शनिवार, 28 जनवरी 2017

गणतंत्र दिवस की झलकियां










ग्राम चुनगडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हमर दुआर-हमर रखवार कार्यक्रम आयोजित


सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के मार्गदर्शन एवं मुख्य अतिथि में सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत बनाने एवं पुलिस व जनता के बीच संबंध मधुर, प्रगाढ़ बनाने के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 21.01.2017 को ग्राम चुनगडी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हमर दुआर-हमर रखवार कार्यक्रम अन्तर्गत चलित थाना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संगीता संगेम शिक्षिका प्राथमिक शाला उरांवपारा के संगीत से स्वागत कर प्रारंभ किया गया। चलित थाना में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम चुनगडी के प्राचार्य रूपनारायण सिंह पैकरा व्याख्याता पंचायत, प्रधान पाठक पंचम राम सिंह, प्रधान पाठिका संगीता संगेम प्राथमिक शाला उरांवपारा चुनगड़ी एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं, अनामिका भगत , अनामिका टोप्पो, रविन्द्र कौर बग्गा, निशा राजवाडे, आशा खैरवार माध्यमिक शाला चुनगडी, रामनाथ सिंह, माध्यमिक शाला व्या0पं0, पीएचसी0 ग्राम चुनगडी के डाॅ0 बृजेश कुशवाहा, आसिब खान (फार्मास्स्टि), श्रीमती चमेली मली (ए0एन0एम0) इमरान खान (नेत्र सहायक), अनिता राजवाडे (ए0एन0एम0), दलगर राजवाडे (एम0पी0डब्लू) एवं सचिव धनेश्वर सिंह एवं शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक शाला ग्राम चुनगडी के करीब 150 बालक/बालिकाओं एवं करीब 100 गणमान्य नागरिको एवं सरपंच हंस कुमारी सिंह, बी0डी0सी0 मिना सिंह तथा लोक कला मंच के भगत तिर्की को अति0 पुलिस अधीक्षक एस0आर0 भगत के द्वारा महिलाओं, नाबालिग बच्चों के साथ घटित होने वाली घटनाओं से जागरूक करने हेतु शासन के नये प्रावधानो एवं पाक्सो एक्ट की जानकारी दी गई साथ ही चलित थाना में उपस्थित समस्त लोगों को ए0टी0एम0 व मोबाईल द्वारा की जाने वाली ठगी से बचाव के संबंध में तथा बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच, प्रसनल टच को अनदेखी न करने की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी पी0के0 तिवारी द्वारा यातायात नियमों का पालन करने, बगैर ड्रायविंग लायसेंस के वाहन न चलाने, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन न चलाने और नियंत्रित धीमे गति में वाहन चलाने, रात्रि में अपर डिपर का उपयोग करने, ओव्हर टेक नहीं करने, जगह मिलने पर अपने दाहिने से निकल कर चलने तथा हमेशा सड़क पर अपने बायें चलने, सड़क क्रास करने से पहले अपने दाहिने बांये देख कर सड़क क्रास करने, हमेशा अपने वाहन को बीमा कृत करने आदि यातायात नियमों की जानकारी देते हुये रोड एक्सीडेंट होने पर आहतों की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को थाने का फोन नम्बर, शासकीय मोबाईल नबंर एवं बीट प्रभारियों के मोबाईल नम्बर नोट कराये गये ताकि किसी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दी जा सके। हमर दुआर- हमर रखवार कार्यक्रम के आयोजन से आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है और भविष्य में निरंतर ऐसे आयोजन कराने से अपराधों में कमी आयेगी तथा कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं, गणमान्य नागरिको, बालक/बालिकाओं के द्वारा हमर दुआर-हमर रखवार कार्यक्रम का भरपूर समर्थन करते हुये पुलिस के इस कार्य की सराहना किया गया। कार्यक्रम में स्काउड गाईड शिक्षिका अनामिका भगत के द्वारा स्काउड गाडई जम्बूरी कैम्प दतिमा में शामिल छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में पी0के0 तिवारी थाना प्रभारी भटगांव, विद्यालय के प्रचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं स्काउड गाईड की शिक्षिका अनामिका भगत तथा एएसआई बृजमोहन गुप्ता, नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक अतुल शर्मा, रोहित सिंह, करन सिंह नेताम आदि का योगदान रहा।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

