शनिवार, 31 दिसंबर 2022

सूरजपुर जिले के सभी पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई पुलिस जवानों की ड्यूटी


  • पुलिस अधीक्षक सूरजपुर की अपील- जिलेवासी हर्षोउल्लास व सुरक्षा के साथ मनाए नववर्ष

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा प्रबंध के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों की ड्यूटी लगाई है और सर्व पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना-चौकी प्रभारियों को लगातार इन स्थानों पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में शनिवार को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पिकनिक स्थल कुमेली व केनापारा का औचक निरीक्षण कर लगाए गए सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जवानों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने एवं लोगों को असुरक्षित स्थान पर न जाने की समझाईश देने के साथ ही जब तक सभी सैलानी पिकनिक स्थल से नहीं चले जाते तब तक ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए। वर्ष का अंत एवं नववर्ष के दस्तक देते ही जिले के समस्त पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने को लेकर सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। सैलानियों की सुरक्षा एवं पिकनिक के आनंद में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके प्रति जिला पुलिस अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक ने पिकनिक स्थलों पर तैनात अधिकारी व जवानों को सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने एवं साइबर अपराध के प्रति सतर्कता बरतने की समझाईश देने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक की अपील

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिलेवासियों से अपील किया है कि नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा के साथ हर्षोउल्लास पूर्वक नववर्ष मनाए। उन्होंने सभी जिलेवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है।

चौकी बसदेई पुलिस ने पिकअप में लोड़ संदिग्ध 70 बोरी धान किया जप्त

सूरजपुर। दिनांक 30 दिसम्बर को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि एक पिकअप वाहन में संदिग्ध धान लोड़ कर डुमरिया से ओड़गी तरफ खपाने जा रहा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने ग्राम बांसापारा में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 एसी 1294.को रोकवाया, पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 70 बोरी धान लोड़ होना पाया। वाहन चालक भारत सिंह से धान खरीदी-परिवहन संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पिकअप में लोड़ धान संदिग्ध पाए जाने पर 70 बोरी धान कीमत करीब सत्तर हजार रूपये को जप्त कर धारा 102 के तहत कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, अमित सिंह व अभय तिवारी सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने पर आईजी सरगुजा करेंगे थाना भटगांव व चौकी बसदेई पुलिस टीम को पुरस्कृत

सूरजपुर। जिले के थाना भटगांव व चौकी बसदेई पुलिस टीम के द्वारा 2 अंधे कत्ल की गुत्थी को तत्परता के साथ सुलझाने पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के अनुशंसा पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के द्वारा इन पुलिस टीमों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
            18 दिसम्बर 2022 को थाना भटगांव निवासी एक महिला ने अपने 14 वर्षीय बालक की गुम होने की सूचना देने पर गुमशुदगी तथा अपहरण का मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान 25 दिसम्बर को एसईसीएल ओसीएम खदान वार्फवाल नीली झील नर्सरी में रास्ता के किनारे अपहृत बालक का शव मिला जिसके बाद हत्या का मामला पंजीबद्ध कर तत्परता के साथ गंभीरतापूर्वक विवेचना कर मामले का खुलासा किया गया और मृतक के दोस्त विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के द्वारा वारदात को अंजाम देना पाये जाने पर उसे हिरासत में लिया गया।
            एक दूसरे मामले में 26 दिसम्बर 2022 को बसदेई निवासी पवन साय राजवाड़े ने चौकी बसदेई में भतीजे भारत राम राजवाड़े की मृत्यु होने की सूचना दिए जाने पर चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा मर्ग कायमी उपरान्त मामले में हत्या का मामला पंजीबद्ध किया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन में लगातार विवेचना करते हुए मामले का खुलासा करते हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाया और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मानसाय राजवाडे एवं उसके साथी गुलाम कादिर अंसारी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया है।
            इन दोनों अंधे कत्ल की गुत्थी को गंभीरतापूर्वक और तत्परता के साथ सुलझाने और वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने पर थाना भटगांव व चौकी बसदेई की पुलिस टीम को आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने अंधे कत्ल के दोनों मामलों को सुलझाने के लिए लगातार पुलिस टीम को विवेचना हेतु मार्गदर्शन देने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर एवं एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के सराहनीय भूमिका को लेकर प्रशंसा की है।

हत्या के मामले में मृतक का पिता, पुत्र व बहन गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 29.12.2022 को ग्राम केवरा निवासी नंदलाल चौधरी ने थाना प्रतापपुर में सूचना दिया कि उसका लड़का संतोष चौधरी 28 दिसम्बर को दिन में लड़ाई झगड़ा करके घर के धान को बिक्री करने को बोल रहा था मना करने पर जबरन 2 बोरी धान को बिक्री कर दिया और रात्रि में घर वापस आया और घर के सभी सदस्यों से धान का पैसा नहीं देते हो कहकर लड़ाई झगडा करने लगा जिसके बाद घर के सभी सदस्य घर से बाहर चले गए कुछ देर बाद संतोष घर से फिर कहीं चला गया तब यह सभी घर वापस आए और खाना खाकर सो गए, घर के दरवाजा को खुला छोड़ दिए, सुबह उठकर संतोष को जगाने गए तो वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंची और शव पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा। जांच के दौरान मृतक की पत्नि से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसकी बेटी के द्वारा देखा गया है कि पापा संतोष को उसके पिता, भाई व बहन के द्धारा गला पकड़कर मारपीट किए है। मृतक के शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतक की मृत्यु हत्यात्मक होना लेख किए जाने पर थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा हत्या का मामला पंजीबद्ध किया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी प्रतापपुर को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा विवेचना की गई। मृतक के पिता नंदलाल चौधरी, भाई मनोज, बहन देवती को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर नंदलाल चौधरी ने बताया कि लड़का संतोष हमेशा घर में झगड़ा विवाद करता था और पैसा मांगता था, घटना दिनांक को घर से 2 बोरी धान लेकर बिक्री कर पैसा को खा पीकर खत्म कर दिया और घर आकर मिलने वाले किसान निधि की राशि के बारे में हिसाब करते हुए रकम की मांग करने लगा, पैसा नहीं देने पर संतोष के द्वारा मारपीट किया गया जिससे क्षुब्ध होकर लड़का मनोज, पुत्री देवती के साथ मिलकर संतोष को पटककर हाथ मुक्का से मारपीट कर बेहोश कर दिए और उसे बेड में ले जाकर सुला दिए जहां नंदलाल के द्वारा तकिया से नाक-मुंह को दबाकर हत्या कर दिया। आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर धारा 302, 201, 34 भादसं. के तहत आरोपी नंदलाल पिता स्व. शिवनाथ उम्र 65 वर्ष, मनोज कुमार पिता नंदलाल उम्र 23 वर्ष व देवंती पति बसंत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम केंवरा, थाना प्रतापपुर को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, भागवत दयाल पैंकरा, रामाधीन श्यामले, परशुराम पैंकरा, आरक्षक हरिचंद्र दास, महिला आरक्षक हेमकुमारी व सैनिक दिलबर साडिल्य सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक ने शस्त्र लायसेंस दारान के शस्त्रों का लिया जायजा, शस्त्र को सुरक्षित रखने दिया निर्देश


