शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने पूजा अर्चना कर शौर्य पुलिस पेट्रोल पम्प का किया भूमिपूजन......

सूरजपुर न्यू बस स्टैण्ड के सामने खुल रहा पुलिस का पेट्रोल पम्प।

सूरजपुर: शनिवार 27 फरवरी 2021 को संसदीय सचिव व भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े ने न्यू बस स्टैण्ड के सामने खुलने वाले एचपीसीएल कंपनी का शौर्य पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप का पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। संसदीय सचिव ने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, नपा अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल की मौजूदगी में शिलालेख का अनावरण कर विधिवत् पेट्रोल पम्प का भूमि पूजन किया। संसदीय सचिव ने भूमिपूजन के बाद पुलिस अधिकारियों को इसके लिए बधाई दी।
          पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि 2 माह के भीतर पेट्रोल पम्प चालू करने की योजना है। काम पूरा होने के बाद इसका संचालन पुलिस के द्वारा किया जाएगा। एक साथ डीजल और पेट्रोल की बिक्री पम्प से चालू होगी। पम्प से पुलिस के साथ आम लोगों को भी पेट्रोल डीजल बाजार दर पर मिलेगा। पूजा अर्चना के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
          इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शिव बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, चैकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, एएसआई संजय सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, ठेकेदार विनोद सिंह, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

सूरजपुर पुलिस ने नशीली दवाईयों के साथ 1 को किया गिरफ्तार.......

सूरजपुर: शुक्रवार 26 फरवरी 2021 को थाना प्रतापपुर की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग के बजाज प्लेटिना मोटर सायकल में नशीली दवा लेकर जरही की ओर जा रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने पुलिस टीम को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।
          एसडीओपी प्रतापपुर पीएस महिलाने के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस टीम ग्राम पोड़ी घटोरिया तिराहा के पास घेराबंदी लगाई जो बिना नंबर एक लाल रंग का बजाज प्लेटिना मोटर सायकल आते दिखा जिसे रोकने का इशारा करने पर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने पीछा कर रोकवाया। पूछताछ पर उसने अपना नाम अजय कुमार सारथी उर्फ मोटू पिता बाल कुमार सारथी उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 जरही, थाना भटगांव का होना बताया। जिसके कब्जे से एक बैग में आनरेक्स कफ सिरप 19 नग, रेक्सोजेसिक एम्पुल 40 नग, एविल इंजेक्शन 40 नग कीमती 4 हजार 2 सौ 41 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर मोटर सायकल जप्त कर अपराध क्रमांक 52/21 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
          इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, राजेश यादव, विवेकानंद सिंह, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, शेखर मानिकपुरी व कैशलेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने थाना विश्रामपुर का किया वार्षिक निरीक्षण.......

निरीक्षण पर अप टु डेट पाए गए पुलिस कर्मी हुए पुरस्कृत।

सूरजपुर: शुक्रवार 26 फरवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने थाना विश्रामपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनते हुए उसका निराकरण किया तथा उन्हें सौपें गए कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने एवं बीट प्रणाली को प्रभावी तौर पर अमल में लाकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए।
          पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को विश्रामपुर थाना पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के वेश-भूषा का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेश-भूषा पर पुलिस जवानों को ईनाम दी। थाना भवन, प्रधान आरक्षक कक्ष, विवेचक कक्ष, शस्त्रागार व मालखाना का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने थाने में अभिलेखों एवं उपकरणों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मी अप-टु-डेट मिले। पुलिस अधीक्षक ने थाना पहुंचने के बाद बारी-बारी से थाना के सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों की गहन छानबीन की। जांच में सभी की स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे एहतियात बरतने के निर्देश दिए।
         पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के निगरानी, माफी व गुण्डा बदमाशों के बारे में विस्तृत जानकारी थाना प्रभारी सुभाष कुजूर से ली और इन पर कड़ी निगाह रखते हुए लगातार चेकिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जवान हेलमेट जरूर पहने और लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता करें, थाने में फरियाद लेकर आए महिलाओं और वृद्ध जनों पर का विशेष ध्यान रखें, अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखते हुए सख्त कार्यवाही करें। नागरिकों को पुलिस से आशा रहती है कि उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में तत्परता से कार्य किए जाए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि बीट प्रणाली प्रभावी तौर पर कार्य करें, बीट क्षेत्र के पुलिस अधिकारी व जवानों को उनके बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी रहे, स्थाई वारंटी को पकड़े और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें। फिल्ड में बेहतर कार्य करने एवं अच्छे सूचना तंत्र पर पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने थाना का रिकार्ड अद्यतन पाये जाने, थाना परिसर की साफ-सफाई व कर्मचारियों को अनुशासन में रखकर बेहतर कार्य लिए जाने पर थाना प्रभारी विश्रामपुर की प्रशंसा की।
          इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एएसआई उमेश सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, संजय सिंह यादव, मुकेश्वर वर्मा, पिंगल मिंज, संतोषी वर्मा, सुनील भारती सहित थाना व चैकी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सूरजपुर, मास्क नहीं लगाने वालों 760 लोगों का कटा चालान..........

