शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

सूरजपुर जिले के 59 आरक्षक पदोन्नत होकर बने प्रधान आरक्षक, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने फीता लगाकर दी पदोन्नति


सूरजपुर। जिले में कार्यरत 59 आरक्षक पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने। गुरूवार, 30 दिसम्बर 2021 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने पदोन्नत हुए आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, अनिल कुजूर, योगेन्द्र भगत, केवल राम धनकी, रविशंकर किण्डो, श्याम कार्तिक मिश्रा, हीरालाल, अगाथा लकड़ा, मोरिस खाखा, उदय सिंह, श्वेत निशा पन्ना, रामकुमार पैंकरा, रामाधीन श्यामले, मनीष पन्ना, नवीन कुमार सिंह, रजनी सिंह, प्रमिला आण्डिल्य, महेन्द्र सिंह, आनंद प्रकाश एक्का, अलबिनुस तिर्की, प्रदीप पटेल, सरिता कुजूर, कपिल सिंह, संतोषी चौहान, ईश्वर सिंह, जगजीत सिंह, आशा किरण, चन्द्रकांता, इसित बेहरा, उदय कुमार सिंह, इन्द्रपाल सिंह, जयप्रकाश तिवारी, हरिशंकर यादव, जोशी टोप्पो, मनोज केरकेट्टा, चित्रकूट शर्मा, भगवत दयाल पैंकरा, पुष्पराज राय, महेन्द्र पटेल, विजय केरकेट्टा, बृजकिशोर ध्रुवा, करण सिंह नेताम, कुलदीप कुजूर, अरूण बड़ा, नीलम कश्यप, क्रांति सिंह, मनोज वर्मा, पार्वती, भीखराम भगत, राजकुमार सिंह, भुपेन्द्र सिंह, अभिलाष राम ध्रुव, शिवेन्द्र सिंह परिहार, पुष्पा पैंकरा, प्रमोद कुमार लकड़ा, सरिता टोप्पो, संजय राजपूत, थॉमस मिंज व हरेन्द्र कुमार सिंह को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षकों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में बेहतर तालमेल बना पुलिस की छवि को और बेहतर करने का काम करें, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अति आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर आम जनता की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना उत्कृष्ट सहयोग दें। उन्होंने कहा कि पदोन्नति पाकर आपकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है, इस जिम्मेदारी को सत्य निष्ठा और ईमानदारी से निभाए।  इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा मौजूद रहे।

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारे पति को रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 25.12.2021 को ग्राम आमापारा द्वारिकापुर निवासी घासीराम पण्डो ने थाना रामानुजनगर में सूचना दिया कि बहु कमला बाई का शव घर में पड़ा हुआ है जिसके शरीर में चोट के निशान है, घर में लड़का रामजीत पण्डो नहीं है, घटना के बारे में नतनीन से पूछताछ पर पता चला कि दिनांक 22.12.21 को लड़के और बहु में खाना को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था और रामजीत ने कमला बाई को मारपीट किया है और शंका जाहिर किया कि बहु की हत्या लड़के के द्वारा की गई है सूचना पर मर्ग कायम किया गया। मर्ग जांच एवं शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी रामजीत पण्डो के विरूद्व धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बुधवार को आरोपी रामजीत पण्डो को पटना जिला कोरिया में घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि खाना को लेकर हुए विवाद में डण्डा एवं टांगी से प्रहार कर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई माधव सिंह, बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, संतोष ठाकुर, रविशंकर साहू, वेदप्रकाश राजवाड़े देवान सिंह व मनीष साहू सक्रिय रहे।

सूरजपुर जिले के 26 प्रधान आरक्षक पदोन्नत होकर बने एएसआई, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति


सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज के आदेशानुसार पदोन्नति हेतु जारी योग्यता सूची वर्ष 2021 में सूरजपुर जिले के 26 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है। मंगलवार, 28 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, वरूण तिवारी, राकेश यादव, मनोज द्धिवेदी, धनेश्वर राम कुशवाहा, नंदलाल सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, हरिशंकर तिवारी, बबीता यादव, अभिषेक पाण्डेय, गुड्डू कुशवाहा, विवेक पाण्डेय, रघुवंश सिंह, ब्यासदेव राय, मानसिंह, राजाराम, कमला राम, रोपन टोप्पो, लालचंद कुजूर, नवासाय, जुबलुम तिर्की, राजकिशोर खलखो, रामेश्वर राम, चमरू राम, प्रवीण राठौर व ललित एक्का को स्टार लगाकर एएसआई पद पर पदोन्नति प्रदान की।
पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए एएसआई को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें कहा कि सेवा के अगले पड़ाव में पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें। आप सभी ने बेहतर कार्य करते हुए पदोन्नति हासिल की है अब आप सभी के कर्तव्यों, कार्यो के प्रति जिम्मेदारी और भी बढ़ जायेगी, जहां भी पदस्थ रहे वहां निष्पक्ष और उत्कृष्ट जांच कार्यवाही करते हुए प्रार्थी पक्ष को संतुष्ट करें।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, रीडर जेएन साहू मौजूद रहे।

3 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ 1 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में मंगलवार, 28 दिसम्बर को मुखबीर की सूचना पर थाना जयनगर की पुलिस ने झारपारा कुंजनगर में घेराबंदी कर रमेश पिता मोहन गोसाई निवासी जमगला, थाना लखनपुर, जिला सरगुजा का पकड़ा जिसके कब्जे से 3 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 38000 रूपये का जप्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक विकास मिश्रा, दीपक दुबे, मितेश मिश्रा, दीपक सिंह, कृष्णा सिंह व सैनिक नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

पुलिस अधीक्षक ने जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या, प्रभारियों को दिए जल्द निराकरण के निर्देश



सूरजपुर । आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया और शिकायत लेकर आए फरियादियों के समस्याओं को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और प्रभारियों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए है। शहीद परिवार के एक आरक्षक द्वारा आवास उपलब्ध कराने संबंधी आवेदन पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्होंने त्वरित आरक्षक को शासकीय आवास गृह आबंटित करने आदेश जारी किया है।
जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में बसदेई निवासी एक व्यक्ति ने घर में रखे पैसा की चोरी करने की शिकायत दी। इसी प्रकार एक महिला ने जातिगत गाली-गलौज कर कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए मारपीट करने, जमीन संबंधी विवाद एवं कार्य के बदले राशि नहीं देने सहित कई और शिकायत आई जिसे पुलिस अधीक्षक ने बड़े आत्मीयता के साथ सुना और संबंधित प्रभारियों को जल्द जांच कर कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को अवगत कराने के निर्देश दिए। जनदर्शन में 31 लोगों के चरित्र सत्यापन की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 12 व्यक्तियों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। सोमवार को शहीद परिवार के एक आरक्षक ने आवास गृह आबंटित करने गुजारिश दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवार की सुविधा को ध्यान में रखते हुए त्वरित शासकीय आवास गृह आबंटित करने का आदेश जारी किया है। इस दौरान एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने सहित कई फरियादीगण मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना-चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग

