मंगलवार, 30 जून 2020

सूरजपुर पुलिस ने 1 लाख कीमत के मादक पदार्थ गांजा के साथ 01 को किया गिरफ्तार.......

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा।

रविवार, 28 जून 2020

स्पंदन अभियान: पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस जवानों की सुनी समस्याएं..........


सूरजपुर: पुलिस जवानों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए शनिवार को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने चौकी लटोरी परिसर एवं थाना जयनगर में स्पंदन अभियान के तहत पुलिस जवानों की समस्याएं सुनी और उसका निराकरण किया। पुलिस अधीक्षक ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्पंदन अभियान के तहत हमारे जवानों के विभागीय, व्यक्तिगत समस्याएं सुनकर उसका समाधान करना है। उन्होंने कहा कि संवाद से सभी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है, अपनी समस्या को मुझ तक पहुंचाए निश्चित तौर पर समस्या का समाधान किया जाएगा, ड्यूटी के उपरान्त शारीरिक फिटनेश बनाए रखने के लिए खेलकुद एक्टिविटी करने कहा। स्पंदन अभियान के तहत हुए इस आयोजन के दौरान कई जवानों ने अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया जो पुलिस अधीक्षक ने उन समस्याओं का निराकरण भी किया। 
          पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्धाज व चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह को कहा कि जवानों के द्वारा अवकाश की आवश्यकता बताए जाने पर उन्हें नियमानुसार तत्काल अवकाश दी जाए एवं थाना व चौकी परिसर में वालीबाल, बैडमिंटन खेलकूद एक्टिीविटी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

शुक्रवार, 26 जून 2020

सूरजपुर: लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाने के निर्देश पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को दिये थे


इसी परिपेक्ष्य में थाना विश्रामपुर के अपराध क्रमांक 263/19 धारा 452, 147, 148, 149, 294, 506, 323, 386 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 264/19 धारा 147, 148, 149, 184, 333, 353, 294 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 101/20 धारा 294, 506, 323, 307 भादवि का आरोपी विकास राव जो पूर्व में दिनांक 19.11.2019 के शाम करीब 4.30 बजे प्रार्थी चरण सिंह अग्रवाल अपने फार्म हाउस शिवनंदनपुर में बैठे थे उसी समय आरोपी विकास राव दिनेश राव उर्फ बबली फरसा व तलवार से लैस होकर अपने घर की महिलाएं संध्या सिंह सोनिया राव व संजीवी शर्मा राव सहित फार्म हाउस में बने घर के अन्दर कमरे में जबरन प्रवेश कर प्रार्थी चरण सिंह अग्रवाल के गर्दन पर फरसा व पेट पर तलवार रखकर गाली-गलौज कर सादे कागज में हस्ताक्षर करने को विवश कर रहे थे, नहीं तो जान से मारने की धमकी देकर धक्का देकर गिरा दिए जो बचाओ बचाओ चिल्लाने पर महिलाएं लाल मिर्ची पावडर प्रार्थी के शरीर के उपर डाल दी। हल्ला सुनकर पास के लोग पहुंच बीच बचाव किए तथा चरण सिंह अग्रवाल को फार्म हाउस से बाहर निकाल कर लाए जहां रोड में भी आरोपियां द्वारा धक्का मुक्की कर प्रार्थी चरण सिंह अग्रवाल को मारपीट करने का प्रयास किया गया था जिसकी सूचना थाना के पेट्रोलिंग पार्टी को मिलने पर प्रार्थी आरक्षक अखिलेश पाण्डेय पेट्रोलिंग पार्टी के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचा तथा बीच बचाव व समझाईश देने लगा जो आरोपीगण पुलिस से बहसबाजी व गाली-गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे तथा आरक्षक अखिलेश पाण्डेय को धकेल कर गिरा दिये जिस कारण उसके बाए पैर के पंजे में गंभीर चोट लगकर पंजे की हड्डी टूट गया था। प्रार्थी चरण सिंह एवं आरक्षक अखिलेश पाण्डेय के रिपोर्ट पर अलग अलग अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी विकास राव के अतिरिक्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी किन्तु आरोपी विकास राव घटना दिनांक से फरार रहते हुये दिनांक 21 जून 2020 को अपनी बहु सोनिया राव के सिर में फरसे से प्राणघातक हमला कर दिया था। प्रार्थियां सोनिया राव के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर तीनों अपराध में आरोपी विकास राव पिता के. सत्यनारायण निवासी शिवनंदनपुर की सरगर्मी से तलाश चल रहा था इसी बीच मुखबीर की सूचना पर 25 जून 2020 को आरोपी विकास राव को कुम्दा ठिहाईपारा से हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ कर तीनों प्रकरण के घटना में प्रयुक्त 02 नग फरसा जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
         इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई उमेश सिंह, कमलदास बनर्जी, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, आनंद कुमार सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अकरम मोहम्मद, राजकुमार सिंह, रमेश कसेरा, रविशंकर पाण्डेय , अजय प्रताप राव व असिफ अख्तर सकिय रहे।