पुलिस व प्रशासन की टीम एलर्ट, संक्रमण से बचाव के लिए कर रहे जागरूक।

सूरजपुर: राज्य शासन ने कोरोना के मामलों में तेजी को देखते हुए कोविड-19 संक्रमण की रोकथाव और बचाव तथा बिना मास्क पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के पुलिस अधिकारियों को नगर पालिका व प्रशासन की टीम के साथ सतर्कतामूलक उपायों, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के विरूद्व चालान कार्यवाही में पूर्ण सहयोग करते हुए शासन द्वारा जारी संक्रमण से बचाव की गाइड लाईन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए थे।
          पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गुरूवार 25 फरवरी 2021 को जिले के थाना-चैकी प्रभारी नगर पंचायत/पालिका व प्रशासन की टीम के साथ भीड़ भाड़ वाले स्थानों व सड़कों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाईन का पालन कराया साथ ही जिन लोगों ने बिना मास्क धारण कर घुमते पाए जाने पर उन लोगों के विरूद्व नगर पंचायत व नगर पालिका की टीम के द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। गुरूवार को जिले थाना-चौकी की पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में नगर पंचायत/नगर पालिका की टीम ने कुल 760 लोगों को बिना मास्क के पाए जाने पर 1,02,100 रूपये का चालान काटा है।
          जिले की पुलिस ने स्कूली छात्राओं एवं सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क का वितरण किया साथ ही उन्हें कोरोना से बचाव के उपाए बताए और उन्हें कहा कि मास्क संक्रमण से बचाव के लिए बेहद जरूरी है।
        पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि नियमित मास्क पहने, हाथ धोए व दो गज की दूरी बनाए रखे तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे और संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाईन का कड़ाई से पालन करें।

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

सूरजपुर पुलिस ने ‘‘चौपाल’’ लगा लोगों की सुनी समस्या, मौके पर ही किया निराकरण..........


सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को ग्रामीण व शहीरी क्षेत्र में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्या का मौके पर ही निराकरण करने, ग्रामीणों को कानून की जानकारी के साथ-साथ वर्तमान दौर में हो रहे धोखाधड़ी से बचाव के लिए जानकारी दे उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिए थे।
          पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी के द्वारा बुधवार, 24 फरवरी 2021 को ग्राम कांटारोली में जन चैपाल का आयोजन किया। इस दौरान चौकी प्रभारी ने उपस्थित नागरिकों को महिला संबंधी अपराध जैसे- घरेलु हिंसा, मानसिक प्रताड़ना, पॉक्सो एक्ट एवं अन्य गंभीर अपराधों के संबंध में महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ जन चौपाल के माध्यम से गांव के लोगो के समस्यों को सुन कर त्वरित कार्यवाही एवं समाधान की दिशा में कार्य किया। पुलिस के द्वारा लगाए गए चौपाल में गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति के द्वारा शराब पीकर गांव गली में हल्ला कर व्यवधान उत्पन्न किया जाता है जिस पर उस व्यक्ति को चौपाल में बुलाकर ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई और उसके विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई इसके अलावा कई अन्य समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया।
          चौकी प्रभारी ने चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को ऑनलाईन ठगी, ए.टी.एम. फ्राड, जमीन के संबंध में धोखाधड़ी जैसे अन्य कई गंभीर अपराधों के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया साथ ही कहा कि इन सब जानकारियों से अपने रिश्तेदार, दोस्त व आस पड़ोस के लोगों को भी दे ताकि वे भी जागरूक हो सके। चौपाल में लोगों को शराब से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशा न करने का संकल्प दिलाया।
          इस दौरान चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, सरपंच नवलसाय, प्रधान आरक्षक बंधुराम, आरक्षक बाबुनाथ पोर्ते, देवनीश, गोरेश्वर सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने लगवाया कोविड वैक्सीन........

