गुरुवार, 31 मार्च 2022

किशोर अपराध की पड़ताल में बरते सावधानी- जिला व सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

  • विवेचकों को दी गई जेजे एक्ट व पोक्सो अधिनियम की जानकारी

सूरजपुर।  थानों में विभिन्न आपराधिक मामलों में किशोर न्याय अधिनियम से जुड़े प्रकरण की पड़ताल काफी संवेदनशीलता एवं सावधानी से की जानी चाहिए। बाल मनोविज्ञान एवं जेजे एक्ट के प्रावधान का परिपालन सजगता किया जाना आवश्यक है। यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि कोई भी बालक समाज के प्रतिकूल दिशा में काम न करें। उक्त बातें माननीय जिला व सत्र न्यायाधीश श्री अशोक कुमार साहू ने गुरूवार, 31 मार्च को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर के सभाकक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जिला स्तरीय किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान देने जेजे एक्ट बनाया गया है, बच्चों से जुड़े मामले काफी संवेदनशील होते है, ऐसे मामलों में एहतियात बरतते हुए कार्य करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यशाला से हमारे पुलिस अधिकारी व विवेचकों को किशोर अपराध से जुड़े मामलों की पड़ताल में सहायता मिलेगी, विवेचक सजगता के साथ नियमानुसार विधि अनुरूप कार्यवाही कर सकेंगे।
            कार्यक्रम में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती छाया सिंह, माननीय विशेष न्यायाधीश सुश्री रंजू राऊत राय, माननीय प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड श्री गिरीश कुमार मण्डावी, माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रेरणा आहिरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश राठौर, एजीपी राजेश गोयल, एडीपीओ सुनील चौरसिया, मेम्बर विशेष किशोर पुलिस राकेश गुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में थाना-चौकी प्रभारी व थाना में पदस्थ विवेचकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस के विवेचकों को अधिनियम का पालन करने की समझाइश, आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के पूर्व नाबालिक के आयु का उचित निर्धारण करने, नाबालिग से बिना सख्ती बरते पूछताछ किए जाने समेत अधिनियम के अनुसार दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है। माननीय विशेष न्यायाधीश सुश्री रंजू राऊत राय ने यह भी कहा कि समाज में नाबालिग को सकारात्मक धारा से जोड़ने में पुलिस की अहम भूमिका है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के.जोशी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, किशोर न्याय बोर्ड के ललिता जायसवाल, आरती दीक्षित, अमित भाटिया, हरिभारती, कार्तिक मजुमदार, थाना-चौकी प्रभारी व थाना में पदस्थ विवेचकगण मौजूद रहे।

बुधवार, 30 मार्च 2022

शातिर चोर से 2 लाख 15 हजार रूपये कीमत के चोरी किए गए 3 मोटर सायकल व 1 स्कूटी जप्त, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। जिले के बसदेई चौकी की पुलिस ने एक शातिर चोर से चोरी किए गए 3 मोटर सायकल व 1 स्कूटी वाहन कीमत 2 लाख 15 हजार रूपये कीमत का जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। दिनांक 29.03.2022 को ग्राम जूर निवासी प्रेमसाय सिंह ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 मार्च को बंधन सिंह इसके पास आया और बसदेई में रहने वाले मामा के पास पहुंचाने की बात बोला तब यह अपने एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 16 सीएम 2422 में बंधन को बैठाकर बसदेई जाने लगा रास्ते में बसदेई चौक में नास्ता करने रूके, मोटर सायकल में चाबी लगा हुआ था इसी दौरान बंधन सिंह मोटर सायकल को प्रार्थी के बिना सहमति के लेकर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 140/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी हुई थी इसी बीच मुखबीर से प्राप्त सूचना पर ग्राम लांची में घेराबंदी कर आरोपी बंधन सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने मोटर सायकल को बसदेई चौक से लेकर भागना और उसे अपने घर में छुपाकर रखना बताया। बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने 2 मोटर सायकल व 1 स्कूटी चोरी करना स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 14.03.22 को टेंगनी थाना पटना जिला कोरिया से 1 नग हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल, 22-25 दिन पहले ग्राम गणेशपुर चौक थाना रामानुजनगर से 1 नग हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल एवं ग्राम पिउरी थाना रामानुजनगर से 1 नग स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। बसदेई पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 3 नग मोटर सायकल व 1 नग स्कूटी कुल कीमत 2 लाख 15 हजार रूपये का बरामद कर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी बंधन सिंह पिता चन्द्रभान सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम लांची, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अभ्यस्त अपराधी है, जो धारा 302 भादवि के मामले में गिरफ्तार हुआ था और इसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई थी जो विगत 7-8 माह पहले जमानत पर छूटा है इसके अलावा आरोपी के विरूद्ध जिला कोरिया में 2 वाहन चोरी के प्रकरण पंजीबद्ध है जिनमें भी चालानी कार्यवाही की जा चुकी है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, एएसआई मानिकदास, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, राहुल गुप्ता, सुरेश साहू, महेन्द्र प्रताप सिंह, निलेश जायसवाल, अमित सिंह व प्रदीप सोनवानी सक्रिय रहे।

