शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

सूरजपुर पुलिस के द्वारा महिलाओं-छात्राओं के लिए उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप की दी जानकारी

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं-छात्राओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने एवं अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार, 30 सितम्बर को चौकी उमेश्वरपुर पुलिस के द्वारा शा.उ.मा.वि. उमेश्वरपुर, चौकी लटोरी की पुलिस के द्वारा नर्सिग कालेज सोनवाही के छात्राओं तथा चौकी करंजी पुलिस के द्वारा ग्राम बतरा की महिलाओं को महिला सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए ऐप डाउनलोड कराया है। इस दौरान महिलाओं-छात्राओं को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इस दौरान चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, चौकी प्रभारी लटोरी संजय गोस्वामी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

थाना विश्रामपुर पुलिस ने डकैती मामले में 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 24.11.21 को ट्रक चालक बसंत कुमार निवासी सतपता अपने ट्रक वाहन को लेकर धान लोड करने रामनगर धान संग्रहण केंद्र के पास मेन रोड में खड़ी किया था और केबिन में सो रहा था रात करीब 11 बजे इसके ट्रक में कुछ आवाज आया तो नींद खुलने पर देखा कि इसके गाड़ी का डीजल 5-6 व्यक्ति निकाल रहे हैं नजदीक में दो नग सफेद कलर का बोलेरो वाहन खड़े थे यह उनका विरोध किया तो उनके द्वारा इसे मारपीट किए और जेब में रखे 32 सौ रुपए, लॉकेट व घड़ी को लूट लिए, उसी दौरान थाना बिश्रामपुर की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी जिसे देखकर उक्त व्यक्ति ट्रक से निकाले डीजल को लेकर भागने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा उनका पीछा किया गया जो रेलवे क्रॉसिंग के पास नर्सरी में दोनों सफेद रंग के बोलेरो वाहन को छोड़कर आरोपी भाग निकले। पुलिस द्वारा दोनों बोलेरो वाहन एवं डीजल को चोरी करने के सामान को मौके पर से जप्त किया गया तथा प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बिश्रामपुर में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 395, 294, 506, 323 भादसं व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया। विवेचना दौरान घटना में प्रयुक्त जप्तशुदा वाहन के पंजीयन एवं मुखबीर की सूचना पर प्रकरण में चार आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर की पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी मनोज सिंह पिता परमेश्वर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम करहनी, थाना मरवाही, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान रामनिवास तिवारी, आरक्षक अकरम मोहम्मद, अखिलेश पांडे एवं अजय प्रताप सिंह सक्रिय रहे।

थाना ओड़गी की पुलिस ने छात्रों को यातायात नियमों और साइबर अपराधों की जानकारी दी, आईटीआई स्कूल ओड़गी में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना ओड़गी की पुलिस ने गुरूवार को आईटीआई स्कूल ओड़गी में स्कूली छात्रों को यातायात नियम और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को जन जागरूकता के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में गुरुवार को आईटीआई स्कूल में यह कार्यक्रम हुआ। इसमें थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के जुड़े बिंदुओं पर जागरूक कर साइबर अपराधों के बारे में भी बताकर जागरूक किया। उन्होंने छात्र- छात्राओं से कहा कि अपने स्कूल, घर के आसपास होने वाले अपराध या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दे। अनजान लोगों से वाटसएप्प और फेसबुक पर अनजान लोगों से बातचीत न करें। महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप एवं उसके इस्तेमाल को लेकर छात्राओं को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने छात्रों को वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन का बीमा होने के फायदे व नुकसान बताए, दोपहिया वाहन चलाते वक्त क्या-क्या दस्तावेज रखने चाहिए, दोपहिया वाहन चलाने के लिए व लाइसेंस बनवाने की उम्र आदि बताए, आकस्मिक सेवाएं तत्काल पुलिस की मदद कैसे ली जा सकती है, घायल को प्राथमिक उपचार दिलाने के लिए 108, चाइल्ड हेल्प लाइन व डॉयल 112 हेल्पलाइन नंबर से भी अवगत कराया। थाना प्रभारी ने छात्रों से अपील किया कि परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों से अवगत कराए, टू व्हीलर पर हेलमेट लगाकर चलने, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं सफर के दौरान क्यों ना ज्यादा समय लग जाए किन्तु वाहन तय गति से चलाकर सुरक्षित सफर करने कहा। 

रविवार, 25 सितंबर 2022

नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में एक और कार्यवाही। 50 नग नशीली कफ सिरप के साथ 1 गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध नशे के कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। थाना प्रतापपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 1 व्यक्ति से 50 नग नशीली कफ सिरप जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। रविवार को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम अमनदोन में नशीली कफ सिरप बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाष कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने ग्राम अमनदोन में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित राजू खान उर्फ मनउवर हुसैन पिता स्व. जफ्फर खान उम्र 29 वर्ष निवासी बाजारपारा थाना प्रतापपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स 10 नग एवं फेनसिरेस्ट 40 नग कुल 50 नग कफ सिरप जप्त किया है जिसकी बाजारू कीमत 25 हजार रूपये है। मामले में नशीली कफ सिरप व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एसआई नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, मनोज राय, अनिल एक्का, अवधेश कुशवाहा, सत्यनारायण व प्रवीण सिंह सक्रिय रहे।

