शनिवार, 29 अप्रैल 2017

सफलता: सिलसिलेवार 5 चोरियों का खुलासा, करीब 1 लाख 50 हजार रू. के चोरी के सामन सहित 3 आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर | गत् 25 अप्रैल को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गिरवरगंज के महाप्रबंधक व्ही.के.देवांगन के द्वारा थाना सूरजपुर में लिखित सूचना दिये कि 24 अप्रैल की रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा रात्रि में कार्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर सेट, एन्वर्टर 1 नग, बजाज टी मेकर, पानी का स्टील ड्रम, टावेल, टी मेकर कीमत 50 हजार रू. को चोरी कर कार्यालय में रखे दस्तावेजों को खंगाला गया है की सूचना पर थाना सूरजपुर में अप.क्र. 174/17 धारा 457, 380 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया। इसी प्रकार गत् 25 अप्रैल को ग्राम गिरवरगंज निवासी सुशील जायसवाल के किराये के मकान से किसी अज्ञात चोर के द्वारा कम्प्यूटर सेट, म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामग्री कीमत 42 हजार रूपये चोरी, गत् 20 अप्रैल को ग्राम गिरवरगंज निवासी मनोहर राजवाड़े के मोबाईल कीमत 7600 रूपये को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने, गत् 19 अप्रैल को ग्राम गिरवरगंज निवासी मुन्ना राम राजवाड़े के होटल से गैस सिलेण्डर, सिलिंग फेन व होटल की सामग्री कीमत 16 हजार रूपये एवं गत् 6 मार्च को भैयाथान रोड़ निवासी रविेन्द्र के घर से सोने चांदी के जेवर कीमत 40 हजार रूपये की चोरी की रिपोर्ट पर अलग-अलग चोरी का मामला पंजीबद्व किया गया।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गिरवरगंज में चोरी की घटना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय, कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह एवं कोतवाली पुलिस, स्पेशल पुलिस टीम एवं डाॅग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा वस्तु स्थिति की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता को दिया गया जिनके द्वारा सिलसिलेवार चोरी की घटना को गंभीरतापूर्वक जांच कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिये।
पुलिस टीम को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गिरवरगंज निवासी योगेश उर्फ पप्पू पाण्डेय जो गांव में श्यामदेवी के किराये के मकान में रहता है अचानक अपने घर का सभी सामान समेटकर कहीं जाने की तैयारी कर रहा है। संदेह पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो योगेश पाण्डेय वहां से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे बारीकी से पूछताछ करने पर गिरवरगंज में 4 चोरी की घटनाओं को अलग-अगल दिवस में अंजाम देना एवं भैयाथान रोड़ (पर्री) में किये गये चोरी की घटना को अपने 2 अन्य सहयोगी संजय बसोर एवं अंकित उर्फ छोटू बसोर के साथ मिलकर अंजाम दिया जाना