गुरुवार, 30 जून 2022

प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल को पुलिस परिवार सूरजपुर ने दी विदाई

सूरजपुर। पिछले 6 माह से जिले के विभिन्न शाखाओं तथा बतौर थाना प्रभारी का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल का प्रशिक्षण जिले में पूर्ण होने के बाद बुधवार को सूरजपुर पुलिस परिवार ने विदाई सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दिया। समारोह में मौजूद सरगुजा जिले के प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिन्सन गुरिया को भी इस आयोजन के दौरान विदाई दी गई। जिले में प्रशिक्षण हासिल करने के बाद वे एक सप्ताह माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे इसके उपरान्त पुनः हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी जायेंगे और आगे का प्रशिक्षण हासिल करेंगे। इस मौके पर पुलिस परिवार व प्रशासन की ओर से प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल व जिला सरगुजा के ट्रेनी आईपीएस रॉबिन्सन गुरिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
            इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने प्रशिक्षु आईपीएस के प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षु आईपीएस काफी सुलझे भाव से अपने प्रशिक्षण को पूरा किये। जिम्मेदारी मिलने के बाद कार्यो को गंभीरता पूर्वक करते हुए कई सफलता भी हासिल किया। थानों के प्रभार में रहते हुए पुलिस अधिकारियों व जवानों से बेहतर तालमेल रखकर ड्यूटी किए जो एक उच्च अधिकारी की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी काफी चुनौतियों से भरी रहती है हर चुनौतियों को बेहतर तरीके से निभाया।
                विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार पटेल ने कहा कि जिले में उन्हें बेहतर प्रशिक्षण मिला, थानों में पुलिस किस परिस्थिति में अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करती है उसका अनुभव मिला, थाना प्रभारी का कार्यकाल उनके लिए भूलना संभव नहीं है। अपराधों की रोकथाम एवं अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में बेहतर कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि सभी सीनियर्स ने भी खूब सहयोग किया जिस वजह से यह कार्यकाल मेरे जीवन में हमेशा यादगार रहेगा। सरगुजा के प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिन्सन गुरिया ने भी अपने प्रशिक्षण से जुडे अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के द्वारा किया गया तथा मंच संचालन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने किया। इस दौरान एसडीएम रवि सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, जिले के थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बुधवार, 29 जून 2022

चौकी सलका पुलिस ने सोलर पैनल टूल्लू पम्प चोरी मामले में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 05.09.2021 को ग्राम नमना निवासी धरमपाल साहू ने चौकी सलका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अप्रैल 2021 के रात में सिंचाई के लिए लगाए गए सोलर पैनल मोटर पम्प को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भा.द.सं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी सलका की पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर ग्राम नमना में घेराबंदी कर आरोपी मोनू उर्फ सोनू मोनू पिता सोमारू सोनी उम्र 20 वर्ष घुटरूटोला आमाडाड़ अनूपपुर मध्यप्रदेश एवं दिनेश उर्फ लड्डू सोनी पिता राजेन्द्र सोनी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम द्वारिकापुर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने सोलर पैनल मोटर पम्प चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए मोटर पम्प कीमती 30 हजार रूपये को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सलका देवनाथ चौधरी, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक संदीप खाखा, राकेश सिंह, विक्रम सिंह, सुरेश सिंह, शिवशंकर सिंह व धनंजय राजवाड़े सक्रिय रहे।

रामानुजनगर पुलिस ने मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा। 2 लाख 30 हजार रूपये कीमत के 23 रास भैंस-भैंसा सहित ट्रक जप्त, 2 गिरफ्तार।



सूरजपुर। दिनांक 28.06.2022 को गश्त के दौरान थाना प्रभारी रामानुजनगर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सूरता से एक ट्रक में कृषि योग्य पशुओं को क्रुरतापूर्वक भरकर दिगर राज्य की ओर ले जा रहे है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम परशपुरामपुर में घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सी.जी. 15 ए.सी. 5546 को रोका जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 10 रास भैंसा व 13 रास भैंस को क्रूरतापूर्वक लोड़ पाया, वाहन चालक चांद मोहम्मद खां पिता स्व. कुतबुददीन खां उम्र 40 वर्ष एवं उसका सहयोगी नेजाम खान पिता अहमद खान उम्र 38 वर्ष निवासी उचरी गढवा, थाना गढवा झारखण्ड से मवेशी के खरीदी-बिक्री-परिवहन के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर अपराध क्रमांक 147/22 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) के तहत कार्यवाही करते हुए 23 रास भैंस-भैंसा कीमत 2 लाख 30 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमती 30 लाख रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कुंतल, एएसआई माधव सिंह, बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक रविशंकर साहू, विश्वजीत सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े, धनंजय साहू, रामसागर साहू, गणेश सिंह, देवान सिंह, रूपदेव, मनीष साहू सैनिक सम्मत व दिनेश यादव सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक ने आमजनता की सुनी समस्या, प्रभारियों को दिए जल्द निराकरण के निर्देश।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मंगलवार को कार्यालय पहुंचे आमजनता के शिकायतों को बड़े आत्मीयता के साथ सुना और शिकायतों का जल्द निराकरण करने सहित वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। ग्राम पंचवटी रामानुजनगर निवासी एक व्यक्ति ने जमीन संबंधी विवाद, दूसरे व्यक्ति ने जमीन पर जबरन कब्जा कर लेने, मोहरसोप निवासी एक व्यक्ति ने पैसा लेन-देन संबंधी शिकायत दिया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना-चौकी प्रभारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही की गई कार्यवाही की जानकारी से प्रार्थी को अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान स्टेनो अखिलेश सिंह सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। 