थाना सूरजपुर पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का किया भाडाफोड।10 लाख रूपये कीमत के 15 नग मोटर सायकल जप्त

एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस टीम किए जाएंगे पुरस्कृत-पुलिस अधीक्षक सूरजपुर।

सूरजपुर। दिनांक 18.09.22 को वार्ड क्रमांक 04 महगवां सूरजपुर निवासी मुस्तैशन बहना ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 अगस्त को उसकी एचएच डिलक्स मोटर सायकल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी सूरजपुर को मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने एक टीम बनाकर मोटर सायकल चोर की पतासाजी के लिए सूचना तंत्र को एक्टिव करते हुए गंभीरतापूर्वक पतासाजी करने लगाया। बीते दिन थाना प्रभारी सूरजपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 3 व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड के पास मोटर सायकल बिक्री करने के लिए ग्राहक की खोज कर रहे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित राजा सोनवानी उर्फ सोनू पिता नरेश उम्र 19 वर्ष निवासी तुरियापारा-मानपुर, त्रयम्बक भास्कर पिता महिपाल उम्र 23 वर्ष निवासी पिपरा, थाना पटना, जिला कोरिया व राकेश सोनवानी पिता बच्चालाल उम्र 19 वर्ष निवासी खुटरापारा सोनहत, जिला कोरिया को पकड़ा गया। 
                पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि तीनों साहूगली में किराये का मकान लेकर रहते है, मानपुर से चोरी किए गए स्पलेण्डर मोटर सायकल से तीनों बैठकर महगवां गए और वहीं के एक घर के सामने खड़ी एचएच डिलक्स मोटर सायकल चोरी किए और उसे किराए के मकान में लाकर रख दिए। कड़ी पूछताछ पर आरोपियों ने कबूल किया कि इस वर्ष सूरजपुर से 09, अम्बिकापुर से 05 व पटना जिला कोरिया से 01 नग कुल 15 मोटर सायकल को विभिन्न स्थानों से चोरी करना बताये।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए 15 मोटर सायकलों को आपस में बाट लिए और चोरी की मोटर सायकल को ग्राम डुमरिया, थाना पटना निवासी उमेश सोनवानी, ग्राम पड़िता बचरापोड़ी थाना खड़गवां जिला कोरिया निवासी विनोद उर्फ बबलू एवं 1 विधि से संघर्षरत् बालक को बिक्री कर दिए। पुख्ता जानकारी के आधार पर इन तीनों को भी पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की 15 मोटर सायकल कीमत करीब 10 लाख रूपये का जप्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, इसित बेहरा, आरक्षक रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे, राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।

वारदात का तरीका- पुलिस के पूछताछ पर आरोपी राजा, त्रयम्बक व राकेश ने बताया कि तीनों भोर में 3 बजे घुम-घुमकर घर के बाहर खड़ी मोटर सायकलों का पहले रेकी करते थे और जिन मोटर सायकलों में हेण्डल लॉक नहीं लगा रहता था उसे पहले चोरी करते थे और जिन मोटर सायकल में हेण्डल लॉक रहता था उसके लॉक को तोड़कर, बाईक के तार के स्वीच को डायरेक्ट कर मोटर सायकल चालू कर चोरी कर ले जाते थे। 

            आरोपियों ने इन मोटर सायकलों को किया चोरी- आरोपियों ने पटना, सूरजपुर व अम्बिकापुर के विभिन्न स्थानों से टीव्हीएस अपाचे 2 नग, हीरो एचएफ डिलक्स 6 नग, होण्डा पैशन प्रो-02 नग, होण्डा साईन 01 नग, बजाज प्लेटिना 1 नग, बजाज 220 पल्सर 1 नग, बजाज 150 सीसी पल्सर 1 नग एवं बजाज सीटी 100- 01 नग कुल 15 मोटर सायकलों को चोरी किया था। इन चोरों ने बड़े चालाकी से मोटर सायकलों के मूल नंबर प्लेट को बदलकर नकली नंबर प्लेट लगाकर तथा कुछ मोटर सायकलों के चेचिस नंबरों से भी छेड़छाड़ कर खरीददार को बिक्री किया था।

पुलिस टीम होंगे पुरस्कृत- मोटर सायकल चोर गिरोह का भाडाफोड़ कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं करीब 10 लाख रूपये कीमत के 15 नग मोटर सायकल की बरामदगी पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना सूरजपुर की पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में एक और बड़ी सफलता। 400 नग नशीली इंजेक्शन सहित 2 गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। चौकी बसदेई की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 2 लोगों से 400 नग नशीली इंजेक्शन जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया है। जप्त नशीली इंजेक्शन की बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। शुक्रवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भवराही के अफजल अली अपने साथी इरफान के साथ अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के लिए उंचडीह से भवराही की ओर आ रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने उंचडीह में घेराबंदी कर अफजली अली अंसारी पिता अनवर अली उम्र 33 वर्ष निवासी भवराही एवं इरफान खान पिता स्व. इकबाल खान उम्र 24 वर्ष निवासी टेंगनी, थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा जिनके कब्जे से नशीली इंजेक्शन एविल 200 नग वायल एवं टी-जेसिक 200 नग एम्पुल जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक निलेश जायसवाल, रामसागर साहू, विश्वजीत सिंह, देवदत्त दुबे व सुरेश साहू सक्रिय रहे।