हर सर हेलमेट के तहत आमजनता को हेलमेट के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश
लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने की प्रभारियों को सख्त हिदायत

सूरजपुर।     मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में थाना-चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली। लंबी चली इस मीटिंग में थाना-चौकी प्रभारियों से लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत की विस्तृत जानकारी ली और जल्द निराकरण के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने जरूरी कदम उठाए, सक्रियता के साथ पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त की जाए, महिला तथा बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही एवं उत्कृष्ट विवेचना करने, चिटफण्ड के लंबित मामलों की नियमित जांच एवं आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने, वर्ष के समाप्ति में अधिक से अधिक लंबित मामलों का निराकरण किया जाए और यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाए की निराकरण में विवेचना का स्तर उत्कृष्ट रहे। फरार आरोपियों की पतासाजी करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना करने, सड़क दुर्घटना को कम करने, यातायात नियमों के प्रति आमजनता को जागरूक करने के साथ ही नियमों की अनदेखी पर कार्यवाही करने एवं जरूरतमंद आमजनता को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े व कम्बल जनसहयोग से वितरण करने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटना में हेड इन्जुरी से ज्यादातर मृत्यु होती है इसे रोकने के लिए हर सर हेलमेट के प्रति आमजनता को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
            पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटना की मॉनिटरिंग, दुर्घटना की वजह एवं सड़क हादसे पर रोक लगाने संबंधी जानकारी आईरेड पोर्टल पर अनिवार्य रूप अपलोड करने, गुम इंसान की पतासाजी गंभीरतापूर्वक कर दस्तयाब किए जाने, स्थाई वारंटों की तामीली सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के लिए पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को नियमित तौर पर ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग करने, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के ड्राईविंग लायसेंस निलंबित कराने, अंतर्राज्जीय चेकपोस्ट पर कड़ी जांच करते हुए निगरानी रखने, शहर व प्रमुख चौक-चौहारों में पुलिस की मौजूदगी शाम-रात्रि के समय सुनिश्चित कराने, शिकायत-समस्या लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उसका निराकरण किए जाने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्षेत्र में चलित थाना, ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों का मौके पर निराकरण करते हुए वर्तमान समय में हो रहे धोखाधड़ी से आमजनों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाई जाए, अवैध कार्याे में लिप्त लोगों की सूचना देने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत किए जाए ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा सके। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

अंतर्राज्यीय ऑनलाईन शॉपिंग ईटीपीएस कंपनी के डायरेक्टर व डेवलेपर गिरफ्तार

आरोपियों से 17 लाख रूपये कीमत के ओडी कार, दो लेपटाप, 8 एटीएम कार्ड व 4 मोबाईल जप्त

सूरजपुर। दिनांक 21.11.2021 को रामानुजनगर निवासी चन्द्रशेखर साहू ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ईटीपीएस ऑनलाईन शॉपिंग कंपनी मुम्बई के डायरेक्टर उमेश पंडित गायकवाड, कंपनी का डेवलपर्स बृजेश कुमार यादव व 1 अन्य व्यक्ति ने ऑनलाईन शॉपिंग से प्रोडक्ट आर्डर कर कंपनी के पास छोड़ने से कंपनी उसे दूसरे ग्राहक को ऑनलाईन सेल कर उससे हुए प्राफिट का 7-12 प्रतिशत राशि का लाभ देगा और यदि कम्पनी के पास यह प्रोडक्ट 3 माह रह जाती है तो कंपनी के द्वारा इन्वेस्टर को 3 प्रतिशत राशि देगा ऐसा कहकर झांसा देते हुए इससे और कई अन्य लोगों से करीब 10 लाख रूपये का षड़यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्र. 569/21 धारा 420, 120बी भादवि का अपराध पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को आरोपियों की होने की पुख्ता जानकारी हासिल करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम विधिवत् नवी मुम्बई व पुणे महाराष्ट्र पहुंची। पुलिस टीम ने पतासाजी करते हुए ओडी कार सहित आरोपी बृजेश यादव व उमेश पंडित गायकवाड को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि ऑनलाईन शॉपिंग कंपनी ईटीपीएस को बनाते हुए लोगों को फोन के माध्यम से जोड़कर कंपनी में अधिक से अधिक ऑनलाईन शॉपिंग करने एवं प्रोडक्ट में निवेश करने एवं 7-12 प्रतिशत लागत का लाभ देने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रूपये की ठगी किये है। आरोपियों के निशानदेही पर ठगी में उपयोग किए जाने वाले 2 नग लेपटाप, 8 नग एटीम, 4 नग मोबाईल व 1 ओडी कार क्रमांक सीजी 12 एए 7777 कुल कीमत करीब 17 लाख रूपये का जप्त कर अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी ब्रिजेश कुमार यादव पिता स्व. सोमन यादव निवासी बेलोरा, थाना कुरूद, जिला धमतरी एवं उमेश पंडित गायकवाड पिता पंडित गायगवाड निवासी एकता रहवासी संघ चिंचपाड़ा, गणेशनगर, थाने बेलापुर रोड़, नवी मुम्बई, थाना रबाले, जिला नबी मुम्बई (महाराष्ट्र) को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाने में लगी हुई कि इनको नेटवर्क कितना बड़ा है। अब तक की पूछताछ के अनुसार इस कंपनी में विदेश के निवेशक भी जुड़े हुए है और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के हजारों लोगों से करीब 1-2 करोड़ रूपये की राशि के ठगी के आसार है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, एएसआई देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, आरक्षक सत्यम सिंह, आरक्षक कैलाश यादव, युवराज यादव, रौशन सिंह व विनोद सारथी सक्रिय रहे।

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने ठंड व शीतलहर से बचाव के लिए जरूरतमंदों को किया गर्म कंबल वितरण


सूरजपुर। इस कड़कड़ाते ठंड में जरूरत मंद लोगों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में गर्म कम्बल का वितरण हेल्प ऑन वील के माध्यम से लगातार किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को सूरजपुर सहित आसपास क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को कोतवाली में पुलिस अधीक्षक ने गर्म कम्बल का वितरण किया और वरिष्ठजनों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान सहित थाना के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