मंगलवार, 28 जून 2022

सूरजपुर पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात नियमों से कराया अवगत। छात्र-छात्राओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस हमेशा साथ हैं।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर थाना भटगांव पुलिस ने सोमवार को डीएव्ही पब्लिक स्कूल भटगांव के विद्यार्थियों को घरेलू हिंसा सहित विभिन्न कानूनी पहलू, यातायात नियमों का पालन, साईबर क्राईम से बचाव एवं महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। शिक्षा के क्षेत्र में होनहार छात्रा को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में एसडीओपी अमोलक सिंह, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे व थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने विद्यार्थियों को विशेष कर छात्राओं को महिला संबंधी कानून, गुड टच-बैड टच, महिलाओं के अधिकार, छत्तीसगढ़ पुलिस के महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुउपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारियां दीं। महिला अधिकार की जानकारी प्राप्त कर छात्राएं प्रफुल्लित नजर आईं। बताया कि छात्र-छात्राओं को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है, पुलिस उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को अपना मोबाईल नंबर भी नोट कराया।

विद्यार्थियों को सुरक्षा से जुड़े विषयों के बारे में कराया गया अवगत।

थाना प्रभारी भटगांव शरद चन्द्रा ने अध्ययनरत विद्यार्थियों को खुद की सुरक्षा से जुड़े विषयों, चाईल्डसेफ्टी, बाल अपराधों, यातायात नियमों व पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी आपको परेशान करता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और शोषण के प्रति आवाज उठाने की जरूरत है। विद्यार्थियों को उनके अधिकारों संबंधी जानकारी देकर उन्हें महिलाओं के सम्मान करने की बात कही और छात्र-छात्राओं को बिना ड्राईविंग लायसेंस के वाहन न चलाने की समझाईश दिया।

स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए।

एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह ने स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए साथ ही मोबाइल-इंटरनेट चलाते समय सावधानी रखने के टिप्स दी। उन्होंने कहा कि चौटिंग एप्स को लॉक कर हम स्वयं को साइबर क्राइम से बचा सकते हैं। सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने एवं किसी के बहकावे में न आने तथा प्राप्त जानकारियों को अपने परिजना तथा पड़ोस के लोगों तक पहुंचाने कहा।

अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप की दी गई जानकारी

डीएसपी नंदिनी ठाकुर व प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के अभिव्यक्ति एप के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि वे किसी विपरित परिस्थिति, घटना-दुर्घटना की स्थिति में अभिव्यक्ति एप से तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने की बात कही। महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की गई।

होनहार छात्रा का हुआ सम्मान

इस कार्यक्रम में जरही निवासी होनहार प्रतिभावान छात्रा कुमार रानी पिता रमेश शर्मा जो डीएव्ही स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त कड़ी मेहनत के दम पर आईआईटी भिलाई पहुंची और सफलतापूर्वक पढ़ाई पूर्ण किया। इस उपलब्धि पर होनहार छात्रा को पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर कुमारी रानी ने अध्ययन से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन देकर प्रोत्साहित कर बताया कि आईआईटी की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद उसे काफी अच्छी सैलरी के साथ एक नामी संस्थान में कार्य करने की जानकारी दी। इस दौरान डीएव्ही पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोनिका मुखर्जी, स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

सोमवार, 27 जून 2022

चौकी रेवटी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 25.06.2022 को ग्राम गोविन्दपुर निवासी रामप्रसाद सिंह ने चौकी रेवटी में सूचना दिया कि गांव की फुलकुंवर अपने घर में 2-3 दिन से पड़ी हुई है घर के बाहर तेज बदबू आ रही है उसकी मृत्यु हो गई है कि सूचना पर चौकी रेवटी पुलिस ने मर्ग कायम कर फौरन मौके पर पहुंची। शव पंचनामा के दौरान मृतिका के सिर व शरीर के अन्य जगहों पर चोट के निशान दिखाई दिया, पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम कराया गया। डॉक्टर के द्वारा शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृत्ति का होना लेख किये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 98/22 धारा 302, 201 भादसं का मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चौकी प्रभारी रेवटी को मामले की बारीकी से सभी बिन्दुओं पर जांच करते हुए आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी पुलिस ने विवेचना के दौरान मृतिका की पुत्री व गवाहों से पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि मृतिका का संजय एवं सतीश के साथ अक्सर वाद विवाद होते रहता था। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी संजय ने बताया कि 13 जून को मृतिका घर के बाहर थी इसी दौरान वाद-विवाद होने पर मृतिका के पैर में मारकर चोट पहुंचाया था जिसके कारण मृतिका आरोपी पर ईलाज कराने तथा ईलाज नहीं कराने पर अनाचार के झूठे केश में फंसाने की धमकी दी थी, आरोपी धमकी से डरा हुआ था और फुलकुंवर को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाया और 22 जून के रात्रि में अपने लड़के सतीश के साथ उसके घर जाकर मृतिका के सिर में डण्डा से प्रकार किया, लड़का सतीश मृतिका का गला दबा दिया जिस कारण मृतिका की मृत्यु हो गई। हत्या का साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से आरोपी संजय अपने लड़के को दरवाजा से बाहर निकालकर, घर का दरवाजा अंदर से बंद कर छानी तथा दिवाल के बीच खुले जगह से निकलकर भाग गया ताकि लोगों को गुमराह कर सकें। आरोपी संजय के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर आरोपी संजय कुमार पिता देवीदयाल उम्र 52 वर्ष एवं सतीश कुमार पिता संजय कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम गोविन्दपुर, चौकी रेवटी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह व सैनिक प्रेमलाल सक्रिय रहे। 

