सोमवार, 30 मार्च 2020

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के दुरस्थ तारा बैरियर का लिया जायजा.......

तारा बैरियत पर ट्रक के जरिए रायपुर से झारखण्ड जाते पकड़े गए 59 लोग...

छात्रावास में ठहराया गया 59 लोगों को...

पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्व दर्ज किया मामला...

जिले के अंतरजिला सीमा पूर्णतः सील, 24 घंटे शिफ्ट में पुलिस बल तैनात...

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार बैरियर व फिक्स प्वाईट पर कर रहें भ्रमण...

बैरियर पर केवल आवश्यक सेवाएं व अनुमति प्राप्त वाहनों को दी रही प्रवेश...


सूरजपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु लाॅकडाउन व धारा 144 लगा हुआ है। संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु शासन-प्रशासन-पुलिस हर संभव उपाय कर रही है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशन में जिले की पुलिस ने अंतरजिला के सीमाओं को पूर्णतः सील कर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर पैनी नजर रखी हुई है। सीमा पर लगे बैरियर से अनुमति प्राप्त वाहनों के आने-जाने का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज कराई जा रही है।
              रविवार 29 मार्च 2020 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के दुरस्थ स्थित तारा चौकी के तारा-कटघोरा मुख्य मार्ग पर लगाए गए बैरियर का स्वयं भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरी सेवाएं व अनुमति प्राप्त वाहनों के आने-जाने के रिकार्ड हेतु बनाए गए रजिस्टर को देखा जिसमें केवल जरूरी सेवाएं तथा अनुमति प्राप्त वाहनों को प्रवेश देने का ब्यौरा दर्ज होना पाया। पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी सहित बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों को सजग व अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।

तारा बैरियत पर ट्रक के जरिए रायपुर से झारखण्ड जाते पकड़े गए 59 लोग।

तारा चौकी की पुलिस तारा-कटघोरा मुख्य मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों को चेक कर रही है। चेकिंग के दौरान रविवार को पुलिस ने *एक ट्रक में 59 लोग* को सवार होकर डाॅकडाउन व धारा 144 के नियमों का उल्लघंन कर रायपुर से झारखण्ड जाने के दौरान तारा बैरियर पर पकड़ा। पुलिस ने *ट्रक क्रमांक जीजे 27 एक्स 2959 के चालक के विरूद्व अपराध क्रमांक 17/20 धारा 188 भादसं* के तहत् अपराध पंजीबद्व कर ट्रक को जप्त किया है।

छात्रावास में ठहराये गये 59 लोगों को।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तारा बैरियर के पास छात्रावास स्थित है जहां सभी 59 लोगों को सुरक्षित रूकवाया गया है, वहां पर उनके भोजन-पानी की व्यवस्था कराई गई है, उनका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। आश्रय स्थल पर रूके लोगों के देखरेख हेतु पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। मौके पर एसडीएम सूरजपुर सहित पुलिस अमला वहां मौजूद है।

बैरियर पर केवल आवश्यक सेवाएं व अनुमति प्राप्त वाहनों को दी रही प्रवेश।

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि सूरजपुर जिले से लगे हुए अन्तरजिला की सीमा चौकी रेवटी के प्रतापपुर-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग व अखोरा-राजपुर मार्ग, तारा-कटघोरा मुख्य मार्ग की सीमा, प्रेमनगर-बिरंचीबाबा, चांदनी के नवाटोला, अवन्तिकापुर, मकराद्वारी, सपहा, बलरामपुर-सूरजपुर की सीमा विशालपुर-चपोता, जयनगर-अजबनगर, सूरजपुर के कृष्णपुर, रामानुजनगर के मांजा में बैरियर लगाकर एहतियात बरतते हुए प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण लगातार भ्रमण कर बैरियर व फिक्स प्वाईन्ट पर का जायजा ले रहे है। उन्होंने बताया कि आदेश-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। जिले की सीमाएं पूर्णतः सील कर दी गई है और मेडिकल वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन, जरूरी वस्तु के परिवहन में लगे वाहनों को ही चेक कर आने-जाने दिया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बैरियर पर तैनात जवानों को कहा कि केवल मेडिकल वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन, जरूरी वस्तु के परिवहन में लगे वाहनों को आने-जाने दिया जाए। बैरियर पर 24 घंटे जवानों की शिफ्ट वाईज ड्यूटी लगाई जा रही है ऐसे में जवान स्वस्थ्य रहकर ड्यूटी मुस्तैदी से करें इसके लिए उन्हें पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ, पेयजल एवं विटामिन सी की दवा लेने की बारे में पूछा।

बैरियर पर पुलिस के अधिकारीगण पहुंच जवानों के साथ कर रहे ड्यूटी।

पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, एसडीओपी व थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा प्वाईन्ट ड्यूटी को चेक किया जा रहा है और जवानों को संक्रमण से बचाने के साथ-साथ उनका मनोबल ऊंचा बनाए रखने उनके बीच समय व्यतीत कर उनके साथ ड्यूटी कर वाहनों की जांच कर रहे है। *पुलिस अधीक्षक* ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन कराया जा रहा है। सभी बैरियर पर पर्याप्त बल उपलब्ध करा दी गई और शिफ्ट में जवानों की ड्यूटी लगाई जा रही है। बैरियर में तैनात पुलिस कर्मियों को रात्रि में कार्य करने के लिए उन्हें टार्च और बैटन लाईट सहित रेडियम युक्त रिफलेक्टीव जैकेट उपलब्ध कराई गई है।
इस दौरान एसडीएम सूरजपुर पुष्पेन्द्र शर्मा, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा की अपील-नागरिक विदेश अथवा दूसरे राज्य से यात्रा किए है तो दे सूचना...