फरार प्राचार्य की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जारी की उद्घोषणा

सूरजपुर। थाना झिलमिली में दर्ज धारा 354(क)(1)(2), 509 भादवि व 3(2)(व्ही)(आई) एससीएसटी एक्ट के प्रकरण में चन्द्रमेढ़ा के मामले में फरार प्राचार्य अरूण कुमार पाण्डेय की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्र. 80-ए में निहित प्रावधानो के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए उद्घोषणा किया है कि प्रकरण में फरार आरोपी के संबंध में जो कोई सार्थक सूचना देगा जिससे गिरफ्तारी हो सके, उसे उक्त नगद राशि दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
आरोपी के बारे में सूचना इन नंबरों दें:- पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर 07775-266265, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर 7587293797, एसडीओपी ओड़गी 7000878116, पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर 9572770004 एवं थाना प्रभारी झिलमिली के मो.नं. 7587399444 पर सूचना दिया जा सकता है।

मंगलवार, 29 मार्च 2022

जिला सूरजपुर में पदस्थ डीएसपी अरूण कुमार जोशी पदोन्नत होकर बने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कंधे पर अशोक लगाकर पदोन्नति के लिए शुभकामनाएँ

सूरजपुर। जिले में डीएसपी अरूण कुमार जोशी पदोन्नत होकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बन गए हैं। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग ने बीते दिन आदेश जारी कर अरूण कुमार जोशी सहित 09 अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदोन्नति आदेश जारी किया है। मंगलवार 29 मार्च 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीएसपी से एडिशनल एसपी पद पर पदोन्नत हुए अरूण कुमार जोशी के कंधे पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर ने अशोक स्तम्भ लगाकर औपचारिकता पूर्ण कर पदोन्नति पर बधाई दी। इस दौरान ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा व स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे। गौरतलब है कि पदोन्नत हुए श्री जोशी इसके पूर्व एसडीओपी धमतरी, कोरबा, बेरला, सीएसपी उरला-रायपुर में पदस्थ रह चुके है।

बुधवार, 23 मार्च 2022

सूरजपुर पुलिस ने चलित थाना लगाकर लोगों की सुनी समस्या, एसडीओपी ने बाजार में लगाया जनदर्शन, सुनी ग्रामीणों की समस्या

  • साप्ताहिक बाजार में लगा चलित थाना, साइबर क्राईम, धोखाधड़ी से बचने नागरिकों को किया गया जागरूक,
  • महिला सुरक्षा के लिए उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप की दी जानकारी

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु ग्रामों तथा साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं-छात्राओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बुधवार 23 मार्च 2022 को एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा शासकीय महाविद्यालय प्रेमनगर के छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में अवगत कराया यहीं नहीं एसडीओपी से छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप मोबाईल में डाउनलोड भी करवाया और अनुशासित ढंग से पढ़ाई करने इत्यादि के संबंध में जानकारी देकर आवश्यक समझाईश दिया गया। इस दौरान उन्होंने साईबर अपराध, यातायात नियम, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराए।

  • एसडीओपी ने बाजार में लगाया जनदर्शन में सुनी ग्रामीणों की समस्या

एसडीओपी प्रकाश सोनी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को साप्ताहिक बाजार प्रेमनगर में किया। इस दौरान दैनिक उपयोग की वस्तु खरीदने आए दूरदराज से ग्रामीण की समस्याओं को सुना गया और निराकरण भी किया गया। तहसीलदार प्रेमनगर ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा राजस्व प्रकरण के निराकरण की प्रक्रिया व पीड़ित क्षतिपूर्ति इत्यादि के संबंध में जानकारी दिया गया।

  • साप्ताहिक बाजार में लगा चलित थाना

बुधवार को ही थाना रामानुजनगर पुलिस के द्वारा रामानुजनगर बाजार में चलित थाना का आयोजन किया गया जहां एसआई सुनीता भारद्धाज ने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में सोने के जेवरात डबल करने के नाम पर की जा रही ठगी की जानकारी नहीं ग्रामीणों को दी साथ ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया। चलित थाना में ग्रामीणों की ओर से पुलिस विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत अथवा समस्या नहीं होना बताया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष मौजूद रहे।