अक्षयपुर में हुए डकैती मामले में रामानुजनगर पुलिस ने 3 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। अक्षयपुर में निर्माणाधीन पुल के निर्माण कार्य का चौकीदार ग्राम पम्पानगर निवासी चेतन प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 जून के करीब 3 बजे भोर में 2 पिकअप वाहन द्धारिकापुर तरफ से अक्षयपुर तरफ गया उसके थोडी देर बाद 10-12 अज्ञात व्यक्ति आए और इसे पकड़ लिए और चाकू दिखाकर इसका मोबाईल लूटते हुए कैम्प में रहने वाले लोगों की जानकारी लेकर सभी रूम को खोलवाकर मजदूरों को जगाकर डरा धमकाकर बंधक बनाकर पुलिया निर्माण के लिए रखे लोहे के करीब 40-42 नग सेन्ट्रींग प्लेट एवं 4 नग और मोबाईल फोन को लूटकर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 395 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर सेन्ट्रींग प्लेट, 2 पिकअप वाहन सहित अन्य वस्तु जप्त किया था। वहीं अन्य आरोपी फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी।
        पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने आरोपियों की पतासाजी गंभीरतापूर्वक करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी आकाश चौहान पिता सूरज चौहान उम्र 19 वर्ष, परमजीत कुर्रे पिता अजित कुर्रे उम्र 21 वर्ष एवं आकाश कुर्रे पिता संतोष कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी मानिकपुर, थाना कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 1 मोबाईल व सेन्ट्रिंग प्लेट बिक्री से प्राप्त शेष रकम 200 रूपये जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कुंतल, निरीक्षक विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक धनंजय साहू व रवि साहू सक्रिय रहे।

यातायात पुलिस ने संभाग स्तरीय स्काउट एवं गाइड शिविर में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी से कराया अवगत

सूरजपुर।  पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा बीते गुरूवार को कुदरगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय स्काउट एवं गाइड शिविर में शामिल होने आए छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराया। यातायात प्रभारी ने छात्रों को कहा कि सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है, नियमों का पालन करने से हादसों को रोका जा सकता है। यातायात प्रभारी ने अपील करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना लगभग न के बराबर होती है, सड़क सुरक्षा संबंधी प्राप्त जानकारियों को अपने परिजनों, आस-पड़ोस के लोगों से साझा करने कहा। छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया। यातायात आरक्षक सुशील मिश्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े कई अहम संकेतों का डेमो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

बुधवार, 21 सितंबर 2022

सूरजपुर पुलिस ने पीएसीएल चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टर को किया गिरफ्तार

जिले के करीब 11 हजार निवेशकों से करीब 30 करोड़ रूपये का किया गया धोखाधड़ी

सूरजपुर। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ श्री अशोक जुनेजा व पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव के द्वारा चिटफण्ड कंपनी के विरूद्ध लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन में थाना सूरजपुर पुलिस ने चिटफण्ड कंपनी के 1 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है। विगत वर्ष 2016 में ग्राम केतका, थाना सूरजपुर निवासी कमल सिंह केराम एवं ग्राम गंगोटी, चौकी बसदेई निवासी रनमेत बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी सुखदेव सिंह निवासी जलियाकलान थाना चमकौर साबेह जिला रोपड़ पंजाब एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा पैसा दोगुना करने का प्रलोभन देकर रूपया जमा कराया गया जो मैच्यूरिटी अवधि पूर्ण होने पर भी पैसा वापस नहीं कर धोखाधड़ी किया गया। दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में क्रमशः अपराध क्रमांक 96/16 व अपराध क्रमांक 182/16 धारा 420, 120बी भादसं., 4,5,6 ईनामी चिट और धन परिचालन अधिनियम 1978, छ.ग. निक्षेपकों के हितों की संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। पूर्व में इस कंपनी के डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू, त्रिलोचन सिंह व सुखदेव सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने चिटफण्ड के प्रकरणों में फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने पुलिस टीम को लगाया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि पीएसीएल कंपनी का डायरेक्टर जोगेन्दर टाईगर वर्तमान में थाना कोतवाली जिला कर्वधा में पंजीबद्ध मामले में गिरफ्तार होकर जिला जेल कवर्धा में निरूद्ध है जिसके बाद थाना सूरजपुर की पुलिस ने माननीय न्यायालय से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को कर्वधा जेल से विधिवत सूरजपुर लाया गया और विस्तृत पूछताछ के बाद दोनों मामलों में कंपनी के डायरेक्टर आरोपी जोगिंदर टाईगर पिता रघुवीर सिंह उम्र 66 वर्ष चंडीगढ़ पंजाब फनबिल, थाना सदर, जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह पीएसीएल कंपनी का डायरेक्टर था और अन्य डायरेक्टर के साथ मिलकर निवेशकों के राशि को डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते हुए सूरजपुर जिले के करीब 11 हजार निवेशकों का करीब 30 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, निरीक्षक जावेद मियांदाद, एसआई संतोष सिंह, एएसआई रोपन टोप्पो, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, आरक्षक अनुज सिंह, सुहैल राजा व हरिशंकर सिंह सक्रिय रहे। 

