शनिवार, 31 अगस्त 2019

निगरानी व गुण्डा बदमाशों को पुलिस ने दी अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने के सख्त हिदायत...........


 
सूरजपुर। आगामी गणेश चर्तुथी एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत् रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निगरानी व गुण्डा बदमाश को सख्त हिदायत देने के निर्देश प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला ने राजपत्रित अधिकारियों को दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में प्रभारी सीएसपी मंजूलता बाज ने शनिवार 31 अगस्त को अनुविभाग सूरजपुर के थाना सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर, चौकी बसदेई, करंजी व लटोरी क्षेत्र केे निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों को कोतवाली सूरजपुर में तलब किया और उनको आगामी त्यौहार के मद्देनजर समझाईश दी कि समाज से मुख्य धारा से जुड़कर जीवन यापन करें, साथ ही चेतावनी भी दी कि किसी प्रकार के आपराधिक प्रकरण में संलिप्त न रहे, संलिप्तता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी सीएसपी सूरजपुर मंजूलता बाज द्वारा एक-एक कर सभी निगरानी व गुण्डा बदमाशों के पूर्व आपराधिक इतिहास एवं वर्तमान में इनकी अपराधों में सक्रियता तथा इनके जीविका उपार्जन के साधनों की जानकारी ली और उन्हें सख्त हिदायत दी कि आपराधिक गतिविधि में संलिप्ता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सुश्री बाज ने थाना प्रभारियों को बदमाशों की गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए है। इस दौरान उपस्थित एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा भी बदमाशों को सुधरने की समझाईस देकर चेतावनी दी गई।
इस दौरान एसआई गणेश राम चैहान, हिम्मत सिंह शेखावत, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, कुसुमकांता सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

थाना-चौकी प्रभारियों ने शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की....




सूरजपुर - आगामी गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने थाना-चौकी प्रभारियों ने शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने थाना-चौकी में गणेश पूजा समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, पुलिस मित्र, पंच-सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक ली। इस दौरान पुलिस ने गणेश पूजा, मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने, एक-दूसरे के प्रति धार्मिक सौहार्द बनाए रखने, गणेश विसर्जन के दौरान नशे से दूर रहने की अपील की। पुलिस ने गणमान्य नागरिकों से अपील की है इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के आने-जाने की सूचना पुलिस को तत्काल देने दें।

बुधवार, 28 अगस्त 2019

स्कूली वाहनों में सुरक्षा के उपकरण रखे मौजूद अन्यथा होगी सख्त कार्यवाही.............


सूरजपुर। स्कूली बसों एवं अन्य स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानकों हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा गाईड लाईन निर्धारित किया गया है। गाईड लाईन का पालन स्कूल बस के संचालकों एवं स्कूली बस चालकों के द्वारा की जा रही है अथवा नहीं यह सुनिश्चित कराने मंगलवार 27 अगस्त को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर की अध्यक्षता में जिला परिवहन अधिकारी अतुल अतइया की उपस्थिति में जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। जिसमें साधुराम विद्या मंदिर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, सहित कई स्कूल के संचालक एवं स्कूली वाहन चलाने वाले वाहन चालकगण उपस्थित रहे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने स्कूल संचालकों से उनके स्कूल में संचालित स्कूल बसों एवं स्कूली वाहनों लगे सुरक्षा उपकरण की जानकारी ली। स्कूल संचालक एवं वाहन चालकों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करने की समझईश दी। उन्होंने स्कूली वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को नहीं बैठाने, वाहन में स्पीड गवर्नर, सीसीटीव्ही कैमरा, फस्टेड बाक्स, फायर सेफ्टी, सहित अन्य उपकरण लगाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में आटो चालक भी उपस्थित थे जिन्हें क्षमता से अधिक सवारी व सवारी वाहन में माल नहीं ढोने, सड़क किनारे अव्यवस्थित वाहनों को खड़ा न करने की समझाईश दी। उन्होंने स्कूली बसों हेतु जारी गाईड लाईन का पालन नहीं किए जाने पर पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा आगामी दिनों में नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की बात कही।
इस दौरान यातायात प्रभारी रमेश चंद्र राय, एसआई परवीन धुर्वे, प्रधान आरक्षक बालमुकुन्द पाण्डेय, आरक्षक मोरिस खाखा सहित स्कूल एवं आटो चालकगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

महिला सेल व कोतवाली पुलिस ने स्कूली छात्राओं की सुरक्षा का लिया जायजा...............