सूरजपुर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने शस्त्र लायसेंसधारी बैंक गार्डो के शस्त्रों का जायजा लिया और शस्त्र को सुरक्षित रखने की जानकारी दी। जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे बैंक ऑफ बडौदा, सेन्ट्रल बैंक व जिला सहकारी मर्यादित बैंक में गार्ड के तौर पर कार्य करने वाले शस्त्र लायसेंसी अपने शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण कराने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक ने इनसे कारतूस की संख्या की जानकारी लेते हुए सुरक्षित तरीके से शस्त्र को रखकर ड्यूटी करने और शस्त्र को किसी भी स्थिति में लावारिश ना छोड़ने की हिदायत दी और इनके लायसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, एएसआई विराट विशी, प्रधान आरक्षक नृपेन्द्र सिंह, परिमल भट्टाचार्य मौजूद रहे।

तलवार का भय दिखाकर लोगों को डरा धमका रहे 1 व्यक्ति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

॥आर्म्स एक्ट की कार्यवाही॥

सूरजपुर। बीते बुधवार को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि मस्जिदगली सूरजपुर निवासी अब्दुल फैज उर्फ नसूर तलवार लेकर लहरा कर आने-जाने वाले लोगों को भय दिखाकर डरा-धमका रहा है। सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराया गया जो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा मस्जिदपारा में घेराबंदी कर अब्दुल फैज उर्फ नसूर पिता अब्दुल कलाम उम्र 23 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से लोहे का तलवार को जप्त धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई पियुस चन्द्राकर, महिला प्रधान आरक्षक संतोषी गिरी व आरक्षक हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

चौकी बसदेई पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 26.12.22 को बसदेई निवासी पवन साय राजवाड़े ने चौकी बसदेई में सूचना दिया कि इसका भतीजा भारत राम राजवाड़े अपने घर में अकेला रहता था उसकी पत्नी लगभग 3-4 साल से अलग हो गई। करीब 3 साल पहले अपने 32 डिसमिल जमीन को गांव के एक व्यक्ति को बिक्री करने हेतु 50 हजार रूपये लिया था, जमीन बिक्री का लिखा पढ़ी नहीं किया था उसी बात को लेकर 17.12.22 को घर के पास तीन व्यक्ति खड़े थे जहां भारत राम के आने पर एक व्यक्ति के द्वारा बोला गया कि मेरा भाई से जमीन का पैसा लिये हो तो जमीन का रजिस्ट्री कर दो तब भारत राम बोला कि ठीक है जमीन नहीं दूंगा पैसा ले लेना इसी बात पर भारत राम के द्वारा एक व्यक्ति को धक्का देकर गिरा दिया। जिस बात पर दोनों में वाद-विवाद हुआ था इसके बाद मृतक सायकल से अपने घर तरफ चला गया। उसी दिन से मृतक नहीं दिख रहा था एवं उसके घर के दरवाजा का ताला भी बंद था। दिनांक 26.12.22 को सुबह करीब 7 बजे भारत राम के घर पास उसके मवेशी को चारा देने गया तो उसके घर से काफी बदबू आ रहा था तब प्रार्थी को भारत राम की मृत्यु होने का शंका हुआ। सूचना मिलते ही चौकी बसदेई की पुलिस मौके पर पहुंची, भारत राम राजवाड़े को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दिया गया था। सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस ने मर्ग कायमी उपरान्त अपराध क्रमांक 567/22 धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एफएसएल, डॉग स्कवार्ड व क्राईम सीन की टीम को मौके पर भेजते हुए घटना स्थल का बारीकी अवलोकन कर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। इस मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा लगातार मामले की विवेचना की जानकारी लेते हुए विवेचना संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा विवेचना की गई। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था तथा उसके परिवार में ही जमीन संबंधी हिस्सा बंटवारा की बात को लेकर विवाद है जिस बिन्दु पर बारीकी से विवेचना की गई जो प्रतीत हुआ कि मृतक की मृत्यु की सूचना काफी विलम्ब से दिया गया है जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि जरूर ही कोई न कोई परिवार के व्यक्ति का हत्या में हाथ है। चौकी बसदेई की पुलिस लगातार सभी बिन्दुओं पर विवेचना करने पर पाया कि मृतक का अपने चचेरे भाई मानसाय राजवाडे से जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था और मानसाय के हिस्से के जमीन को मृतक 5 माह पहले जबरजस्ती कब्जा करते हुये उस पर खेती कर दिया था जिस बात को लेकर मानसाय तनाव में रहता था, मृतक को बोलने पर जान से मारने की धमकी देता था और अभी हाल में शामिलात खाते की भूमि 22 डिसमिल को मृतक 2 लाख रूपये में ग्राम झांसी निवासी एक व्यक्ति के पास बिक्री करने का सौदा कर लिया था और एक लाख रूपये भी उससे ले लिया था, अपने चाचा तथा चचेरे भाई मानसाय को जमीन बिक्री हेतु सहमती देने को बोल रहा था, चाचा सहमती देने को तैयार था किन्तु आरोपी मानसाय के द्वारा यह बोलकर सहमती देने से मना किया था कि जमीन का बटवारा हो जाने दो तब तुम जमीन बेचना, मैं जमीन बिक्री हेतु सहमती नहीं दूगां इसी बात को लेकर मृतक दिनांक 17.12.2022 को आरोपी मानसाय के मोबाईल पर अपने मोबाईल नंबर से कॉल किया और बोला कि अपना फौती चढवा लो मैं अपना जमीन एक व्यक्ति के पास 3 लाख 50 हजार रूपये में बेचा हूं। उसमें तुमको सहमति में दस्तखत करना है नहीं करोगे तो मैं तुम्हारा मर्डर कर दूंगा। तब आरोपी बोला कि पट्टा अलग-अलग हो जाने दो, तब जमीन बेच लेना तब मृतक बोला कि यदि तुम फौती नहीं चढवाओगे तो पटवारी से जाकर तुम्हारा शिकायत करूंगा, तब आरोपी बोला कि जो करना है कर लेना लेकिन मैं फौती दर्ज कराने के लिए आवेदन दे दिया हूं जो भी काम होगा नियम से ही होगा। तब मृतक बोला कि तुमको अभी ही दस्तखत करना होगा। नहीं तो तुमको जान से मार दूंगा तुम्हारे बच्चे और तुम्हारी पत्नी पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा की धमकी देकर गाली गलौज किया इसी बात पर से आरोपी मानसाय जो की सूरजपुर में कपडा सिलाई का दुकान किया है और उसके दुकान में काम करने वाले गुलाम कादीर अंसारी व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर सूरजपुर में भारत राम की हत्या करने का योजना बनाकर शाम करीब 7.00 बजे तीनों मोटर सायकल से सूरजपुर से बसदेई आये और मृतक के घर में रहने की जानकारी पर तीनों के द्वारा टांगी, फरसा और डण्डा लेकर दिनांक 17.12.22 के रात्रि करीब 10 बजे गए और टांगी फरसा से मारकर भारत राम राजवाड़े की हत्या कर मृतक केे घर के दरवाजा को ताला बंद कर दिये और मृतक के मोबाईल को लेकर चले गये।
                मामले में अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी मानसाय राजवाडे पिता स्व. आलम साय राजवाडे उम्र 36 वर्ष निवासी बसदेई एवं गुलाम कादिर अंसारी पिता मोहम्मद फारूख अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी मिश्रागली सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किए। दोनों आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब, मृतक का मोबाईल जप्त कर प्रकरण में पृथक से धारा 120बी भादसं जोड़ी जाकर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया है। मामले एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिकदास, प्रधान आरक्षक आनन्द सिंह, अमित सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, अभय तिवारी, प्रेमसिह, प्रदीप सोनवानी, रामसागर साहू, निलेश जायसवाल, विश्वजीत सिंह, युवराज यादव, ओमप्रकाश सिंह, महिला आरक्षक अलती राजवाडे व सैनिक बृजेश साहू सक्रिय रहे।

