बुधवार, 27 सितंबर 2023

थाना जयनगर पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को पकड़ा, 26300 रूपये किया जफ्त


 

*सूरजपुर।* पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर अवैध कार्यो एवं जुआ खेलने वालों पर लगातार थाना-चौकी के पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में बीते रात्रि को जयनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम पण्डोनगर में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पांचू, गौतम मण्डल, ठाकुर बाईन, गोपी राजवंशी व सुधानो मण्डल को पकड़ा जिनके कब्जे व जुआ फड से 26300 रूपये जप्त कर इन सभी के विरूद्व छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई रघुवंश सिंह, वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, बृजकिशोर ध्रुर्वा व सैनिक नोहर सक्रिय रहे।

शनिवार, 23 सितंबर 2023

अवैध शराब के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई, 89 लीटर महुआ शराब सहित 23 गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर बीते 2 दिन में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर शराब बेचने वालों के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। इस अभियान में थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा 23 प्रकरण में 89 लीटर महुआ शराब जप्त कर 23 लोगों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत हुई है। 
जिनमें चौकी खड़गवां क्षेत्र के ग्राम धरमपुर के रविकुमार से 10 लीटर, रोहित यादव से 4 लीटर, दुलेराम से 4 लीटर, थाना प्रतापपुर के ग्राम घसियापारा के गुंजा से 4 लीटर, ग्राम करसी के कोमल से 4 लीटर, ग्राम सिलौटा के शिवकुमारी से 3 लीटर, उषा से 3 लीटर, चौकी चेन्द्रा के ग्राम पकनी के प्रतीमा से 3 लीटर, थाना झिलमिली के ग्राम दवनसरा के अजय से 3 लीटर, थाना सूरजपुर के ग्राम पोड़ी के जानकारी से 2 लीटर, प्यारो से 3 लीटर, महुआपारा के मानसी से 2 लीटर, डुमरिया के मनीष से 3 लीटर, चौकी बसदेई के ग्राम उंचडीह निवासी अतिलाल से 2 लीटर, थाना विश्रामपुर के ग्राम गोविन्दपुर के रामप्रताप से 6 लीटर, शिवनंदनपुर के विजय से 8 लीटर, सुदामानगर के देवसाय से 4 लीटर, जयनगर के ग्राम संबलपुर के फलसाय से 2 लीटर, संजयनगर के शंकर से 3 लीटर, कनकपुर के लक्की से 3 लीटर, कृष्णा से 4 लीटर, शंकर से 3 लीटर तथा थाना चांदनी पुलिस ने ग्राम नवाटोला निवासी अमलेन्द्र प्रजापति से 6 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। पुलिस के द्वारा इन सभी से 89 लीटर महुआ शराब कीमत 13450 रूपये का जप्त कर इन सभी लोगों के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने कहा कि अवैध शराब के विरूद्व सूरजपुर पुलिस का यह अभियान निरतंर जारी रहेगा।

बुधवार, 2 अगस्त 2023

हाईस्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 4 विधि विरूद्ध संषर्घरत बालकों को थाना सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा


सूरजपुर। स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य लेफ सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17-18 जुलाई के दरम्यानी रात्रि में स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा बर्तन सहित अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है। प्राचार्य की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए। मामले की विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सुभाष चौक के पास कुछ लड़के पुराना बर्तन बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर 4 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को पकड़ा गया। पूछताछ पर चारों ने स्कूल से चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी का बर्तन, पंखा व अन्य सामग्री कीमत 10 हजार रूपये का बरामद किया। मामले में चारों विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को माननीय किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक व राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 18 लाख कीमत के गुम हुए 120 मोबाईल बरामद कर संबंधित को सौंपा,

सूरजपुर। जिले में गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार, 02 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने बरामद किए गए 120 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपा है। गुम हुए मोबाइलों को जैसे ही उनके मालिकों को सौंपा उनके चेहरे खिल उठे। महीनों या वर्षों पहले खोए हुए मोबाइल को पाकर सभी काफी खुश दिखे। मोबाइल फोन गुम होने पर मोबाइल यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान और परेशानियों को ध्यान रखते हुए मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस कर गुम मोबाईल रिकंवर कर मोबाइल धारकों को वापस लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत साइबर सेल को मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर उनका तुरंत ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे। 
        पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एलिसेला ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गुम मोबाईलों को खोजकर उनके धारकों को वापस किया गया है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, साईबर सेल प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, विनोद सारथी, विवेक किण्डो व मंगलमूर्ति नेताम मौजूद रहे। 

शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले अर्न्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश। 12 लाख रूपये कीमत के 1 ट्रेक्टर इंजन, 4 ट्रेक्टर ट्राली, 2 मोटर सायकल जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

  • आरोपियों ने तीन जिले में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम 

सूरजपुर। दिनांक 24.07.2023 को ग्राम रगदा निवासी धनेश्वर राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके दुकान का ताला तोड़कर 7 हजार रूपये नगदी व ट्रेक्टर का चाभी निकालकर घर के सामने खड़ी ट्रेक्टर क्र. सीजी 29 एएफ 5255 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर चौकी बसदेई में अपराध क्र. 318/23 धारा 347, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने विवेचना और घटना स्थल के मुआयना किया, प्रतीत हुआ कि चोरी हुई नहीं है बनावटी घटना स्थल दिखाया जा रहा है। जिसके आधार पर प्रार्थी से पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर शंका होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 23 जुलाई को ट्रेक्टर की ट्राली चोरी करने के लिए संतोष सिंह निवासी खरूहा को बुलाया जिसके साथ रामलखन उर्फ कुनई व 1 अन्य व्यक्ति आए जहां चारों ने मिलकर भटगांव क्षेत्र से एक ट्रेक्टर का ट्राली चोरी कर अपने ट्रेक्टर से खींचकर अम्बिकापुर की ओर ले जा रहे थे उसी दौरान पुलिस गश्त को देखकर लटोरी जंगल में ट्राली और इंजन को छुपा दिए और धनेश्वर के द्वारा उक्त चोरी की घटना से बचने के लिए झूठी रिपोर्ट चौकी बसदेई में अपने ट्रेक्टर इंजन चोरी करने संबंधी दर्ज कराना बताया। मामले में आरोपी धनेश्वर राजवाड़े पता दरियर प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी रगदा, संतोष सिंह पिता बबलू सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम खरूहा, थाना जैतपुर, जिला शहडोल मध्यप्रदेश व रमेश सिंह पिता बीरन सिंह पाव उम्र 32 वर्ष ग्राम छोटकी टोला, थाना जैतपुर, जिला शहडोल को पकड़ा गया जिनके निशानदेही पर एक ट्रेक्टर इंजन व चोरी का ट्राली को लटोरी से बरामद किया गया।
            पुनः कडाई से पूछताछ पर आरोपी धनेश्वर राजवाड़े ने बताया कि अपने साथी संतोष, रमेश सिंह, विनोद सिंह, दीपक सिंह व 3 अन्य के साथ मिलकर करीब 1 माह पूर्व ग्राम परसपारा थाना सूरजपुर क्षेत्र से 1 ट्रेक्टर ट्राली, करीब 15 दिन पूर्व ग्राम चुनगढ़ी, थाना भटगांव क्षेत्र से 1 ट्रेक्टर ट्राली, एक माह पहले सूरजपुर दुर्गा पंडाल के पास से 1 मोटर सायकल सीजी 15 सीएक्स 0394, 2 माह पहले जिला कोरिया के नागपुर से 1 ट्रेक्टर ट्राली, बैकुण्ठपुर खाड़ा से 1 ट्रेक्टर ट्राली एवं रनई-पटना से 1 ट्रेक्टर ट्राली, करीब 3 माह पहले अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग से 2 नग ट्रेक्टर ट्राली चोरी करना बतायां। जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी विनोद सिंह पिता ललन सिंह उम्र 26 वर्ष ग्राम लेटरिया, थाना जैतपुर, जिला शहडोल, दीपक सिंह पिता स्व. सोमार साय उम्र 35 वर्ष ग्राम तेन्दुआ, थाना पटना जिला कोरिया को पकड़ा।
            आरोपियों के निशानदेही पर ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी करने में प्रयुक्त ट्रेक्टर इंजन क्र. सीजी 29 एएफ 5255, चोरी का 1 नग मोटर सायकल, 4 नग ट्रेक्टर ट्रॉली एवं घटना में प्रयुक्त 1 मोटर सायकल कीमत करीब 12 लाख रूपये को जप्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिला सरगुजा व कोरिया पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिकदास, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, लखेश साहू, इसित बेहरा, थॉमस मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे, अमित सिंह, अभय तिवारी, गोरेश्वर पैंकरा, ओमप्रकाश सिंह, निलेश जायसवाल व प्रदीप सोनवानी सक्रिय रहे।