कोयला चोरी मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। बीते 21 जुलाई को थाना प्रातपपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम गोंदा में चोरी का कोयला परिवहन कर रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5100 को रोकवाया, पुलिस को देखकर ट्रक का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, ट्रक में 2 व्यक्ति देवेन्द्र सिंह व महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गोंदा मिले जिन्हें पकड़ा गया, ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 15 टन कोयला कीमत 60 हजार रूपये का लोड़ पाया जो चोरी का होने के अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक एवं कोयला जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं मामले में अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने मामले में आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में जप्त ट्रक के मालिक चंद्रिका प्रसाद जायसवाल से कोयला स्वामित्व के संबंध में दस्तावेज चाही गई जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मामले में आरोपी चंद्रिका प्रसाद जायसवाल पिता रामस्वरूप राम उम्र 63 वर्ष निवासी लटोरी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई राजेश तिवारी, प्रधान आरक्षक भागवत पैंकरा व आरक्षक जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे। 

सोमवार, 19 सितंबर 2022

गायत्री भूमिगत खदान से कोयला चोरी मामले में 5 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के कड़े निर्देश पर थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर लगातार कार्यवाही जारी है। बीते दिन गायत्री भूमिगत खदान के सुरक्षा प्रभारी कृष्ण कुमार दुबे ने थाना सूरजपुर पुलिस को मोबाईल पर सूचना दिया कि करीब 7-8 की संख्या में चोर गायत्री भूमिगत खदान में घुसकर 14 बोरी कोयला करीब 10 क्विंटल चोरी कर पोड़ी जंगल की ओर भागे है। सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर की पुलिस मौके पर पहुंची जहां सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि बेलटिकरी का शिवधारी सिंह, ग्राम सपकरा निवासी धनेश्वर राजवाड़े अपने अन्य 4-5 साथियों के साथ खदान के पीछे दीवाल के टूटे हुए क्षतिग्रस्त भाग से खदान परिसर में घुसकर कोल स्टाक के कोयला को बोरियों में भरकर बाहर ले जाकर अपने-अपने मोटर साईकिल व साईकिल में लोड कर पोड़ी जंगल की ओर भागे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस आरोपियों की पतासाजी करते हुए पोड़ी जंगल में घेराबंदी लगाए तभी कुछ लोग मोटर सायकल व सायकल में चोरी का कोयला बोरी में भरकर जाते दिखे। पुलिस को देखकर चोर सायकल व मोटर सायकल छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर आरोपी (1) ओमप्रकाश राजवाड़े पिता खमेश्वर उम्र 20 वर्ष निवासी पेण्डरखी, थाना जयनगर (2) जगत पाल सिदार पिता बसंत राम उम्र 20 वर्ष (3) सुरेन्द्र सिंह पिता नान्हू राम उम्र 26 वर्ष निवासी भरतपुर, थाना सूरजपुर (4) शिवधारी सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बेलटिकरी (5) धनेश्वर राजवाड़े पिता सिकुल राम उम्र 30 वर्ष निवासी सपकरा, थाना सूरजपुर को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने 10 क्विंटन कोयला कीमत करीब 11 हजार रूपये, 4 मोटर सायकल व 3 सायकल जप्त कर धारा 379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में 3 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक ऐसन पाल, संजय सिंह राजपूत, आरक्षक हरिशंकर सिंह व दीपक दुबे सक्रिय रहे।

2 अर्न्तराज्जीय शराब तस्कर से 850 पाव अंग्रेजी शराब जप्त, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही।शराब परिवहन में प्रयुक्त होण्डा अमेज कार भी किया गया जप्त


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अवैध नशे के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे जिसमें थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा अवैध धंधे पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में रविवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 2 अर्न्तराज्जीय शराब तस्कर को पकड़ा है जिनके कब्जे से 850 पाव अंग्रेजी शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। दिनांक 18.09.22 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि शहडोल मध्यप्रदेश से एक सफेद रंग के कार होण्डा अमेज क्रमांक एमएच 03 सीएच 1073 में दो व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब विक्रय करने हेतु सूरजपुर की ओर आने वाले है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने पूर्ण सर्तकता के साथ घेराबंदी लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस ने ग्राम परसापारा मेन रोड़ सुतिया नाला के पास नाबाबंदी लगाया। परसापारा में लगाए गए नाकाबंदी में एक सफेद रंग का होण्डा अमेज कार आते दिखा जिसे मुस्तैदी से घेराबंदी कर कार सहित रमाकांत उर्फ राहुल तिवारी पिता मनोज तिवारी उम्र 21 वर्ष निवासी हरदी 32, मिर्ची टोला, थाना शिवपुर जिला शहडोल मध्यप्रदेश एवं अंकित शर्मा पिता रमाशंकर शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी टिकरीटोला वार्ड क्र. 15 बुढ़ार, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल मध्यप्रदेश को पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब मिला जिसके संबंध में दोनों से दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। आरोपियों के कब्जे से गोवा अंग्रेजी शराब 850 पाव पाया गया। मामले में गोवा अंग्रेजी शराब कीमत 62,900 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त होण्डा अमेज कार कीमत 4,00,000 रूपये का जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई संतोष सिंह, एएसआई हीरालाल साहू, रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, रामकुमार नायक, सत्यम सिंह, राधेश्याम साहू व प्रदीप साहू सक्रिय रहे। 

एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के स्थानान्तरण पर पुलिस परिवार सूरजपुर ने दी विदाई

सूरजपुर। 1 वर्ष तक जिले में अपनी सेवाएं देने के बाद एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी का स्थानान्तरण डीएसपी बालक विरूद्ध अन्वेषण शाखा जिला बालौद हुआ है। स्थानान्तरण पर पुलिस परिवार सूरजपुर के द्वारा रविवार, 18 सितम्बर को जिला पुलिस कार्यालय में विदाई सम्मान का आयोजन किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू व पुलिस राजपत्रित अधिकारियों ने स्थानान्तरित एसडीओपी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि एसडीओपी गीता वाघवानी सदैव अपने कार्यो के प्रति सजगता के साथ कार्य कर अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते रहे। कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। जिले में बेहतर कार्य किये, पुलिस की अभियानों, खासकर बाईक चोरों पर कार्यवाही, उठाईगिरी सहित अन्य मामलों के खुलासा में इनकी अहम भूमिका रही इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा, इनकी पुलिसिंग में संवेदनशीलता दिखती थी, न दिन देखा न रात हर परिस्थितियों में अधिनस्थों के साथ डटे रहा और कार्यवाहियों को गति दिया। कार्यक्रम के अंत में एसडीओपी गीता वाघवानी ने जिले में किए अपने कार्यो के बारे में अनुभव साझा कर कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में अच्छा कार्य करने और कई कार्यवाहियों के दौरान अच्छी चीजे सीखने का मौका मिला, यहां की पुलिस टीम अच्छी है और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं संवेदनशील है, किसी भी कार्य को टीमवर्क करते हुए सफलता हासिल करती है। इस अवसर में जिले के पुलिस अधिकारियों के द्वारा स्थानान्तरित एसडीओपी को पुष्पगुच्छ भेटकर उनका सम्मान किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे। 

पास्को एक्ट की विवेचना में बरते सावधानी- जिला व सत्र न्यायाधीश सूरजपुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय कार्यशाला


सूरजपुर। महिला व बाल अपराध पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार, 18 सितम्बर को किया गया जिसका शुभारंभ माननीय जिला व सत्र न्यायाधीश श्री गोविन्द नारायण जांगड़े ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। थानों में विभिन्न आपराधिक मामलों में किशोर न्याय अधिनियम से जुड़े प्रकरण की विवेचना काफी संवेदनशीलता एवं सावधानी से की जानी चाहिए। बाल मनोविज्ञान एवं जेजे एक्ट के प्रावधान का परिपालन सजगता किया जाना आवश्यक है। अपराधों की विवेचना में सावधानी बरते, घटना से जुड़े छोटे-छोटे साक्ष्यों को संकलित करें, आपकी सही विवेचना ही आरोपी को सजा दिलाने में कारगर साबित होगा। उक्त बातें माननीय जिला व सत्र न्यायाधीश श्री गोविन्द नारायण जांगड़े कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान देने जेजे एक्ट बनाया गया है, बच्चों से जुड़े मामले काफी संवेदनशील होते है, ऐसे मामलों में एहतियात बरतते हुए विवेचना करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि इस कार्यशाला से हमारे थाना-चौकी प्रभारी व विवेचकों को किशोर अपराध से जुड़े मामलों की पड़ताल में सहायता मिलेगी, विवेचक सजगता के साथ नियमानुसार विधि अनुरूप कार्यवाही कर सकेंगे। कार्यशाला में माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री ओमप्रकाश सिंह चौहान ने महिला विरूद्ध अपराध के बारे में, माननीय अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री रंजू राऊत राय ने पास्को एक्ट, माननीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा ने एनडीपीएस एक्ट तथा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री आनंद कुमार सिंह ने पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विवेचकों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विवेचकों को कहा कि विवेचना के दौरान गवाहों के कथन सहित अन्य दस्तावेजों में जांचकर्ता अधिकारी के हस्ताक्षर, स्पष्ट नाम, पद अनिवार्य रूप से अंकित की जावें। जीपी योगेन्द्र सिंह देव व एडीपीओ आर.के.चौरसिया ने चालान पेश करते समय बरती जाने वाली सावधानियों सहित कई अन्य जरूरी जानकारियों से अवगत कराया। एक दिवसीय कार्यशाला में थाना-चौकी प्रभारी व थाना में पदस्थ विवेचकों ने हिस्सा लिया जिन्होंने माननीय न्यायाधीश से विवेचना संबंधी अपने प्रश्नों को बताया और उसका उत्तर जाना। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी मुख्यालय नंदिनी ठाकुर, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह, डॉ. दीपक जायसवाल, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

शनिवार, 17 सितंबर 2022

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी, मादक पदार्थ गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्व पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नारायणपुर में दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में शनिवार को रामानुजनगर पुलिस की टीम ने ग्राम नारायणपुर में घेराबंदी कर ग्राम बचरापोड़ी, थाना खड़गवां जिला कोरिया निवासी विकास साहू पिता रामधारी साहू उम्र 23 वर्ष एवं नरेन्द्र साहू पिता जय नारायण उम्र 23 वर्ष को पकड़ा जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो 100 ग्राम कीमत करीब 20 हजार रूपये का जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कंुतल, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, मंजू सिंह, आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह सक्रिय रहे।

