सूरजपुर। बुधवार, 30 नवम्बर को एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने थाना प्रेमनगर का द्धितीय अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को जाना तथा उन्हें कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन में किए गए अर्द्धवार्षिक निरीक्षण में एसडीओपी प्रेमनगर आज सुबह प्रेमनगर थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के वेश-भूषा का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेश-भूषा धारण करने वाले जवानों को पुरस्कृत करने प्रतिवेदन भेजा। थाना भवन, प्रधान आरक्षक कक्ष, विवेचक कक्ष व मालखाना का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने थाने में अभिलेखों एवं उपकरणों का निरीक्षण कर थाने के सीसीटीवी कैमरों के सुचारु रूप से संचालन हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया। थाना-चौकी प्रभारियों से बीट क्षेत्र में बनाए गए वाटसए्प ग्रुप के बारे में जानकारी ली और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजन करने के निर्देश दिए। थाना के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का जायजा लेने पर रिकार्ड दुरूस्त पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, चौकी प्रभारी तारा उमेश सिंह, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी सहित थाना व चौकी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बुधवार, 30 नवंबर 2022
थाना सूरजपुर पुलिस ने 15 माह पूर्व हुए अंधे कत्ल का किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार। आईजी सरगुजा रेंज ने पुराने लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने दिए थे निर्देश
सूरजपुर। ग्राम नरेशपुर, थाना सूरजपुर निवासी देवमन उर्फ गुडा ठाकुर पिता मनमूरत ठाकुर उम्र 35 वर्ष दिनांक 25.08.2021 को गुम हुआ था, गुम इंसान पतासाजी के दौरान उसका शव ग्राम सरमा पुलिया के नीचे मिलने पर मर्ग क्रमांक 121/21 कायम कर शव पंचनामा के बाद पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 415/21 धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने मामले जुड़े सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक बारीकी से जांच करने के निर्देश थाना सूरजपुर पुलिस को दिए। आईजी सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग ने भी पुराने लंबित मामलों का विधि के अनुसार जल्द निराकरण करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा मामले की विवेचना की गई। विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि प्रियांशु श्रीवास्तव अपने दादी के मृत्यु के बाद क्रियाकर्म हेतु देवमन को साथ लेकर नदी किनारे गया था जिसके बाद से वह नहीं दिख रहा था, जिसके उपरान्त संदेही प्रियांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जो उसने मृतक को अपने दादी के क्रियाकर्म के काम हेतु रेड नदी किनारे ले जाना बताया किन्तु हत्या करने की बात पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देते रहा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना सूरजपुर पुलिस ने माननीय न्यायालय से विधिवत् अनुमति प्राप्त कर संदेही प्रियांश श्रीवास्तव का पोलिग्राफी टेस्ट कराया गया जिसके उपरान्त इसका नार्को टेस्ट व ब्रेन मेपिंग टेस्ट कराने हेतु ले जाने पर सत्यतता उजागर होने के भय से दोनों टेस्ट कराने से मना कर दिया।
मामले की विवेचना में पाया गया कि दिनांक 25.08.21 को मृतक देवमन ठाकुर को अंतिम बार प्रियांशु श्रीवास्तव के साथ रेड़ नदी के पास देखा गया था, जहां देवमन के द्वारा उसके दादी के क्रियाकर्म के काम के दौरान नशा में होने के कारण काम में देरी कर रहा था इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने पर प्रियांशु आवेश में आकर गला घोटकर देवमन की हत्या कर दिया और शव को नदी में बहा दिया। प्रकरण में आरोपी प्रियांशु श्रीवास्तव पिता संतोष श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नरेशपुर, थाना सूरजपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई हीरालाल साहू, बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय राजपूत, आरक्षक सत्यम सिंह, रामकुमार नायक, प्रेमसागर साहू, बृजभुवन, प्रदीप साहू, संत कुमार सिंह सक्रिय रहे।
तेज रफ्तार से बाईक चलाने, स्टंट करने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों की सूचना देने व कार्यवाही के लिए सूरजपुर पुलिस ने जारी किया यातायात हेल्पलाईन नंबर
