शनिवार, 30 सितंबर 2017

दो चोरियों का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार



सूरजपुर। 16-17 जुलाई की दरमयानी रात पुराना बस स्टैण्ड किराना व्यवसायी दिनेश अग्रवाल के किराना दुकान का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 20 हजार रूपये नगदी की चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट किये जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना सूरजपुर में अपराध क्र. 281/17 धारा 457, 380 के तहत् मामला पंजीबद्ध किया है। दूसरी घटना गत् 26 अक्टूबर की रात्रि में ग्राम गोपालपुर निवासी अशोक गुप्ता के घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोने चांदी के जेवर कीमत करीब 50 हजार रूपये को चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्र. 460/17 धारा 457, 380 के तहत् पंजीबद्व किया गया। 
नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के द्वारा चोरी में संलिप्त व्यक्तियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु सीएसपी डी.के.सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, एसआई टीकमचंद धु्रव, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय, रामनिवास तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, शौकीलाल चौहान, रविराज भानू एवं सुरेश साहू की टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा किराना व्यवसायी दिनेश अग्रवाल के यहां लगे सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर उसका अध्ययन कर चोर की फोटोग्राफ्स हासिल कर चोरी करने वाले व्यक्ति की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच गत् 26 अक्टूबर को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा रामनाथ सिंह को पकड़कर बारीकी से पूछताछ किये जाने पर दिनेश अग्रवाल एवं अशोक गुप्ता के यहां चोरी करना स्वीकार किया, दोनों चोरी की सम्पत्ति को घर में छुपाकर रखना एवं पैसे से कुछ सामान खरीदना बताया। पकड़े गये आरोपी रामनाथ सिंह द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अशोक गुप्ता के घर से चोरी हुये पूरे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 15 सौ रूपये, किराना व्यवसायी दिनेश अग्रवाल के यहां से चोरी हुये कांसे का थाली, कुल कीमती 56 हजार 5 सौ रूपये का बरामद किया गया। किराना दुकान से चोरी किये गये नगदी रकम को खाने-पीने में खर्च करना तथा कुछ सामान खरीदना बताया।पूछताछ के दौरान आरोपी रामनाथ सिंह ने यह भी बताया कि भटगांव थाना क्षेत्र से एक मोटर सायकल हीरो होण्डा को चोरी कर उपयोग कर रहा था जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर थाना भटगांव से जानकारी प्राप्त की जा रही है।सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी ग्राम चन्दरपुर, थाना सूरजपुर निवासी रामनाथ सिंह पिता जलसाय गोड़ उम्र 45 वर्ष को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन


सूरजपुर | अपनी परम्परा के अनुसार आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय ने पुलिस लाईन पर्री में विधिवत् शस्त्र पूजन करते हुये माॅ दुर्गा की आरती किया। शस्त्र पूजन के उपरान्त सभी वाहनों की भी पूजा कराई गई। इसी प्रकार सूरजपुर जिले के सभी थाना व चौकियों के प्रभारियों के द्वारा भी शस्त्र पूजन किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी सूरजपुर मनोज कुमार ध्रुव, थाना प्रभारी अनूप एक्का, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैकरा, यातायात प्रभारी सुरजन राजवाड़े, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, चौकी प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय, एमटीओ गंगाधर जोशी, आरमोरर सिप्रियन टोप्पो व पुलिस लाईन के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

शनिवार, 23 सितंबर 2017

दशहरा से पूर्व जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक ली गई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली। 




सूरजपुर: 21 सितम्बर से प्रारंभ शारदीय नवरात्र, आगामी दशहरा, माॅ दुर्गा प्रतिमा का विजर्सन एवं मोहर्रम त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं थानों में पंजीबद्ध होने वाले अपराधों, जांच हेतु प्राप्त शिकायत पत्रों, लंबित मर्ग, समंस वारंट की विस्तृत जानकारी लेकर उसके निकाल हेतु थाना प्रभारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देने हेतु आज सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय के द्वारा क्राईम मीटिंग का आयोजन पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभा कक्ष में किया गया।


