गुरुवार, 31 जनवरी 2019

ताईक्वान्डो प्रशिक्षण के समापन में पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद।


* माध्यमिक शाला करसू स्कूल में चले रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण का समापन 2 फरवरी को होगा।
* समापन में पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद।

सूरजपुर जिले में स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक शाला करसू प्रांगण में 5 जनवरी से चल रहे 30 दिवसीय निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण का समापन 2 फरवरी को होना है। समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल से अनुरोध किये जाने पर उन्होंने न केवल कार्यक्रम में आने की सहमति दी बल्कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय को भी उपस्थित रहने को कहा। ज्ञात हो कि करसू स्कूल प्रागंण में चल रहे निःशुल्क ताईक्वान्डो प्रशिक्षण में माध्यमिक शाला करसू, हायर सेकेण्डरी स्कूल करवां एवं गीताजली पब्लिक स्कूल करवां के 450 छात्राएं आत्मनिर्भर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। प्रशिक्षण की बारीकीयों को देखकर स्कूल के छात्र भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इस दौरान व्याख्याता सतीश भारद्वाज एवं शिक्षक अंजूलता भारद्वाज उपस्थित रहे।

सोमवार, 28 जनवरी 2019

एनडीआरएफ की टीम मानवी ठक्कर को खोजने हेतु पहुंची रकसगण्डा जलप्रपात




*  जलप्रपात का 90 प्रतिशत पानी का बहाव किया जा चुका है डायवर्ट।

सूरजपुर/चांदनी। गत् 20 जनवरी को जयन्त कालरी मध्यप्रदेश निवासी 8 वर्षीय मानवी ठक्कर पिता लीलाधर ठक्कर दुर्घटनावश रकसगण्डा जलप्रपात में गिर गई थी। जिसकी पिछले कई दिनों से सूरजपुर पुलिस, गोताखोरों, तैराको एवं परिजनों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी किन्तु मानवी ठक्कर का पता नहीं चल पाया। जिसकी जानकारी पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री टी.एस.सिंहदेव को मिलने पर उन्होंने त्वरित एनडीआरएफ की टीम से मानवी ठक्कर की खोजबीन कराने हेतु आवश्यक पहल किया गया जिसके फलस्वरूप कटक उड़ीसा की एनडीआरएफ की टीम जो बेमेतरा में थी वहां से एनडीआरएफ के निरीक्षक चंदन कुमार शाह सहित 18 सदस्यीय टीम सूरजपुर जिले के रकसगण्डा जलप्रपात पहुंच चुकी है। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांशु गुप्ता के द्वारा पल-पल की प्रोग्रेस रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल से ली जा रही है एवं एनडीआरएफ की टीम को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।
रकसगण्डा जलप्रपात में विगत् 2 दिनों से हुई बारीश के कारण काफी पानी का बहाव तेज हो गया था जिससे खोजबीन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जलप्रपात के तेज बहाव को रोकने हेतु एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस व ग्रामवासियों के सहयोग से करीब 7-8 हजार सैंड बोरी से जलप्रताप के तेज बहाव को करीब 90 प्रतिशत डायर्वट कर दिया गया है और एनडीआरएफ की टीम जलप्रपात के भीतर जाकर खोजबीन कर रहा है। पानी डायर्वट करने के कार्य में तेजी लाने आज पोकलेन की मदद् भी ली गई। 8 वर्षीय मानवी की खोजबीन के दौरान प्रतिदिन ठक्कर परिवार के 60-70 परिजन लगातार अपनी उपस्थित बनाये हुये है। खोजबीन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
खोजबीन के दौरान एसडीओपी ओड़गी डाॅ. ध्रुवेश जायसवाल, एनडीआरएफ के निरीक्षक चंदन कुमार शाह की पूरी टीम, थाना प्रभारी चांदनी विकेश तिवारी, मध्यप्रदेश के जिन्दनगर थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय, शासन चैकी के बालेन्द्र त्यागी, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन खोजबीन में लगे हुये है।

सूरजपुर पुलिस के द्वारा कराये गये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 8 हजार बच्चों ने लिया हिस्सा।








⚛  प्रत्येक थाना क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र/छात्राएं किये जायेंगे सम्मानित।

सूरजपुर। स्कूली बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को उभारने, आगामी समय में उन्हें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में स्थित विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिये थे।
                 इसी परिपेक्ष्य में सोमवार 28 जनवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी एवं एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव के नेतृत्व में जिले के थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत विद्यालय एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्रा/छात्राओं के प्रतिभा को उभारने की अनोखी पहल करते हुये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। पुलिस के द्वारा कराये गये इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के करीब 8 हजार स्कूली छात्र/छात्राएं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन से स्कूली बच्चें काफी उत्साहित दिखे। प्रत्येक थाना चौकी क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

शुक्रवार, 25 जनवरी 2019

पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग

लंबित अपराध का शीघ्र करें निराकरण, निगरानी बदमाशों की हो नियमित चेकिंग       

       थानों में लंबित अपराध, शिकायतों की विस्तृत जानकारी लेकर उनके निराकरण में तेजी लाने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् किये गये कार्यो की समीक्षा, समंस वारंट की तामिली का स्तर में बढ़ोत्तरी एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग गुरूवार 24 जनवरी को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली।
सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने थाना चौकी प्रभारियों से पुराने लंबित सभी अपराधों की विस्तृत जानकारी ली और थाना प्रभारियों को उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इसी प्रकार उन्होंने लंबित चालान एवं शिकायतों की विधिसम्मत जांच कर निराकरण करने, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने, वरिष्ठ कार्यालयों के द्वारा चाही गई जानकारी की पीडीएफ फाईल बनाकर शीघ्रता से देने के निर्देश दिये इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के निगरानी बदमाशों की सतत् चेकिंग करने, शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने, थाना में लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण शीघ्र हो इस हेतु राजपत्रित अधिकारियों को डायरी अवलोकन कर विवेचकों को मार्गदर्शन देकर प्रकरण का निराकरण कराने, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा जिन स्थानों पर ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती है उन जगहों पर दुर्घटना होने से बचाव के उपाय किये जाने व नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है। 
एसपी श्री जायसवाल ने कहा कि साईबर अपराध की सूचना पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए, अवैध गांजा व नशीली दवाओं के कारोबार की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करें, आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम भेजने एवं राजपत्रित अधिकारियों को थाना चैकियों का अधिक से अधिक आकस्मिक निरीक्षण कर पाये खामियों को समक्ष में दुरूस्त कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी डाॅ. ध्रुवेश जायसवाल, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिले के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने 26 जनवरी फाईनल परेड रिहर्सल का जायजा लिया