होम क्वाॅरेंटाइन का उल्लंघन व विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने 2 लोगों के विरूद्व दर्ज की एफआईआर...

धारा 144 के उल्लघन पर 3 लोगों के विरूद्व पूर्व में पुलिस कर चुकी है कार्यवाही....


सूरजपुर। विदेश से यात्रा कर आने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा होम क्वाॅरेंटाइन किया गया था जिसने उसका उल्लघंन किया साथ ही एक व्यक्ति जिसने विदेश यात्रा कर वापस आने पर इसकी सूचना प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी को अपराध पंजीबद्व करने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने इन मामलों में दो लोगों के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता व महामारी अधिनियम की धारा के अन्तर्गत कार्यवाही की है।
         शनिवार 28 मार्च को नोडल अधिकारी कोविड-19 जिला सूरजपुर के द्वारा लिखित आवेदन जिला अस्पताल के वार्ड व्याय के जरिए सूचना दी गई कि कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण करने के लिए राज्य से बाहर व विदेश से आए व्यक्तियों को होम क्वाॅरेंटाइन किया गया है जो मेन रोड़ सूरजपुर निवासी आयुष गोयल पिता माधव शरण गोयल के द्वारा इसका उल्लघंन किया है रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आयुष गोयल के विरूद्व अपराध क्रमांक 127/20 धारा 188, 269, 270, 271 भारतीय दंड संहिता व महामारी अधिनियम 1987 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। वहीं दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने सुनील अग्रवाल ने विदेश यात्रा कर वापस आने की जानकारी पुलिस व चिकित्सा विभाग को न देते हुए जानकारी छिपाए जाने पर भैयाथान रोड़ निवासी सुनील अग्रवाल के विरूद्व अपराध क्रमांक 128/20 धारा 188 ,269, 270 भारतीय दंड संहिता व महामारी अधिनियम 1987 की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। 

धारा 144 के उल्लघन पर 3 लोगों के विरूद्व पूर्व में पुलिस कर चुकी है कार्यवाही।

ज्ञात हो कि प्रशासन ने जरूरत की दुकाने खुलने व बंद होने का समय निर्धारित कर रखा है इसके बावजूद लाॅक डाउन तथा धारा 144 के उपबंधों का उल्लंघन करने तथा शासन के दिए गए आदेश की अवहेलना करने पर 25 मार्च को कोतवाली पुलिस ने ग्राम धनेशपुर निवासी माधव सिंह एवं सूरजपुर निवासी शमशाद रिजवी के विरूद्व के विरूद्व धारा 188 भारतीय दण्ड संहिता तथा 27 मार्च को जयनगर पुलिस ने अजबनगर के पास स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 29 ए 0244 के चालक द्वारा शासकीय आदेश का उल्लघंन करते हुए तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर संकटापन्न उत्पन्न करने पर चालक के विरूद्व धारा 279, 188 भादवि के तहत् कार्यवाही किया है।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि विदेश से यात्रा करके आए है और बिना बताए स्वतंत्र रूप से घुम रहे है इसके अलावा होम क्वाॅरेंटाइन किए गए व्यक्ति जो नियमों का पालन नहीं कर रहे है ऐसे लोगों के विरूद्व पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है साथ ही ऐसे व्यक्ति जो कि विदेश यात्रा करके आए है और जानकारी छुपा रहे यदि उनके द्वारा प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी जाती है और सम्पूर्ण चिकित्सीय उपचार, उसके नियम एवं सावधानियां नहीं बरती जाएगी तो भविष्य में भी इनके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होम क्वाॅरेंटाइन किए गए नागरिकों को जिले की पुलिस के द्वारा लगातार उन्हें चेक किया जा रहा है। शासन ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमले को दिए है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होम क्वाॅरेंटाइन की समझाईश नहीं मामने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य को अपने गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से खतरे में डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील किया है कि ऐसे जो व्यक्ति बाहर से आए है वे यात्रा करने की जानकारी प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दे और विधिवत चिकित्सीय उपचार करावाए और दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें और समाज में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करें।

शुक्रवार, 27 मार्च 2020

लाॅकडाउन में बिना काम के घुमने पर 58 लोगों के विरूद्व पुलिस ने किया एमव्ही एक्ट की कार्यवाही....

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस दिन-रात तैनात रहकर कर रही अपने कर्तव्यों का निर्वहन।

पुलिस लगातार लोगों को अनावश्यक न घुमने दे रही समझाईश।


सूरजपुर। कोरोना से बचाव व रोकथाम सहित प्रशासन, स्वास्थ्य अमले के साथ जिले की पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है। कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के कुशल मार्गदर्शन में सभी मोर्चे पर पुलिस तैनात रहकर 24 घंटे सातों दिन लगातार नाकाबंदी, फिक्स प्वाईन्ट एवं पेट्रोलिंग कर रही है।
              पुलिस के द्वारा नागरिकों को यथा संभव समझाईश देते हुए सहयोग करने अपील की जा रही है साथ ही सड़कों पर वाहनों से घुमने वाले ऐसे लोग जो बिना किसी काम के घुम रहे है ऐसे लोगों को हतोत्साहित करने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है ताकि वे अनावश्यक न घुमे। बार-बार मोटर सायकल से घुमने वाले मनचले युवक व बिना किसी जरूरत के सड़कों पर घुमने वालों के विरूद्व गत् दिवस जिले की पुलिस ने 58 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए उनसे 11 हजार 6 सौ रूपये समन शुल्क लिया है।
             पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने नागरिकों से अपील किया है कि केवल तयशुदा वक्त में ही आवश्यकता होने पर आवश्यक चीजें क्रय करने बाहर निकले अन्यथा अपने घरों पर ही रहे। नागरिकों को संकट की इस घड़ी में प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमले का सहयोग करने कहा है।

गुरुवार, 26 मार्च 2020

कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने छत्तीसगढ-मध्यप्रदेश की बार्डर को करवाया सील......