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, नहीं कोई साइड इफेक्ट।

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने सोमवार को जिला चिकित्सालय के कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र जाकर कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव का वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, इसे अपना नंबर आने पर सभी लगवाएं और कोरोना की बीमारी से बचे।

वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित, नहीं कोई साइड इफेक्ट।

          पुलिस अधीक्षक ने कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद बताया कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है। किसी को कोविड वैक्सीन लगाने से डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड वैक्सीन लगाने के बाद अपने कार्य पर जा सकते है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अजय मरकाम द्वारा पुलिस अधीक्षक को कोविड वैक्सीन लगाए जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के 50 प्रतिशत पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने कोविड वैक्सीन लगवा लिया है और शेष पुलिस के जवान टर्न के मुताबिक वैक्सीन लगवा रहे है।
        इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अजय मरकाम, एएसआई संजय सिंह सहित चिकित्सालय के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग........

अच्छे कार्यो हेतु सदैव रहे तत्पर, आपात स्थिति से निपटने बनाए रणनीति।

जवानों की समस्या से अवगत हो निराकरण हेतु दे जानकारी।

सूरजपुर: थानों में लंबित अपराध, शिकायतों की विस्तृत जानकारी लेकर उनके निराकरण में तेजी लाने, सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने, समंस वारंट की तामिली का स्तर में बढ़ोत्तरी एवं जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग शुक्रवार 12 फरवरी 2021 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली।
          इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने थाना चौकी प्रभारियों से पुराने लंबित सभी अपराधों की विस्तृत जानकारी ली और थाना प्रभारियों को उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इसी प्रकार उन्होंने लंबित चालान एवं शिकायतों की विधिसम्मत जांच समय पर करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों को निकाल जल्द करने, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को थाना-चैकी का विजिट बढ़ाने, अधिनस्थों को अच्छे कार्यो हेतु प्रोत्साहित कर बेहतर कार्य लिए जाने एवं उनसे नियमित तौर पर दिनचर्या के कार्यो, उनकी समस्या से अवगत हो निराकरण हेतु अवगत करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि सदैव अच्छे कार्यो हेतु तत्पर रहे और उसे करते रहें, बैंकों की नियमित चेकिंग एवं उसके आसपास पुलिस बल की मौजूदगी बनाए रखे, बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर बैंक की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराए, निगरानी बदमाशों की नियमित जांच किए जाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा नियमित व प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है। बैठक में कई मामलों के फरार आरोपी दिगर राज्य के होने की जानकारी पर उन्होंने नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम को जल्द रवाना किए जाने के निर्देश दिए।
         बैठक में पुलिस अधीक्षक ने विशेष तौर पर कहा कि आम जनता पुलिस से आषा करती है कि उनके समस्याओं का निराकरण समय पर हो इसलिये सभी आवष्यक कार्य करें, नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया जाए, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धोखाधड़ी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र में कड़ी निगाह बनाए रखने, थाना-चैकी प्रभारियों बगैर अनुमति के अपने कार्यक्षेत्र को न छोड़ने, अवैध नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थ के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने हेतु सार्थक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने हेतु थाना-चैकी प्रभारियों को रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी, जिले के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी.....

दरबार लगा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण 

अच्छे वेशभूषा व परेड पर पुलिस कर्मियों को दिया ईनाम 

सूरजपुर: पुलिस लाईन सूरजपुर में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड का पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने सलामी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नेे पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया तत्पश्चात् अधिकारी-कर्मचारियों से स्कवार्ड ड्रिल करवाया। अच्छे वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु ईनाम दिया इसके अलावा परेड़ में सम्मिलित होने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने शासकीय वाहनों का जायजा लेकर वाहनों में पाए गए खामी को तत्काल सुधार कराने के निर्देश रक्षित निरीक्षक को दिए। डाग स्क्वार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर डाग हेंडलर को नियमित अभ्यास कराने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने दरबार लगा कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण।

          पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने रक्षित केन्द्र परिसर में दरबार लगाया और पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगा है वे विशेष सावधानी बरते, एम्युनिटी बढ़ाने हरसंभव उपाए करें, कोरोना वैक्सीन जिन्हें लगनी है उनकी सूची अथवा उनके मोबाईल पर मैसेज आता है तो संबंधित चिकित्सालय जाकर वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी जब फिट रहेंगे तभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे इसके लिए उन्होंने पुलिस के जवानों को अपने फिटनेश पर विशेष ध्यान देने एवं खुद की सुरक्षा के लिए मोटर सायकल चलाते वक्त अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने कहा। उन्होंने ड्यूटी के दौरान अच्छे वेश-भूषा धारण करने, सौंपे गए कार्यो को पूरी ईनामदारी एवं लगन से करने, आमजन से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने व अच्छे कार्य पर ईनाम और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर दंडित किया जाएगा।
          पुलिस अधीक्षक ने शासकीय वाहनों का जायजा भी लिया इस दौरान आरक्षक चालकों को कहा कि वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरते ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। उन्होंने चालकों को कहा कि यह मानकर वाहन चलाए कि आपके पिता, भाई, बच्चे सड़क पर चल रहे है उन्हें सुरक्षित रखते हुए वाहन चलाना है।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर पी.एस.महिलाने, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी बसंत खलखो, सुभाष कुजूर, दीपक पासवान, गोपाल धुर्वे, ओ.पी.कुजूर, रामसाय पैंकरा, लवकुमार पाण्डेय, शिवकुमार खुटे, किशोर केंवट, विकेश तिवारी, एन.के.त्रिपाठी, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, चैकी प्रभारी सुनीता भारद्धाज, संजय गोस्वामी, सुमन्त पाण्डेय, राजेश तिवारी, महेश्वर सिंह, शिवप्रसाद सिंह, बसंत गुप्ता, उमेश सिंह, आराधना बनोदे, के.पी.चौहान सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सूरजपुर पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के गांजा के साथ 1 को किया गिरफ्तार............

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार को जड़ से उखाड फेंकने के साथ ही क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे। जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह रखे हुई थी।
          इसी तारतम्य में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट को गुरूवार 11 फरवरी 2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने लाल रंग के हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल में गांजा रखकर बिक्री हेतु अम्बिकापुर तरफ से बनारस रोड़ तरफ से जा रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल रेड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व रेड कार्यवाही हेतु अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग ग्राम कपसरा के पास नाकाबंदी लगाकर लाल रंग के हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल के चालक को रोकवाया गया जिसने अपना नाम डहरू सिंह पिता अमिरन सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी बंशीपुर, थाना भटगांव का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 9 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 15 सीएफ 6820 कीमत करीब 30 हजार रूपये को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। भटगांव पुलिस टीम की तत्परतापूर्वक की गई इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एसआई सी.पी.तिवारी, एएसआई ललित तिर्की, विरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक संजय कुमार, विनय किस्पोट्टा, पवन सिंह, आरखक विनोद परीड़ा, जगत पैंकरा, भोला शंकर राजवाड़े, कमलेश सिंह, मनोज जायसवाल, अवधेश कुशवाहा, रजनीश पटेल, गिरजा शंकर, प्रहलाद पैंकरा, शैलेष राजवाड़े, शंकर सिंह, विश्वरंजन सिंह व हीरालाल बखला सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने वर्षो से फरार 5 स्थाई वारंटी पकड़ा.......

