सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर जिले भर में एक साथ वाहन चेकिंग अभियान शुरू करने किया गया। अभियान में पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट लगाएं, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 767 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 1 लाख 60 हजार 1 सौ रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया। आगामी दिनों में होने वाले चुनाव तथा होली पर्व में असामाजिक तत्व किसी प्रकार की खलल न डाल सकें। इसे दृष्टिगत् रखते हुए प्रत्येक वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है।