आवश्यक सेवा व परिवहन में लगे व्यक्तियों को वैध पास पर दी जा रही प्रवेश।


सूरजपुर। कोरोना से बचने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा जिले की बार्डर को सील करवा दी है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लाॅक डाउन तक जिले की सीमा सहित अन्तर्राज्जीय मार्गो से आने-जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दी गई है और बार्डर पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है।
           कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि केवल आवश्यक वस्तु व इमरजेंसी मेडिकल सेवा वाले व्यक्तियों को आवागमन की अनुमति रहेगी। ऐसे निजी वाहन जो आवश्यक वस्तु व सेवाओं के उत्पादन एवं उनके परिवहन का कार्य कर रहे है उन्हें वैध पास के साथ परिवहन की छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं के आवागमन को छोड़कर जिले के सभी सीमाओं सहित अन्तर्राज्जीय बार्डर को सील कर दिया गया है। किसी भी माध्यम से जिले अथवा दिगर राज्य के बाहरी लोगों के आवागमन को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है।
           पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि चांदनी पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बार्डर ग्राम नवाटोला, अवंतिकापुर व खालबहरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। केवल आवश्यक सेवा के तहत् कार्य करने वालों को वैध पास के जरिए प्रवेश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि चांदनी थाना प्रभारी व पुलिस के जवान दिन-रात बार्डर पर मुस्तैदी से तैनात है तथा लगातार उनके द्वारा बार्डर एरिया में पेट्रोलिंग की जा रही है।

बुधवार, 25 मार्च 2020

कलेक्टर श्री दीपक सोनी व एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने केरता शक्कर कारखाना पहुंचकर कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी को गन्ना किसानों, हमालों, कर्मचारियों हेतु पास जारी करने कहा...

हमालों, मजदूरों, कर्मचारियों को सामाजिक दूरी (सोशल डिसटेंस) बनाए रखने दिया निर्देश...

चौकी प्रभारी को शक्कर कारखाना परिसर में नियमित भ्रमण करने दिए निर्देश...


सूरजपुर। कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा बुधवार को केरता शक्कर कारखाना पहुंचकर वहां की शक्कर उत्पादन व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए गए स्वास्थ्य इंतजामों का जायजा लिया एवं शक्कर कारखाना प्रबंधन को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
        सूरजपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बुधवार 25 मार्च को केरता स्थित माॅ महामाया शक्कर कारखाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारखाना के मुख्य द्वार, प्रशासनिक भवन के गेट, ड्रायर हाउस, गोदाम, काॅटाघर, टाईम आफिस में हैण्डवाश, साबुन पानी एवं हाथ धोने की व्यवस्था करने प्रबंध संचालक को कहा। वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कई निर्देश कारखाना प्रबंधन को दिए। उन्होंने कारखाना में काम करने वाले सभी कर्मियों को हाथ धुलवाने के बाद ही प्रवेश दिए जाने हेतु कहां। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि प्रत्येक कृषकों को साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखने गमछा या मास्क पहनने का सुझाव दिया तथा व्यापक प्रचार प्रसार की जाए।
         उन्होंने शक्कर लोडिंग करने हेतु आने वाले हमालों, ठेकेदारों, वाहन चालकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता पर ध्यान देने को कहा गया है। हमालों, मजदूरों, कर्मचारियों को सामाजिक दूरी (सोशल डिसटेंस) बरतने का सुझाव दिया। प्रबंध संचालक को दिए गए सुझाव पर अनिवार्य अमल में लाने कहा तथा बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी प्रतापपुर, एसडीएम प्रतापपुर व प्रबंध संचालक दूर-दूर बैठ कर चर्चा की। कारखाना में गन्ना परिवहन और शक्कर परिवहन जो कि पीडीएस के लिए है उस पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
         पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी प्रतापपुर को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि गन्ना किसानों, हमालों, कर्मचारियों के लिए पास जारी किए जाए। कारखाना में शक्कर उत्पादन व परिवहन आवश्यक सेवा अंतर्गत है। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चौकी प्रभारी खड़गवां को कारखाना परिसर में नियमित रूप से भ्रमण करने कहा।

कलेक्टर व एसपी ने जरूरत की चीजें खरीदने बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस रखने किया अपील....

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निकले समझाइश एवं जागरूक करने...

लाॅक डाउन में प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमले का करें सहयोग...

एमरजेंसी पर नागरिक पुलिस कन्ट्रोल रूम में काल कर ले सकेंगे सहायता...

कोरोना का मतलब समझाया- कोई, रोड पर, ना निकले...