खाना गिरा देने की बात को लेकर पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार, चौकी रेवटी पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 22.03.2022 को ग्राम डांडकरवां निवासी राजेश खैरवार ने चौकी रेवटी में उपस्थित होकर सूचना दिया कि इसकी पत्नी सीता कुंवर शराब का सेवन की थी जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 11/22 कायम कर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा बाद मृतिका के शव को पी.एम. के लिए भेजा गया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने चौकी प्रभारी को अपराध पंजीबद्ध करते हुए बारीकी से प्रत्येक पहलुओं पर जांच कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस ने जांच के दौरान मृतिका के पति राजेश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सोमवार को घर में बनाए खाना को पत्नी के द्वारा गिरा देने पर आवेश में आकर मृतिका के साथ मारपीट कर सिर को पकड़कर दिवाल में तेज गति से टकरा दिया, चोट लगने से पत्नी की मृत्यु हो गई। आरोपी के द्वारा घटना के तथ्यों को छुपाते हुए मृतिका की मृत्यु शराब पीने से होने की सूचना दिया। मामले में आरोपी राजेश खैरवार पिता सोनसाय उम्र 30 वर्ष निवासी डांडकरवां के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी, प्रधान आरक्षक रामकुमार पैंकरा, अखिलेश यादव, शैलेन्द्र सिंह व नगर सैनिक रामाशंकर पोर्ते सक्रिय रहे।

मंगलवार, 22 मार्च 2022

महान नदी में डुबी महिला के शव को तत्परता और साहस का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने खोज निकाला, साहस भरे कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सूरजपुर। दिनांक 20.03.2022 को प्रतापपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत महान नदी बगड़ा में एक महिला की डुबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां ग्राम बगड़ा के ग्रामीण भी मौजूद थे जिसमें से 8 ग्रामीणों ने नदी में डुबे महिला की तलाशी अभियान में पुलिस का सहयोग करते हुए बेहतर सूझबूझ व कड़ी मेहनत कर महिला के शव का ढुढ़ निकाला, इस साहस भरे कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है। डुबे महिला की तलाशी अभियान में पुलिस को सहयोग करने, बेहतर सूझबूझ व साहस दिखाते हुए नदी के खोह से महिला के शव को बाहर निकालने पर मंगलवार, 22 मार्च 2022 को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने ग्राम बगड़ा निवासी तैराक पहलवान कंवर, तिरपाल राम, श्यामलाल कंवर, बाबुलाल, नान्हू राम, रामसाय, नारायण प्रसाद एवं फतेलाल कंवर को इस साहस भरे कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, डीएसपी ए.के.जोशी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह व अग्रिमा मिश्रा मौजूद रहे। 

सोमवार, 21 मार्च 2022

नशीली कफ सिरप के साथ 2 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही, कार से कर रहे थे नशीली सिरप का परिवहन

सूरजपुर। अवैध कार्यों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में बीते गुरूवार को थाना प्रतापपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम गोटगवां में सफेद रंग के कार क्रमांक यूपी 96 बी 7893 सहित अम्बिकापुर निवासी पंकज शुक्ला पिता रविशंकर शुक्ला एवं अभिषेक सिंह पिता आदया प्रसाद का पकड़ा, जिनके कब्जे से 60 नग नशीली कोरेक्स कफ सिरप कीमत 10500 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार कीमत 4 लाख रूपये का जप्त कर अपराध क्रमांक 63/22 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, एसआई राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक भागवत पैंकरा, आरक्षक अभय तिवारी, सत्य नारायण, अरविन्द पाण्डेय व अवधेश कुशवाहा सक्रिय रहे। 

गुरुवार, 17 मार्च 2022

सूरजपुर जिले के 1 प्रधान आरक्षक व 3 आरक्षक पदोन्नत होकर बने एएसआई और प्रधान आरक्षक

सूरजपुर। जिले में कार्यरत 1 प्रधान आरक्षक को एएसआई के पद पर तथा 3 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए है। गुरूवार, 17 मार्च 2021 को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने पदोन्नत हुए प्रधान आरक्षक राजकुमार पैंकरा को स्टार लगाकर तो वहीं आरक्षक अखिलेश यादव, रामप्रसाद साडिल्य व दुहन राम सिंह को फीता लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत एएसआई व प्रधान आरक्षकों को कहा कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करते हुए जनता के साथ बेहतर तालमेल व मधुर संबंध स्थापित करते हुए उत्कृष्ट कार्य करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा व स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

