* घटना-दुर्घटना की सूचना पर पुलिस का रिस्पाॅन्स तेज हो-आईजी सरगुजा
* पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने दिए निर्देश
* पुलिस की ब्लॅाग को आमजनों से अच्छा रिस्पाॅन्स मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की
सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल ने सोमवार 11 मार्च को सूरजपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल मौजूद रहे। आईजी सरगुजा सर्वप्रथम जिले के चुनाव सेल पहुंचकर विगत विधानसभा चुनाव के दौरान सूरजपुर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाहियों का अवलोकन किया और आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में पुलिस की तैयारियों की समीक्षा कर लोकसभा चुनाव निर्विघ्न, शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने रक्षित केन्द्र का जायजा लेते हुए वहां चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारवार्ता में आईजी श्री अग्रवाल ने मजबूत बेसिक पुलिसिंग एवं पुलिस को आमजन का भरपूर सहयोग प्राप्त हो इस संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने सूरजपुर जिले में प्रथम पुलिस अधीक्षक के अपने कार्यकाल के बारे में बताया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने आईजी सरगुजा को सूरजपुर जिले की उपलब्धियों एवं कार्यवाहियों की जानकारी देते हुए सूरजपुर पुलिस के ब्लाॅग के बारे में बताया। आईजी सरगुजा ने पुलिस के ब्लाॅग को देखा और आमजनों के द्वारा अच्छा रिस्पाॅन्स मिलने पर एसपी सूरजपुर को बधाई दी और कहा कि एसपी सूरजपुर के नेतृत्व में जिले की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है।
आईजी सरगुजा श्री के.सी.अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का जायजा लिया एवं जिले के पुलिस अधिकारियों सहित थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली और परिचय प्राप्त किया। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कोयला, कबाड़, जुआ एवं सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पुराने अपराधों की जानकारी ली और निराकरण हेतु मार्गदर्शन दिया, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लघु एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में बढ़ोत्तरी करने, पुलिस और आमजन के बीच बेहतर संबंध हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान आईजी सरगुजा श्री अग्रवाल ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर बनाए रखे, घटना-दुर्घटना की सूचना पर पुलिस का रिस्पाॅन्स तेज हो, पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखें, कार्यवाहियों के दौरान सर्तक रहकर कार्य करें, थाना में आने वाले पीड़ित व्यक्ति की बात तत्काल सुनकर कार्यवाही सुनिश्चित करें एवं अधिनस्थों से बेहतर कार्य लेने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, जिले के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।