सूरजपुर। लॉकडाउन एवं धारा 144 लगने के बावजूद लोगों के द्वारा गंभीरता से निर्देशों का पालन नहीं होने से कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का सघन दौरा कर स्वयं मोर्चा संभाल लिया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शासन एवं प्रशासन गंभीर है, देश, प्रदेश एवं जिले में लॉकडाउन एवं धारा 144 का पालन करने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बावजूद कुछ लोग इस संक्रमण बीमारी के प्रति जागरूक नहीं दिख रहे हैं, जिससे जिले के मुखिया एवं पुलिस कप्तान ने खुद कमान संभालते हुए लगातार विभिन्न विकासखंडों का दौरा कर मोर्चा संभालते हुए बुधवार 25 मार्च 2020 को लटोरी, खड़गवां, प्रतापपुर और भैयाथान के बड़े कस्बे में भ्रमण किया एवं लोगों को घर से अनावश्यक न निकलने की सख्त हिदायत दे रहे है। पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी जो शहर व गांव के प्रमुख स्थानों, चौक-चौहारों तथा विभिन्न स्थलों पर तैनात है उसने मिल चर्चा कर हालात के बारे में जानकारी ली।
देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई है परंतु लोग इसे मनोरंजन एवं छुट्टी का दिन मान कर अन्य दिनों की तरह घूम फिर रहे है। कलेक्टर एवं एसपी ने आवश्यक सुझाव एवं समझाइश देते हुए उन्हें शासन प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने हेतु शासन प्रशासन एवं स्वस्थ विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आम जनता को अधिक से अधिक समय घर पर रहने कहा गया है, कुछ आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं के लिए ही घर से बाहर निकलने तथा शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करना आमजनों के लिए आवश्यक है।

लाॅक डाउन में प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमले का करें सहयोग।

सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने जिले वासियों से अपील की है कि लाॅक डाउन की अवधि में नागरिक घबराए नहीं है। लॉक डाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं के लिए ही घर से बाहर निकलें। आमजन आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के समय दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना लगायें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखे।

एमरजेंसी पर नागरिक पुलिस कन्ट्रोल रूम में काल कर ले सकेंगे सहायता।

कलेक्टर व एसपी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में आमजन पुलिस कन्ट्रोल रूम 9479193999 पर काॅल कर सहायता मांग सकते है, जिले की पुलिस के द्वारा तत्काल आपकी सहायता की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 9111033446 एवं 9926408456 एवं राज्य के हेल्प लाईन नंबर 104 एवं 1100 पर काल कर सहायता मांग सकते है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि लाॅक डाउन में प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य अमले का सहयोग करें। जिले की पुलिस इस संकट की घड़ी में आपकी सुरक्षा के लिए दिन-रात सड़कों पर तैनात है। आपका घर पर ही रहना आपकी सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस के लिए बड़ा सहयोग होगा। 

कोरोना का मतलब समझाया- कोई, रोड पर, ना निकले।

कोरोना जैसे भयंकर बीमारी से निपटने का मात्र एक ही उपाय है घर में रहे कम से कम बाहर निकले, इसे कम शब्दों में कहा गया है कि- कोरोना यानी को- कोई, रो- रोड पर, ना- ना निकले। जिले के मुखिया व पुलिस कप्तान ने नागरिकों से इसका पालन करने की अपील की है।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जिले में लगातार कर रहे सघन भ्रमण........

*जिले के दुरस्थ ग्रामों में पहुंच कर लोगों को कर रहे जागरूक।*

*पुलिस व स्वास्थ्य अमले का बढ़ाया हौसला।*

*अकारण घुमने वालों के विरूद्व पुलिस करेगी कार्यवाही।*

*इंटर डिस्ट्रीक बार्डर किए गए सील।*

*जरूरत की दुकाने खुलने का समय प्रशासन ने किया निर्धारित।*



सूरजपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण एवं आमजनों में इसके प्रति जागरूकता लाने, प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने, पुलिस एवं स्वास्थ्य अमले का हौसला बढ़ाने जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा लगातार शहरी व ग्रामीण (अर्बन व रूलर) क्षेत्रों में पेट्रोलिंग व सघन भ्रमण कर रहे है।

जिले के दुरस्थ ग्रामों में सघन भ्रमण कर लोगों को कर रहे जागरूक।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान कृष्णपुर में सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेताओं को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सब्जी दुकाने खोलने की समझाईश दी और उन्हें सहयोग करने कहा। दोनों अधिकारी ने रामानुजनगर विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन दौरा किया, रामानुजनगर का साप्ताहिक बाजार पूर्णतः बंद पाया। निरीक्षण के कड़ी में त्रिपुरेश्वरपुर, दवना, पतरापाली, परशुरामपुर, जैसे ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा कर खतरनाक संक्रमण बीमारी कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु मौजूद ग्रामीणों को समझाया तथा उन्हें जागरूक रहने व जागरूक करने कहा। भ्रमण के दौरान अधिकाशं दुकाने बंद मिले। प्रेमनगर क्षेत्र के दुरस्थ ग्रामों में पहुंचकर प्रशासन द्वारा जारी आदेश जिसमें आवश्यक दुकाने खुलने व बंद होने के समय के बारे में जानकारी दी और कहा कि निर्देशों का पालन न करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने मोटर सायकल चलाने वालों को सख्ती से समझाईश दी तथा कोरोना वायरस से बचने सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस व स्वास्थ्य अमले का बढ़ाया हौसला।