28वीं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ





सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन व सीएसपी डी.के.सिंह ने नेतृत्व में गत् 9 जनवरी से 15 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सूरजपुर जिले के सभी थाना चौकी व यातायात प्रभारी के द्वारा किया गया। आज यातायात प्रभारी के द्वारा कोतवाली परिसर में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम के प्रारंभ में माॅ सरस्वती की प्रतिमा में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित किये। कार्यक्रम में सर्वप्रथम थाना प्रभारी सूरजपुर ने कहा कि पुलिस के द्वारा आमजन को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई ताकि वे उसका पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रख सके। एसडीएम सूरजपुर विजेन्द्र सिंह पाटले के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि पुलिस एवं यातायात के स्टाफ के द्वारा 7 दिनों तक लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दिया गया तथा इससे संबंधित पम्पलेट वितरण किया गया, आमजन, स्कूली छात्र/छात्रायें पुलिस के इस प्रयास से काफी जागरूक हुये है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा पूरे सप्ताह यातायात नियमों की जानकारी व उन्हें दुर्घटना से बचने नियमों का पालन करने की समझाईश दिये, जिले के यातायात प्रभारी के द्वारा अपने स्टाफ के साथ मुस्तैदी से इन सातों दिन काफी अच्छा कार्य किया गया। इस दौरान सीएसपी श्री सिंह ने टैक्सी व आॅटो चालकों को नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने, किसी दुर्घटना के घटित होने पर घायल व्यक्ति की तत्काल सहायता करें उन्हें किसी प्रकार डरने की आवश्यकता नहीं है, वाहन मालिकों को वाहन का इंश्योरेंस समय पर कराने, निर्धारित गणवेश धारण कर वाहन चलाने, सफर करने वालों यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये इसके साथ ही यह भी कहा कि जिन आॅटो व टैक्सी चालकों के द्वारा नियमों का पालन नहीं करना पाये जाने पर उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू ने लोगों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें इससे स्वयं एवं दूसरे को जीवन की रक्षा होती है, यातायात नियमों का पालन हम स्वयं से करना प्रारंभ कर दे ताकि औरों को भी इससे प्रेरणा मिले। यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े ने कहा कि यातायात पुलिस के द्वारा इस पूरे सप्ताह के दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं, स्कूल के शिक्षक के साथ ही आमजनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई, यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता आये इस हेतु कई स्थानों पर बैनर लगवाये गये, आमजन को नियमों संबंधी पम्पलेट वितरण कराया गया, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को टाफी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया, सूरजपुर के आॅटो, टैक्सी चालकों की बैठक लेकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उनका मेडिकल चेकअप कराया गया, आमजन के सहयोग से ही यातायात नियमों का पालन किया और सुनिश्चित हो सकता है इसलिये सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम को नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय रूनियाडीह के प्राचार्य सीमान्चल त्रिपाठी के द्वारा अपने स्कूल को बेहतर स्वच्छता, विद्याथियों को बेहतर शिक्षा देने के सफल प्रयासों के बारे में बताया। इस विद्यालय के कक्षा 8वीं गणित, अंग्रेजी में प्रथम स्थान प्राप्त वीर सिंह, विज्ञान में प्रथम कु. फुलेश्वरी राजवाड़े एवं हिन्दी में प्रथम स्थान प्राप्त प्रदीप सिंह को अतिथियों के द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी के द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में एसआई अश्वनी पाण्डेय, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, पत्रकार ओंकार पाण्डेय, अजय गुप्ता, चंचलेष श्रीवास्तव, बस मालिक राजू, महेन्द्र अग्रवाल, भज्जू, मुकुल मित्तल, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, चमरू राम राजवाड़े, आरक्षक मुरीस खाखा, हरिकेष कुशवाहा, इसीत बेहरा, कमलेश सिंह, अरविंद एक्का, रमेश कसेरा, हरविन्दर सिंह सहित काफी संख्या में बस मालिक, आॅटो व टैक्सी चालकगण, स्कूली छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।