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

थाना भटगांव पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, हत्या की वारदात को अंजाम दिया था विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक

सूरजपुर। दिनांक 18.12.2022 को भटगांव ईटभट्ठा निवासी एक महिला ने थाना भटगांव में सूचना दिया कि दिनांक 15.12.2022 को इसका 14 वर्षीय पुत्र सुबह दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था जो वापस नहीं आया काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला। सूचना पर थाना भटगांव में गुम इंसान कायमी तथा अपराध क्रमांक 246/22 धारा 363 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने संवेदनशीलता के साथ अपहृत बालक की पतासाजी करने के निर्देश थाना प्रभारी भटगांव को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस के द्वारा अपहृत बालक की गंभीरतापूर्वक पतासाजी में लगी थी, इसी बीच दिनांक 25.12.2022 को बंद पड़े एसईसीएल ओसीएम खदान वार्फवाल नीली झील नर्सरी में रास्ता के किनारे झाड़ी के ढलान में अपहृत बालक का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, एफएसएल, डॉग स्कवार्ड व क्राईम सीन की टीम को मौके पर भेजते हुए घटना स्थल का बारीकी अवलोकन कर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। प्रकरण में पृथक से धारा 302, 201 भादसं. जोड़ी गई। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा लगातार मामले की विवेचना की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। विवेचना के दौरान मृतक के पास मोबाईल बरामद न होने पर मोबाईल देने वाले साथी के ऊपर संदेह होने एवं मृतक के दोस्तों के जरिए पता चला कि मोबाईल का लेनदेन का विवाद मृतक के साथी के साथ चल रहा है तथा दिनांक 15.12.22 को मृतक एवं उसके साथी बालक दोनों को साथ में देखा गया था। इसी दिशा में विवेचना को आगे बढ़ाते हुए मृतक के साथी विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को तलब कर बाल कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपना वीवो कम्पनी का मोबाईल को दिनांक 01-02 दिसम्बर 2022 को मृतक के पास लेकर गया और मोबाईल को 1000 रूपये में गिरवी रखा था। दिनांक 15.12.2022 को यह अपने घर से मृतक के पास आया और बोला कि पैसा लो और मेरा मोबाईल दो, इसके बाद मृतक के सायकल में बैठकर हॉटमेन्ट भटगांव से खाने-पीने की सामग्री खरीदकर सायकल से नीली झील गये, नीली झील नर्सरी में खाने-पीने के बाद वापस आते समय रास्ते में पैसा व मोबाईल की लेन-देन कि बात को लेकर मृतक और विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ तब आवेश में आकर मृतक का गला दबाकर रास्ते में पटक दिया तथा घसिट कर रास्ते से नीचे गिराकर पत्थर को उसके सिर में मारकर हत्या कर उसके सायकल को रास्ता से नीचे गिरा दिया फिर गिरवी रखा हुआ अपने मोबाईल फोन को लेकर घर की ओर जाने लगा, रास्ते में मोबाईल से मृतक के सीम को निकालकर तोड़कर फेंक दिया और मोबाईल लेकर अपने घर चला गया। मामले में विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब, मृतक का टूटा सीम एवं 1 नग मोबाईल जप्त कर बालक के विरूद्ध सामाजिक पृष्टभूमि भरते हुए अभिरक्षा में लिया गया एवं माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, एसआई सी.पी.तिवारी, बृजमोहन गुप्ता, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, सुमन्त पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, पूरन राजवाडे़, पवन सिंह, आरक्षक संतोष जायसवाल, नौसाद खान, ताराचंद यादव, मनोज जायसवाल, कमलेश सिंह, प्रहलाद पैकरा, भोला राजवाडे़, प्रकाश साहू, रजनीश पटेल, भूनेश्वर पाटले, प्रहलाद पैकरा, शैलेस राजवाड़े म0आर0 सुनीला लकड़ा व प्रीति भगत सक्रिय रहे।

थाना सूरजपुर पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन, कफ सिरप के साथ 1 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में सोमवार को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति होण्डा साईन मोटर सायकल में अवैध नशीली मादक पदार्थ इंजेक्शन-कफ सिरप लेकर बसदेई से सूरजपुर की ओर आने वाला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम नेवरा में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित राकेश सिन्हा पिता विपिन सिन्हा उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 12 हल्दीबाड़ी चिरमिरी, थाना चिरमिरी, जिला एम.सी.बी. को पकड़ा, जिसके कब्जे से ओनरेक्स कफ सिरप 29 नग, बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन 160 नग तथा स्पास्मो कैप्सूल 696 नग जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 75 हजार रूपये है। मामले में नशीली दवाई व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी के विरूद्ध तत्परतापूर्वक किए गए कार्यवाही पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालीब शेख, इसित बेहरा, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, सत्यम सिंह, रामकुमार नायक, हरिशंकर सिंह व राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

कपसरा महान-1 एसईसीएल खदान में मारपीट की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 15.12.2022 को एसईसीएल महान-1 खदान के सुरक्षा प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.12.22 के रात्रि में महान-1 ओसीएम बंद खदान वर्कशॉप स्टोर में हरगोविन्द सिंह व संतोष की ड्यूटी स्टोर ऑफिस में लगी थी, रात्रि करीब 1.30 बजे स्टोर ऑफिस तरफ हल्ला होने पर ओमकार सिंह के साथ जाकर देखे कि हरगोविन्द के सिर में चोट लगा था खून निकल रहा था पूछने पर हरगोविन्द ने अज्ञात चोरों के पत्थर फेंककर मारने से नहीं हटने पर पप्पू निशाद के द्वारा डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचा। रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 245/22 धारा 307, 457, 294, 506, 336, 323, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद थाना भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था व अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार दबिश दे रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर घटना के मुख्य आरोपी पप्पू निशाद पिता श्याम सुन्दर निशाद उम्र 35 वर्ष निवासी बाजारपारा, थाना भटगांव को घेराबंदी कर शनिवार को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, मामले में आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, एसआई सी.पी.तिवारी, बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, पूरन राजवाड़े, आरक्षक ताराचंद यादव, शैलेश राजवाड़े, प्रहलाद पैंकरा, गिरजा शंकर, रजनीश पटेल, प्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, व भुनेश्वर पाटले सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

