शनिवार, 23 जनवरी 2021

सूरजपुर पुलिस ने नशीली दवा के साथ 1 को किया गिरफ्तार.......

सूरजपुर: दिनांक 23 जनवरी को थाना प्रभारी रामानुजनगर को मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम भुवनेश्वरपुर का बिरेन्द्र सिंह एक काले रंग का बैग में नशीली दवाई बिक्री करने हेतु देवनगर तरफ से भुवनेश्वरपुर की ओर आ रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी लगाकर पकड़ने के निर्देश दिए।
          एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम नारायणपुर ओव्हर ब्रिज के पास घेराबंदी लगाकर विरेन्द्र सिंह पिता लखन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भुवनेश्वर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से काले रंग के बैग से स्पास्मो प्रोक्सीवोन प्लस कैप्सुल 2 हजार 16 नग कीमत 15 हजार 372 रूपये का पाए जाने पर जप्त कर अपराध क्रमांक 19/21 धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई माधव सिंह, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, आरक्षक रामसागर साहू, संतोष ठाकुर, रविशंकर साहू, वेदप्रकाश राजवाड़े, देवान सिंह, महेन्द्र सिंह व गणेश सिंह सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगातार कर रही कार्यवाही..........

सूरजपुर: सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू किया जा चुका है। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशन में सूरजपुर यातायात व थानों की पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर लगातार मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर रही है।
          शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले अपनी जान को जोखिम में तो डालते ही है साथ ही उनकी लापरवाही से दूसरों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले की यातायात व थानों की पुलिस ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 21 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 एमव्ही एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये गए। ज्ञात हो कि शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर माननीय न्यायालय में 10 हजार रूपये का चालान पटाना पढ़ता है।
          यदि वाहन चालक सावधानी के साथ यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़कों में यात्रा करें तो अपने साथ कई लोगों का जीवन सुगम बना सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के प्रभावी निर्देशन में जिले की पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है।

शराबी वाहन चालकों के हो रहे लाईसेंस निलंबित।

माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिले की पुलिस ने लाईसेंस निलंबन हेतु नशे में चलाने वाले वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस जप्त अथवा उसकी प्रतियां ली जा रही है ताकि उनके लायसेंस को निलंबित करने हेतु आरटीओ को भेजी जा सके, पूर्व में भेजे गए प्रकरणों में कईयों के लायसेंस भी निलंबित हो चुका है। आए दिन होने वाले हादसों का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना माना जाता है अधिकतर हुई दुर्घटनाओं में जो बात निकल कर सामने आती है उसमें प्रमुख कारक शराब पीकर वाहन चलाना ही होता है। चूंकि नशे की हालत में वाहन और वाहन की गति दोनों पर नियन्त्रण करना कठिन हो जाता है जो सड़क दुर्घटनाओं का एक प्रमुख वजह बन जाती है सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले की पुलिस द्वारा की गई लगातार जारी है।
          वर्तमान में भी शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों के विरुद्ध यह अभियान चलाया जा रहा है, ट्रेफिक प्रभारी सहित थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम दिन के साथ-साथ रात्रि में बस, ऑटोरिक्शा, प्राइवेट कार, लोडिंग वाहन, मालवाहक ट्रकों-ट्रेलर्स के ड्राईवरों को ब्रेथ एनालाईजर्स से चेक कर पॉजिटिव पाए जाने पर कार्यवाही कर रही है।
          इसी तरह पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पिछले पांच दिनों में जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट के वाहन चलाने व यातायात अवरुद्ध करने वाले 38 वाहन चालकों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही कर 13300 रूपये का समन शुल्क लिया गया।

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में 1 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाईक बरामद...........

सूरजपुर: दिनांक 17.01.2021 को ग्राम केतका निवासी रमेश सिंह पिता देवसाय ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 जनवरी को अपने मोटर सायकल बजाज प्लेटिना सीजी 29 एसी 1668 को लेकर साप्ताहिक बाजार ग्राम पटना आया था, किसी अज्ञात चोर के द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 18/21 धारा 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व कर विवेचना की गई। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी रामानुजनगर को अज्ञात चोर की पतासाजी जल्द करते गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
          एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जा रही थी इसी बीच रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गंगोटी में एक व्यक्ति चोरी हुए बजाज प्लेटिना मोटर सायकल से घुम रहा है और बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम गंगोटी पहुंची और घेराबंदी कर उस व्यक्ति को मोटर सायकल सहित पकड़ा, पूछताछ पर उस व्यक्ति ने अपना नाम विनोद सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बहालपुर, थाना रामानुजनगर का होना बताया जिसके कब्जे से चोरी हुए बजाज प्लेटिना सीजी 29 एसी 1668 कीमत 30 हजार रूपये को बरामद कर आरोपी विनोद सिंह को विधिवित् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई रंजीत सोनवानी, आरक्षक रामसागर साहू, आरक्षक गणेश सिंह, देवान सिंह, रविशंकर साहू, संतोष ठाकुर व वेदप्रकाश राजवाड़े सक्रिय रहे।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

आईजी सरगुजा श्री आर.पी.साय ने सूरजपुर जिले का किया दौरा.............