सूरजपुर पुलिस ने टैक्सी व आॅटो चालकों का मेडिकल चेकअप कराया



सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने टैक्सी व आॅटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका मेडिकल चेकअप कराया। 28वीं सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के 6वें दिन एसपी सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का एवं यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े ने सूरजपुर के आॅटो, टैक्सी चालकों की बैठक लेकर उन्हें नशे से दूर रहने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, बिना परमिट, डाईविंग लाईसेंस के वाहन न चलाने, तय मानक के अनुसार टैक्सी में सवारी बैठाने, शहर में वाहनों को तेज गति से न चलाने, सवारियों से बेहतर व्यवहार करने के साथ ही निर्धारित वर्दी में ही वाहन चलाने के निर्देश दिये। बैठक के पश्चात सभी आॅटो व टैक्सी चालकों को जिला चिकित्सालय सूरजपुर के डाॅक्टर से बीपी, शुगर व आई टेस्ट कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, डाॅ0 आनंद त्रिपाठी, एसआई अश्विनी पाण्डेय, उजित मिंज, एएसआई कमलदास बनर्जी, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, चमरू राम राजवाड़े, आरक्षक मुरीस खाखा, हरिकेष कुशवाहा, इसीत बेहरा, कमलेश सिंह, अरविंद एक्का सहित काफी संख्या में टैक्सी व आॅटो चालकगण उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह: शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी मिडिल स्कूल जरही में हुआ आयोजन




सूरजपुर। गत् 13 जनवरी को 28वीं सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक आर.पी. साय के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत की गरिमामयी उपस्थिति में शासकीय महाविद्यालय जरही एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी मिडिल स्कूल जरही के करीब 500 छात्र छात्राओं एवं शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अशोकनाथ तिवारी एवं शिक्षक,शिक्षिकाओं तथा पत्रकार बंधुओं डाॅ. प्रताप नारायण सिंह, चंचल सिह, वरूण राय ई.टी.व्ही. न्यूज, बिटू सिंह, देवेन्द्र सिंह, अफरोज खान, महेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में 28वीं सडक सुरक्षा जागरूकता सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एएसपी एस.आर. भगत एवं शासकीय महाविद्यालय एवं शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्यगणों को पुष्पगुच्छ  देकर थाना प्रभारी पी0के0 तिवारी के द्वारा स्वागत किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार बंधुओं का स्वागत एएसआई एन.के. दुबे, जरही बीट प्रभारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात थाना प्रभारी भटगांव एवं एएसपी श्री भगत के द्वारा सडक सुरक्षा के अन्तर्गत यातायात नियमों का पालन करने, बगैर ड्रायविंग लायसेंस के वाहन न चलाने, रात्रि में डिपर का उपयोग करने, ओव्हर टेक नहीं करने, जगह मिलने पर अपने दाहिने से निकल कर चलने तथा हमेशा सडक पर अपने बायें चलने, सडक क्रास करते समय अपने दाहिने बायें देख कर सड़क क्रास करने, अपने वाहन को हमेशा बीमा कृत करने आदि यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पाक्सो एक्ट) की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन कर अपने बहुमूल्य जीवन को सुरक्षित करने हेतु विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया एवं यातायात नियमों के संबंध में पाम्पलेट बाटें गये। 28वीं सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह को सफल बनाने में थाना प्रभारी भटगांव पी0के0 तिवारी, एसआई रश्मि सिंह, एएसआई नवल किशोर दुबे, बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक पन्नालाल एक्का, हंसराम कनेडिया, आरक्षक अतुल शर्मा, मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, महिला आरक्षक सुषा मिंज, हेम कुमारी उपस्थित रहे।

शनिवार, 14 जनवरी 2017

सीएसपी ने स्कूली छात्राओं को दिया यातायात नियमों की जानकारी


सूरजपुर। 28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिवस सीएसपी डी.के.सिंह, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, थाना सूरजपुर के अधिकारी कर्मचारी व यातायात पुलिस बल स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे जहां सीएसपी डी.के.सिंह ने स्कूली शिक्षकों की उपस्थिति में वहां अध्ययनरत् छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा सभी छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी संबंधी पम्पलेट वितरण करवाया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा भी अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दिया जा रहा है। इस दौरान यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एसआई अश्विनी पाण्डेय, उजिन मिंज, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह व यातायात पुलिस बल के स्टाफ, स्कूल के प्राचार्य एल नंदी, शिक्षक सब्बाब हुसैन, डी.सी.राम, ए.के.टोप्पो, आर.बी.यादव, दीपक पटेल, धनेश्वर यादव, अरूण चौबे, शिल्पा ओझा, के.आर.सिंह, अनिता गुप्ता, किरण सोलंकी एवं रजनी गुप्ता उपस्थित रहे।