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जी.एस.जायसवाल ने स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले परेड़ का जायजा लिया 

परेड ग्राउण्ड में सभी कमाण्डरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एसपी

मंगलवार, 22 जनवरी 2019

रोमांचक मैच में एसपीपीएल का खिताब माॅ समलाया थाना जयनगर के टीम किया अपने नाम

* आईपीएल के तर्ज पर खेला गया एसपीपीएल मैच, प्रतियोगिता की जमकर हुई तारीफ
* सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में पुलिस की अनोखी पहल
* कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ रहे समापन के अतिथि



             सामुदायिक पुलिसिंग की सार्थकता को लेकर ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले यहां आयोजित सात दिवसीय सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच स्टेडियम ग्राउण्ड में अब थम गया है। सोमवार को दुधिया रोशनी में खेले गये फाईनल मुकाबले में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुये जयनगर थाने की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। अंतिम गेंदों तक मैच का रोमांच बना हुआ था जिसे लेकर दर्शक भी काफी उत्साहित रहे। फाईनल मैच के मौके पर उपस्थित कलेक्टर सूरजपुर के.सी.देवसेनापति, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जी.एस.जायसवाल, सीईओ संजीव कुमार झा सहित अन्य अतिथियों ने मैच का पूरा आनंद उठाया और यह कहने से भी नहीं थके कि सूरजपुर में ऐसा क्रिकेट का आयोजन कहीं से यह नहीं लग रहा है कि हम एसपीपीएल का मैच देख रहे है बल्कि यह किसी आईपीएल मैच से कम नहीं है, ग्राउण्ड में सारी व्यवस्थाएं आईपीएल मैच की तर्ज पर ही गई थी इसके लिये अतिथियों ने मुक्तकंठ से खेलप्रेमी सीएसपी डी.के.सिंह के अथक प्रयास की सराहना की। 