सूरजपुर। स्पोर्ट्स बाइक लेकर तेज रफ्तार से चलाने और स्टंट करने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले अब बच नहीं पाएंगे। ऐसे चालकों के घर पुलिस दस्तक देगी। अगर आपको यह लगता है कि सड़क पर पुलिस नहीं है और आप स्टंट करके अथवा यातायात नियमों की अनदेखी करके बच जाएंगे तो यह आपकी भूल है। ऐसे बाईकर्स की फोटो-विडियों सहित जरूरी जरूरी जानकारी हासिल कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने तथा यातायात से जुड़े किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने यातायात हेल्पलाईन नंबर 94792-85849 जारी किया है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार से बाईक चलाने, स्टंट करने, तेज ध्वनि वाले सायलेंसर का प्रयोग तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए यातायात हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। ऐसे लोग जो यातायात नियमों की अनदेखी करते है उनकी फोटो खींचकर अथवा विडियों बनाकर जरूरी जानकारी हेल्पलाईन नंबर पर उपलब्ध कराये ताकि पुलिस ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही कर सके। साथ ही नागरिकगण कहीं भी जाम की समस्या होने अथवा यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे के बीच यातायात हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय अपनी टीम के साथ इस हेल्पलाईन नंबर पर प्राप्त शिकायत पर जरूरी कदम उठाते हुए सक्रियता से कार्य करेंगे।
सोमवार, 28 नवंबर 2022
चोरी की 2 मोटर सायकल सहित विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक सहित 2 गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही
सूरजपुर। दिनांक 27.11.22 को ग्राम अंधला, थाना लखनपुर निवासी मुनेश्वर प्रसाद राजवाड़े ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 नवम्बर को तारकेश्वरपुर बाजार में मनिहारी सामान बेचने एचएफ डिल्क्स मोटर सायकल से आया था, मोटर सायकल को बाजार में खड़ी कर सामान बिक्री करने चला गया, वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 140/22 धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अज्ञात मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में मोटर सायकल चोर की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सलका निवासी एक व्यक्ति चोरी की दो मोटर सायकल रखा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि तारकेश्वरपुर साप्ताहिक बाजार से 1 नग एचएफ डिलक्स मोटर सायकल तथा 1 नग बजाज पल्सर मोटर सायकल को अम्बिकापुर स्थित मैरिन ड्राईव के पास से चोरी किया है। मामले में संलिप्त आरोपी महेन्द्र चौहान पिता अमरनाथ उम्र 22 वर्ष निवासी अंधला, थाना लखनपुर को पकड़ा गया, दोनों की निशानदेही पर चोरी की 2 मोटर सायकल कीमत 1 लाख रूपये का बरामद किया गया। मामले में विधि विरूद्ध संषर्घरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष विधि अनुसार पेश किया गया तो वहीं आरोपी महेन्द्र चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक कपिल सिंह, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, शिवशंकर सिंह, मनोज जायसवाल, सुरेन्द्र सिंह व सैनिक रविन्द्र सिंह सक्रिय रहे।
थाना जयनगर पुलिस ने 16 गिरफ्तारी-स्थाई वारंट किए तामील। पुरस्कृत होगें वारंट तामील करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारी
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल करने के निर्देश सभी थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस के द्वारा 3 स्थाई वारंटी तथा 13 गिरफ्तारी वारंट तामील किया है तो वहीं थाना भटगांव पुलिस ने 1 स्थाई वारंट तामील कर वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने तत्परतापूर्वक स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामील करने वाले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
थाना जयनगर पुलिस ने अभियान चलाकर एक ही दिन में धारा 409 भादसं., 3, 7 ईसी एक्ट के मामले में स्थाई वारंटी शोधन कुंवर, धारा 294, 506, 323, 325, 34 के प्रकरण के स्थाई वारंटी खरू चेरवा व बंसीलाल चेरवा को पकड़ स्थाई वारंट तामील किया है। इसी प्रकार बलवा, मारपीट सहित अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज मामलों में 13 गिरफ्तारी वारंट तामील किया है। इसी तारतम्य में थाना भटगांव पुलिस ने मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में स्थाई वारंटी बबलू पिता हीरू को पकड़ स्थाई वारंट तामील किया है। वारंटियों की तामिली हेतु पुलिस टीम लगी हुई थी, लम्बे समय से फरार वारंटियों के लुकछिप कर रहने की जानकारी मिली थी। इन सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई राकेश यादव, प्रवीण राठौर, वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, बृजकिशोर ध्रुवा, आरक्षक विवेक विश्वकर्मा, विकास मिश्रा, नीरज झा, सैनिक अली अनवर व नोहर सक्रिय रहे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे अर्न्तर्राज्जीय चेकपोस्ट नवाटोला का किया औचक निरीक्षण। थाना चांदनी, ओड़गी व चौकी मोहरसोप का किया आकस्मिक निरीक्षण, ग्रामीणों की ली बैठक।