बैंक फ्रॉड एवं सायबर क्राईम को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली बैंक अधिकारियों की बैठक, दिए सुरक्षा संबंधी निर्देश


सूरजपुर। समय के साथ तेजी से बढ़ रहे सायबर अपराध और ऑनलाइन ठगी पर रोकथाम एवं बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने सोमवार, 27 जून को बैंक अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान बैंक अधिकारियों को पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी से पीड़ित व्यक्ति को तत्परता के साथ राहत प्रदान करने निर्देशित किया। बैठक के दौरान शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वाले ग्राहकों को त्वरित जानकारी देते हुए रकम वापसी का पूरा प्रयास किया जाए।  बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों से चर्चा के दौरान एएसपी हरीश राठौर ने कहा कि वर्तमान समय में सायबर क्राईम एवं बैंक फ्रॉड बड़ी समस्या है। ग्रामीणों को धोखाधड़ी से बचाव को लेकर चर्चा करते हुए शाखा प्रबंधकों को कहा कि किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी होता है तो वह सबसे पहले बैंक जाता है और उसके बाद पुलिस के पास पहुंचता है। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा फ्रॉड होने की सूचना बैंक में दिए जाने पर तत्काल संबंधित का खाता होल्ड की जाए और ट्रान्जेक्शन की पूरी जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई जाए। नया एकाउन्ट खोलते के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने, बैंक में सीसीटीव्ही कैमरा की जांच नियमित तौर पर करने सहित बैंक व एटीएम की सुरक्षा संबंधी मापदण्डों का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में शाखा प्रबंधकों को कहा कि किसी व्यक्ति का खाता दूसरे शहर व जिले में है और संबंधित बैंक में आकर वह अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी देता है तो आपकी जिम्मेदारी है कि व्यक्ति जिसका खाता दूसरे शहर में है उसका खाता ब्लाक करवाए ताकि उसे आर्थिक क्षति होने से बचाया जा सके। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को साईबर क्राईम पोर्टल हेल्पलाईन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी। बैंक अधिकारियों एवं गार्ड के पास थाना-चौकी प्रभारी सहित पुलिस कन्ट्रोल रूम का नंबर की जानकारी अनिवार्य रूप से रखने कहा। सूरजपुर पुलिस के द्वारा ऑनलाईन धोखाधड़ी संबंधी मामले में त्वरित कार्यवाही व सूचना देने हेतु सूरजपुर के सभी बैंकों के नोडल अधिकारी के साथ एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया है। एसआई नीलाम्बर मिश्रा ने शाखा प्रबंधकों को साईबर क्राईम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराते हुए सतर्कता बरतने को कहा।
            इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई विराट विशी, शाखा प्रबंधक जादबेन्द्र कम्प, रौशन सिंह, रोहित मिंज, शैलेश झा, विजय सिंह, महबूब आलम, यशवीर सिंह, अमित प्रसाद, एलडीएम शिबू इपेन, अभय दुबे, विजय कुमार, पियुश कुमार, अभिषेक कुमार, रॉबिन, विकेश गुप्ता, हेमराज सिंह, अभिषेक सिंह, विश्वजीत सिंह, दिनेश्वर साय, अनिल गुप्ता, राहुल कुमार, तफार अब्बास, संजीव कुमार, सौरभ तिवारी, संजय मण्डल व आरक्षक युवराज यादव मौजूद रहे।

रविवार, 26 जून 2022

नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध ताबड़तोड़ बड़ी कार्यवाही जारी। 4 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित 1 गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध ताबड़तोड़ लगातार कार्यवाही जारी है। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 12 से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 25.06.2022 को चौकी प्रभारी बसदेई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम करौंदामुड़ा निवासी जीवन विश्वकर्मा अपने 1 साथी के साथ पल्सर मोटर सायकल में गांजा बिक्री करने सोनपुर जाने वाले है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सोनपुर में घेराबंदी किया, पल्सर मोटर सायकल में दोनों आते दिखे जिन्हें रोकवाने पर मोटर सायकल को तेज गति से भगाने लगे, मोटर सायकल में बैठा एक व्यक्ति चलते मोटर सायकल से कुदकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर जीवन विश्वकर्मा पिता झेलसाय विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष को मोटर सायकल सहित पकड़ा जिसके कब्जे से 4 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमत 80 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया। मामले में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी जीवन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। मामले में फरार 1 आरोपी की पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है। आरोपी जीवन विश्वकर्मा करीब 7 वर्ष पूर्व गांजा बिक्री करने के मामले में थाना चित्रकुण्डा जिला मलकान गिरी उड़ीसा में पकड़ा गया था जिसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई थी। वही इस मामले में फरार आरोपी के विरूद्ध इसी वर्ष थाना तपकरा में भी एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध है जिसमें भी वह फरार है। इस कार्यवाही में नवपदस्थ चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, राहुल गुप्ता, आरक्षक देवदत्त दुबे, सुरेश साहू, अमरेन्द्र दुबे, दिनेश ठाकुर सक्रिय रहे।

