शनिवार, 28 जनवरी 2023

सूरजपुर में पुलिस अनुभाग स्तर पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को साइबर प्रहरी, बीट प्रणाली व आई रेड के बारे में दिया जा रहा प्रशिक्षण

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम, बीट प्रणाली एवं आई रेड का प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस अनुभाग स्तर पर किया गया जहां साईबर सेल की टीम के द्वारा इन विषयों पर थाना-चौकी में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिले में चलाए जा रहे साइबर प्रहरी कार्यक्रम एवं बीट प्रणाली को और सशक्त बनाने एवं लोगों को साइबर अपराध से बचाव कैसे की जाए, इन विषयों पर पुलिस अधिकारी व जवानों को प्रशिक्षित करने शनिवार को थाना भवन ओड़गी में एसडीओपी राजेश जोशी की मौजूदगी में साईबर सेल प्रभारी एसआई नीलाम्बर मिश्रा के द्वारा साइबर प्रहरी, बीट प्रणाली एवं आई रेड का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से आधुनिक दौर में किस प्रकार धोखेबाज कैसे किसी नागरिक को लालच का जाल बिछाकर धोखाधड़ी को अंजाम देता है, बचाव के क्या-क्या उपाए है, क्षेत्र के लोगों को साइबर अपराध से बचाव की दिशा में कैसे बेहतर कार्य किए जाए इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के द्वारा की जा रही है। थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली के औचित्य एवं प्रत्येक गांव मोहल्ले की छोटी-छोटी घटनाओं की जानकारी सहित महत्वपूर्ण विषयों तथा प्रत्येक गतिविधियों से अपडेट रहने, ग्रामीणों की समस्याओं को जानने एवं निराकरण करने संबंधी बातों को बताया गया। आई-रेड के ड्रिस्टिक रोलआउट मैनेजर जयप्रकाश मेश्राम ने जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं का आई-रेड (इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस) ऑनलाईन मोबाईल अथवा कम्प्यूटर में इंट्री शत-प्रतिशत कैसे की जाए इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में थाना ओड़गी, चांदनी, झिलमिली, चौकी चेन्द्रा, मोहरसोप, कुदरगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में बीते दिन थाना प्रतापपुर में एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के दिशा निर्देश में थाना प्रतापपुर, चंदौरा, भटगांव, रमकोला, चौकी रेवटी, खड़गवां के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

थाना भटगांव पुलिस ने 4 क्विंटल चोरी का कबाड़ सहित 1 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी क्रम में दिनांक 28.01.2023 को थाना भटगांव पुलिस को सूचना मिला कि पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 एएम 8623 में एसईसीएल सीएचपी खदान भटगांव से लोहे का कबाड़ चोरी कर अम्बिकापुर की ओर ले जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तेलगांव चौक के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकवाया गया। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें लोहे का कबाड़ लोड़ होना पाया। पिकअप वाहन चालक रामानंद सोनी पिता सुरेन्द्र सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी इंद्रा कालोनी भटगांव से कबाड़ खरीदी बिक्री करने का दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तत नहीं किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि सीएचपी खदान भटगांव से लोहे का कबाड़ चोरी कर परिहवन किया जा रहा था। पिकअप में लोड कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर धारा 41(1-4)/379 भादसं के तहत कार्यवाही कर लोहे का कबाड़ 4 क्वींटल कीमत 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक प्रकाश साहू, रजनीश पटेल, नौशाद खान, कमलेश सिंह, प्रहलाद पैंकरा व शैलेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

सूरजपुर पुलिस के द्वारा महिला सुरक्षा के लिए बने अभिव्यक्ति ऐप का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार। भीड़-भाड़ वाले स्थानों व बस में सफर कर रही महिलाओं को अभिव्यक्ति एप के बारे में अवगत करा ऐप कराया गया डाउनलोड

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले की पुलिस के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार करते हुए महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यन्त उपयोगी इस ऐप को लगातार डाउनलोड कराया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा भीड़ भाड़ वाले स्थानों, पैदल व बस में सफर कर रही महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं को अवगत कराया गया कि यह ऐप महिला सुरक्षा के लिए बनाया गया है, कहीं आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासंभव पुलिस जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारियां मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करें। पुलिस के द्वारा बताया गया कि सदैव जागरूक रहे और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।

