बुधवार, 31 अगस्त 2022

अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की लगातार जारी है कार्रवाई। 2 लाख कीमत के 40 टन चोरी का कोयला सहित 2 ट्रक, 1 पिकअप व 1 ट्रेक्टर वाहन जप्त, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में चौकी खड़गवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महान-2 कोयला खदान से 4 वाहना में चोरी का कोयला लोड़ कर खड़गवां होते हुए उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तस्दीक व कार्यवाही के लिए ग्राम पम्पापुर पहुंची जहां सड़क पर 2 ट्रक, 1 पिकअप व 1 ट्रेक्टर खड़े थे, पुलिस को आते देख इन वाहनों के चालक वाहन से उतरकर भागने लगे जिनका पीछा पुलिस के द्वारा किया गया किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर वे भाग निकले। ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीके 1100, ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 3816, पिकअप क्रमांक सीजी 15 एसी 3617 व ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 15 सीएस 5544 की तलाशी लेने पर उनमें कोयला लोड़ पाया गया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर इन चारों वाहनों के चालकों के विरूद्ध धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस के तहत कार्यवाही कर कुल करीब 40 टन कोयला कीमत 2 लाख रूपये का जप्त किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा, आरक्षक श्याम सिंह, विमल तिर्की, संजीव कुजूर सक्रिय रहे। 

अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में हिम्मत कार्यक्रम से जुड़े 4 बालिकाओं के चयनित होने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया सम्मानित।

सूरजपुर। औरंगाबाद महाराष्ट्र में दिनांक 28.08.2022 को 7वां नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें हिम्मत कार्यक्रम के 5 बालिकाओं ने भाग लिया। जिनमें से दुर्गावती गुर्जर, दीपांजली खलखो, रौशनी ने ऐयरगन इवेंट एवं मायावती जायसवाल का सिलिंग सूट (गुलेल) के इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय खेल के लिए इंडिया टीम में चयनित हुए है। वहीं अरूणा मिंज ने सिलिंग सूट प्रतियोगिता में द्धितीय स्थान हासिल किया है। इन खिलाड़ियों के वापस आने पर बुधवार, 31 अगस्त को जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को कहा कि आपने कड़ी मेहनत के बदौलत आज यह मुकाम हासिल किया है, हर कोई एक बेहतर भविष्य बनाना चाहता है लेकिन उनमें से कुछ ही इसको प्राप्त करने के कठिन रास्ते पर चलने का साहस करते हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आज आप जिस संघर्ष से गुजरेंगे, वह आपको एक बेहतर भविष्य बनाने में मदद करेगा। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयन होने की बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रौशन कर हमें गौरान्वित किया है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे व ट्रेनर चंदन टोप्पो मौजूद रहे।

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

हाईटेक कार्यो के लिए जवानों को दिया गया कम्प्यूटर का प्रशिक्षण। पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण में सम्मिलित जवानों को दिया प्रमाण पत्र।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना-चौकी में पदस्थ जवानों को पुलिस की कार्यप्रणाली में सूचना प्रौधोगिकी की क्षमता बढ़ाने के लिए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) सहित कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर में दिया जा रहा था जिसका समापन सोमवार, 29 अगस्त को हुआ। प्रशिक्षण में सम्मिलित पुलिस जवानों को पुलिस अधीक्षक ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र प्रदाय कर उत्कृष्ट कार्य करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जवानों को कहा कि थाना में जाकर प्राप्त प्रशिक्षण का बेहतर उपयोग कर उत्कृष्ट कार्य करें इससे थाना के कार्यो में गति आएगी, क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं अवैध शराब, जुआ व नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही कराने, जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने एवं थानों के आंकड़ों को सीसीटीएनएस में समय पर प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, स्थापना प्रभारी पंकज नेमा, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनीष पन्ना सहित सीसीटीएनएस शाखा व थाना-चौकी के कर्मचारी मौजूद रहे।

सोमवार, 29 अगस्त 2022

थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा। धारदार हथियार से भाभी की हत्या करने वाले देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