सूरजपुर पुलिस की बड़ी सफलता, नशे के सौदागर को वाराणसी उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री जप्त


सूरजपुर। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने न केवल नशे के सौदागरों को को दिगर राज्य उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है बल्कि उनके पास से बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री भी जब्त की हैं। बीते 19 दिसम्बर को जयनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 130 नग नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी आतीफ खान को पकड़ा गया था जिसने पूछताछ में बताया कि वह बनारस के किशन यादव नामक व्यक्ति से नशीली दवाई खरीदकर लाता है। नशे के कारोबार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने विधिवत् जयनगर की एक पुलिस टीम को आरोपी पकड़ने उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया था।
        जयनगर की पुलिस टीम ने प्राप्त ठोस जानकारी के आधार पर वाराणसी पहुंची और वहां घेराबंदी लगाकर मोटर सायकल सहित किशन यादव पिता सुधू यादव निवासी सतसागर मैदागिन, थाना कोतवाली वाराणसी उत्तरप्रदेश को पकड़ा जिसके कब्जे से 158 नग ई-स्कूफ कफ सिरप कीमत 23542/- रूपये व मोटर सायकल जप्त करते हुए ट्रान्जिट रिमाण्ड लेकर वापस जयनगर पहुंची जहां धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी किशन यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पकड़ा गया आरोपी पिछले 2 वर्ष से नशे की सामग्री सप्लाई करता था इसकी गिरफ्तारी से नशे की सप्लाई के एक चैन तोड़ा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, ए.के.त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक रमेश कसेरा, दीपक दुबे, मितेश मिश्रा व विकास मिश्रा सक्रिय रहे।

सोमवार, 20 दिसंबर 2021

130 नग नशीली कफ सिरप सहित 1 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में रविवार, 19 दिसम्बर को मुखबीर की सूचना पर थाना जयनगर की पुलिस ने केनापारा में घेराबंदी कर आतीफ खान पिता सलीम टेलर उम्र 20 वर्ष निवासी अमनदोन, थाना प्रतापपुर का पकड़ा जिसके कब्जे से 130 नग ई-स्कूफ कफ सिरप कीमत 19370 रूपये का जप्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर व पुलिस टीम सक्रिय रही।

रविवार, 19 दिसंबर 2021

गांजा प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल

सूरजपुर। दिनांक 18.12.2021 को देर रात्रि में गांजा परिवहन की सूचना मुखबीर के माध्यम से प्राप्त होने पर थाना प्रभारी भटगांव पुलिस टीम के साथ भटगांव क्षेत्र में घेराबंदी लगाकर एक बोलेरो को रोकवाया जिसमें अपराधी सवार थे जिसमें से कुछ लोग फरार हो गए, पुलिस ने 3 आरोपी मधुसुदन दास वैष्णव, कामता प्रसाद वैष्णव व उदल प्रसाद वैष्णव को पकड़ा जिनके कब्जे से 2 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 28 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर अपराध क्रमांक 198/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक पर भेजा गया। प्रकरण में फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस टीमें लगी हुई है।
थाना भटगांव में पंजीबद्ध एनडीपीएस एक्ट मामले के आरोपी गांजा तस्कर मधुसुदन दास वैष्णव का भाई अविनाश वैष्णव जिसके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है ने एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही में शामिल एक आरक्षक को दिनांक 19.12.2021 को बसदेई क्षेत्र में ड्यूटी जाने के दौरान रास्ता रोककर अविनाश वैष्णव व उसके 3 अन्य साथी जो कार क्रमांक सीजी 29 एसी 2489 से पहुंचे थे सभी ने घेरकर आरक्षक को यह कहते हुए कि गांजा पकड़ते हो कहकर प्राणघातक हमला कर फरार हो गये। आरक्षक को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। प्रकरण में आरोपी अविनाश वैष्णव एवं विरेन्द्र वैष्णव को हिरासत में लेकर कार जप्त कर मामले में चौकी बसदेई पुलिस ने चारों आरोपियों के विरूद्ध धारा 307, 186, 353, 342, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। इस मामले में फरार 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।

गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

नवाधक्की में लूट की घटना को अंजाम देने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। बीते सोमवार 13.12.2021 को ग्राम देवरी थाना चंदौरा निवासी जयसिंह धान मंडी गोविन्दपुर से टोकन लेकर अपने लड़के साथ मोटर सायकल से घर जा रहा था तभी मेन रोड़ नवाधक्की में एक व्यक्ति पल्सर मोटर सायकल से आया और इन्हें रोककर जबरन जयसिंह के पाकिट में रखा 15 हजार रूपये को लूट कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। लूट के मामले की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी का जल्द पकड़ने थाना चंदौरा पुलिस को निर्देशित किया। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चंदौरा की पुलिस ने मुखबीर की सूचना एवं वारदात के तरीका संबंधी जानकारी प्राप्त कर संदेही सहजोर अली पिता आयुब उम्र 32 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला अम्बिकापुर को हिरासत में लिया और हिकमत अमली से पूछताछ पर आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी ने लूट की रकम को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। मामले में घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल एवं एक नग मोबाईल जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, मनमोहन विश्वकर्मा, रामप्यारे पैंकरा व जवाहर लाल सक्रिय रहे।

टीम रक्षक महिलाओं-छात्राओं की सुरक्षा व निडर वातावरण को लेकर स्कूल-कालेजों व नगर में कर रहा पेट्रोलिंग


गलत को सहें नहीं, तुरंत कॉल करें, टीम रक्षक के हेल्पलाईन नंबर 9479193999 पर

सूरजपुर। सरगुजा रेंज के सूरजपुर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा महिलाओं-छात्राओं की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए टीम रक्षक की पहल शुरू किया है। इसके तहत महिला पुलिसकर्मी स्कूल-कालेजों, चौक-चौराहों, शहर के बाजारों में पेट्रोलिंग कर रही हैं। इस दौरान टीम रक्षक छात्राओं से मिलकर उन्हें अपराधों से बचने के लिए सुरक्षा टिप्स दिए, साथ ही पुलिस के हेल्पलाइन नंबर को लेकर जागरूक भी किया। सूरजपुर पुलिस द्वारा गठित टीम रक्षक शुभारंभ के बाद स्कूल-कालेजों के पास एवं नगर में पेट्रोलिंग कर महिलाओं एवं छात्राओं के लिए सुरक्षित परिवेश में आवागमन को सुनिश्चित कराते देखा जा रहा है। गुरूवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में एसआई सुनीता भारद्धाज एवं टीम रक्षक नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची जहां टीम के महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं से संवाद स्थापित कर टीम रक्षक के कार्यो के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि गलत को सहें नहीं, गलत होने या इसकी आशंका पर हेल्प लाईन नंबर 9479193999 पर सूचना दें, टीम रक्षक यथासंभव तत्काल मौके पर पहुंचेगी, स्कूल आने-जाने सहित किसी काम से घर से बाहर जाने के दौरान किसी प्रकार की छेड़खानी अथवा पुलिस की सहयोग की आवश्यकता पर बेहिचक हेल्पलाईन नंबर पर सूचना देने की बात कही। इस पहल का मूल उद्देश्य जिले में महिलाओं के लिए निडर वातावरण बनाना और कभी भी पुलिस से आसानी से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करना है। वहीं पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं को सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में भी बताया है। सूरजपुर पुलिस की इस मुहिम की चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है। 