सूरजपुर: आपराधिक मामलों में फरार स्थाई वारंटियों को अभियान चलाकर धरपकड़ करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में थाना रामानुजनगर पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर अनाचार, धोखाधड़ी, मारपीट, आबकारी एक्ट व 1 अन्य प्रकरण में वर्षो से फरार 5 स्थाई वारंटी को पकड़ माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
          एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में धारा 363, 366, 376 भादवि व पोक्सो एक्ट की धारा 4 के स्थाई वारंटी रामेश्वर उरांव पिता गोरेलाल उम्र 19 वर्ष निवासी भगवानपुर, थाना प्रेमनगर, धारा 420 भादवि के स्थाई वारंटी दीपक दास देवांगन पिता बयादास उम्र 22 वर्ष निवासी सरईपारा थाना रामानुजनगर, धारा 294, 506, 323 भादवि के स्थाई वारंटी बलवंत राजवाड़े पिता गंभीर साय राजवाड़े उम्र 23 वर्ष निवासी कैलाशपुर, थाना रामानुजनगर, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के स्थाई वारंटी रामेश्वर प्रसाद साहू पिता प्रेमसाय उम्र 40 वर्ष निवासी उमापुर व धारा 138 परकाम्य लिखित अधिनियम 1981 के स्थाई वारंटी हेम सिंह ग्राम तिवरागुड़ी थाना रामानुजनगर के विरूद्व माननीय न्यायालय के द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी।
          थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे व उनकी पुलिस टीम के द्वारा स्थाई वारंटियों पर नजर रखी जा रही थी इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि उपरोक्त स्थाई वारंटी अपने सकुनत पर आए हुए है जो वर्षो से फरार थे। पुलिस की टीम ने इन पांचों स्थाई वारंटियों को पकड़ने अलग-अलग पुलिस टीम को लगाया जो पुलिस टीम ने इन पांचों वारंटियों को पकड़ा और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। सूरजपुर पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी की धरपकड़ का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, आरक्षक दीपक यादव, रविशंकर साहू, देवान सिंह व महिला आरक्षक सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

सूरजपुर पुलिस ने चलित थाना लगाकर लोगों की सुनी समस्या............

साइबर क्राईम, धोखाधड़ी से नागरिकों को किया जागरूक।

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्रामों में चलित थाना लगाने के निर्देश जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार 10 फरवरी 2021 को थाना प्रभारी चंदौरा के द्वारा परमेश्वरपुर गांव में चलित थाना का आयोजन किया गया। इस संबंध में आईजी सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय के भी निर्देश प्राप्त हुए थे।
          चलित थाना में पुलिस ने ग्रामीणों को कानून, साइबर क्राईम, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक रहने की जानकारी देते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। चलित थाना में ग्रामीणों की ओर से पुलिस विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत अथवा समस्या नहीं होना बताया बल्कि कई ग्रामीणों ने कम वोल्टेज की समस्या बताई और गांव में लगे छोटा ट्रान्सफार्मर के स्थान बड़ा ट्रान्सफार्मर की आवश्यकता बतलाई जो थाना प्रभारी ने बिजली विभाग के अधिकारी को इससे अवगत कराया है।
           थाना प्रभारी चंदौरा एन.के.त्रिपाठी के द्वारा चलित थाना में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। थाना प्रभारी ने वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में उन्होंने सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी नहीं ग्रामीणों को दी साथ ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की।
          इस दौरान बीडीसी ज्योति पैंकरा, परमेश्वरपुर सरपंच कुमारी बाई, सुखलाल देवांगन, जी.पी. गुप्ता, श्याम बिहारी, बालमुकुंद, करमचंद, नंदकिशोर गुप्ता, ईश्वर प्रसाद पैंकरा, जगदीश, सुखलाल कोडाकू, जमुना यादव, सुधार बरगाह, शंकर देवांगन आरक्षक महेन्द्र सिंह व अखिलेश दुबे सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने पुलिस लाईन सूरजपुर के हेलीपैड के बाउण्ड्री लाईन, प्लानटेशन व बैरक जीर्णोद्धार कार्य का किया लोकापर्ण।

सूरजपुर: भटगांव विधायक व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री पारसनाथ राजवाड़े ने पुलिस लाईन सूरजपुर में 2 लाख रूपये की राशि से निर्मित हेलीपैड के बाउण्ड्री लाईन, प्लानटेशन कार्य एवं अनुरक्षण मद से 4 लाख 07 हजार रूपये से बैरक क्रमांक 01 एवं 02 जीर्णोद्वार कार्य का मंगलवार 09 फरवरी 2021 को लोकार्पण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के साथ पूजा अर्चना व फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
          इस दौरान संसदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने बैरक का जायजा लिया और कहा कि बैरक में बाहर से आने वाले जवानों को रूकने की अच्छी सुविधा मिल सकेगी, समय-समय पर व्हीव्हीआईपी-व्हीआईपी का आगमन हेलीकाफ्टर के जरिए पुलिस लाईन के हेलीपैड में होता है पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलीपैड में कार्य कराया है जो बेहद जरूरी थे।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, सुलेमान लकड़ा, पंकज नेमा, संजय सिंह, निरीक्षक रघुबीर सिंह ठाकुर, रामचरण राम, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एसआई रश्मि सिंह, गया प्रसाद राजवाड़े पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने पुलिस कार्यालय सूरजपुर में नवनिर्मित रिक्रिएशन कक्ष का किया शुभारंभ।