बुधवार, 25 जनवरी 2023

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ

सूरजपुर। बुधवार 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाया कि लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रित परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने और निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाया। शपथ के उपरान्त अधिनस्थों को मतदान के औचित्य के बारे में बताया और कहा कि मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है। इस अवसर पर जिला पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं

सूरजपुर। प्रत्येक वर्ष देश में 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाता है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाओं को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके समस्या को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और संबंधित चौकी प्रभारी को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय पहुंची महिलाओं से चर्चा कर कहा कि समाज में हो रहे बुराईयों को सामने लाने में पुलिस की मदद करें ताकि उस पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। ऐसी किसी भी प्रकार की सूचना, शिकायत अथवा समस्या की जानकारी जिला पुलिस सूरजपुर के संवाद नंबर 79991-61672 व थर्ड आई हेल्पलाईन नंबर 94791-30224 पर देने की अपील की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्धेश्य बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से किसी से कम नहीं हैं। महिला-बालिकाएं अपने सपनों को बांधे नहीं, जीवन के जिस क्षेत्र में वे रूचि रखती हैं, उसमें अपनी पूरी क्षमता से जुट जाएं, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। 

सोमवार, 23 जनवरी 2023

पुलिस अधीक्षक ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के परेड रिहर्सल का किया निरीक्षण। परेड के 10 प्लाटूनों ने किया शानदार परेड का प्रदर्शन

सूरजपुर।  सोमवार 23 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने 26 जनवरी 2023 को स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया। परेड में जिला पुलिस बल, छसबल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट गाईड के छात्र छात्राओं सहित कुल 10 प्लाटून शामिल है जिनके द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई की बैंड पार्टी के साथ परेड रिहर्सल किया।
      26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु करीब 200 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। तैयारियों के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने मंच की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी गतिविधियों के बारे में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। परेड के परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे एवं टूआईसी एसआई सुनीता भारद्धाज होंगी। पुलिस अधीक्षक ने परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को परेड़ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि परेड आकर्षक एवं उत्तम हो।

एसपी सूरजपुर ने ली दोष मुक्ति प्रकरणों के संबंध में समीक्षा बैठक

सूरजपुर। सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने दोषमुक्त प्रकरणों की समीक्षा उप संचालक अभियोजन एवं एडीपीओ की मौजूदगी में किया। पुलिस अधीक्षक ने दोषमुक्त किए गए प्रकरणों का बारीकी से समीक्षा करते हुए अनुसंधान कार्रवाई में त्रुटियों से बचने एवं विवेचना अधिकारियों को भविष्य में बेहतर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश देने की बात कही। दोषमुक्त हुए प्रकरणों के कारणों पर भी प्रकाश डालते हुए भविष्य में अत्यंत सावधानीपूर्वक अनुसंधान कार्रवाई करने तथा पक्षद्रोही गवाहों पर अंकुश लगाने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन पर ध्यान केन्द्रीत करने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उप संचालक अभियोजन विरेन्द्र लकड़ा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुनील चौरसिया सहित अमरदीप देवांगन, हरीश चक्रधारी मौजूद रहे।

थर्ड आई हेल्पलाइन नंबर 9479130224 पर दें तेज रफ्तार से बाईक चलाने, स्टंट करने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों की सूचना

सूरजपुर। तेज रफ्तार से बाईक चलाने और स्टंट करने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए सूरजपुर पुलिस के द्वारा थर्ड आई हेल्पलाईन नंबर 9479130224 जारी किया है। इस नंबर पर नागरिकगण ऐसे लोगों की सूचना देकर कार्यवाही करा सकते है जिनके द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कहा कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों की सूचना थर्ड आई हेल्पलाईन नंबर पर दें ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके, इसके लिए ऐसे बाईकर्स की फोटो-विडियों सहित जरूरी जानकारी थर्ड आई के हेल्पलाईन पर देते हुए सूरजपुर पुलिस की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने में सहयोग करें। जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जावेगी।

रविवार, 22 जनवरी 2023

थाना प्रतापपुर पुलिस ने 74900 रूपये कीमत के 14 पेटी अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त कार किया जप्त