सूरजपुर। दिनांक 27.08.2022 को झोपडपट्टी नर्सरीपारा विश्रामपुर निवासी मुखदार राम ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 अगस्त को इसका मामा धनसाय घर आकर बताया कि पत्नी पतियारो की लाश मिथला मंच, सीसी रोड किनारे पड़ा है उसके गले में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है तब यह मौके पर पहुंचा, पत्नी को किसी धारदार हथियार से उसका गला काटा हुआ है, कहीं दूसरे जगह मारकर लाश को वहां रख दिया गया है। सूचना पर मर्ग कायमी उपरान्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को गंभीरतापूर्वक सभी बिन्दुओं पर जांच करने के निर्देश देते हुए सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वार्ड को मौके पर रवाना किया। डॉग स्क्वार्ड मौके से मृतिका के देवर बबलू यादव के घर जा पहुंचा। विवेचना के दौरान यह जानकारी सामने आई कि मृतिका अंतिम बार अपने देवर के घर में थी जिसके बाद संदेही बबलू यादव पिता धनसाय उम्र 33 वर्ष निवासी झोपडपट्टी नर्सरीपारा विश्रामपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि मृतिका घुम-घुम कर शराब पीती थी तथा नशे के हालत में बिना नाम लिए मोहल्ले वालों को गाली-गुप्तार करती थी। 25 अगस्त के शाम को काम करके घर आया तो देखा कि पतियारो इसके घर के अंदर बैठी थी और वहीं पर गंदगी कर दी थी तब यह गुस्सा कर मृतिका का पकड़कर घर से बाहर निकाला और 2-3 झापड गाल में मारा और घर में चला गया। इसके बाद मृतिका मारे हो कहते हुए गाली-गलौज देने लगी, गुस्सा लगने पर वहां से धक्का मारकर भगाया तो फिर से गाली-गलौज देने लगी, अत्यधिक गुस्सा आने पर रोज-रोज शराब पीकर गाली देती है और परेशान करने पर उसे जान से मारने का प्लान बनाया और रात्रि करीब 10-11 बजे पतियारो को पकड़कर चुपचाप खींचते हुए घर ले आया और आंगन में छोड़ दिया, घर में रखे घास काटने वाला लोहे का गड़ासा (चापड़) को लाया और गले को रेत दिया जिससे पतियारो की मृत्यु हो गई और शव को ले जाकर मिथला मंच सीसी रोड़ किनारे चरोटा झाड़ी में फेंक दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गड़ासा (चापड़) व अन्य आलाजरब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पाण्डेय, अजय प्रताप राव, रविशंकर पाण्डेय, वाहिद हुसैन, बिहारी पाण्डेय, उमेश राजवाड़े, प्यारेलाल राजवाड़े, जय प्रकाश यादव व महिला आरक्षक तेरसा तिग्गा सक्रिय रहे।  

नशे के सौदागरों पर सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में 2 और बड़ी सफलता

  • दो अलग-अलग मामले में 120 नग नशीली इंजेक्शन, 47 नग कफ सिरप सहित 2 गिरफ्तार, 
  • थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही
सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। थाना सूरजपुर की पुलिस ने दो अलग-अलग मामले 60 हजार रूपये कीमत के 120 नग नशीली इंजेक्शन एवं 47 नग कफ सिरप जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार, 28 अगस्त को कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि महुआपारा सूरजपुर निवासी मनीष साहू नशीली कफ सिरप लेकर मोटर सायकल में बिक्री करने जेलपारा शिवपार्क के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित मनीष साहू पिता स्व. संजय साहू, उम्र 21 वर्ष निवासी महुआपारा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से नशीली कफ सिरप फेनसाइरेक्स 47 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 30 हजार रूपये है। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, प्रधान आरक्षक मोहम्मत तालिब शेख, विवेकानंद सिंह, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व बृजभवन कंवर सक्रिय रहे। वहीं दूसरे मामले में सोमवार, 29 अगस्त को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जेलपारा निवासी जितेन्द्र शुक्ला काफी मात्रा में नशीली इंजेक्शन रखा है और बिक्री करने के लिए माताकर्मा चौक के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर जितेन्द्र शुक्ला पिता स्व. गरीब शुक्ला उम्र 27 वर्ष निवासी जेलपारा सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली इंजेक्शन एविल 60 नग, ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 45 नग, लिजेसिक इंजेक्शन 15 नग कुल 120 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 30 हजार रूपये है। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक मोहम्मत तालिब शेख, महिला प्रधान आरक्षक प्रमिला आडिल्य, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व बृजभवन कंवर सक्रिय रहे। 