बुधवार, 16 मार्च 2022

जिला चिकित्सालय सूरजपुर में प्रारंभ हुआ पुलिस सहायता केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र का नवजात शिशु और उसकी माँ ने फीता काटकर किया शुभारंभ

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ

सूरजपुर। जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, मरीज एवं उनके परिजनों को पुलिस सहायता, असामाजिक तत्वों पर निगरानी, घटना-दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराने को लेकर बुधवार, 16 मार्च 2022 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, सीईओ श्री राहुल देव की मौजूदगी में हुआ। सहायता केन्द्र के शुभारंभ में अनोखी बात यह रही कि किसी अधिकारी ने नहीं बल्कि इस पुलिस सहायता केन्द्र का 2 दिन की नवजात बच्ची अमृता और उसकी मॉ मनिता सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के बाद कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने नवजात बच्ची को उपहार भेंट किया। पुलिस सहायता केन्द्र के विजिट रजिस्टर में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने शुभकामनाएं लिखी और सहायता केन्द्र प्रभारी एएसआई शोभित राम को आमजनता की सहुलियत, घटना-दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने के साथ ही पूरे परिसर में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में सहायता केन्द्र खुल जाने से अब चिकित्सालय स्टाफ को तहरीर लेकर थाने तक जाने की जरूरत नहीं होगी तो वहीं मृतकों का पीएम करवाने की जिम्मेदारी भी सहायता केन्द्र प्रभारी की होगी। शुभारंभ अवसर पर डीएफओ मनीष कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी पी.एस.महिलाने, सीएमएचओ डॉ. आर.एस.सिंह, सिविल सर्जन डॉ. शशि तिर्की, एसडीएम रवि सिंह, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय सहित पुलिस व चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 15 मार्च 2022

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।12 लाख 20 हजार कीमत के 22 टन कोयला एवं 1 ट्रक जप्त, एक गिरफ्तार

सूरजपुर। अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर मंगलवार को चौकी खड़गवां की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 लाख 20 हजार रूपये कीमत के ट्रक वाहन एवं उसमें लोड 22 टन कोयला सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार पर सतत निगाह रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में 14-15 की दरम्यिानी रात्रि में चौकी प्रभारी खड़गवां गश्त पर थे इसी दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खड़गवा के रास्ते प्रतापपुर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1927 को खड़गवां में घेराबंदी कर रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ होना पाया। ट्रक चालक अजय उपाध्याय पिता स्व. शारदा प्रसाद उपाध्याय निवासी दर्रीपारा अम्बिकापुर से कोयला एवं ट्रक का वैध दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक कीमत करीब 10 लाख एवं उसमें लोड 22 टन कोयला कीमत 2 लाख 20 रूपये को जप्त कर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केंवट, चौकी प्रभारी खड़गवां सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मानिकचंद, आरक्षक दीपक सिंह, श्याम सिंह, प्रमोद गुप्ता, चंदन राजवाड़े, भगत नेताम व राकेश सिरदार सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने सौहार्द्र और भाईचारे के साथ होली व शब-ए-बरात त्यौहारों मनाने ली शांति समिति की बैठक

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने आगामी दिनों में होली व शब-ए-बरात त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक लेने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी प्रभारियों ने मंगलवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पार्षद व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में होली व शब-ए-बरात त्यौहार आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने अपील की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाएं एवं एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल करें। किसी प्रकार की घटना को तुरंत ही थाना-चौकी प्रभारियों को बताएं एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें। होली व शब-ए-बरात को लेकर शहर व गांव में पर्व मनाने के बारे में जानकारी ली और हर्ष एवं एहतियात के साथ पर्व मनाने को कहा। बैठक में पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा की गई। नागरिकों से त्यौहार के दिन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, होली में जबरन किसी के ऊपर रंग नहीं लगाने, केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग से बचने की अपील की गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शांति-व्यवस्था बहाल करना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसमें आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है।