बताया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा संजय बसोर एवं अंकित को हिरासत में लिया गया। जिनके अलग-अलग मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी गये समस्त सामानों को पूर्णतः बरामद कराये है। उक्त पांचों चोरी की घटनाओं में चोरी गये सभी सामग्री इनवर्टर 1 नग, सीपीयू 1 नग, प्रिन्टर 1 नग, सीपीयू 1 नग, मानिटर 1 नग, की बोर्ड 1 नग, डोंगल आईडिया, कैलकुलेटर 1 नग व अन्य सामग्री, गैस सिलेण्डर, चूल्हा, सिलिंग फेंन, मिक्सर, कुकर व अन्य सामग्री, सोने का मंगलसूत्र 1 नग, कांन का बाली 1 जोड़, पायल चांदी 1 जोड़, हाथ घड़ी 1 नग, सैमसंग मोबाईल 1 नग, एलईडी टीव्ही 1 नग, टाटा स्काई बाक्स 1 नग, नगदी 29 सौ रू., सिलाई मषीन 1 नग, पीतल का छोटा 1 नग व अन्य घरेलू सामग्री कीमती करीब 1 लाख 50 हजार रू. का जप्त किया गया। 
उक्त चोरी की घटनाओं को आरोपीगण 1. योगेश उर्फ पप्पू पाण्डेय पिता अखिलेख पाण्डेय उम्र 34 वर्ष सा0 शिवपुर, थाना शिवपुर, जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश 2. संजय बसोर पिता ठाकुर बसोर उम्र 30 वर्ष सा0 पटना बसोरपारा, थाना पटना, जिला कोरिया 3. अंकित उर्फ छोटू बसोर पिता सुखबाजर उम्र 25 वर्ष सा0 बसोरपारा, थाना पटना, जिला कोरिया के द्वारा अंजाम दिया जाना पाये जाने पर आज उन्हें विधिवत् गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय पेश किया गया। 
मुख्य आरोपी योगेश उर्फ पप्पू पाण्डेय के विरूद्व थाना शिवपुर, जिला वाराणसी उत्तरप्रदेश में वर्ष 2014 में 2 चोरी के प्रकरणों में चालान हो चुका है जो आदतन अपराधी है, बैकुण्ठपुर, पटना, सूरजपुर में किराये का मकान लेकर एक माह तक रहता है एवं चोरी कर स्थान बदल देता है जिससे और सघन पूछताछ की जा रही है अन्य मामले के खुलासा होने की संभावना है।
उक्त पांचों चोरियों के खुलासा करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये सभी सामाग्रियों को बरामद करने की सफलता पर प्रेस क्लब सूरजपुर की ओर से प्रवेश गोयल एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गिरवरगंज के महाप्रबंधक व्ही.के.देवांगन के द्वारा 51-51 सौ रूपये नगद पुलिस टीम के उत्सावर्धन हेतु दिया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, एसआई उजिन मिंज, एएसआई सुनील सिंह, प्रमोद पाण्डेय, कमलदास बनर्जी, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, ऐसन पाल, बिसुनदेव पैकरा, राहुल गुप्ता, अभिषेक पाण्डेय, रोशन टण्डन, आरक्षक सतेन्द्र दुबे, महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, दिनेश ठाकुर, कृष्णकांत पाण्डेय, जगत पैकरा, वसीम राजा, दुबे सिंह, शौकीलाल चैहान, गणेश सिंह, चन्द्रकुमार साहू, श्याम सिंह, सुरेश साहू, राजूरंजन सोनी, बिहारी पाण्डेय, महिला आरक्षक निशा मिश्रा व अन्य कर्मचारी सक्रीय रहे।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