शनिवार, 27 अगस्त 2022

महिला समूह की राशि निकाल रकम धोखाधड़ी करने के मामले में 1 फरार आरोपी गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही।


सूरजपुर। दिनांक 16.06.2019 को मानपुर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक स्पंदना स्फूर्ती फायनेंस कंपनी के प्रबंधक रितेश टंडन थाना सूरजपुर में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अजय साहू व सुनील यादव के द्वारा स्पंदना स्फुर्ती फायनेंस कंपनी के माध्यम से महिलाओं का समूह बनाकर ऋण दिया जाता था जिसे दोनों कर्मचारियों ने कस्टमर के नाम पर बिना किसी जानकारी के उनके नाम पर लोन लेकर राशि को खुद अपने उपयोग में लाया गया, इन दोनों के द्वारा 38 ग्राहकों का रकम 523914 रूपये निकाल कर धोखाधड़ी किया गया। रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 206/19 धारा 420, 409, 34 भादसं. का मामला पंजीबद्ध किया गया था। मामले में आरोपी सुनील यादव को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था तो वहीं अजय साहू फरार था। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने पुराने लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस आरोपीं की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि अजय साहू को सूरजपुर में देखा गया है जिसके बाद पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड के पास घेराबंदी कर आरोपी अजय साहू पिता लखेश साहू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम डेराडीह, खरसिया जिला रायगढ़ को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने धोखाधड़ी की घटना को सुनील के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई बजरंगी चौहान, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, आरक्षक राधेश्याम साहू व लक्ष्मी नारायण मिर्रे सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2022

आईजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने जिला सूरजपुर का किया वार्षिक निरीक्षण। आधुनिकता के साथ अपडेट रहकर उसके अनुरूप कार्य करने के दिए निर्देश।

  • अपराधियों में दिखनी चाहिए पुलिस का खौफ।
  • घटना-दुर्घटना पर फौरन हो पुलिस का रिस्पांश।
  • पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना सूरजपुर व जयनगर का किया निरीक्षण।
  • जवानों की समस्या को जाना और किया निराकरण।
  • जिले के कार्यो, अपराध निकाल पर जताया संतोष।
सूरजपुर। सरगुजा रेंज के आईजी श्री अजय कुमार यादव ने शुक्रवार, 26 अगस्त को सूरजपुर जिले का वार्षिक निरीक्षण किया। आईजी ने पुलिस लाइन में परेड देखी तथा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन कर जवानों की समस्याएं भी सुनी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित थानों के कार्याे पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कार्यो को संतोषजनक बताया।  आईजी श्री अजय कुमार यादव ने सर्वप्रथम पुलिस लाईन में आयोजित परेड़ का निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत उन्होंने किट-परेड, शस्त्र कवायद, बलवा ड्रिल का जायजा लिया एवं वाहनों का रख-रखाव को देखा। अच्छा परेड कमांड करने, वेशभूषा, किट एवं वाहनों के रख-रखाव बेहतर पाए जाने पर अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। पुलिस लाईन के शस्त्रागार इसके पश्चात् पुलिस की परम्परानुसार आयोजित की जाने वाली पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन किया जहां पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अपने पदस्थापना के दौरान चलाये गये अभियान व कार्यवाहियों के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन में आईजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने कहा कि आधुनिकता के साथ अपडेट रहकर उसके अनुरूप सजग रहकर कार्य करें, थाने में फरियादी के आने पर उनसे अच्छा व्यवहार करें, समझे कि वह आपके परिजन है। पुलिस को प्राप्त शक्तियों का दुरूपयोग न कर उसका सदउपयोग करने कहा, उन्होंनें जनता से मधुर संबंध बनाने हेतु कार्य करने, पुराने लंबित मामलों का शीघ्र निकाल करने, स्मार्ट पुलिसिंग के तहत किए जा रहे सीसीटीएनएस योजना में सभी मामले की जानकारी अपलोड शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारी कर्मचारी को कहा कि आगे भविष्य के लिए छोटी-छोटी रकम जमा करते रहे ताकि जरूरत के वख्त काम आए, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाए और परिजनों एवं खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्याएं सुनी और निराकरण किया।

अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखनी चाहिए

आईजी श्री अजय कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू की मौजूदगी में जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में जिले राजपत्रित अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि संज्ञेय अपराध की सूचना पर एफआईआर दर्ज करने में कोताही ना बरते, अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जाए, फरियादी के थाना आने पर उनसे शालिनतापूर्वक समस्याओं को पूछे और निराकरण करें इससे पुलिस और जनता के बीच दूरिया कम होगी। सिस्टम से काम करें, थाना के कार्यो का प्रतिदिन आंकलन करें कि सभी कार्य समय पर हो रहे है अथवा नहीं, जहां कमजोर स्थिति दिख रही हो वहां कसावट लाए और कार्य को शत्-प्रतिशत पूरा कराए, पास्को एवं महिला संबंधी अपराधों की विवेचना 60 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण कर चालान पेश करने, लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने पर जोर दिया। उन्होंने सख्त लफ्जों में कहा कि अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाए, जुआ-शराब व नशे के कारोबार पर सख्ती से कार्यवाही करें, अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखनी चाहिए। कार्य में लापरवाही पर दंडित तथा अच्छे कार्यो पर पुरस्कृत होंगे।

घटना-दुर्घटना पर फौरन हो पुलिस का रिस्पांस

आईजी ने प्रभारियों को कहा कि घटना/हादसों की सूचना पर पुलिस का रिस्पांश फौरन होनी चाहिए, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव के कार्य करें, अपराधियों की धरपकड़ तत्परता के साथ करें, सड़क दुर्घटना होने पर घटना स्थल पर जाए और आई-रेड के सर्वर में घटना की पूरी जानकारी अपलोड करें।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना सूरजपुर व जयनगर का किया निरीक्षण

वार्षिक निरीक्षण के क्रम में आईजी सरगुजा ने जिला पुलिस कार्यालय, थाना सूरजपुर व थाना जयनगर का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त रिकार्ड का संधारण बेहतर पाया शाखा प्रभारियों को सदैव रिकार्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। थानों के निरीक्षण में से लंबित मामलों एवं फरार आरोपियों की जानकारी ली। चिटफंड के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस ऑपरेटर आरक्षकों से उनके कार्यो के बारे में अपडेट लिया। थाना भवन व परिसर के साफ-सफाई पर संतोष जताया। 
           इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, आईजी स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रीडर सुभाष गुप्ता, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी व जिला पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

डामर कैम्प में खड़ी टैंकर गाड़ी के टायर डिस्क चोरी मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार।


सूरजपुर। दिनांक 08.08.2022 को उमेश्वरपुर निवासी अशोक चद्रवंशी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एएस कन्ट्रक्शन रोड़ निर्माण कंपनी में सुपरवाईजर है, डामर कैम्प तारकेश्वरपुर नदी किनारे बना हुआ है जिसमें कंपनी की गाड़ियां व सामान को रखते है, 4-5 जुलाई के मध्य कैम्प में खड़ी टैंकर गाड़ी के सामने का दोनो टायर डिस्क सहित किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे जिसके बाद चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस ने मामले के आरोपी विकास राजवाड़े को पकड़ते हुए चोरी किए गए 2 टायर डिस्क सहित बरामद किया था। मामले में उसका साथी फरार था। सडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी मुकेश टोप्पो पिता ढोलराम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोतल, चौकी उमेश्वरपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने विकास के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, शिवशंकर सिंह व मनोज जायसवाल सक्रिय रहे।

सोमवार, 22 अगस्त 2022

सूरजपुर पुलिस ने गुम हुए 70 मोबाईल कीमत करीब 10 लाख रूपए के बरामद कर मोबाइल मालिकों को वितरण किया






सूरजपुर। जिले से गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। सोमवार 22 अगस्त 2022 को बरामद हुए 70 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपे गए। यह मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए गए थे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए। जिस पर सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाईल को ट्रेस किए गए। मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किए गए।

