सोमवार, 5 जून 2023

पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में बड़े आत्मीयता के साथ सुनी आमजनता की समस्या

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण एलिसेला ने सोमवार को पुलिस जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं को बड़े आत्मीयता के साथ फरियादियों को पास में बैठाकर सुना और उसके त्वरित निराकरण के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में प्रतापपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पट्टे की जमीन पर जबरन कब्जा करने सहित अन्य के द्वारा लड़ाई-झगड़ा करने की शिकायत दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों का शिकायतों की जल्द जांच कर कार्यवाही करने तथा की गई कार्यवाही से फरियादी को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी सिरिल एक्का सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

बुधवार, 31 मई 2023

सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण एलिसेला ने किया पदभार ग्रहण


श्री कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक,जिला सूरजपुर का पदभार बुधवार, 31 मई 2023 को ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने जिला पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया एवं शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। श्री कल्याण एलिसेला 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार, सुकमा एवं बीजापुर के पद पर पदस्थ रहे है। 

शुक्रवार, 26 मई 2023

धोखाधड़ी के 2 आरोपियों को चौकी रेवटी पुलिस ने किया गिरफ्तार। शेयर करेंसी में रकम लगाने पर रकम दो गुना होने का झांसा देकर धोखाधड़ी की वारदात को दिये अंजाम


सूरजपुर। दिनांक 27.02.23 को ग्राम गोवर्धनपुर निवासी सुनील पाण्डेय ने चौकी रेवटी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.23 की सुबह तीन व्यक्ति स्विफ्ट् डिजायर कार से उसके घर में आकर उससे छल पूर्वक प्रवंचना कर धोखा देकर 8 लाख 50 हजार रूपये लेकर भाग गये है। रिपोर्ट पर धारा 420, 120बी, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने तथा साईबर सेल की मदद लेने के निर्देश चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी पुलिस के द्वारा विवेचना की गई। विवेचना में ज्ञात हुआ कि दिनांक 17.02.2023 की सुबह प्रार्थी अपने किराना दुकान में बैठा था उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार से उसके दुकान के पास रूके थे किराना दुकान से सामान खरीदने के दौरान प्रार्थी का आरोपियों से बातचीत हुई थी तब उनमे से एक व्यक्ति अपना नाम आकाश बताते हुए बताया था कि वे लोग शेयर करेंसी का काम करते है जिसमे पैसा दोगुना हो जाता है आस पास के इलाकों में कई लोगों का पैसा दोगुना कर चुके है आप भी कुछ पैसा लगाकर देख लो आपका भी पैसा दोगुना हो जायेगा। प्रार्थी उन लोगों की बातों में आकर आरोपियों के कहने पर 10000 रूपये उन लोगों को दे दिया था आरोपियों के द्वारा बोला गया कि कल तक आपका पैसा दोगुना हो जायेगा कहकर पैसा लेकर चले गए, दिनांक 18.02.2023 की सुबह प्रार्थी को फोन कर कहा गया कि तुम्हारा पैसा दोगुना हो गया है उसे ले लो तब प्रार्थी लालच में आकर आरोपियों से 20 हजार रूपये प्राप्त किया।
आरोपियों के द्वारा प्रार्थी को प्रवंचना में डालकर कि इससे भी अधिक पैसे शेयर करेंसी में लगा सकते है 10,00,000 रूपये तक लगाने पर 2 से 4 दिन में रूपया दोगुना हो जायेगा आपके पास जब भी पैसा हो जायेगा तब फोन कर बताना, इसके बाद लगातार कई दिनों तक प्रार्थी से फोन पर बात करके विश्वास में लेकर कि शेयर ठीक चल रहा है आप 10 लाख रूपये की व्यवस्था कर लो आपका पैसा दो गुना हो जायेगा। प्रार्थी आरोपियों की बातों में आकर 8 लाख 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर आरोपियों को पैसा की व्यवस्था होने की जानकारी दिया। दिनांक 27.02.2023 की सुबह आरोपीगण प्रार्थी की दुकान पर आए और 8 लाख 50 हजार रूपये लेकर रकम का मिलान किए और प्रार्थी को एक खाखी कलर के प्लास्टिक का बंद पैकेट दिये और बोले कि इसमें 17 लाख रूपये है इसे तुम रख लो हम लोग बाद में आयेंगे तो इसमें से 3 लाख रूपये तुम हम लोगों को दे देना अभी इस पैकेट को मत खोलना हमारे सामने रूपयों का मिलान करना, प्रार्थी आरोपीगणों के विश्वास में आकर पैकेट को घर में रख लिया और आरोपीगणों के वापस नहीं आने पर उनके मोबाईल फोन पर फोन किया तो मोबाईल स्विच ऑफ आ रहा था तब प्रार्थी द्वारा दिये गये पैकेट को खोलकर देखा गया तो उसमें सादे कागज का नोट के साईज का गड्डी बनाकर खाखी कलर के पेपर से पैकेट बनाकर पैक किया गया था तब प्रार्थी को धोखे से ठग लिए जाने का पता चला।
विवेचना दौरान पुलिस ने नई तकनीक की मदद ली और पाया कि आरोपियों के द्वारा जिस मोबाईल नंबर का उपयोग किया गया है वह जिला चंदौली उत्तरप्रदेश निवासी का है जिसके बाद उससे पूछताछ करने पर वह उसने बताया कि करीब तीन माह पहले वाराणसी के नगवा में स्थित राज कम्युनिकेशन मोबाईल की दुकान पर जाकर मोबाईल दुकान संचालक अमरेश मिश्रा को अपना आधार कार्ड देकर अपने नाम का एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड लेने गया था तब दुकानदार अमरेश के द्वारा इसे कहा गया कि प्रथम बार में तुम्हारा फोटो और आधार कार्ड जो मोबाईल से लिया था वह फेल हो गया है दुबारा से तुम्हारा फोटो और आधार कार्ड का फोटो लेना पड़ेगा कहकर धोखे से उसका दो बार फोटो और आधार कार्ड का फोटो लिया था और उस व्यक्ति को आरोपी अमरेश मिश्रा के द्वारा मोबाईल नम्बर चालू कर उसी समय दे दिया गया था जबकि उसी दिन उसी व्यक्ति के आधार कार्ड एवं फोटो पर दूसरा मोबाईल नम्बर चालू कर दुकानदार के द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर के सिम कॉड को अपने पास रख लिया गया था जिसकी जानकारी उस व्यक्ति को नहीं थी आरोपी अमरेश मिश्रा उक्त मोबाईल नम्बर को बाद में आपराधिक षणयंत्र के तहत यह जानते हुए कि उक्त सिम कार्ड का उपयोग आपराधिक कृत्य के लिए किया जायेगा राजेश सिंह पिता शिवदुलार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी भगवानपुर, थाना लंका वाराणसी उत्तरप्रदेश को 15 सौ रूपये में दे दिया था उक्त सिम को आरोपी राजेश सिंह के द्वारा लेकर अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक अपराधिक षड़यंत्र तैयार कर उक्त मोबाईल नंबर से फोन कर प्रार्थी सुनील पाण्डेय से 8 लाख 50 हजार रूपये की ठगी कर घटना के बाद उक्त सीम कार्ड व घटना में इस्तेमाल किये गये मोबाईल को तोड़कर फेंक दिया गया था। मामले में पुलिस टीम ने आरोपी अमरेश मिश्रा पिता मदन मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी राम लाज के पास सिरगोवर्धनपुर, वाराणसी उत्तरप्रदेश एवं राजेश सिंह पिता शिवदुलार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी भगवानपुर, थाना लंका, बीएचयू वाराणसी उत्तरप्रदेश को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, एएसआई ज्ञानचंद, आरक्षक महेन्द्र सिंह, अखिलेश पाण्डेय, रौशन सिंह सक्रिय रहे। 