इस दौरान एसएसपी सूरजपुर आर.पी.साय ने नवरात्र एवं दशहरा पर्व पर एलर्ट रहकर ड्यिूटी करने, माॅ दुर्गा की प्रतिमा का विजर्सन एवं मोहर्रम त्यौहार एक ही दिन है इसे देखते हुये थाना प्रभारियों को सभी समुदाय के लोगों को आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक लेने, माॅ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन एवं मोहर्रम की ताजिया निकालने का समय अलग अलग निर्धारित कर उसकी जानकारी से अवगत कराने, बैठक में प्राप्त होने वाले सुझाव एवं समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मेसेज को वाट्सप अथवा फेसबुक में न डालने की समझाईश देने, डीजे संचालकों की बैठक लेकर आपत्तिजनक गाना न बजाने हेतु निर्देशित करने, माॅ दुर्गा की प्रतिमा एवं मोहर्रम त्यौहार जब तक सम्पन्न न हो जाये तब तक प्वाईन्ट पर उपस्थित रहने के निर्देश दिया।

मीटिंग के दौरान एसएसपी श्री साय ने थाना में पंजीबद्ध अपराध, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायत की विस्तृत जानकारी लेते हुये थाना प्रभारियों को शीघ्र जांच पूर्ण करने, फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उस पर कार्यवाही करने, बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाने वालों, बिना चिपयुक्त चालक लाईसेंस पाये जाने पर तथा वाहनों में प्रेशर हार्न लगे पाये जाने पर एम.व्ही.एक्ट के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही यातायात प्रभारी को जिले में स्थान बदल-बदल कर एम.व्ही.एक्ट के तहत् कार्यवाही करने, थाना प्रभारी जयनगर, भटगांव, विश्रामपुर, रामानुजनगर एवं प्रेमनगर को दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर उन्हें आवश्यकतानुसार चश्मा उपलब्ध कराने एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ में तेजी लाने के निर्देश दिये।
मिटींग के अंत में सायबर सेल के उपनिरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा द्वारा विवेचकों को ब्लू व्हेल गेम, सायबर क्राईम की विवेचना व अन्य अानलाईन अपराध के संबंध में व उनकी विवेचना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी सूरजपुर मनोज कुमार ध्रुव, एसडीओपी ओड़गी डाॅ. धु्रवेश जायसवाल, एसडीओपी प्रतापपुर आर.के.शुक्ला, डीएसपी अजाक बी.एल.केहरी, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी अनूप एक्का, तेजनाथ सिंह, रामेन्द्र सिंह, दीपक पासवान, सुनील तिवारी, रूंगटूराम, दीपक भारद्वाज, सी.पी.तिवारी, प्रदुम्मन तिवारी, व्ही.एन.भारद्वाज, चौकी प्रभारी प्रदीप चन्द्राकर, सुमन्त पाण्डेय, राजेश तिवारी, राजाराम राठिया, महेश्वर सिंह, कपिलदेव पाण्डेय, रामनरेश गुप्ता, रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रमोद पाण्डेय, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, निरीक्षक एम.आर.कश्यप,शिवराम कुंजाम, आनंदराम पैकरा, व्ही.के. सिन्हा, एसआई जे.पी.लकड़ा, नीलाम्बर मिश्रा एवं एमटीओ गंगाधर जोशी उपस्थित रहे।