सूरजपुर। दिनांक 22.01.2023 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति सफेद रंग के कार में अवैध शराब रखकर बनारस रोड़ होते हुए करंजवार प्रतापपुर मार्ग से अम्बिकापुर की ओर जाने वाला है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा ग्राम करंजवार में नाकाबंदी लगाया गया, पुलिस की नाकाबंदी को दूर से ही देखकर एक सफेद रंग की कार का चालक कार को खड़ा कर जंगल का सहारा लेकर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 14 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 74900 रूपये का पाया गया। मामले में अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मारूती सुजुकी कार क्रमांक सीजी 15 बी 9035 जप्त कर आरोपी कार चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 24/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है और फरार कार चालक की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक घुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अवधेश कुशवाहा, शेखर मानिकपुरी व राजीव लोचन सक्रिय रहे।

चोरी के बिजली पम्प सहित 2 गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही



सूरजपुर। दिनांक 16.01.23 को ग्राम नमना निवासी कवलसाय सिंह ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने खेती किसानी के लिए अटेम नदी किनारे एक टेक्समो कंपनी का 1 एचपी का बिजली पम्प लगवाया था जिसे बीते रात्रि को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोर की पतासाजी की गई। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस ने चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि गांव के ही 2 व्यक्ति परशुराम व रमेश पम्प चोरी किए है जिसके बाद दोनों संदेहियों को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने 1 एचपी का बिजली पम्प चोरी कर अटेम नदी के बालू के नीचे छिपाकर रखना बताया जिसे आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया। मामले में 1 एचपी बिजली पम्प कीमत 8500 रूपये का जप्त कर आरोपी परशुराम पिता शिवराम उम्र 30 वर्ष व रमेश पिता गरजुराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नमना को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, मनोज जायसवाल, जगदीश साहू, सुरेन्द्र पैंकरा व सत्य नारायण तिवारी सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने शक्कर कारखाना केरता का किया निरीक्षण, सुरक्षा मानकों का पालने करने दी हिदायत

  • चौकी खड़गवां व थाना प्रतापपुर का किया औचक निरीक्षण।
  • ब्लैक स्पार्ट को देखा और सुरक्षात्मक उपाए जल्द कराने दिए निर्देश।
सूरजपुर। रविवार को जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मॉ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना केरता का निरीक्षण किया। उन्होंने कारखाना में चल रहे कार्य का अवलोकन किया और गन्ना पेराई व शक्कर उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कारखाना में सुरक्षात्मक लगाए गए उपकरणों का अवलोकन किया। मिल हाऊस, बॉयलर, टरबाईन, मैन्युफैक्चरिंग विभाग में चीनी बनाने एवं पेकिंग प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने कहा। पुलिस अधीक्षक ने गन्ना लेकर आने वाले वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने एवं सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा न करने की समझाईश दी। कारखाना प्रबंधन को गन्ना लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने को कहा। चौकी प्रभारी खड़गवां को कारखाना क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग करने के साथ ही यह सुनिश्चित करने कहा कि वाहन चालक सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन खड़ा न करें।
        पुलिस अधीक्षक ने चौकी खड़गवां का औचक निरीक्षण किया और रिकार्ड का अवलोकन कर जवानों से चर्चा कर उन्हें बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। क्षेत्र के ब्लैक स्पार्ट को देखा और चौकी प्रभारी को इन ब्लैक स्पार्ट पर जल्द सुरक्षात्मक उपाये करने के निर्देश दिए। उन्होंने जगरनाथपुर कोल खदान में सड़क पर खतरनाक तरीके से वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रतापपुर का भी औचक निरीक्षण लिया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रतापुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रशासन) मति मिंज, मनोज पाढ़ी मुख्य रसायनज्ञ मौजूद थे।