शनिवार, 25 जून 2022

पर्यावरण संरक्षण के लिए थाना परिसर में किया गया वृक्षारोपण

सूरजपुर। पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों को वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में शनिवार को थाना प्रभारी विश्रामपुर ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल सहित पुलिस अधिकारी व जवानों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया है। 

गुरूकुल विद्या आश्रम के हितग्राहियों की रकम लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 2 और आरोपी को किया गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 06.05.2022 को ग्राम दर्रीपारा निवासी पुष्पा देवांगन की रिपोर्ट पर गुरूकुल विद्या आश्रम के संचालक व कर्मचारी ऋषि नायक, दिग्विजय दास बैरागी, प्रीति बैस व अन्य 10 लोगों के द्वारा एनजीओ एक आस कल्याण संस्था सबरी साई वेलफेयर सोसायटी प्रशिक्षण, कम्प्यूटर शिक्षा, वर्मीवाश, सिलाई प्रशिक्षण के नाम पर 1850 हितग्राहियों से फर्जी रूप से इनाम का लालच देकर रसीद के माध्यम से 1 करोड 22 लाख 75 हजार रूपये की वसूली कर हितग्राहियों को लाभ से वंचित रखते हुए धोखाधड़ी किया गया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 196/22 धारा 420, 34 भादसं. का मामला पंजीबद्ध करते हुए 4 आरोपी ऋषि नायक, दिग्विजय दास बैरागी, प्रीति बैस व मदन मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले के अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी गीता वाघवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी रमेश लाल पिता स्व. रोचलदास लाल उम्र 58 वर्ष निवासी बिलासपुर एवं अनिल साहू पिता जवाहरलाल साहू उम्र 38 वर्ष निवासी बाजारपारा सूरजपुर को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एएसआई रघुवंश सिंह, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, आरक्षक रावेन्द्र पाल व हरशिंकर सिंह सक्रिय रहे।

जमीन विवाद को लेकर हुए हत्या के मामले में थाना चंदौरा पुलिस ने 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 24.06.2022 को ग्राम पोड़ी, थाना प्रतापपुर निवासी कमल प्रसाद राजवाड़े ने थाना चंदौरा में सूचना दिया कि इसके पिता हिरदल राम राजवाड़े कई वर्ष पूर्व ग्राम सेमई में बईगासाय लोहार से 4 एकड़ 90 डिसमिल जमीन खरीदे थे जिस जमीन में बईगासाय के भतीजा बसंतलाल, शिवबरन, रामचंदर, शिवधारी लोगों के द्वारा जमीन में कब्जा किए थे। भूमि के सीमांकन के लिए शुक्रवार को मोटर सायकल से वहां गए थे, शाम को मोबाईल से सूचना मिला कि दशरथ, जीवन, विनोद, बसंतलाल, शिवबरन, रामचंदर, शिवधारी तथा उनके परिवार के अन्य लोग मिलकर टांगी से प्रहार कर पिता की हत्या कर दिए है। सूचना पर मर्ग कायम कर थाना प्रभारी चंदौरा पियुष चन्द्राकर, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने इस घटना से जुड़े सभी बिन्दुओं पर बारीकी से जांच करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारिकी से मुआयना कर शव पंचनामा किया और मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर दबिश देकर आरोपीगण (1) शिवबरन पिता घोलडू विश्वकर्मा उम्र 65 वर्ष (2) विनोद विश्वकर्मा पिता शिवधारी उम्र 25 वर्ष, (3) शिवधारी विश्वकर्मा पिता घोलडू उम्र 55 वर्ष, (4) रामचंद्र विश्वकर्मा पिता घोलडू उम्र 60 वर्ष, (5) जगजीवन विश्वकर्मा पिता शिवबरन उम्र 46 वर्ष, (6) बसंत विश्वकर्मा पिता घोलडू उम्र 55 वर्ष, (7) दशरथ विश्वकर्मा पिता बसंतलाल उम्र 24 वर्ष, (8) राजवंती पति विनोद विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष, (9) गणेशपति विश्वकर्मा पति शिवधारी उम्र 53 वर्ष, (10) बसंती पति रामचंदर विश्वकर्मा उम्र 65 वर्ष, (11) अनिता पति जगजीवन विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी चंदौरा, थाना चंदौरा एवं (12) आंतर पति चमरू विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी केवरा, थाना प्रतापपुर को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि बईगासाय एवं घोलडू के नाम पर शामिल खाते की भूमि थी वर्ष 2012 में बईगासाय शामिल खाते की जमीन को हिरदल के पास 4 एकड़ 90 डिसमील बेच दिया था जो घोलडू का हिस्सा था जिस पर खेती किसानी करते थे, हिरदल के द्वारा जमीन का सीमांकन कराकर घर खेत पर कब्जा करने वाला है इसी बात को लेकर परिवार के सभी लोगों में गुस्सा था, शुक्रवार के शाम को हिरदल गांव में मोटर सायकल से आया था और खेत तरफ गया था तब सभी मिलकर एक राय होकर हिरदल के खेत तरफ से वापस आने का इंतजार करने लगे इसी बीच हिरदल मोटर सायकल से खेत तरफ से वापस आया तो सभी मिलकर उसे पकड़े और मारपीट करते हुए मोटर सायकल से खींचकर उतार कर रोड़ पर लाकर सभी ने मिलकर डण्डा व टांगी से मारकर हत्या कर दिए। आरोपियों की निशानेदही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया और मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तारी की गई। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदौरा पियुस चन्द्राकर, एएसआई अतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, अखिलेश यादव, आनंद एक्का, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक प्रवीण मिश्रा, व मनमोहन विश्वकर्मा सक्रिय रहे। 

