सोमवार, 26 जुलाई 2021

मादक पदार्थ गांजा के पौधों के साथ 01 गिरफ्तार, चौकी लटोरी पुलिस की कार्यवाही.........

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिले में अवैध कार्यो के विरूद्व सख्त कार्यवाही को लेकर क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बनाने थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी परिपेक्ष्य में सोमवार को चौकी प्रभारी लटोरी ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम गंगापुर निवासी संतोष पैंकरा के यहां पहुंच उसे तलब कर उसके बाड़ी में खोजबीन किया, इस दौरान बाड़ी से 16 नग मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजन 1 किलो 850 ग्राम कीमत करीब 15 हजार रूपये का पाए जाने पर धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए संतोष पैंकरा को विधिवत् गिरफ्तार किया है।
          इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़े, शोभनाथ कुशवाहा, ललन सिंह, अम्बिका मरावी, अशोक कनौजिया व महिला आरक्षक हेमकुमारी सक्रिय रहे

बालक के साथ मारपीट मामले में जयनगर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार..........

सूरजपुर: बीते 23 जुलाई 2021 को जयनगर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिक बालक ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 जुलाई को अपने मामा के घर से वापस आने के दौरान संजय दास के घर के पास एक मोबाईल पड़ा मिला जिसे वो अपने साथ ले गया दूसरे दिन उस पाए मोबाईल का लॉक खुलवाने स्थानीय मोबाईल दुकान में दिया, इसी बीच 24 जुलाई को आरोपी संजय दास अपने 3 साथियों के साथ वहां पहुंचा और बालक से फोन के बारे में पूछताछ करते हुए उसे अपने साथ खेत में ले जाकर मोबाईल चोरी करने की बात कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया। पीड़ित बालक की रिपोर्ट पर थाना जयनगर में आरोपियों के विरूद्व धारा 294, 506, 342, 323, 34 भादवि का पंजीबद्व किया गया।
          मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना प्रभारी जयनगर को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को जयनगर की पुलिस टीम ने प्रकरण के मुख्य आरोपी ग्राम गणेशपुर निवासी संजय दास एवं ग्राम सेदम, थाना बतौली निवासी राजू अगरिया को मुखबीर की सूचना पर ग्राम रविन्द्रनगर में घेराबंदी कर पकड़ा है वहीं प्रकरण में फरार 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई दिनेश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक दीपक दुबे, रवि पाण्डेय व राजूरंजन सोनी सक्रिय रहे।

नाला में फंसे व्यक्ति को बचाने पर पुलिस अधीक्षक ने सैनिक का बढ़ाया हौसला............

प्रशिस्त पत्र व नगद पुरस्कार से किया सम्मानित।

सूरजपुर: तेज बहाव में फंसे ग्रामीण को बचाने वाले होमगार्ड के जवान को पुलिस अधीक्षक ने प्रशिस्त पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। जिले में कई दिनों से तेज बारिश हो रही है, लगातार बारिश की वजह से कई नदियां और नाले उफान पर हैं। शनिवार को ओड़गी थाना क्षेत्र के ग्राम धरसेड़ी में एक पुल के उपर से पानी चल रहा था इस खतरे के बावजूद ग्रामीण सोमारसाय ने जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश की और नाले के तेज बहाव में फस गया। इसकी जानकारी थाना ओड़गी में मिलते थाना प्रभारी ने आरक्षक कामेश्वर टोप्पो व प्रशिक्षित नगर सैनिक रमेश सारथी को भेजा। मौके पर पहुंचे रमेश सारथी ने बेहतर सूझबूझ का परिचय देते हुए कड़ी मेहनत के बाद नाला के तेज बहाव में फंसे ग्रामीण को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाल लिया। सैनिक के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता ने सोमवार को सैनिक रमेश सारथी को जिला पुलिस कार्यालय में प्रशिस्त पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला सेनानी संजय गुप्ता व स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह मौजूद रहे।
          इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सैनिक के इस कार्य की सराहना करते हुए जिलेवासियों से अपील किया कि तेज बारीश के कारण यदि नदी-नाले उफान पर हो तो जान जोखिम में डालकर उसे पार करने की कोशिश न करें, पानी कम होने का इंतजार करें, सावधानी में ही सुरक्षा है।

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

पुलिस अधीक्षक ने मिसिंग मोबाईल फोन की सूचना ऑनलाईन देने सुविधा कराई प्रारंभ............