करीब 10 लाख रुपए की कीमत के 70 मोबाइल सुपुर्द किए

जिनमें आवेदक प्रकाश यादव, नेहा मिंज, कृष्णा राजवाड़े, रनमेत सिंह, अर्जुन सिंह, संजय पाल, देवसरन राजवाड़े, अजीत गुप्ता, धर्मजीत सिंह, काजल, इंद्रावती सिरदार, सुरेन्द्र सिंह, चंद्रिका प्रसाद राजवाड़े, आजाद, विजय, मनोज, हृदय, प्रीति साहू, रूपेश सिंह, सुरेश हलदर, जय प्रकाश विश्वकर्मा को उनके गुम हुए मोबाईल दी गई। इसके अलावा 49 अन्य लोग जो जिले के विभिन्न क्षेत्र के निवासी है उन्हें संबंधित थाना-चौकी के माध्यम से मोबाईल को सौंपा जाएगा। मोबाइल खोजने में साइबर सेल प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा, आरक्षक युवराज सिंह, रौशन सिंह, विनोद सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, स्टेनो अखिलेश सिंह मौजूद रहे।

लगातार जारी रहेगा अभियान

पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गुम मोबाईल खोजबीन के लिए गुम हुए मोबाईल की ऑनलाईन/आफलाईन माध्यम से सूचना प्राप्त होने के फौरन बाद बरामद की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी और गुम मोबाईल रिक्वहर होने पर मोबाईल जिसका है उसे वापस किया जाएगा।

रविवार, 21 अगस्त 2022

अवैध शराब के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई। प्रतापपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। शनिवार, 20 अगस्त को थाना प्रभारी प्रतापपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम शांतीनगर में एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब लेकर बिक्री करने के लिए घुम रहा है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने ग्राम शांतीनगर में घेराबंदी कर जय कुमार जायसवाल पिता स्व. शंकठा प्रसाद जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी करसी थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 10 बॉटल बीयर एवं 23 पाव अंग्रेजी शराब कीमत 10650 रूपये का जप्त किया गया। मामले में शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक अनिल कुजूर, भागवत पैंकरा, रामाधीन श्यामले, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह व अरविन्द पाण्डेय सक्रिय रहे। 

शुक्रवार, 19 अगस्त 2022

सूरजपुर के रेवटी पुलिस ने पकड़ा 2 शातिर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर, दो लाख 20 हजार का गांजा बरामद। तस्कर गांजे को अम्बिकापुर से बनारस लेकर जा रहे थे।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के सख्त निर्देश के बाद नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में चौकी रेवटी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर उत्तरप्रदेश के 2 शातीर गांजा तस्करों को पकड़ा है जिनसे 11 किलो गांजा जप्त किया गया है। तस्कर गांजा को अम्बिकापुर से बनारस ले जा रहे थे। गुरूवार को चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह को मुखबीर से सूचना मिला कि एक मोटर सायकल में 2 गांजा तस्कर अम्बिकापुर से बनारस की ओर गांजा लेकर जा रहे है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी रेवटी पुलिस ने बनारस मुख्य मार्ग के ग्राम भेड़िया में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित नीरज सिंह पिता जीत बहादूर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी नीबाबल, थाना लालगंज, जिला मिर्जापुर उत्तरप्रदेश एवं बबलेश कोल पिता रामधनी कोल उम्र 27 वर्ष ग्राम खरीहट कला, थाना लालगंज, जिला मिर्जापुर उत्तरप्रदेश को पकड़ा।
बड़ी सफाई से छिपाकर रखे थे गांजा- पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 4 किलो गांजा जप्त किया और गांजा के बारे में कड़ी पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि मोटर सायकल की सीट में और गांजा छिपाकर रखे है जिसके बाद पुलिस ने और 7 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों ने बड़ी सफाई के साथ मोटर सायकल की सीट के नीचे बडे़ शातिराना तरीके से गांजा छिपाकर रखा था ताकि इसकी भनक किसी को न लग सके।
मामले में आरोपियों से कुल 11 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक अखिलेश यादव, प्रदीप उपाध्याय, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, तिरथ राजवाड़े, निर्मल राजवाड़े, जयजीत, सैनिक रामा शंकर व प्रेम सिंह सक्रिय रहे।

पुरस्कृत हुई टीम

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने चौकी रेवटी पुलिस टीम को गांजा तस्करों के विरूद्ध तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने पर उनके उत्साहवर्धन के लिए 500 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