सूरजपुर। रविवार, 27 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित नवाटोला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। चेकपोस्ट पर लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरा का जायजा लिया, तैनात अधिकारी व जवानों को सजगता के साथ अवैध गांजा व शराब सहित अवैध गतिविधियों-कार्यो के विरूद्ध सख्ती से कार्य करने एवं आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए। थाना चांदनी, ओड़गी व चौकी मोहरसोप का औचक निरीक्षण किया। महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल विधि संगत कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण के शिकायत को बड़े आत्मीयता से सुना और चौकी प्रभारी को शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान जवानों के समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया।
चेकपोस्ट पर हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखने की हिदायत दी।
जिले के दुरस्थ स्थित थाना-चौकी के कार्यो को जानने, पुलिस की सक्रियता को परखने, अंतर्राज्जीय सीमा पर बने चेक पोस्ट पर जवानों की सक्रियता का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक रविवार को सर्वप्रथम थाना चांदनी अन्तर्गत मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित नवाटोला चेकपोस्ट का जायजा लिया। चेकपोस्ट पर कड़ी चौकसी के लिए लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरा का अवलोकन कर फुटेज रिकार्डिंग क्षमता को जाना और बेहतर रख-रखाव के निर्देश दिए। तैनात अधिकारी व जवानों को कहा कि आपकी निगाह से अवैध शराब व गांजा की तस्करी करने वाले बचने नहीं चाहिए, अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखे, संदिग्ध वाहनों की कड़ी जांच की जाए एवं किसी भी परिस्थिति में धान का अवैध परिवहन न होने पाए। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी भी मौजूद रहे।
थाना का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की ली बैठक
पुलिस अधीक्षक ने थाना चांदनी का औचक निरीक्षण किया इस दौरान थाना के रिकार्ड को देखा। थाना प्रभारी को लंबित मामलों का विधिसम्मत समय पर निराकरण करने, सामुदायिक पुलिसिंग के आयोजन प्रत्येक ग्रामों में किए जाने एवं बीट क्षेत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी व जवानों को सजगता के साथ पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त करने के निर्देश दिए। रोजनामचा और रिकार्ड संधारण की स्थिति बेहतर देख संतोष व्यक्त किया। क्षेत्र में पुलिस के कार्यो को जानने के लिए थाना परिसर में ग्रामीणों की बैठक लेते हुए उनसे संवाद कर पुलिस के कार्यो को जाना और पुलिस के कार्यो में सहयोग करते हुए अवैध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील किया।
औचक निरीक्षण के दौरान चौकी पहुंचे ग्रामीण की सुनी समस्या
औचक निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू चौकी मोहरसोप पहुंचे और चौकी के कार्यो का जायजा लिया। इसी दौरान एक ग्रामीण शिकायत लेकर चौकी पहुंचा, पुलिस अधीक्षक ने बड़े आत्मीयता के साथ ग्रामीण की शिकायत को सुना और चौकी प्रभारी को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने थाना ओड़गी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।
शनिवार, 26 नवंबर 2022
सूरजपुर पुलिस ने बीट प्रणाली को मजबूत करने तेज की कवायद। पुलिस का बना बीट वाटसएप ग्रुप, पुलिस अधिकारी, ग्राम रक्षा समिति व गणमान्य नागरिक है ग्रुप में शामिल
सूरजपुर। सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने, अपराधों पर अंकुश लगाने व ग्रामीणों से सतत सम्पर्क को लेकर आईजी सरगुजा श्री राम गोपाल गर्ग ने सूरजपुर जिले के दौरे के दौरान बीट प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस के द्वारा बीट प्रणाली को सशक्त और मजबूत करने की कवायद तेज कर दी गई है।
बीट प्रणाली को पुख्ता करने को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। बीट का वाटसएप ग्रुप तैयार करने के लिए ग्राम रक्षा समिति, गणमान्य नागरिकों, सरपंच, पंच के मोबाईल नंबर एकत्र कर पुलिस बीट वाटसएप ग्रुप बनाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार, 26 नवम्बर को थाना रामानुजनगर पुलिस के द्वारा ग्राम रक्षा समिति की बैठक ली गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्रामों को 6 बीट क्षेत्र में बांटा गया है और हर एक बीट में एएसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षक को नियुक्त किया गया है, बीट के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अपनी बीट के अपराधियों, वांछितों और हिस्ट्रीशीटर की जानकारी रखने के साथ ही लोगों से सतत सम्पर्क में रहेंगे। आमजनों में सुरक्षा के भाव को बनाए रखने, अपराध रोकने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में बीट प्रणाली के योगदान के बारे में बताया और इससे जुड़ने की अपील किया।
एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने महिला सुरक्षा संबंधी “अभिव्यक्ति ऐप” की जानकारी देकर गूगल प्ले स्टोर के जरिये “अभिव्यक्ति ऐप” कैसे इंस्टाल की जाती है उसके बारे में बताया साथ ही घरेलू हिंसा, मारपीट, छेडखानी या अन्य विपत्ति के समय एसओएस बटन के दबाते ही यूजर के लोकेशन पर पुलिस सहायता के लिये पहुंचेगी। महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कारगर इस ऐप के बारे में विस्तार से बताते हुए ऐप डाउनलोड कराया। साइबर अपराध के बारे में बताते हुए बचाव के उपाए बताऐ और यातायात नियमों का पालन करने की समझईश दी। इस दौरान थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
गुरुवार, 24 नवंबर 2022
केतकी भूमिगत खदान में बंधकर बनाकर डकैती के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर। माईनस कालोनी विश्रामपुर निवासी विनोद पटेल ने दिनांक 31/01/22 को थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 जनवरी के रात्रि में अज्ञात नकाबपोश चोरों के द्वारा केतकी भूमिगत खदान में घुसकर सुरक्षागार्ड, इलेक्ट्रीशियन व माईनिंग सरदार को डरा धमकाकर बंधक बनाकर सभी का मोबाईल अपने कब्जे में लेकर यूनिट स्टोर का दरवाजा को तोड़कर सीसीटीव्ही कैमरा के तार को काटकर 1 नंबर इंक्लाईन से पीव्हीसी आमर्ड केबल 50 मीटर को काटकर तथा आफिस के दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसकर 5 लोगों के मोबाईल कब्जे में लेकर तथा वर्कशॉप के टूल बाक्स को तोड़कर टूल्स को चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 53/22 धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना के दौरान पूर्व में मुखबीर की सूचना आरोपी संतलाल देवांगन, लक्ष्मण सिंह, भूपेन्द्र सिंह, गजेन्द्र उर्फ पंडा सभी निवासी ग्राम पोड़ी थाना सूरजपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि तारा चंद देवांगन व शिव प्रसाद देवांगन व अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर केतकी भूमिगत खदान में चोरी करना बताने पर मामले में धारा 395 भादसं. जोड़ी गई। आरोपियों के निशानदेही पर 10 मीटर प्हीव्हीसी आमर्ड केबल कीमत करीब 20 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त औजार जप्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मामले के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने फरार आरोपियों की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी ताराचंद देवांगन पिता बलधारी राम उम्र 23 वर्ष व शिवप्रसाद देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी को दबिश देकर पकड़ा गया, जिनके कब्जे से लूट किया गया 1 नग मोबाईल बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, इसित बेहरा, आरक्षक राधेश्याम साहू, हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे।
सूरजपुर में पुलिस जवानों के रिफ्रेसर कोर्स का हुआ शुभारंभ
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर पुलिस लाईन सूरजपुर में पुलिस जवानों का 15 दिवसीय रिफ्रेसर कोर्स का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के सभी थाना-चौकी से 1-1 जवानों को बुलाया गया। इस कोर्स में जवानों को वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों के सबंध में न सिर्फ जानकारी दी जाएगी, बल्कि उन्हें आंतरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत पुलिस प्रशासन और व्यवहार, थाना प्रबंधन, साइबर क्राइम, आईपीसी सहित अन्य विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आउटडोर में शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, हथियारों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बुधवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने रिफ्रेसर कोर्स के शुभारंभ अवसर पर जवानों को कहा कि इंडोर-आउटडोर प्रशिक्षण के साथ-साथ लॉ एंड आर्डर, पुलिस मैन्यूअल, वीआईपी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने की जानकारी के साथ-साथ सीसीटीएनएस के कार्यो एवं कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने जवानों को कहा कि जिले में किसी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की सूचना पर फौरन मौके पर पहुंचे और लगन से ड्यूटी करें। कोर्स में सम्मिलित जवानों के आवास एवं भोजन की अच्छी व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई गंगा प्रसाद यादव, बबीता यादव सहित कोर्स में सम्मिलित सभी जवान मौजूद रहे।
स्कूली बच्चों को साइबर अपराध व धोखाधड़ी से बचाव के बारे में दी गई जानकारी। पुलिस जन चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का किया निराकरण