जिले के थाना-चौकी की पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में पूरे दिन व रात्रि में लगातार पेट्रोलिंग कर कोरोना वायरस से बचने लोगों को जागरूक कर रही है। कलेक्टर श्री दीपक सोनीपुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें सर्तकता के साथ पूर्ण सावधानी बरतते हुए मुस्तैदी से लगातार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

अकारण घुमने वालों के विरूद्व पुलिस करेगी कार्यवाही।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य अमला 24 घंटे सातों दिन लगातार कार्य कर रही है। वायरस से बचाव की दिशा में प्रशासन के द्वारा संस्थान/दुकाने खुलने व बंद होने का समय निर्धारित किया गया है अब पुलिस अकारण घुमने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करेगी। आमजनों से आदेशों/निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

इंटर डिस्ट्रीक बार्डर किए गए सील।

सूरजपुर जिले की पुलिस ने इंटर डिस्ट्री बार्डर को पूर्णतः सील कर दिया है। पुलिस केवल अनुमति प्राप्त एवं जरूरत के सामग्री वाले वाहनों को ही आने-जाने दे रही है। बिना कारण के घुमने वालों को पुलिस उन्हें घरों में रहने की सख्त हिदायत दे रही है।

प्रशासन ने निर्धारित की जरूरत की दुकाने खुलने का समय।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिला सूरजपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश पारित करते हुए संस्थान/दुकानों को खुलने व बंद होने का समय निर्धारित करने के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के तहत् सभी मंडियां, दुकान व ठेला (सब्जी, फल, अनाज), गैस एजेन्सी, डेलीनिड्स एवं किराना दुकानों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक, बैकिंग सेवाओं को दोपहर 3 बजे तक, मिल्क पार्लर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे एवं शाम 5 से रात्रि 7 बजे तक खुले रहेंगे। जारी आदेश में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जारी किसी भी निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 31 मार्च तक प्रभावशील रहेगा अथवा आगामी आदेश पर्यन्त तक प्रभावशील होगा।

सोमवार, 23 मार्च 2020

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर लोगों को दी आवश्यक समझाईश....

जिले के थाना-चौकी की पुलिस लगातार कर रही पेट्रोलिंग....

सूरजपुर जिले में 31 मार्च तक धारा-144 लागू....

एक ही जगह पर 5 से अधिक लोगों के एकत्र न होने किया अपील...


सूरजपुर। सोमवार 23 मार्च 2020 को सूरजपुर कलेक्टर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लगातार जन जागरूकता व फ्लैग मार्च कर न केवल नगरीय क्षेत्र बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों का भी भ्रमण कर शासन के निर्देशों का पालन करवा रहे है। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करते हुए दतिमा मोड़ पहुंचे जहां आमजनों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक रहने एवं औरों को भी जागरूक करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी कि अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, किसी भी आकस्मिकता एवं मदद के लिए जिले के हेल्पलाईन नंबर 9479193999, 9111033446 एवं 9926408456 एवं राज्य के हेल्प लाईन नंबर 104 एवं 1100 पर काल किया जा सकता है।

कलेक्टर व एसपी ने होटल संचालक को समझाईश देकर बंद कराया होटल।

ग्रामीण क्षेत्रों का दौरे पर निकले कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बतरा चौक पर होटल-ढाबा को खुला देखकर वहां रूके और होटल-ढ़ाबा संचालकों शासन-प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की सख्त हिदायत देते हुए होटल-ढाबा बंद करने समझाईश दी। कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक होने के लिए प्रेरित कर रहे है। कलेक्टर व एसपी ने सूरजपुर, विश्रामपुर, भटगांव सहित कई अन्य स्थानों का भ्रमण किया जहां केवल अति आवश्यक दुकाने ही खुले मिले शेष सभी दुकाने एवं प्रतिष्ठानें बंद पाई गई।

जिले भर में पुलिस कर रही लगातार पेट्रोलिंग।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सहित लोगों को जागरूक करने, शासन द्वारा निर्धारित दुकाने ही खुली रहे शेष सभी दुकाने बंद रहे, आमजन अति महत्वपूर्ण कार्य होने पर सतर्कता के साथ बाहर निकले, एक स्थान पर 5 से अधिक लोग एकत्र न हो इन्हें सुनिश्चित कराने सूरजपुर जिले के समस्त थाना-चौकी की पुलिस लगातार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर रही है।

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सूरजपुर जिले में 31 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही चालू है। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग ने लोगों को कहा है कि वायरस को हराने के लिए अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने, एक स्थान पर 5 से अधिक लोग एकत्र न हो, विपदा की इस घड़ी में प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करते हुए कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक रहने की अपील की है।

शनिवार, 21 मार्च 2020

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना प्रेमनगर का किया वार्षिक निरीक्षण..........


कोरोना वायरस को लेकर थाना-चौकी परिसर की साफ-सफाई सहित सेनेटाइजर का उपयोग के दिए निर्देश...