सूरजपुर। महिला एवं बालिकाओं के विरूद्व होने वाले अपराधों को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में मंगलवार को महिला सेल एवं कोतवाली पुलिस की टीम ने नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं की छुट्टी होने के दौरान महिला पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी सिविल डेस में छात्राओं से चर्चा करते नजर आए। 
इस दौरान पुलिस ने छात्राओं से आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत के बारे में पूछा तथा छात्राओं को कहा कि आपके आने-जाने के दौरान कोई परेशानी हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें साथ ही दूसरों पर किसी प्रकार का कोई अपराध होने पर भी पुलिस को अवगत करावें। आपकी सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करेंगी। 
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग है। कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी स्कूल लगने एवं छुट्टी होने के दौरान लगातार पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए है साथ ही स्कूलों के बाहर एवं कई स्थानों पर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को सादे डेस में तैनात किया गया है। 
इस दौरान कोतवाली प्रभारी विकेश तिवारी, एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, एएसआई मंजू सिंह, महिला आरक्षक उर्मिला राजवाड़े, अगाथा लकड़ा, आरक्षक शिवेन्द्र सिंह परिहार सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण सक्रिय रहे।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

थाना विश्रामपुर चाईल्ड फ्रेन्डली पुलिस स्टेशन घोषित..........



सूरजपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने जिले में चार थाने विश्रामपुर, प्रतापपुर, झिलमिली व रामानुजनगर को बाल हितैषी थाना (चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशन) घोषित किया है। जिसके तहत थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय के द्वारा थाना के दीवारों पर आकर्षक रंग रोगन, ब्लून, पोस्टर व ज्ञानवर्धन कलाकृति बनवाया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि जिले में चार थाने को चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं पुलिस के बीच बेहतर समन्वय, संवाद एवं वातावरण निर्मित करना है ताकि बच्चों के मन का संकोच दूर हो, किशोर बालक-बालिका अपनी मन की बात पुलिस को सरलता से व्यक्त कर सके। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में स्कूली छात्र-छात्राओं को चाईल्ड फे्न्डली पुलिस स्टेशनों का भ्रमण किराया जाएगा और उन्हें पुलिस थाने के कार्यो की जानकारी दी जाएगी।

जयनगर पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को दी सुरक्षा एवं जागरूक रहने की जानकारी...........


सूरजपुर। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस के द्वारा छात्र-छात्राओं को अपनी सुरक्षा, कानूनी अधिकारों, यातायात के नियमों सहित अन्य जानकारियां देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। 
गुरूवार 22 अगस्त को जयनगर पुलिस के द्वारा जयनगर स्थित शासकीय हाईस्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं को सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां दी। स्कूली छात्र-छात्राओं को कानूनी प्रावधान, गुड टच व बैड टच की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि वर्तमान आधुनिक उपकरण के माध्यम से कहीं दूर बैठा व्यक्ति लाटरी लगने, एटीएम बंद होने का झांसा देकर ठगी कर सकता है इसके अलावा कई अन्य प्रकार से किए जा रहे धोखाधड़ी के बारे में बताया। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को कहा कि इस प्रकार से हो रहे धोखाधड़ी की जानकारी से अपने परिजनों को अवगत कराकर सावधानी बरतने कहे। स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस के द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने एवं स्कूल आने-जाने के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की समझाईश दिया। इस दौरान एसआई सुनीता भारद्वाज ने कई छात्राओं से चर्चा कर उनके जिग्यासाओं से अवगत होकर उसका समाधान किया और कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करें। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इसी क्रम में झिलमिली पुलिस के द्वारा भैयाथान स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों, एटीएम फ्राड, मानव तस्करी, वर्तमान में हो रहे आनलाईन धोखाधड़ी से बचाव की जानकारी दी।

बुधवार, 21 अगस्त 2019

पूर्व एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल को दी गई विदाई............