सेन्ट्रल बैंक शाखा रामानुजनगर में हुए धोखाधड़ी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार........

सूरजपुर: सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा रामानुजनगर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता एवं बैंक के अन्य कर्मचारी हेड कैशियर देवेश कुमार लालखेर एवं सहायक प्रबंधक सुरेन्द्र सुराई मराण्डी तथा एग्रीकल्चर फिल्ड आंफिसर सचिन गोविंद गायकवाड एवं एस.डब्यू.ओ. अभिषेक मण्डल के द्वारा सेन्ट्रल बैंक शाखा रामानुजनगर के द्वारा छल पूर्वक षडयंत्र कर अन्य आरोपीगणों से मिलकर शासकीय राशि का गबन करते हुये अन्य खाता धारकों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से इनके द्वारा दूसरे व्यक्ति के खाता धारकों के रूपये को बिना खाता धारक के स्वीकृति या जानकारी के उनके एकाउंट से कुटरचित दस्तावेज तैयार कर एवं इलेक्ट्रानिक उपकरणों को उपयोग करते हुये सेन्ट्रल बैंक रामानुजनगर के शासकीय रकम को छलपूर्वक खाता धारकों को धोखा देते हुये करीब 2 करोड़ 10 लाख रूपये का गबन किया गया था। जिसके संबंध में वर्तमान सेन्ट्रल बैंक शाखा रामानुजनगर के शाखा प्रबंधक बलराम मोहन्ती के लिखित आवेदन पर आरोपी आलोक कुमार गुप्ता, हेड कैशियर देवेश कुमार लालखेर एवं सहायक प्रबंधक सुरेन्द्र सुराई मराण्डी तथा एग्रीकल्चर फिल्ड आंफिसर सचिन गोविंद गायकवाड एवं एस.डब्यू.ओ. अभिषेक मण्डल के द्वारा सेन्ट्रल बैंक रामानुजनगर के खाता धारक सलमान अहमद मंसूरी, अमोस एक्का व अन्य के विरूद्व अपराध क्रमांक 110/2020 धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम के द्वारा मामले में फरार चल रहे आरोपी सलमान अहमद मंसूरी पिता कुर्बान अहमद निवासी त्रिपुरेश्वरपुर, थाना रामानुजनगर एवं अमोस एक्का पिता कलम एक्का निवासी कोट पटना, थाना सूरजपुर को उनके गांव में घेराबंदी कर पकड़ा एवं विधिवत् गिरफ्तार किया है।
         ज्ञात हो कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता एवं बैंक के अन्य कर्मचारी सहायक प्रबंधक सुरेन्द्र सुराई मराण्डी तथा एग्रीकल्चर फिल्ड आंफिसर सचिन गोविंद गायकवाड एवं एस.डब्यू.ओ. अभिषेक मण्डल जो कि थाना रामानुजनगर के अपराध क्रमांक 156,157,199/2020 धारा 420, 409, 467, 468, 471, 120(बी) भादवि के प्रकरण में पूर्व में गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जो उप जेल में परिरूद्ध हैं।

        इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एसआई बी.डी. यादव, एएसआई माधव सिंह, बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, रविन्द्र भारती, आरक्षक वेदप्रकाश राजवाडे, संतोष ठाकुर, अमलेश्वर कुमार, रामसागर साहू, देवान सिंह व गणेश सिंह सक्रिय रहे।

गुरुवार, 25 जून 2020

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने स्पंदन अभियान के तहत जवानों को बताए तनाव कम करने के उपाए......