रेलवे साइडिंग चेक पोस्ट से लोहे का बाट चोरी मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 16.09.22 को रामानुजनगर के अदानी कंपनी का सिक्यूरिटी आफिसर रमेश बघेल ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि चेक पोस्ट के बगल में कोयला वजन करने हेतु लोहे का 50-50 किलो का बाट करीब 80 नग रखा हुआ था, 11 सितम्बर के रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 2 नग बाट को चोरी कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चोर की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दवना का कमलभान सिंह लोहे का बाट रखा और बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर थाना रामानुजनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर कमलभान सिंह पिता शिव सिंह उम्र 25 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी राहुल द्धिवेदी एवं अशोक सिंह के साथ 2 मोटर सायकल से अदानी रेलवे साइडिंग चेक पोस्ट पहुंचे और 2 नग लोहे का बाट चोरी करना स्वीकार किया। मामले में संलिप्त आरोपी राहुल द्धिवेदी पिता आदित्य उम्र 25 वर्ष निवासी रामानुजनगर व अशोक सिंह पिता जवाहर लाल उम्र 22 वर्ष ग्राम सरईपारा, थाना रामानुजनगर को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर 50-50 किलो का लोहे का बाट कीमत करीब 10 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कुंतल, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा व प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

सूरजपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा एप ’’अभिव्यक्ति’’ की जानकारी देने चलाया अभियान, पुलिस के द्वारा स्कूल, आश्रम, छात्रावास में जाकर दी जानकारी।


सूरजपुर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति ऐप के इस्तेमाल से महिलाओं को विपरित परिस्थितियों में तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अभिव्यक्ति ऐप का जिले में बेहतर क्रियान्वयन एवं महिलाओं-छात्राओं को इस सुरक्षा ऐप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कराने एवं व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। एएसपी मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिले के थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा महिला सुरक्षा ऐप अभिव्यक्ति के प्रचार-प्रसार एवं इसके इस्तेमाल को लेकर पुलिस के अधिकारी विभिन्न स्कूलों, आश्रम एवं छात्रावास पहुंची और शिक्षकगण की मौजूदगी में एप के इस्तमाल के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना है। इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है और कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने खुद अपना मोबाईल नंबर से छात्राओं को अवगत कराया।

अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा संबंधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियां

पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारियां मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करें। उन्हें महिला संबंधी अधिकारों, कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। कहीं आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासंभव पुलिस जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।

तेंदपत्ता कार्ड का केवाईसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर ग्रामीणों से 125700 रूपये ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, थाना चंदौरा पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 01.08.22 को ग्राम ठूठीझरिया थाना चंदौरा में एक अज्ञात व्यक्ति तेंदूपत्ता कार्ड का केवाईसी करने के नाम से आया व लगभग 21 ग्रामीणों का आधार कार्ड के माध्यम से फिंगरप्रिंट मशीन में अंगूठा लगवा कर सभी ग्रामीणों के खातों से अलग-अलग कुल 125700 रूपये धोखाधड़ी कर निकाल लिया, ग्रामीणों की शिकायत पर दिनांक 09.08.22 को मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 110/22 धारा 420 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। लोगों के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में आरोपी की गहनता से खोजबीन की जा रही थी और नई तकनीकी की भी मदद ली गई। इसी बीच मुखबीर से धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के बारे में महत्वपूर्ण सूचना मिली जिसके आधार पर आरोपी तुलसी यादव पिता जगदीश यादव उम्र 26 वर्ष निवासी गझगवां, थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपराध कबूल करते हुए बताया की वह पिछले 7-8 महीनों से ऑनलाइन तीन पत्ती वीडियो गेम खेलने का आदि हो चुका है जिसमें लगभग ढाई लाख रूपये हार गया था इसी दौरान उसे पता चला कि ग्राम ठूठीझरिया में तेंदूपत्ता कार्ड का केवाईसी नहीं हुआ है और वहां मोबाइल सिग्नल भी ठीक से नहीं आता है तब वीडियो गेम में हारे पैसा की भरपाई के लिए ग्राम ठूठीझरिया के ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी करने का षड्यंत्र बनाया व घटना को अंजाम दिया और धोखाधड़ी किए गए पैसों को भी वह ऑनलाइन वीडियो गेम में हार गया है। आरोपी के कब्जे से मामले में इस्तेमाल किए गए मोटर साइकिल, एंड्राइड मोबाइल एवं फिंगरप्रिंट मशीन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुंटे, एएसआई अत्येंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, रामकुमार, उदय सिंह, आरक्षक सेलवेस्टर लकड़ा, रवि जायसवाल व विनय कुमार सक्रिय रहे।   