आईजी सरगुजा ने सूरजपुर जिले के थाना-चौकी का औचक दौरा कर थाना प्रभारी को दिए कड़े निर्देश; फरियादी की समस्या का तत्काल प्रभाव से हो निराकरण-आईजी सरगुजा

सूरजपुर। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने गुरूवार को सूरजपुर जिले के थाना भटगांव, झिलमिली व चौकी बसदेई का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू भी मौजूद रहे। आईजी सरगुजा ने थाना-चौकी के अभिलेखों की जांच की। वहीं थाने में लंबित केस का समीक्षा करते हुए निकाल की गति को तेज करने का निर्देश दिया। लंबित मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही दायित्वों को ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की समझाइश दी।
            आईजी ने निर्देश दिया कि थाना-चौकी में आने वाले किसी भी फरियादी की समस्या का तत्काल प्रभाव से सकारात्मक हल करना पुलिस का कर्तव्य है। पीड़ित पक्ष के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ पेश आने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में लेटलतीफी स्वीकार नहीं की जाएगी, क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री, जुआ शराब, गांजा के कारोबार करने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। आम जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने व हर पीड़ित व्यक्ति की सहायता को लेकर मानवीय दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। थानों का औचक दौरा में उन्होंने थाना-चौकी के रोजनामचा का अवलोकन कर रोजनामचा समय पर रखने एवं संबंधित एसडीओपी कार्यालय समय पर भेजने के निर्देश दिए। प्रभारियों से क्षेत्र में होने वाले अपराध के प्रकार व क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली। थाना भटगांव परिसर में अच्छी बैडमिंटन ग्राउण्ड देख पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ शारीरिक फिटनेश बनाए रखने समयानुसार खेलकूद एक्टिविटी में जरूर भाग ले। निरीक्षण के दौरान थाना-चौकी के रिकार्ड संधारण व साफ-सफाई पर संतोष जताया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह मौजूद रहे। 

गुरुवार, 22 दिसंबर 2022

आईजी सरगुजा ने सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम का किया शुभारंभ, साइबर प्रहरी कार्यक्रम के तहत ब्राडकास्ट ग्रुप में 38 हजार लोगों को जोड़ा गया

  • ब्राडकास्ट ग्रुप में आईजी सरगुजा ने पोस्ट किया शुभकामना संदेश।
  • सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी लोगो का हुआ अनावरण।

सूरजपुर। जिले के हर व्यक्ति तक पुलिस की पहुंच बनाने, साइबर अपराध से बचाव, सुरक्षा के प्रति जागरूकता के संदेश, महत्वपूर्ण जानकारियों को त्वरित गति से लोगों तक पहुंचाने के लिए सूरजपुर पुलिस के द्वारा साइबर प्रहरी कार्यक्रम के तहत ब्राडकास्ट ग्रुप बनाकर 38 हजार लोगों को जोड़ा है। आमजनता की सुरक्षा, अपराध से बचने की जानकारी देने व जागरूकता से जुड़े सूरजपुर पुलिस की इस नई पहल "साइबर प्रहरी" कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार, 22 दिसम्बर को पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में किया गया।
            इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने कहा कि साइबर अपराध, ऑनलाईन फ्राड करने वाले ज्यादातर दिगर प्रदेश के होते है, साइबर अपराध होने के बाद आरोपी की धरपकड़, पीड़ित की मदद कर उनकी मेहनत की कमाई को वापस दिलाने की कार्यवाही पुलिस के द्वारा सुनिश्चित कराई जाती है, किन्तु नागरिकगण साइबर अपराध व ऑनलाईन फ्राड के प्रति एलर्ट और जागरूक रहेंगे तो ऐसी घटना ही न हो, इस प्रकार के अपराध को रोकने के उद्देश्य को लेकर सूरजपुर पुलिस के द्वारा साइबर प्रहरी कार्यक्रम की शुरूवात की है। साइबर प्रहरी कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले के 38 हजार लोगों को वाटसएप ब्राडकास्ट ग्रुप से जोड़ा गया है जिसके माध्यम से उन्हें साइबर क्राईम से जुड़ी सूचनाएं तथा कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार न हो, न केवल साइबर बल्कि बहुत सारे अपराध से बचाव के लिए जागरूकता संबंधी जानकारी कम समय में त्वरित गति से उपलब्ध कराई जायेगी। आईजी सरगुजा श्री गर्ग ने कहा कि पुलिस और जनता का संबंध बना रहेगा तो अपराधों पर अकुंश लगाया जा सकेगा। सूरजपुर पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बेहतर पुलिसिंग को और मजबूत करेगा। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि आईजी सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में साइबर प्रहरी कार्यक्रम की रूपरेखा बनी, जिले के 13 थाना व 10 चौकियों के सम्पूर्ण क्षेत्र में कुल 543 गांव है, यहां के सभी नागरिकों तक पुलिस की पहुंच बनाने के लिए पहले फेज में 38 हजार लोगों का 110 ब्राडकास्ट ग्रुप बनाया गया है और निरंतर नए ग्रुप बनाए जा रहे है। दूसरे फेज में जिले के सभी वाटसएप यूजर को साइबर प्रहरी कार्यक्रम में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के तहत नागरिकों को अपराध से बचाव के लिए जागरूक करने में मदद मिलेगी। साइबर सेल व पुलिस कन्ट्रोल रूम के अधिकारी और जवान समय-समय पर साइबर, ऑनलाईन फ्राड, यातायात नियमों की जानकारी सहित अन्य अपराध से बचाव के बारे में जानकारी साझा करेंगे और लगातार उनसे संवाद स्थापित कर जानकारियों से अवगत करायेंगे। सीईओ जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम में सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम को बेहद उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत कम समय में ज्यादा लोगों तक पुलिस की पहुंच बनेगी, उन्हें कई विषयों व अपराध से बचाव के लिए जागरूक किया जा सकेगा। पुलिस के इस अभियान में प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन साइबर प्रहरी कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के द्वारा किया गया तथा मंच संचालन प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी ने किया।

ब्राडकास्ट ग्रुप में आईजी सरगुजा ने पोस्ट किया शुभकामना संदेश

कार्यक्रम के दौरान आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी के ब्राडकास्ट ग्रुप में शुभकामना संदेश पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि सही सूचनाओं का विश्वसनीय तरीके से प्रसार किया जाएगा जिसमें आनलाइन ठगी के नए-नए आ रहे तरीकों के बारे में व उनसे बचने के उपायों सहित अन्य जरूरी जानकारी दी जाएगी। जिले की जनता को जागरूक कर सभी को सायबर प्रहरी बनाना है जिससे सभी एक दूसरे का सहयोग कर आनलाईन खतरों से एक दूसरे को बचा सके।

सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी लोगो का हुआ अनावरण।

कार्यक्रम के दौरान सूरजपुर पुलिस के साइबर प्रहरी कार्यक्रम का आकर्षक लोगो का अनावरण आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू, सीईओ जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम के द्वारा किया गया। अतिथियों के मानस पटल पर कार्यक्रम अक्षुण्ण रखने स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी, थाना-चौकी के बीट के आरक्षकगण व पत्रकारगण मौजूद रहे। 