सूरजपुर।स्टेडियम ग्राउण्ड में सोमवार को सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच माँ समलाया थाना जयनगर व शनिदेव थाना विश्रामपुर की टीम के मध्य खेला गया। पहले टास जीतकर विश्रामपुर की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और जयनगर की टीम बल्लेबाजी के लिये ग्राउण्ड पर उतरी, बल्लेबाज नारायण के 48 गेंदों में शानदार 94 रन के बदौलत जयनगर की टीम ने निर्धारित 14 ओव्हरों में 156 रन बनाये जिसके जवाब में शनिदेव थाना विश्रामपुर की टीम ने निर्धारित ओव्हरों में 148 रन ही बना पाई जिससे मुकाबला जयनगर की टीम ने जीत लिया। रोमांच से भरे मैच में अंतिम गेंदों तक पलड़ा किसका भारी है यह कह पाना बहुत मुश्किल था हांलाकि शनिदेव थाना विश्रामपुर की टीम से हरपाल की बल्लेबाजी हो रही थी तो ऐसा लग रहा था कि मैच विश्रामपुर की टीम जीत सकती है मगर हरपाल के 55 रन का योगदान भी जीत नहीं दिला सकी। जयनगर टीम के कमलेश ने 3 ओव्हर में 15 रन देकर 2 विकेट लिये जो उनके टीम को जीत का मार्ग प्रशस्त किया। मैच में बेहतर बल्लेबाजी कर चैका-छक्का की बौछार करने वाले नारायण को नगद पुरस्कारों सहित मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। नारायण अतिथियों सहित दर्शकों के भी काफी चहेते बने रहे। प्रतियोगिता में बेहतर अनुशासित टीम के लिये नेहरूपार्क हाईस्कूल, बेस्ट फिल्डर हाईस्कूल के रवि, बेस्ट बैस्टमैन सरसताल थाना प्रेमनगर टीम के अमलेश्वर टुन्ना, बेस्टकैच प्रेमनगर के प्रेम, बेस्ट कीपर नागरिक इलेवन के संयम साहू, बेस्ट बालर शनिदेव थाना विश्रामपुर के मनीष, यही के हरफनमोला हरपाल सिंह को मैन ऑफ द सीरिज का एवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रतियोगिता में अहम किरदार निभाने वाले कमेन्ट्रेट की भूमिका में रहे अब्दुल सलीम, गुलाम अहमद खान, शत्रुधन सांवरे, कार्तिक दुबे, रौशन गुप्ता, अम्पायर की भूमिका में सबाबे हुसैन, नौशाद अहमद, इमाम हसन, सोमेश लाम्बा, भागीरथी साहू, दिलशाद अहमद, स्कोरर रवि गोयल, दिलपाल कसेरा, अमरधन, दिलफिरोज, संयम साहू को भी सम्मानित किया गया इसी प्रकार प्रतियोगिता को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने पर अतिथियों के द्वारा सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी मनोज धु्रव व डीएसपी रामश्रृंगार यादव को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जबकि सहयोगी के रूप में रहे पत्रकार अजय गुप्ता, अश्वनी सिंह, सुनील अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, शशिकांत गर्ग, अनुज गर्ग, तुषार कुमार, विरेन्द्र बसंल, राजेन्द्र, विकास शुक्ला, मोहम्मद आकिब सिन्टू, राजीव गुप्ता, रत्नेश पाण्डेय, राममूरत शुक्ला, प्रमोद तायल, अशोक अग्रवाल, संतोष तिवारी, मुकेश अग्रवाल, बांकेबिहारी अग्रवाल, नैतिक अग्रवाल, अंशुल गोयल, सौरव नाहटा, दीपक गर्ग, रजनीश गर्ग, राजेश अग्रवाल एवं अजय सोनी सहित रामनिवास तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, हरेन्द्र सिंह, वसीम राजा, रमेश कसेरा, संतोष सोनी, पुष्पराज सिंह, दिलपाल कसेरा, अमरधन को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सबसे खास बात यह रही कि पूरे प्रतियोगिता के दौरान अपनी महती भूमिका निभाने वाले नगर सैनिक बिहारी प्रजापति को पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल के द्वारा 5 सौ रूपये का नगद पुरस्कार दिया जो उसकी सर्विस बुक में अंकित की जाएगी। 
              समापन समारोह के दौरान आयोजन से प्रसन्न कलेक्टर सूरजपुर के.सी.देवसेनापति ने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई देते हुये कहा कि ऐसे आयोजन की मुझे कल्पना नहीं थी, हमने कई प्रतियोगिता कराई मगर सूरजपुर पुलिस के द्वारा आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता उन सबसे उम्दा रहा, उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से पुलिस प्रशासन के मध्य आम लोगों का बेहतर संबंध स्थापित होता है जो इस प्रतियोगिता के माध्यम से दिख भी रहा है कि पुलिस आमजनों के बीच पहुंच सकी इसके लिये उन्होंने पुलिस अधीक्षक की सोच की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता आईपीएल मैच की तरह है सारी व्यवस्थाएं है केवल एक थर्ड एम्पायर की कमी रह गई, प्रतियोगिता में प्रत्येक चौका व छक्का लगने पर आतिशबाजी का नजारा आकर्षण का केन्द्र बना रहा और दर्शकों का भी मन मोह लिया ऐसा कम ही प्रतियोगिता में देखा जाता है।
            पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जी.एस.जायसवाल ने कहा कि सहयोग के बैनर तले पुलिस की जो मंशा रही वह यहां सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के आयोजन से सार्थक साबित हुई है सहयोग की शुरूवात एक छोटे मंच से की गई थी जो अब काफी बड़ा हो गया है इसमें आमजनों की सहभागिता ने जान डाला है पुलिस की मंशा भी यही रही कि हम सहयोग के बैनर तले सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देकर आमजनों के बीच पहुंचे, उसमें यह प्रतियोगिता बेहतर साबित हुई है इसके लिये उन्होंने सीएसपी डी.के.सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने भरोषा दिलाया कि आमजनों का मिला सहयोग के बदौलत ऐसे आयोजन होते रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे वे सीनियर सीटीजन, महिलाओं व छात्र/छात्राओं को पुलिस से जोड़ने की दिशा पहल की जा रही है। पुलिस और उनके परिवारों को कम ही फुर्सत मिलती है जिससे वे किसी भी प्रकार के आयोजनों में हिस्सा नहीं ले पाते मगर पुलिस का ऐसा आयोजन उनके लिये भी आनंदमय बनाता है जहां वे परिवार के साथ कुछ समय बीता सकें। समारोह को सीईओ संजीव कुमार झा ने संबोधित करते हुये आयोजन के सफलता के लिये पुलिस परिवार को शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने वाले सीएसपी डी.के.सिंह ने अपने स्वागत् उद्बोधन में कहा कि आमजनों के सहयोग से प्रतियोगिता आज सफलता के मुकाम में पहुंची है इसके लिये कलेक्टर श्री देवसेनापति, पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल का मार्गदर्शन अहम रहा, उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पुलिस व आमजन ग्राउण्ड में साथ-साथ नजर आए तो वहीं ग्राउण्ड के बाहर भी पुलिस उनके करीब पहुंची, यह बेहतर कनेक्टीविटी पुलिस के लिए सहायक साबित होगी। मंच का संचालन समाजसेवी रामकृष्ण ओझा के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के रोचक कमेन्टेटर सीएसपी डी.के.सिंह, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, अभिषेक पाण्डेय रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी डाॅ. स्मृति जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, सीएसपी की धर्मपत्नी नीरज सिंह, एसडीओपी राकेश पाटनवार, बीएस केरकेट्टा, थाना प्रभारी सूरजपुर ए.टोप्पो, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, अश्वनी सिंह, दुर्गाशंकर दीक्षित, रमेश दनौदिया, राजू सिंह, शशिकांत गर्ग, संदीप अग्रवाल, प्रमोद तायल, राहुल अग्रवाल टिंकू, बांकेबिहारी अग्रवाल, प्रवेश गोयल, विनय मिश्रा काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

सद्भावना मैच में महिलाओं की टीम उतरी मैदान में 


फाईनल मुकाबले के ठीक पहले महिलाओं के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया जो काफी रोमांच भरा रहा इस मुकाबले में सामाजिक संस्था आशा द होप की महिलाओं की टीम व जिले की महिला पुलिस टीम मैदान में उतरी थी, आशा द होप की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया जिसमें 6 ओव्हरों में 5 विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाये जिसके जवाब में महिला पुलिस टीम ने 4.2 ओव्हरों में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। महिला पुलिस टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व आशा द होप टीम का नेतृत्व मीना राजेन्द्रन के द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में वुमन ऑफ द मैच महिला पुलिस टीम की सविता रही। प्रतियोगिता में एसडीओपी चंचल तिवारी, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, हेमलता गुप्ता, रेखा यादव, सीमा गर्ग, मंजू ठाकुर, संतोषी यादव आदि सक्रिय रहे।

गुरुवार, 17 जनवरी 2019

सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग में खेले जा रहे रोमांचक मैच