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना और चौकी प्रभारियों को पुलिस और आमजनता के बीच मधुर संबंध बनाने, लोगों की समस्याओं का निराकरण करने को लेकर पुलिस जन चौपाल लगाने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पटना में स्कूली बच्चों को महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। इस दौरान थाना प्रभारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर क्राईम, धोखाधड़ी, एटीएम फ्राड के घटना एवं उससे बचाव के उपाए बताए। संचार, मनोरंजन साधनों में वृद्धि के साथ-साथ साइबर अपराध भी बढ़े हैं। जिससे सचेत रहने की सख्त आवश्यकता है जिसमें सजगता से बचाव हो सकता है। छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी “अभिव्यक्ति ऐप” की जानकारी देकर में गूगल प्ले स्टोर के जरिये “अभिव्यक्ति ऐप” कैसे इंस्टाल की जाती है उसके बारे में बताया साथ ही घरेलू हिंसा, मारपीट, छेडखानी या अन्य विपत्ति के समय एसओएस बटन के दबाते यूजर के लोकेशन पर पुलिस सहायता के लिये पहुंचेगी। हमर बेटी-हमर मान के तहत बच्चों को गुड टच-बैड टच की जानकारी से अवगत कराया। थाना प्रभारी ने स्कूली बच्चों से संवाद करते हुए उनके जिज्ञासाओं का समाधान कर उन्हें अनुशासन में रहकर बेहतर शिक्षा हासिल की समझाईश दी।
इसी क्रम में गुरूवार को चौकी प्रभारी तारा उमेश सिंह के द्वारा ग्राम कांटारोली, चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव के द्वारा बसदेई के साप्ताहिक बाजार एवं चौकी प्रभारी लटोरी के द्वारा ग्राम सुन्दरगंज में पुलिस जन चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को जाना और निराकरण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में सोने के जेवरात डबल अथवा सफाई करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी ग्रामीणों को दी गई साथ ही ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया।
बुधवार, 23 नवंबर 2022
आईजी सरगुजा श्री राम गोपाल गर्ग ने सूरजपुर जिले का किया दौरा। पुलिस अधिकारियों की ली वर्चुअल बैठक, घटना चाहे किसी भी थाना का हो सूचना पर त्वरित करें कार्यवाही
सूरजपुर। नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा जिला सूरजपुर का प्रथम भ्रमण किया गया। आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में श्री रामकृष्ण साहू की मौजूदगी में जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने आईजी सरगुजा को जिले की सामान्य जानकारी से अवगत कराया।
➡ बैठक के उपरान्त आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रक्षित केन्द्र, थाना सूरजपुर व थाना विश्रामपुर का भी औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं व्यवस्थित रिकार्ड संधारण पर संतोष जताया।
➡ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से आईजी श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने थाना-चौकी प्रभारियों का परिचय लेते हुए थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, थाना-चौकी में तैनात बल, लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए उसे समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिए।
➡ बैठक के दौरान आईजी सरगुजा ने निर्देशित किया कि आमजनता में पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी घटना-दुर्घटना अथवा अपराध की सूचना लेकर कोई फरियादी/आवेदक थाना आता है तो उसकी तत्काल सुनवाई की जाए, चाहे मामला किसी दूसरे क्षेत्र का ही क्यों न हो विधि के अनुसार अपराध की सूचना पर शून्य में मामला पंजीबद्ध कर संबंधित थाने को विवेचना के लिए भेजी जाए, इससे आमजनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित होगा।
➡ पुलिस महानिरीक्षक ने अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए। अपराध एवं अपराधियों को रोकने एवं बेसिक पुलिसिंग को और सशक्त और मजबूत करने, लंबित मामलों सहित चिटफण्ड के मामलों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
➡ चिटफण्ड के मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रिय होकर कार्य करने, चोरी-नकबजनी के मामले में गंभीरतापूर्वक आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी एवं शत् प्रतिशत माल बरामदगी, महिला सुरक्षा, सामुदायिक पुलिसिंग एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता तथा सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
➡ साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध के मामले प्रकाश में आने पर त्वरित मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना और दिखना चाहिए, अपने पद का दायित्वों का निर्वहन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
➡ जिला सूरजपुर भ्रमण के दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।
बीट प्रणाली होगी मजबूत