एसडीओपी-सीएसपी थाना भ्रमण के दौरान जवानों की समस्या सुनकर करेंगे उचित निराकरण।

सूरजपुर: पुलिस जवानों की समस्या को जानने और उन्हें व्यक्तिगत एवं सेवा के दौरान मानसिक तनाव से मुक्त रहकर उत्कृष्ठ कार्य करने स्पंदन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिला पुलिस कार्यालय में कार्यरत पुलिस जवानों से रूबरू हुए और उन्हें तनाव को दूर करने के उपाय बताए।
          इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने जवानों को कहा कि तनाव में रहकर कोई कार्य न करें, तनाव में अक्सर बनते कार्य भी बिगड़ जाते है, आपको किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे मुझसे आकर मिले यथा संभव जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा। समस्या होने पर उचित माध्यम से निराकरण के लिए डटे रहे। उन्होंने कहा कि तनाव को कम करने के लिए ड्यूटी के बाद अधिकतम समय अपने परिजनों को दे, बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर बात करें उन्हें पढ़ाए, अपना एवं परिजनों का स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले एसडीओपी-सीएसपी को निर्देशित किया गया है कि वे थाना-चौकी का प्रतिदिन भ्रमण करें और जवानों से रूबरू होकर उनकी समस्या के बारे में पूछे और निराकरण करें, यदि कोई बात उनके स्तर पर निराकरण योग्य न हो तो मुझे अवगत कराकर निराकरण कराए। कार्यालय में जवानों से चर्चा के दौरान कई जवानों ने बताया कि उनकी हरेक समस्या का हमारे मुखिया ने गंभीरता व संवेदनशीलता से उचित निराकरण कर रहे है।
         इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर सहित जिला पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

मंगलवार, 23 जून 2020

सूरजपुर पुलिस ने 41 हजार कीमत के पनडूब्बी व मोटर पम्प चोरी के मामले में 1 को किया गिरफ्तार।


सूरजपुर: दिनांक 22 जून 2020 को थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोरेया निवासी श्रीनाथ उर्फ बबलू उर्फ रोहन सिंह अपने पास मोटर पम्प रखा हुआ है जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने कन्दरई तरफ जा रहा है। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराये जाने पर उन्होंने पुलिस टीम को घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
         मुखबीर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु थाना जयनगर पुलिस टीम कन्दरई पहुंची इसी दौरान कन्दरई रोड़ में संदेही श्रीनाथ उर्फ बबलू उफ रोहन सिंह मिला जिससे बारीकी से पूछताछ करने उसने बताया कि ग्राम डेडरी रेड नदी व बलरामपुर से 1 नग 5 एचपी का पनडूब्बी मोटर पम्प तथा 2 नग टूल्लू मोटर पम्प चोरी कर घर में रखना बताया, पुलिस टीम ने श्रीनाथ की निशानदेही पर उसके घर पनडूबी एवं टूल्लू मोटर पम्प कीमत 41 हजार रूपये को जप्त कर उपरोक्त सामान चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी श्रीनाथ उर्फ बबलू उर्फ रोहन सिंह पिता बुधनाथ सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कोरेया, थाना जयनगर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
           इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्धाज, एएसआई राजाराम राठिया, देवनाथ चौधरी, विराट विशी, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक ललन सिंह, शिवकुमार राजवाड़े, दीपक दुबे, अनिल सिंह, जितेन्द्र सिंह, सत्यम सिंह, कामेश्वर नेताम, दीपक सिंह, आरक्षक चालक नीरज झा, नगर सैनिक दीपक मूर्ति व नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।

रविवार, 21 जून 2020

लंबित मामलों निकाल तेजी से करें- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर..........

अपराधों की विवेचना स्मार्ट एवं इंटेलिजेंट पुलिसिंग के तहत की जाए।

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश।

सूरजपुर: थाना में लंबित अपराध, चालान, शिकायत, मर्ग एवं चिटफण्ड के लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी लेकर त्वरित निराकरण के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक शनिवार 20 जून 2020 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली।
इस दौरान पुलिस अधीक्षकश्री राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारियों से उनके थानों में लंबित मामलों की जानकारी ली और धोखाधड़ी के मामलों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने, नागरिक किसी के झांसे में आकर धोखाधड़ी का शिकार न हो इसके लिए विभिन्न माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार करने, जमीन संबंधी विवाद पर तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि संबंधित पर बाउण्ड ओव्हर के तहत भी कार्यवाही हो। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि घटना-दुर्घटना एवं अपराध की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे और टीमवर्क के तहत कार्य करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को अपराधों की विवेचना स्मार्ट एवं इंटेलिजेंट पुलिसिंग के तहत करने के निर्देश दिए ताकि प्रकरण के आरोपी को उचित दण्ड मिले और पीड़ित को सही न्याय। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की विवेचना में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए, पुलिस से नागरिकों की अपेक्षा रहती है कि पुलिस बेहतर ढंग से काम करें ताकि वे सुरक्षित रहे, अपराधों पर अंकुश लगाने आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखते हुए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं प्रभावी गश्त मुस्तैदी से करने एवं अवैध कारोबार की जड़ तक जाकर उन्हें समाप्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 10 जून 2020