शुक्रवार, 24 जून 2022

चौकी खड़गवां पुलिस ने गुम इंसान महिला को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

सूरजपुर। दिनांक 23.02.2020 को ग्राम गोविन्दपुर निवासी एक व्यक्ति ने चौकी खड़गवां में गुम इंसान दर्ज कराया कि इसकी भतीजी दिनांक 31.01.20 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान कायम किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में गुम इंसान की पतासाजी लगातार की गई। इसी बीच पुलिस को नई तकनीक के जरिये जानकारी मिली कि गुमशुदा इटावा उत्तरप्रदेश में है जिसके बाद पुलिस ने बीते दिन गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां संजय सिंह, प्रधान आरक्षक शरद सिंह, धुनेश्वर केरकेट्टा व आरक्षक राकेश सिंह सक्रिय रहे।

नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। 10 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित 2 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 12 से 26 जून 2022 तक नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 23.06.2022 को थाना जयनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम संजयनगर महावीरपुर में दो युवती भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम संजयनगर महाबीरपुर में घेराबंदी कर अंजु पैंकरा पिता संतराम उम्र 27 वर्ष एवं योगिता पैंकरा पिता संतराम पैंकरा उम्र 23 वर्ष निवासी कोतबा सुकवासीपारा, चौकी कोतबा, थाना बागबहरा जिला जशपुर को पकड़ा जिनके कब्जे से 10 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है, जप्त गांजा की बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई वरूण तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, अशोक साहू, आरक्षक विकास मिश्रा, दीपक सिंह, रमेश कसेरा, महिला आरक्षक प्रमिला कुजूर व सैनिक नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे। 

गुरुवार, 23 जून 2022

कोतवाली पुलिस ने पण्डरी गांव में लगाया जन चौपाल

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की लगातार जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ग्राम पण्डरी में जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी ने नागरिकों की शिकायत को सुना और उसका मौके पर निराकरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उसका पालन करने की समझाईश दी। महिला संबंधी अपराध, महिला की सुरक्षा के बने कानूनी प्रावधानों, साइबर अपराध, वर्तमान में ठगों के द्वारा किस प्रकार लोगों को झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है उसके बारे में विस्तार से बताते हुए सावधानी बरतने को कहा। महिलाओं की सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया और उसके इस्तेमाल के बारे में जानकारी से अवगत कराया। थाना प्रभारी प्रकाश राठौर ने लोगों को नशे से होने वाले हानियों के बारे में बताया और नशा न करने की समझाईश दी और अवैध कारोबार एवं सामाजिक बुराईयों की सूचना देने की अपील की। 

बालिका से अनाचार कर हत्या करने के मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 2 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर। दिनांक 17.06.2022 को थाना रामानुजनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना में सूचना दिया कि इसकी नाबालिक पुत्री 15 जून को गांव में छठी कार्यक्रम के लिए गई थी जो वापस घर नहीं आई पता तलाश करने पर नहीं मिली दूसरे दिन उसकी लाश गांव के कुआं में मिला। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा कर पीएम कराया। पीएम रिपोर्ट में बालिका के साथ अनाचार होने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ किया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना प्रभारी रामानुजनगर को गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए मृतिका के सहेलिया तथा लोगों से गहनता से पूछताछ करने पर जानकारी मिली गांव का सुरेन्द्र लकड़ा के साथ मृतिका को छठी कार्यक्रम के घर के बाहर साथ में देखा गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने सुरेन्द्र लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि 15 जून को वह एक विधि से संषर्घरत बालक दोनों मृतिका को जबरन ले जाकर उसके साथ अनाचार किए। अनाचार की घटना को मृतिका अपने परिजनों को बता दिए जाने के डर से आरोपियों ने मृतिका को मोटर सायकल में बैठाकर कुआं के पास ले जाकर धक्का देकर कुआं में गिरा देना बताया। आरोपियों के निशानदेही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व अन्य वस्तुएं जप्त कर धारा 363, 376(घ), 302, 201, 34 भादसं. व पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेन्द्र लकड़ा व एक विधि से संषर्घरत् बालक को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर रूपेश कुंतल, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक गणेश सिंह, चन्द्र कुमार साहू, रामसागर साहू, विश्वजीत सिंह व विजय कुमार चौबे सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने होटल, ढाबा और लॉज में दी दबिश। होटल व लॉज संचालकों को आगंतुकों की पूरी जानकारी रखने दी कड़ी हिदायत