135 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 15 हजार 271 रूपये के साथ 01 कोचिया गिरफ्तार

सूरजपुर । आज स्पेशल पुलिस टीम एवं बसदेई पुलिस के द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम झांसी, चौकी बसदेई निवासी 31 वर्षीय रूपेन्द्र कुमार गुप्ता पिता स्व. विनोद गुप्ता से घर में छिपाकर बिक्री हेतु रखे आर.एस. 71 नग 180 एमएल कीमत 10295 रूपये, आईबी 16 नग 180 एमएल कीमत 1760 रूपये एवं गोवा विस्की 48 नग 180 एमएल कीमत 3216 रूपये कुल 135 पाव कीमत 15271 रूपये का अंग्रेजी शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, चौकी प्रभारी बसदेई बृजनाथ साय पैकरा एवं उनकी टीम सक्रिय रहे।

 अवैध महुआ शराब बेचने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही  

सूरजपुर | सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम पसला निवासी फुलबाई राजवाड़े से 2 लीटर कीमत 180 रूपये का महुआ शराब, ग्राम गंगोटी निवासी प्रसाद गोस्वामी से 3 लीटर कीमत 320 रूपये, चंदौरा क्षेत्र के ग्राम सतीपारा निवासी लालसाय राजवाड़े से 3 लीटर कीमत 300 रूपये, ग्राम बैगापारा निवासी सूरज धोबी से 2 लीटर कीमत 200 रूपये, ग्राम घुमाडांड निवासी श्याम कुमार देवांगन से 3 लीटर कीमत 300 रूपये एवं झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम सत्यनगर निवासी बंसत यादव से 3 लीटर महुआ शराब कीमत 300 रूपये का जप्त कर सभी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व किया है। 


मंगलवार, 11 अप्रैल 2017

2 लाख 93 हजार 124 रूपये की अंग्रेजी शराब जप्त


सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा क्षेत्र में अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब बेचने वाले कोचियों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना/चौकी प्रभारियों को देते हुये इसकी निगरानी करने हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया था।
इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस0आर0 भगत एवं सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस लगातार कोचियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रहा था, इसी दौरान दिनांक 11.04.17 को प्रातः में कोतवाली प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का को मुखबीर से सूचना मिली कि सूरजपुर के जेलपारा के जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला अपने बहन के घर में भारी मात्रा में शराब छुपा के रखा है, इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर0पी0साय को दी गई जिस पर कोतवाली प्रभारी अनूप एक्का, एसआई सुनीता भारद्वाज, उजिन मिंज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा सूरजपुर के जेलपारा से आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला के कब्जे से अपने बहन के घर में छुपाकर रखे हुये गोवा स्पेशल व्हिस्की 1200 नग 180 एमएल, आर.एस. 432 नग 180 एमएल, आई.बी. 288 नग 180 एमएल, मेकडावल नंबर-वन 96 नग 180 एमएल, मेकडावल नंबर-वन ट्रिपल एक्स रम 48 नग 180 एमएल, ब्लेण्डर प्राईड 48 नग 180 एमएल, ब्लेक एण्ड व्हाईट 48 नग 180 एमएल, 100 पाईपर डिलक्स स्कोच व्हिस्की 64 नग 180 एमएल, एन्टी कुटी ब्लू अल्ट्रा प्रीमियम 06 नग 180 एमएल, सिमरन आॅफ 30 नग 180 एमएल, वियर बटवाईजर 156 नग 650 एमएल, फाईप थाउजेंट हैवर्ड वियर 96 नग 650 एमएल, कुल 2260 पाव, 252 बाॅटल वियर (570 लीटर 600 मि.ली. अंग्रेजी शराब जप्त किया है। जिसकी कीमत 2 लाख 93 हजार 124 रूपये है। आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू शुक्ला पिता स्व0 गरीबा शुक्ला उम्र 30 वर्ष निवासी जेलपारा सूरजपुर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 157/17 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया गया। 
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर अनुप एक्का, एसआई उजिन मिंज, सुनीता भारद्वाज, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, मनोज पोर्ते, बिसुनदेव पैकरा, आरक्षक राजकुमार पासवान, रामकुमार नायक, शौकीलाल चैहान, दुबे सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेष ठाकुर, विकास पटेल, सतेन्द्र दुबे, वसीम राजा, मनीष पन्ना, कृृष्णकांत, सुरेश साहू, महिला आरक्षक चन्द्रकांता मुजनी एवं प्रमीला आडिण्ल सक्रिय रहे।