मंगलवार, 20 दिसंबर 2022

एसडीओपी ने थाना ओड़गी का किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण; कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए बेहतर पुलिसिंग करने के निर्देश दिए

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर तथा जारी रोस्टर के अनुसार एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी ने मंगलवार को थाना ओड़गी का द्वितीय अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओपी द्वारा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के वेश-भूषा का जायजा लिया और उत्कृष्ट टर्न आउट पर जवानों को पुरस्कृत करने प्रतिवेदन भेजा। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया। एसडीओपी ने पुलिस जवानों को हमेशा खुश रहने का टिप्स दिए व उनकी समस्याओं को सुनते हुए यथोचित निराकरण का आश्वास दिया। थाना प्रभारी व विवेचकों को लंबित अपराधों, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटों की निकाल करने, थाना में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से बेहतर संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए तत्काल उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना के रिकार्ड संधारण व साफ-सफाई बेहतर पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी, चौकी प्रभारी कुदरगढ़ एन.के.राय, सहित थाना ओड़गी व चौकी कुदरगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

सोमवार, 19 दिसंबर 2022

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने चिटफण्ड कंपनी के एजेंटों की ली बैठक।निवेशकों को रुपए वापस दिलाने चिटफंड कंपनियों की संपत्ति ढूंढ़ रही पुलिस।


सूरजपुर। निवेशकों के रुपए लौटाने के लिए पुलिस अब चिटफंड कंपनियों की कुंडली खांगालना शुरू कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग ने चिटफण्ड कंपनी के विरूद्ध दर्ज मामलों में जानकारी हासिल करते हुए कार्यवाही कराने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सोमवार को चिटफंड कंपनियों में पूर्व में काम कर रहे एजेंटों को बुलाकर उनकी बैठक ली। उन्होंने कंपनियों के एजेंटों से चर्चा कर चिटफण्ड कंपनियों के डायरेक्टरों के चल-अचल सम्पत्तियां कहां-कहां है उसकी जानकारी से अवगत कराने कहा, जिसके आधार पर पुलिस उन्हें पकड़ सकेे साथ ही उनकी सम्पत्तियों की कुर्की भी कराई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासन व पुलिस चिटफण्ड के मामलों को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। प्राप्त जानकारियों के आधार पर पुलिस के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। वेलफेयर रियल स्टेट कंपनी के एजेंट ने बताया कि कंपनी में निवेश करने वाले करीब 60 लोगों का 8.50 लाख रूपये वापस आ चुका है इसी प्रकार पीएसीएल कंपनी के एजेन्ट ने बताया कि 21 लोगों का करीब 2 लाख रूपये वापस आने की जानकारी दी। इस दौरान निरीक्षक जावेद मियादाद, एनआईसीएल, पीएसीएल, अभिनव हायर पर्चेस, आवास ग्रुप, फ्यूचर जनरल इंश्योरेंस बीमा के पूर्व एजेंट अमृत राजवाड़े, लक्ष्मण राजवाड़े, बटुलराम रजक, संजय चौबे, जितेन्द्र शर्मा, जयपाल मरकाम, विजय राजवाड़े, प्रसन राजवाड़े, रामकुमार राजवाड़े, शिवप्रसाद राजवाड़े, राम प्रसाद राजवाड़े मौजूद रहे। 

रविवार, 18 दिसंबर 2022

रेहर भूमिगत खदान से कॉपर केबल तार चोरी मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने 1 और आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। बीते 21 अक्टूबर को रेहर भूमिगत खदान के खान अभियंता सुरेश बाबु ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि खदान के 1 नंबर इंकलाईन से फ्लेक्सिबल पीव्हीसी कॉपर केबल 30 मीटर को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना करते हुए पुलिस ने पूर्व में ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपी राजा यादव फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की आरोपी राजा यादव उर्फ भाकू पिता पूरनचंद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी सड़कदफाई, थाना चिरमिरी जिला कोरिया को पकड़ा गया जिसके निशानदेही पर चोरी का 10 मीटर तांबा का तार कीमत 7 हजार रूपये का बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर सहित उनकी टीम सक्रिय रही।

वनरक्षक को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपियों को थाना प्रतापपपुर ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। बीते दिन प्रतापपुर टुकूडांड बीट के वनरक्षक अनिल पैंकरा ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 सप्ताह पूर्व कनकनगर जंगल में गुलाम सिंह के द्वारा जंगल का 10 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण कर खनिहाल बनाया था जिसे हटाने के लिए बोला गया था। दिनांक 17.12.22 को अपने साथी वनरक्षक नरेन्द्र राजवाड़े के साथ मोटर सायकल से शासकीय कार्य के लिए आवर्ती चराई केन्द्र (गौठान) जा रहे थे, ग्राम कनकनगर में गुलाम सिंह के घर पास पहुंचे तभी गुलाम सिंह व छत्रू के द्वारा मोटर सायकल को रूकवाकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के लिए दौड़ाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 186, 353, 34 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
            मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रतापपुर की पुलिस के द्वारा मामले के आरोपी गुलाम सिंह पिता सोमार साय उम्र 23 वर्ष व छत्रू पिता सोमार साय उम्र 19 वर्ष को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई अशोक तिर्की, प्रधान आरक्षक भगवत दयाल पैंकरा, घुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मनोज राय, अरविंद पाण्डेय, प्रवीण सिंह व दिलबर साडिल्य सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने पर्यटन स्थल केनापारा का किया दौरा, सुरक्षा के बंदोबस्त करने दिए निर्देश

नववर्ष पर पूरे जिले के पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने नववर्ष पर जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बीते दिनों पुलिस अधीक्षक ने धार्मिक व पर्यटन स्थल सारासोर का दौरा कर पर्यटन स्थल पर पुख्ता सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए थे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार को उन्होंने केनापारा पर्यटन स्थल का जायजा लिया और संबंधितों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत केनापारा पर्यटन स्थल पर वैसे तो हमेशा ही काफी लोगों का आना-जाना लगा रहता है किन्तु नए वर्ष में यहां काफी संख्या में लोग आते है और प्राकृतिक सुन्दरता, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और बोटिंग का आनंद लेते है। रविवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने केनापारा पर्यटन स्थल का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यहां संचालित होने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। नववर्ष पर यहां काफी संख्या में लोग आते है, पोखरी के बीच में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट स्थित है तथा लोगों के द्वारा बोटिंग का भी आनंद लिया जाता है, सुरक्षा के लिहाज से सावधानी संबंधी तथा पोखरी के प्रतिबंधित स्थलों की ओर कोई न जाए ऐसे संकेतक बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए है। सीएसपी व थाना प्रभारी को नव साल में पर्याप्त संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुरक्षा को दृष्टिगत् रखते हुए खतरनाक स्थानों पर कोई न जाए ऐसे सावधानी संकेतक बोर्ड लगाने, पानी गहरा होने संबंधी सूचना बोर्ड लगवाने एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने तथा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को जिले के सभी महत्वपूर्ण पिकनिक स्थलों पर भ्रमणशील रहने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इस दौरान सीएसपी प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर मौजूद रहे।