सूरजपुर। शुक्रवार 20 मार्च 2020 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने थाना प्रेमनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना के सभी दस्तावेज व रिकार्ड का अवलोकन किया। कोरोना वायरस के मददेनजर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को जागरूक रहकर किस प्रकार सुरक्षित रहा जाए, यह कैसे फैलता है, इस वायरस से सर्तक एवं सुरक्षित रहने के निर्देश दिए है।

           एसपी सूरजपुर शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण हेतु थाना प्रेमनगर पहुंचें जहां उन्होंने थाना के सभी दस्तावेज का अवलोकन किया तथा रिकार्ड दुरूस्तीकरण के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। उन्होंने थाना प्रेमनगर, चौकी उमेश्वरपुर व तारा में पदस्थ कई पुलिस कर्मियों को उनके अच्छे कार्यो हेतु ईनाम भी दिया। निरीक्षण पर थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं को जाना तथा उसका निराकरण किया।

               पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को लेकर सतर्कता बरतने, थाना परिसर में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग किए जाने, फेस मास्क का उपयोग करने, थाना में आने वाले फरियादियों को एल्कोहल सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाकर प्रवेश कराने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियेां को कहा कि कर्तव्य का निर्वहन पूरी मुस्तैदी से करें तथा इस दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरते।

इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर गणेश राम चौहान, चौकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रशासन व पुलिस कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट..........

प्रशासन व पुलिस की ज्वाईन्ट वाटसएप ग्रुप बनी।

पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर दिए निर्देश।

थानों में लगी कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम की फ्लैक्सी।


सूरजपुर। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा व सतर्कता को लेकर कई एहतियातन कदम उठाए है और पूरी सजगता से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशन व मार्गदर्शन में शुक्रवार 20 मार्च 2020 को जिला चिकित्सालय में जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई।
              सीईओ अश्वनी देवांगन, सीएचएमओ डाॅ. आर.एस.सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, अपर कलेक्टर एम.एस.मोटवानी की मौजूदगी में डाॅ. राजेश पैंकरा एवं डाॅ. दीपक जायसवाल ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाए एवं क्या करें और क्या न करें इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस कैसे फैलता है, इसकी रोकथाम किस प्रकार से की जा सकती है इसकी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कई थाना प्रभारियों ने कोराना वायरस की रोकथाम एवं बचाव से जुड़े कई सवाल किए जिसका जवाब कार्यशाला में मौजूद डाॅ.आर.एस.सिंह एवं डाॅ. शशि एक्का ने दिए।

प्रशासन व पुलिस की ज्वाईन्ट वाटसएप ग्रुप बनी।

सीईओ अश्वनी देवांगन एवं एएसपी हरीश राठौर की पहल पर कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव तथा इससे जुड़ी किसी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्यवाही को लेकर प्रशासन व पुलिस विभाग की ज्वाईन्ट वाटसएप ग्रुप बनाई गई है ताकि जिम्मेदारी अधिकारी व डाॅक्टर किसी सूचना पर तत्काल एक्शन ले सके।

पुलिस अधीक्षक ने थाना-चौकी प्रभारियों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर दिए निर्देश।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम को लेकर जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि कर्तव्य पर उपस्थित होने एवं थानों में कार्य करने के दौरान सभी को लिक्विड सोप एवं एल्कोहल सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाए, साथ ही सभी स्टाफ फेस मास्क का उपयोग करें। थाना में आने वाले फरियादियों को एल्कोहल सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाकर ही थाना में प्रवेश कराए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को हिदायत दी है कि वे कार्यालय, थाना-चौकी एवं अपने-अपने घरों में भी साफ-सफाई रखें एवं कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने हेतु शासन के दिशा-निर्देशों का जिम्मेदारी के साथ पालन करें।

थानों में लगी कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम की फ्लैक्सी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना-चैकी में कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के फ्लैक्सी लगवाए गए है। इस वायरस से जागरूक रहकर किस प्रकार सुरक्षित रहा जाए, यह कैसे फैलता है, इसके बचाव के लिए क्या करें इसे दर्शाते हुए फ्लैक्सी लगाई गई है। इस बारे में कोई भी कोई सूचना मिलने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम अथवा शासन के टोल फ्री नंबर पर अवगत कराने हेतु कहा गया है ताकि संबंधित को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस की रोकथाम में सहयोग करें, जागरूकता फैलाएं-अफवाफ नहीं।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, डीपीएम अनिता पैंकरा, जिले के थाना-चौकी, यातायात प्रभारी, रक्षित निरीक्षक सहित काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

शनिवार, 14 मार्च 2020

पुलिस अधीक्षक की त्वरित नाकाबंदी से चोरी के 10 लाख कीमत की ट्रक हुई बरामद........

शक्कर कारखाना केरता के पास से हुई थी ट्रक की चोरी

खड़गवां पुलिस ने रनहत जंगल से ट्रक को किया बरामद

सूरजपुर। 12 मार्च 2020 के देर रात्रि में गढ़वा झारखण्ड निवासी सत्तार अंसारी पिता बीराहिम अंसारी ने चौकी खड़गवां में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मां महामाया शक्कर कारखाना केरता के गेट नंबर 2 के बाहर खाली ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1349 को खड़ा कर खाना खाने के लिए होटल गया था वापस आने पर इसका ट्रक वहां नहीं था आसपास पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। रिपोर्ट पर खड़गवां पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा 379 भादवि के तहत् मामला पंजीबद्व किया। चौकी प्रभारी खड़गवां अजहरउद्दीन ने मामले की जानकारी से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए जिले तथा जिले के सरहदी थाना क्षेत्रों में त्वरित नाकाबंदी लगवाई एवं एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी एवं चौकी प्रभारी खड़गवां अजहरउद्दीन को शक्कर कारखाना से जिले के बाहर जाने वाले अलग-अलग रास्तों पर वाहन एवं आरोपी की पतासाजी करने हेतु रवाना किया।
               चौकी प्रभारी खड़गवां अजहरउद्दीन पुलिस टीम के साथ प्रतापपुर-सिलौटा ओर वाहन एवं आरोपी की पतासाजी के लिए रवाना हुए इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक खाली ट्रक सिलौटा होते हुए चलगली की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम रनहत की ओर रवाना हुई। जिले की पुलिस के चौतरफा दुरूस्त नाकाबंदी एवं सतत् पेट्रोलिंग के फलस्वरूप आरोपी वाहन को ग्राम रनहत के जंगल में छोड़कर भाग गया। मौके से खड़गवां पुलिस की टीम ने ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1349 कीमत 10 लाख रूपये को बरामद कर लिया है। शक्कर कारखाना के पास से ट्रक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी खड़गवां पुलिस के द्वारा की जा रही है।