आईजी सरगुजा ने बैठक में कहा कि पुलिस का कार्य अपराधों पर अंकुश लगाना है और यह तभी सम्भव है जब हम जाबाजी और इमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हममें से हर एक को अपने क्षेत्र में मेहनत और संवेदनशीलता से कार्य करना होगा। जिले में पुलिस की बीट प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही सूचना तंत्र को भी प्रभावी बनाने को लेकर निर्देश दिया। बीट प्रणाली को मजबूत बनाए के लिए हर थाने का बीट अधिकारी व जवान अपनी बीट में जाकर लोगों से जनसम्पर्क करेगा और लोगों से उनकी समस्या से अवगत होगा और ग्राम की प्रत्येक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेगाए साथ ही त्वरित सूचना आदान-प्रदान के लिए बीट क्षेत्र के ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी व जवानों का वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया। जिले की पुलिस के द्वारा अच्छा कार्य किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
शनिवार, 19 नवंबर 2022
लोहे का एंगल चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही
सूरजपुर। दिनांक 18.11.22 को ग्राम पंचायत सतपता के पंच चंदन सिंह ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सतपता चिटकीपारा में लगे सोलर पंप के पानी टंकी के पिलर का लोहे का एंगल 19 नग को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्श में चोर की पतासाजी करने के दौरान थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि घटना के पूर्व संदीप तिग्गा और विजय सिंह दोनों को पानी टंकी के पास घुम रहे थे। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर 19 नग लोहे का एंगल कीमत 10 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी संदीप तिग्गा पिता ऑस्कर तिग्गा उम्र 38 वर्ष निवासी जेएमक्यू कॉलोनी विश्रामपुर व विजय सिंह उर्फ बाउ पिता ननका राम उम्र 22 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी. बनर्जी, प्रधान आरक्षक राम निवास तिवारी, इंद्रजीत सिंह, विकास सिंह, आरक्षक बिहारी पांडेय, उमेश राजवाड़े, रवि शंकर पांडे, अपील चौधरी व विजय साहू सक्रिय रहे।
सूरजपुर यातायात पुलिस ने लगवाया नेत्र जांच शिविर। वाहन चालकों की आंखों की हुई जांच
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाते हुए नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर बस, ट्रक व छोटे-बड़े चार पहिया वाहन के चालकों का नेत्र का परीक्षण विशेषज्ञ डॉक्टर से कराया है। इस कैम्प में आंखों की जांच के लिए आए वाहन चालकों को यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी।
शुक्रवार, 18 नवम्बर को यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप की मौजूदगी में नेशनल हाईवे पर ग्राम सतपता में वाहन चालकों का नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। नेत्र चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुजूर ने वाहन 110 वाहन चालको की आंखों का परीक्षण किया गया जिनमें 65 चालकों के नेत्र सही पाए गए, 43 वाहन चालकों को चश्मे की आवश्यता होने पर उन्हें चश्मा पहनने एवं 2 चालकों के आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाए जाने पर जल्द ऑपरेशन करने की सलाह दी गई। यातायात प्रभारी ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बस, ट्रक व छोटे 4 पहिया वाहन के चालकों की आंखों की जांच कराना है। वाहन चालकों के नेत्र सही रहेंगे तो सफर के दौरान सड़क पर दुर्घटनाएं कम होगी और लोग सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान टेक्नेशियन श्यामलाल चौधरी, यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
शुक्रवार, 18 नवंबर 2022
चोरी की मोटर सायकल सहित 3 गिरफ्तार, चौकी मोहरसोप पुलिस की कार्यवाही
सूरजपुर। दिनांक 03.11.22 को ग्राम मोहरसोप निवासी पुष्पराज गुर्जर ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते रात्रि को घर के सामने रखे मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मोटर सायकल चोर को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में चोर की पतासाजी करने के दौरान चौकी मोहरसोप पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि चोरी के मोटर सायकल में ग्राम तेलीमुड़ा, थाना सोनहत जिला कोरिया निवासी विष्णु साहू को घुमते हुए देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही विष्णु साहू को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपने साथी पिन्टू व तरूण कुमार उर्फ मनीष के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत 40 हजार रूपये का बरामद किया गया। मामले में आरोपी विष्णु साहू उर्फ इल्लू साहू पिता कमला प्रसाद उम्र 27 वर्ष, पिन्टू कुमार पिता वंशरूप सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष व तरूण कुमार उर्फ मनीष पिता उजागीर प्रसाद उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम तेलीमुड़ा, थाना सोनहत, जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी मोहरसोप बसंत खलखो, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, राहुल गुप्ता, आरक्षक राजेश तिवारी व कमलेश गुर्जर सक्रिय रहे।
