शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक संतोष वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य से जिले में बनाई विशेष पहचान-पुलिस अधीक्षक सूरजपुर निरीक्षक श्री वर्मा ने 43 वर्ष 9 माह तक दी विभाग में अपनी सेवाएं, पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।


सूरजपुर। जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक निरीक्षक (अ) संतोष कुमार वर्मा ने पुलिस विभाग में 43 वर्ष 9 माह तक लगातार अपनी सेवा देकर 30 नवम्बर 2023 को सेवा निवृत्त हुये जिन्हें पुलिस कार्यालय में एक सादे समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला सहित पुलिस अधिकारियों ने साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान सेवानिवृत्त संतोष वर्मा के परिजन व मित्रगण भी मौजूद रहे।
           इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे श्री वर्मा ने सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहे, उत्कृष्ट कार्य कर जिले में अपनी विशेष पहचान बनाई है, विभाग में लंबी अवधि तक लगातार जिला झाबुआ मध्यप्रदेश, जिला रायगढ़, सरगुजा व सूरजपुर में अपनी सेवाएं दी, इनके व्यक्तित्व में अनुशासन रहा है, जनता एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के समक्ष आदर्श छवि स्थापित करते हुए अपने अनुभवों से बेहतर कार्य करते हुए अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन दिया।
            पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक संतोष कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित करते हुए पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदाय किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में सेवानिवृत्त हुए श्री वर्मा ने कहा कि सभी के सहयोग से उत्कृष्ट कार्य करने का अवसर मिला इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, नंदिनी ठाकुर, महालक्ष्मी कुलदीप, रितेश चौधरी सहित कई अधिकारी व कर्मचारियों ने श्री वर्मा के साथ किए गए कार्य अनुभव के बारे में बताया।
          इस दौरान सीएसपी एस.एस.पैंकरा, डीएसपी सिरिल एक्का, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, रामप्रसाद पैंकरा, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, अलरिक लकड़ा, सरफराज फिरदौसी, स्टेनो अखिलेश सिंह, निरीक्षक विमलेश दुबे, जावेद मियादाद, आनंद पैंकरा, यातायात प्रभारी सुनील सिंह, जिला पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त हुए श्री वर्मा के परिजन व मित्रगण मौजूद रहे।

नशीले इंजेक्शन के सप्लायर को बिहार से पकड़कर लाई चौकी बसदेई की पुलिस।

 सूरजपुर। नशे के सप्लाई चैन पर चौकी बसदेई पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नशीली इंजेक्शन सप्लाई करने वाले बिहार के डिहरी ओनसोन के मेडिकल स्टोर संचालक को दबिश देकर बिहार से पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सप्लायर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर लगाया था।

           ज्ञात हो कि दिनांक 21.08.23 को चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उंचडीह में घेराबंदी कर स्कार्पियों वाहन सहित चन्द्रिका गिरी, सुनील केंवट निवासी कोचिला, थाना पटना व संजय सिंह सा. रामपुर थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा था जिनके कब्जे से करीब 2 लाख रूपये कीमत के 400 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया था पूछताछ पर ओनसोन बिहार के मॉ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक से नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु लाने की बात सामने आई थी। वहीं दूसरे मामले में दिनांक 13.11.23 को बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सिरसी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित आरोपी विकास कुशवाहा उर्फ विक्की का पकड़ा गया जिसके कब्जे से करीब 1 लाख 25 हजार रूपये कीमत के 250 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया था। इस मामले में भी आरोपी ने डिहरी ओनसोन बिहार के मॉ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कुमार के पास से नशीली इंजेक्शन बिक्री करने हेतु लाना बताया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही आरोपी विकाश को गिरफ्तार किया गया।
          मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने नशीली दवा के सप्लायर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। चौकी बसदेई पुलिस ने मामले की विवेचना में मॉ लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक अमित कुमार पिता सुरेन्द्र प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी स्टेशन रोड़ डेहरी, ओनसोन, थाना डिहरी नगर, जिला रोहतास बिहार के द्वारा प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन दवा को अवैध रूप से अपने संरक्षण में बिक्री कर औषधी व्यापार करना तथा अपराधिक षड़यंत्र कर अपराध का दुप्रेरणा करना पाए जाने पर विधिवत् बिहार में दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक सुरेश साहू, अमित सिंह, अभय तिवारी, देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।

शनिवार, 25 नवंबर 2023

चोरी के 1 आरोपी को चौकी बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार।


