पर चर्चा की।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सूरजपुर की पुलिस टीम माड़ा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश पहुंची और थाना प्रभारी माड़ा अभिमन्यु द्विवेदी की टीम के साथ माड़ा स्थित शिवम मेडिकल स्टोर पहुंचकर रेड़ कार्यवाही की गई। पुलिस ने मेडिकल संचालक मिथलेश शाह एवं उसके कर्मचारी बोलबम शाह के कब्जे से अल्प्रोकेन टेबलेट 30 हजार 2 सौ नग, सिंटलेक्स सी प्लस कैप्सूल 11 हजार 2 सौ नग, ट्रीडोल 50 कैप्सूल 3 हजार 3 सौ नग, लेबोरेट इंजेक्शन 40 नग स्पास ट्रानकन प्लस कैप्सूल 4 हजार 7 सौ 52 नग, एविल इंजेक्शन 750 नग जप्त की गई। पुलिस के द्वारा दोनों स्थानों से जप्त की गई नशीली दवाईयों की बाजारू कीमत करीब 25 लाख रूपये है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भारी मात्रा में जप्त की गई नशीली दवाईयों के संबंध में आरोपी मिथलेश शाह से पूछताछ की गई जो उसने बताया कि नशीली दवाईयों को कम कीमत पर बड़े शहरों सागर, कटनी व रीवां से लाकर अपने मेडिकल स्टोर में बेचने हेतु रखता था और ज्यादा पैसा कमाने के नियत से अवैध नशीली दवाई को छत्तीसगढ़ के छोटे व्यापारियों को ही ऊंचे दर पर बिक्री कर लाभ अर्जित करता था।

मेडिकल स्टोर संचालक अब तक केवल छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को ही अवैध नशीली दवाईयों को बिक्री करता था साथ ही वह मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार कर पुलिस से बचता रहा। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिलने पर उन्होंने पहली बार दिगर राज्य पुलिस टीम को भेजने की रणनीति बनाई। यह पहला मामला है कि सूरजपुर की पुलिस मध्यप्रदेश में जाकर नशे के कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर में रेड़ कार्यवाही कर भारी मात्रा में नशीली दवाईयों को बरामद किया है।

मध्यप्रदेश के माड़ा कस्बे में सूरजपुर पुलिस के द्वारा अवैध नशीली दवाईयां पर कार्यवाही करते देख अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची हुई है तथा वहां के आमजनों के द्वारा दूसरे राज्य से आकर कार्यवाही करता देख सूरजपुर पुलिस की प्रशंसा की गई।

इन नशीली दवाओं को पुलिस ने किया जप्त।

पुलिस ने 22660 नग कैप्सूल, 30800 नग टेबलेट, 966 नग इंजेक्शन एवं 95 नग कफ सिरप कुल 54 हजार 5 सौ 21 नग नशीली दवाईयां जप्त किया है जिनमें ओनरेक्स कफ सिरप 95 नग, एविल इंजेक्शन 886 नग, रेक्सोजैसिक इंजेक्शन 40 नग, लेबोरेट इंजेक्शन 40 नग, ट्रीडोल 50 कैप्सूल 3300 नग, सिंप्लेक्स सी प्लस कैप्सूल 12928 नग, पाइवोन स्पास प्लस कैप्सूल 1536 नग, स्पास ट्रानकन प्लस कैप्सूल 4896 नग, अल्प्राजोलम टेबलेट 600 नग एवं अल्प्रोकेन टेबलेट 30200 नग है जिसकी बाजारू कीमत करीब 25 लाख रूपये है।

मेडिकल स्टोर संचालक के द्वारा जिन बड़े शहरों के संस्थानों से नशीली दवाईयों को लाया जाता है उन संस्थानों के विरूद्व पृथक से उचित कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने इन नशीली दवा कंपनी के विरूद्व उचित कार्यवाही व नियंत्रण हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार को पत्राचार किया जा रहा है कि इनके वितरण में पर्याप्त नियंत्रण रखी जावे, प्रतिबंधित दवा शहरी दुकानों में भेजे जाने के बाद वह छोटे-छोटे कस्बे के दुकानों में चली जाती है।

बसदेई, विश्रामपुर व खड़गवां पुलिस ने इसके पूर्व नशे के विरूद्व 14 मामले में 31 लोगों पर कर चुकी है कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा नशे के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत् बसदेई पुलिस के द्वारा एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्र्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश कर नशे की कड़ी को तोड़ी है। इसके पूर्व भी बसदेई पुलिस ने वर्ष 2019 में 7 अलग-अलग प्रकरणों में 13 लोगों से करीब 81 हजार रूपये कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं करीब 9 लाख रूपये कीमत, विश्रामपुर पुलिस ने 6 अलग-अलग मामलों में 16 लोगों से करीब 5 लाख 40 हजार रूपये के नशीली दवाईयों एवं खड़गवां पुलिस के द्वारा 12 नवम्बर 2019 को 2 लोगों से 5 लाख रूपये कीमत के नशीली कफ सिरप बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा है।

प्रेस क्लब व पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्षों ने पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित।

दिगर राज्य जाकर नशे के विरूद्व सूरजपुर पुलिस के द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही किए जाने पर सूरजपुर प्रेस क्लब एवं पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्षों ने पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा को सम्मानित किया है।

सफलता पर एसपी ने पूरी टीम को ईनाम देने की घोषणा।

बसदेई पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है साथ ही पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा चलाए जा रहे इन्द्रधनुष योजना में पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा की गई है। कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु का भी योगदान रहा।

कार्यवाही एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज के नेतृत्व में हुई जिसमें एसआई अजहरूद्दीन, चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, हंसराम कनेडिया, आरक्षक अमरेन्द्र दुबे, जितेन्द्र पटेल, देवदत्त दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप साहू, महेन्द्र यादव, थामस मिंज, जयप्रकाष सिंह, रामनारायण सोनवानी, राकेश बंजारे, मोहन रजक, प्रदीप जायसवाल, महिला नगर सैनिक रीमा गुप्ता सक्रिय रहे।

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

सीएसपी कार्यालय बैरक निर्माण का आईजी ने किया भूमिपूजन.................