सड़क हादसे रोकने के लिए सूरजपुर पुलिस व प्रशासन एक्शन में।नेशनल हाईवे व राज्यकीय राज्यमार्गो का दौरान कर दुर्घटना पर रोक लगाने किया कार्ययोजना तैयार।
सूरजपुर। जिले में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन सजग है। सूरजपुर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर यातायात प्रभारी, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने में लगे है। बीते दो दिनों से यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, एनएचआई एसडीओ निखिल लकड़ा, जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप, पीडब्ल्यूडी के ईई महादेव लहरे के साथ नेशनल हाईवे 43 सहित राजकीय राज्य मार्गो के दुर्घटनाजन्य स्थानों का दौरा कर दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए कार्य योजना तैयार किया है।
पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करने में जुट गया है इसी कड़ी में टीम के द्वारा जिले के ब्लैक स्पॉट भी चिह्नित किए गए है जहां पर दिशा सूचक बोर्ड, दुर्घटनाजन्य बोर्ड, सावधानी का बोर्ड, सड़क चौड़ीकरण व मोड़ पर झाड़ियों की सफाई की आवश्यकता पाई गई है। इन सुरक्षात्मक उपायों को जल्द किए जाने की कार्यवाही किया जायेगा। इस दौरान एनएचआई सब इंजीनियर रितेश सिंह सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस थानों व चौकियों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए कड़े कदम उठाएं साथ ही सड़क हादसों को रोकने के लिए जरूरी सुरक्षात्मक उपाए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द करावाए।
पुलिस से डरे नहीं उन्हें अपना मित्र समझे- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर। बाल सुरक्षा सप्ताह में स्कूली बच्चों को कराया गया चौकी का भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत
पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर बच्चे हुए खुश।
सूरजपुर। बच्चे देश का भविष्य है, लक्ष्य लेकर मेहनत से पढ़े और बड़ा अफसर बने, जीवन में परिश्रम से पढ़ाई करके ही आगे बढ़ा जा सकता है, पढ़ने और सीखने की उम्र कभी समाप्त नहीं होती। जरूरी नहीं कि आप किसी कार्य में एक ही बार में कामयाब हो जाएं। यदि आपने अपना कोई लक्ष्य निर्धारित कर लिया है, तो उसे पूरा करने के लिए मेहनत करते रहिये, कामयाबी जरूर मिलगी उक्त बाते गुरूवार को चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा आयोजित बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने स्कूली बच्चों को कही।
जिले की पुलिस 14 से 20 नवम्बर तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत स्कूली बच्चों को थाना-चौकी का भ्रमण कराते हुए पुलिस के कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत कराया जा रहा है, उन्हें महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा से जुड़े जरूरी बाते, महिला सुरक्षा के लिए बने अभिव्यक्ति ऐप व हमर बेटी-हमर मान के तहत जानकारियां दी जा रही है। इस आयोजन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई के 450 स्कूली बच्चों शामिल हुए। स्कूली बच्चों के द्वारा भाषण व गायन का शानदार प्रस्तुती दी गई तो वहीं बालिकों के बीच कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश दिखे और हमर बेटी-हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप के सेल्फी प्वाईट पर तस्वीरे क्लीक करवाई। कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस से न डरे नहीं उन्हें अपना दोस्त समझे, पुलिस और जनता के बीच मधुर संबंध बनाने को लेकर लगातार इस तरह के आयोजन किए जा रहे है। नशे के विरूद्ध पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया और नशे के खिलाफ पूरे समाज को उठ खड़ा होने की बात कही। शासन एवं पुलिस नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सजग है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बच्चों से क्या बनना है यह पूछे जाने पर बच्चों ने एक स्वर में पुलिस विभाग में अधिकारी बनने की बात कही।
छत्तीसगढ़ उर्दु ऐकेडमी बोर्ड के सदस्य इस्माईल खान ने बच्चों को कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। शिक्षा वह कड़ी है जिसके दम पर उच्च पद हासिल किया जा सकता है, लगन के साथ पढ़ाई कर लक्ष्य को हासिल करें। कार्यक्रम में गायन, भाषण एवं कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया। गायन में छात्र समीर सारथी, संतोष सिंह, शशि सिंह, भाषण में निशा राजवाड़े, प्रिया गुपता, प्राची राजवाड़े व कुर्सी दौड़ में प्रथम डुलेश्वरी राजवाड़े को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई बबीता यादव, प्राचार्य विनोद सोनी, स्कूल के शिक्षकगण, स्कूली बच्चों सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
बुधवार, 16 नवंबर 2022