गुरुवार, 15 सितंबर 2022

छलपूर्वक भूमि विक्रय पत्र निष्पादित कराने के मामले में 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 24.03.2022 को ग्राम बंजा निवासी दशमत कुशवाहा पति स्व. देवनाथ कुशवाहा ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.01.22 को इसके गांव के गायत्री कुशवाहा व अन्य 2 व्यक्ति के द्वारा इसे जीभ का ईलाज करा देंगे कहकर सूरजपुर लाए, लाने के बाद घुमाते रहे इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय सूरजपुर ले गए बोले की तेरे जमीन का रिकार्ड भी गलत हो गया है सुधरवा देते है, मना करने पर बोले कि रिकार्ड सुधर जायेगा तो तुम्हारा जमीन सुरक्षित रहेगा। तीनों के द्वारा झांसे में लेकर रजिस्ट्री कार्यालय में ले जाकर मेरे स्वामित्व की 0.69 हेक्टेयर भूमि को धोखाधड़ी कर गायत्री कुशवाहा के नाम पर बिक्री पत्र निष्पादित करा लिए। भूमि बिक्री की जानकारी मिलने पर नामातंरण पर रोक के लिए आवेदन दिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 134/22 धारा 420, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामला पंजीबद्ध होने के बाद से ही आरोपीगण फरार थे। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी गायत्री कुशवाहा पति सत्यनारायण कुशवाहा उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बंजा, चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, महिला आरक्षक पार्वती मिंज, महिला आरक्षक चन्द्रा भास्कर, सहोदरा राजवाड़े व आरक्षक बृजभवन, रवि पाण्डेय रामकुमार नायक सक्रिय रहे। 

छात्रों को साइबर अपराध एवं उससे बचाव के बारे में दी गई जानकारी, यातायात नियमों के पालन से बचा सकते हैं जिंदगियाँ


सूरजपुर। सड़क हादसों में कमी लाने, यातायात नियमों का पालन कराने तथा साइबर अपराध से बचाव को लेकर जागरूकता के लिए बुधवार, 14 सितम्बर को सूरजपुर जिले के यातायात व साइबर सेल प्रभारी के द्वारा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में यातायात जागरूकता तथा साइबर की पाठशाला के तहत साइबर अपराध एवं उससे बचाव की जानकारी से स्कूली छात्रों को अवगत कराया गया। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। साइबर सेल प्रभारी नीलाम्बर मिश्रा ने छात्रों को साइबर अपराध एवं सुरक्षा व सावधानी को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान युग में एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई हैं, लेकिन जागरूक नागरिक इन अपराधों से बच सकता है। वह अपनी जानकारियों को किसी अंजान व्यक्ति से साझा नहीं करे। आपको किसी अन्य व्यक्ति के फोन आने पर वह डरा धमकाकर अथवा लॉटरी लगने के नाम पर आपसे जानकारी लेता है, तो आप बिल्कुल उसे कोई जानकारी ना दें। इसकी शिकायत पुलिस में करें। किसी भी तरह के लोभ-लालच या प्रलोभन के मैसेज को पूरी तरह नजर अंदाज करें। वर्तमान में घटित हो रहे सायबर अपराध से छात्रों को अवगत कराया। इस मौके पर छात्रों ने भी संवाद किया और सायबर अपराध को लेकर सवाल जवाब किए। यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय के द्वारा छात्रों को बताया कि यदि वाहन को नियंत्रित गति से चलाएं और यातायात नियमों का पूरी मजबूती के साथ पालन करें, तो सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सकता है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि मार्ग हादसों पर रोक लाने के लिए न सिर्फ स्वयं जागरूक हों, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करें। वाहन चलाते समय तनिक सी लापरवाही सड़क हादसे को न्यौता देता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट लगाएं और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। यातायात नियमों के पालन से दुर्घटना की संभावना लगभग न के बराबर होती है। यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिदगियां बचा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। यातायात आरक्षक सुशील मिश्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े संकेतों का डेमो के माध्यम से जानकारी दिया। 

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

एसडीओपी ने जन चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्या, साइबर क्राईम, धोखाधड़ी से बचने नागरिकों को किया जागरूक

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु पुलिस जन चौपाल लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं-छात्राओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में बीते दिन चौकी उमेश्वरपुर की पुलिस की मौजूदगी में एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने ग्राम बकालो में जन चौपाल लगाकर लोगों समस्याओं को सुना और कईयों का मौके पर ही निराकरण किया। महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप, साईबर अपराध, यातायात नियम, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराए। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, जनपद सदस्य सावित्री सिंह, ग्राम बकालो सरपंच विद्यावती लकड़ा, जनप्रतिनिधिगण सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष मौजूद रहे। 

रामानुजनगर पुलिस स्कूली छात्राओं को बीच पहुंच दी कई जानकारियां। महिला सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप इस्तेमाल करने का बताया तरीका।


सूरजपुर। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने छात्राओं को बताया गया कि वे महिला सुरक्षा एप से तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में सोमवार, 12 सितम्बर को थाना रामानुजनगर की पुलिस ने अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के बारे में प्रचार-प्रसार एवं उसके इस्तेमाल को लेकर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर स्कूल पहुंचे और स्कूली छात्राओं को शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में इसके बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने बताया कि इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना है। इसमें उन्हें साइन इन करना है, अपना मोबाइल नंबर डालना है, ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है, केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने बताया कि इस एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारियां मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करें। सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील किया। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने छात्राओं को यातायात नियमों और बाल सुरक्षा और पास्को एक्ट सहित अनेक जानकारी देते हुए बताया की किसी भी घटना दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने, सड़क पर चलते हुए किसी दुर्घटना पर बिना धैर्य खोए स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देने, किसी भी तरह की कोई परेशानी होती हैं तो पुलिस को सूचना देने की समझाइश दी, बिना ड्राइविंग लाइसेंस बनाए वाहन न चलाने आदि कई जानकारी दी गई। थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कुंतल ने छात्राओं को यातायात नियमों, साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा, घरेलु हिंसा से बचाव, नशा मुक्ति समेत कानून के विविध प्रावधानों के प्रति जागरूक कर मानसिक रूप से सशक्त बनाना।