इस कार्यवाही में एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी, चौकी प्रभारी अजहरउद्दीन, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, विशाल गुप्ता, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय, शोभनाथ कुशवाहा, अभय तिवारी व इन्द्रजीत सिंह सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने अभियान चलाकर पकड़े 25 स्थाई वारंटी व 13 गैर जमानतीय वारंटियों को.....

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने वारंटियों के धरपकड़ हेतु थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे निर्देश।

सूरजपुर: घटना घटित कर लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी एवं माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारंटियों को अभियान चलाकर धरपकड़ करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले के थाना चौकी प्रभारियों को दिए थे।
            जिले की पुलिस ने विगत 3 दिनों में अभियान चलाकर जिले के थाना-चौकी सहित दिगर जिले से 25 स्थाई वारंटियों एवं 13 गैर जमानतीय वारंटियों को पकड़ा है। वारंटियों की धरपकड़ में पुलिस के 10 से अधिक टीमे लगी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेगी।
           वारंटियों की धरपकड़ अभियान में थाना सूरजपुर की पुलिस ने 3 स्थाई वारंटी, विश्रामपुर पुलिस ने 01 गिरफ्तारी व 2 स्थाई वारंटी, प्रतापपुर पुलिस ने 1 गिरफ्तारी व 6 स्थाई वारंटी, झिलमिली ने 3 गिरफ्तारी व 1 स्थाई वारंटी, रमकोला ने 1 स्थाई वारंटी, जयनगर पुलिस ने 6 स्थाई वारंटी, ओड़गी ने 2 स्थाई वारंटी, भटगांव ने 5 गिरफ्तारी व 1 स्थाई वारंटी, रामानुजनगर ने 2 गिरफ्तारी व 2 स्थाई वारंटी, चंदौरा ने 1 गिरफ्तारी एवं प्रेमनगर पुलिस ने 1 स्थाई वारंटी को पकड़ते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

शनिवार, 7 मार्च 2020

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली एन्टी ह्युमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पहली बैठक....


सूरजपुर। जिले में शुक्रवार 06 मार्च 2020 को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की पहली बैठक ली। बैठक में पुलिस के अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू), लेबर आफिसर, लाइल्ड लाईन व बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी एवं हेल्ड डेवलपमेंट के डाॅक्टर मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बालकों/जुबेनाईल संबंधित मामलों को हैंडल करने की प्रक्रिया व पुलिस रिस्पांस एवं व्यवहार को किशोर न्याय अधिनियम तथा मानव तस्करी रोकने के लिए ग्राम सरपंच, ग्राम रक्षा समिति एवं चाईल्ड लाईन, बाल संरक्षण विभाग को पुलिस की मदद करने के लिए कहा गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मानव तस्करी से जुड़े मामलों पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और जितने भी संदिग्ध गतिविधियां मानव तस्करी से जुड़ी प्राप्त होगी उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
                पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मानव तस्करी की घटनाएं न हो इस हेतु सभी के सहयोग से बेहतर कार्य किए जायेंगे। जानकारी के अभाव अथवा थोड़ी सी रकम के लालच में लोग नाबालिग को क्षेत्र से बाहर काम करने के लिए भेज देते हैं, जिसका नाजायज फायदा उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले के दुरस्थ क्षेत्रों में इस पर कार्यशाला आयोजित कर ग्रामीणों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा तथा उन्हें शासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कही भी कोई व्यक्ति किसी युवती या युवक को कही बाहर काम दिलाने के लिए ले जाने के लिए आते है अथवा ले कर जाते हैं इसकी सूचना तत्काल ही पुलिस को दी जाए। पुलिस को जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने एएसपी हरीश राठौर को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का प्रभारी बनाया है साथ ही पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को सहायक नोडल अधिकारी व सदस्य बनाया है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, लेबर आफिसर घनश्याम पानिग्रही, लेबर इंस्पेक्टर रमेश साहू, डाॅ. दीपक जायसवाल, चाइल्ड लाईन केन्द्र समन्वयक कार्तिक मजुमदार, नवयुवा प्रगति फाउडेंशन के विनित तिवारी, डीपीओ मुक्तानंद खुटे, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा व एएसआई संजय सिंह उपस्थित रहे।

मंगलवार, 3 मार्च 2020

आरक्षक ने जरूरत मंद को रक्त दान कर दिया सेवा भावना का परिचय....

