शनिवार, 28 सितंबर 2019

शांति, सुरक्षित व हर्षोल्लास से मनाएं दुर्गोत्सव........





जिले की पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक

सूरजपुर। दुर्गा उत्सव पर्व हर्षोल्लास एवं सौहार्द तथा शांति के साथ सम्पन्न कराने हेतु पिछले 2 दिनों से सूरजपुर जिले के थाना-चैकी प्रभारियों ने दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की शांति समिति की बैठक ली जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने एवं आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाने पर विस्तार से चर्चा कर सुझाव प्राप्त किए गए।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में जिले के थाना-चैकी प्रभारियों ने शांति समिति की बैठक ली। इस दौरान दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारियों को दुर्गा पण्डालों में नियमानुसार विद्युत विभाग लिए जाने एवं पण्डालों में अग्नि शमन यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया। किसी भी तरह के अफवाह पर लोग ध्यान न दें बल्कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाएं। बैठक में सभी से अपील की गई कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा पर्व मनाएं। दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को कहा गया कि वे पण्डालों में वालेटियर नियुक्त करें ताकि व्यवस्था बनी रहे और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो। दुर्गोत्सव पर्व पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना आवश्यक रूप से संबंधित थाने में देने को कहा गया ताकि आवश्यकतानुसार पुलिस व्यवस्था लगाई जा सके। बैठक में पुलिस ने कहा कि पुलिस सदैव सुरक्षा व्यवस्था हेतु तत्पर है व्यवस्थाओं को बनाए रखने में आप से भी सहयोग की अपेक्षायें है।

रामानुजनगर पुलिस ने चोरी की मोटर सायकल बरामद कर 1 को किया गिरफ्तार.........

बाईक बैकुण्ठपुर के घड़ी चैक के पास से की गई थी चोरी

सूरजपुर। गत् दिवस रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रामानुजनगर निवासी बलराज उर्फ गोलू पनिका जो चोरी का काम करता और चोरी का सामान दूसरे जगह से लाकर बिक्री करने का काम करता है तथा एक सफेद रंग का मोटर सायकल कहीं से चोरी कर लाया है बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस टीम संदेही को सुभाष चैक में घेराबंदी कर एक सफेद रंग के बिना नंबर टीव्हीएस मोटर सायकल के साथ पकड़ा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम बलराज उर्फ गोलू पिता स्व. रामकुपाल देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी रामानुजनगर का बताया जिससे मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना एवं बैकुण्ठपुर घड़ी चैक से गत् 21 सितम्बर को चोरी कर लाना बताया जाने पर पुलिस ने सफेद रंग के बिना नंबर के टीव्हीएस मोटर सायकल कीमत 15 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी बलराज उर्फ गोलू देवांगन के विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, एसआई बीडी यादव, प्रधान आरक्षक देवनारायण यादव, लखेश साहू, आरक्षक गणेश सिंह, अकरम मोहम्मद, अत्यम्बर मरावी व फिरोज खान सक्रिय रहे।

बिशनुपर के गोदाम से 48 हजार रूपये के सौर उर्जा बिजली की सामानों की हुई थी चोरी........