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने, असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर जिलेभर के थाना-चौकी प्रभारियों को होटल, लाज, ढाबे की समय-समय पर चेकिंग कर यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए कि हर हाल में होटल व लॉज संचालक आने वाले आंगुतकों की पूरी जानकारी रखे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बुधवार को जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने होटलों, ढाबों व लॉज में जाकर चेकिंग किया। इस दौरान आगंतुक रजिस्टर खंगाले गए और होटल में आने-जाने वालों की जानकारी भी हासिल की गई। पूरे जिले में एक साथ यह अभियान चलाया गया, क्षेत्रों में पुलिस देर रात तक चेकिंग करती रही। साथ ही संचालकों को हिदायत भी दी गई कि बिना आईडी प्रुफ चेक किए किसी को भी ठहरने न दिया जाए। पुलिस अधिकारियों ने अपने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित होटलों, ढाबों और लॉज में पहुंचीं। यहां आगंतुक रजिस्टर खंगाले गए और पिछले कुछ दिनों के बीच आए आगंतुक के बारे में भी जानकारी हासिल की गई। पुलिस ने संचालकों को हिदायत दी और यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस को तत्काल सूचना दें और सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाए। ढाबा संचालकों को कड़े लफ्जो में हिदायत दिया कि ढाबा में कोई व्यक्ति शराब का सेवन न करें। 

चोरी की मोटर सायकल सहित 1 गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 22.06.2022 को ग्राम सिरसी निवासी राजेन्द्र प्रताप कुशवाहा अपने सीडी डिलक्स मोटर सायकल से रिश्तेदारी में दाह संस्कार कार्यक्रम के लिए ग्राम खाड़ापारा गया था वहां अपने रिश्तेदार के यहां मोटर सायकल खड़ी दाह संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस आया तो देखा की उसकी मोटर सायकल वहां नहीं थी किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना झिलमिली में धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में पुलिस मोटर सायकल चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच थाना झिलमिली की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सेमरसोत, जिला बलरामपुर में चोरी की मोटर सायकल लेकर भागने के दौरान आरोपी देव राजवाड़े पिता मंगल राजवाड़े उम्र 38 वर्ष निवासी केनापारा, थाना जयनगर को पकड़ा गया, पूछताछ पर उसने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। मामले में मोटर सायकल कीमत 50 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली सी.पी.तिवारी, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, आरक्षक दिनेश ठाकुर, नोबिन, चन्द्रदेव मरावी सक्रिय रहे। 

बुधवार, 22 जून 2022

बिना लाइसेंस गाड़ी दौड़ाने वाले चालकों पर सूरजपुर पुलिस ने किया कार्यवाही, 39 पिकअप व छोटा हाथी वाहन चालकों के विरूद्ध की गई एमव्ही एक्ट की कार्रवाई

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने बिना लायसेंस के वाहन चलाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्यवाही किया है ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाले जनहानि को रोका जा सके। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिलेभर में पुलिस ने अभियान चलाकर पिकअप व छोटा हाथी वाहन चालकों के लाइसेंस की जांच की। इस दौरान 39 चालक बिना ड्राईविंग लाइसेंस के वाहन चलाते पाए गए जिनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 28000 रूपये का समन शुल्क लिया गया है। चालकों के ड्राईविंग लायसेंस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के अधिकारियों ने वाहन चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही पुलिस ने वाहन मालिकों से अपील किया है कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए अपने वाहनों को ऐसे चालक से ही चलवाए जिनके पास वैध ड्राईविंग लायसेंस हो। 

मंगलवार, 21 जून 2022

सूरजपुर पुलिस ने रेत से लदे 06 ओव्हर लोड वाहनों पर किया कारवाई। पुलिस ने किया अपील ओवरलोड कर न किया जाए परिवहन अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई

  • ओव्हर लोड वाहनों को जप्त कर इस्तगाशा किया न्यायालय पेश।
  • सूरजपुर पुलिस ने रेत से लदे 06 ओव्हर लोड वाहनों पर किया कारवाई।
  • पुलिस ने किया अपील- ओव्हर लोड कर न करें परिवहन, अन्यथा की जाएगी कड़ी कार्रवाई।
  • ओव्हर लोड वाहनों को जप्त कर इस्तगाशा किया गया न्यायालय पेश।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को ओव्हर लोड़ वाहनों की चेकिंग कर ओव्हर लोड पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में मंगलवार को एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के नेतृत्व में थाना चंदौरा व प्रतापपुर पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए रेत से लदे हुए 6 ओव्हर लोड वाहनों को पकड़ा है। रेत से लदे हुए ओव्हर लोड वाहनों के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर दोनों थानों की पुलिस ने प्रतापपुर में तथा अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग किया जिसमें प्रतापपुर पुलिस ने 04 वाहन तथा चंदौरा पुलिस ने 02 वाहन कुल 06 वाहनों को ओव्हर लोड पाया। इन वाहनों को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है। ओव्हर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। इन वाहनों पर हुई कार्यवाही- वाहन में क्षमता से अधिक रेत लोड कर परिवहन करते पाए जाने वाले ट्रेलर वाहन क्रमांक यूपी 44 एटी 5249, ट्रेलर वाहन क्रमांक यूपी 44 बीटी 0175, ट्रक क्रमांक यूपी 67 एटी 5657, ट्रक क्रमांक यूपी 67 एटी 0104, ट्रक क्रमांक यूपी 50 बीटी 8118 एवं ट्रक क्रमांक यूपी 50 सीटी 6229 पर कार्यवाही की गई है।  इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर निलिमा तिर्की, थाना प्रभारी चंदौरा पियुस चन्द्राकर, एसआई नवल किशोर दुबे, एएसआई अतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक महेन्द्र पटेल, प्रमोद लकड़ा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, मिथलेश गुप्ता, हरिशचंद दास व विनय कुजूर सैनिक ज्वाला सिंह सक्रिय रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस कर्मियों ने किया योगाभ्यास।भारतीय परंपरा का अनमोल उपहार योग कर फिट रहेंगे पुलिसकर्मी