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल ने सूरजपुर के बाईपास जेलपारा स्थित आबंटित भूमि पर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैरक निर्माण का भूमि पूजन मंगलवार 12 नवम्बर किया। इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक ने विधि विधान से पूर्चा अर्चना कर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। पीसीएण्डआर मद अन्तर्गत 19 लाख 50 हजार रूपये की लागत से यह निर्माण किया जाएगा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, सेनानी होमगार्ड बिपिन लकड़ा, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

सूरजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख कीमत के नशीली कफ सिरप के साथ 2 गिरफ्तार..........



बनारस से लाकर करंजवार में छिपाकर रखी गई थी 1190 नग नशीली कफ सिरप

प्रतापपुर व खड़गवां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस के द्वारा नशीली दवाईयों के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी है जिसके तहत् प्रतापपुर व खड़गवां की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा ग्राम करंजवार में छिपाकर रखी गई 1190 नग नशीली कफ सिरप जिसकी बाजारू कीमत करीब 5 लाख रूपये है एवं परिवहन में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिले में पदस्थापना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने नशीली दवाईयों के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने हेतु थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य 12 नवम्बर 2019 को चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम खोरमा-करंजवार मेन रोड़ के किनारे खेत में अवैध नशीली दवाई छिपाकर रखी गई है एवं उसे बेचने के लिए ले जाने वाले है। जिसकी जानकारी से चैकी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल प्रतापपुर व खड़गवां पुलिस की टीम को रेड कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में प्रतापपुर व खड़गवां की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही किया। नशीली दवाईयों के तस्कर रेड कार्यवाही के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम ने दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर वे अपना नाम बाजारपारा, थाना प्रतापपुर निवासी 30 वर्षीय मुज्जफर पिता मोहम्मद जफ्फर हुसैन एवं वार्ड क्रमांक 2 कदमपारा चौक, थाना प्रतापपुर निवासी 32 वर्षीय मुकेश अग्रवाल उर्फ अक्कू पिता स्व. गीगाराज अग्रवाल का होना बताए। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से अलग-अलग 230 नग ओनरेक्स एवं 960 नग फैन्सीरेक्स कुल 1190 नग कफ जिसकी बाजारू कीमत 5 लाख रूपये एवं परिवहन में उपयोग किए जाने वाले 2 नग मोटर सायकल जप्त कर धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि विगत् कई वर्षो से नशीली दवाई कफ सिरप स्वयं भी उपयोग करते थे नशीली दवाई को बनारस से सस्ते दामों पर बस के माध्यम से बड़ी खेप लाना बताए। इन नशीली दवाईयों को क्षेत्र के नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों को वास्तविक कीमत से कई गुना अधिक दर पर बेचकर लाभ अर्जित करना बताए।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर के.पी.चैहान, चौकी प्रभारी खड़गवां सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, दिनेश मिंज, रविशंकर किण्डो, शैलेश सिंह, विकास सोनी, भागवत दयाल पैंकरा व प्रवीण सिंह सक्रिय रहे।

रविवार, 10 नवंबर 2019

साम्प्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस व प्रशासन ने ली शांति समिति की बैठक............


गणमान्य नागरिकों ने पुलिस व प्रशासन का हरसंभव सहयोग करने दिया आश्वासन।

जिले में लागू हुई धारा 144

सूरजपुर। अयोध्या को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने एवं रविवार को ईद उल मिलादुन्नबी त्यौहार के मद्देनजर सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने शनिवार 09 नवम्बर के शाम को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित किया इस बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकगण, पत्रकार, जनप्रतिनिधि एवं पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी ने साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेशों से सावधान रहकर इन संदेशों को बिना सोचे-समझे फारवर्ड नहीं करने, जिले में धारा 144 लागू किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व एवं ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग से पहले एसडीएम से अनुमति प्राप्त कर ले। मिलादुन्नबी के जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध के साथ ही आयोजकों से इसमें सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न करने को कहा है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने साम्प्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने, वाटसएप गु्रप को एडमिन मोड पर सेटिंग करने ताकि कोई आपत्तिजनक मैसेज वायरल न हो, जिले में धारा 144 लागू है जिसके मद्देनजर किसी भी आयोजन के पूर्व विधिवत् अनुमति लेने हेतु कहा। मिलादुन्नबी त्यौहार परंपरागत सद्भाव एवं भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंचाने हेतु कहा ताकि पुलिस त्वरित वैधानिक कार्यवाही कर सके। जवानों को हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार कर तैनात किया गया है, जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों को लगातार पेट्रोलिंग व गश्त करने के निर्देश दिए गए है। सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में गणमान्य नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए जाने पर उन्होंने प्रशासन व पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण, थाना-चौकी प्रभारीगण, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार व काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।