सोमवार, 14 मार्च 2022

केशवनगर विद्युत क्षेत्रीय भंडार में हुए डकैती मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 23 लाख रूपये कीमत की सामग्री सहित 11 आरोपी गिरफ्तार, थाना विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 14/02/2022 एवं 17/02/2022 के दरम्यानि रात्रि 12 से 3 बजे के मध्य ग्राम केशवनगर स्थित विघुत क्षेत्रिय भण्डार में हथियार से लैस अज्ञात 14-18 व्यक्तियों के द्वारा बाउण्ड्री के अंदर घुस कर विद्युत कंपनी केशवनगर के स्टोर यार्ड में सुरक्षा प्रहरियों को हथियार, राड, डंडा से लैस होकर डरा धमका कर मारपीट कर पुराना 3150 केव्हीए पावर ट्रासफार्मर का 14 नग कापर एलटी/एचटी वाईडिंग कॉपर, क्वाईल तथा टेप चेंजर, कॉपर क्वाईल तथा सीसीटीव्ही कैमरा का 01 नग एनव्हीआर स्वीच और मंदिर के अंदर रखे एक नग एम्पलीफायर जिसकी अनुमानित कीमत 225000/- रूपये की चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना विश्रामपुर के अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 457, 380, 435, 427, 34 भादंस एवं अपराध क्रमांक 34/2022 धारा 395, 458, 506, 323, 342, 120(बी) भादस व 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर लगाया और सभी बिन्दुओं की बारीकी से विवेचना करने के निर्देश दिए। 
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम लगातार मुलजिम की पतासाजी हेतु सूरजपुर क्षेत्र सहित आसपास के जिलों में रवाना किया गया था एवं सायबर सेल सूरजपुर से सहयोग लिया जा रहा था। इसी बीच नई तकनीक के सहयोग से ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण के संदेही कटघोरा, कोरबा क्षेत्र के होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल टीम को कोरबा, कटघोरा की ओर रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा संदेहियों के सकुनत पर दबिश दिया गया जो संदेही 1. रफीक खान पिता सफीक खान निवासी सिरमिना, 2. अजीत पटेल पिता सनक राम पटेल निवासी कापूबहरा, 3. राजनेत नारंगे पिता स्व. तिहारू नारंगे निवासी सुतर्रा, 4. प्यारे लाल पिता जयपाल सारथी निवासी सिरमिना, 5. कलसाय पिता भोलाराम यादव निवासी केशलपुर, 6. पत्थर सिंह पिता लोल सिंह निवासी जगनीमुडा, 7. शिवकुमार ऊर्फ लाली पिता श्याम लाल विश्वकर्मा निवासी केशलपुर, 8. माजिद अली पिता हैदर अली निवासी कटघोरा, 9. अमर सिंह पिता बिहारी निवासी सिरमिना, 10. रामेश्वर पोर्ते पिता पंचराम निवासी केशलपुर सभी जिला कोरबा व 11. राजेश कुमार पिता स्व. काशी प्रसाद निवासी धबलपुर जिला कोरिया जिनसे चोरी व डकैती के सबंध में कडाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार एवं चोरी व डकैती का माल अपने- अपने घरो में छिपा कर रखना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण के अन्य 02 आरोपी अपने सकुनत से फरार है। घटना में आरोपियों द्वारा उपयोग में लाया गया वाहन स्कार्पियो सीजी 22 पी 9802, हुण्डई की कार सीजी 12 एटी 7823, मोटर सायकल अपाचे, होण्डा साईन, मैकेनिकल उपकरण पाना, पेचकस, आर्री ब्लेड, चापड, सबल, कटर, 01 नग देशी कट्टा, 01 नग एयर पिस्टल, 01 नग एयर गन, चोरी व डकैती का माल 01 नग एम्पली फायर, कॉपर व तांबे का केबल व तांबे का गल्ला हुआ गोल ईट, 07 नग मोबाईल कुल मशरूका कीमती 23 लाख रूपये का बरामद कर 11 आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
            इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, एएसआई लक्ष्मी गुप्ता, अरूण गुप्ता, सोहन सिंह, वरूण तिवारी, अशोक तिर्की, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, अविनाश सिंह, संजय सिंह यादव, उदय सिंह, विकाश सिंह, सुशील तिवारी, रामनिवास तिवारी, नवीन सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, अकरम, अजय प्रताप, मुकेश साहू, ललन सिंह, राम कुमार नायक, राजीव तिवारी, जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, महेन्द्र सिंह, अपील चौधरी, नागेश नाहक, रविशंकर पाण्डेय, सायबर सेल से रोशन सिंह व युवराज यादव सक्रिय रहे।

