शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले का दबदबा....

पत्रिका समाचार पत्र
दैनिक भास्कर 
नवभारत 



104 आरक्षकों ने दी प्रधान आरक्षक पद की पदोन्नति हेतु प्रारंभिक परीक्षा



सूरजपुर । सूरजपुर जिले के 104 आरक्षकों ने दी प्रधान आरक्षक पद की पदोन्नति हेतु प्रारंभिक परीक्षा। आज सूरजपुर के विभिन्न थाना चौकी में पदस्थ 104 आरक्षकों ने प्रधान आरक्षक ‘‘अ’’ वर्ग के पद पर पदोन्नति हेतु प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में शासकीय रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय की उपस्थिति में दी। इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी अजाक बी.एल.केहरी, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, स्थापना प्रभारी आनंदराम पैकरा, सुनील वर्मा, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी अजाक तरशीला टोप्पो, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, एसआई के.एस.पैकरा एवं एएसआई राजेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

एकदिवसीय कार्यशाला: साक्ष्य संकलन एवं उनकी न्यायालय में प्रस्तुति ...




सूरजपुर।लोक अभियोजन संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार उप संचालक लोक अभियोजन सूरजपुर के तत्वाधान में दाण्डिक प्रकरणों में साक्ष्य संकलन एवं उनकी न्यायालय में विधिवत प्रस्तुति विषय पर गत् 12 फरवरी दिन रविवार को साधुराम सेवाकुंज सूरजपुर में एक दिवसीय कार्यशाला/सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यशाला/सेमीनार में मुख्य अतिथि श्री कमलभान सिंह सांसद सरगुजा लोक सभा क्षेत्र, अध्यक्ष श्री जी.आर. चुरेन्द्र कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सूरजपुर व कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आर.पी.साय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, श्री एस.के. मिश्रा संयुक्त संचालक लोक अभियोजन सरगुजा रेंज एवं नोडल अधिकारी उच्च न्यायालय बिलासपुर, सुश्री दीपा कटारे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सूरजपुर, श्री पुनीत राम गुरूपंच न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रेणी सूरजपुर एवं श्री टी.पी. साहू नगर पालिका अध्यक्ष सूरजपुर उपस्थित रहे। सेमीनार के प्रारंभ में जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं प्र.उप संचालक अभियोजन सूरजपुर श्री दिनेश कुमार गिरी द्वारा कार्यशाला/सेमीनार के आयोजन की उपयोगिता के संबंध में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला/सेमीनार को विधि के विशेषज्ञ (जानकार) वक्ताओं द्वारा संबोधित करते हुए निर्धारित विषय के संबंध में उपयोगी व्याख्यान दिये गये एवं उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यालय में सरगुजा रेंज के सभी जिलों से प्रतिभागियों के रूप में अभियोजन अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित लगभग 200 लोग उपस्थित अतिथियों, व्याख्यानकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सेमीनार के सफल आयोजन में अभियोजन विभाग सूरजपुर में पदस्थ अभियोजन अधिकारियों क्रमश: दिग्विजय दयाल, शिवशंकर बंजारे, पंकज सिंह केषरे एवं कर्मचारी आलोक घोष, अमरदीप देवांगन, आशीष सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एस.के.सिंह एफ.एस.एल. सरगुजा द्वारा विशेष योगदान दिया गया। इस सेमीनार में सूरजपुर जिले के सभी थाना चौकी में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

पुलिस ने 22 अन्तर्राज्जीय जुआड़ियों से 3 लाख 23 हजार 5 सौ 40 रूपये जप्त किया



सूरजपुर | पुलिस ने 22 अन्तर्राज्जीय जुआड़ियों से 3 लाख 23 हजार 5 सौ 40 रूपये जप्त किया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज सदानंद कुमार के अवकाश पर होने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय जिला बलरामपुर रामानुजगंज के प्रभार पर है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के द्वारा रेंज में अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।इसी कड़ी में दिनांक 11/02/17 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कर्री चलगली के जोगेन्दर जायसवाल के घर के पास काफी संख्या में बाहरी एवं क्षेत्रीय लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने जुआड़ियों पर कार्यवाही करने हेतु स्पेशल पुलिस टीम सूरजपुर, थाना चंदौरा एवं थाना चलगली की संयुक्त टीम गठित किया। उक्त तीनों पुलिस टीमों के द्वारा एडिशनल एसपी सूरजपुर एस.आर.भगत एवं एसडीओपी वाड्रफनगर अविनाश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में दिनांक 11/02/17 को ग्राम कर्री चलगली के जोगेन्दर जायसवाल के घर के पास कोठार में जुआ खेल रहे क्रमश: रामनाथ पिता धन्तलाल, शिवकुमार जायसवाल पिता तेजबली, अशोक जायसवाल पिता संतलाल सभी निवासी पेण्डारी, मदनलाल पिता दिगज जायसवाल निवासी गिरवानी, रमेश गुप्ता पिता रामवृक्ष रामानुजगंज, राजाराम पिता भवानी शाहनी निवासी शक्तिनगर, योगेन्द्र जायसवाल पिता रामगुलाब निवासी रघुनाथनगर, अरविन्द जायसवाल पिता दवादास निवासी बिलौजी बैढ़न, रूद्रनारायण पिता आनंद राम निवासी बरकोल धौरपुर, राजकुमार जायसवाल पिता दिर्गज भगवानपुर अम्बिकापुर, अजय गुप्ता पिता लक्ष्मण सा0 मायापुर अम्बिकापुर, संतोष दास पिता मोहरसाय बौरीपारा, अम्बिकापुर, अजय गोयल पिता लक्ष्मण प्रतापपुर, रामफल अग्रवाल पिता देवराज प्रतापपुर, मनोज पिता सुरेन्द्र जायसवाल प्रतापपुर, संजू श्रीवास्तव पिता वरिष्ट खोरमा, प्रेमसिंह पिता गागर सिंह कुम्दा, रेशमन पिता जगदीश सोड़ी कुम्दा, विपलोदास पिता सुशील सिलौटा, प्रदीप जायसवाल पिता शिवशंकर कर्री चलगली, मुकेश अग्रवाल पिता गिगराज प्रतापपुर, नरेश कुमार पिता महेश राम अगरिया निवासी कर्री चलगली को घेराबंदी कर रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस टीमों के द्वारा जुआ के फड से 3 लाख 23 हजार 5 सौ 40 रूपये नगद, 5 चार पहिया वाहन, 12 नग मोबाईल फोन सहित ताश पत्ती एवं दरी जप्त किया है। उक्त 22 लोगों के विरूद्व थाना चलगली में अपराध क्र. 09/17 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये जुआड़ियों के द्वारा जिले के बार्डर कोरिया, बलरामपुर, सरगुजा एवं सूरजपुर के जंगलों में बड़े फड जुआ खेलते है ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।पुलिस टीमों की उक्त सफलता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के द्वारा कार्यवाही करने वाले पुलिस टीमों को 5 हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चलगली उमेन्द्र कुमार टण्डन, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, थाना चंदौरा के एएसआई रविन्द्र प्रताप सिंह, रोपन राम पैकरा, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैकरा, विवेकानंद सिंह, मानिकचंद, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, दिनेश ठाकुर, जगत पैकरा, कृष्णकांत पाण्डेय, कृष्णा मरकाम, संतोष गुप्ता, सुबोध पैकरा, मुकेश पैकरा एवं मिथलेष गुप्ता सक्रीय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।