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

सूरजपुर पुलिस की टीम रक्षक का आईजी सरगुजा ने किया शुभारंभ


*महिलाओं के लिए निडर वातावण बनाने टीम रक्षक स्कूलों, कालेजों के पास करेगी पेट्रोलिंग
*हिम्मत कार्यक्रम से जुड़े बालिकाओं ने मलखम, सेल्फ डिफेंस का किया शानदार प्रदर्शन

सूरजपुर।  बुधवार 15 दिसम्बर 2021 को महिलाओं की सुरक्षा एवं विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने टीम रक्षक का शुभारंभ आईजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा गठित इस टीम रक्षक का उद्देश्य महिला पुलिस के माध्यम से सूरजपुर की महिलाओं-छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाने, महिलाओं को अपराधों से बचने के उपाय बताने, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करने, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताने स्कूल, कालेजों सहित अन्य जगहों पर पेट्रोलिंग करने के साथ ही हेल्पलाइन नम्बर प्रचारित करना है। शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने टीम रक्षक को कैप एवं बैच लगाकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्परता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने कहा।
            टीम रक्षक के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने कहा कि सशक्त नारी से ही सशक्त समाज बनता है जिसके तहत जिले में हिम्मत कार्यक्रम चलाया जा रहा है और इसी कड़ी में टीम रक्षक का गठन किया गया है जिसका मूल उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनाना है। समय की आवश्यकता के अनुरूप पुलिस की भूमिका बढ़ी है, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित टीम रक्षक स्कूलों और कालेजों के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने की दिशा में यह एक बड़ी पहल है जिससे ऐसे घटनाओं पर रोक लगाई जा सकेगी। समाज में शांति व्यवस्था एवं अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ मिलकर कार्य करने से निडर वातावरण निर्मित किया जा सकेगा। इससे पहले बड़े शहरों में रक्षा टीम गठित कर फिल्ड में उतारा गया था पर सूरजपुर पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए टीम रक्षक का गठन किया है जो सराहनीय है। आईजी सरगुजा ने टीम रक्षक के महिला पुलिस कर्मियों को कहा कि स्कूल-कालेजों सहित चयनित इलाको में पेट्रोलिंग के दौरान शिक्षकों व छात्राओं से संवाद रखे ताकि किसी प्रकार की घटना की सूचना आपको त्वरित मिल सके। हिम्मत कार्यक्रम से जुड़े छात्राओं के द्वारा मलखम व सेल्फ डिफेंस के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन आयोजनों के लिए पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम की प्रशंसा की।
            कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जिले की पुलिस चुनौतियों से निपटने एवं महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार अभिनव पहल कर अपने मूल कार्यो के साथ-साथ महिला सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है जिसकी कड़ी में आज टीम रक्षक का शुभारंभ किया गया है जो महिलाओं तथा स्कूल-कालेजोें की छात्राओं के लिए निडर वातावरण बनाने, छेडछाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति टीम रक्षक बनकर अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करें ताकि सुरक्षित परिवेश बनाया जा सके। समाज व लोगों की बेहतरी के लिए प्रशासन व पुलिस सदैव आपके साथ खड़ा है।
            पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि आईजी सरगुजा के मार्गदर्शन में टीम रक्षक का गठन किया गया है, जिसमें 12 महिला पुलिस कर्मियों का दल स्कूल-कालेजों सहित अन्य स्थानों पर पेट्रोलिंग कर महिलाओं के लिए निडर वातावरण बनाते हुए स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देगी, उन्हें अपराधों से बचने के उपाय से अवगत करायेगी, किसी प्रकार की घटना होने पर आसानी से सम्पर्क करने के लिए प्रेरित करने, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारियां देगी। हिम्मत कार्यक्रम के तहत महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने अनुभाग स्तर पर आयोजन किए जा रहे थे जिसकी लोकप्रियता को देखते हुए हिम्मत के प्रशिक्षकों की टीम के माध्यम से आगामी दिनों में स्कूलों में यह आयोजन निरंतर चलाए जायेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर सशक्त बनाया जा सके और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके। उन्होंने कहा कि टीम रक्षक आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर रहेगी और इसका बेहतर परिणाम भी आने वाले समय में दिखेगा।
            सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जिले की पुलिस संवेदनशील है जिसके तहत नित नए अभियान का आगाज किया जा रहा है जिनमें से एक टीम रक्षक है। आज से टीम रक्षक स्कूल-कालेजों में पेट्रोलिंग करते दिखेगी जिससे महिला-बालिकाओं में अपनी सुरक्षा का भाव जागृत होगा, अपनी समस्याओं को छात्राएं टीम के साथ शेयर कर उसका समाधान पा सकेंगी। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े एवं रेवती रमण मिश्रा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एस.अग्रवाल ने भी संबोधित किया। आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व मंच संचालन अशोक उपाध्याय ने किया।

हिम्मत की बालिकाओं ने मलखम का किया शानदार प्रदर्शन

जिले में हिम्मत कार्यक्रम से जुड़े सुदुर ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की मलखम की टीम तैयार की गई है। इस टीम के पूर्णिमा पूरी, दीपिका सिंह, दुर्गावती गुर्जर, मायावाती जायसवाल, सुनैना, अंजली, महिमा, देवंती राजवाड़े ने रोप मलखम में योग आसन, योग पिरामिड का शान प्रर्दशन कर सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। तो वहीं हिम्मत कार्यक्रम के प्रशिक्षक चंदन टोप्पो, चंदन प्रसाद चौहान, बजरंग राजवाडे, अमय लाल, दिपाली, बिन्द कुमार, अभिषेक पाटिल, तुलेश्वर यादव, लालजी यादव, रमन सिंह, अभिकांश, चंदा राजवाड़े व भूमिका ने फाईट, काता, जिम्नास्टिक, नान चाकू का शानदार प्रदर्शन किया। इन प्रशिक्षकों को अतिथियों ने परिचय पत्र देकर सम्मानित भी किया।