जयनगर पुलिस ने चोरी की शत् प्रतिशत माल को किया बरामद

एक अपचारी बालक सहित 02 गिरफ्तार

सूरजपुर। गत् दिवस शगुन ट्रेडर्स के पीछे ग्राम बिसुनपुर स्थित मेसर्स क्रमबेल कच्छप कंपनी के इंजीनियर पटेलपारा अम्बिकापुर निवासी दिलीप कुमार ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी का गोदाम कन्या परिसर रोड़ बिशुनपुर खुर्द में स्थित है जहां सौर उर्जा बिजली सामान उपकरण को रखा गया था जिसकी देख-रेख अशोक तिग्गा के द्वारा किया जाता है, चैकीदार अशोक जशपुर में वायरिंग के लिए गया हुआ था उसी दौरान गोदाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोदाम का ताला तोड़कर कापर तार 1.5 एमएम, ड्रील मशीन सेट, डीसी फेन, सीसीटीव्ही कैमरा कुल 48 हजार रूपये के सामानों की चोरी कर लिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया जाने पर जयनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा 457, 380 के तहत् मामला पंजीबद्व कर जांच विवेचना में लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान व उनकी टीम के द्वारा क्षेत्र में सूचना तंत्र को एक्टिव किया और क्षेत्र के संदेहियों से पूछताछ एवं उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए थे इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिशुनपुर के गोरसी डबरापारा निवासी मुकेश टोप्पो व एक बालक ड्रील मशीन-तार बेचने हेतु ग्राहक खोज रहे है सूचना पर जयनगर पुलिस टीम बिशुनपुर के मुकेश टोप्पो व एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ किया जो मुकेश टोप्पो ने बताया कि अपचारी बालक के साथ मिलकर बिशुनपुर स्थित गोदाम का ताला तोड़कर उक्त सामग्री की चोरी कर अपने घर में रखा है। आरोपी टोप्पो मुकेश के मेमोरण्डम कथन के आधार पर पुलिस टीम ने उसके घर से चोरी की गई सभी वस्तुएं 25 बंडल इलेक्ट्रिक वायर, सीसीटीव्ही सैट, पंखा, ड्रिल मशीन कुल कीमत 48 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी मुकेश टोप्पो पिता संतोष टोप्पो उम्र 19 वर्ष निवासी बिशनपुर गोरसी डबरापारा, थाना जयनगर एवं एक अपचारी बालक को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई विनित पाण्डेय, सुनीता भारद्वाज, एएसआई नवल किशोर दुबे, आरक्षक ललन सिंह, दीपक दुबे व परदेशी चन्द्रा सक्रिय रहे।

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन चैंपियनशीप में जिला पुलिस सूरजपुर के अखिलेश सिंह का हुआ चयन.........


लम्बे समय से बैडमिंटन खेल से जुड़े हुए है अखिलेश

पहली बार राष्ट्रीय स्तर खेल में जिला पुलिस सूरजपुर के अधिकारी पहुंचे


सूरजपुर। राज्य स्तरीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट फार नेशनल सेलेक्शन पुलिस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स रायपुर में 3 दिवसीय दिनांक 20 से 22 सितम्बर 2019 तक आयोजित किया गया, जिसमें राज्य स्तर के सभी जिलों के कुल 57 प्रतिभागी शामिल हुए। जिला पुलिस सूरजपुर से अखिलेश सिंह एवं हरेन्द्र सिंह की जोड़ी ने जिले का प्रतिनिधित्व किया। इन तीन दिवसीय बैडमिंटन चयन प्रक्रिया में अखिलेश सिंह एवं हरेन्द्र सिंह ने अपने सेलेक्शन मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें अखिलेश सिंह को राज्य की छत्तीसगढ़ पुलिस टीम में चयनित किया गया जो राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा आगामी महिने जम्मू-काश्मीर में अपनी टीम के साथ शिरकर करेंगे। यह गौरव का विषय है कि जिला पुलिस सूरजपुर से कोई पुलिस अधिकारी राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैंपियनशीप के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस टीम हेतु चयन किया गया।
जिला पुलिस सूरजपुर के अखिलेश सिंह का राष्ट्रीय स्तर के खेल में चयन होने पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.आंचला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बधाई देते हुए उन्होंने अखिलेश सिंह को राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन चैंपियनशीप को जीत हासिल कर जिले का नाम रौशन करने हेतु कहा।

रविवार, 22 सितंबर 2019

एएसपी हरीश राठौर ने ली कोर्ट मोहर्रिरों की बैठक...

समंस-वारंट शत-प्रतिशत तामीली पर पीड़ित को माननीय न्यायालय से मिलेगी जल्द न्याय

सूरजपुर। फरियादी, पीड़ित व्यक्ति को सुलभ न्याय तत्काल मिले इसके लिए आवश्यक है कि माननीय न्यायालय द्वारा जारी समंस-वारंट की तामीली समय पर शत्-प्रतिशत थाना-चैकी के माध्यम हो, कोर्ट मोहर्रिर एवं थानों से न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले कर्मचारी के बीच आपसी सामान्जस्य बनाकर कार्य करने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने रविवार 22 सितम्बर को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में कोर्ट मोहरिर्रो की बैठक ली।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने कोर्ट मोहर्रिरों को कहा कि माननीय न्यायालय के द्वारा जिस तारीख को समंस-वारंट जारी किए जाते है उन्हें उसी दिन संबंधित थाना-चैकी को भेजी जावे ताकि उसकी तामीली शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो। थाना-चैकी से न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले कर्मचारी से इस बावत् सामान्जस्य स्थापित करें। उन्होंने कहा कि आपके सजग रहकर कार्य करने से समंस-वारंट की तामीली सही समय होगी और फरियादियों को माननीय न्यायालय से जल्द न्याय मिलेगा।
एएसपी श्री राठौर ने कहा कि जिले के थाना-चैकी प्रभारियों को अपराधों की जांच विवेचना के दौरान आवेदक, गवाहों के कथनों एवं अभियोग पत्र में विवेचकों के नाम, पदस्थापना स्थल एवं मोबाईल नंबर का उल्लेख अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए है ताकि समंस-वारंट जारी होने पर उसकी तामीली हेतु संबंधित से सम्पर्क स्थापित की जा सके।
इस दौरान डीएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, आरक्षक बीरसाय लकड़ा, मनोहर राजवाड़े, संजय सोनवानी, भोला प्रसाद, दिपेश सोनी, कपिल खेस, दिनेश मिंज, हरिशचन्द्र चक्रधारी, महेत्तर सिंह, महिला आरक्षक सुमित्रा साहू, नील कश्यम, रामकुंवर मरावी, अजयवंती राजवाड़े उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली ग्राम रक्षा समिति की बैठक......