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए हुए विविध आयोजन

  • महिला सुरक्षा को लेकर हुए चित्रकारी एवं निबंध प्रतियोगिता में 300 बच्चों ने लिया हिस्सा
  • बालिकाओं ने महिला सुरक्षा और अधिकारों सहित विभिन्न आकर्षक चित्रकारी व निबंध का किया प्रदर्शन
  • पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता बाईक रैली
सूरजपुर। अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ विश्व महिला दिवस के अवसर पर किया गया था जिसका समापन सोमवार 14 मार्च को हुआ। शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने थाना-चौकी प्रभारियों को पूरे सप्ताह महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अभियान चलाकर विभिन्न प्रकार के आयोजन करने एवं जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन महिलाओं की सुरक्षा के विषयों को लेकर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। जिले में बड़ी तादात में छत्तीसगढ़ पुलिस के महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप को महिलाओं के मोबाईल में इंस्टाल कराया गया और उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस के महिला अधिकारी स्कूल-कालेजों में जाकर अभिव्यक्ति कार्यक्रम में बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। 
                जिले में महिला सुरक्षा विषय को लेकर निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें करीब 300 छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें कई रोचक चित्रकारी एवं प्रेरणादायक निबंध प्राप्त हुए। सोमवार को इन चित्रकारी एवं निबंधों का प्रदर्शनी जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में लगाया गया जिसका अवलोकन पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारियों ने करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए महिला सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण संबंधी प्रेरणादायक विषयों को सामने लाने पर उन्हें बधाई दी। महिलाओं के लिए भयमुक्त वातावरण तथा सुरक्षा को लेकर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों की बाईक रैली को पुलिस अधीक्षक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस की यह बाईक रैली जिला पुलिस कार्यालय से रवाना हुई और कोतवाली तक गई। समापन कार्यक्रम में निबंध व चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुलिस अधीक्षक ने उपहार भेंट किया वहीं चित्रकारी में प्रथम निहारिका सोनवानी एवं द्वितीय श्वेत सोभना कुजूर तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रेशमी सिंह एवं द्वितीय अनिता सिंह को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, एएसआई विराट विशी सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे व उनके परिजन मौजूद रहे। 

गुरुवार, 10 मार्च 2022

अवैध शराब के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रामानुजनगर पुलिस ने 550 पाव अंग्रेजी गोवा विस्की शराब सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा अवैध कार्यो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। बीते बुधवार 09 मार्च को थाना प्रभारी रामानुजनगर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कनकपुर निवासी मुकेश अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री करने के लिए गणेशपुर की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी ने सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराया जो उन्होंने सतर्कता बरतते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने ग्राम हनुमानगढ़ में घेराबंदी लगाकर होण्डा मोटर सायकल सहित मुकेश कुमार मरावी पिता रामलाल उम्र 25 वर्ष निवासी कनकपुर, थाना प्रेमनगर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 100 पाव अंग्रेजी गोवा विस्की शराब जप्त किया गया। बारीकी से पूछताछ करने पर मुकेश ने बताया कि पकड़े गए शराब के अलावा अपने घर में भी गोवा शराब छुपाकर रखा है, पुलिस टीम ने आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से 450 पाव अंग्रेजी गोवा विस्की शराब जप्त किया है। मामले में कुल 550 पाव अंग्रेजी गोवा विस्की शराब कीमत 71500 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त होण्डा मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 डीजे 6047 कीमत 50 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी मुकेश कुमार मरावी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 56/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई माधव सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक रामसागर साहू, विश्वजीत सिंह, दीपक यादव, धनंजय साहू, अनूज यादव, रविशंकर साहू व शिवकुमार सक्रिय रहे।

बुधवार, 9 मार्च 2022

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं-छात्राओं को किया सम्मानित

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ 



सूरजपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला सूरजपुर के यातायात शाखा परिसर में विश्व महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह, श्री शिवभजन मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्री कुलदीप बिहारी, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नारी शक्ति एवं पुलिस परिवार के मेघावी छात्राओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
        इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने नारी शक्ति को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन महिलाओं की सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक आर्थिक उपलब्धियों को लेकर विश्व महिला दिवस मनाया जाता है, नारी समाज की सशक्त रीढ़ है। हमारे देश की बेटियां पुरुषों से आगे निकलकर विभिन्न क्षेत्रों में देश-दुनिया में अपना परचम फैला रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिले की पुलिस तत्परता से कार्य करते हुए उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक करने अभियान चला रहा है। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को सृष्टि की जननी बताते हुए कहा कि सृष्टि के प्रत्येक प्राणी की जननी स्त्री ही है। प्रत्येक पुरुष को स्त्री की सम्मान करने के लिए आगे आना चाहिए।
            जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी ने कहा कि आज हमारी महिला बहने किसी से कम नहीं है, पुरूष के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है और पूर्ण निष्ठा के साथ विभिन्न दायित्वों को निभा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में आज कमजोर नहीं है, अपने बुलंद हौसले के दम पर सफलता हासिल कर रही है। कार्यक्रम को श्री शिवभजन मरावी व जिला पंचायत सदस्य श्री कुलदीप बिहारी ने भी संबोधित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के द्वारा आभार एवं मंच का संचालन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया।