सड़क हादसे में घायल 16 लोगों की सूरजपुर पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग ने बचाई जान। अधिकारी व जवानों के मनोबल को बढ़ाने पुलिस अधीक्षक ने दिया नगद ईनाम।




सूरजपुर। जिले में लगातार हाइटेक सुविधाओं से लैस हाइवे पेट्रोलिंग वाहन निरंतर कार्यरत् हैं। इस वर्ष अब तक सड़क हादसे में घायल 16 लोगों को समय पर अस्पताल में भर्ती कराकर टीम ने घायलों को दूसरा जीवन देने का काम किया है। यही नहीं, हाइवे पर लगने वाले जाम को भी हटवाकर यातायात बहाल रखने का काम किया जा रहा है।
        सूरजपुर से गुजरने वाले एनएच 43 में सड़क हादसे में घायलों को तत्काल सहायता मुहैया कराने, यातायात जाम क्लियर कराने के साथ अवरोधकों को हटाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 1 हाइवे पेट्रोलिंग वाहन संचालित हैं। ये वाहन मुख्यतः सूरजपुर, विश्रामपुर व जयनगर थाना क्षेत्र में 24 घंटे उपस्थित रहता है। हाइवे में संचालित हाइवे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने का काम लगातार करती आ रही है। संजीवनी 108 एंबुलेंस की तर्ज पर सड़क हादसे में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन काफी उपयोगी साबित हुआ है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारे लिए हर एक व्यक्ति की जान कीमती है, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय की देखरेख में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा निरंतर अपने बीट में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही सड़क दुर्घटना घटित होने की सूचना पर फौरन मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के देने के साथ ही नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाते हुए संबंधित के परिजनों को सूचित भी किया जा रहा है। इस टीम के द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही जीवन बचाने का नेक कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाईवे पेट्रोलिंग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के निष्ठापूर्वक कार्य पर उन्हें नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

*इन लोगों की बचाई गई जान-*
हाईवे पेट्रोलिंग में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा जिले सहित दूसरे प्रदेश के रहने वाले भोले सिंह, ओमकार साहू, महेश राजवाड़े, राजलाल किण्डो, इजहार, मनू, सबनम परवीन, मोनू कुमार, आसन कुमार, सोनू सिंह सहित 6 अन्य लोगों की सड़क दुर्घटना होने की सूचना पर कम समय में मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के साथ ही बेहतर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया और जान बचाई गई।

*इस संसाधनों से लैस हैं हाईवे पट्रोलिंग वाहन-* 
हाइवे पेट्रोलिंग वाहन सभी अतिआधुनिक एवं तकनीकि संसाधनों से लैस हैं। इनमें जीपीएस सिस्टम, ब्रीथ एनालाईजर(एल्कोमीटर), स्मार्ट फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेनकोट, एलईडी बेटन, एलईडी लाईट, पी.ए. सिस्टम एवं सायरन, वायरलेस सेट, डिजिटल कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, सर्ट लाईट, टूल किट (टोइंग हेतु), स्ट्रैचर की सुविधा उपलब्ध है।

बुधवार, 17 अगस्त 2022

सूरजपुर पुलिस का सायबर अपराध से आजादी का महाअभियान सायबर की पाठशाला का हुआ आगाज

*सायबर सेल की टीम शत-प्रतिशत स्कूलों में सायबर की पाठशाला का करेगी आयोजन


सूरजपुर। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के दिन पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर सायबर अपराध से बचाव की एक अनोखी मुहिम की शुरूवात की गई है जिसका नाम सायबर की पाठशाला है। पूरे जिले में यह अभियान चलाने एवं इसके सफल संचालन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए इस मुहिम को चलाने की जिम्मेदारी साइबर सेल प्रभारी एसआई नीलाम्बर मिश्रा को सौंपी है और शिक्षा विभाग को इस पुनीत कार्य में सहयोग करने कहा है।
        पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने बताया कि 15 अगस्त आजादी के 75वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि साइबर क्राईम के बारे में नवयुवकों, अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को जानकारी होना बेहद जरूरी है इसके लिए आगामी 5 माह तक पुलिस विभाग के द्वारा प्रतिदिन जिले के मीडिल, हाईस्कूलों और महाविद्यालय में साइबर सेल की टीम के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित कर साइबर अपराध से बचाव के बारे में जानकारी दी जायेगी, व्हाट्सएप, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे आनलाईन फ्राड, मोबाइल सेफ्टी डिवाईस टिप्स की जानकारी दी जायेगी एवं इस प्रकार की घटना होने पर बिना डरे पुलिस के साथ जानकारी साझा करने के बारे में अवगत कराया जायेगा। सायबर की पाठशाला का आयोजन शत् प्रतिशत स्कूलों-महाविद्यालय में कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