क्षेत्र की गतिविधियों की सूचना पुलिस तक त्वरित पहुंचाने किया अपील...

सूरजपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर की अध्यक्षता में ग्राम सलका में चैकी उमेश्वरपुर (सलका) एवं चैकी तारा क्षेत्र के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन शुक्रवार 20 सितम्बर को किया गया।
बैठक में एएसपी हरीश राठौर के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय रहकर क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को त्वरित दिये जाने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। गांव में शराब एवं जुआ जैसे कुरीतियों पर अंकुश लगाने एवं असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी दें ताकि ऐसे लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जा सके। वर्तमान परिदृश्य में हो रहे धोखाधड़ी, सायबर क्राईम, चिटफण्ड, एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक काल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आपके सहयोग से इस प्रकार के अपराधों से बचा जा सकता है। बैठक में एएसपी श्री राठौर ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन किए जाने एवं हेलमेट लगाकर मोटर सायकल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।
ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी ने कहा कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एक्टिव है, समिति के गठन का औचित्य, पुलिस कार्यवाहियों में इनके सहयोग एवं कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान एसआई विरेन्द्र कंवर, चैकी प्रभारी तारा राजेश तिवारी, चैकी प्रभारी सलका निर्मल वर्मा, पंच सकील अहमद, रामदयाल उईके, खिलानंद कुरी, रामचन्द्र जायसवाल, फिरोज खान, ग्राम उमेश्वरपुर एवं तारा के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 18 सितंबर 2019

यातायात के संकेतों की जानकारी से छात्रों को कराया अवगत


स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

अभिभावकों को यातायात नियमों का पालन कर हेलमेट पहनने करें प्रोत्साहित


सूरजपुर। जिले की पुलिस यातायात नियमों की जानकारी से स्कूली छात्र-छात्राओं को अवगत कराने के साथ ही यातायात नियमों के संबंध में संकेतक चिन्हों की जानकारी से अवगत करा जागरूक कर रही है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में जिले की यातायात पुलिस के द्वारा मंगलवार को जयनगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं यातायात के विभिन्न संकेतों का डेमो का प्रदर्शन कर जानकारी दी। यातायात प्रभारी आर.सी.राय ने छात्र-छात्राओं को कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मौते हेड इन्जुरी के कारण होती है, दो पहिया वाहन चलाते समय वाहन चालक यदि हेलमेट पहना हो तो इससे बचा जा सकता है। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मोटर साईकिल एवं अन्य वाहन न चलने, नियमानुसार डाईविंग लायसेंस प्राप्त करने के उपरान्त ही वाहन चलाने एवं सड़क पर आने-जाने के दौरान सावधानी बरतने हेतु कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि अपने अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराए और उन्हें दो पहिया वाहन चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने हेतु प्रोत्साहित करें। यातायात प्रभारी आर.सी.राय ने रोड़ में लगे सांकेतिक बोर्ड को ब्लैक बोर्ड में बनाकर उनके महत्व को समझाया एवं इन सभी जानकारियों को घर के अन्य सदस्यों के बीच शेयर करने का कहा ताकि वे भी जाकरूक हो सके।
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, प्रधान आरक्षक बालमुकुन्द पाण्डेय, रामजतन सिंह, आरक्षक मुरिस खाखा, एवं अरविन्द एक्का सहित विद्यालय के 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जिले से स्थानान्तरित हुए पुलिस अधिकारियों की दी गई विदाई