नागरिक अब ऑनलाईन गुम हुए मोबाईल की खोजबीन के लिए दें सकेंगे सूचना।

यह सुविधा सूरजपुर पुलिस के ब्लाग पर है मौजूद।

सूरजपुर: नागरिकों को अब मोबाईल गुम होने पर उसकी खोजबीन के लिए घर बैठे ऑनलाईन माध्यम से पुलिस तक सूचना पहुंचाया जा सकेगा। नागरिकों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने प्रारंभ करवाया है।
            पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज के दौर में मोबाइल फोन हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है। फोन सिर्फ बात करने तक ही सीमित नहीं रह गए, डिजिटल युग में हमारा बहुत सारा जरूरी डेटा भी फोन में होता है, ऑनलाइन बैंक, शॉपिंग, जरूरी डॉक्यूमेंट्स से लेकर फोटो तक हर चीज हमारे फोन में होती है. ऐसे में अगर फोन कहीं गुम हो जाए तो आर्थिक नुकसान भी होता है जिसे संज्ञान में लेते हुए लोगों के गुम मोबाईल की खोजबीन के लिए सूरजपुर पुलिस ने मिसिंग मोबाईल फोन की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसके जरिए लोग केवल थाना में गुम मोबाईल की सूचना देकर गुम हुए मोबाईल की खोजबीन करवा सकेंगे।
          उन्होंने बताया कि गुम मोबाईल खोजबीन के लिए सूरजपुर पुलिस के ब्लाग में मिसिंग मोबाईल फोन की सूचना देने हेतु सुविधा मौजूद है इसके अलावे लिंक https://forms.gle/hYeR5TfNft3yqTet7 पर भी क्लीक कर गुम हुए मोबाईल के बारे में सूचना हम तक पहुंचाई जा सकती है। गुम हुए मोबाईल की ऑनलाईन माध्यम से सूचना प्राप्त होने के फौरन बाद बरामद की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी और गुम मोबाईल रिक्वहर होने पर मोबाईल जिसका है उसे वापस किया जायेगा।

40 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार................

सूरजपुर। बीते दिन रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मदनपुर निवासी सडर सिंह अपने पास बिक्री करने के लिए बड़ी मात्रा में महुआ शराब रखा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी सडर सिंह के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब कीमत 6 हजार रूपये का जब्त किया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई सुनीता भारद्धाज, प्रधान आरक्षक राजेश पैंकरा, आरक्षक दीपक यादव, रामसागर साहू, सैनिक दिनेश यादव, नारेन्द्र साहू व मानसाय सक्रिय रहे।

सोमवार, 19 जुलाई 2021

सड़क पर सफर के दौरान बाईक चालक खुद की सुरक्षा के लिए पहने हेलमेट-पुलिस अधीक्षक..............


हेलमेट के प्रति प्रोत्साहन हेतु हेलमेट धारण कर बाईक चलाने वालों को दी गई टी शर्ट।

सूरजपुर। जिले की पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता के आदेशानुसार विशेष अभियान के तौर पर यातायात व जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले बाईक चालकों के विरूद्व एमव्ही एक्ट की कार्यवाही करते हुए हेलमेट ना लगाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत समन शुल्क लिया है। इसके साथ ही बिना नंबर की गाडियों एवं अन्य कागज ना होने पर व तीन सवारी चलने वालों पर भी एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की गई।
          शनिवार के शाम रेडनदी पुल के पास स्थित टोल प्लाजा पर खुद पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने अपनी मौजूदगी में वाहनों की चेकिंग करवाई। यातायात व कोतवाली पुलिस ने कई दोपहिया वाहनों को खड़ा कर दस्तावेज चेक किए इसके साथ ही हेलमेट न पहनने पर चालानी कार्रवाई भी की है।

