गुरुवार, 2 मार्च 2023

भटगांव के केवटाली जंगल में भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष व उसके साथियों पर प्राणघातक हमला करने के मामले में सूरजपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार। मामले के आरोपी संजय अग्रवाल के विरूद्ध डेढ दर्जन से अधिक तथा आरोपी चंद्रप्रकाश शर्मा के विरूद्ध दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण है दर्ज।

सूरजपुर। दिनांक 28.02.2023 को भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया। प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 16/23 धारा 341, 147, 148, 149, 294, 506, 307 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के नेतृत्व में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी सहित 5 थाना-चौकी की पुलिस टीम गठित कर तत्परता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।  प्रकरण के अनुसंधान, प्रार्थी एवं गवाहों के कथन, आहत का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराए गए कथन तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मामले में आपराधिक षडयंत्र स्पष्ट होने पर प्रकरण में धारा 115, 120बी भादसं. जोड़ी गई। पुलिस टीमों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके रहने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई और नई तकनीक की भी मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी 1. संजय अग्रवाल पिता महगीलाल निवासी बैकुण्ठपुर 2. चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा पिता रामासिंह शर्मा निवासी गोदरीपारा चिरमिरी 3. आफताब खान उर्फ गोलू पिता इस्लाम खान निवासी पोडी को दबिश देकर पकड़ा गया जिनके विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में संलिप्त अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।
            ज्ञात हुआ है कि आरोपी संजय अग्रवाल आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध जिला कोरिया के विभिन्न थानों में बलवा, मारपीट, धोखाधडी के डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है, इसी प्रकार आरोपी चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा भी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध भी मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास सहित दर्जनभर से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, एसआई सी.पी.तिवारी, बी.एम.गुप्ता, नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई लवकुश राजवाड़े, नंदलाल सिंह, सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, आनंद सिंह, राहुल गुप्ता, हेमंत सोनवानी, आरक्षक युवराज यादव, रौशन सिंह, प्रकाश, मनोज, संतोष, भोला शंकर, प्रहलाद पैकरा, शैलेष राजवाडे व हेमंत सिंह सक्रिय रहे।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2023

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 108000 हजार रूपये कीमत के 9 टन कोयला सहित 1 गिरफ्तार


सूरजपुर। अवैध कोयला के कारोबार पर जिले की पुलिस का कार्यवाही निरंतर जारी है। कोयला चोरी तथा अवैध रूप से कोयला परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए प्राप्त होने वाली सूचना पर पुलिस लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 26.02.2023 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि तिवरागुड़ी निवासी मोहन साहू के द्वारा अपने चिमनी ईट भट्ठे में चोरी का कोयला अवैध रूप से एकत्रित करके रखा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस मोहन साहू के चिमनी ईट भट्ठे पहुंची जहां अवैध कोयला करीब 9 टन कीमत करीब 108000/- रूपये का पाया गया, ईंट भट्ठा संचालक मोहन साहू से कोयला के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहन साहू को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, आरक्षक कौशल सिंह, विजय चौबे, दिलीप साहू व सैनिक बाबुलाल साहू सक्रिय रहे। 
-----------

जंगल में लावारिश हालत में पाये गए डेढ टन कोयला को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया जप्त


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है जिसके बाद से ही पुलिस एक के बाद एक लगातार अवैध कोयला के कारोबार पर कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 26.02.2023 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला ग्राम मानी के देवमट्टी जंगल में अवैध कोयला रखा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस मानी के देवमट्टी जंगल पहुंची जहां करीब डेढ टन कोयला कीमत करीब 15 हजार रूपये का लावारिश हालत में पाया गया। मामले में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुए डेढ़ टन कोयला जप्त किया गया। इस कार्यवाही में एसआई सुनीता भारद्धाज, एएसआई नंदलाल सिंह, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक प्रेमसागर साहू सक्रिय रहे। 