 रिक्रिएशन कक्ष में खाद्य मंत्री ने खेल एक्टिविटी का लिया जायजा।

सूरजपुर: जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में नवनिर्मित पुलिस रिक्रिएशन कक्ष का शुभारंभ मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार 05 फरवरी 2021 को किया। उन्होंने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, सीईओ श्री आकाश छिकारा, संभागीय सेनानी श्री राजेश पाण्डेय के साथ पूजा अर्चना कर फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर शुभारंभ किया।

          इस अवसर पर मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि पुलिस का कार्य काफी भागदौड़ भरा होता है, वे निरंतर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लगे रहे है ऐसे में उन्हें रिफे्रश व तनाव से मुक्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने अच्छी पहल करते हुए पुलिस कार्यालय में रिक्रिएशन कक्ष का निर्माण कराया है जो काफी सुन्दर व सुसज्जित है जिसका आज शुभारंभ हुआ है।

रिक्रिएशन कक्ष में खाद्य मंत्री ने खेल एक्टिविटी का लिया जायजा।

पुलिस कार्यालय के रिक्रिएशन कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों के बैठने, मनोरंजन के लिए टीव्ही, खेल एक्टिविटी हेतु कैरम सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है। शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मंत्री श्री अमरजीत भगत को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने इस कक्ष एवं व्यवस्था के बारे में अवगत कराया इसके उपरान्त खाद्य मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने कैरम खेल का आनंद उठाया। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बनी इस रिक्रिएशन कक्ष के लिए मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

          इस अवसर पर एसडीओपी प्रतापपुर पी.एस.महिलाने, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, अपर कलेक्टर एम.एस.मोटवानी, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी विरेन्द्र चैधरी, एसडीओ हर्षित साहू, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, दशरथ पैंकरा, संजय सिंह, अमिताभ बच्चन, पंकज नेमा, महेश पैंकरा, सुलेमान लकड़ा, आनंद पैंकरा, सुनील सिंह, जेएन साहू सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

सूरजपुर पुलिस ने आदतन आरोपी को किया गिरफ्तार, खोली गई गुण्डा बदमाश हिस्ट्रीशीट...........

सूरजपुर: बीते 31 जनवरी 2021 को माईनस कालोनी विश्रामपुर निवासी अजय प्रजापति पिता कन्नीलाल ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 जनवरी के रात्रि करीब 11.45 बजे अपने घर में सो रहा था की उसी समय घर के सामने दरवाजा पर कॉलोनी के ही भूपेंद्र मानिकपुरी उर्फ राकेश पर्रे, अजय मानिकपुरी उर्फ माणिक, सनी नेपाली उर्फ रोहित सिंह व रविंद्र मानिकपुरी सभी एक राय होकर इसके घर के सामने दरवाजा पर इसे पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौज कर रहे थे कि यह दरवाजा खोल कर गाली गलौज करने से मना किया तो सभी इसके घर में घुसकर इसे गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किए, बीच-बचाव करने माता-पिता वह पड़ोसी आए जिन्हें भी सभी ने गाली गलौज किया, आवेदक की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 38/21 धारा 457, 294, 506, 323, 34 भादंसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने तथा इन आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगालने के निर्देश दिए।
          थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर व पुलिस टीम मामले में फरार आरोपियों की सरगर्मी पतासाजी करने के दौरान 2 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिला कि रोहित सिंह उर्फ सनी नेपाली पिता विजय बहादूर सिंह उम्र 35 वर्ष दशहरा ग्राउण्ड के पास देखा गया है पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंची और उसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
          पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपियों की आपराधिक रिकार्ड खंगालने पर पाया गया कि रोहित सिंह उर्फ सनी नेपाली के विरूद्व अब तक 19 मामले पंजीबद्व हुए है जिनमें लघु, प्रतिबंधात्मक एवं आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा चुकी है। इस आरोपी के द्वारा बलवा, चोरी, मारपीट, आबकारी, जुआ व घर में घुसकर मारपीट करने जैसे घटना को अंजाम दे चुका है। आरोपी के विरूद्व पंजीबद्व मामलों की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने आदतन अपराधी रोहित सिंह उर्फ सनी नेपाली की गुण्डा बदमाश हिस्ट्रीशीट खोली है ताकि उस पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।