------------------

दशहरा से पूर्व जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक ली गई 

चौकी- बसदेई 




थाना-झिलमिली 





 
----------

चौकी-करंजी 


---- 

चौकी-लटोरी 


---- 

चौकी-खडगंवा 


थाना-रामानुजनगर 



थाना-सूरजपुर 

  DJ वालों की मिटींग 

शांति समिति की बैठक

थाना-विश्रामपुर


डीजे वालों के साथ मिटींग 


सोमवार, 18 सितंबर 2017

बसदेई बाजार में चलित थाने का अायोजन



दिनांक 17/09/17 को चौकी बसदेई अंतर्गत ग्राम बसदेई बाजार में चलित थाना लगाया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री बाबूलाल गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, दीपेंद्र सिंह, धर्मपाल राजवाड़े, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। जहाँ लोगों की समस्याओं को सुनने पश्चात् तत्काल निराकरण किया गया। लोगों को चिटफंड कंपनी, मोबाईल फोन से होने वाले बैंक एटीएम फ्रॉड, गांव गांव में सोना चांदी धोने का झांसा देकर ठगी करने वाले व्यक्तियों, झाड़ फूंक के नाम पर ठगी , टोनही प्रताड़ना, महिला सम्बंधित अपराध, महुआ शराब बनाने व् बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने एवं आने वाले त्योहारों के मद्देनजर दुर्गा उत्सव के सम्बन्ध में शांति पूर्वज सामन्जस्य पूर्वक मनाये जाने सम्बंधित दिशा निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री बाबूलाल गोयल जी के द्वारा लोगों से पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।लोगों के साथ अपराध मुक्त बसदेई बनाने की शपथ लेकर चलित थाने कार्यक्रम में चौकी स्टॉफ की सहभागिता बनी रही।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

सूरजपुर पुलिस ने मेघावी छात्र/छात्राओं को किया सम्मानित

सूरजपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् आज थाना कोतवाली सूरजपुर में सीएसपी डी.के.सिंह ने स्थानीय शासकीय बालक व बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती षिषु मंदिर के 20 मेघावी छात्र व छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएसपी श्री सिंह ने छात्र/छात्राओं को अच्छी शिक्षा अनुशासन में रहकर प्राप्त करने, मित्र छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित करने की समझाईश दिये। इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर अनूप एक्का, जेल संदर्शक प्रवेष गोयल, सेराज अहमद, एएसआई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, रजनीश त्रिपाठी, अजय पाण्डेय, अखिलेश यादव सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।





गुरुवार, 14 सितंबर 2017

"हमर दूवार -हमर रखवार "

थाना झिलमिली 

दिनांक 14/9/17 को "हमर दूवार -हमर रखवार " के अंतर्गत ग्राम दवना में चलित थाना का आयोजन किया गया ,
उपस्थित लोगो को चिट फंड कंपनी,मानव तस्करी,फर्जी फोन काल(एटीएम सम्बन्धी),फर्जी जमीन दलाल,प्लेसमेन्ट एजेंसी,फ़र्ज़ी टावर लगाने ,जेवरात साफ़ करने वालो,से बचने के उपाय बताये गये।
हेलमेट की अनिवार्यता,एवं यातायात के नियमो की जानकारी भी दी गई। ज़ूआ , सट्टा जैसे सामाजिक बुराई से दूर रहने एवम इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया।



मंगलवार, 12 सितंबर 2017

पुलिस मित्र अभियान ....

थाना भटगांव 

दिनांक 12 सितंबर 2017 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में भटगांव थाना प्रभारी पीके तिवारी के द्वारा पुलिस थाना भटगांव के अपने सहयोगी स्टाफ के साथ शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव जाकर कक्षा 9वी से लेट कक्षा बारहवीं तक के कुल करीब 600 छात्राओं एवं विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाओं को एवं साप्ताहिक बाजार जरही मैं आस-पास के ग्रामों से आएआम ग्रामीणों पुरुष एवं महिलाओं को सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्यों की पूर्ति के क्रम पुलिस मित्र अभियान के अंतर्गत ब्लू व्हेल चैलेंज गेम से सुरक्षित रहने खतरनाक गेम से बचने से संबंधित दिए गए निर्देशों की जानकारी दी जा कर पंपलेट के 500 फोटो कॉपी कराई जा कर वितरित किया गया इसी क्रम में पुलिस मित्र अभियान के संपत्ति के सुरक्षा संबंधी निर्देशों एवं फर्जी चिटफंड कंपनियों के एजेंटों के द्वारा कम समय में दो-तीन गुना अधिक रकम देने के झांसे में आकर रकम फर्जी चिटफंड कंपनियों में निवेश नहीं करने संबंधी निर्देशों के पंपलेट वितरित किए जा कर सुरक्षात्मक जानकारी अपने घर जाकर अपने अभिभावकों भाइयों पड़ोसियों ग्राम के लोगों को जानकारी देने की समझाइश दी गई इसी प्रकार बच्चों के विरुद्ध होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों पास्को एक्ट जुवेनाइल जस्टिस एक्ट एवं भारतीय दंड विधान में संशोधित कानूनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी जा कर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई बालिकाओं के साथ किसी प्रकार की घटना होने की जानकारी मोबाइल फोन से पुलिस को तत्काल देने की समझाइश देकर पुलिस थाने के प्रभारी एवं थाने के अधिकारियों तथा चाइल्ड हेल्पलाइन महिला हेल्पलाइन पुलिस कंट्रोल रूम के टोल फ्री मोबाइल नंबर मोबाइल नंबर नोट कराए गए।