अवैध कार्यो पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश

सूरजपुर। लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने तथा अवैध कार्यो पर प्रभावी रोक लगाने को लेकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने वर्चुअल माध्यम से जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने थाना- चौकी प्रभारियों को कड़े शब्दों में कहा कि अवैध कोयला तथा नशे के कारोबार बर्दाश्त नहीं की जायेगी, इसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे, अगर कहीं से भी अवैध कारोबार की सूचना मिलती है तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाए और इनमें संलिप्तों के विरूद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने तत्परतापूर्वक सख्त कार्यवाही करने व अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर जल्द निकाल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना आने वाले प्रत्येक फरियादियों की सुनवाई तत्काल करें और वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने, स्थाई वारंट तामीली तथा फरार आरोपियों की धरपकड़ में कोताही ना बरतने, आगामी दिनों होने वाले बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षा स्थल पर जवानों की ड्यूटी लगाने, थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत करने, संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए सतत पेट्रोलिंग व प्रभावी रात्रि गश्त करने, अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बोर्ड परीक्षा के दौरान डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक, कहा- रात 10 बजे के बाद नहीं बजेगा

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने तथा डीजे संचालकों की बैठक लेने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में थाना सूरजपुर परिसर में एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के द्वारा डीजे संचालकों के साथ बैठक की और बोर्ड परीक्षा के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगाने की बात कही। डीजे संचालकों ने पुलिस को भरोसा दिया कि वह किसी भी हालत में रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजने देंगे। इस दौरान एसडीओपी ने डीजे संचालकों को इस बात का विश्वास दिलाया कि यदि कोई बाराती या हुड़दंगी डीजे बजाने का दबाव बनाता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में परीक्षा का दौर शुरू हो जायेगा, इसके लिए बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे अपनी तैयारी में जुटे हुए है। बच्चों के पढ़ाई में कोई विघ्न न आये इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। रविवार को थाना सूरजपुर में हुई बैठक में पुलिस और डीजे संचालकों ने आपसी सामंजस्य बनाया। बैठक में डीजे संचालकों ने सामूहिक रूप से शादी विवाह एवं अन्य आयोजनों में रात्रि 10 बजे के बाद डीजे न बजाने का वादा पुलिस से किया। इस दौरान निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, नायब तहसीलदार मोहम्मद इजराईल, एसआई सुनीता भारद्धाज, गजपति मिर्रे सहित सूरजपुर के डीजे संचालकगण मौजूद रहे।

शनिवार, 25 फ़रवरी 2023

चोरी के टूल्लू पम्प सहित 2 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 25.02.23 को ग्राम शिवनंदनपुर विश्रामपुर निवासी ठेकेदार शिवकुमार गोयल ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्राम तिवरागुड़ी से पण्डरीपानी तक स्टेजिंग के उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कराया जा रहा है जहां एक टूल्लू पम्प लगाया गया था जिसे 24 फरवरी के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच एक साइबर प्रहरी की सूचना पर संदेही हरवंश उर्फ नान बाबु को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि टूल्लू पम्प को चोरी कर सलीम टोप्पो उर्फ बड़े बाबु को 500 रूपये में बिक्री कर दिया है जिसके बाद सलीम को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का टूल्लू पम्प कीमत 4 हजार 5 सौ रूपये का जप्त कर आरोपी हरवंश उर्फ नान बाबु पिता जयनाथ सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी तिवरागुड़ी, थाना रामानुजनगर व सलीम टोप्पो उर्फ बड़े बाबू पिता धरम टोप्पो उम्र 25 वर्ष निवासी गोलहाघाट, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, कौशलेन्द्र सिंह व सैनिक रजनीश पटेल सक्रिय रहे। 

शनिवार, 28 जनवरी 2023

सूरजपुर में पुलिस अनुभाग स्तर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को साइबर प्रहरी, बीट प्रणाली व आई रेड के बारे में दिया जा रहा प्रशिक्षण