सूरजपुर पुलिस की रक्षा टीम ने अपने कार्यवाही का दिखाया डेमो

पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित की गई रक्षक टीम के महिला पुलिस कर्मियों के दल द्वारा छेडखानी के विरूद्व किस प्रकार पेट्रोलिंग करते हुए असामाजिक तत्वों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करेगी उसका डेमो का प्रदर्शन किया गया। इस डेमो को स्कूल-कालेज की छात्राओं ने बड़े उत्सुकता के साथ देखा। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी, स्कूल, कालेजों की छात्र-छात्राएं, पत्रकार, शिक्षकगण सहित काफी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

शनिवार, 11 दिसंबर 2021

सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर आमजनता अपनी समस्या-शिकायतों से करा रहे अवगत




  • संवाद पर प्राप्त शिकायत का किया जा रहा त्वरित निराकरण
  • थाना-चौकी में शिकायत पर सुनवाई न होने पर संवाद नंबर पर दे सूचना
सूरजपुर। जिले की पुलिस के द्वारा जारी किए गए संवाद नंबर 7999161672 पर आमजनता के द्वारा व्यापक रूप से अपनी शिकायत-समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है, संवाद नंबर पर प्राप्त शिकायतों में से अधिकतर का 5 दिवस में निराकरण किया गया है। दरसल आमजनता को अपनी शिकायत लेकर दूर न जाना पड़े, पुलिस को त्वरित गति से समस्याओं कोे अवगत कराने और जल्द निराकरण के उद्धेश्य से पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिले में पदस्थापना के तुरंत बाद संवाद नंबर 7999161672 जारी किया। यहीं नहीं आमजनों के द्वारा संवाद नंबर पर समस्याओं के साथ-साथ अवैध कार्यो की सूचना भी पुलिस तक पहुंचाई जा रही है।
            पुलिस अधीक्षक ने आमजनता से अपील किया है कि थाना-चौकी में शिकायत पर सुनवाई न होने पर संवाद नंबर पर सम्पर्क कर अवगत कराए। उन्होंने बताया कि जिले में 8 जुलाई से संवाद नंबर आमजनता की सुविधा के लिए प्रारंभ किया गया है जिसमें आमजनों की लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है, अब तक 260 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से 231 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। जांच उपरान्त 41 शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

ऑनलाईन ठगी मामले में गिरीडीह जामताड़ा के 3 ठग को सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों से 1,01,400 रूपये, कार, बाईक, 3 नग मोबाईल, 5 नग एटीएम कार्ड, 14 नए एटीएम कार्ड व 1 नग कट्टा किया जप्त

सूरजपुर। दिनांक 13.10.21 को प्रार्थी विचित्र विश्वास निवासी ग्राम लटोरी ने चौकी-लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके इंन्डसंन बैंक अम्बिकापुर के खाता से 17 लाख 98 हजार 495 रूपये को अज्ञात व्यक्ति बैंक अधिकारी होना बताकर ऑनलाईन ठगी कर लेने की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 240/21 धारा 420 भादवि का मामला पंजीबद् किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी के लिए जिला स्तरीय टीम गठित कर लगाया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान रकम ट्रान्जेक्शन की जानकारी एवं नई तकनीक की मदद से ठगों की जानकारी मिली की आरोपी झारखण्ड के है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित जिला स्तरीय टीम विधिवत् झारखण्ड के लिए रवाना हुई, पुलिस टीम ने गिरीडीह में घेराबंदी कर स्वीफ्ट कार सहित गिरीडीह झारखण्ड के मोहम्मद जसीम अंसारी एवं कुतबुल अंसारी को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि 13 अक्टूबर को प्रार्थी को बैंक का अधिकारी होना बताकर उसके मोबाईल पर फोन कर बिजली बिल भुगतान की जानकारी देने के बहाने मोबाईल पर लिंक भेजकर बैंक डिटेल की जानकारी लेते हुए रकम की ऑनलाईन ठगी करना स्वीकार किया।
आरोपी मो. जसीम अंसारी ने यह भी बताया कि वह पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, आसाम, बिहार के लोगों का आईडी प्राप्त कर उसके जरिए विभिन्न बैंकों में फर्जी खाता खोलवाकर उसमें ठगी की रकम ट्रान्सफर करता था। विभिन्न बैंकों के खाता में आए राशि को आरोपी कुतबुल अंसारी द्वारा एटीएम में जाकर राशि आहरण कर बांट लेते थे, और इनके साथ साजिद अंसारी भी सम्मिलित है। मामले में पुलिस टीम ने आरोपी साजीद अंसारी को गिरीडीह में घेराबंदी कर बाईक के साथ पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर 1,01,400/- रूपये नगद, स्वीफ्ट डिजायर कार जेएच 10 बीडी 0706, अपाचे मोटर सायकल जेएच 15 वाई 6974, मोबाईल 3 नग, एटीएम कार्ड 5 नग तथा भविष्य में फर्जी करने हेतु 14 नए विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं जसीम के कार की तलाशी लेने पर 1 नग कट्टा किया गया है।
          प्रकरण में आईटी एक्ट की धारा 66(डी), धारा 25 आर्म्स एक्ट, धारा 120बी, 34 भादवि पृथक से जोड़ी जाकर आरोपी (1) मोहम्मद जसीम अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, थाना अहिल्यापुर, जिला गिरीडीह झारखण्ड (2) साजीद अंसारी पिता जमशेद अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी मुरली पहाड़ी, थाना मरगोमुण्डा, जिला देवघर झारखण्ड (3) कुतबुल अंसारी पिता गुलाब हुसैन उम्र 26 वर्ष निवासी बाकीकला, थाना अहिल्यापुर, जिली गिरीडीह, झारखण्ड को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम की इस सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव ने 20 हजार रूपये नगद देने की घोषणा की है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, विशाल मिश्रा, आरक्षक अजय प्रताप राव, अखिलेश पाण्डेय, मोहम्मद अकरम, नंदकिशोर राजवाड़े, महेन्द्र प्रताप सिंह,  ललन सिंह व रोशन सिंह सक्रिय रहे। 

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021

सूरजपुर पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम में रामानुजनगर के बालिकाएं मनोयोग के साथ ले रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

विषम परिस्थिति से निपटने प्रशिक्षण के माध्यम से शारीरिक व मानसिक तौर पर बनाया जा रहा सशक्त