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

आईजी सरगुजा रेंज ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर एवं सूरजपुर जिले से लगे मध्यप्रदेश की सीमा के अर्न्तर्राज्जीय चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

  • जिला बलरामपुर के थाना रघुनाथनगर अंतर्गत चौकी बलंगी स्तिथ तुगवा बॉर्डर एवं सूरजपुर के नवाटोला का किया निरीक्षण 
  • जिला बलरामपुर के थाना थाना बसंतपुर अंतर्गत चौकी वाड्रफनगर का आकस्मिक निरीक्षण 
  • सूरजपुर जिले के थाना चांदनी का किया आकस्मिक निरीक्षण, कार्याे में सुधार के दिए निर्देश
बलरामपुर-सूरजपुर। मंगलवार, 25 जुलाई 2023 को पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर एवं सूरजपुर से लगे अर्न्तराज्जीय मध्यप्रदेश बॉर्डर के चेकपोस्ट का जायजा लेने पहुंचे। जिला बलरामपुर के थाना रघुनाथनगर अंतर्गत चौकी बलंगी स्तिथ तुगवां बॉर्डर एवं जिला सूरजपुर के नवाटोला बॉर्डर का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के साथ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला भी मौजूद रहे। चेकपोस्ट पर स्थापित सीसीटीव्ही कैमरा का जायजा लिया, तैनात अधिकारी व जवानों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सजगता के साथ अवैध गांजा व शराब सहित अवैध गतिविधियों-कार्याे के विरूद्ध सख्ती से कार्य करने एवं आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए।

चौकी वाड्रफनगर एवं थाना चांदनी का औचक निरीक्षण

आईजी सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा रेंज की पुलिसिंग में कसावट लाने एवं मैदानी क्षेत्र के थानों का जायजा लेने अचानक पहुंचे जिला बलरामपुर के थाना बसंतपुर अंतर्गत चौकी वाड्रफनगर एवं सूरजपुर के थाना चांदनी। थाना पहुंचते ही उन्होंने थाना/चौकी परिसर का विधिवत निरीक्षण किए। थाना/चौकी में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी, दैनिक डायरी, बंदी-गृह मालखाना,शत्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। औचक निरिक्षण के दौरान आईजी द्वारा थाना प्रभारी सहित समस्त स्टॉफ को निर्देशित किया गया की ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो निरंतर गस्त व पेट्रोलिंग करने के साथ-साथ थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत असमाजिक तत्वों जैसे गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश जैसे संदिग्धो पर सतत निगरानी बनाए रखने हेतु सक्त निर्देश दिए। लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय-सीमा में करने निर्देश दिए। आईजी द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराध, गुम बालक-बालिकाओ, चिटफंड जैसे मामलों में थाना/चौकी प्रभारी स्वयं विवेचना करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला बलरामपुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा सहित थाना/चौकी प्रभारी एवं सूरजपुर के संबंधित थाना/चौकी प्रभारी सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद रहें।

चेकपोस्ट पर बरते कड़ी चौकसी

पुलिस के कार्याे व सक्रियता को परखने, अंतर्राज्जीय सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जवानों की सक्रियता का जायजा लेने पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर चांदनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सीमा पर चौकी बलंगी स्थित तुगवां बॉर्डर एवं जिला सूरजपुर के चांदनी नवाटोला चेकपोस्ट का जायजा लिया। चेकपोस्ट पर कड़ी चौकसी के लिए लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन कर फुटेज रिकार्डिंग क्षमता को जाना और बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए। तैनात अधिकारी व जवानों को कहा कि आपकी निगाह से अवैध शराब व गांजा की तस्करी करने वाले बचने नहीं चाहिए, अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखे, संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच की जाए एवं किसी भी परिस्थिति में धान का अवैध परिवहन न होने पाए। इस दौरान दोनों जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