महिला कमाण्डो प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन


सूरजपुर|  आज दिनांक 10.04.2017 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशानुसार थाना भटगांव में महिला कमाण्डो प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन नगर पंचायत भटगांव के सामुदायिक भवन में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भटगांव जरही से करीब 150 संभ्रांत महिलाएं. छात्राएं शामिल हुये, जिन्हें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, थाना प्रभारी अजाक तरशीला टोप्पो, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा एवं थाना प्रभारी भटगांव प्रद्युम्न तिवारी के द्वारा महिला कमाण्डो प्रशिक्षण एवं कार्यशाला आयोजित किये जाने के उद्देश्य से संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाकर महिलाओं के विरूद्ध समाज में घटित होने वाले अपराध घरेलू हिंसा, बाल विवाह, सामाजिक कुरीतियों, दहेज प्रताड़ना आदि के संबंध में तथा महिलाओं के संबंध में संशोधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाकर महिलाओं को जागरूक किया गया एवं अपराधों से बचाव करने का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया तथा उपस्थित महिलाओं को स्वल्पाहार कराया जाकर दूसरे चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन की तिथि नियत होने पर पुलिस के आमंत्रण पर महिला कमाण्डो प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में इसी प्रकार सम्मिलित होने का आग्रह किया गया। 
--------------------------------------------------------------------------------

पुलिस मित्रों का थाना भटगांव में बैठक आयोजित 




सूरजपुर। आज दिनांक 11.04.2017 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशानुसार थाना भटगांव क्षेत्र के ग्रामों में बनाये गये पुलिस मित्रो का थाना भटगांव के मिटिंग हाॅल में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के ग्रामों के लगभग 100 पुलिस मित्र उपस्थित आये, पुलिस मित्रों को राज्य शासन के नई आबकारी नीति के तहत शासन के द्वारा शराब दुकान संचालित किये जाने से शराब कोचियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने पर पूर्णतः रोक लगाने एवं कोचियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस का सहयोग करने बावत् निर्देशित किया गया तथा कोचियों के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने की जानकारी मिलने पर या ग्रामों में किसी प्रकार के घटना घटित होने पर तत्काल थाना को सूचित करने एवं आवश्यक सहयोग करने बावत् समझाईस दिया गया, साथ ही साईबर अपराध, चिट फण्ड कंपनी तथा अन्य प्रकार से ठगी करने, चोर लुटेरो से घरो की सुरक्षा करने एवं बाल विवाह, घरेलु हिंसा, स्वंय की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश व जानकारी दिया गया तथा पुलिस मित्रो को स्वल्पाहार कराया जाकर मिटिंग समाप्त की गई। इस दौरान थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी, एएसआई बृजमोहन गुप्ता, एल.पी.गुप्ता, नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक घुनेष्वर केरकेट्टा, पन्नालाल एवं आरक्षक प्रभाकर सिंह, अतुल षर्मा, राधेष्याम साहू, एवं संतोष जायसवाल उपस्थित रहे।

सूरजपुर पुलिस की अवैध शराब कोचियों पर कार्रवाई

[जिले में अब तक की अाबकारी की कार्रवाई] 

0   सूरजपुर पुलिस ने 10 कोचियों से 62407 रूपये के देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त