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम, बीट प्रणाली एवं आई रेड का प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस अनुभाग स्तर पर किया गया जहां साईबर सेल की टीम के द्वारा इन विषयों पर थाना-चौकी में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिले में चलाए जा रहे साइबर प्रहरी कार्यक्रम एवं बीट प्रणाली को और सशक्त बनाने एवं लोगों को साइबर अपराध से बचाव कैसे की जाए, इन विषयों पर पुलिस अधिकारी व जवानों को प्रशिक्षित करने शनिवार को थाना भवन ओड़गी में एसडीओपी राजेश जोशी की मौजूदगी में साईबर सेल प्रभारी एसआई नीलाम्बर मिश्रा के द्वारा साइबर प्रहरी, बीट प्रणाली एवं आई रेड का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से आधुनिक दौर में किस प्रकार धोखेबाज कैसे किसी नागरिक को लालच का जाल बिछाकर धोखाधड़ी को अंजाम देता है, बचाव के क्या-क्या उपाए है, क्षेत्र के लोगों को साइबर अपराध से बचाव की दिशा में कैसे बेहतर कार्य किए जाए इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के द्वारा की जा रही है। थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली के औचित्य एवं प्रत्येक गांव मोहल्ले की छोटी-छोटी घटनाओं की जानकारी सहित महत्वपूर्ण विषयों तथा प्रत्येक गतिविधियों से अपडेट रहने, ग्रामीणों की समस्याओं को जानने एवं निराकरण करने संबंधी बातों को बताया गया। आई-रेड के ड्रिस्टिक रोलआउट मैनेजर जयप्रकाश मेश्राम ने जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का आई-रेड (इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) ऑनलाईन मोबाईल अथवा कम्प्यूटर में इंट्री शत-प्रतिशत कैसे की जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में थाना ओड़गी, चांदनी, झिलमिली, चौकी चेन्द्रा, मोहरसोप, कुदरगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में बीते दिन थाना प्रतापपुर में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के दिशा निर्देश में थाना प्रतापपुर, चंदौरा, भटगांव, रमकोला, चौकी रेवटी, खड़गवां के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

थाना भटगांव पुलिस ने 4 क्विंटल चोरी का कबाड़ सहित 1 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 28.01.2023 को थाना भटगांव पुलिस को सूचना मिला कि पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 एएम 8623 में एसईसीएल सीएचपी खदान भटगांव से लोहे का कबाड़ चोरी कर अम्बिकापुर की ओर ले जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तेलगांव चौक के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकवाया गया। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें लोहे का कबाड़ लोड़ होना पाया। पिकअप वाहन चालक रामानंद सोनी पिता सुरेन्द्र सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी इंद्रा कालोनी भटगांव से कबाड़ खरीदी बिक्री करने का दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तत नहीं किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि सीएचपी खदान भटगांव से लोहे का कबाड़ चोरी कर परिहवन किया जा रहा था। पिकअप में लोड कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर लोहे का कबाड़ 4 क्वींटल कीमत 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक प्रकाश साहू, रजनीश पटेल, नौशाद खान, कमलेश सिंह, प्रहलाद पैंकरा व शैलेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

सूरजपुर पुलिस के द्वारा महिला सुरक्षा के लिए बने अभिव्यक्ति ऐप का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार। भीड़-भाड़ वाले स्थानों व बस में सफर कर रही महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में अवगत करा ऐप कराया गया डाउनलोड

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार करते हुए महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यन्त उपयोगी इस ऐप को लगातार डाउनलोड कराया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा भीड़ भाड़ वाले स्थानों, पैदल व बस में सफर कर रही महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को अवगत कराया गया कि यह ऐप महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है, कहीं आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासंभव पुलिस जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारियां मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करें। पुलिस के द्वारा बताया गया कि सदैव जागरूक रहे और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।

बुधवार, 25 जनवरी 2023

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

सूरजपुर। बुधवार 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाया कि लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने और निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाया। शपथ के उपरान्त अधिनस्थों को मतदान के औचित्य के बारे में बताया और कहा कि मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर जिला पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं

सूरजपुर। प्रत्येक वर्ष देश में 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाओं को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके समस्या को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और संबंधित चौकी प्रभारी को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय पहुंची महिलाओं से चर्चा कर कहा कि समाज में हो रहे बुराईयों को सामने लाने में पुलिस की मदद करें ताकि उस पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत अथवा समस्या की जानकारी जिला पुलिस सूरजपुर के संवाद नंबर 79991-61672 व थर्ड आई हेल्पलाईन नंबर 94791-30224 पर देने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्धेश्य बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से किसी से कम नहीं हैं। महिला-बालिकाएं अपने सपनों को बांधे नहीं, जीवन के जिस क्षेत्र में वे रूचि रखती हैं, उसमें अपनी पूरी क्षमता से जुट जाएं, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान से व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।