 

नए एसपी श्री राजेश कुकरेजा का किया गया स्वागत

सूरजपुर। सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल का स्थानान्तरण सेनानी, 13वीं वाहिनी छसबल कोरबा के पद पर होने एवं नये पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के जिले में पदस्थापना होने पर 20 अगस्त को सूरजपुर पुलिस परिवार ने एसपी श्री जी.एस.जायसवाल की विदाई एवं नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुकरेजा का स्वागत समारोह आफिसर्स क्लबब विश्रामपुर में आयोजित हुई।
समारोह में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के रूप व्यक्ति 16 माह अथवा 1 ही दिन काम क्यों न किया हो, महत्वपूर्ण होता है कि हरदिन का काम कैसे गुजरता है अथवा वह कैसे काम करता है उस पुलिस अधिकारी के जाने के बाद उन्हें याद किया जाना ही उनके कार्यकाल को सफल माना जाता है। आईजी श्री अग्रवाल ने कहा कि पुलिस अधिकारी को रोज आउट स्टेंडिंग देना पड़ता है, रोज अच्छे काम के लिए मेहनत करनी पड़ती, पुलिस अधिकारी का कार्य बड़ा चुनौती पूर्ण होता है, पुलिस अधीक्षक अपने जिले एवं थानों के कार्यो के बारे में लगातार नजर बनाए रहते है, पुलिस अधिकारी घर में रहने के दौरान भी अपने कर्तव्य के बारे में सोचते है, पुलिस को दिन व रात सक्रिय रहकर आमजनों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु तत्पर रहना पड़ता है। एसपी श्री जायसवाल की कुछ विशेषताओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इनमें अच्छे अधिकारी के गुण है, जहां भी पदस्थ रहे वहां सदैव अच्छे कार्य किए।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने कहा कि एसपी श्री जायसवाल सहज, उर्जावान, व्यक्तित्व के धनी अधिकारी है, पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना के दौरान इन्होंने कई प्रभार की जिम्मेदारी एक साथ संभाली, जब कभी श्री जायसवाल से मुलाकात होती थी तो वे सदैव हस्ते-मुस्कुराते नजर आते थे कभी तनाव में नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि एसपी श्री जायसवाल यहां से विदा हो रहे है पर वे सभी के हृदय में है। जिले में आने के बाद से ही यहां के राजपत्रित अधिकारी, कार्यालय सहित थाना-चैकी के अधिकारी-कर्मचारी ने उनके कार्यो को पाजिटिव बताया, किसी भी परिस्थिति से निपटने का कार्ययोजना बनाकर उसका समाधान कराते थे, जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् अच्छे कार्य किए है। स्थानान्तरण पर कोरबा जा रहे एसपी श्री जायसवाल को सूरजपुर पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी ने कहा कि स्थानान्तरण तो एक प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना पड़ता है, टीम अच्छी हो तो आप कहीं भी अच्छा कार्य करते है, पूर्व व वर्तमान में एसपी श्री जायसवाल व एसपी श्री कुकरेजा के साथ किए कार्यो के बारे में बताया। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा पुलिस एवं प्रशासन के समन्वय से किए गए कार्यो के बारे में अवगत कराया। 
सीएसपी डी.के.सिंह ने एसपी श्री जायसवाल के कार्यकाल के बारे में बताते हुये कहा कि जब भी किसी पुलिस अधिकारी को किसी मार्गदर्शन की आवश्यकता होती थी चाहे वह दिन हो या रात हर समय बेहतर मार्गदर्शन मिला, किसी भी कार्य की जिम्मेदारी देने के पूर्व उन्हें धैर्यपूर्वक अच्छे से समझाते थे। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा को आश्वस्त किया कि सूरजपुर जिले की पुलिस आपके निर्देशानुसार अच्छा कार्य करेंगी, यहां की पुलिस टीम कार्य के प्रति काफी उत्साही एवं दिये गये निर्देशों का पूर्ण रूप से फालोअप करती है।
जिले से विदा ले रहे पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल ने कहा कि यहां कि पुलिस 24 घण्टे कर्तव्य के प्रति तत्पर रहकर टीम वर्क के साथ कार्य किए जिसमें कई बड़ी सफलताएं भी मिली। नवपदस्थ एसपी श्री कुकरेजा को कहा कि जिले में अच्छी पुलिस टीम है, आपके नेतृत्व में बेहतर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि काम करने के दबाव के बीच बेहतर कार्य करने पर उत्साह बना रहता है, जिले की पुलिस ने निरंतर प्रयासरत् रहकर अच्छे कार्य किए। विदाई पर जो सम्मान दिया वह सदैव स्मरण होना कहा।
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री विवेक शुक्ला, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट एवं स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा ने भी संबोधित किया।
विदाई समारोह एसपी श्री जी.एस.जायसवाल के मानस पटल पर अक्षुण्ण रखने जिले की पुलिस परिवार ने स्मृति चिन्ह भेंट किया साथ इस अवसर पर कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी ने श्री जायसवाल को स्मृति चिन्ह भेंट की। मंच का संचालन डीएसपी रामश्रृंगार यादव एवं आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने किया।