हेलमेट पहनने वाले बाईक चालकों को दी गई टी शर्ट।

        टोल प्लाजा के पास चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान जिन बाईक चालकों ने हेलमेट पहना था उन्हें पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने नियमित तौर पर हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करने यातायात नियम लिखी हुई टी शर्ट वितरण किया। उन्होंने टोल प्लाजा के कर्मचारियों को भी टी शर्ट प्रदाय कर आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की समझाईश देने कहा। टोल प्लाजा प्रबंधन को नाका के समीप यातायात नियमों की जागरूकता संबंधी फ्लैस लगाने के निर्देश दिए।
          इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ और एक्सीडेंट में हो रही मौतों को देखते पुलिस विभाग वाहन चालकांे को मध्यम गति से वाहन चालन करने एवं हेलमेट की अनिवार्यता की समझाइश लगातार दे रहा है। हमारा उद्धेश्य कार्यवाही करना नहीं बल्कि लोगों को सड़क पर सफर के दौरान यातायात नियमों का पालन एवं लोगों की अपनी खुद की सुरक्षा के लिए सचेत करना है। समझाईश के बाद भी यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 360 लोगों के विरूद्व जिले की पुलिस ने शनिवार को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, एसआई बीडी यादव, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय सहित यातायात व कोतवाली के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

माननीय अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपियों को दी कठोर कारावास की सजा.............


 सूरजपुर: दिनांक 10/01/2018 को थाना रामानुजनगर क्षेत्र की एक बालिका ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2014 में उसका आरोपी श्रीराम से जान पहचान हुआ, अक्टूबर 2014 में पीड़िता अपने घर जा रही थी इसी दौरान श्रीराम अपने साढु खच्चू के साथ मोटर सायकल में आया और पीड़िता को घर छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ले गये और रास्ते में दोनों ने डरा धमकाकर पीड़िता के साथ अनाचार किया और अश्लील फोटो खींच लिए और घटना को किसी को न बताने पर फोटो दिखा देने की धमकी दिए, इसके बाद पुनः दोनों आरोपियों ने पीड़िता को अश्लील फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर जबरन मोटर सायकल में बैठाकर कछार चरचा ले गए, वहां से ट्रेन में बैठाकर अनूपपुर-ग्वालियर होते हुए शिवपुरी मध्यप्रदेश घुमने जाने का बहाना कर ले गए। जहां भी दोनों ने पीड़िता के साथ अनाचार किया। इसके बाद आरोपी रघुबीर वहां आया और श्रीराम और खच्चू को 62 हजार रूपये देकर पीड़िता को अपने साथ ग्राम मचा-पोहरी शिवपुरी मध्यप्रदेश ले गया और अपने बेटे कुमेर की पत्नी बनाकर घर में रख जबरन काम करवाया इस बीच पीड़िता ने 1 बच्चों को जन्म दिया। पीड़िता मौका देखकर वहां से भागकर अपने घर पहुंची और दिनांक 10/01/18 को थाना रामानुजनगर में आरोपी 1. श्रीराम उर्फ लल्लू 2. खच्चू चमार 3. कुमेर 4. रघुबीर धोबी के विरूद्व अपराध क्रमांक 10/18 धारा 363, 366, 366-ए, 373, 368, 344, 506, 509, 376डी भादवि व पास्को एक्ट की धारा 4 का दर्ज कराई। 
           प्रकरण की विवेचना एएसआई विराट विशी व तत्कालीक थाना प्रभारी रामानुजनगर निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया। विवेचना के दौरान एक आरोपी रघुबीर की मृत्यु होने पर मामले में 3 आरोपी श्रीराम, खच्चू, कुमेर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं प्रकरण में साक्ष्य संकलित कर प्रकरण में पृथक से धारा 370, 370(क) भादवि जोड़ी जोकर आरोप पत्र माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया था।
          इस मामले की सुनवाई विद्धान न्यायाधीश सुश्री रंजू राऊत राय, माननीय अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायालय सूरजपुर के यहां हुई। माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई पूरी करते हुये गवाहों के कथन सहित अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी श्रीराम को धारा 363, 34 भादवि में 4 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 366(क), 34 में 7 वर्ष कारावास, 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 370(क), 34 में 7 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 373, 34 में 10 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 506 भाग-2 में 2 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, पास्को एक्ट की धारा 6 में 20 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, पास्को की धारा 12 में 3 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया है। आरोपी खच्चू को धारा 366(क), 34 भादवि में 7 वर्ष कारावास, 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 370(क), 34 में 7 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 373, 34 में 10 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 506 भाग-2 में 2 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, पास्को एक्ट की धारा 12 में 3 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड तथा आरोपी कुमेर राम रजक को धारा 363 भादवि में 4 वर्ष कारावास, 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 366 में 7 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 370(क) में 7 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 373 में 10 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, धारा 368 भादवि में 7 वर्ष कारावास व 100 रूपये अर्थदण्ड, पास्को एक्ट की धारा 6 में 20 वर्ष कारावास व 100 रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।

गुरुवार, 15 जुलाई 2021

सूरजपुर पुलिस ने 7,50,000 रूपये कीमत के 32 टन कबाड़ किया जप्त, 1 गिरफ्तार...............