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

एसईसीएल के महान-1 खदान में मारपीट की घटना अंजाम देने वाले 2 और आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 15.12.2022 को एसईसीएल महान-1 खदान के सुरक्षा प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.12.22 के रात्रि में महान-1 ओसीएम बंद खदान वर्कशॉप स्टोर में हरगोविन्द सिंह व संतोष की ड्यूटी स्टोर ऑफिस में लगी थी, रात्रि करीब 1.30 बजे स्टोर ऑफिस तरफ हल्ला होने पर ओमकार सिंह के साथ जाकर देखे कि हरगोविन्द के सिर में चोट लगा था खून निकल रहा था पूछने पर हरगोविन्द ने अज्ञात चोरों के पत्थर फेंककर मारने से नहीं हटने पर अज्ञात लोगों के द्वारा डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाए। रिपोर्ट पर थाना भटगांव में अपराध क्रमांक 245/22 धारा 457, 294, 506, 336, 323, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद थाना भटगांव पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को 1 आरोपी रमेश राजवाड़े को गिरफ्तार किया था।
                पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी भटगांव को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार दबिश दे रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर घटना में संलिप्त आरोपी सुरेन्द्र राजवाड़े पिता रामकिशुन उम्र 22 वर्ष एवं गायत्री प्रसाद सोनपाकर पिता सुखदेव सोनपाकर उम्र 22 वर्ष निवासी कपसरा, थाना भटगांव को घेराबंदी कर शनिवार को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, एसआई सी.पी.तिवारी, बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक रजनीश पटेल, प्रकाश साहू, नौशाद खान, ताराचंद यादव व संतोष जायसवाल सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस को मिला 2 एविडेंश कलेक्शन बाक्स, पुलिस आधुनिकीकरण की दिशा में प्रदेश के बढ़ते कदम



सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा जिला पुलिस सूरजपुर को महत्वपूर्ण संवेदनशील प्रकरणों में घटना स्थल पर उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों को सुरक्षित/संकलित करने के लिए पुलिस बल आधुनिकीकरण योजना अन्तर्गत 2 नग एविडेंश कलेक्शन बाक्स (किट) उपलब्ध कराया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने उक्त एविडेंश कलेक्शन बाक्स का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एविडेंश कलेक्शन बाक्स में घटना स्थल से साक्ष्य संकलित करने के लिए 43 एक्युपमेंट मौजूद है। प्राप्त हुए 2 एविडेंश कलेक्शन बाक्स (किट) को थाना सूरजपुर व प्रेमनगर को प्रदाय किया जा रहा है ताकि वैज्ञानिक पद्धति से घटना स्थल पर मौजूद भौतिक साक्ष्यों को संकलित किया जा सके। इस दौरान निरीक्षक धर्मानंद शुक्ल, स्टोर प्रभारी सुलेमान लकड़ा व एएसआई विराट विशी मौजूद रहे।

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

प्रशिक्षु डीएसपी ने स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात नियमों से कराया अवगत। छात्राओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस हमेशा है आपके साथ

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना भटगांव जेएसआई प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने गुरूवार को एडी जुबली स्कूल के छात्राओं को घरेलू हिंसा सहित विभिन्न कानूनी पहलू, यातायात नियमों की जानकारी व पालन करने, साईबर क्राईम से बचाव एवं महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में जेएसआई प्रशिक्षु डीएसपी ने छात्राओं को महिला संबंधी कानून, गुड टच-बैड टच, महिलाओं के अधिकार, छत्तीसगढ़ पुलिस के महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुउपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारियां दीं। महिला अधिकार की जानकारी प्राप्त कर छात्राएं प्रफुल्लित नजर आईं। इस दौरान उन्हें बताया कि छात्र-छात्राओं को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, पुलिस उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। जेएसआई ने स्कूली छात्राओं को अपना मोबाईल नंबर भी नोट कराया।

डकैती मामले में फरार 3 आरोपियों को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। पकड़े गए आरोपियों में से 2 ने चोरी की वारदात को भी दिया था अंजाम

सूरजपुर। दिनांक 24.11.21 को ट्रक चालक बसंत कुमार निवासी सतपता अपने ट्रक वाहन को लेकर धान लोड करने रामनगर धान संग्रहण केंद्र के पास मेन रोड में खड़ी किया था और केबिन में सो रहा था रात करीब 11 बजे इसके ट्रक में कुछ आवाज आया तो नींद खुलने पर देखा कि इसके गाड़ी का डीजल 5-6 व्यक्ति निकाल रहे हैं नजदीक में दो नग सफेद कलर का बोलेरो वाहन खड़े थे यह उनका विरोध किया तो उनके द्वारा इसे मारपीट किए और जेब में रखे 32 सौ रुपए, लॉकेट व घड़ी को लूट लिए, उसी दौरान थाना बिश्रामपुर की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी जिसे देखकर उक्त व्यक्ति ट्रक से निकाले डीजल को लेकर भागने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा उनका पीछा किया गया जो रेलवे क्रॉसिंग के पास नर्सरी में दोनों सफेद रंग के बोलेरो वाहन को छोड़कर आरोपी भाग निकले। पुलिस द्वारा दोनों बोलेरो वाहन एवं डीजल को चोरी करने के सामान को मौके पर से जप्त किया गया तथा प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बिश्रामपुर में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 395, 294, 506, 323 भादसं व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्व किया। विवेचना दौरान घटना में प्रयुक्त जप्तशुदा वाहन के पंजीयन एवं मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में 6 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था।
            पुराने लंबित मामले में फरार आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर दबिश देते हुए पकड़ने के कड़े निर्देश पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी विजय लोनिया उर्फ विजय चौहान पिता स्व. धनराज लोनिया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम परासी, थाना मरवाही, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, विकास लोनी उर्फ विकास चौहान उर्फ लाला पिता अमर सिंह लोनी उम्र 21 वर्ष एवं इंदल लोनी उर्फ इंदल चौहान पिता जग नारायण लोनी उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी सीलपुर, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किये। जिन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए आरोपियों में से 2 ने चोरी की वारदात को भी दिया था अंजाम

बीते वर्ष दिनांक 11.11.21 को कुम्दा बस्ती विश्रामपुर निवासी अमजद अली ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7-8 नवम्बर 21 को इसके घर के सामने खड़ी जेसीबी वाहन के डीजल टंकी से 100 लीटर डीजल को बोलेरो वाहन सीजी 10 लाई 1382 में सवार चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 230/21 धारा 379, 34 के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। पकड़े गए तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ में आरोपी इंदल लोनी व विजय लोनी ने कुम्दा से जेसीबी वाहन से डीजल चोरी करना स्वीकार किए। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, प्रधान रामनिवास तिवारी, इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, आरक्षक उमेश राजवाड़े, मुकेश साहू, प्यारे राजवाड़े, मनोज शर्मा व योगेश्वर पैंकरा सक्रिय रहे।

पुलिस लाईन के वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक ने कहा जनता से बेहतर संबंध बनाएं पुलिस कर्मी। अधिकारी व जवानों की सुनी समस्याएं, किया निराकरण