इस अवसर पर न्यायाधीश श्री मोहन गुप्ता, सुश्री संघपुष्पा भतपहरी, उमेश कुमार भागवतकर, उप सेनानी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, एसडीएम रवि सिंह, ज्योति सिंह, जिले के थाना-चैकी प्रभारीगण सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

2 लाख 15 हजार रूपये कीमत के 4 मोटर सायकल सहित 01 आरोपी गिरफ्तार, जयनगर पुलिस की कार्यवाही............

सूरजपुर। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरान्त जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध कार्यो में संलिप्त लोगों एवं इनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखने के निर्देश दिए थे।
बुधवार 21 अगस्त को थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कंदरईपारा नेवारडांड का एक व्यक्ति चोरी के बिना नंबर काले रंग स्पेन्डर प्लस मोटर सायकल में घुम रहा है जो बाजार के पास देखा गया है जिसकी जानकारी से एसपी श्री राजेश कुकरेजा को अवगत कराये जाने पर उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना के आधार पर जयनगर पुलिस टीम साप्ताहिक बाजार के पास सादे डेªस में संदेही पर नजर बनाए हुए थे इसी दौरान एक व्यक्ति काला रंग के बिना नंबर स्पेन्डर मोटर सायकल में अम्बिकापुर की ओर जाते दिखा जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। 
पूछताछ किए जाने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम नेसपाल भागवत पिता विश्वनाथ भागवात उम्र 27 वर्ष ग्राम कंदरईपारा नेवारडांड, थाना जयनगर को होना बताया। पुलिस के द्वारा वाहन के कागजात की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस टीम ने हिकमत अमली से पूछताछ किया तो उसने बताया कि ग्राम बनिया सीतापुर निवासी इसका मुहबोला मामा मोती नट के द्वारा चोरी कर स्पेन्डर प्लस मोटर सायकल बेचने के लिए दिया है। पुलिस टीम नेसपाल को थाने लाकर बारीकी से पूछताछ की जिस पर उसने बताया कि उसके घर में चोरी की 3 और मोटर सायकल रखी हुई है इन तीनों वाहनों को भी मोती नट ने अलग-अगल जगहों से चोरी कर बेचने हेतु इसे दिया है। पुलिस टीम ने नेसपास की निशानदेही पर उसके घर से काला-नीला हीरो होण्डा मोटर सायकल क्र. सीजी 15 सीई 4424, काला नीला स्पेन्डर मोटर सायकल क्र. सीजी 15 सीबी 2774 एवं काले रंग का बिना नंबर के अपाचे मोटर सायकल कीमत 2 लाख 15 हजार रूपये का बरामद किया है जो चोरी की सम्पत्ति होने के पूर्ण संदेह पर आरोपी नेसपाल भागवत के विरूद्व जयनगर पुलिस ने इस्तगाशा क्रमांक 2/19 धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि का कायम कर विधिवत् गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई विनित पाण्डेय, एएसआई विराट विशी, प्रधान आरक्षक अरूण गुप्ता, आरक्षक ललन सिंह, दीपक दुबे, शिव राजवाड़े एवं सैनिक नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।