सूरजपुर । पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के मार्गदर्शन में चले रहे सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग के तीसरे दिन गुरूवार 17 जनवरी को 5 मैचे खेले गये। सहयोग के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में खेले गये मैचों में घाट पेण्डारी न्यायालय एवं कालीघाट 10वीं वाहिनी छसबल के बीच हुए मैच में घाट पेण्डारी न्यायालय की टीम ने लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज किया, मैच में मैन ऑफ द मैच आशीष विश्वकर्मा रहे। इसी प्रकार नेहरूपार्क हाईस्कूल व शिवरिया स्वास्थ्य विभाग के बीच हुए मैच में नेहरूपार्क हाईस्कूल की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज किया, इस मैच के मैन आफ दे मैच राजेश रहे। कुमेली थाना रामानुजनगर व ब्लैक डायमण्ड एसईसीएल विश्रामपुर के बीच चली मैच में ब्लैक डायमण्ड एसईसीएल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये 94 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में कुमेली थाना रामानुजनगर की टीम ने 93 रन ही बना सकी। ब्लैक डायमण्ड एसईसीएल विश्रामपुर की टीम 1 रनों से जीत दर्ज किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच सिमोन रहे जिन्होंने 18 रन बनाये एवं 2 विकेट लिये। शिवपार्क महाविद्यालय एवं बांक थाना ओड़गी के बीच हुये मैच शिवपार्क महाविद्यालय की टीम ने जीत दर्ज किया इस मैच के मैन ऑफ द मैच विनय रहे। सीतालेखनी व्यापारी संघ व तमोर पिंगला थाना रमकोला के बीच चले मैच में व्यापारी संघ ने निर्धारित 10 ओव्हरों में 8 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाये जिसके जवाब में तमोर पिंगला थाना रमकोला की टीम ने महज 2.3 ओव्हरों में 56 रन बनाकर जीत दर्ज किया, मैच के मैन आफ द मैच नरेन्द्र सिंह रहे जिन्होंने 44 रन बनाये व 1 विकेट भी लिये।
इन मैचों का आनंद लेने वे टीमों को उत्साह बढ़ाने एसईसीएल विश्रामपुर जी.एम. सतीश श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी मनोज ध्रुव, चंचल तिवारी, राकेश पाटनवार, डाॅ. ध्रुवेश जायसवाल, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, के.के.सिंह, दुर्गाशंकर दीक्षित, राजू सिंह, सुनील अग्रवाल, अजय गुप्ता सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

उठाईगिरी/लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश



सूरजपुर। गत् 15 जनवरी को भटगांव के मेन मार्केट में शाम करीब 4.30 बजे ग्राम श्यामनगर निवासी शिवप्रसाद राजवाड़े जो एसईसीएल भटगांव खदान 1-2 में नौकरी करता है जो भटगांव स्थित स्टेट बैंक से 28 हजार रूपये निकाला था जिसमें से 8 हजार रूपये को अपने पाकिट में रखा था एवं 20 हजार जिसमें 100-100 रूपये के नोट थे जिसे अपने झोला में रखा था जिसे लेकर वह भटगांव के कुशवाहा हार्डवेयर दुकान में सामान लेने गया था दुकान से सामान लेकर दुकान से बाहर निकल रहा था उसी समय दो मोटर सायकल सवार जिसमें एक सोनू उर्फ मनई राजवाड़े पिता हरभजन राजवाड़े उम्र 20 वर्ष निवासी बरपारा भटगांव एवं बालेश्वर उर्फ पण्डा राजवाड़े पिता रामकया उम्र 20 वर्ष निवासी चुनगड़ी का बजाज विक्रांत मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीजी 9371 से आये और बालेश्वर राजवाड़े के झोला में रखे 20 हजार रूपये और आधार कार्ड को लूट कर मोटर सायकल से भाग गये। शिवप्रसाद राजवाड़े की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 11/19 धारा 392, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर इसकी सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में थाना की टीम गठित कर रातो रात घेराबंदी कर लूटी गई रकम में से 16370 रूपये बरामद कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपीगण आदतन अपराधी है पूर्व में भी इनके द्वारा अपराध किया गया था जिनमें सेवारीपारा में 15 हजार रूपये का महिला से लूटपाट, खोखापारा भटगांव से मोबाईल लूट करना, गंगा किराना स्टोर से किराना सामान तथा 22 हजार रूपये चोरी करना एवं भटगांव स्टेडियम के किनारे स्थित दुकान से चोरी करना शामिल है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एएसआई के.के.यादव, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, राकेश यादव, आरक्षक राधेश्याम साहू, विनोद सिंह, अवधेश कुशवाहा व मिथलेश गुप्ता सक्रिय रहे।

बुधवार, 16 जनवरी 2019

सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में कारगर साबित हो रही है क्रिकेट प्रतियोगिता

*  अब खेले जा चुके है 20 मैच, प्री-क्वार्टर फाईनल मैच आज से होगा
*  दर्शकों का हो रहा है स्वस्थ मनोरंजन 


                   सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में सूरजपुर पुलिस की पहल कारगर साबित हो रही है। पुलिस ने ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड में किया है जिसमें पुलिस के साथ-साथ आमजनों का बेहतर समन्वय देखने को मिल रहा है। मैचों में पुलिस के टीमों में जहां आमजनों की सहभागिता है वहीं स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल भी समय-समय पर जनता के बीच में सामान्य नागरिक की तरह उपलब्ध रहकर लोगों से व्यक्तिगत् रूबरू भी हो रहे है। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी ज्यादा से ज्यादा आमजनों से मुखातिब होने को कहा है जिसके परिपालन में सीएसपी डी.के.सिंह व एसडीओपी मनोज ध्रुव प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के अलावा आमजनों से बेहतर संवाद स्थापित कर उनके करीब पहुंच रहे हैं। जिसकी प्रशंसा ग्राउण्ड में हो रही है।