हत्या के मामले का थाना सूरजपुर पुलिस ने किया खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 20.01.23 को कालेज रोड़ सूरजपुर निवासी बबिता सिंह ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि 20 जनवरी की सुबह धनरासो उर्फ निशा सिंह के घर सुपा मांगने गई थी घर के बाहर से उसे आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तब यह घर अंदर जाकर देखी तो धनरासो किचन कमरे में कंबल से ढकी हुई थी कंबल को हटाकर देखी तो वह मृत पड़ी थी मृतिका का पति रामरतन देवांगन घर में नहीं था। सूचना पर मर्ग कायम कर थाना सूरजपुर की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एफएसएल व क्राईम सीन की टीम को मौके पर भेजते हुए घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन कर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीमों के द्वारा शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा और पड़ोसियों से बारीकी से पूछताछ किया। डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किए जाने पर मामले में अपराध क्रमांक 39/23 धारा 302 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने प्रकरण के आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस के द्वारा प्रकरण की गंभीरतापूर्वक विवेचना की गई। मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा लगातार मामले की विवेचना की जानकारी लेते हुए विवेचना संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मृतिका का पति रामरतन घटना के बाद से ही फरार था जिससे शक उसी पर गहराता गया। इसी बीच विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली कि संदेही रामरतन देवांगन बाहर भागने की फिरार में है और बस स्टैण्ड के पास देखा गया है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि 19 जनवरी की सुबह अपनी मोटर सायकल लेने ग्राम सेंदरी गया था पत्नी धनरासो उर्फ निशा घर में अकेली थी, दोपहर में घर वापस आया तो दरवाजा बंद था पत्नी को आवाज देने पर नहीं सुनी, दरवाजे को धक्का देकर खोला और अंदर गया तो पत्नी शराब पीकर सो रही थी आवाज देकर खाना देने के लिए उठाया तो नहीं उठी इस कारण गुस्सा होकर टांगी के बेट से पत्नी को मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया जिससे वह बेहोश हो गई फिर उसे किचन कमरे में जमीन में लेटा दिया और कंबल ढककर वहां से भाग गया। आरोपी रामरतन देवांगन पिता स्व. सुखल राम देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी छातापारा सुरता, थाना रामानुजनगर, वर्तमान निवासी कालेज रोड़ सूरजपुर के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त का आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में एसआई दिनेश राजवाड़े, संतोष सिंह, गजपति मिर्रे, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, लखेश साहू, मोहम्मद तालीब शेख, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, संजय सिंह, विजय टोप्पो व बृजभवन कंवर सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के ऑपरेशन ईगल के तहत सूरजपुर पुलिस ने स्थाई वारंट तामीली का शतक किया पूरा


  • स्थाई वारंट के धरपकड़ अभियान में 101 वारंटी पकड़े गए
  • सर्वाधिक 34 स्थाई वारंट थाना सूरजपुर द्वारा किया गया तामील
  • छेड़छाड़, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आबकारी एक्ट आदि प्रकरणों के है ये आरोपी
सूरजपुर। आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए दिनांक 4 से 20 जनवरी 2023 तक आपरेशन ईगल चलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से अब तक सूरजपुर पुलिस के द्वारा जिले सहित दिगर जिलों से 101 स्थाई वारंटियों को धर दबोचा और वारंट तामीली का शतक पूरा कर लिया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने थाना-चौकी में लंबित स्थाई वारंटों की पूरी जानकारी लेते हुए प्रभारियों को वारंट तामीली गंभीरतापूर्वक करने और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए थे और पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग के लिए लगाया था। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह सहित जिले के सभी पुलिस राजत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में स्थाई वारंट तामीली के लिए चलाए गए इस अभियान में थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने 4 से 20 जनवरी के मध्य 101 स्थाई वारंट तामील किया है।
        वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान ऑपरेशन ईगल में सर्वाधिक 34 स्थाई वारंट थाना सूरजपुर के द्वारा तामील किया गया इसके अलावा थाना भटगांव 18, विश्रामपुर 11, प्रतापपुर 6, जयनगर 6, झिलमिली 5, रामानुजनगर 5, चांदनी 4, चंदौरा 3, ओड़गी 3, प्रेमनगर 4, रमकोला ने 2 कुल 101 स्थाई वारंट तामील किया है। छेड़छाड़, मारपीट, चोरी, नकबजनी, आबकारी एक्ट सहित विभिन्न मामलों में वर्षो से फरार स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया। जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा लगातार इस अभियान की मॉनिटरिंग की गई। पुलिस ने पकड़े गए सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। 

गुरुवार, 19 जनवरी 2023

हत्या के मामले में फरार आरोपी को चौकी बसदेई पुलिस ने मुम्बई महाराष्ट्र में दबिश देकर पकड़ा