सूरजपुर। जिले की पुलिस अपनी प्रतिबद्धताओं और उत्तरदायित्वों के प्रति हर पल सजग है और महत्वकांक्षी पहल करते हुए महिला सशक्तिकरण व महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश व मार्गदर्शन में नियमित रूप से ''हिम्मत कार्यक्रम’’ चलाया जा रहा है। बीते दिन आईटीबीपी की विशेष टीम ने रामानुजनगर थाना में चल रहे प्रशिक्षण में ग्राम पिउरी, भुवनेश्वरपुर, मदनपुर, मदनेश्वरपुर, डगमला व पतरापाली के 70 महिला-बालिकाएं जो सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ले रही है उन्हें संकट के दौरान मानसिक संतुलन बरकरार रखते हुए प्रतिद्वंदी का सामना करने के उपाय के साथ ही उम्दा किस्म के सेल्फ डिफेंस के तरीके से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण दिया।हिम्मत कार्यक्रम के जरिए बालिकाओं को विषम परिस्थिति से निपटने उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर सशक्त बनाया जा रहा है। ताकि वे अपनी सुरक्षा करने के साथ ही जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद भी कर सके। इस प्रशिक्षण के बाद से महिला-बालिकाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा है। प्रशिक्षण ले रहे बालिकाओं को पुलिस अधिकारियों के द्वारा महिलाओं से जुड़े कानून व वर्तमान परिदृश्य अनुरूप आवश्यक जानकारियां भी दी जा रही है साथ ही यहां चल रहे प्रशिक्षण पर एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी भी नजर बनाए हुए है। जिले की पुलिस के इस अभियान में महिला-बालिकाएं आत्मरक्षा प्रशिक्षण की महत्ता को समझते हुए अब खुद पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम से जुड़ रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एसआई सुनीता भारद्वाज, कमाण्डो चंदन टोप्पो, मार्शल आर्ट कोच अम्मेलाल सक्रिय रहे।

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

माननीय विशेष न्यायाधीश ने अनाचार के आरोपी को दी आजीवन कारावास की सजा



सूरजपुर। दिनांक 14.06.20 को थाना चांदनी क्षेत्र निवासी एक महिला अपने पति के लिए चावल-दाल लेकर अपने दूसरे घर गई थी, खाना पहुंचाकर वापस जंगल रास्ता से वापस घर आ रही थी, जंगल रास्ते में दिन के करीब 12 बजे उसी समय ग्राम बिहारपुर, चौकापारा का सत्येश कुमार रास्ता में मिला जो पीड़िता को रोककर जबरन अनाचार किया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना अजाक सूरजपुर में अपराध क्रमांक 24/20 धारा 341, 506, 376 भादवि 3(2-व्ही) एसटीएससी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने के द्वारा किया गया, विवेचना के दौरान पीड़िता व गवाहों का कथन, पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया, आरोपी सत्येश कुमार के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। मामले के विवेचक ने प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य संकलित कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया था।
मामले की पूर्ण सुनवाई विद्वान न्यायाधीश श्री हेमन्त सराफ, माननीय विशेष न्यायाधीश सूरजपुर के न्यायालय में हुई। प्रकरण में सम्पूर्ण गवाही शासन की ओर से लोक अभियोजक योगेन्द्र सिंहदेव द्वारा कराया गया। माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुये पीड़िता व गवाहों का कथन, डॉक्टरी रिपोर्ट तथा एफएसएल रिपोर्ट में आरोपी के विरूद्व अपराध सिद्ध पाये जाने से आरोपी सत्येश कुमार पिता रामकिशुन को धारा 341 भा.द.सं. में 15 दिन साधारण कारावास 100 रूपये अर्थदण्ड, 376 भा.द.सं. में 10 वर्ष कठोर कारावास 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 506बी भा.द.सं. में 3 माह कठोर कारावास, 100 रूपये अर्थदण्ड, तथा धारा 3(2)(व्ही) एसटीएससी एक्ट में आजीवन कारावास 100 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।

मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

गांजा के साथ 1 गिरफ्तार, थाना रमकोला पुलिस की कार्यवाही

गांजा के साथ 1 गिरफ्तार, थाना रमकोला पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। सोमवार को मुखबीर की सूचना पर थाना रमकोला की पुलिस ने ग्राम बेदमी में वहीं के परसराम पिता पवन कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 10 हजार रूपये का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी रमकोला व उनकी टीम सक्रिय रही।

11 लोगों के विरूद्ध हुई आबकारी एक्ट की कार्यवाही, 14 लीटर महुआ शराब जप्त

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशीली वस्तुओं के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करते क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं सक्रिय मुखबीर लगाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सोमवार को थाना चंदौरा पुलिस ने ग्राम घुमाडांड निवासी मिथलेश देवांगन से 4 लीटर अवैध महुआ शराब, प्रेमनगर के ग्राम चंदननगर के बलराम सिंह से 3 लीटर, रमकोला के ग्राम बेदमी निवासी भुनेश्वर से 4 लीटर, श्याम सुन्दर खैरवार से 3 लीटर कुल 14 लीटर महुआ शराब जप्त किया है तो वहीं थाना भटगांव पुलिस ने 7 लोगों गुरूउद्दीन गुप्ता, दिनेश, सुखसेन सिंह, जीतन सिंह, महंगु राम राजवाड़े, बिहारी लाल राजवाड़े, रूप नारायण राजवाड़े को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर पाए जाने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। 

सोमवार, 6 दिसंबर 2021

पुलिस जनदर्शन में पुलिस अधीक्षक ने आमजनता की सुनी समस्याएं

एसडीओपी व थाना-चौकी प्रभारियों को 3 दिवस के भीतर जांच करने के निर्देश

सूरजपुर। पुलिस जनदर्शन के माध्यम से आमजनता अपने शिकायतों, समस्याओं का त्वरित निराकरण करा रहे है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जनदर्शन का आयोजन कर आमजनों के शिकायत-समस्याओं को बडे़ आत्मीयता के साथ सुना और संबंधित प्रभारियों को त्वरित जांच कर निराकरण करने निर्देशित किया। जनदर्शन में स्वामित्व की भूमि में लगे फसल को नष्ट करने, निर्मित मकान व सामग्री का नुकसान, धमकी देने पर कार्यवाही, गलत तरीके से भूमि के रिकार्ड में नाम दर्ज कराने, फर्जी तरीके से खाते से रकम आहरण करने सहित अन्य शिकायत प्राप्त हुई जिन्हें पुलिस अधीक्षक ने बड़े आत्मीयता व गंभीरता के साथ सुना और एसडीओपी एवं थाना-चौकी प्रभारियों को 03 दिवस के भीतर जांच करते हुए वैधानिक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए।