15 जनवरी से प्रारंभ प्रतियोगिता के पहले व दूसरे दिन लीग मैच खेले जा चुके है जबकि गुरूवार से प्री-क्वार्टर मैच खेले जायेंगे। अब तक 20 टीमों ने उम्दा प्रदर्शन कर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया है। सहयोग के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में खेले गये मैचों में पहले दिन देर शाम माँ महामाया थाना सूरजपुर व महान थाना भटगांव के बीच चली मैच में माँ महामाया थाना सूरजपुर की टीम विजय हुई। टीम के कप्तान सीएसपी डी.के.सिंह ने 2 ओव्हरों में शानदार 2 विकेट लिये जिसकी बदौलत माँ महामाया थाना सूरजपुर की टीम को जीत हासिल हो सकी। मैच काफी रोमांचक था जिसका दर्शकों ने भी खूब आनंद उठाया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विजय मरकाम रहे। इसी प्रकार खोपा देव जिला पंचायत व शनिदेव थाना विश्रामपुर के बीच चले मैच में शनिदेव थाना विश्रामपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा कर जीत दर्ज किया, मैच में मैन ऑफ द मैच हरपाल सिंह रहे। अटेम नगर सेना व सरसताल थाना प्रेमनगर के बीच चले मैच में सरसताल थाना प्रेमनगर की टीम ने 22 रन से जीत दर्ज किया, मैच में टून्ना मैन ऑफ द मैच रहे। नागरिक इलेवन एवं नवचण्डी पहाड़ रेलवे के बीच चले मैच में नागरिक इलेवन की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज किया, जिसके मैन ऑफ द मैच समीर पैंकरा रहे। साईधाम नगर पालिका की टीम के नहीं पहुंचने पर माँ समलाया थाना जयनगर की टीम को वाक ओव्हर दिया गया। छठघाट थाना अजाक व शिवधाम थाना प्रतापपुर के मध्य हुए मैच में 26 रनों से छठघाट थाना अजाक की टीम ने जीत दर्ज की जिसके मैन ऑफ द मैच शरद रहे। विन्ध्यांचल अधिवक्ता संघ एवं दियागढ़ लाईवली हुड के मध्य हुये मैच में दियागढ़ लाइवलीहुड की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज किया।
प्रतियोगिता के दौरान खास बात यह भी रहती है कि पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल बीच-बीच में स्वयं कमेन्ट्री का जिम्मा संभाल लेते है और सहज ढंग से न केवल खिलाड़ियों बल्कि दर्शकों से भी मुखातिब होकर मैचों का हालचाल जानते रहते है। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों को आमजनों से मित्रवत व्यवहार रखने के साथ-साथ खेल के माध्यम से स्वस्थ्य मनोरंजन करने को कहा है। इसके लिये वे ग्राउण्ड में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं और लोगों से आयोजन व बेहतर पुलिसिंग के लिये सुझाव भी ले रहे है।
प्रतियोगिता के दौरान चौका व छक्का पड़ने पर जहां आकर्षक धुन बजती है वहीं दर्शक भी खूब तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते है। कड़कड़ाती ठंड में दुधिया रोशनी में चल रहे मैच का आनंद लेने पुलिस ने अलाव की भी व्यवस्था की है जिससे लोग ठंड से राहत के साथ मैचों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
प्रतियोगिता में एम्पायर की भूमिका में इमान हसन, राॅकी लाम्बा, विक्रम उस्मानिया, सबाबे हुसैन, नौशाद अहमद, दिलपाल कसेरा, रोशन गुप्ता, भागीरथी साहू, जबकि कमेन्ट्रेटर शत्रुधन सावरे, मोहम्मद सलीम, अभिषेक पाण्डेय, सहदेव राम रवि, अशोक गुप्ता सक्रिय है इसी प्रकार अनुराग सिंह बघेल, रामनिवास तिवारी, पुष्पराज सिंह, वसीम राजा, रमेश कसेरा, विवेक पाण्डेय, हरेन्द्र सिंह, अमरधन, बिहारी प्रजापति का सहयोग सराहनीय है।

मंगलवार, 15 जनवरी 2019

सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आईजी सरगुजा ने किया शुभारंभ


सूरजपुर ।सूरजपुर पुलिस के द्वारा ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में आम नागरिकगणों को पुलिस से जोड़ने की दिशा में आयोजित सूरजपुर पुलिस प्रीमियर लीग टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार 15 जनवरी को श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। स्टेडियम ग्राउण्ड में यह प्रतियोगिता 21 जनवरी तक चलेगा। प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे 31 टीमें गाजे-बाजे के साथ आकर्षक साज-सज्जा वाली वाहनों में नगर भ्रमण कर क्रिकेटमय वातावरण स्थापित किया। नगर भ्रमण पश्चात् स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंची सभी टीमों के खिलाड़ी बैन्ड की धुन में आकर्षक मार्च पास्ट किया व सभी टीमों को मुख्य अतिथि आईजी सरगुजा ने टीम भावना के साथ खेलने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सरगुजा पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार एवं प्रभारी कलेक्टर संजीव कुमार झा उपस्थित रहे।


*  प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही 31 टीमे शहर में गाजे-बाजे के साथ किया भ्रमण 