सूरजपुर।  ग्राम सिरसी, चौकी बसदेई निवासी चन्द्रवती कुशवाहा ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि लड़का संदीप घर में अण्डा चना का दुकान खोला था दिनांक 7 नवम्बर को गांव को भोलू यादव दुकान में आया था और घुमकर देखा और चला गया, रात्रि में लड़का दुकान बंद करके सोने चला गया। दूसरे दिन दुकान जाने पर दुकान का दरवाजा खुला था दुकान में रखा गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
             चौकी बसदेई पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए संदेही भोलू यादव को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी छत्तर के साथ मिलकर दुकान से गैस टंकी और चूल्हा को चोरी कर आपस में बांट लिए है, आरोपी भोलू यादव पिता भारत राम यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम सिरसी, चौकी बसदेई के निशानदेही पर गैस सिलेण्डर बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। मामले में छत्तर देवांगन फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू व निलेश जायसवाल सक्रिय रहे।

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

अंधे कत्ल का खुलासा कर चौकी रेवटी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 19.11.23 को ग्राम डांडकरवां चौकी रेवटी निवासी रामसुन्दर पण्डो ने चौकी रेवटी में सूचना दिया कि इसकी चाची कलावती अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मर्ग कायम पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। मर्ग जांच पाया गया कि मृतिका फांसी नहीं लगाई बल्कि फांसी का बनावटी गठान का रूप दिया गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतिका का हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से बनावटी फांसी का रूप दिया गया है जबकि वास्तविक घटना स्थल उसी के बगल दूसरे कमरे का होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 109/23 धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
         मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए साक्ष्य संकलन करने, आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने निर्देश देते हुए डॉग स्क्वार्ड को मौके पर भेजा। मामले में डॉग स्क्वार्ड व जांच में मिले अहम सुराग के आधार पर चौकी रेवटी पुलिस ने संदेही रामनरेश पण्डो को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि मृतिका उसे अपशगुन होने की बात कहती थी जिस कारण आवेश में आकर गमछा से गला घोटकर हत्या कर दिया और बचने के लिए फांसी लगाने का स्वरूप दिया। मामले में आरोपी राम नरेश पण्डो पिता स्व. धनकुधारी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डांडकरवां, चौकी रेवटी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रेवटी सुमंत पांडेय, प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल, शिव राजवाड़े, रावर्ट तिग्गा, आरक्षक बलिंदर खलखो, तीरथ राजवाड़े, निर्मल राजवाड़े, महासागर तिर्की व जयजीत टोप्पो सक्रीय रहे।

1 लाख 20 हजार रूपये के नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।


सूरजपुर। चुनाव को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर अवैध कार्यो के विरूद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी तारतम्य में दिनांक 14.11.23 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि राजपुर की ओर से प्रतापपुर होते हुए वाड्रफनगर की ओर पल्सर मोटर सायकल में 2 व्यक्ति नशीली कफ सिरप लेकर बिक्री करने जा रहे है।
            सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने ग्राम चांचीडांड में घेराबंदी लगाया जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल चालक व पीछे बैठा व्यक्ति मोटर सायकल छोड़कर भाग निकले। मोटर सायकल की तलाशी लेने पर बैग से 260 नग ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 20 हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और फरार दोनों आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा व उनकी टीम सक्रिय रही।

2 लाख 80 हजार रूपये कीमत के 14 किलो गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को चौकी रेवटी पुलिस ने किया जप्त।

 

सूरजपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है और पुलिस का कड़ा पहरा लगा है। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कार्यो के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में बीते 10 नवम्बर को चौकी रेवटी पुलिस को सूचना मिला कि अम्बिकापुर की ओर से एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर बिक्री करने बनारस की ओर जा रहा है।

            सूचना पर चौकी रेवटी पुलिस ने ग्राम गोवर्धनपुर में घेराबंदी लगाया जो पुलिस को देखकर मोटर सायकल चालक मोटर सायकल छोड़कर भाग निकला। मोटर सायकल की तलाशी लेने पर एक पिठू बैग व डिक्की से 14 किलो गांजा बरामद किया गया। मामले में 14 किलो गांजा कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये एवं होण्डा मोटर सायकल जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और फरार मोटर सायकल चालक की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी सुमंत पाण्डेय, एएसआई ज्ञानचंद सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, आरक्षक बलिंदर खलखो, अशोक राजवाड़े, अनिल कुमार व प्रेमलाल सिंह सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों का किया उत्साहर्वधन।


सूरजपुर। सब जुनियर एवं सीनियर थांग ता नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे जिले के खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी। आगामी 24 से 26 नवम्बर 2023 तक रांची झारखण्ड में आयोजित होने वाले सब जुनियर एवं सिनियर थांग ता प्रतियोगिता में सम्मिलित होने जा रहे खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने प्रोत्साहन राशि प्रदाय कर बधाई देते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने कहा। प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर चर्चा कर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान खिलाड़ी डॉली कुजूर, संगीता, निगिता, चंदा, कुंवर, आलमगीर, चंदन, सोनू व हेमन्त राजवाड़े मौजूद रहे।

पुलिस ऑब्जर्वर व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी निगाह रखने के दिए निर्देश।

 