सूरजपुर। पुलिस विभाग हमेशा समाज की सेवा के लिए हर स्थिति परिस्थिति में तत्परता के साथ अपना सारा समय देता है। इसलिए पुलिस जवानों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, योग से सयम और धैर्य बढ़ता है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को पुलिस लाइन सहित जिले के थाना-चौकी में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। पुलिस लाईन में रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे ने पुलिस जवानों को योगाभ्यास कराया और यह बताया कि योग भारतीय परंपरा का एक अनमोल उपहार है। ये मस्तिष्क और शरीर का समन्वय बनाता है, योग ऐसी क्रिया है, जिसे सुबह और शाम को कभी भी आधा घंटे का समय निकालकर किया जा सकता है। योग करने से शरीर तो फिट रहेगा ही मन भी स्वस्थ होगा। इससे अपनी ड्यूटी को अच्छे से मन लगाकर कर सकेंगे। प्रभारियों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवानों को योगाभ्यास कराया और मंत्रोच्चारण शुरू कर शिथिलीकरण के अभ्यास, खड़े होकर किए जाने वाले 5 आसन, बैठकर किए जाने वाले 7 आसन सहित कपालभाती, अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, शीतली, भ्रामणी प्राणायाम व ध्यान के अभ्यास किए।

योग को बढ़ावा देने महिला प्रधान आरक्षक ने कराया महिलाओं को योगासन।

जिले में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक संतोषी गिरी ने महिलाओं को योग कर निरोग रहने का संकल्प दिलाया और योगाभ्यास, अनुलोम विलोम कराकर महिलाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। योग को बढ़ावा देने के लिए पुलिस विभाग के महिला प्रधान आरक्षक (योग प्रशिक्षक) ने नगर स्थित अग्रोहा भवन में महिलाओं को योगासन कराया और व्यस्ततम जीवन में योग से निरोग रहने की कला सिखाई। 

कांटारोली में आयोजित हुआ पुलिस जन चौपाल। सायबर फ्राड से बचाव की जानकारी देकर सामाजिक बुराईयों की सूचना देने की अपील।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर लगातार पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को चौकी प्रभारी तारा उमेश सिंह के द्वारा ग्राम कांटारोली में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित पुलिस जन चौपाल में चौकी प्रभारी ने किस प्रकार सायबर फ्राड से बचा जा सकता है, ग्रामीणों को उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया, साथ ही गांव में अवैध कोयला, कबाड़, शराब, नशे के व्यापार, जुआ, सट्टा या अन्य सामाजिक कुरीतियों की सूचना सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर देने कहा ताकि सूचना पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। ग्रामीणों कोे वर्तमान में होने वाले सायबर अपराध, मोबाईल से ठगी, एटीएम क्लोनिंग, बैकिंग फाड, चिट फंड कंपनियों के संबंध में सावधानियां व जागरूकता संबंधी जानकारी दिया तथा इस तरह के फ्रॉड से बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित होने वाले अपराध, छोटे बालक-बालिकाओं के साथ घटित होने वाले पॉक्सो एक्ट, मानव तस्करी आदि विषय पर आवश्यक जानकारी दी गयी। अपराधों के संबंध में रोकथाम करने व बचने के उपाय बताकर लोगो को जागरूक किया गया। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने, मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाईश दिया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया। 

सूरजपुर पुलिस ने परिवार से बिछड़े को मिलाने चलाया विशेष अभियान। उत्तराखण्ड, लखनऊ सहित जिले से पुलिस ने गुम 5 महिला व 1 पुरूष को किया दस्तयाब।

सूरजपुर। जिले की पुलिस केे द्वारा चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन मुस्कान’’ के तहत् गुम इंसान की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना जयनगर पुलिस ने 5 महिला तथा थाना झिलमिली पुलिस ने 1 पुरूष की पतासाजी कर दस्तयाब करते हुये उनके परिजनों/वारिसानों को सौंपा गया। पुलिस के इस अभियान से अपनों के गुम होने से परेशान परिजनों के चेहरे की खोई खुशी लौट गई। लंबे समस से उनकी तलाश के लिए परिजन परेशान रहते थे जिसे गंभीरता से लेते हुए ’’ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत उनकी परेशानियों को दूर करने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना जयनगर व झिलमिली की पुलिस ने अभियान चलाकर दिगर राज्य उत्तराखण्ड, लखनऊ उत्तरप्रदेश, जिला सरगुजा सहित जिले से गुम इंसानों को दस्तयाब किया है। गुम इंसान की खोजबीन के लिए मजबूत सूचना तंत्र के साथ-साथ नई तकनीकी की भी मदद ली गई। जिले की पुलिस के द्वारा गुम इंसान की लगातार पतासाजी कर दस्तयाबी कार्यवाही की जा रही है। गुम इंसान की शिकायत मिलने पर तत्काल उसे ढूंढक़र परिजनों तक पहुंचाने के लिए सूरजपुर पुलिस तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