गुरुवार, 25 मई 2023

धारदार हथियार लहराने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

सूरजपुर। थाना रामानुजनगर पुलिस ने गांव में खुलेआम धारदार हथियार लहराकर लोगो को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बीते रात्रि को थाना रामानुजनगर पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम परशुरामपुर का अमरजीत सिंह हाथ में तब्बल लेकर मारने-पीटने की धमकी देकर तब्बल लहरा रहा है, घर में आग लगा देने की धमकी देकर लोगों को भयभीत कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां अमरजीत सिंह पिता स्व. ननकू सिंह उम्र 37 वर्ष तब्बल लेकर लहराते हुए अपने भाई को मारने पीटने की धमकी देते हुए लोगों को भयभीत कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और तब्बल जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक दीपक यादव सक्रिय रहे।

मंगलवार, 23 मई 2023

थाना झिलमिली पुलिस ने सुलझाया 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी, 1 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 23.05.23 को ग्राम कुसमुसी चौकी बसदेई निवासी ओम प्रकाश पैंकरा ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भतीजी उर्मिला पैंकरा जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है जिसका ग्राम केंवरा के शिवशंकर कुशवाहा से देवारी चल रहा था जो 22 मई के शाम को घर से काला रंग का बैग लेकर किसी को बिना बताए निकली थी जिसका शव आज ग्राम कोयलारी के सेंदरीनाला के पास खेत में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार कर मारना बताया। रिपोर्ट पर मर्ग कायमी उपरान्त धारा 302, 201 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मामले की सूक्ष्मता से जांच करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी झिलमिली को दिए और एसडीओपी ओड़गी, एफएसएल टीम व डॉग स्क्वार्ड को मौके पर भेजा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली पुलिस प्रकरण की बारीकी से विवेचना करते हुए संदेही देवार शिवशंकर कुशवाहा को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि देवारी में लगने वाले खर्च को मांगने पर मृतिका के द्वारा देने से इंकार कर दिया गया इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और अपने साथ लाए कुल्हाडी से प्रहार कर मृतिका की हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व मृतिका का बैग बरामद कर आरोपी शिवशंकर कुशवाहा पिता स्व. धर्मजीत कुशवाहा उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम केंवरा सतीचौक, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, एसआई हिम्मत सिंह, एएसआई पास्कल लकड़ा, ललित तिर्की, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक दिनेश ठाकुर, हेमन्त सिंह, अवधेश पैंकरा, शौकीलाल चौहान, दीपक एक्का, महिला आरक्षक देशमती, बसंती गिद्ध व अंजीता तिर्की सक्रिय रहे। 

सूरजपुर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर लगाम कसने के लिए चलाया अभियान, 173 वाहन चालकों के विरूद्व हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, 55400 रूपये वसूल की गई समन शुल्क

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी की पुलिस को शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को करीब 2000 लोगों के वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोकवाकर वाहन चालक शराब का सेवन किए है या नहीं उसकी जांच किया गया, जांच के दौरान कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में सड़क हादसों को रोकने की दिशा में पुलिस अधिकारियों के द्वारा किए गए इस चेकिंग अभियान में 173 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 55400 रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया। 


सोमवार, 22 मई 2023

मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 21.05.23 को डिपार्टमेंटल कालोनी विश्रामपुर निवासी सुनील सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 18 मई के शाम को मानपुर स्थित मकान में ताला बंद कर विश्रामपुर गया था 19 मई को लड़का मानपुर स्थित मकान में आया और फोन कर बताया कि घर का मेन गेट का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर अज्ञात चोर द्वारा पंखा, एक्जास्ट फैन, पलंग व अन्य सामग्री चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि घटना दिनांक को मानपुर निवासी बाला सिंह, पिन्टू सोनवानी व संजय सोनवानी घटना स्थल पर घुमते देखे गए थे। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों संदेहियों को पकड़ा और हिकमत अमली से पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 6 नग सीलिंग फैन, 2 नग हावेल्स कंपनी का एक्जास्ट फैन, 2 नग लकड़ी का पलंग कीमत करीब 20 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी अक्षय उर्फ पिंटू सोनवानी पिता रामलल्लू सोनवानी उम्र 27 वर्ष, संजय सोनवानी पिता दिगम्बर सोनवानी उम्र 28 वर्ष एवं रूप नारायण सिंह उर्फ बाला पिता सुरेश सिंह उम्र 29 वर्ष तीनों निवासी मानपुर बैगापारा, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे व उनकी टीम सक्रिय रही।

थाना झिलमिली पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। ग्राम घोंसा निवासी चंद्रशेखर सिंह ने थाना झिलमिली में सूचना दिया कि इस वर्ष इसका भाई पहाड़पारा में अलग घर बनाकर रहता था जिसमें झाड़ी का झाला बनाकर शाम को वहीं सोता और रहता था। दिनांक 14.02.23 को खाना खाकर झाला में सोने गया था उसके अगले सुबह को राकेश सिंह बताया कि श्रवण सिंह के झाला में आग लगने से वह जलकर मर गया है सूचना पाकर यह वहां गया तो देखा कि भाई जला मरा पड़ा है जो सोते समय ठण्ड से बचने के लिए आग जलाकर सोया होगा और आग हवा में चिंगारी से झाला में आग लगा होगा जिससे जलकर मृत्यु हो गया। सूचना पर थाना झिलमिली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ किया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मर्ग जांच सूक्ष्मता से करने हेतु घटना स्थल से साक्ष्य संकलित करने के निर्देश थाना प्रभारी झिलमिली को दिए। मर्ग जांच के दौरान एफएसएल रिपोर्ट में जप्तशुदा वस्तु में तेलिए द्रव (केरोसीन) का उपस्थित होना एवं मृतक के पीएम कर्ता डॉक्टर से पीएम की क्वेरी कराने पर मृतक की मृत्यु अननेचुरल कोरिलेट विथ द सरकमस्टेंशियल एविडेंस लेख करने पर एवं परिजन तथा गवाहों से पूछताछ पर विगत 1 वर्ष से ग्राम घोसा के सोसाइटी में मिट्टी तेल नहीं बटने के कारण मृतक द्वारा अपने घोसा पहाड़पारा झाला (झोपड़ी) में किसी भी कार्य हेतु मिट्टी तेल का उपयोग नहीं करना पाया गया। जांच के दौरान मृतक की पत्नी का ग्राम उधनापुर निवासी कल्याण सिंह से अवैध संबंध होने की बात सामने आई, जिसकी सूचना मृतक को होने पर बार-बार अपनी पत्नी और कल्याण सिंह को मना करने पर भी बात नहीं मानने पर तीनों के बीच वाद विवाद होने की जानकारी परिजनों द्वारा दिया गया एवं घटना दिनांक को मृतक की पत्नी एवं मृतक के बीच कल्याण सिंह से मृतक मोबाईल पर बात करने की बात को लेकर वाद-विवाद होने की जानकारी परिजनों के द्वारा दी गई तथा उर्मिला और कल्याण सिंह के द्वारा श्रवण कुमार की हत्या किये जाने का शंका जाहिर करने एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया मृतक पर मिट्टी तेल डालकर हत्या करना पाए जाने पर धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना के दौरान कल्याण सिंह व उर्मिला सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में आरोपियों के निशानदेही पर मिट्टी तेल लाने में उपयोग किया गया जरकीन एवं घटना में प्रयुक्त आई 20 कार जप्त कर प्रकरण में पृथक से धारा 120बी, 34 भादसं. जोड़ते हुए आरोपी कल्याण सिंह पिता गनपत सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम उधनापुर, थाना खड़गवां, जिला एमसीबी एवं उर्मिला सिंह पति स्व. श्रवण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घोसा, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, एसआई हिम्मत सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत सोनवानी आरक्षक दिनेश ठाकुर, हेमन्त सिंह,राकेश सिंह, सौकी लाल चौहान, महिला आरक्षक बसंती गिद्ध, अंजीता तिर्की व देशमति तथा साइबर सेल से आरक्षक युवराज यादव व रोशन सिंह सक्रिय रहे। 