गुरुवार, 12 जनवरी 2017

यातायात सप्ताह में लोगों को जागरुक करनें सूरजपुर पुलिस ने निकाली हेलमेट रैली







सूरजपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिवस सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आमजन को हेलमेट पहनने हेतु जागरूक करने हेलमेट रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने हेलमेट रैली को हरी डण्डी दिखाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया। इस रैली की अगुवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी ने करते हुये पुलिस के 150 अधिकारी कर्मचारी के साथ एसपी कार्यालय से मेन रोड होते हुये, नगर के भैयाथान एवं केतका रोड में भ्रमण करते हुये थाना सूरजपुर में रैली का अंत किया गया। कोतवाली परिसर में एएसपी एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े व एसआई सी.पी.तिवारी के द्वारा सूरजपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, पत्रकार मुकेश गर्ग एवं प्रवेश गोयल को हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किये। रैली का मूल उद्देश्य हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करना था, जो निश्चित ही उक्त रैली से नगर के नागरिकों में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस रैली में रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, निरीक्षक शिवराम कुंजाम, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा सहित पुलिस कार्यालय, रक्षित केन्द्र, थाना व चौकी के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित थे।

नशीली दवाईयों के साथ 2 गिरफ्तार



सूरजपुर।  चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनडीहा निवासी टिल्लू उर्फ खुषदिल पटेल के द्वारा यूपी सोनभद्र क्षेत्र से नशीली दवाईयां लाकर क्षेत्र में खपाये जाने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी कि उसके द्वारा प्रिंट रेट से तीन गुना दामों में नशीली दवाईयों को क्षेत्र में बिक्री की जा रही है जिसकी तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया था जो मुखबीर ने सूचना दिया गया कि ग्राम सोनडीहा का खुशदिल एवं मनीष पटेल एक सफेद रंग की पुरानी मार्शल सीजी 16 8144 में कोरेक्स कफ सीरप एवं नशीली दवाईयां बिक्री करने हेतु चंदौरा होते हुये प्रतापपुर जा रही है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय को दिये जाने पर एसडीओपी प्रतापपुर आर.के.शुक्ला के नेतृत्व में चंदौरा पुलिस को घेराबंदी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम के द्वारा चंदौरा चौक के पास नाकेबंदी की गई जो मार्शल वाहन में टिल्लू उर्फ खुशदिल पटेल एवं मनीष पटेल बनारस रोड़ से आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी लिये जाने पर दोनों के कब्जे से अवैध नशीली दवाई कोरेक्स कफ सिरप 120 शीशी तथा रोजोलेम एवं गैलप्रेक्स नामक टेबलेट 19 पत्तों में 240 नग कीमती करीब 12500 रूपये का है जिसे औषधी निरीक्षक अमरेश तिर्की के माध्यम से पहचान कराया गया जो मनोत्तेजक एवं नशीली दवाईयां पाये गई उक्त नशीली दवाईयों को धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् जप्त कर आरोपी खुशदिल उर्फ टिल्लू पिता ओमप्रकाश पटेल तथा मनीष पटेल पिता श्लोक प्रसाद दोनों निवासी ग्राम सोनडीहा, थाना चंदौरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा विरेन्द्र कंवर, एएसआई रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक 280 विवेकानंद सिंह, आरक्षक अखिलेश यादव, मिथलेष गुप्ता, भोला राजवाड़े, अवधेश कुशवाहा एवं रामकुमार पैकरा सक्रीय रहे।