सूरजपुर: जिले में पदस्थ सीएसपी डी.के.सिंह का स्थानान्तरण डीएसपी आपरेशन जिला बलरामपुर, एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव का स्थानान्तरण एसडीओपी कोंटा जिला सुकमा एवं एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी का स्थानान्तरण एसडीओपी अम्बिकापुर में होने पर सूरजपुर पुलिस परिवार के द्वारा बुधवार 05 सितम्बर को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। किन्हीं कारणों से पूर्व सीएसपी डी.के.सिंह. उपस्थित नहीं हुए जिन्हें इस मंच से विदाई दी गई।
विदाई समारोह में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिले से विदा ले रहे तीनों अधिकारियों के कार्यकाल के बारे में बताते हुए कहा कि जिले से स्थानान्तरण पर विदा हो रहे तीनों अधिकारियों ने अपने कार्यो को बेहतर रूप से किया, सौपें गए कार्यो को सदैव 100 प्रतिशत करने में जुटे रहे जिससे कई सफलताए भी मिली, जिले की पुलिस टीम भावना के साथ कार्य कर रही है इसमें आप सभी का सराहनीय योगदान रहा। जिले से स्थानांतरित हो रहे अधिकारियों के स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिले से स्थानान्तरण पर विदा हो रहे एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव व एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी ने कहा कि जिले में कार्य के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला, स्थानान्तरण तो एक प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना पड़ता है। जिले में किए गये कार्यो के अनुभवों को साझा किया। समारोह में सूरजपुर पुलिस परिवार ने एसडीओपी मनोज ध्रुव व चंचल तिवारी को विदाई समारोह मानस पटल पर अक्षुण्ण रखने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिले के थाना-चैकी प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एसडीओपी ने ली ज्वेलर्स संचालकों की बैठक.......

अच्छी क्वालिटी के सीसीटीव्ही कैमरा लगाने दी हिदायत

प्रतिष्ठानों में कार्यरत् व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने को कहा

सूरजपुर: जिले के ज्वेलरी दुकानों में सुरक्षा के उपकरण की उपलब्धता एवं सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करने हेतु प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.आंचला ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों को ज्वेलरी शाॅप के संचालकों की बैठक लिए जाने के निर्देश दिए थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में गुरूवार 05 सितम्बर को एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार ने प्रतापपुर क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ज्वेलरी दुकानों के संचालकों की बैठक थाना परिसर ली। बैठक में एसडीओपी राकेश पाटनवार ने ज्वेलर्स दुकान के संचालकों को उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। एसडीओपी श्री पाटनवार ने ज्वेलर्स संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु कहा। उन्होंने संचालकों को दुकान के बाहर एवं सड़क की ओर फोकस कर सीसीटीव्ही कैमरा लगाने की हिदायत दी। जिन जगहों पर 2-3 ज्वेलर्स शाप है उन्हें मिलकर सुरक्षा गार्ड रखने, दुकान में सेन्ट्रल लाॅक लगाने, नकली सोना बेचने वालों से सावधान रहने तथा संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा ज्वेलरी बेचने हेतु आने पर उसकी सूचना पुलिस को देने, कैश एवं ज्वेलरी परिवहन के दौरान सतर्कता बरतने की समझाईश दी।
एसडीओपी प्रतापपुर ने ज्वेलरी संचालकों को कहा कि अपने प्रतिष्ठानों में आटोमेटिक लाॅक लगाए ताकि कोई भी दुकान में दाखिज होता है तो दरवाजे खुद लाॅक हो जाए। उन्होंने प्रतिष्ठानों में काम करने वाले व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराने की समझाईश दी गई।
इस दौरान थाना प्रभारी प्रतापपुर के.पी.चैहान सहित प्रतापपुर के ज्वेलरी दुकानों के संचालकगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

सूरजपुर के नए सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने किया पदभार ग्रहण..........

सूरजपुर। सूरजपुर के नए सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। 03 सितम्बर को प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री डी.आर.आंचला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर से मुलाकात कर श्री भारतेन्दु ने कार्यभार ग्रहण किया। सीएसपी श्री भारतेन्दु इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय के सीआईडी, एसडीओपी रामानुजगंज, धमतरी, नारायणपुर में पदस्थ रहे।

नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाए, पुलिस करेगी सख्त कार्यवाही.................