महिला पुलिसकर्मी व प्रतिभाशाली छात्राओं को किया गया सम्मान

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग में सक्रियतापूर्वक आमजनता की सुरक्षा एवं सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महिला एएसआई नीलकुसुम बेक, महिला आरक्षक निक्की मिश्रा, सोना साहू, विमला खलखो, पिंकी सोनवानी व पार्वती सिंह तथा पुलिस परिवार के मेघावी छात्रा सुमन सिंह, लक्ष्मी सिंह, खुशी राजवाड़े, पायल राठिया, खुशबू साहू, निहारिका सोनवानी, सुरूचि व प्रियंका कुजूर को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ

पुलिस अधीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘अभिव्यक्ति कार्यक्रम के तहत महिला जागरूकता सप्ताह का भी शुभारंभ किया है जिसके माध्यम से पूरे सप्ताह अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा के बारे में जिले की पुलिस स्कूल-कालेजों सहित अन्य स्थानों पर जाकर जागरूकता अभियान चलायेगा।
            इस अवसर पर ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, डीएसपी ए.के.जोशी, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, चौकी प्रभारी चेन्द्रा आराधना बनोदे, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, महिला पुलिसकर्मी सहित आसपास के महिलाएं उपस्थित रहे।

रविवार, 6 मार्च 2022

5 लाख 50 हजार रूपये कीमत के 35 मोबाईल व स्मार्ट वॉच जप्त, 5 आरोपी गिरफ्तार; आरोपियों ने चोरी की मोबाईल को ईंट भट्ठा के पास रखा था छुपाकर


थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। बीते 03 मार्च को ओड़गी निवासी हिमांशु गुप्ता ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि भैयाथान-ओड़गी रोड में उसका आशु इलेक्ट्रानिक्स का दुकान है, जहां 3 मार्च की दरमियानी रात में उसके दुकान से 44 नग मोबाईल, 5 नग स्मार्ट वॉच और 1 इयर बड्स कीमत 6 लाख 50 हजार रूपये का अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 34/22 धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को चोरी के मामले का जल्द खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस नई तकनीक की मदद से अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इसी दौरान मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम करकोटी में एक व्यक्ति चोरी का मोबाईल बेचने की फिराक में है जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा। पूछताछ पर कमल उर्फ राहुल ने बताया कि दिनांक 03.03.2022 को अपने साथी मुकेश बंजारे, ओमप्रकाश व 2 अन्य के साथ आशु इलेक्ट्रानिक्स की दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे मोबाईल, स्मार्ट वॉच, इयर बड्स को चोरी करके करकोटी स्थित अपने ईंट भट्ठा के पास छुपाकर रखे थे। आरोपी के निशानदेही पर 34 नग मोबाईल, 03 नग स्मार्ट वॉच कुल कीमत 5 लाख 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का सब्बल जप्त कर आरोपी कमल उर्फ राहुल पिता अर्जुन राम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम करकोटी, मुकेश बंजारे पिता गनी राम उम्र 21 वर्ष सा. लखनपुर, थाना झिलमिली एवं ओमप्रकाश पिता लालसाय उम्र 19 वर्ष सा. केवरा, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए मोबाईल को बेचने के लिए जसपाल उर्फ बंटी पिता करमचंद उम्र 19 वर्ष सा0 केशवनगर एवं उमाशंकर पिता महेश लाल उम्र 19 वर्ष सा0 तिलसिवां को दिए थे पुलिस ने चोरी का 1 नग मोबाईल जप्त कर इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों ने चोरी के पूरे मोबाईल को बेचने का जिम्मा लिया था। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, हितेश्वर राजवाड़े, आरक्षक दिनेश ठाकुर, दिलपाल कसेरा, युवराज यादव, रोशन सिंह, चंद्रदेव मरावी, अचल गुप्ता, महेश सिदार, रामदयाल राठिया व सैनिक नरेन्द्र मरावी सक्रिय रहे।