सूरजपुर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम पुलिस लाईन में आयोजित परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी व जवानों के वेश-भूषा का जायजा लिया, राजपत्रित अधिकारियों व जवानों से परेड़ के कमाण्ड दिलवाए। निरीक्षण के दौरान जवानों के किट को देखा। अच्छे वेशभूषा, किट और बेहतर परेड़ कमाण्ड करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया। शासकीय वाहनों का देखा और आरक्षक चालकों को मेंटनेंश डे पर वाहनों में जरूरी मरम्मत कराने तथा रक्षित निरीक्षक को वाहन चालकों का आई टेस्ट कराने के निर्देश दिए। परेड़ के दौरान आकर्षक बैंड बजाने पर पूरे बैंड पार्टी को पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में दरबार लगाकर अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा कर उनके समस्याओं को जाना और उन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने प्रभारियों को कहा कि थाना-चौकी में नियमित परेड कराए इससे अनुशासन बना रहता है साथ ही अधिकारी व जवान फिट रहते है, जनता की सेवा करने का सबसे अच्छा जरिया पुलिस की नौकरी है, बिना समस्या के कोई व्यक्ति थाना नहीं आता, गंभीरतापूर्वक उसकी पीड़ा को समझते हुए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें, अच्छी वेशभूषा धारण कर ड्यूटी करें, थाने में हमर सियान डेस्क में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण करें, आपराधिक मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि फरार आरोपी पुलिस की नजर से बचने नहीं चाहिए, इनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने में पहुंचने वाले फरियादियों से बेहतर व्यवहार करने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि थाना-चौकी के कार्यो का प्रतिदिन आंकलन करें कि सभी कार्य समय पर हो रहे है अथवा नहीं, जहां कमजोर स्थिति दिखाई दे वहां कसावट लाते हुए कार्य को शत्-प्रतिशत पूरा कराए। बिना नंबर व बिना लाइसेंस सहित परिवहन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देशित किया। गुम बालक-बालिकाओं की पतासाजी हेतु किए गए अच्छे कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, स्टेनो अखिलेश सिंह, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चौकी व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

सूंघा...दौड़ा और जबड़े में जकड़ लिया संदिग्ध वस्तु, ऐसा है डॉग स्क्वायड।

वार्षिक निरीक्षण में डॉग मास्टर डाग के साथ स्नीफर व ट्रेकर डाग मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डाग मास्टर के द्वारा एक वस्तु को दूर कहीं छिपाकर रख दिया गया और वापस आकर उसकी गंध को सुघाने पर ट्रेकर डाग के द्वारा कुछ ही मिनटों में उस वस्तु को खोजकर उसे जबड़े में पकड़कर ले आया। डाग को अच्छी ट्रेनिंग देने पर दो डाग मास्टरों को पुरस्कृत किया गया। 

गुरुवार, 15 दिसंबर 2022

बभनी उत्तरप्रदेश के नशीली कफ सिरप सप्लाई चैन पर चौकी बसदेई पुलिस ने किया कार्यवाही। मेडिकल स्टोर संचालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। बीते 08 दिसम्बर को चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन उंचडीह के पास घेराबंदी कर आरोपी मंगल राजवाड़े उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पसला, थाना सूरजपुर को पकड़ा था जिसके कब्जे से ओनरेक्स कफ सिरप 150 नग जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 12 हजार रूपये को जप्त एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया था। पूछताछ पर आरोपी ने बताया था कि सोनभद्र जिला के बैजू ठाकुर से नशीली कफ सिरप लिया था, नशीली कफ सिरप को मॉ अम्बे मेडिकल स्टोर बभनी के संचालक राकेश कुमार के द्वारा बिक्री करवाया जाता है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने नशे की वस्तु के सप्लाई चैन को तोड़ने एवं मामले में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव पुलिस टीम के साथ बीते दिन बभनी में दबिश देकर मेडिकल स्टोर संचालक आरोपी राकेश कुमार पिता सुदर्शन प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी जूर्रा, थाना म्योरपुर, जिला सोनभद्र, हाल मुकाम बभनी, जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश एवं उसके साथी बैजनाथ शर्मा उर्फ बैजू ठाकुर पिता स्व. रामकिशोर शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बभनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश को पकड़ा गया। पूछताछ पर मेडिकल स्टोर संचालक आरोपी राकेश ने बताया कि स्टोर में कफ सिरप को मंगाने के बाद पकड़े जाने के डर से बैजू ठाकुर के माध्यम से बिक्री करवाता था। आरोपियों के द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप का अवैध रूप से व्यापार का वित्त पोषण करना, अपराध में इनके द्वारा दुष्प्रेरण और अपराधिक षड़यंत्र करना पाए जाने पर धारा 21(सी), 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, अभय तिवारी व देवदत्त दुबे सक्रिय रहे। 

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 4 बालिका व 1 बालक को पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, झारखण्ड सहित दूसरे जिले से किया गया दस्तयाब

गुम इंसान के परिजनों से मिले पुलिस अधीक्षक सूरजपुर, पुलिस अधिकारियों को संवेदनशीलता पूर्वक पतासाजी कर दस्तयाब करने दिए निर्देश

सूरजपुर। पुलिस मुख्यालय रायपुर व पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर दिनांक 21.11.2022 से 20.12.2022 तक गुम इंसान की खोजबीन के लिए पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन में थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा जिला, दिगर जिला व राज्य में जाकर गुम इंसान के मिलने के संभावित स्थानों पर गंभीरतापूर्वक खोजबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जिले के गुम इंसान के परिजनों से मुलाकात कर खोजबीन के बारे में चर्चा कर उनसे जाना कि पुलिस खोजबीन ठीक से कर रही है अथवा नहीं। गुरूवार, 15 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के जिलेभर के अदम दस्तयाब गुम इंसान के परिजनों से मुलाकात कर उनके परिजन जो गुम हुए है उनके पतासाजी प्राथमिकता के आधार पर गंभीरतापूर्वक करने की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने परिजनों को बताया कि गुम इंसान की पतासाजी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एवं विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर लगातार किया जा रहा है। खोजबीन के दौरान मिलने वाली छोटी-छोटी जानकारियों पर पुलिस की नजर है, जिला सहित दिगर राज्य में गुम इंसान के होने वाले संभावित स्थानों पर पुलिस गंभीरतापूर्वक खोजबीन करने के लिए दबिश दे रही है। ज्ञात हो कि चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस के द्वारा 04 बालिका व 01 बालक को दिगर राज्य पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, दिगर जिला बिलासपुर व अम्बिकापुर से दस्तयाब किया गया है। वर्ष 2022 में कुल 7 बालक, 63 बालिका, 73 पुरूष व 186 महिला गुम हुए थे। जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा तत्परतापूर्वक पतासाजी करते हुए 7 बालक, 62 बालिका, 58 पुरूष व 143 महिलाओं को दस्तयाब कर विधिवत परिजनों को सुपुर्द किया है। शेष गुम इंसान की पतासाजी गंभीरतापूर्वक की जा रही है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी सहित थाना-चौकी प्रभारी व विवेचकगण मौजूद रहे। 

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सीएसपी कार्यालय का किया वार्षिक निरीक्षण