यातायात सप्ताह: फुटबाल खिलाडियों को किया जागरुक



सूरजपुर। 28वीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एसपी सूरजपुर आर.पी.साय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में भटगांव क्षेत्र के फुटबाल ग्राउण्ड स्टेडियम में चल रहे अखिल भारतीय महिला कप फुटबाल प्रतियोगिता के दौरान करीब 5 हजार दर्शकों जिसमें महिला व पुरूष एवं देश के विभिन्न राज्यों से आई महिला खिलाड़ियों, कोच, रेफरी के मौजूदगी में थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुये उसका पालन करने की समझाईश दी गई तथा यातायात नियमों संबंधी पम्पलेट वितरण किया गया। इस दौरान एसआई रश्मि सिंह व थाना के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भटगांव थाने को मिली सफलता, एक आरोपी से चोरी हुये 2 मोटर सायकल बरामद


सूरजपुर। गत् दिवस ग्राम बरौधी निवासी भागवत साहू एवं न्यू शक्तिनगर जरही निवासी सूरजलाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10 जनवरी को अपने घर के सामने रखे मोटर सायकल यामहा सीजी 15 ई 9569 एवं मोटर सायकल डिस्कंवर सीजी 15 सीबी 3728 को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया रिपोर्ट पर थाना भटगांव में दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के विरूद्व धारा 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी बीरभद्र उर्फ बीरू कटौली पिता लालाराम कटौली उम्र 18 वर्ष निवासी न्यू शक्तिनगर जरही को तलब कर पूछताछ किया गया जो उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निषानदेही पर थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी ने चोरी गये दोनों मोटर सायकलों को बरामद करते हुये बीरभद्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव प्रदुम्मन तिवारी, एएसआई नवल किषोर दुबे, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक पन्नालाल, आरक्षक अतुल शर्मा, मनोज जायसवाल, जवाहर लाल एवं शत्रुधन पोर्ते सक्रीय रहे।