सूरजपुर। पुलिस ऑब्जर्वर श्री विष्णुकांत व पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने गुरूवार को पुलिस अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस ऑब्जर्वर को चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी। पुलिस ऑबजर्वर ने संवेदनशील बूथ और उन पर किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों तथा जिले की सीमा पर लगे पुलिस नाकों तथा चुनाव के दौरान व्यापक रूप से सुरक्षा के इंतजाम को लेकर विस्तार से चर्चा की। शांतीपूर्ण चुनाव को लेकर जिले के बार्डर से लगने वाले थानों व संवेदनशील सहित सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर रणनीति के बारे में चर्चा की और कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
           इस दौरान पुलिस ऑब्जर्वर ने पुलिस अधिकारियों को कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों की पहचान करते हुए सख्त कार्यवाही की जाए, पूरी निष्पक्षता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें, मतदान केन्द्र व क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग और भ्रमण करने तथा प्रत्येक शिकायत पर फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाए गए सेक्टर पुलिस मोबाइल और क्यूआरटी वाहनों की उपलब्धता को जाना और आचार संहिता के उल्लघंन पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
           पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्षता व शांतीपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों को आगामी 1-2 दिनों में पहुंचने की जानकारी देते हुए कहा कि बाहर से आने फोर्स को पूरे जिलेभर में तैनात किया जायेगा जो स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा प्रबंधों की जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सेक्टर ऑफिसर और चुनाव से जुड़े अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने, बाहर से आने फोर्स के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लेग मार्च करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, महालक्ष्मी कुलदीप, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, थाना-चौकी प्रभारी, चुनाव सेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बुधवार, 8 नवंबर 2023

सूरजपुर पुलिस ने विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर, भटगांव व प्रतापपुर में निकाला फ्लैग मार्च।

 


सूरजपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है और चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है। शांतीपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर, भटगांव व प्रतापपुर में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला और असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया।
             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में सीएसपी एस.एस.पैंकरा के नेतृत्व में फ्लेग मार्च संयुक्त जिला कार्यालय से शुरू होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो के अलावा विश्रामपुर, जयनगर में निकाला गया। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के नेतृत्व में तथा भटगांव विधानसभा क्षेत्र में एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ-साथ थाना-चौकी सहित पुलिस लाईन के पुलिस अधिकारी व जवानों ने भाग लिया। पूरे जिले में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए है और जनता में विश्वास कायम करने और चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से फ्लेग मार्च निकाला गया है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में निकाले गए फ्लेग मार्च में डीएसपी नंदिनी ठाकुर, महालक्ष्मी कुलदीप, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा, थाना प्रभारी चंदौरा निलिमा तिर्की, थाना प्रभारी झिलमिली राजेन्द्र साहू, थाना प्रभारी भटगांव अलरिक लकड़ा, यातायात प्रभारी सुनील सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।





मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को दी 7 साल का सश्रम कारावास की सजा।

 

सूरजपुर। ग्राम लटोरी निवासी विचित्र विश्वास का इंण्डसडंड बैंक शाखा अम्बिकापुर में तीन बचत एवं एक चालू खाता था, दिनांक 13.10.2021 को इसके द्वारा अपने मोबाईल से बिजली बिल का भुगतान किया गया जिसका भुगतान संबंधी मैसेज मोबाईल पर प्राप्त नहीं हुआ। बैंक अधिकारियों द्वारा कस्टमर केयर नंबर बताया गया जब विचित्र के द्वारा उक्त फोन नंबर पर फोन लगाने पर फोन नहीं लगा, कुछ देर पश्चात् प्रार्थी के मोबाईल पर स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए वांछित जानकारी प्रदाय करने हेतु लिंक भेजा गया। ओटीपी नंबर प्रदान करते ही विचित्र विश्वास के खाते से लगभग 18 लाख रूपये धोखाधड़ी करते हुए आहरित कर लिया गया।
            मामले की रिपोर्ट पर चौकी लटोरी, थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 420, 419 भादसं. व आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना पश्चात् मोहम्मद जशिम अंसारी, कुतुबुल अंसारी निवासी जिला गिरीडीह झारखंड एवं शाजिद अंसारी निवासी देवघर झारखण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 नग एटीएम, 4 नग मोबाईल, कई सीम, धोखाधड़ी किए गए करीब 1 लाख रूपये, एक देशी कट्टा जप्त किया गया। प्रकरण के विवेचक तत्कालीन चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह के द्वारा प्रकरण में साक्ष्य संकलित कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया। इस मामले की सुनवाई माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सूरजपुर के यहां हुई। प्रकरण का संचालन जिला अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
               माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई में सभी आरोपियों को दोषी पाते हुए धारा 420 में 7 साल का सश्रम कारावास, 419 में 3 साल सश्रम कारावास, धारा 66डी आईटी एक्ट में 3 साल का सश्रम कारावास एवं धारा 25 आयुध अधिनियम में तीन साल का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।