सूरजपुर पुलिस ने चोरी के 2 मामलों में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार........

एसईसीएल आमगांव के कांटा घर व तिवरागुड़ी ट्रान्समीशन लाईन के टावर से हुई थी चोरी।

सूरजपुर: दिनांक 07.05.2020 को आवेदक प्रतीक मिश्रा ने थाना रामानुजनगर में लिखित शिकायत प्रस्तुत किया कि ग्राम तिवरागुडी से ट्रान्मीशन लाईन के टावर का 111 पीस एंगल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 75/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
          दूसरे मामले में दिनांक 08.06.2020 को एसईसीएल आमगांव के लोकनाथ डिक्सेना पिता बंशीलाल डिक्सेना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 07 जून के रात्री पाली में जीतवाहन सुरक्षा प्रहरी की ड्यूटी रात 11.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक लगाई गई थी जो जरिये मोबाईल सूचना दिया की कांटा नंबर 02 के पास कांटा घर में अज्ञात चोरों के द्वारा कांटा घर का दीवाल को सेंध मारकर कांटा घर में रखा हुआ 03 नग बैटरी, 01 नग स्टेपलाईजर को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। अज्ञात चोरों के द्वारा कांटा घर में लगा हुआ ए.सी. एवं ए.सी. ग्रील को भी क्षतिग्रस्त किया गया है रिपोर्ट पर रामानुजनगर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्व धारा 457, 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
        पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने चोरी के मामले में गंभीरतापूर्वक आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश रामानुजनगर पुलिस को दी। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामानुजनगर की पुलिस टीम के द्वारा माल मुलजिम की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच 09 जून 2020 को मुखबीर सूचना एवं संदेह के आधार पर विरेन्द्र कुमार साहू पिता राजेश्वर साहू उम्र 20 वर्ष निवासी साल्ही साहूपारा थाना रामानुजनगर व बुधेश्वर लकड़ा पिता किशुन साय लकड़ा उम्र 18 वर्ष निवासी साल्ही कटईनाखा को तलब कर हिकमत अमली से पूछताछ किए जाने पर दोनों ने ग्राम तिवरागुडी से ट्रान्मीशन लाईन के टावर से एंगल एवं एसईसीएल आमगांव के काटा घर बैट्री एवं स्टेपलाईजर की चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 03 नग बैटरी एवं 01 नग स्टेपलाईजर एवं एंगल को तिवरागुड़ी जंगल में छुपाकर रखे 8 पीस टावर का एंगल कीमत करीब 18 हजार रूपये का बरामद कर दोनों को आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
          एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई माधव सिंह, आरक्षक गणेश सिंह, बेचूराम सोलंकी, चन्द्रकुमार साहू व वेदप्रकाश राजवाड़े सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने हत्या के मामले में 1 अपचारी बालक सहित 3 को किया गिरफ्तार..........