रविवार, 11 सितंबर 2022

चोरी के माल सहित 1 गिरफ्तार, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। बीते शनिवार को ग्राम भुवनेश्वरपुर निवासी मिथलेश प्रजापति ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला अस्पताल सूरजपुर के एमसीएच विंग के कन्ट्रोल रूम में रखा एक पीतल का अग्नि शमक यंत्र में लगने वाला वाटर सप्लाई नोजल को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर धारा 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी करने के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी में जेलपारा सूरजपुर निवासी फुकुलुस खेस पिता स्व. सैनाथ खेस उम्र 25 वर्ष का हाथ है जिसके बाद उसे पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किए गए नोजल कीमत करीब 12 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर व उनकी टीम सक्रिय रही। 

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी।52 नग नशीली इंजेक्शन के साथ 1 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम संजयनगर में एक व्यक्ति मोटर सायकल सहित वहां पहुंचा है और नशीली दवाईयों रखा है और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में रविवार को जयनगर पुलिस की टीम ने ग्राम संजयनगर में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित अविनाश विश्वास पिता नरेश विश्वास उम्र 28 वर्ष निवासी डिगमा, थाना गांधीनगर को पकड़ा जिसके कब्जे से नशीली एविल इंजेक्शन 28 नग, टीजेसिक इंजेक्शन 20 नग, लिजेसिक इंजेक्शन 4 नग कुल 52 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 26 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, बृजकिशोर ध्रुवा, आरक्षक राजकुमार पासवान, विकास मिश्रा व सैनिक जहांगीर आलम सक्रिय रहे।

शनिवार, 10 सितंबर 2022

चोरी के सामान व नगदी रकम सहित 2 गिरफ्तार, चौकी उमेश्वरपुर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 09.09.22 को ग्राम तारकेश्वरपुर निवासी रमेश साहू ने चौकी उमेश्वरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 सितम्बर को दोपहर में खाना खाने घर गया था इसी दौरान गांव के ही ओमकरण सिंह ने दुकान का शटर लॉक तोड़कर अंदर घुसकर सामान व नगदी की चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में आरोपी ओमकरण सिंह पिता लालसाय उम्र 19 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम डुमरभवना अनंतपुर के छोटेया के साथ मिलकर दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद पुलिस टीम ने छोटेया पिता चंदरसाय उम्र 32 वर्ष को भी पकड़ा। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का सामान एवं नगद रकम कुल 13660 रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह, शिवशंकर सिंह व मनोज जायसवाल सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में राज्य स्तरीय एथलेटिक एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ। खेल व्यक्तित्व विकास की अहम सीढ़ी- पुलिस अधीक्षक

सूरजपुर। खेल व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद जरूरी है। खेल व्यक्ति को ऊर्जावान बनाए रखता है। खेल के प्रति लगन से व्यक्ति अपने कॅरियर और जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता है। यह बात सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कही। शुभारंभ अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल के लिए समय दें, खेल व्यक्ति को फिट रखता है। खिलाड़ी की दिनचर्या अच्छी रहती है। खेल आज बेहतर खिलाड़ियों के लिए कॅरियर के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि अपने सपने बड़े रखें, कठिन परिश्रम करें, तब तक नहीं रुकें जब तक लक्ष्य नहीं मिल जाता। जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में दिनांक 09.09.22 से 10.09.22 तक दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के सौजन्य से कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 19 जवाहर नवोदय विद्यालय के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने भाग ले रहे है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन बेला में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया। सम्माननीय मुख्य अतिथि, मार्गरक्षी शिक्षकों, सूरजपुर के विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए खेल विशेषज्ञ शिक्षकों, विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों से पधारे हुए खिलाड़ी विद्यार्थियों एवं उपस्थित समस्त संभ्रांत जनों के सम्मान में विद्यालय प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से छात्र- छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का बहुत अच्छा आधार मिलता है। इन दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल व खेल भावना का प्रदर्शन करने हेतु खिलाड़ी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री लोकेश कूर्म के निर्देशन में कक्षा दसवीं की छात्राओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही लोक संस्कृति से सराबोर लोक नृत्य कर्मा की प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि के द्वारा खेल झंडे को फ़हराकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विभिन्न विद्यालयों से पधारे हुए खिलाड़ी विद्यार्थियों के द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में मार्च पास्ट कर सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विद्यालय के दूसरे क्रीड़ा मैदान में चल रहे तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया। इस कार्यक्रम का संचालन काउंसलर रमेश साहू और पीजीटी हिंदी चितरंजन कुमार चौहान ने किया। इस दौरान चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, मेजबान शिक्षकों में नवोदय विद्यालय सूरजपुर के वरिष्ठ विद्वान शिक्षक श्री सिद्दीकी, डी आर कंवर ,अमित होरो, श्री पीके सिंह, आरके धनगुन, एके मीणा, श्री शत्रुघ्न, उमेश कुमार, सुश्री शिखा सुरेला, रामगोपाल पटेल एवं विद्यालय के सभी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।