उत्तरप्रदेश से नशीली दवा खरीद कर बिक्री करने जा रहे 2 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि उत्तरप्रदेश के आसनडीह से नशीली दवाई लेकर बिक्री करने स्कूटी वाहन से 2 लोग वाड्रफनगर होते हुए विश्रामपुर की ओर जा रहे है।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बनारस मुख्य मार्ग ग्राम पोड़ी में घेराबंदी कर स्कूटी सहित मोहम्मद एजाज पिता कासिम उम्र 40 वर्ष निवासी डिपार्टमेंटल कालोनी विश्रामपुर एवं संतोषी गुप्ता पति रामकेश गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी डीएमक्यू कालोनी विश्रामपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स 80 नग जप्त किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 60 हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह ध्रुव, एसआई नवल किशोर दुबे, राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अरविंद पाण्डेय, अवधेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह व महिला आरक्षक हेमकुमार सिंह सक्रिय रहे।

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

योग व्यक्तित्व, स्वस्थ मन के निर्माण में निभाता है महती भूमिका-डीएसपी नंदिनी ठाकुर। सूरजपुर में आयोजित हुआ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता।


सूरजपुर। नेशनल योगसना स्पोर्ट्स फेडरेशन मान्यता प्राप्त भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन व् छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में रविवार 14 अगस्त को जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता सूरजपुर के मंगल भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, अध्यक्षता समाज सेवी रामबिलास मित्तल तथा विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के अध्यक्ष व् प्रतियोगिता के सरगुजा संभाग प्रभारी शैलेंद्र विशी रहे। योगसना प्रतियोगिता के आयोजक सूरजपुर जिला योगासन एसोसिएशन के कार्य. अध्यक्ष अशोक जायसवाल व जिला कार्य. सचिव संजय गिरी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।
            इस दौरान डीएसपी नंदिनी ठाकुर ने उपस्थित प्रतियोगियों व आमजनों को संबोधित करते हुए कहा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सर के निर्देश पर इस सुन्दर आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला, आप सब प्राचीन भारतीय विधा योग को बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहे है। योग व्यक्तित्व के साथ-साथ स्वस्थ मन के निर्माण में भी महती भूमिका निभाता है, नियमित तौर पर योगाभ्यास करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। योगासन की दिशा में आप सब खूब आगे बढ़े। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संजय गिरि ने किया।
                प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में संपन्न हुआ, जिसमे सब जूनियर बालक वर्ग (9 से 14 वर्ष) में प्रथम स्थान राहुल राजवाड़े, द्वितीय सोहम पटेल, तृतीय रितिक राजवाड़े, जूनियर बालक वर्ग (14 से 18 वर्ष) में प्रथम मयंक राजवाड़े व द्वितीय रितिक सोनवानी तथा बालक वर्ग (18 से 28 वर्ष) में प्रथम आशीष राजवाड़े, द्वितीय गोपाल राम, तृतीय दिनेश राजवाड़े ने प्राप्त किए तथा बालिका वर्ग (9 से 14 वर्ष) में प्रथम सुषमा सिंह, द्वितीय पद्मावती, बालिका वर्ग (14 से 18 वर्ष) में प्रथम रोशनी, द्वितीय सावित्री, तृतीय कृष्ण कुमारी तथा बालिका वर्ग 18 से 28 वर्ष में प्रथम कविता सिंह, द्वितीय रामकुमारी, तृतीय सुुशिला राजवाड़े स्थान प्राप्त किए।
            सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने में तुलेश्वर राजवाड़े, डीलेश राजवाड़े, संतोषी गिरी, वेदमती व गोपाल राजवाड़े का विशिष्ठ योगदान रहा तथा सहयोगी के रुप में बालेंद्र साहू, पार्वती उपस्थित रहे। बच्चो के योग शिक्षक के रुप में विजय दास, निलेश राजवाड़े जी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों व् प्रतियोगियों नें आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ पर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर रैली निकालते हुए वंदेमातरम के नारे लगाया।