सूरजपुर: दिनांक 08.06.2020 को ग्राम गोवर्धनपुर निवासी मटुकधारी पटेल पुलिस चौकी रेवटी में मर्ग चाक कराया कि इसका लड़का ब्रजेश पटेल विगत 10 वर्षों से अपनी पत्नि एवं बच्चों के साथ ग्राम रामपुर में रहता था मृतक बृजेश पटेल अपनी पत्नि संध्या पटेल पर अवैध संबंध लड़का नितेश पटेल एवं अन्य के साथ होने का शंका कर हमेशा लड़ाई झगडा करता था, रात्रि करीब 1.00 बजे सूचना मिला कि लडका ब्रजेश पटेल की लाश सायकिल सहित अम्बिकापुर से बनारस जाने वाली राजकीय मार्ग पर अंधरूआ नाला के आगे सड़क में पड़ा है। सूचना पर मर्ग कायम कर चैकी प्रभारी ने हालात से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल रेवटी पुलिस को मौके रवाना करने के साथ ही चंदौरा की पुलिस के साथ मामले की गंभीरतापूर्वक एवं बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए।
          शव पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतक की वारिसानों एवं गवाहों का कथन लिया सभी ने मृतक की पत्नि, लड़का एवं लडकियों पर मृतक की हत्या कर फेंक देने की शंका जाहिर किये। शव पंचनामा कार्यवाही के बाद मृतक के शव का पी.एम कराया गया जो शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत गला घोट देने से होना बताए जाने पर संदेही मृतक का लडका नितेश पटेल एवं अन्य संदेहियों के विरूद्व धारा 302, 201 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संदेही नितेश पटेल, उसकी माँ से गहन पूछताछ करने के बाद भी जुर्म करने से इंकार करते रहे। काफी पूछताछ के बाद अंततः नितेश पटेल अपने दोस्त चन्द्रशेखर सिंह निवासी रामपुर तथा अपचारी बालक के साथ षडयंत्र रचकर अपने पिता मृतक के कृत्यों से तंग आकर घटना दिनांक 07.06.2020 के रात्रि में सोते समय तीनों मिलकर गमछा से मृतक का गला घोटकर हत्या कर देना स्वीकार किये। हत्या करने के बाद मृतक के शव को मोटर सायकिल से अंधरूआ नाला के पास ले गये। एक आरोपी मृतक का सायकिल को चला कर वहां तक ले गया, मृतक के शव तथा सायकिल को सड़क में रोड एक्सीडेन्ट का स्वरूप देने के उद्देश्य से छोडकर तीनों वापस घर आ गये। मामले में पुलिस ने धारा 120बी, 34 भादवि जोड़ते हुए मामले के आरोपी (1) नितेश पटेल उम्र 21 वर्ष (2) चन्द्रशेखर सिंह उम्र 22 वर्ष (3) 1 अपचारी बालक तीनों निवासी ग्राम रामपुर, चौकी रेवटी के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
          एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, चौकी प्रभारी रेवटी के.पी.चौहान, प्रधान आरक्षक लिनुस लकड़ा, आरक्षक इसित बेहरा, शक्ति इलेवन एक्का, विकास सिंह व ज्योतिष पटेल सक्रिय रहे।

सोमवार, 8 जून 2020

सूरजपुर पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा, पत्नी एवं साला गिरफ्तार, दोनों ने मिलकर की थी हत्या.........