हाईवे पेट्रोलिंग को पूरी क्षमता से कार्य करने दिए निर्देश।

नागरिकों को ठगी से बचाने चलाए जागरूकता अभियान।

पुलिस कार्यालय के शाखाओं का लिया जायजा।

सूरजपुर: आईजी सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री आर.पी.साय ने शुक्रवार 15 जनवरी को सूरजपुर जिले का दौरा किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा मौजूद रहे। आईजी सरगुजा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें पुलिस जवानों ने गार्ड आफ आनर दिया। आईजी ने पुलिस अधिकारियों को निगरानी व गुण्डा बदमाशों की नियमित जांच करने, नशे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने एवं नागरिकों को ठगी से बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
          जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आईजी सरगुजा श्री आर.पी.साय ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली और उनका परिचय प्राप्त किया और यहां पदस्थापना के अनुभव को साझा किया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने आईजी सरगुजा को जिले की कार्यवाही, निर्माण कार्य, अपराधों के निकाल सहित अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। आईजी ने थाना प्रभारियों को कहा कि वर्ष के समाप्ति पर लंबित अपराधों की संख्या ज्यादा हो जाती है इसके निराकरण के लिए अभी से पंजीबद्व होने वाले अपराधों के निकाल पर विशेष ध्यान दी जाए, जब कोई व्यक्ति किसी परेशानी में होता है तभी वह थाना आता है, फरियादी के थाना में आने पर उसे शालीनता से बैठाकर उसकी समस्या को सुने और उचित निराकरण करें और की गई कार्यवाही से फरियादी को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों से अच्छे तालमेल बनाकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ले। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए।
          उन्होंने कहा कि सूरजपुर में अपराधों के नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्य किए जा रहे है, घटना दुर्घटना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच रही है, जिले में अपराधों का निकाल अच्छा है, कोविड-19 संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने बेहतर कार्य की गई जिस हेतु पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा की।

हाईवे पेट्रोलिंग पूरी क्षमता से कर रही है कार्य।

जिले में हाईवे में सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए जिले में 01 हाईवे पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराई गई जो निरंतर कार्य कर रही है। आईजी सरगुजा ने कहा कि हाईवे पेट्रोलिंग 24 घंटे कार्य कर रही है किन्तु सुबह के वक्त ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि किसी आपात स्थिति में यह पेट्रोलिंग टीम दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायलों को जल्द रेस्क्यू कर सके।

कार्यालय के शाखाओं का लिया जायजा।

बैठक के बाद आईजी सरगुजा ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने कार्यालयीन अधिकारियों के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी से उन्हें अवगत कराया।
          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


बुधवार, 13 जनवरी 2021

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने न्यू हाईटेक बस स्टैण्ड पर बनाए गए पुलिस सहायता केंद्र का किया उद्घाटन।

सूरजपुर: आम जनता सहित यात्रियों की समस्या के तत्काल निराकरण एवं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाए रखने के लिए न्यू हाईटेक बस स्टैण्ड सूरजपुर में पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है। मंगलवार 05 जनवरी 2021 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने इस पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, सीएमओ दीपक एक्का की मौजूदगी में किया।
          पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि न्यू हाईटेक बस स्टैण्ड पुलिस सहायता केन्द्र का प्रभारी प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव को बनाया गया साथ ही थाना व पुलिस लाईन से आरक्षकों की भी यहां तैनाती की गई है। इस सहायता केन्द्र के प्रारंभ होने से यात्रियों एवं आसपास के निवासियों को तत्काल रिपोर्ट लिखाने में सहूलियत होगी तथा जनसामान्य की शिकायतों का तत्काल निराकरण होगा साथ ही तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध् हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी एवं तैनात पुलिस आरक्षकों का सहायता केन्द्र में मोबाईल नंबर भी अंकित कराया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री अपनी सुविधा अनुसार इसका उपयोग कर सके।
           इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, पार्षद विरेन्द्र बसंल (बंटी), प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, अदीप प्रताप सिंह, मोहम्मद तालीब शेख, बिसुनदेव पैंकरा सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।