नशे के अवैध कारोबार पर चौकी लटोरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 12 हजार रूपये का गांजा जफ्त, एक गिरफ्तार


सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में रविवार को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बृजनगर निवासी रामटहल चौधरी अपने घर में गांजा बिक्री हेतु रखा है और ग्राहक की तलाश कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु मार्गदर्शन में चौकी लटोरी पुलिस की टीम ने ग्राम बृजनगर निवासी रामटहल चौधरी के यहां पहुंची और विधिवत दबिश देते हुए उसके कब्जे से 7 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1 लाख 12 हजार रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा जप्त कर आरोपी रामटहल चौधरी पिता दरोगी चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बृजनगर, चौकी लटोरी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, एएसआई अरविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, सुशील मिश्रा, आरक्षक अम्बिका मरावी, पिताम्बर राम, महिला आरक्षक शांती बेक व मुनेश्री पैंकरा सक्रिय रहे। 

रविवार, 21 मई 2023

पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। बीते दिन ग्राम सकलपुर निवासी नान्हा राम सिंह ने थाना भटगांव में उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 20.05.2023 को दोपहर में जीतलाल अपने पत्नी मुन्नी बाई को घरेलू बातों को लेकर मारपीट कर रहा था तभी इसका भाई अमर साय बीच बचाव करने गया बोला कि बहू को क्यों मारपीट कर रहे हो, तब जीतलाल बोला कि बीच से हट जाओ नहीं तो आज तुमको पुज दूँगा कहकर मारने के लिये दौडाया तब मुन्नी वहाँ से भाग गई उसे भी मारने से सिर में चोट लगा है, उसके बाद जीतलाल अपने हाँथ में रखे लोहे के बसुला से अपने पिता अमर साय के सिर में मार दिया, जिससे अमर साय का दाहिने तरफ सिर कट गया, खून बहने लगा जिससे जमीन में गिर गया, उसके बाद जीतलाल अपने पिता अमर साय को घर के अन्दर परछी में ले जाकर लेटा दिया, कुछ समय बाद अमर साय की मृत्यु हो गई, अमर साय की मृत्यु जीतलाल के द्वारा लोहे के बसुला से सिर में मारने सिर कटने से हुई है। सूचना पर थाना भटगांव पुलिस ने मर्ग कायमी उपरान्त आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 323, 324 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मामले के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी जीतलाल पिता स्व. अमरसाय उम्र 37 वर्ष निवासी सकलपुर, थाना भटगांव को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने हत्या करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बसुला जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई सी.पी.तिवारी, बीएम गुप्ता, एएसआई जीपी यादव, सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुंदरलाल, करन सिंह नेताम, पूरनचंद राजवाडे, आरक्षक प्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, विनोद सिंह, शैलेष राजवाडे, मोहम्मद नौशाद, भोला शंकर राजवाडे, भूनेश्वर पाटले, वाहिद, प्रहलाद पैकरा, विश्वरंजन सिंह व प्रभाकर सिंह सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।