मंगलवार, 10 जनवरी 2017

सूरजपुर पुलिस द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारंभ



सूरजपुर।  28वीं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर किया गया जो दिनांक 9 जनवरी से 15 जनवरी 2017 तक चलेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, पत्रकार प्रवेश गोयल, ओंकार पाण्डेय के द्वारा यातायात नियमों का पम्पलेट का विमोचन कर प्रारंभ किया गया। इस दौरान एएसपी एस.आर.भगत के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने, अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का आव्हान किये। सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि ट्रेफिक नियमों के पालन करने से स्वयं व अपनों को दुर्घटना से बचाया जा सकता है जिससे उनके जानमाल का नुकसान न हो, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों की सूचना पुलिस को दें ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके, दुर्घटना पर घायल व्यक्ति की मदद करें उन्हें किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है न ही उन्हें कहीं गवाही देने जाने की आवश्यकता है, सूरजपुर के नागरिकगण इस संबंध में काफी जागरूक है किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर पुलिस का सहयोग करते हुये घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग दिया जाता है यह अच्छी पहल है। शुभारंभ के दौरान पत्रकार प्रवेश गोयल व ओंकार पाण्डेय ने यातायात नियमों की जानकारी दिये। पुलिस के आला अधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों के साथ सड़क सुरक्षा के विषय में सुझाव लेते हुये उनसे चर्चा की गई जिससें शहर में तेज गति से चलने वाले हाईवा व ट्रेलर वाहनों पर नियंत्रण, सड़क किनारे रखे ड्रम में रेडियम लगाने, सूरजपुर से बैकुण्ठपुर रास्ते पर अदानी कंपनी के द्वारा ओवर ब्रिज बनाया गया है जिसमें काफी गड्डा है उसे सुधरवाने, वाहन अनावश्यक रूप से सड़क पर खड़ा न होने देने एवं पूर्व में रेड़ नदी के पुल पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कराने की बात कही गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े ने सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर के प्रमुख चौक चौहारों में बैनर, पोस्टर लगवाया जाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु पम्पलेट वितरण किया गया। इस संबंध में यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े ने सुरक्षा नियम का पालन करने के साथ यातायात पुलिस को सुरक्षा नियमों का पालन कराने में मदद करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर चलने, वाहन एवं चालक लाईसेंस साथ में रखने, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई कि उन्हें वाहन चलाने हेतु न दें तथा यातायात नियमों का पालन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये, परिजन अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दे इसके साथ ही सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने हेतु अपील की। यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु यातायात पुलिस के द्वारा जिले में पूरे सप्ताह लोगों को हेलमेट पहनने, जिस व्यक्ति के पास डायविंग लाईसेंस न हो उसे वाहन चलाने हेतु न देने, वाहन में नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लिखाने, आम रोड पर खड़े होकर बातचीत न करने, बच्चों को सड़क पर न खेलने, मुड़ते समय इण्डीकेटर का उपयोग करने, यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 10 जनवरी को बस, ट्रक, टैक्सी व आटो चालकों का मेडिकल चेकअप व आई टेस्ट कराया जावेगा तथा मोबाईल वेन से सड़क सुरक्षा के महत्व को बताना व पम्पलेट वितरण करना, 11 जनवरी को बालक व कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सूरजपुर के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देना, 12 जनवरी को मोटर व्हीकल के तहत् तेजगति से वाहन चलाने, ओव्हर लोडिंग, नो पार्किंग, नशा करके वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के साथ ही वाहन चालकों को रोड़ सेफ्टी की जानकारी देना, 13 जनवरी को चौक चौराहों में पम्पलेट वितरण, महाविद्यालय सूरजपुर के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देना, 16 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र/छात्राओं को बिना गियर के लाईसेंस प्राप्त करना एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के छात्र/छात्राओं को गेयर वाली लाईसेंस प्राप्त करने की जानकारी देना, 14 जनवरी को कार्मेल एवं डीएव्ही स्कूल के छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये पम्पलेट वितरण करना एवं अंतिम दिन 15 जनवरी को एनसीसी एवं स्काउट गाईड के छात्रों के द्वारा हेलमेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जागरूकता रैली निकाली जायेगी तथा उसी दिन यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन किया जायेगा। इस दौरान थाना प्रभारी अनूप एक्का, तरशीला टोप्पो, निरीक्षक अशोक कुजूर, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, एसआई सुनीता भारद्वाज, रामनगीना यादव, एस. एक्का, आर.एम.यादव, बस मालिक प्रवीण सिंह, बबलू शर्मा, पार्षद दादू भाई, काफी संख्या में नगर के टैक्सी, आॅटो वाहन चालक सहित यातायात पुलिस के प्रधान आरक्षक चमरू राम पैकरा, बालमुकुन्द पाण्डेय, आरक्षक मोरिस खाखा, इषित बेहरा, हरिकेश, कमलेश, रामप्रसाद साडिल्य, अरविन्द एक्का उपस्थित रहे।

एसपी सूरजपुर ने ली जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों की क्राईम मिटिंग


सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने आज पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की क्राईम मिटिंग ली। इस दौरान उन्होंने लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग, गुम इंसान के संबंध में विस्तृत चर्चा कर उनके निराकरण हेतु दिशा-निर्देश देते हुये पिछले वर्ष के लंबित अपराधों का शीघ्र निराकरण करने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् चलित थाना लगाने व पुलिस मित्र अभियान के तहत् कार्य करने, आम जनता के मधुर संबंध स्थापित करने, क्षेत्र में निवासरत् किरायेदारों की चेकिंग करने, थाना में फरियादी किसी शिकायत को लेकर आने पर थाना प्रभारी को उसे सुनकर आवश्यक कार्यवाही करने, पुराने वर्षों के खात्मा खारिजी डायरियों को माननीय न्यायालय से स्वीकृत कराने के साथ ही मर्ग डायरी नस्तीबद्ध कराने, थाना चौकी भवन को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखने के निर्देश दिये। मीटिंग के दौरान सभी थाना चौकी प्रभारियों को कैशलेस लेनदेन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया ताकि वह अपने थाने में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी को इसकी जानकारी देकर उन्हें भी प्रशिक्षण दे सके। इस दौरान एसपी श्री साय ने आगामी 9 से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान थाना क्षेत्र में स्थित स्कूलों, महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान एडिशनल एसपी एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, डीएसपी अजाक बीएल केहरी, प्रशिक्षु डीएसपी संदीप मित्तल, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी अनूप एक्का, सुनील तिवारी, व्हीएन भारद्वाज, सी.आर.राजवाड़े, तरशीला टोप्पो, रूंगटूराम, प्रदुम्मन तिवारी, रामेन्द्र सिंह, विरेन्द्र कंवर, निरीक्षक जयराम मण्डावी, शिवराम कुंजाम, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, चौकी प्रभारी बृजनाथ साय पैकरा, राजाराम राठिया, रामनरेश गुप्ता, सुमन्त पाण्डेय, कपिल देव पाण्डेय, राजेश तिवारी, प्रदीप चन्द्राकर, नीलाम्बर मिश्रा, अमिताभ, आनंदराम पैकरा, व्ही.के.सिन्हा, एवं एएसआई विष्णु सिंह उपस्थित रहे।