इस दौरान आईजी सरगुजा श्री हिमांशु गुप्ता ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल जहां भी पदस्थ रहते है पुलिस व आमजनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने नवाचार का कार्य करते रहते है, वे जशपुर जिले में भी सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में सहयोग का गठन कर बेहतर कार्य किये थे उसी के तहत् आज हमें सूरजपुर में भी कम्युनिटी पुलिसिंग देखने को मिली है और सूरजपुर में पुलिस प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन कर पुलिस को आमजनों के बीच पहुंचाने का काम देखने को मिला इसके लिये सूरजपुर पुलिस बधाई के पात्र है। उन्होंने सभी टीमों को से अपेक्षा जताई कि खेल भावना के साथ पूरे मनोयोग से अपना समय खेल को देने की बात कही। आईजी ने कहा कि खेल को टीम भावना व खेल भावना से खेले, खेल खेलने के बहुत सारे फायदे है जिसे आप भली भांती जानते है इससे अनुशासन, टीम भावना एवं समन्वय आता है और आपकी प्रतिभा उफरकर सामने आती है। खेल को हमेशा अपने रूचि के अनुसार खेलने की बात करते हुये सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस. जायसवाल ने कहा कि सूरजपुर पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सहयोग जो पुलिस और जनता का साझा मंच है जो आज बहुत बड़ा हो गया है आपकी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थित के कारण, कुछ समय पूर्व सहयोग अभियान प्रारंभ किया गया, यह ऐसा आयोजन होगा जिसमें नागरिकगण प्रतिभागी होंगे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी कोशिश है कि आम जनता के सहयोग से समाज में भयमुक्त, अपराध मुक्त वातावरण निर्मित हो और लोग पुलिस को अपना मित्र समझे। उन्होंने ने बताया कि माननीय गृहमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक महोदय की बैठक में भी पुलिस का समाज में प्रभाव कैसा हो और आमजनों के करीब पुलिस कैसे आए इस पर चर्चा की गई थी इसी परिकल्पना को लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें हम ज्यादा से ज्यादा आमजनों के करीब आ सके। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर व सीईओ संजीव झा ने क्रिकेट के इस महाकुंभ में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आईजी ने बैटिंग व एसपी ने बाॅलिंग कर मैच का शुभारंभ करवाया और सभी खिलाड़ियों से मुलाकात भी किये।



मंच का संचालन डीएसपी रामश्रृंगार यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, सीनियर सीटीजन के अध्यक्ष एसपी जायसवाल, राममूरत यादव, लोचन प्रसाद गुप्ता, बाकेबिहारी अग्रवाल, आशा द होप की अध्यक्ष हेमलता गुप्ता, मीना राजेन्द्रन्, सीमा गर्ग, रेखा यादव, काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

*  प्रतियोगिता का पहला रोमांचक मैच देवीझरिया प्रेस टीम ने जीता।


प्रतियोगिता का पहला मैच देवीझरिया प्रेस व माॅ कुदरगढ़ पुलिस कार्यालय के मध्य खेला गया। रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये देवीझरिया प्रेस की टीम ने बल्लेबाज अर्जुन के 24 बाल में 77 रन की बदौलत 165 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसे जवाब में माॅ कुदरगढ़ पुलिस कार्यालय की टीम ने निर्धारित 10 ओव्हर में लक्ष्य का पीछा करते हुये 155 रन में ही सिमट गई। मैच में पत्रकार अजय गुप्ता ने शानदार कैच लपका जो देवीझरिया प्रेस टीम को जीत दिलाने में सहायक साबित हुई। इस मैच के मैन आफ द मैच देवीझरिया प्रेस टीम के बल्लेबाज अर्जुन रहे। प्रतियोगिता में प्रत्येक डे व नाईट 6 मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में मैचों का लुत्फ उठाने दर्शाकों का हुजुम भी पहुंच रहा है। 

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने दरबार लगा सुनी कर्मचारियों की समस्या


सूरजपुर।पुलिस कर्मचारियों की समस्या सुनने और उनकी समस्या का समाधान करने के लिये मंगलवार 15 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने थाना परिसर सूरजपुर में दरबार का आयोजन किया। दरबार लगा कर एसपी श्री जायसवाल पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान कई पुलिस कर्मचारियों ने आवास गृह उपलब्ध कराने, सूरजपुर से जिला जशपुर स्थानान्तरण, स्वयं के व्यय पर जिला जांजगीर स्थानान्तरण एवं पति-पत्नी जो एक ही विभाग के दो अलग-अलग जिले में नौकरी कर रहे है इस आधार पर स्वयं के व्यय पर जिला सरगुजा स्थानान्तरण किये जाने संबंधी आवेदन दरबार में प्रस्तुत किये जिस पर एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने कहा कि शीघ्र ही इन आवेदनों का निराकरण किया जायेगा, वरिष्ठ कार्यालयों के योग्य होने पर उन्हें विधिवत् पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज को निराकरण हेतु भेजा जावेगा। 

# प्रत्येक मंगलवार को लगेगा दरबार

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को दरबार का आयोजन किया जायेगा जिसमें पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी अथवा उनका परिवार उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है जिसके निराकरण के हर संभव प्रयास किये जाएंगे। दरबार में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, थाना प्रभारी सूरजपुर ए.टोप्पो, मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, अमिताभ, आरक्षक श्याम सुन्दर सोनी सहित जिले के विभिन्न थाना, चौकी व रक्षित केन्द्र के पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सोमवार, 14 जनवरी 2019

मकर संक्रान्ती के दौरान सूरजपुर पुलिस ने की चाक चौबंद व्यवस्था


 सूरजपुर ।मकर संक्रांति पर्व के दौरान जिला सूरजपुर व अन्य जिलों तथा राज्यों से काफी संख्या में लोग सूरजपुर जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर इकट्ठा होकर जलाशय, नदियों एवं झरनों में पवित्र स्नान करते है, इस दौरान लोगों की अत्यधिक भीड़ होती है इस दौरान आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को जल प्रपात, पिकनिक स्पार्ट, जलाशय, झरनों एवं पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के अलावा संबंधित क्षेत्र के थाना व चौकी प्रभारियों को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिये थे।
जिले के चांदनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रकसगण्डा जल प्रपात, चेन्द्रा के सारासोर, रामानुजनगर के कुमेली फाल व अन्य जलाशय, नदियों एवं झरनों में काफी संख्या में लोगों के द्वारा पवित्र स्नान किया गया इस दौरान पुलिस ने गोताखोर भी तैनात किये थे। खासकर रकसगण्डा जल प्रतात में करीब 5 हजार लोगों की भीड़ थी, रकसगण्डा में मेले का आयोजन भी होता है जिसमें मध्यप्रदेश राज्य से भी काफी संख्या में लोग यहां पहुंचते है। इन सभी स्थानों पर सूरजपुर पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी।