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद से ही थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कार्यो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में बीते दिन पुलिस को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि पुराना बाजारपारा का कबाड़ी चोरी का सामान खरीदी कर अपने गोदाम में रखा है।
          कोतवाली पुलिस टीम के दबिश के दौरान कबाड़ी के पुराना बाजारपारा एवं मानपुर स्थित गोदाम से 32 टन कबाड़ कीमत 7,50,000 रूपये का जप्त किया गया है जिसमें पुराने मोटर सायकल, स्कूटी सहित अन्य वस्तुएं बरामद की गई। कबाड़ एवं पुराने वाहन चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर जप्त कर आरोपी संजय साहू के विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया। पुलिस जप्त किए गए वाहनों के स्वामी की पतासाजी कर रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, मोहम्मद तालिब शेख, विवेकानंद सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, कैलाश यादव, रावेन्द्र पाल, दुबे सिंह, महिला आरक्षक चंदा भास्कर व गोमेश्वरी राज सक्रिय रहे।
          पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने नागरिकों से संवाद नंबर 7999161672 पर अपनी शिकायत, समस्या से अवगत कराने के साथ ही अवैध कार्यो की सूचना देने कहा है ताकि पुलिस शिकायतों का जल्द निराकरण कर सके तो वहीं अवैध कार्यो के विरूद्व सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके।

बुधवार, 14 जुलाई 2021

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना-चौकी का किया औचक निरीक्षण........

फरियादियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश।

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने मंगलवार को थाना रामानुजनगर, प्रेमनगर, चौकी तारा एवं उमेश्वरपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पदस्थ अधिकारी व जवानों का टर्न आउट चेक किया एवं अच्छे वेशभूषा धारण करने वाले जवानों को इनाम दिए जाने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक ने थाना-चौकी का रिकार्ड का अवलोकन किया एवं पाए गए खामियों को समक्ष में दुरूस्त कराया। थाना के सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार व मालखाना को देखा और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। समस्या-शिकायत लेकर थाना आने वाले फरियादियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने प्रभारियों को निर्देश दिए। थाना-चौकी में पदस्थ जवानों से उनकी समस्याओं को पूछा और उसका निराकरण किया, थाना में लंबित मामलों की जानकारी ली और जल्द निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में वृक्षारोपण कर सभी को औषधी एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण करने एवं उसकी नियमित देखभाल करने की हिदायत दी।

जरूरत मंद को किया हेलमेट वितरण।

          पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने थाना रामानुजनगर प्रांगण में वाहन चलाने के समय जोखिम कम करने एवं दुर्घटना के वक्त जान बचाने की बहुउपयोगी हेलमेट का वितरण जरूरत मंद लोगों को किया और उन्हें सफर के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करने की समझाईश दी।


बच्चों की बीच पहुंची पुलिस अधीक्षक, मास्क एवं चाकलेट दिए।


          थाना-चौकी के भ्रमण पर निकली पुलिस अधीक्षक ने छोटे स्कूली बच्चों को बिना मास्क के देख गाड़ी रूकवाई और बच्चों के बीच पहुंची। उन्होंने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरण कर बच्चों को चाॅकलेट दिए। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से चर्चा कर उन्हें मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर प्रसन्न दिखे।

          इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, के.पी.चौहान, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर महेश्वर सिंह, चौकी प्रभारी तारा लवकुमार पाण्डेय मौजूद रहे।

शनिवार, 10 जुलाई 2021

सूरजपुर पुलिस करा रहा सड़क सुरक्षा दौड़ का आयोजन..........

लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना है उद्धेश्य

सूरजपुर: यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले की पुलिस सड़क सुरक्षा दौड़ का आयोजन आगामी रविवार 11 जुलाई कर रहा है। जिले के *संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता* ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में लगातार कार्य करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था-कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है इसी कड़ी में उन्होंने लोगों को यातायात नियमों का पालन के प्रति जागरूक करने *सड़क सुरक्षा दौड़* का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मुख्यतः पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए हिस्सा लेंगे।

5 किलोमीटर की सड़क सुरक्षा दौड़।

          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क सुरक्षा दौड़ के जरिये लोगों को जागरूक करने के लिए यह आयोजन पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा है। दौड़ रविवार 11 जुलाई को प्रातः 6.00 बजे न्यू बस स्टैण्ड सूरजपुर से प्रारंभ होगी जो माता कर्मा चौक, अग्रसेन चौक होते हुए करीब 5 किलोमीटर का यह दौड़ स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में समाप्त होगा।

विजेताओं को किया जायेगा पुरस्कृत।

          पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सड़क सुरक्षा दौड़ में भाग लेने वाले 5-5 महिला व पुरूषों को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दौड़ को सफलतापूर्वक संचालित करने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

इच्छुक व्यक्ति आनलाईन फार्म भर दौड़ में ले सकेंगे भाग।

          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभाग के द्वारा कराये जा रहे सड़क सुरक्षा दौड़ में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति  https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeJYbnYpKPesfEnZUxeW5B2xsp8BRY9J5OHRDJHEfyR57FEsg/viewform पर क्लीक कर फार्म भर सकेंगे।

आनलाईन आर्थिक नुकसान मामले में साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 155260 पर दर्ज कराये शिकायत.............

सूरजपुर: आनलाईन फायनेंसियल फाड के मामलों में पीड़ित को हुए आर्थिक नुकसान की रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में सिटीजन फाइनेंशियल फाड रिपोर्टिग सुविधा प्रारंभ की गई है। आनलाईन फाइनेंशियल फाड का शिकार होने पर पीड़ित साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 155260 पर फोन कर आनलाईन शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा प्रार्थी से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर स्वयं भी शिकायत दर्ज किया जा सकता है।
          पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता ने बताया कि नेशनल हेल्पलाइन और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म उस व्यक्ति को ऐसे मामलों की शिकायत करने के लिए एक सुविधा मुहैया कराता है, ताकि उसकी मेहनत की कमाई को गंवाने से बचाया जा सके. लोगों को डिजिटल का एक सुरक्षित इकोसिस्टम देने के लिए साइबर क्राईम हेल्प लाईन नंबर 155260 की शुरुआत की गई है।

हेल्पलाइन नंबर में 24 घंटे मिलेगी सुविधा।

          साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड का शिकार व्यक्ति स्वयं, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 या नजदीकी थाना के माध्यम से साइबर क्राइम पोर्टल में ‘‘सिटीजन फाइनेंसियल फ्रॉड रिपोर्टिंग सिस्टम’’ के तहत शिकायत दर्ज करा सकते है। बढ़ते हुए साइबर अपराध संबंधित शिकायतों को देखते हुए यह हेल्पलाइन नंबर की सेवा 24 घंटे कार्यरत् है।

तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील।

          पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने कहा कि साइबर फाइनेंसियल क्राइम के मामलों में लोगों से तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत दर्ज करने के लिए अपील की है. ताकि समय रहते पीड़ित को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

हेल्प लाईन नंबर का किया जा रहा वृहद प्रचार-प्रसार

          पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 के बारे में जागरूकता को लेकर वृहद प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है ताकि जानकारी के अभाव में पीड़ित शिकायत दर्ज कराने में विलम्ब न करें।

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों की समस्याओं को सुनने व निराकरण करने संवाद शाखा किया गठित........


संवाद मोबाईल नंबर 7999161672 पर नागरिक बता सकेंगे अपनी समस्या।

सूरजपुर: आमलोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता ने संवाद कार्यक्रम की शुरूवात की है। जहां आम लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर जल्द निराकरण किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने आज संवाद शाखा के लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की टीम गठित किया है। नागरिक अपनी शिकायत अथवा समस्या की जानकारी संवाद मोबाईल नंबर 7999161672 पर काॅल-वाट्सएप कर दिया जा सकता है।
          पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने नागरिकों से अपील किया है कि वे अपनी समस्याओं को इस नंबर पर भेज सकते है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए है कि संवाद मोबाईल नंबर के बारे में प्रचार-प्रसार के लिए चौक-चौराहों पर इसकी फ्लैक्स लगाए जाए।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।