सूरजपुर। त्यौहार के मद्देनजर प्रमुख चौक-चौराहे, संस्थानों, दुकानों एवं बाजार में काफी भीड़-भाड़ होता है इस दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो, यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने यातायात अमले के साथ कोतवाली पुलिस को नगर में पैदल पेट्रोलिंग करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे। सीएसपी डी.के.सिंह एवं डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में रविवार को कोतवाली एवं यातायात पुलिस नगर के चौपाटी, अग्रसेन, सुभाष चौक, भैयाथान-मनेन्द्रगढ़-अम्बिकापुर रोड़ में पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त कराया। कई दुकानों के सामने दो पहिया वाहनों को अव्यवस्थित खड़ा पाए जाने पर दुकानदार को वाहन तरतीब से खड़ा कराने की समझाईश दी गई। पुलिस ने आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने एवं दो पहिया वाहनों को अव्यवस्थित खड़ा न कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है।