सूरजपुर: दिनांक 26.05.2020 को प्रातः 5.30 बजे ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिला कि चुनगड़ी-खोपा मुख्य मार्ग पर खुरखुरियापारा के पास किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है कि सूचना पर थाना भटगांव की पुलिस आवश्यक साधन, संसाधन एवं विवेचना किट के मौके पर पहुंची, मौके पर आने-जाने वाले लोगों के माध्यम से पहचान कराया तो भटगांव न्यू माईनस का रहने वाला एसईसीएल कर्मचारी भैयालाल साहू उम्र 43 साल का शव होने की जानकारी हुई तब उनके परिजनों को सूचना दी गई, कुछ समय बाद मौके पर मृतक की पत्नी तारा साहू और मृतक का साला विकास साहू पहुंचे और पहचान बाद मृतक की पत्नी तारा साहू की ओर से मर्ग इन्टीमेशन चाक कराया गया जिसमें मृतक की पत्नी ने उसके पति की मृत्यु एक्सीडेंट से होने की संभावना व्यक्त की। प्रथम दृष्टया मृतक की मृत्यु एक्सीडेंट से होना प्रतीत नहीं होने पर थाना प्रभारी भटगांव ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को घटना से अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डाॅग स्काड, क्षेत्रिय फोरेंसिक वैज्ञानिक अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घटना स्थल पर मौके की जांच और मृतक की मृत्यु का वास्तविक कारण जानने के लिए निर्देशित किया। घटना स्थल एवं मृतक के शव का बारिकी से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद भौतिक साक्ष्यों का संकलन किया गया एवं विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए पंचनामा बाद शव का पीएम कराया गया।
          मृतक भैयालाल साहू के शव का पीएम रिपोर्ट में डाॅक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु (हत्यात्मक प्रकृति) का होना लेख करने से प्रकरण में अज्ञात आरोपी के द्वारा धारा 302 भादसं. का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। विवेचना में पाया गया कि मृतक भैयालाल साहू की पत्नी तारा साहू का अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध था, मृतक शराब पीने का आदि था जो शराब पीकर अपने पत्नी के साथ मारपीट किया करता था, मृतक का पत्नी महात्वाकांक्षी थी अपने अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए नीजि जाॅब नेटवर्क मार्केटींग कर रही थी, महात्वाकांक्षा के चलते और स्वच्छंद जीवन-यापन करने की ख्वाहिश में पिछले एक साल से अपने पति की हत्या करने का साजिश इसके मन में चल रहा था।
          जांच में जो तथ्य सामने आये हैं उसके अनुसार दिनांक 25.05.2020 को महिला अपने भाई विकाश साहू को प्रेमनगर से फोन करके बुलवायी थी जो रात्री 8.30 बजे भटगांव अपने दीदी के पास पहुंच गया था उस समय भैयालाल साहू अपने घर में शराब पीकर सोया था लगभग 9.00 बजे तारा साहू और उसका भाई खाना खाये, बच्चे जो बाहर खेल रहे थे उसे 9.30 बजे सोने के लिए आरोपी महिला बुलायी और सोने के लिए बोली। योजनानुसार उसी समय अपने पति को उठाकर खाना खाने के लिए बोली जो पूर्व से ही नशे में था उसे आमलेट और शराब पिलायी, ज्यादा नशा हो जाने पर क्वान्टो गाड़ी में घर में इस्तेमाल होने वाले वजनदार तवे को बीच सीट के नीचे छुपाकर रख दी और अपने पति को बोली कि चलिये शिवारीपारा से होकर आते हैं और भाई के सहयोग से अपने पति को क्वान्टो गाडी के बीच वाली सीट में बैठायी और अपने पति के बगल में स्वयं बैठी। गाड़ी को उसका भाई इन लोगों को बैठाकर गैरेज से निकाला और निकालकर चुनगड़ी-खोपा रोड की तरफ चल दिये, चुनगड़ी से आगे खुरखुरियापारा सुनसान जगह आम पेड़ के पास अपने भाई को गाडी रोकने के लिए बोली और लघुशंका जाने के बहाने से अपने पति को गाड़ी से उतरकर नीचे आने के लिए बोली जो शराब के नशे में लड़खड़ाता हुआ नीचे आया जिसे पकड़कर आरोपी महिला गाड़ी के पीछे ले गई फिर वहां अपने पति को खड़ा करके गाड़ी के बीच सीट से छिपाये गये तवे को निकालकर अपने पति के सिर के पीछे में पूरे ताकत से मारी जिससे भैयालाल साहू वहीं बैठ गया, बैठने पर सिर में पीछे तरफ 3-4 बार तवे से और प्रहार की, आवाज सुनकर ड्रायविंग सीट में बैठा हुआ आरोपिया का भाई विकाश साहू नीचे आया और अपने बहन से तवा लेकर दो बार अपने जीजा को सिर पर मारा जिससे भैयालाल रोड में चित हो गया फिर दोनों भाई बहन गाड़़ी में बैठकर वहां से खोपा रोड़ की तरफ आधा किलोमीटर आगे चल दिये, आगे तिराहे से गाड़ी बैक करके घटना को एक्सीडेन्टल स्वरूप देने के लिए वापस आने लगे, मौके पर पहुंचकर क्वान्टो गाड़ी को जिसे आरोपी विकाश साहू चला रहा था उसकी बहन बगल में बैठी थी उक्त गाड़ी को मृतक भैयालाल साहू के उपर में चढ़ा दिये और चलाकर आगे निकाल दिया। वापस आकर घटना को छिपाने के नियत से गाड़ी को गैरेज में खड़ा कर दिये और सबेरे लोगों से यह कहने कि रात में कोई अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में भैयालाल साहू को लेकर गया है और एक्सीडेन्ट कर दिया है।
          मामले में पहले तो आरोपी बहन-भाई ने पुलिस टीम को लगातार गुमराह किया और काफी पूछताछ के बाद हत्या की वारदात को अंजाम देना बताया। आरोपियों ने हत्या की वारदात को बड़ी चालाकी से एक्सीडेंट का स्वरूप देकर साक्ष्य छुपाने का भरसक प्रयास किया था। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर स्वयं थाना भटगांव जाकर लगातार पुलिस टीम को सभी बिन्दुओं पर बारीकी एवं गंभीरता से जांच करने करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए साक्ष्य संकलित कर घटना में प्रयुक्त क्वान्टो क्रमांक सीजी 15 सीपी 3830 एवं तवा जप्त करते हुए मामले के आरोपी तारा साहू पति भैयालाल साहू उम्र 40 वर्ष निवासी न्यू माईनस भटगांव एवं विकास साहू पिता स्व. गुलाब राम उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 प्रेमनगर को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
          प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के नेतृत्व में एसडीओपी ओड़गी मंजुलता बाज, थाना प्रभारी प्रभारी भटगांव किशोर केवट, चेन्द्रा चैकी प्रभारी चित्ररेखा साहू, थाना भटगांव से एसआई सुमन्त पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय चैहान, राजेश यादव, आरक्षक रजनीश पटेल, प्रकाश साहू, मोहम्मद नौसाद, विनोद परीडा, कमलेश सिंह, अवधेश कुशवाहा, विजय गुप्ता एवं तकनीकी शाखा के युवराज यादव की टीम बनाकर मामले के खुलासा के लिए लगाया था जो पुलिस अधीक्षक के सतत निगरानी में लगातार प्रयत्नशील रहकर इस अंधे हत्याकाण्ड की गुत्थी को सुलझाया गया।