सूरजपुर। बीते 26.12.22 को बसदेई निवासी पवन साय राजवाड़े ने चौकी बसदेई में सूचना दिया कि इसका भतीजा भारत राम राजवाड़े अपने घर में अकेला रहता था, करीब 3 साल पहले अपने 32 डिसमिल जमीन को गांव के एक व्यक्ति को बिक्री करने हेतु 50 हजार रूपये लिया था, जमीन बिक्री का लिखा पढ़ी नहीं किया था उसी बात को लेकर 17.12.22 को घर के पास तीन व्यक्ति खड़े थे जहां भारत राम के आने पर एक व्यक्ति के द्वारा बोला गया कि मेरा भाई से जमीन का पैसा लिये हो तो जमीन का रजिस्ट्री कर दो तब भारत राम बोला कि ठीक है जमीन नहीं दूंगा पैसा ले लेना इसी बात पर भारत राम के द्वारा एक व्यक्ति को धक्का देकर गिरा दिया। जिस बात पर दोनों में वाद-विवाद हुआ था इसके बाद मृतक सायकल से अपने घर तरफ चला गया। उसी दिन से मृतक नहीं दिख रहा था एवं उसके घर के दरवाजा का ताला भी बंद था। दिनांक 26.12.22 को सुबह करीब 7 बजे भारत राम के घर पास उसके मवेशी को चारा देने गया तो उसके घर से काफी बदबू आ रहा था तब प्रार्थी को भारत राम की मृत्यु होने का शंका हुआ। सूचना मिलते ही चौकी बसदेई की पुलिस मौके पर पहुंची, भारत राम राजवाड़े को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दिया गया था। सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस ने मर्ग कायमी उपरान्त अपराध क्रमांक 567/22 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया और लगातार सभी बिन्दुओं पर विवेचना करते हुए प्रकरण के आरोपी मानसाय राजवाड़े व गुलाम कादिर अंसारी को पकड़ा, पूछताछ पर आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देना बताया जिनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त दोनों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं मामले में आरोपी साबीर अंसारी फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने फरार आरोपी की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी बसदेई को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस आरोपी की सघन पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर एवं नई तकनीक के जरिए जानकारी मिली कि आरोपी मुम्बई में लुकछिप कर रह रहा है। जिसके बाद विधिवत पुलिस टीम ने मुम्बई महाराष्ट्र में दबिश देकर आरोपी साबीर अंसारी पिता स्व. फहीमुद्दीन अंसारी उम्र 25 वर्ष सा. लेबरी, थाना बरडीहा, जिला गढ़वा झारखण्ड, हाल मुकाम मिश्रागली सूरजपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने मानसाय व गुलाम कादिर के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में आरोपी साबीर अंसारी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, देवदत्त दुबे, अभय तिवारी सक्रिय रहे।

तार चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 17.01.2023 को ग्राम नमदगिरी निवासी मंगलसाय सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मंगलवार के शाम को नमदगिरी छठघाट के पास वृक्षारोपण कार्य हुआ था जिसमें पंचायत द्वारा जाली तार व खंभा लगवाया गया था, जहां से 1 बंडल तार को महगवां निवासी गोविन्द यादव व विनय देवांगन चोरी कर अपने मोटर सायकल में लोड़ कर ले गए। रिपोर्ट पर दोनों के विरूद्ध धारा 379, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने आरोपी गोविन्द बरगाह पिता शिवप्रसाद उम्र 23 वर्ष एवं विनय देवांगन उर्फ छोटे पिता विफल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी महंगवा, थाना सूरजपुर को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 बंडल तार कीमत 2500 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई अरूण गुप्ता, आरक्षक प्रेमसागर साहू, रवि पाण्डेय व राजेश्वर सिंह सक्रिय रहे।

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

सूरजपुर पुलिस के थर्ड आई कार्यक्रम का संसंदीय सचिव श्री पारसनाथ राजवाड़े ने किया शुभारंभ। आईजी सरगुजा रेंज का थर्ड आई कार्यक्रम पहुंचा सूरजपुर।