सूरजपुर पुलिस लाईन में महिला कर्मचारियों के लिए रिफ्रेसर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन




  • कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, आमजनता के सुरक्षा व समस्याओं का निराकरण हमारी नैतिक जिम्मेदारी-पुलिस अधीक्षक
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला बीट प्रभारी एवं जल्द टीम रक्षक होगी गठित

सूरजपुर। जिले की पुलिस महिला कर्मचारियों को कानून, घरेलू हिंसा, कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, आमजनता की सुरक्षा करने के साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण एवं सौंपे गए कार्यो को संबंध प्रबंधन के साथ पूर्ण करने पुलिस लाईन सूरजपुर में महिला कर्मचारियों का 01 दिवसीय रिफ्रेसर/क्रैश प्रशिक्षण का आयोजन सोमवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि हमें कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, आमजनता के सुरक्षा के साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करना होता है, जिसके लिए बुनियादी जानकारी बेहद जरूरी है। क्राईम अगेंस वुमेन, सामाजिक बुराईयों के बारे में अवगत कराते हुए इसे रोकने जरूरी निर्देश दिए। कार्यो के प्रति सजग रहते हुए सदैव अच्छे कार्यो को करें इससे खुद की पहचान बनती है। महिला कर्मचारियों को सेवा के साथ ही फिटनेश पर ध्यान देने, कानून की अच्छी जानकारी रखने एवं थानों में महिला हेल्प डेस्क का बेहतर क्रियान्वयन करने कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला बीट प्रभारी एवं बहुत जल्द टीम रक्षक गठित करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने एवं एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी ने लॉ एंड आर्डर, पुलिस मैन्यूल, वीआईपी ड्यूटी के दौरान बरते जाने वाली सावधानियों एवं महिला संबंधी अपराधों की जानकारी दी। विषम परिस्थितियों में कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंचना और हंगामा कर रहे लोगों को नियंत्रित करने का तरीका भी बताया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, सहित थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र में पदस्थ महिला कर्मचारी मौजूद रहे। 

गांजा व शराब सहित 1 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में सोमवार को मुखबीर की सूचना पर थाना रामानुजनगर की पुलिस ने ग्राम नारायणपुर आमापारा निवासी सिपाही लाल प्रजापति पिता बुधराम के घर विधिवत दबिश दिया गया जहां आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 12 हजार रूपये एवं 3 लीटर महुआ शराब जप्त कर एनडीपीएस व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक दीपक यादव, मनीष साहू, रामसागर साहू, शिव सिंह व नगर सैनिक सक्रिय रहे। 

जरही पुलिस महिला सहायता केन्द्र में सुनवाई के बाद 3 जोड़े साथ रहने हुए राजी


सूरजपुर। जिले में पुलिस महिला सहायता केन्द्र जरही के संचालन के बाद से महिला एवं पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निराकरण हो रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को परामर्श केन्द्र में घरेलू एवं आपसी पति-पत्नि के बीच विवाद के मामलों की सुनवाई की जा रही है, आज हुए सुनवाई के बाद 3 जोड़े साथ रहने को राजी हुए।
परामर्श केन्द्र हुए काउंसलिंग से पारिवारिक मामलों की सुनवाई की गई जिनमें झगड़ा विवाद, घर के पैसों की फिजुल खर्ची एवं गलत भाषा का प्रयोग करने संबंधी 3 मामलों की सुनवाई की गई, इस सुनवाई के बाद तीन जोड़े भगवती-करमपाल, शिवभजन-हंसकुमारी व फुलसुन्दरी-मुन्नाराम के बीच सकारात्मक रूप से चर्चा कर आपसी समझौता कराया गया जो तीनों जोड़े सुखी जीवन जीने के लिए राजी हुए। महिला संबंधी शिकायतों व पारिवारिक मामलों की त्वरित सुनवाई के उद्देश्य से पुलिस महिला सहायता केन्द्र को प्रारंभ किया गया है जिसके बेहतर नतीजे देखने को मिल रहे है।
बैठक में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, सहायता केन्द्र जरही प्रभारी नील कुसुम बेक, सदस्य विमला राजवाड़े, विकास प्रजापति, नोविन राजवाड़े, निरूपा विश्वकर्मा, चम्पा सिंह, आरक्षक राधाकृष्ण पैकरा, अमलेश्वर सिंह, तिलेश्वर सिंह व महिला सैनिक सुशीला यादव उपस्थित रहे।

रविवार, 5 दिसंबर 2021

सूरजपुर पुलिस के अग्रसर कार्यक्रम में वेबीनार के माध्यम से आईआईटी बाम्बे के शिक्षाविद ने छात्रों को सफलता हासिल करने के दिए टिप्स।





सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, शिक्षा के प्रति निष्ठा लग्न व कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता -डॉ. दीपू कुमार।
वेबिनार में जुड़े 800 छात्र-छात्राए, छात्रों ने अपने जिज्ञासाओं का पाया समाधान।

सूरजपुर। मेघावी छात्रों एवं पुलिस परिवार के अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणादायी एवं कैरियर उन्मुखी शिक्षा दिलाने को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने विशेष पहल करते हुए अग्रसर कार्यक्रम जिले में प्रारंभ किया है जिसमें जिले के मेघावी छात्रों, पुलिस परिवार के अध्ययनरत् बच्चों सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं को इससे जोड़ा गया है इन छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करने, बेहतर शिक्षा हेतु प्रोत्साहित कर मार्गदर्शन देने के लिए शनिवार, 04 दिसम्बर को अग्रसर कार्यक्रम के तहत् वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में आईआईटी बाम्बे में धातुकी इंजीनियरिंग और पदार्थ विज्ञान के प्रोफेसर, यूएस पिट्सबर्ग के कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय से एम.एस. और पीएचडी उपाधि प्राप्त डॉ. दीपू कुमार के द्वारा कार्यक्रम में जुड़े वेबीनार में करीब 800 छात्र उत्साह के साथ भाग लिया जिनको प्रोफेसर दीपू कुमार ने सफलता हासिल करने से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस वेबिनार में आईआईडी बाम्बे के प्रोफेसर डॉ. दीपू कुमार ने छात्रों को कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एम्बिशन, प्लानिंग एवं हार्डवर्क बहुत महत्वपूर्ण है जिसका पालन करते हुए आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने छात्रों को कहा कि परीक्षा की तैयारी शुरू करें तो अपनी तुलना किसी दूसरे से न करके खुद से करें, कौन क्या है ये फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन आप क्या हो आपके लिए इससे आपको बहुत फर्क पड़ता है इसलिए अपना ध्यान खुद पर फोकस करें और अपना लक्ष्य बनाये कि आपको सफल होना है, आप जो भी पढाई करें उसे रट्टा मारने के बजाय उन्हें समझने का प्रयास करें ताकि वह लम्बे समय तक याद रहे और आगे की पढाई में काम आए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि परीक्षा कोई भी हो बिना तैयारी के हम सफलता की कल्पना भी नहीं कर सकते है, सफलता पाने के लिए रणनीति बनाना बहुत जरुरी होता है यदि पूरी लगन, मेहनत व दृढता से तैयारी की जाय तो सफलता जरूर मिलती है, उन्होंने कहा कि यदि अच्छी रणनीति, लक्ष्य बनाकर, समय प्रबंधन, पिछले सालों और मॉडल पेपर की सहायता के साथ पढाई करें ताकि आपको वर्तमान की प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के रास्ते मिल सके। उन्होंने कहा कि जिले की छात्रा शालिनी गुप्ता जिनका हाल ही में आईआईटी रूड़की में चयन हुआ जो जिले के लिए गौरव की बात है, उन्होंने शालिनी को साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और इसकी जानकारी से स्वयं डॉ. दीपू कुमार को अवगत कराया।