सोमवार, 19 अगस्त 2019

सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने पदभार ग्रहण किया......


सूरजपुर। जिले के नए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का पदभार सोमवार 19 अगस्त को ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री कुकरेजा ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधिनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियों की भी जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा इसके पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, महासमुंद, दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा, जिला दुर्ग में पदस्थ रहे। 
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी चंचल तिवारी, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, डीएसपी रामृश्रंगार यादव, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा सहित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

कलेक्टर व एसपी सूरजपुर ने 15 अगस्त के फाईनल परेड रिहर्सल का किया निरीक्षण......


 11 प्लाटून ने किया शानदार परेड़ का प्रदर्शन

सूरजपुर। मंगलवार 13 अगस्त को कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने 15 अगस्त को स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाले परेड रिहर्सल का संयुक्त रूप निरीक्षण किया। परेड में जिला पुलिस बल, छसबल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट गाईड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र छात्राओं सहित कुल 11 प्लाटून शामिल है जिनके द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्षन किया गया। राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई की बैंड पार्टी के साथ परेड रिहर्सल किया।
15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु करीब 160 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंच की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी गतिविधियों के बारे में, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजनों को किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो इस संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। परेड के परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे एवं टूआईसी एसआई विनित पाण्डेय होंगे। एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को परेड़ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि परेड आकर्षक एवं उत्तम हो। 
इस दौरान सीईओ अश्वनी देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, अपर कलेक्टर के.पी.साय, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


रविवार, 11 अगस्त 2019

अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित 2 गिरफ्तार, बसदेई पुलिस की कार्यवाही.........

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में जिले में नशीले पदार्थ के क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् शनिवार 10 अगस्त को चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सोल्ड बजाज प्लेटिना मोटर सायकल में गांजा बिक्री करने हेतु शिवप्रसादनगर की ओर जा रहे है। मुखबीर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह पुलिस टीम के साथ तत्काल मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम शिवप्रसादनगर ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताए हुलिया व मोटर सायकल को रोकवाया गया। दोनों ने अपना नाम ग्राम बचरापोड़ी, जिला कोरिया निवासी 35 वर्षीय सोनी कुमार विश्वकर्मा पिता दलसाय एवं ग्राम बरदर थाना खड़गवां निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार देवांगन पिता छोटेलाल का होना बताया दोनों की तलाशी लिए जाने पर 500-500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 01 किलो कीमत 8 हजार रूपये का बरामद किया गया साथ ही परिवहन में प्रयुक्त सोल्ड बजाज प्लेटिना मोटर सायकल जप्त कर अपराध क्रमांक 275/19 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, आरक्षक राकेश बंजारे, प्रदीप साहू, देवदत्त दुबे एवं प्रदीप जायसवाल सक्रिय रहे।