सूरजपुर। 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर मंगलवार को सूरजपुर पुलिस के थर्ड आई कार्यक्रम का शुभारंभ संसदीय सचिव छ.ग. शासन व विधायक भटगांव श्री पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा किया गया। आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर थर्ड आई कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। आज से जिलेवासियों को थर्ड आई हेल्पलाईन नंबर 94791-30224 की सौगात मिली है जिसमें नागरिकगण यातायात से जुड़ी समस्याओं एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के बारे में सूचना दे सकेंगे जिसके बाद पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेंगी। कार्यक्रम की शुरूवात छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना व छत्तीसगढ़ राज्यगीत अरपा पैरी की धार से किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्राओं को हेलमेट वितरित किया गया तथा छात्र-छात्राओं को लरनिंग लायसेंस का वितरण किया गया।
                इस अवसर पर संसदीय सचिव छ.ग. शासन व विधायक भटगांव श्री पारसनाथ राजवाडे़ ने कहा कि पुलिस की कड़ाई से यातायात नियम का पालन होगा पर वह पर्याप्त नहीं होगा जब तक हम सभी खुद जागरूक होकर यातायात नियम का पालन को कड़ाई से अपने जीवन में नहीं अपनाते। सुरक्षित सफर के लिए सड़क पर चलने के दौरान सावधानी व यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। वाहन का बीमा एवं व्यक्ति का डाईविंग लायसेंस क्यों जरूरी है इसके फायदे एवं नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सड़क पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने तथा यातायात संबंधी किसी प्रकार की समस्या के समाधान एवं कार्यवाही के लिए जिले के पुलिस की थर्ड आई कार्यक्रम का शुभारंभ कराकर हेल्पलाईन नंबर 94791-30224 जारी किया है, ताकि लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही हो सके। उन्होंने जिलेवासियों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने एवं सड़क हादसों में घायलों की तत्काल सहायता करने की अपील की।
कलेक्टर सूरजपुर सुश्री इफ्फत आरा (भा.प्र.से.) ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन क्यों किया जा रहा है हमें इसे समझने की जरूरत है, सड़क हादसों का कम करने के लिए पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर जिले के चयनित ब्लैक स्पोर्ट पर सुधार की दिशा में काम किया जा रहा है। सड़क हादसों को रोकने के लिए लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के साथ ही उसका पालन करना जरूरी है। कलेक्टर ने जिलेवासियों से यातायात नियमों का पालन करने एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों की सूचना पुलिस के थर्ड आई हेल्पलाईन नंबर में देने की अपील किया है।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज समापन है पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का अभियान नियमित जारी रहेगा। पिछले सात दिनों में यातायात सहित पूरे जिले की पुलिस यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के कार्यक्रम कर सड़क दुर्घटना को रोकने की दिशा में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर स्कूल-कालेज, हाट बाजार सहित जिले के अंतिम छोर तक जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए है। हेलमेट पहनकर बाईक रैली, दुर्घटना के जोखिम को कम करने के लिए वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किए गए। पुलिस का दायित्व है कि लोगों को सड़क हादसों से बचाव के लिए उन्हें जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जिले में 9 ब्लैक स्पार्ट है जहां सड़क हादसे ज्यादा होते है वहां सुरक्षात्मक उपाए कराए जा रहे है ताकि दुर्घटना को कम किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कहा कि बिना हेलमेट बाइक न चलाए, मोबाईल फोन से बात करते हुए वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करें, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, हमेशा सही दिशा में वाहन चलाएं एवं नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें। जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें। वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में सड़क हादसे एवं मृत्यु के मामलों में कमी आई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले की पुलिस के द्वारा थर्ड आई कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया था जिसका आज शुभारंभ हुआ है। सूरजपुर जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुरक्षित बनाने में पुलिस के त्रिनेत्र बनकर सहयोग देने की बात कही।
                    सेनानी, 10वीं वाहिनी छसबल सूरजपुर श्री सुजीत कुमार (भा.पु.से.) ने सड़क सुरक्षा से जुड़े जरूरी नियमों एवं जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटना ज्यादा होती है वहां किस प्रकार सुरक्षात्मक उपाए कर लोगों की जान बचाई जा सकती है उन जरूरी बातों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष जनपद पंचायत सूरजपुर श्री जगलाल सिंह ने कहा कि नियंत्रित गति से वाहन चलाए इससे दुर्घटना नहीं होगी, अभिभावक 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दें, सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का पालन कर खुद और दूसरों को सुरक्षित रखे, जिलवासियों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कार्यक्रम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े, छत्तीसगढ़ उर्दु ऐकेडमी बोर्ड सदस्य श्री इस्माईल खान ने भी संबोधित किया। आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व मंच संचालन अशोक उपाध्याय के द्वारा किया गया।
                थर्ड आई कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। कार्यक्रम में संसदीय सचिव छ.ग. शासन व विधायक भटगांव श्री पारसनाथ राजवाडे़ के द्वारा पुलिस के थर्ड आई कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत समाज का हर व्यक्ति पुलिस के जैसा काम कर सकेंगे, गांव शहर में यातायात संबंधी समस्या अथवा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों का फोटो अथवा वीडियों बनाकर हेल्पलाईन में भेजकर हर व्यक्ति पुलिसिंग के कार्य में अपना योगदान दे सकेगा। इसके लिए सूरजपुर पुलिस ने थर्ड आई हेल्पलाईन नंबर 94791-30224 जारी किया है। अब शहर या गांव कहीं से भी यातायात संबंधी समस्या के लिए लोग विडियों बनाकर इस नंबर पर सूरजपुर पुलिस को वाट्सएप किया जा सकता है, भेजने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। 
                कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुती। कार्यक्रम में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता का संदेश देने के लिए शानदार डांस की प्रस्तुती दी। साधुराम विद्यामंदिर स्कूल के छात्राओं ने छत्तीसगढ़ राज्यगीत अरपा पैरी की धार गाया तथा स्कूल के छात्रों ने अतिथियों का स्वागत बैंड की धुन से किया। इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत विश्रामपुर आशीष यादव, एल्डरमेन राहुल अग्रवाल, अमृतलाल अग्रवाल, पार्षद संजय डोसी, जनप्रतिनिधिगण, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं व गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