सूरजपुर। सोमवार 02 मार्च 2020 को सखी वन स्टाप सेंटर के द्वारा थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला को सूचना दिए कि जिला चिकित्सालय सूरजपुर में एक 4 वर्षीय बच्ची को सिकलिन की बीमारी है जिसे रक्त की बेहद आवश्यकता है। थाना प्रभारी ने इस बारे में अधिनस्थ कर्मचारियों को अवगत कराया इस पर सीसीटीएनएस शाखा में कार्यरत् आरक्षक विनय दान ने जिला चिकित्सालय जाकर भर्ती मरीज के बारे में उसके परिजनों से चर्चा किया जो जानकारी हुई कि जो रक्त समूह के ब्लड की आवश्यकता है वह ब्लड बैंक उपलब्ध नहीं है, आरक्षक विनय दान व सूरजपुर नगर के रिंकू साहू ने बिना देर किए बेझिझक 04 वर्षीय जयप्रकाश पिता राजेश्वर साहू जो सिकलीन बीमारी से पीड़ित था उसे 1-1 यूनिट रक्त का दान किया। चिकित्सालय पहुंचकर कोतवाली में पदस्थ एसआई रश्मि सिंह ने मरीज के परिजनों को अपनी ओर 01 हजार रूपये की आर्थिक सहायता एवं फल प्रदाय किया एवं बच्चे के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
            पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस कर्मचारी के द्वारा किए गए रक्तदान के बारे में कहा कि रक्तदान करके न केवल आप दूसरे की जिदगी बचा सकते है, बल्कि खुद को भी सेहतमंद व बीमारी से दूर रख सकते है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर पुलिस को जब भी इस प्रकार की सूचना मिलेगी हम सदैव इस हेतु तत्पर रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने भी रक्तदान करने वाले कर्मचारी व नगर के युवक की प्रशंसा की है। पुलिस के इस सेवाभावी कदम की आमजनों ने काफी सराहना की है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशन में ठग गिरोह का हुआ पर्दाफाश, विश्रामपुर पुलिस की कार्यवाही...

रकम को तंत्र विद्या के जरिए कई गुना अधिक करने आरोपियों ने दिया झांसा....

सूरजपुर। दिनांक 02 मार्च 2020 को ग्राम सतपता, थाना विश्रामपुर निवासी मनजीत सिंह ने विश्रामपुर थाने में लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत एफआईआर दर्ज कराया गया कि गत् 01 मार्च 2020 को सतपता निवासी महबूब अंसारी तथा अवराडुग्गू निवासी मोहम्मद जाकिर इन्हें झांसे में लेकर बताया कि रकम को तंत्र विद्या से कई गुना करने का काम करते हैं यह लोग इनके झांसे में आ गए इसके उपरान्त महबूब व जाकीर अपने अन्य साथी दिल्ली निवासी पाशा उर्फ नौशाद व उसके साथ आया एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर मनजीत सिंह, अत्ताउल्लाह खान, निर्मल सिंह उर्फ विक्की राजवाडे तथा प्रभु गुप्ता इन सभी से कुल 8 लाख 40 हजार रूपये के 500-500 के नोट को 01 मार्च 2020 के दोपहर 12.00 बजे मनजीत सिंह के घर में बैठकर एक मटके में सभी पैसे को डालकर उसके ऊपर गेहूं डलवाए तथा उसके ऊपर काले रंग का कपड़ा बांध दिया और सभी को गोल घेरे में बैठा कर आंख बंद करने को कहा व बोला कि मटके को सिर के ऊपर घुमाऊंगा इस पर सभी लोग गोल घेरा बना कर आंख बंद करके बैठ गए। पाशा उर्फ नौशाद व उसके साथी उक्त रकम को बेईमानी व धोखाधड़ी कर निकाल लिए तथा पाशा इन सभी को लेकर अम्बिकापुर के तकिया दरगाह ले गया तथा इन्हें धोखा देकर वहां से भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व धारा 419, 420, 34 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्व कर थाना प्रभारी विश्रामपुर के द्वारा सम्पूर्ण हालात से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराया गया। 
             तंत्र विद्या के जरिए रकम को कई गुना करने का झांसा देकर लोगों के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री कुकरेजा ने विश्रामपुर पुलिस को मामले की सूक्ष्मता से जांच करने तथा इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय पुलिस टीम के साथ कई स्थानों पर दबिश देते हुए महबूब अंसारी को ग्राम सतपता से, प्रदीप शर्मा व जाकीर इदरिशी को भागने के फिराक में रेलवे स्टेशन के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किए जाने पर तीनों ने अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर महबूब से 2 हजार 5 सौ रूपये, जाकीर से 2 हजार रूपये बरामद कर उनके विरूद्व प्रथम दृष्टया अपराध का घटित करना पाए जाने से महबूब अंसारी पिता सुलेमान अंसारी उम्र 57 वर्ष निवासी सतपता मुस्लिम मोहल्ला, थाना विश्रामपुर स्थाई पता ग्राम खजुरी सरईया, मस्जिद मोहल्ला, थाना टाण्डवा, जिला औरंगाबाद बिहार, मोहम्मद जाकीर इदरिशी पिता स्व. मोहम्मद जमीन उम्र 40 वर्ष निवासी अवराडुग्गू, थाना विश्रामपुर व प्रदीप शर्मा पिता स्व. रघुनंदन शर्मा उम्र 62 वर्ष निवासी शिवनंदनपुर, थाना विश्रामपुर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में पाशा उर्फ नौशाद व अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी विश्रामपुर पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, वरूण तिवारी, आनंद सिंह, आरक्षक हरविन्दर सिंह, रमेश कसेरा, रविशंकर पाण्डेय, नागेश नाहक, अखिलेश पाण्डेय, अजय सिंह, उमेश राजवाड़े व उदय सिंह सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।