डॉ. दीपू कुमार ने छात्रों के सवालों का दिया जवाब।
इस वेबिनार में करीब 35 छात्रों ने प्रशासनिक सेवा, जेईई, नीट की परीक्षा सहित बेहतर शिक्षा से जुड़े सवाल डॉ. दीपू कुमार से पूछे, जिसका उन्होंने बड़े सहजता के साथ बारीकी से उन्हें जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को कहा कि आप जिस भी कक्षा में जिस विषय की पढ़ाई कर रहे है उसे कन्ठस्त रखे जिससे आपको आने वाली अगली कक्षा के विषयों की पढ़ाई में सहुलियत मिले जिससे आप एक बड़े लक्ष्य की ओर सफल हो सकेंगे, खुद के आत्मविश्वास को हमेशा ऊचां रखे, खामियों को सुधारे और आगे के लिए खुद को तैयार करें, न्यूज़, इन्टरनेट, ग्रुप चर्चा, सफल प्रतियोगी छात्रों के इंटरव्यू भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसलिए इन सबकी भी मदद ले। डॉ. कुमार ने अंत में कहा कि याद रखिये की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है शिक्षा के प्रति निष्ठा, लगन के साथ कड़ी मेहनत के दम पर सफलता अर्जित की जा सकती है। छात्रों ने बड़े आत्मीयता के साथ डॉ. दीपू कुमार को सुना और उनकी प्रेरणादायी बातों को आत्मसात करने की बात कही।
इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेने वाले आरोपी को रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 04.12.21 को ग्राम कौशलपुर निवासी छत्रपाल साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रूनियाडीह निवासी भुपेन्द्र विश्वकर्मा सन् 2019 में इसके दुकान रामानुजनगर आया था जहां पर इसे एवं इसके साथियों को कई विभाग में अच्छा जान पहचान है नौकरी लगवा दूंगा कहकर प्रार्थी एवं 4 अन्य लोगों से कुल 11 लाख 86 हजार रूपये नौकरी लगवाने के नाम पर लिया और नौकरी नहीं लगवाया तथा टालमटोल करते रहा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी भूपेन्द्र विश्वकर्मा के विरूद्व थाना रामानुजनगर में धारा 420 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना प्रभारी रामानुजनगर को आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर 4 घंटे के भीतर आरोपी को सूरजपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया और विधिवत् गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई बृजेश यादव, आरक्षक रामसागर साहु, अनुज यादव, मनीष साहू, धनंजय साहू, दीपक यादव, वेदप्रकाश राजवाडे व दिवान सिंह सक्रिय रहे।

दो किलो गांजा सहित 1 गिरफ्तार, चौकी सलका पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कारोबार के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मुखबीर की सूचना पर चौकी सलका की पुलिस ने ग्राम उमेश्वरपुर में घेराबंदी लगाकर मोटर सायकल सहित वहीं के घासीदास उर्फ पण्डा पिता तीहार राम को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सलका महेश्वर सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

शिवप्रसादनगर बारदाना गोदाम से बारदाना चोरी मामले 1 आरोपी व 3 नाबालिक पकड़ाए


सूरजपुर। दिनांक 03/12/21 को शिवप्रसादनगर धान खरीदी केन्द्र का बारदाना प्रभारी धीरेन्द्र साहू ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कल बारदाना गोदाम से किसानों को बारदाना प्रदाय करने के बाद ताला लगा दिया था, आज सुबह बारदाना वितरण करने के लिए गोदाम गया तो देखा कि गोदाम का ताला तोड़कर कोई अज्ञात चोर बारदाना का चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर चौकी बसदेई की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबीर लगाकर 2 घंटे के भीतर आरोपी जैनुल आबेदीन पिता जनीफ अंसारी, उम्र 25 वर्ष निवासी भवराही एवं 3 तीन नाबालिग को गिरफ्तार कर चोरी का 224 बारदाना एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया है।

पालदनौली जंगल में हुए लूट मामले में मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ्तार


सूरजपुर।
दिनांक 17.10.2021 को ओड़गी थाना क्षेत्र के ग्राम पाल दनौली जंगल में रात्रि के वक्त तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीकप वाहन में सवार मुर्गा व्यवसायी से रूपये लूटने के मामले में पुलिस ने ईश्वर राजवाड़े, सुरेन्द्र राजवाड़े तथा गुलाम को गिरफ्तार किया था वहीं प्रकरण का मुख्य आरोपी ईश्वर केंवट उर्फ मोनू घटना के बाद से फरार था। थाना ओड़गी व झिलमिली की संयुक्त टीम के द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी इसी बीच बीते दिन नई तकनीक की मदद से प्रकरण के फरार के मुख्य आरोपी ईश्वर केंवट उर्फ मोनू पिता द्धारिका प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सरना, थाना रघुनाथनगर को सूरजपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर उसने बताया कि लूट के षड़यंत्र में कमलेश यादव भी था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कमलेश यादव निवासी खालबहरा थाना चांदनी को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी रामसाय पैंकरा, थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, प्रधान आरक्षक सोहरलाल पावले, आरक्षक राकेश सिंह, रामप्रसाद, सत्यनारायण सिंह, निलेश जायसवाल, विश्वजीत सिंह व दिनेश सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।