सोमवार, 24 जुलाई 2023

सूरजपुर पुलिस ने किया नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के नशीली दवाईयों सहित 2 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी भी जप्त

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के द्वारा अवैध कारोबार करने वालों लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखो के पीछे भेजने तथा क्षेत्र में सूचना तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। जिसके बाद से ही अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 23.07.2023 को थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक स्कूटी में 2 व्यक्ति नशीली दवाई लेकर बिक्री करने के लिए चंदौरा होेते हुए जरही की ओर जा रहे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भटगांव की पुलिस टीम ने ग्राम जरही में घेराबंदी कर स्कूटी सहित अंजनी कुशवाहा पिता रामकिशुन कुशवाहा उम्र 28 वर्ष निवासी कटनेशा, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर एवं राहुल शर्मा पिता साधुसरन शर्मा उम्र 29 वर्ष ग्राम जरही, थाना भटगांव को पकड़ा जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 239 नग, नशीली टेबलेट 1800 नग, ब्रूफॉन इंजेक्शन 218 नग व रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 20 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में नशीली दवाईयां व घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन जप्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में हुई जिसमें थाना प्रभारी भटगांव फर्दीनंद कुजूर, एसआई सरफराज फिरदौसी, नवलकिशोर दुबे, एएसआई सुमंत पाण्डेय, संतोष सिंह, गुरू प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, आरक्षक कमलेश्वर सिंह व विजय गुप्ता सक्रिय रहे।

रविवार, 23 जुलाई 2023

चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में 1 आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। ग्राम बरबसपुर थाना रामानुजनगर निवासी सुरेन्द्र साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.07.23 को संजय मरावी व 1 अन्य व्यक्ति इसके घर के अंदर घुसकर नगदी रकम 20 हजार रूपये, सोने का झुमका 1 नग, सोने का टप्स 1 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 1 नग को चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने चोरी के दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी रामानुजनगर को निर्देश दिए। थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजय मरावी को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने 1 साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर ताला तोड़ने का औजार एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी संजय मरावी उर्फ संजू पिता स्व. जयलाल उम्र 25 वर्ष निवासी सारबहरा स्टेशन, थाना गौरेला, जिला जीपीएम को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर सहित उनकी टीम सक्रिय रही।

पिता की हत्या करने वाले पुत्र को चौकी कुदरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
सूरजपुर। दिनांक 22.07.23 को ग्राम कुप्पी चौकी कुदरगढ़ निवासी उजागिर सिंह ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि खेत में बिड़ा उखाड रहा था उसी दौरान भाई अजय ने आकर बताया कि अमर सिंह उर्फ बबलू के द्वारा अपने पिता मनिजर को खरदहा नाला के उपर डांड में जमीन संबंधी बात को लेकर डण्डा से मारकर हत्या कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 45/23 धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। चौकी कुदरगढ़ की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी अमर सिंह पिता स्व. मनिजर सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम कुप्पी को पकड़ा। पूछताछ पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी कुदरगढ़ आर.सी.राय, प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, राजेन्द्र कुमार, आरक्षक अमिताभ रावत व रामकुमार सक्रिय रहे।

शनिवार, 22 जुलाई 2023

थाना जयनगर पुलिस ने 2 बालिका को किया दस्तयाब

सूरजपुर। दिनांक 19/07/2023 को थाना जयनगर क्षेत्र निवासी एक महिला तथा एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जुलाई को उनकी नाबालिक पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है। दोनों की रिपोर्ट पर पृथक पृथक धारा 363 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने पूरी संवेदनशीलता और गंभीरतापूर्वक अपहृत बालिकाओं की पतासाजी कर जल्द दस्तयाब करने के निर्देश थाना प्रभारी जयनगर को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस के द्वारा लगातार मामले की विवेचना करते हुए नई तकनीक की मदद से दोनों नाबालिक बालिकाओं को अम्बिकापुर से दस्तयाब किया है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि घरेलू बात को लेकर नाराज होकर रिश्तेदार के यहां अम्बिकापुर चले गए थे। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर शिवकुमार खुटे, एएसआई वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक सोनू सिंह, विकास मिश्रा, राजकुमार पासवान व महिला आरक्षक प्रमिला कुजूर सक्रिय रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।