सूरजपुर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालकों की ली बैठक

सूरजपुर। अवैध नशीली दवाईयों के सेवन एवं खरीद-बिक्री को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली और नशीली दवाओं की बिक्री से दूर रहने की सलाह दी। एएसपी श्री राठौर ने क्षेत्र में नशीली दवाईयों के जरिए किए जा रहे नशे को रोकने के लिए संचालकों से सहयोग की अपील की। मेडिकल संचालकों ने कहा कि हम मेडिकल स्टोर संचालक खुद नशे के खिलाफ है, ऐसे लोग जो नशा करते है या उन्हें नशे की सामग्री उपलब्ध कराते है उनके विरूद्व कार्यवाही में पुलिस को हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान एएसपी हरीश राठौर ने कहा कि नशीली दवाओं के सेवन से युवाओं का भविष्य चैपट होता है, नशा करने वाला व्यक्ति अपना एवं अपने परिवार को सिवाय परेशानी के कुछ नहीं देता। पुलिस नशे के विरूद्व कार्यवाही हेतु तत्पर है, पुलिस तक ऐसे लोगों की सूचना दे ताकि नशीली दवा बेचने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जा सके। 
बैठक में नवपदस्थ सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु का मेडिकल स्टोर संचालकों से परिचय कराया। बैठक में नवपदस्थ सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, ड्रग इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी सहित सूरजपुर, विश्रामपुर, जयनगर के मेडिकल स्टोर संचालकगण उपस्थित रहे।

सोमवार, 2 सितंबर 2019

पण्डोनगर में महिला की सड़ी-गली नग्न अवस्था में मिली थी लाश..........

मामले का जयनगर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने गला रेतकर किया था युवती की हत्या

एक आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। गत् 03 अगस्त 2019 को जयनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पण्डोनगर के एफसीआई गोदाम के पास एक अज्ञात महिला का सड़ा गला शव नग्न अवस्था में मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा बाद शव को पीएम हेतु भेजा। मर्ग कायमी के बाद से ही जयनगर पुलिस लगातार जांच में लगी हुई थी। अज्ञात महिला के शव का शिनाख्ती के लिए जिला इस्तहार, व्हाट्सएप एवं समाचार पत्रों के माध्यम से पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान थाना बतौली, जिला सरगुजा में कायम गुम इंसान क्रमांक 16/19 की जांच बतौली पुलिस द्वारा की जा रही थी जिसके आधार पर गुम इंसान रीना कुमारी के माता-पिता को तलब कर घटना स्थल से प्राप्त कपड़े को दिखाया गया जो देखकर पहचान कर कपड़े को रीना का होना बताया। डाॅक्टर से प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति लेख किए जाने पर जयनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 215/19 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्व किया गया।
बतौली पुलिस के जांच के दौरान सलमान खान के साथ 19 वर्षीय रीना कुमारी को देखा गया था जिसके आधार पर जयनगर पुलिस ने सलमान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो वह अपना जुर्म कबूल कर बताया कि रीना सोनवानी के साथ पिछले ढ़ाई माह से जान पहचान था। 27 जुलाई को भोर में रीना अपने सहेलियों के साथ कैलाश गुफा जल चढ़ाने गई थी उसी दौरान रीना ने सलमान को मोबाईल से सूचना देकर बतौली आने को कहा तब सलमान अपने मोटर सायकल से बतौली गया और 28 जुलाई को रात में दोनों बतौली में साथ रूके थे, भोर में रीना को अपने मोटर सायकल में बैठाकर कैलाश गुफा ले गया, जल चढ़ाने के बाद 29 जुलाई को उसे अपने मोटर सायकल में बैठाकर अम्बिकापुर ले आया इसके बाद उसे सिलफिली के पण्डोनगर में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। रीना के द्वारा शादी करने की बात बोले जाने पर सलमान नाराज हो गया और दोनों के बीच विवाद होने लगा इसी दौरान आरोपी सलमान ने चाकू से रीना का गला रेतकर हत्या कर दिया और चाकू को घटना स्थल के पास झाड़ी में छिपाया है। आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त चाकू को घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ियों के पास से बरामद किया गया। आरोपी सलमान खान उर्फ सोनू पिता मुबारक खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर, चैकी मणीपुर, थाना कोतवाली अम्बिकापुर के विरूद्व अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एसआई विनित पाण्डेय, सुनीता भारद्वाज, एएसआई नवलकिशोर दुबे, राजाराम राठिया, आरक्षक दीपक दुबे, ललन सिंह, रवि पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, राजूरंजन सोनी एवं कृष्णा सिंह सक्रिय रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।