रविवार, 13 जनवरी 2019

ग्रामीण क्षेत्र से चुनकर आते है प्रतिभावान खिलाड़ी - पुलिस अधीक्षक सूरजपुर



सूरजपुर।नवयुवक मण्डल हर्राटिकरा के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शनिवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मैच दुग्गा एवं अम्बिकापुर पश्चित के बीच हुई जिसमें दुग्गा की टीम ने 2-0 से विजय हासिल की। 
इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने कहा कि युवा वर्ग के लिये खेल मानसिक एवं शारीरिक तौर पर उर्जा के लिये महत्वपूर्ण माना गया है, फुटबाल प्रतियोगिता एक बहुत रोमांचक खेल है, प्रतियोगिता को टीम भावना के साथ खेलने, इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ी चुनकर आते है जो गांव सहित जिले का नाम रौशन करते है। एसपी श्री जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्सावर्धन करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, रमेश दनौदिया, सुभाष गोयल दुर्गाशंकर दीक्षित, राजू सिंह, नरेन्द्र जैन, चंदन सिंह, नरसिंह नारायण, रैफरी राॅकी लाम्बा, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय, थाना प्रभारी जयनगर गोपाल ध्रुव, एसआई विनित पाण्डेय, प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे टीम के खिलाड़ीगण सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

अखबार से..... 



शनिवार, 12 जनवरी 2019

सूरजपुर पुलिस प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का 15 जनवरी को होगा शुभारंभ

*    तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

*    सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने पुलिस का आयोजन

*    टीमों को नाम जिले के धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के नाम पर रखे जायेंगे

सूरजपुर। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिये ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले आगामी 15 जनवरी से जिला स्तरीय टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में किया गया है जिसकी भव्य तैयारी के लिये पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में सीएसपी डी.के.सिंह के मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, एसईसीएल के अधिकारी व नगर के क्रिकेट प्रेमियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रतियोगिता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस मौके पर सीएसपी डी.के.सिंह ने बताया कि सूरजपुर पुलिस प्रिमियर लीग (एसपीपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता की जानकारी देते हुये कहा कि पुलिस व आमजनों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। 
यह प्रतियोगिता पुलिस के ‘‘सहयोग’’ के बैनर तले आगामी 15 जनवरी से प्रारंभ होगा। जिसमें जिले के सभी थानों से पुलिस की टीम मैदान में उतरेगी। इन टीमों में उसी थाना क्षेत्र के 5 प्रतिभावान आम खिलाड़ी को शामिल किया जाना सुनिश्चित किया गया है, पुलिस टीम के अलावे व्यापारी, जनप्रतिनिधि, एसईसीएल, पत्रकार व शासकीय विभाग की टीमें हिस्सा लेगी। पुलिस का यह आयोजन सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में आम नागरिकगणों को जोड़ने की दिशा में एक और सार्थक पहल है। आयोजन को भव्य व सफलता के मुकाम तक पहुंचाने के लिये बैठक रखी गई जिसमें उपस्थित जनों से सुझाव, नियम व शर्तो के बारे में चर्चा की गई। प्रतियोगिता में सभी टीमों को डेªस कोड में मैदान में उतरना अनिवार्य होगा, प्रत्येक लीग मैच 12 ओव्हर व सेमी फाईनल-फाईनल मैच 14-14 ओव्हर का होगा। सभी मैच डे व नाईट में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले टीमों के खिलाड़ियों की सूची 13 जनवरी को सीएसपी कार्यालय में देने का निर्णय भी लिया गया जिससे प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई जा सके। प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ 15 जनवरी को स्टेडियम ग्राउण्ड में होना है जिसमें सभी टीमों को गणवेश में उपस्थिति देने को कहा गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता में शामिल टीमों का नाम जिले के धार्मिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के नाम पर होगा। बैठक पश्चात् स्टेडियम ग्राउण्ड का निरीक्षण पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया और ग्राउण्ड के पिच का सुधार कार्य सहित भव्य साज-सज्जा की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।
बैठक में एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, एसईसीएल के अनुपम दास, सुदर्शन सेरी, अश्वनी सिंह, बाकेबिहारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय डोसी, मनोज डालमिया, संदीप अग्रवाल, प्रमोद तायल, कालीचरण अग्रवाल, अनुराग सिंह बघेल, भागीरथी साहू, अजय गुप्ता, नौशाद अहमद, थाना प्रभारी सूरजपुर ए.टोप्पो, थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिल देव पाण्डेय, चैकी प्रभारी करंजी प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक पुष्पराज सिंह, रमेश कसेरा, व वसीम राजा उपस्थित रहे।

भटगांव पुलिस ने अवैध नशीली दवाईयों के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार



*   वास्तविक कीमत से 10-12 गुना अधिक रेट पर बेची जाती थी नशीली दवाईयां
सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं नशीली दवाईयों के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश थाना व चौकी प्रभारियों को दिए गए थे।
इसी परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों द्वारा लगातार नशीली दवाईयों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सघन अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में नशीली दवाईयों का सप्लाई करने वाले ग्राम दतिमा चौक चौकी करंजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले लोगों को गोपनीय मुखबीर की सूचना के आधार पर गत् 11 जनवरी को ग्राम दतिमा, चैकी करंजी, थाना विश्रामपुर निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद इब्राहीम उर्फ भउसा पिता मोहम्मद सकुर, 20 वर्षीय जुनैद अंसारी पिता अली अंसारी एवं 46 वर्षीय मोइनुद्दीन पिता स्व. लियाकत अली के कब्जे से नशीली दवाईयां एविल 10 एमएल इंजेक्शन 27 नग, बुप्रेनोफिन इंजेक्शन 88 नग, विटकोफोल-सी इंजेक्शन 16 नग, सेरेजेक 2 एमएल इंजेक्शन 05 नग, एन्जीटीम 0.5 टेबलेट 16 नग, स्पास्मो टेबलेट 27 नग जिसकी कुल कीमत 1560 रूपये को विधिवत् जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 09/19 धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर आरोपियों के द्वारा नशीली दवाईयों को कटनी मध्यप्रदेश से लाकर भटगांव क्षेत्र के नशेडियों को नशीली दवाओं को वास्तविक कीमत से 10-12 गुना अधिक दर पर बेचते थे।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केवट, एएसआई के.के.यादव, प्रधान आरक्षक सुभाष ठाकुर, आरक्षक विनोद परीडा, अशोक कनौजिया, अवधेश कुशवाहा, राहित सिंह सहित अन्य स्टाफगण सक्रिय रहे।

अखबार के पन्नों से ................





शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

चांदनी बिहारपुर में हुये चोरी का खुलासा पुलिस ने किया


*  5 आरोपियों से 01 किलो चांदी के जेवरात व 8 हजार रूपये नगद किया बरामद

*  सभी आरोपीगण जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के है निवासी



सूरजपुर।पिछले वर्ष 13 सितम्बर को बिहारपुर चांदनी निवासी राजेन्द्र सिंह थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 सितम्बर 2018 की दरम्यिानी रात अज्ञात चारों द्वारा दिवाल फांद कर घर के दरवाजा को खोलकर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, एक आईटेल कंपनी का मोबाईल एवं 60 हजार रूपये नगदी समेत 665100 रूपये का चोरी कर ले गये जिसकी रिपोर्ट पर थाना चांदनी में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व अपराध क्रमांक 51/18 धारा 457, 380 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। 
वनाचंल क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने, मुखबीर तंत्र सक्रिय कर जानकारी हासिल करने एवं बार्डर क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों से पूछताछ करने के निर्देश दिये थे। चांदनी की पुलिस टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं एसडीओपी ओड़गी डाॅ. धुर्वेश जायसवाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में जांच पतासाजी कर रही थी इसी बीच थाना बैढन, जिला सिंगरौली (म.प्र.) में भी 10-12 स्थानों पर लगातार चोरी होने से दोनों स्थानों की पुलिस टीम संयुक्त रूप से अज्ञात चोर का पता तलाश किया जा रहा था। 
बैढन पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में हुये आपराधिक प्रकरण में आरोपी ग्राम बुधेला, थाना बैढन निवासी 30 वर्षीय रामकुमार बसोर उर्फ मझला पिता शंलाल बसोर, 34 वर्षीय गोविन्द बसोर उर्फ सेठ पिता रामप्रसाद बसोर, ग्राम लमीदह, थाना सरई निवासी 28 वर्षीय सिपाही लाल उर्फ रामवृक्ष पिता जनकलाल बसोर, 34 वर्षीय बहादूर बसोर पिता जनकलाल बसोर एवं ग्राम बरहवाटोला, थाना बरगवा जिला सिंगरौली निवासी 35 वर्षीय रामजम बसोर पिता रामधारी बसोर को पकड़ा जिनसे पूछताछ के दौरान उक्त आरोपीगण द्वारा चांदनी क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किये जिसकी सूचना थाना प्रभारी चांदनी को दी गई। जिस पर चांदनी पुलिस ने माननीय न्यायालय सूरजपुर से प्रोडक्शन वारंट जारी कराकर आरोपियों को न्यायालय के पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं चोरी किये गये सोने के आभूषणों को गजरा बहरा, जिला सिंगरौली के बाजार के साप्ताहिक बाजार में बिक्री करना एवं बेचे गये रकम से कुछ चांदी के आभूषण खरीदना बताये जिसे घरों में छिपाकर रखना बताये। पुलिस टीम आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के अनुसार आरोपीगणों से चांदी के आभूषण लगभग 01 किलो तथा नगदी रकम 8 हजार रूपये बरामद कर जप्ती कार्यवाही कर पुलिस ने आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले में जप्ती चोरी गये मशरूका में से 44 हजार 6 सौ 40 रूपये वाजाप्ता सुमार किया है। 
इस कार्यवाही में एसडीओपी ओडगी डाॅ. धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी चांदनी विकेश तिवारी, एसआई एस.पी.सिंह, प्रधान आरक्षक रामलगन, आरक्षक महेन्द्र तिवारी, राम सिंह, निर्मल राजवाड़े एवं अशोक कुजूर सक्रिय रहे।

थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही : 5 हजार कीमत के 1 टन कोयले के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर।गत् 10 जनवरी को नवपदस्थ थाना प्रभारी रामानुजनगर दीपक भारद्वाज को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साल्ही आमगांव एसईसीएल खदान की ओर से एक सफेद रंग का महेन्द्रा पीकप वाहन में अवैध रूप से कोयला भरकर गणेशपुर की ओर ले जा रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को अवगत कराए जाने पर एसपी श्री जायसवाल ने तत्काल नाकाबंदी करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर पुलिस टीम के साथ ग्राम छिन्दिया चौक के पास घेराबंदी किया गया जो मुखबीर के बताये अनुसार पीकप वाहन को रुकवाकर तलाशी लिये जाने पर पीकप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीबी 4002 में 1 टन कोयला लोड होना पाया वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम रामजीत सिंह पिता अमोल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पवनपुर, थाना रामानुजनगर को होना बताया जिससे कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किये जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। वाहन चालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह बताया कि साल्ही आमगांव एसईसीएल खदान की ओर से ईंट के लिये कोयला ले जाना बताया जिसके विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुये 1 टन कोयला कीमत 5 हजार रूपये एवं पीकप वाहन विधिवत् जप्त किया गया एवं वाहन चालक रामजीत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर दीपक भारद्वाज, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद, गणेश सिंह, रामेश्वर एवं जगनायक सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस की कार्यवाहियाँ अखबार की नजर से




 
 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।