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

विश्रामपुर माईनस कालोनी में हुए हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 01 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। गत् 05 अगस्त को ग्राम रामनगर निवासी अमर सिंह ने थाना विश्रामपुर में उपस्थित होकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसकी मुंहबोली बहन राजकुमारी पति स्व. सोमारसाय उम्र 35 वर्ष निवासी माईनस कालोनी झोपड़पट्टी का शव रेलवे पटरी के पास एसईसीएल नर्सरी माईनस कालोनी के झाड़ी में औधे मुंह पड़ा है शव से दुर्गंध आ रही है सिर व माथा में चोट लगकर खून निकला है कि सूचना पर विश्रामपुर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 53/19 धारा 174 जा.फौ. का कायम किया और घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों देते हुए घटना स्थल पहुंची और शव पंचनामा की कार्यवाही किया। जांच के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ व घटना स्थल व शव निरीक्षण तथा पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा 302, 201 भादवि का अपराध पंजीबद्व किया गया। 
विश्रामपुर नगर से लगे माईनस कालोनी में हुए हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने विश्रामपुर पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा जल्द करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में विश्रामपुर की पुलिस टीम के द्वारा जांच में विवेचना में पाया कि फिलमोन मिंज व मृतिका के बीच अवैध संबंध था। मृतिका फिलमोन के अलावा अन्य लोगों से भी अवैध संबंध बनाती थी जो आरोपी को नागवार गुजरा। 4 अगस्त की शाम आरोपी अपने स्कूटी से मृतिका राजकुमारी को लेकर उसके भाई सरजू के घर ग्राम रामपुर नीमपारा गया जहां दोनों शराब का सेवन कर किसी बात को लेकर दोंनों के मध्य झगड़ा हुआ जो फिलमोन ने मृतिका के 10 वर्षीय पुत्र महेश व मृतिका को 3-4 झापड़ मारा जिस कारण मृतिका नाराज होकर वहां से पैदल ही माईनस कालोनी जाने के लिए निकली थी कुछ देर बाद फिलमोन भी अपनी स्कूटी लेकर निकला तथा रास्ते में मृतिका को मना कर स्कूटी में बैठा लिया व माईनस कालोनी विश्रामपुर लाया तथा अपने घर से कुछ दूर पर ही मृतिका को उतार दिया और स्कूटी अपने घर के अंदर खड़ी कर घर से बाहर निकला उसी दौरान उसके घर के सामने गवाह सुरेश कुमार मिला जो इससे तम्बाखू मांगा जो यह टालमटोल कर मृतिका के पीछे-पीछे उसके घर गया, मृतिका के घर पहुंचकर दोनों शराब पीए तथा मृतिका राजकुमारी को लेकर घटना स्थल के पास पहुंचकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जहां पुनः दोनों के मध्य अन्य व्यक्तियों के साथ संबंध बनाने की बात को लेकर झगड़ा विवाद होने लगा जो आरोपी आवेश में आकर वहीं पड़े पत्थर को उठाकर राजकुमारी के सिर में संघातिक प्रचार कर हत्या कर दिया तथा शव को पुटूस की झाड़ियों में फेंक कर पत्थर को कुछ दूर ले जाकर झाड़ी में छिपा दिया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त पत्थर तथा आरोपी के घर से घटना दिवस को पहने कपड़े को जप्त किया गया। आरोपी फिलमोन मिंज पिता अगस्तुस मिंज उम्र 55 वर्ष निवासी माईनस कालोनी विश्रामपुर के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, आनंद सिंह, इन्द्रजीत सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, आफिस अख्तर, राजीव तिवारी, मुकेश्वर वर्मा व दीपक किस्पोट्टा सक्रिय रहे।

सोमवार, 5 अगस्त 2019

पुलिस ने 2 लोगों से 49 हजार 640 रूपये का कबाड़ किया जप्त...........

परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन भी की गई जप्त

विश्रामपुर एवं कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। जिले के विश्रामपुर एवं कोतवाली पुलिस ने 2 लोगों से 49 हजार 640 रूपये कीमत के 4 टन 260 किलोग्राम कबाड़ सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जप्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री के.सी.अग्रवाल के द्वारा कोयला कबाड़ चोरी पर रोक लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा जिले के पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने भी थाना-चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर लगाकर कोयला एवं कबाड़ चोरी करने वालों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे। सोमवार 5 अगस्त को थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि शांतिनगर निवासी गुलाम अहमद उर्फ गुड्डा कबाड़ी अपने तलवापारा इतवारी बाजार के पास स्थित दुकान में एसईसीएल की चोरी का लोहा कबाड़ रखा है जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल को दिए जाने पर उन्होंने तत्काल विश्रामपुर पुलिस को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में विश्रामपुर पुलिस की टीम प्राप्त सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु गुड्डा कबाड़ी के दुकान तलवापारा शिवनंदनपुर पहुंची वहां गुड्डा कबाड़ी अपने दुकान में ही मिला, उसके दुकान में एसईसीएल खदान का चोरी किया हुआ लोहे का एंगल, रूफबोल्ट व लोहा कबाड़ रखा हुआ पाया जिसके संबंध में गुड्डा से पूछताछ किया गया जो कोई माकूल जवाब नहीं दे पाया जिसे लोहा कबाड़ रखने व बिक्री व खरीदी करने के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी का मशरूका होने का पूर्ण संदेह होने से धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् समक्ष गवाहों के दुकान से लोहा कबाड़ करीब 2 टन कीमत 18 हजार रूपये का जप्त कर गुड्डा उर्फ गुलाम अहमद द्वारा अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई उमेश सिंह, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, राजीव तिवारी, आसिफ अख्तर व दीपक किस्पोट्टा सक्रिय रहे।
इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने ग्राम पर्री में पुराना बाजारपारा निवासी देवकुमार विश्वकर्मा के द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 2615 में लोहे का कबाड़ 2260 किलो कीमत 31 हजार 640 रूपये को लोड़ कर ले जाते पाए जाने पर पुलिस ने कबाड़ के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो लोहे का कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर कोतवाली पुलिस ने जप्त किया है साथ ही परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर देव कुमार विश्वकर्मा के विरूद्व धारा 41(1-4)/379 के तहत् कार्यवाही किया है।

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

हरेली त्यौहार पर माननीय मंत्री सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण........


सूरजपुर। 1 अगस्त को रामानुजनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पस्ता में हरेली त्यौहार मनाने पहुंचे श्री उमेश पटेल, माननीय मंत्री उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल के पास वृक्षारोपण किया एवं पौधे की देखरेख करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने भी वहां वृक्षारोपण किया। इस दौरान डीएफओ बी.पी.सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

अंजोर रथ के माध्यम से पुलिस कर रही नागरिकों को जागरूक....

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस के द्वारा जिले के दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों में अंजोर रथ के माध्यम से आमजनों को फोन कर ओटीपी नंबर की जानकारी लेकर, लाटरी लगने का झांसा देकर, एटीएम बंद होने की बात कहकर उनसे महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर किस प्रकार धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है इनसे बचाव व सावधानियां की जानकारी पुलिस के द्वारा चौक-चौराहों, हाट बाजारों में अंजोर रथ के माध्यम से दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन थाना सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम देवनगर के साप्ताहिक बाजार में अंजोर रथ पहुंची। अंजोर रथ के माध्यम से कोतवाली पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में आए ग्रामीणों को वर्तमान परिदृश्य में हो रहे धोखाधड़ी की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि फोन पर कोई भी व्यक्ति एटीएम बंद होने की बात कहकर एटीएम का नंबर मांगे तो उसे कतई न बताए क्योंकि एटीएम नंबर की जानकारी देने से आपके खाते से पैसा आनलाईन आहरित कर धोखाधड़ी की जा सकती है। इसके अलावा फोन पर लाटरी लगने एवं फोन पर ओटीपी दिए जाने से किस प्रकार धोखाधड़ी की जा सकती है उसकी विस्तृत जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया। पुलिस ने ग्रामीणों के आव्हान किया कि क्षेत्र में सोना सफाई करने वाले व्यक्ति के आने एवं झाड़-फूक के माध्यम से धोखाधड़ी करने वालों की जानकारी पुलिस तक जरूर पहुंचाए ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जा सके। साप्ताहिक बाजार में आए ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन किए जाने की समझाईश दी गई।
इस दौरान प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, आरक्षक बिहारी पाण्डेय, शशिभूषण सिंह एवं अनुज सिंह सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।