रविवार, 14 अगस्त 2022

हमर तिरंगा कार्यक्रम में शहीद के परिजनों का शिक्षामंत्री, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मान। देशभक्ति आधारित गीतों की हुई शानदार प्रस्तुति


सूरजपुर। शहीदों के परिजनों का सम्मान करना हम सबके लिए भावुक क्षण के साथ ही गर्व की अनुभूति कराती है हमारे जवानों ने अपने घर परिवार की चिंता किये बगैर देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। उक्त बातें माननीय शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सूरजपुर पुलिस द्वारा आयोजित हमर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित शहीदों के परिजनों के सम्मान करते हुए कहा। कार्यक्रम की शुरूवात भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं छत्तीसगढ़ का राज्यगीत अपरा पैरी के धार से प्रारंभ हुआ।
        आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार, 13 अगस्त को सूरजपुर पुलिस के द्वारा आयोजित हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि हमारे शहीदों ने कर्तव्यपथ पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि उनके परिजनों का ख्याल रखें। उन्होंने परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप सब हमारे परिवार का हिस्सा हैं। कलेक्टर सूरजपुर सुश्री इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, डीएफओ श्री संजय यादव, नपा अध्यक्ष श्री के.के.अग्रवाल, जिपं उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, नप. अध्यक्ष श्री कंचन सोनी की मौजूदगी में माननीय शिक्षामंत्री ने शहीदों के परिजन महिला आरक्षक सरिता कुजूर, नमिता केरकेट्टा, श्रीमती फुलकेरिया तिग्गा एवं श्रीमती उषा किण्डो को शॉल, श्रीफल और तिरंगा देकर सम्मानित किया।
        इस अवसर पर कलेक्टर सूरजपुर सुश्री इफ्फत आरा ने कहा कि हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली इसके लिए हमारे जवानों ने हंसते-हंसते देश व लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी शहादत दी है इसके लिए हम सभी देशवासी शहीदों को नमन करते है। इन वीर शहीद जवानों की बदौलत आज हम सभी आजाद है।
        पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त को हमारा भारत आजादी के 75 साल पूर्ण कर रहा है। यह आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली। इसके पीछे उन वीर शहीदों का बलिदान शामिल हैं, जिन्होंने हंसते हुए जान की बाजी लगा दी, ताकि आने वाली पीढ़ी एक आजाद देश की आबोहवा में सांस ले सके। आज हम उसी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और एक आजाद देश का नागरिक होने का गर्व महसूस कर पा रहे हैं। हमर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत शहीदों के परिजनों का सम्मान कर उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर श्री कंचन सोनी ने भी संबोधित किया।

देशभक्ति आधारित गीतों का हुआ शानदार प्रस्तुति 

हमर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित शहीदों के परिजनों के सम्मान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ का राज्यगीत भाव्या जायसवाल ने गाया, देश भक्ति गीत की प्रस्तुती अकरम अली, निरीक्षक अनिता प्रभा मिंज, श्रीमती कल्पना मिश्रा, प्रोफेसर डॉ. जी.एस.मिश्रा एवं कलाकेन्द्र के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में तिरंगा भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया। इस दौरान इस्माईल खान, रामकृष्ण ओझा, सुनील अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राजू सिंह, अनिल गुप्ता, इम्तियाज जफर, सतीश चौबे, विक्रांत सिंह, ओंकार पाण्डेय, थलेश्वर साहू, विमलेश दत्त तिवारी, मुकेश गर्ग, संतोष सोनी, राहुल अग्रवाल (टिंकू), रामबिलास मित्तल, रज्जाक खान, एसडीएम रवि सिंह, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, स्कूली बच्चे, नगर के गणमान्य नागरिक, पुलिस के जवान एवं मीडिया के साथीगण मौजूद रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।