शनिवार, 5 मार्च 2022

पैसा मांगने की बात को लेकर माँ की हत्या करने वाला आरोपी लड़का गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 03.03.2022 को बाबापारा निवासी जीवधन जायसवाल ने थाना प्रतापपुर में सूचना दिया कि ग्राम सरहरी निवासी 55 वर्षीय सुखमनिया पति स्व. रामसूरत का शव संदिग्ध अवस्था में उसके घर के पलंग में पड़ा हुआ है सूचना पर शव पंचनामा बाद मर्ग कायम किया गया। मर्ग जांच के दौरान डॉक्टर के द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु का कारण हत्यात्मक होना लेख किए जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 49/22 धारा 302 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगी हुई थी इसी बीच जानकारी मिली कि मृतिका का लड़का राजेश बछोर को घटना से पूर्व सुखमनिया के साथ देखा गया था तथा च्वाईस सेंटर के पास पैसे की बात पर झगड़ा करने की जानकारी मिली जिसके बाद संदेही राजेश को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि माँ से पैसा मांगने पर नहीं देने की बात पर गुस्सा होकर अपनी माँ को हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए पलंग में पटक कर चेहरा को बिस्तर में दबा कर श्वास अवरूद्ध करते हुए हत्या कर दिया। मामले में आरोपी राजेश बंछोर पिता स्व. रामसूरत बंछोर उम्र 26 वर्ष निवासी अमनदोन को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक भागवत एक्का, रामाधीन श्यामले, आरक्षक अभय तिवारी, अवधेश कुशवाहा, कौशलेन्द्र सिंह व निरंजन एक्का सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की ली क्राईम मीटिंग, महिला सुरक्षा व लोगों को धोखाधड़ी से बचाने सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर

  • आदतन अपराधियों का निगरानी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश
  • बिना अनुमति कार्यस्थल न छोड़ने दी सख्त हिदायत


सूरजपुर। थानों में लंबित अपराध, गुम इंसान, मर्ग, शिकायतों की विस्तृत जानकारी लेकर उनके निराकरण में तेजी लाने, जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने, समंस वारंट की तामिली का स्तर में बढ़ोत्तरी, अवैध कार्यो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग शुक्रवार 04 मार्च 2022 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने थाना चौकी प्रभारियों से पुराने लंबित सभी अपराधों की विस्तृत जानकारी ली और थाना प्रभारियों को उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इसी प्रकार उन्होंने लंबित चालान एवं शिकायतों की विधिसम्मत जांच समय पर करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि संज्ञेय अपराध की सूचना पर त्वरित एफआईआर दर्ज करें इसमें किसी प्रकार की कोताही ना बरते साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द सुनिश्चित करें, जुआ-शराब, अवैध कार्यो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, चोरी-नकबजनी सहित अन्य मामलों की रोकथाम व ऐसे लोगों पर बारीकी से निगाह रखने के लिए आदतन अपराधियों का निगरानी हिस्ट्रीशीट जल्द खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों को निकाल जल्द करने, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को प्रतिदिन थाना-चौकी का आकस्मिक निरीक्षण करने, अधीनस्थों को अच्छे कार्यों हेतु प्रोत्साहित कर बेहतर कार्य लिए जाने एवं उनसे नियमित तौर पर दिनचर्या के कार्यों, उनकी समस्या से अवगत हो निराकरण हेतु अवगत करानेे के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि सदैव अच्छे कार्यो हेतु तत्पर रहे और उसे करते रहें, बैंकों की नियमित चेकिंग एवं उसके आसपास पुलिस बल की मौजूदगी बनाए रखे, बैंक के शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर बैंक की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराए, निगरानी बदमाशों की नियमित जांच किए जाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा नियमित व प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है। बैठक में कई मामलों के फरार आरोपी दिगर राज्य के होने की जानकारी पर उन्होंने नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम को जल्द रवाना किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने विशेष तौर पर कहा कि आगामी दिनों में विधान सभा सत्र के मद्देनजर सभी थाना-चौकी प्रभारी अपना मुख्यालय बिना अनुमति के नहीं छोडेंगे, चाही गई जानकारी समय पर उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र में एलर्ट रहेंगे, आम जनता पुलिस से आशा करती है कि उनके समस्याओं का निराकरण समय पर हो इसलिये सभी आवश्यक कार्य करें, महिला सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के अभिव्यक्ति एप के प्रचार-प्रसार एवं नागरिकों को ठगी से बचाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया जाए, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धोखाधड़ी से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही क्षेत्र में कड़ी निगाह बनाए रखने, अवैध नशीली दवाओं तथा मादक पदार्थ के कारोबार को जड़ से उखाड़ फेंकने हेतु सार्थक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, डीएसपी ए.के.जोशी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी, जिले के थाना चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।