शुक्रवार, 5 जून 2020

सूरजपुर जिले के 2 प्रधान आरक्षक पदोन्नत होकर बने एएसआई......

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति।


सूरजपुर: जिले में कार्यरत 2 प्रधान आरक्षक पदोन्नत होकर एएसआई बने। गुरूवार 04 जून 2020 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षक सुभाष ठाकुर एवं नेतराम पैंकरा के कंधों पर स्टार लगाकर एएसआई(अ) पद पर पदोन्नति दी। पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत दोनों एएसआई को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, सुनील वर्मा मौजूद रहे

बुधवार, 3 जून 2020

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक......

कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से कराए पालन।

कोविड अस्पताल की सुरक्षा, होम क्वारेंटाइन किए लोगों की नियमित जांच के दिए निर्देश।

चौक-चौराहों पर पुलिस की प्रभावी मौजूदगी बनाए रखने के निर्देश।

सड़क पर अव्यवस्थित वाहन खड़ा करने पर होगी कार्यवाही।


सूरजपुर: क्वारेंटाइन सेंटर की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की सुविधा, कोविड अस्पताल की सुरक्षा, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के पालन, होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की नियमित जांच, अपराध व चालान के निकाल एवं चौक-चौराहों पर पुलिस अधिकारियों की प्रभावी उपस्थिति को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस अधिकारियों की बैठक सोशल डिस्टेसिंग के तहत मंगलवार 02 जून 2020 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली।
           इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने थाना-चौकी प्रभारियों से जानकारी ली और उन्हें वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने व कोविड अस्पताल की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध व चालान का निकाल नियमानुसार किए जाने, क्वारेंटाइन सेंटर की सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों के लिए समुचित सुविधा उपलब्ध कराने को कहा ताकि उनका मनोबल ऊंचा रहें साथ ही होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों की लगातार जांच किए जाने के निर्देश दिए।
             पुलिस अधीक्षक ने भीषण गर्मी एवं लू से स्वयं का बचाव कर कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को कहा कि शासन के निर्देशों का पालन एवं नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रभावी रूप से मौजूदगी बनाए रखे, अनुविभाग के थाना-चैकी का लगातार भ्रमण कर पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों से उनका कुशलक्षेम जाने एवं उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसका त्वरित निराकरण करें। उन्होंने अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने, सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घुमने वाले लोगों के विरूद्व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्यवाही करने एवं थाना-चौकी को सेनेटाईज कराने के निर्देश दिए।
           सूरजपुर नगर के भैयाथान व मनेन्द्रगढ़ रोड़ पर लोगों के द्वारा अव्यवस्थित वाहन खड़ा कर दिए जाने से आम नागरिकों को आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी को ऐसे वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि फरियादी के थाना आने पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सम्मानपूर्वक उनकी शिकायतों को सुने और त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें, कार्यवाही पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने तथा कार्यवाहियों के दौरान सर्तकता बरतने के निर्देश दिए।
         इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।