सोमवार, 11 सितंबर 2017

ब्लू व्हेल गेम से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिये पुलिस की सभी नागरिकों से अपील


जनजागरुकता के लिये प्रयासरत जिला पुलिस

थाना रामानुजनगर

थाना रामानुजनगर द्वारा ग्राम सागरपुर में चलित थाना लगाकर महिलाओ से संबंधित अपराधों के संबंध में चिटफंड कंपनियों, सायबर अपराध,शराबबंदी ,एवम अन्य कानून के संबंध में जानकारी दी गई तथा कबड्डी खेल का आयोजन कर ईनाम दिया गया । 




शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

थाना प्रतापपुर पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर दो अलग-अलग अनसुलझे हत्या के मामले को सुलझाया



सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आर.पी.साय एवं एसडीओपी प्रतापपुर आर.के.शुक्ला के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में प्रतापपुर पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर दो अलग अलग अनुसलझे हत्या के मामले का खुलासा किया है। 
प्रथम घटना गत् 4 सितम्बर को ग्राम बगड़ा के मेरसाय ने थाना में मर्ग कायम कराया कि उसकी भाभी नानबाई उर्फ कंचन सिंह का शव संदेहास्पद रूप् से उसके ही आवास पर पड़ा मिला है सूचना पर प्रतापपुर पुलिस ने गंभीरता से मर्ग पंचनामा करते हुई नानबाई की हत्या का आशंका पाया। डाॅक्टर ने भी पोस्टमार्टम में नानबाई की हत्या हुई बताया। प्रतापपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता से विवेचना करते हुये इस हत्या की गुत्थी को सुलझाया। गांव के ही आरोपी युवक खेलसाय पनिका ने कपिल सिंह को पहरेदार के रूप में नानबाई के घर ले गया था। खेलसाय अंदर जाकर नानबाई से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा, नानबाई के मना करने व शारीरिक संबंध बनाने में असफल रहने से क्षुब्ध होकर गला दबाकर बिस्तर में पटक कर जान से मार दिया। घटना समय में कपिल सिंह की नानबाई के घर के सामने पहरेदारी को प्रत्यक्षदर्शियों ने देख लिया था जिसे पुलिस ने जानकर शंका के आधार पर पूछताछ प्रारंभ कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 302, 201 के तहत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
दूसरे घटना में गत् 5 सितम्बर को सुबराज अगरिया निवासी सिंघरा ने थाना में सूचना दिया कि उसकी पत्नी भिंसारी बाई को भतीजे रामवृक्ष एवं उसकी पत्नी मानमती ने घटना दिनांक 04/09/17 के लगभग 3 बजे टांगा व हथौड़ा से प्राणघातक हमला कर जान से मार दिया है। रिपोर्ट पर प्रतापपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 161/17 धारा 302, 201 के तहत् मामला पंजीबद्ध शव पंचनामा एवं विवेचना करते हुये पाया कि आरोपी रामवृक्ष एवं उसकी पत्नी मानमती दोनों आदतन शराबी थे, अपनी सम्पत्तियों को बेचकर समाप्त कर चुके थे तथा अपने चाचा चाची भिंसारी एवं सुबराज के जमीन पर नजर गड़ाये थे इसी कारण विगत वर्षो से रंजीश रखे हुये थे। त्यौहार के दिन शराब के नशे में मौका पाकर अपनी चाची भिंसारी पर प्राणघातक हमला कर जान से मार दिये। पुलिस ने आरोपियों से मेमोरण्डम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
दोनों ही गंभीर अपराध को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रतापपुर दीपक भारद्वाज, एएसआई आर.के.कश्यप, आर.डी.सिंह, गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, रोशन टण्डन, भूपेन्द्र पोर्ते, आरक्षक अभय तिवारी, सोहर सिंह, बलदेव सिंह, बिरन सिंह, सुखसागर मरावी, अलबिनस तिर्की, प्यारेलाल राजवाड़े, विनोद परीड़ा व जयप्रकाश पन्ना की भूमिका रही।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।