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने गुरूवार, 15 दिसम्बर को नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया, इस दौरान सीएसपी प्रकाश सोनी भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई, थानों के अपराध जरायम सहित कार्यालय अभिलेख का जायजा लिया और बेहतर साफ-सफाई व अपडेट रिकार्ड पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों के निकाल के लिए थाना प्रभारी व विवेचकों को परवाना जारी करने एवं उसकी तामीली कराने, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने, कार्यालय में कार्यरत् कर्मचारियों को सजगता से कार्य करने, कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए, कार्यालयीन अभिलेखों को दुरूस्त रखने की हिदायत दी। जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया। अधिनस्थ कर्मचारियों से चर्चा कर उनके कार्यो को जाना और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यालय की साफ-सफाई एवं अभिलेखों की स्थिति ठीक पाए जाने पर संतोष जताया।

बुधवार, 14 दिसंबर 2022

कोयला चोरी मामले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, चौकी खड़गवां पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। बीते दिनों चौकी खड़गवां की पुलिस ने ग्राम पम्पापुर में चोरी का कोयला सहित 2 ट्रक, 1 पिकअप व 1 ट्रेक्टर वाहन पकडते हुए 40 टन कोयला कीमत 2 लाख का रूपये को जप्त कर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादस. के तहत कार्यवाही किया था मामले में आरोपी चालकगण अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने मामले में आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी खड़गवा को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी खड़गवां की पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी में करते हुए पूर्व में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था तथा फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आज पण्डरी वाड्रफनगर में दबिश देकर फरार ट्रक मालिक दीपक गुप्ता एवं चालक वारिश शेख दोनांे निवासी ग्राम पंडरी थाना रघुनाथनगर जिला बलरामपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने चोरी का कोयला वाहन में लोड कर ले जाना स्वीकार किया। मामले में दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक शिवलोचन पैंकरा, संजय सिंह यादव, आरक्षक श्याम सिंह व विरेंद सिंह सक्रिय रहे।

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

डकैती मामले में फरार 1 आरोपी को थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 24.11.21 को ट्रक चालक बसंत कुमार निवासी सतपता अपने ट्रक वाहन को लेकर धान लोड करने रामनगर धान संग्रहण केंद्र के पास मेन रोड में खड़ी किया था और केबिन में सो रहा था रात करीब 11 बजे इसके ट्रक में कुछ आवाज आया तो नींद खुलने पर देखा कि इसके गाड़ी का डीजल 5-6 व्यक्ति निकाल रहे हैं नजदीक में दो नग सफेद कलर का बोलेरो वाहन खड़े थे यह उनका विरोध किया तो उनके द्वारा इसे मारपीट किए और जेब में रखे 32 सौ रुपए, लॉकेट व घड़ी को लूट लिए, उसी दौरान थाना बिश्रामपुर की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी जिसे देखकर उक्त व्यक्ति ट्रक से निकाले डीजल को लेकर भागने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा उनका पीछा किया गया जो रेलवे क्रॉसिंग के पास नर्सरी में दोनों सफेद रंग के बोलेरो वाहन को छोड़कर आरोपी भाग निकले। पुलिस द्वारा दोनों बोलेरो वाहन एवं डीजल को चोरी करने के सामान को मौके पर से जप्त किया गया तथा प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बिश्रामपुर में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 395, 294, 506, 323 भादसं व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया। विवेचना दौरान घटना में प्रयुक्त जप्तशुदा वाहन के पंजीयन एवं मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में पांच आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग ने पुराने लंबित मामलों का निराकरण अभियान चलाकर करने तथा फरार आरोपियों की पतासाजी कर दबिश देकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने भी थाना प्रभारी को आरोपी की जानकारी हासिल करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच नई तकनीक व मुखबीर से अहम जानकारी हाथ लगी जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी अनिरूद्ध लोनी उर्फ लाला भईया को उसके सकुनत ग्राम सीलपुर, थाना कोतमा, जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश में दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, प्रधान रामनिवास तिवारी, इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, आरक्षक उमेश राजवाड़े, मुकेश साहू, प्यारे राजवाड़े, मनोज शर्मा व योगेश्वर पैंकरा सक्रिय रहे।

नशा मुक्ति को लेकर चौकी करंजी पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशानुसार नशा से आजादी अभियान के तहत सोमवार को करंजी पुलिस के द्वारा विशाल नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाल कर नशा मुक्ति की अपील की गई। रैली में बड़ी संख्या में महिला, भारत माता वाहिनी, महिला समूह व स्कूली छात्राएं हाथ में जागरूकता तख्ती लेकर शामिल हुए। इस दौरान महिला समूह और करंजी हाईस्कूल के छात्रों ने नारेबाजी के साथ आमजनों को नशे से दूर रहने की अपील की। रैली करंजी से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग, प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए सोहागपुर में समाप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में निकाले गए नशा मुक्ति जागरूकता रैली में करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आज के युवाओं का नशे के प्रति आकर्षण और अपने कैरियर के प्रति जागरूक ना होने जैसी समस्या समाज में अधिक देखने को मिल रहा है। नशा करना बुरी बात है, इससे समाज व खुद के परिवार में बुरा प्रभाव पड़ता है। इस आदत को हमें दूर भगाना है और नशे से आजादी पाना है। समाज के हर वर्ग से नशा को मिटाने में सहयोग की अपील करते हुए नशामुक्ति अभियान में भागीदारी देने की अपील करते हुए कहा कि नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस की दी जाए। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा। ज्ञात हो कि नशे से मुक्ति अभियान के प्रचार-प्रसार को लेकर करंजी चौकी पुलिस गांव, मोहल्लों, साप्ताहिक बाजारों, स्कूल में जाकर जनचौपाल के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने व नशे से छुटकारा पाने की उपाय के संबंध में लगातार जानकारी दे रही है। नशा मुक्ति जागरूकता रैली में चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक उमाशंकर कुशवाहा, नवीन सिंह, राजकुमार सिंह आरक्षक मितेश मिश्रा, मनोज सिरादर, इमरान खान, दीपक, सतनारायण सिंह, राजू तिवारी सैनिक प्रदीप गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, साहिब गनी महिला समूह से अध्यक्ष इंद्रावती राजवाड़े, सोनमती राजवाड़े, साधना राजवाड़े, फुलेश्वरी, रानिया बाई सहित स्कूली छात्राएं उपस्थित रहे।

रविवार, 11 दिसंबर 2022

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने सारासोर का लिया जायजा, चौकी प्रभारी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश

सूरजपुर। रविवार, 11 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चौकी चेन्द्रा क्षेत्र अन्तर्गत स्थित धार्मिक एवं पर्यटक स्थल सारासोर पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर में पूजा-अर्चना किया। मंदिर के पुजारी से चर्चा कर गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और चौकी प्रभारी का मोबाईल नंबर की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने चौकी प्रभारी को कहा कि नए वर्ष में यहां काफी संख्या में लोग पिकनीक मनाने आते है जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। इस दौरान एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी व चौकी प्रभारी चेन्द्रा लवकुमार पाण्डेय, नवलसाय मौजूद रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।