रविवार, 19 जून 2022

सूरजपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना लायसेंस के ट्रेक्टर चलाने वालों पर किया कार्यवाही।


सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सड़क दुर्घटना के जोखिम को कम करने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन कर बिना ड्राईविंग लायसेंस के बेहिचक सड़कों पर ट्रेक्टर दौड़ाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध समय-समय पर कार्यवाही करने के निर्देश यातायात, थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। निर्देश के परिपालन में शनिवार, 18 जून को जिले की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग करते हुए 22 ऐसे ट्रेक्टर चालकों को पकड़ा जिन्होंने बिना ड्राईविंग लायसेंस के ट्रेक्टर चलाते पाए गए। पुलिस ने इन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 22000/- रूपये का समन शुल्क लिया है। इस दौरान जिले के थाना-चौकी सहित यातायात प्रभारी व पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे। पुलिस ने अपील किया है कि सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए वाहन स्वामी ट्रेक्टर सहित अन्य वाहनों को ऐसे चालक से ही चलवाए जिनके पास वैध ड्राईविंग लायसेंस हो, किसी भी स्थिति में बिना लायसेंस वालों को ट्रेक्टर सहित अन्य वाहन चलाने के लिए ना दे। 

जजावल में लगा पुलिस का जन चौपाल, ग्रामीणों को दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर रविवार को थाना चंदौरा पुलिस ने ग्राम जजावल के साप्ताहिक बाजार में जन चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान थाना प्रभारी चंदौरा पियुस चन्द्राकर ने ग्रामीणों को कानून, साइबर अपराध, नशे से होने वाले हानी, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक रहने की जानकारी देते हुए क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी और वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड के बारे में बताया और सावधानी बरतने की समझाईश दिया। यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईश दी गई। जन चौपाल में मौजूद नागरिकों को अवैध कार्यो, सामाजिक बुराईयों की सूचना सूरजपुर पुलिस के संवाद नंबर 7999161672 पर देने की अपील की गई। एएसआई अतेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक केश्वर मरावी, जनप्रतिनिधि फुलसाय, ग्रामीण त्रिभुवन, सुन्दरसाय, सोनू सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

शनिवार, 18 जून 2022

चोरी की मोटर सायकल सहित 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही।


सूरजपुर। दिनांक 23.05.2022 को ग्राम खर्रा ओड़गी निवासी प्रकाश रजक ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 मई को ग्राम दवनसरा से शादी का निमंत्रण देकर वापस लौटने के दौरान थकावट व नींद लगने के कारण दर्रीपारा गौशाला के पास अपनी प्लेटिना मोटर सायकल खड़ी कर सो गया सोकर उठा तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 70/22 धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने चोरी के आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में मोटर सायकल चोर की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर से सूचना मिला कि मोटर सायकल मानपुर निवासी संजय सोनवानी के द्वारा चोरी किया गया है, सूचना पर पुलिस ने संजय सोनवानी पिता दिगम्बर सोनवानी उम्र 28 वर्ष निवासी मानपुर सूरजपुर को घेराबंदी कर उसके घर के पास से पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत 60 हजार रूपये का जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली सी.पी.तिवारी, एएसआई धनेश्वर कुशवाहा, भास्कर लकड़ा, आरक्षक भावेश आर्मो, नबीन लकड़ा व दिलपाल कसेरा सक्रिय रहे।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिले के राजपत्रित अधिकारी की ली बैठक।

लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाने, विवेचकों को उत्कृष्ट विवेचना हेतु प्रोत्साहित करने के दिए निर्देश

सूरजपुर। थाना-चौकी के कार्यो पर कड़ी निगाह रखकर लंबित मामलों का निराकरण कराने, प्रत्येक अपराधों व शिकायत के निकाल के लिए विवेचकों को जवाबदेह बनाने व पुलिस अनुभाग के कार्यो की समीक्षा के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों को कहा कि पुलिस अनुशासित विभाग है, बेहतर कार्य करने के लिए विवेचकों को प्रोत्साहित कर लगातार विवेचना के बिन्दुओं पर मार्गदर्शन देते रहे, अपराध व शिकायत की जांच व निकाल में लापरवाही पर सख्त रूख अपनाते हुए निकाल के लिए कड़ी हिदायत दे, विवेचकों को उत्कृष्ट अपराध विवेचना के लिए प्रोत्साहित करने, वर्ष 2022 के पूर्व के समस्त लंबित अपराधों का निकाल यथाशीघ्र कराए, बेहतर कार्य के लिए ज्यादातर समय कार्यालय में मौजूद रहने के साथ ही क्षेत्र में भ्रमण व पेट्रोलिंग करें, अपराध डायजेस्टर को स्वयं लेख करने, मर्ग की जांच समय सीमा में पूर्ण कराने, लंबित जप्ती माल निराकरण के लिए अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा निराकरण कराने, अपराध रोकने के साथ ही सड़क हादसो को रोकने संबंधी जरूरी निर्देश दिए, अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु सूचना तंत्र को और मजबूत बनाकर अवैध कार्यो की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कराने एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में वृद्धि करने के निर्देश दिए। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का निगरानी हिस्ट्रीशीट खोलवाने एवं पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त प्रभावी रूप से कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ए.के.जोशी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, रीडर जे.एन.साहू मौजूद रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।