     0   आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही 

सूरजपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा क्षेत्र में अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्द् सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना चौकी प्रभारियों को दिये गए है। निर्देश पर गत 8 अप्रैल को जिले के विभिन्न थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों पर छापामार कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में देशी एवं अंग्रेजी शराब बरामद किया है जिसकी कीमत 62 हजार 4 सौ 7 रूपये है। 
गत 8 अप्रैल को थाना प्रभारी ओड़गी को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बभना निवासी राजेश गुप्ता ग्राम धूर के जंगल में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखा है तथा दुकान में चोरी छुपे बेचता है। इसकी सूचना थाना प्रभारी ओड़गी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय को दी गई जिस पर प्रशिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, थाना प्रभारी ओड़गी अजरूद्दीन, चौकी प्रभारी कुदरग़ राजाराम राठिया की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा धूर गांव के जंगल से आरोपी राजेश गुप्ता के कब्जे से जंगल झाडी एवं पत्ता के नीचे छुपाकर रखे हुये आईबी 76 नग 180 एमएल, गोवा विस्की 263 नग 180 एमएल, गोल्डन गोवा 268 नग 180 एमएल, आर.एस. 12 नग 180 एमएल कुल 610 पाव (109 लीटर अंग्रेजी शराब) कीमती 42 हजार 7 सौ 59 रूपये का जप्त कर आरोपी राजेश गुप्ता पिता सुभाष चन्द्र गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बभना, चौकी कुदरग़ के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 
इसके अलावा जिन कोचियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही किया है उनमें सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम कृष्णपुर निवासी रामबाबु राजवाड़े के पास से 10 पाव स्पेशल विस्की गोवा कीमती 670 रूपये, ग्राम केतका निवासी देवसाय के पास से 3 नग बियर, 02 पाव स्पेशल विस्की गोवा कीमती 650 रूपये, चांदनी क्षेत्र के ग्राम नवगई निवासी बाबुलाल जायसवाल के पास से 31 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 8800 रूपये, रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमापुर निवासी अश्वनी साहू से 01 लीटर 620 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1140 रूपये, ओड़गी क्षेत्र के ग्राम इन्दरपुर निवासी आनंद यादव के पास से 3 लीटर 480 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 2220 रूपये, ग्राम बैजनाथपुर निवासी विमलेश चौबे के पास से 3 लीटर 960 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1540 रूपये, जयनगर क्षेत्र के ग्राम हर्राटिकरा निवासी संजय राजवाड़े से 4 लीटर, 960 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1541 रूपये, विश्रामपुर क्षेत्र के कुम्दा कालोनी निवासी देवव्रत कुशवाहा से देशी प्लेन मदिरा 3 लीटर एवं 360 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1007 रूपये एवं ग्राम रामनगर निवासी सुशीला सोनी से 3 लीटर 600 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 2080 रूपये का जप्त किया गया है। 
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने बताया कि पकड़े गये कोचियों का आपराधिक रिकार्ड छांटकर इनके विरूद्व जिला बदर एवं धारा 110 जा.फौ. की कार्यवाही करने हेतु संबंधित थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस कार्यवाही के पूर्व कोचिया संजय सोनी स्वराज  के द्वारा कुरूवां शमशान घाट के पास बने कमरे में रखे 152 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 6 लाख 25 हजार 320 रू. को पुलिस ने जप्त किया तथा 19 प्रकरणों में 19 कोचियों के कब्जे से 70 लीटर 750 एमएल अवैध अंग्रेजी शराब एवं 7 लीटर 380 एमएल अवैध देशी शराब तथा 2 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है जिसकी कीमती 26588 रूपये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। 

 04 कोचियों से 3240 रूपये के देशी/अंग्रेजी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की पुलिस ने 

सूरजपुर |  पुलिस टीम छापामार कार्यवाही कर सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम डेडरी निवासी प्रमिला जायसवाल के पास से 13 पाव गोवा विस्की एवं 02 नग बियर कीमत 1340 रूपये, चंदौरा क्षेत्र के ग्राम परमेश्वरपुर निवासी सूर्यप्रकाश गुप्ता से 09 पाव गोवा विस्की कीमत 700 रूपये, रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम हनुमानग़ निवासी राजकुमार पटेल से 13 पाव गोवा विस्की कीमत 1040 रूपये एवं बसदेई क्षेत्र के ग्राम चोपन निवासी सरोज यादव से देशी प्लेन मदिरा 375 एमएल का 10 नग एवं आईबी 180 एमएल का 02 नग कीमत 1060 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। 

 पुलिस ने 04 व्यक्तियों से 1000 रूपये के अवैध महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया

सूरजपुर | सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नवगई निवासी बालकेश्वर सिंह से अवैध महुआ शराब 02 लीटर कीमत 200 रूपये, रामानुजनगर क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर निवासी लालसाय राजवाड़े से 3 लीटर कीमत 300 रूपये, चंदौरा क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी जगबंधन गुप्ता से 2 लीटर कीमत 200 रूपये एवं जयनगर क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी केदार राम राजवाड़े से 3 लीटर कीमत 300 रूपये का जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।