रविवार, 15 जनवरी 2023

सूरजपुर में सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन। पुलिस प्रशासन व पत्रकार की टीम ने मैच खेलकर दिया यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश

सूरजपुर। 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवे दिन रविवार को पुलिस लाईन सूरजपुर के खेल मैदान में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन व पत्रकार के बीच सदभावना क्रिकेट मैच हुआ। आहूत सद्भावना क्रिकेट मैच में पत्रकार इलेवन व पुलिस इलेवन की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीत कर पहले बैटिंग के लिए उतरी पत्रकार इलेवन की टीम 12 ओवर में शानदार खेल का प्रदर्शन कर 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम ने 36 रन बनाया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता टीम को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर सम्मानित कर पुरस्कृत किया जायेगा।
                पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मैच के पूर्व पत्रकार व पुलिस दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यह सदभावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्धेश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं हमारे जीवन में यातायात के नियम क्यों जरूरी है उसका संदेश देना था।
                सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश देने के लिए आयोजित सदभावना क्रिकेट मैच में पत्रकार व पुलिस की टीम ने खेल का भरपूर आनंद लिया और दौडते-भागते समय के बीच कुछ पल खेल एवं अपने लिए निकाला। इस दौरान पत्रकार इलेवन के कप्तान ओ.पी.तिवारी, पुलिस इलेवन के कप्तान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, पत्रकार सुशील अग्रवाल, नरेन्द्र जैन, अजय गुप्ता, अनवर खान, मुकेश गर्ग, डॉ. पी.एन.सिंह, सुशील सिंह, नौशाद अहमद, दिलशाद अहमद, मुकीद खान (जानी), शमरोज खान, विष्णु कसेरा, नितेश गुप्ता, अमीर खान, हासिम खान, अरमान मंसूरी, सुभाष गुप्ता, अंकित सोनी, राकेश जायसवाल, अफजल, इमाम हसन, आकाश गुप्ता, विरेन्द्र सिंह, रामजी साहू, आशीष साहू, अनूप जायसवाल, संस्कार अग्रवाल, महेन्द्र देवांगन, थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, एसआई संतोष सिंह, एएसआई हीरालाल साहू, वरिष्ठ नागरिक रामबिलास मित्तल सहित कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

सड़क सुरक्षा सप्ताह का तीसरा दिन- ड्राइविंग लाइसेंस कैम्प का आयोजन, रेवती रमण मिश्र कॉलेज सूरजपुर में 45 विद्यार्थियों के बने लर्निंग लाइसेंस।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन यातायात पुलिस व आरटीओ की टीम शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर पहुंची और छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराते हुए कालेज परिसर में ही लर्निंग लायसेंस बनाने कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प में कालेज के 45 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाकर लर्निंग लाइसेंस बनवाए। जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जानकारी से अवगत कराने एवं विद्यार्थियों के डाईविंग लायसेंस बनाने के लिए कैम्प का आयोजन कर 45 छात्र-छात्राओं का लर्निंग लायसेंस बनाया गया हैं। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय ने कहा कि कॉलेज में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर लगाया गया है। इस शिविर का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात के प्रति जागरूक करना व यातायात के नियमों से परिचय करा कर उनको ड्राइविंग लाइसेंस जारी करवाना ताकि विद्यार्थी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ अपने वाहनों को चलाएं।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने स्कूली छात्राओं को बताए जीवन में यातायात नियमों का महत्व। छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया प्रोत्साहित

सूरजपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को यातायात पुलिस के द्वारा विश्रामपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं को बताया कि यातायात नियमों की जानकारी हमारे जीवन में क्या महत्व रखती है, जरा सी लापरवाही कितना भारी पड़ सकता है इसके बारे में अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने छात्राओं को कहा कि सुरक्षा आपके हाथों में है, यातायात नियमों का पालन करने से आप सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने के वजह से अधिक हो रही है। यातायात नियमों की जानकारी होने के बावजूद भी लोग उसका पालन नहीं करते है और वे दुर्घटना के शिकार होते है, जब भी सड़क पर निकले चौकन्ना रहे, सतर्कता बरतते हुए सफर करें।
                पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमें सड़क पर अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए, जब कम्यूनिटी मूव्हमेंट बनता है तो अपने आप लोग जागरूक होकर सड़क सुरक्षा के नियमों से जुड़ने लगते है, केवल एक सप्ताह में ही हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सकते इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करने होंगे, यातायात से जुड़े जानकारियों को आप औरों से साझा करें इससे हमें काफी सहयोग मिलेगा और दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा।
                जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यम ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, जीवन को सुरक्षित बनाना है तो यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य ने छात्राओं को कहा कि यातायात नियमों की जानकारी और उसका पालन कर हम सभी सुरक्षित रह सकेंगे, पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि विद्यालय के छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों से संबंधित प्राप्त जानकारी को अपने परिजन और आसपड़ोस के लोगों से साझा करेंगे। इस दौरान यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, पत्रकार नरेन्द्र जैन, गोपाल सिंह विद्रोही, सुशील सिंह ने भी यातायात से जुड़े जानकारियों को छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकगण व स्कूली छात्राएं मौजूद रहे।

क्राइम मीटिंग में एसपी सूरजपुर ने कहा पुलिस पर लोगों का भरोसा हो मजबूत और अपराधियों में हो पुलिस का खौफ। नशे का कारोबार करने वाला व्यक्ति खुले में न घुमे, उनके उपर हो सख्त कार्यवाही

उत्कृष्ट अपराध विवेचना पर एसआई को किया पुरस्कृत

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को कहा कि जिले की पुलिस ऐसे काम करें जिससे लोगो का पुलिस पर विश्वास और बढ़े तथा अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ हो, नशे का कारोबार करने वाला कोई भी व्यक्ति खुले में न घुमे इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजे, सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने एवं बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने शुक्रवार को वर्ष के प्रथम क्राईम मीटिंग में जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दी।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना-चौकी में लंबित धोखाधड़ी व चिटफण्ड सहित सभी अनसुलझे व लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी ली और निराकरण करने के निर्देश दिए। शिकायत पत्रों की जांच का ब्यौरा लेते हुए प्रभारियों को प्राथमिकता से जल्द निराकरण करने, गुम इंसान व अपहरण के मामले में बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी प्राथमिकता से किए जाने, स्थाई वारंटी की धरपकड़ के अभियान ईगल को और तेज करने, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को दिगर राज्य रवाना करने के निर्देश दिए। आबकारी एवं कोपपा एक्ट की कार्यवाही में वृद्धि करने, नशीली पदार्थो के सप्लाई चैन को समूल नष्ट करने की दिशा में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
                        पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट, चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने एवं थाना आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्यवाही करने एवं सामुदायिक पुलिस के तहत वृहद स्तर पर स्कूल-कालेजों में जन जागरूकता के अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, स्टेनो अखिलेश सिंह, रीडर धर्मानंद शुक्ला, निरीक्षक जावेद मियादाद सहित जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारीगण मौजूद रहे।

उत्कृष्ट अपराध विवेचना पर एसआई हुई पुरस्कृत 

थाना ओड़गी व चौकी चेन्द्रा में पंजीबद्ध तीन मामले में जिनमें अपहरण, हत्या का प्रयास एवं हत्या के मामले में अच्छी विवेचना कर आरोपियों को माननीय न्यायालय से सजा दिलाने पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने थाना प्रतापपुर में पदस्थ एसआई आराधना बनोदे को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।