डीजे संचालकों की बैठक



सूरजपुर| पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देश पर थाना परिसर सूरजपुर में एडिशनल एसपी एस.आर.भगत एवं सीएसपी डी.के.सिंह के द्वारा सूरजपुर जिले के सभी लाउड स्पीकर, डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर लाउड स्पीकर एवं डी0जे0 के उपयोग संबंधी आवश्यक निर्देश दिया। कुछ ही दिनों में स्कूल एवं कालेजों की परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है तथा परीक्षा की तैयारियां विद्यार्थियों द्वारा की जा रही है। एेसे में विभिन्न अवसरों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग मानक सीमा से अधिक आवाज में किया जा रहा है उंची आवाज से विद्यार्थियों के पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है इसके अतिरिक्त बुजुर्ग, दुर्बल एवं बीमार व्यक्ति चाहे वे किसी संस्था, अस्पताल या घर में हो उन्हें अत्यधिक परेशानी होती है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये ध्वनि विस्तारक यंत्रों का मनमानी तरीके से उपयोग की सुविधा नहीं दी जा सकती। इसके संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं जिसके संबंध में कलेक्टर सूरजपुर जी.आर.चुरेन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के द्वारा रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे के मध्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये थे।इस दौरान एडिशनल एसपी एस.आर.भगत के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग करने से पहले अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लेने, किसी कार्यक्रम हेतु जब कोई व्यक्ति लाउड स्पीकर या डी.जे. की बुकिंग हेतु आता है उनसे रात्रि 10.00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने हेतु बाध्य नहीं करेगा इस हेतु आदेश की प्रति दिखाकर उनसे इस संबंध में एक एग्रीमेंट कराने, आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग मानक सीमा से अधिक आवाज में न बजाने, रात्रि 10.00 बजे के बाद यदि किसी आयोजन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जावेगा उन डी.जे. संचालकों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएसपी डी.के.सिंह के द्वारा संचालकों को किसी भी परीक्षा केन्द्र की ओर लाउड स्पीकर लगाकर ध्वनि प्रदूषण नहीं करने, अस्पताल, न्यायालय, शासकीय कार्यालयों के पास ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न करने के सख्त निर्देश दिये, रात्रि 10 बजे के बाद किसी डी.जे. या ध्वनि प्रदूषण करने पर उनके सामान जप्त करने की जानकारी देते हुये किसी बारात, विवाह समारोह के दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा रात्रि 10 बजे के बाद डी.जे. या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने हेतु बाध्य किया जाता है तो संबंधित डी.जे. या लाउड स्पीकर संचालकों को उसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के फोन नंबर 07775-266501 पर देते हुये संबंधित के विरूद्व रिपोर्ट करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित लाउड स्पीकर एवं डी.जे. संचालकों के द्वारा पुलिस प्रशासन के द्वारा इस प्रयास को बेहतर होना बताया।बैठक में थाना प्रभारी जयनगर तेजनाथ सिंह, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, एसआई सी.पी.तिवारी, रामनगीना यादव, एएसआई प्रमोद पाण्डेय, सुनील सिंह, डीजे जिला संघ सूरजपुर के अध्यक्ष रज्जाक जनता साउण्ड, उपाध्यक्ष दीपक पटेल पतरापाली, खजांची सोनू साहू, कोषाध्यक्ष अमित साहू, सचिव बजरंग राजवाड़े, रितेष, सहसचिव सोनू राजवाड़े तथा सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, भटगांव, रामानुजनगर एवं प्रेमनगर के सभी लाउड स्पीकर एवं डी.जे. संचालकगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।