स्कूल से मध्यान भोजन के चावल चोरी मामले में विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 5 गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही
सूरजपुर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलका के शिक्षक आत्मा सिंह ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21 से 22 अक्टूबर के बीच स्कूल का ताला तोड़कर मध्यान भोजन के लिए रखे 4 बोरी चावल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि घटना के पूर्व रात्रि में गांव के कुछ व्यक्ति स्कूल के पास घूमते देखे गए है। संदेह के आधार पर ग्राम सलका निवासी जय सिंह व करन साहू को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि अपने साथी गोरे लाल सिंह, ठाकुर सिंह व एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर स्कूल का ताला तोड़कर मध्यान भोजन के लिए रखे 4 बोरी चावल को चोरी किया गया है। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए 4 बोरी चावल कीमत 3200 रूपये को बरामद किया गया। मामले में आरोपी जयसिंह, करन साहू, गोरेलाल सिंह, ठाकुर सिंह को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को विधि अनुसार किशोर न्याय बोर्ड के प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक जगदीश सिंह, आरक्षक राकेश सिंह, विक्रम सिंह, शिवशंकर, मनोज जायसवाल, मंगलमूर्ति नेताम व सुरेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।
नशे के विरूद्ध विश्रामपुर पुलिस का लगा चौपाल, नशे से दूर रहने दिलाया संकल्प। साइबर अपराध की जानकारी दे सतर्कता के बताए उपाए, यातायात नियमों का पालन करने दी समझाईश
सूरजपुर। पुलिस को अभी तक आपने अपराधियों की धरपकड़ करते हुए या फिर सुरक्षा ड्यूटी करते हुए देखा होगा। लेकिन अब पुलिस ने युवाओं को नशे से दूर रहने की समझाईश देते हुए गांव को नशा मुक्त करने का अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के 2-2 गांव को गोद लिया है, पुलिस गोद लिए इन गांवों में नशा मुक्ति को लेकर अभियान छेड़ रखा है। बता दें कि इसी तारतम्य में विश्रामपुर पुलिस ने 2 गांव को गोद लिया है। इन गोद लिए गए गांवों में शिवनंदनपुर व करमपुर शामिल है। बुधवार, 16 नवम्बर को थाना विश्रामपुर पुलिस ने ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के प्रांगण में चौपाल का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों से नशा मुक्ति के उपाय पर विस्तृत चर्चा कर गांव को नशा मुक्त बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान थाना प्रभारी के.डी.बनर्जी ने ग्रामीणों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि एक स्वस्थ और ताकतवर आदमी नशे से हमेशा दूर रहता है और समाज के लिए भी अनेक कार्य करता है। नशे से ग्रसित व्यक्ति तनाव में रहने लग जाता है और मानसिक परेशानियां उसे घेर लेती हैं। इसलिए नशे से दूर रहना चाहिए। नशे से होने वाले हानियों के बारे में बताया और नशा से दूर रहने रहने की अपील की गई। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा गांव को नशा मुक्त बनाने पुलिस के इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। चौपाल में साईबर अपराध एवं उससे बचाव के तरीके बताए, महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा संबंधी कानून के बारे में अवगत कराया। सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करने कहा। इस दौरान ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर सरपंच श्रीमती विमला देवी, पंच रामलाल सोनी सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
मंगलवार, 15 नवंबर 2022
बाल सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को बताए सुरक्षा से जुड़ी जरूरी बातें
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिला पुलिस के द्वारा 14 से 20 नवम्बर तक बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत थाना प्रभारियों के द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को थाना झिलमिली के द्वारा भैयाथान स्कूल, थाना चंदौरा ने दरहोरा स्कूल तथा थाना ओड़गी पुलिस के द्वारा ग्राम कैलाशनगर में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व थाना प्रभारियों के द्वारा छात्रों को गुड टच-बैड टच, पास्को एक्ट, महिला संबंधी अपराध, महिला सुरक्षा के लिए बने कानूनों, साईबर क्राईम के बारे में बताकर सावधानी बरतने जागरूक किया गया। यातायात नियमों का पालन करने, वाहन बीमा कराने के फायदे-नुकसान, ड्राईविंग लायसेंस बनाने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत किए गए आयोजनों में स्कूली बच्चों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। हमर बेटी-हमर मान व महिला सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी, थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, स्कूल के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)