बुधवार, 31 मई 2023

सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण एलिसेला ने किया पदभार ग्रहण


श्री कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक,जिला सूरजपुर का पदभार बुधवार, 31 मई 2023 को ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होंने जिला पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का जायजा लिया एवं शाखा प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। श्री कल्याण एलिसेला 2011 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलौदाबाजार, सुकमा एवं बीजापुर के पद पर पदस्थ रहे है। 

शुक्रवार, 26 मई 2023

धोखाधड़ी के 2 आरोपियों को चौकी रेवटी पुलिस ने किया गिरफ्तार। शेयर करेंसी में रकम लगाने पर रकम दो गुना होने का झांसा देकर धोखाधड़ी की वारदात को दिये अंजाम


सूरजपुर। दिनांक 27.02.23 को ग्राम गोवर्धनपुर निवासी सुनील पाण्डेय ने चौकी रेवटी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.23 की सुबह तीन व्यक्ति स्विफ्ट् डिजायर कार से उसके घर में आकर उससे छल पूर्वक प्रवंचना कर धोखा देकर 8 लाख 50 हजार रूपये लेकर भाग गये है। रिपोर्ट पर धारा 420, 120बी, 34 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने तथा साईबर सेल की मदद लेने के निर्देश चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी पुलिस के द्वारा विवेचना की गई। विवेचना में ज्ञात हुआ कि दिनांक 17.02.2023 की सुबह प्रार्थी अपने किराना दुकान में बैठा था उसी समय तीन अज्ञात व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार से उसके दुकान के पास रूके थे किराना दुकान से सामान खरीदने के दौरान प्रार्थी का आरोपियों से बातचीत हुई थी तब उनमे से एक व्यक्ति अपना नाम आकाश बताते हुए बताया था कि वे लोग शेयर करेंसी का काम करते है जिसमे पैसा दोगुना हो जाता है आस पास के इलाकों में कई लोगों का पैसा दोगुना कर चुके है आप भी कुछ पैसा लगाकर देख लो आपका भी पैसा दोगुना हो जायेगा। प्रार्थी उन लोगों की बातों में आकर आरोपियों के कहने पर 10000 रूपये उन लोगों को दे दिया था आरोपियों के द्वारा बोला गया कि कल तक आपका पैसा दोगुना हो जायेगा कहकर पैसा लेकर चले गए, दिनांक 18.02.2023 की सुबह प्रार्थी को फोन कर कहा गया कि तुम्हारा पैसा दोगुना हो गया है उसे ले लो तब प्रार्थी लालच में आकर आरोपियों से 20 हजार रूपये प्राप्त किया।
आरोपियों के द्वारा प्रार्थी को प्रवंचना में डालकर कि इससे भी अधिक पैसे शेयर करेंसी में लगा सकते है 10,00,000 रूपये तक लगाने पर 2 से 4 दिन में रूपया दोगुना हो जायेगा आपके पास जब भी पैसा हो जायेगा तब फोन कर बताना, इसके बाद लगातार कई दिनों तक प्रार्थी से फोन पर बात करके विश्वास में लेकर कि शेयर ठीक चल रहा है आप 10 लाख रूपये की व्यवस्था कर लो आपका पैसा दो गुना हो जायेगा। प्रार्थी आरोपियों की बातों में आकर 8 लाख 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर आरोपियों को पैसा की व्यवस्था होने की जानकारी दिया। दिनांक 27.02.2023 की सुबह आरोपीगण प्रार्थी की दुकान पर आए और 8 लाख 50 हजार रूपये लेकर रकम का मिलान किए और प्रार्थी को एक खाखी कलर के प्लास्टिक का बंद पैकेट दिये और बोले कि इसमें 17 लाख रूपये है इसे तुम रख लो हम लोग बाद में आयेंगे तो इसमें से 3 लाख रूपये तुम हम लोगों को दे देना अभी इस पैकेट को मत खोलना हमारे सामने रूपयों का मिलान करना, प्रार्थी आरोपीगणों के विश्वास में आकर पैकेट को घर में रख लिया और आरोपीगणों के वापस नहीं आने पर उनके मोबाईल फोन पर फोन किया तो मोबाईल स्विच ऑफ आ रहा था तब प्रार्थी द्वारा दिये गये पैकेट को खोलकर देखा गया तो उसमें सादे कागज का नोट के साईज का गड्डी बनाकर खाखी कलर के पेपर से पैकेट बनाकर पैक किया गया था तब प्रार्थी को धोखे से ठग लिए जाने का पता चला।
विवेचना दौरान पुलिस ने नई तकनीक की मदद ली और पाया कि आरोपियों के द्वारा जिस मोबाईल नंबर का उपयोग किया गया है वह जिला चंदौली उत्तरप्रदेश निवासी का है जिसके बाद उससे पूछताछ करने पर वह उसने बताया कि करीब तीन माह पहले वाराणसी के नगवा में स्थित राज कम्युनिकेशन मोबाईल की दुकान पर जाकर मोबाईल दुकान संचालक अमरेश मिश्रा को अपना आधार कार्ड देकर अपने नाम का एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड लेने गया था तब दुकानदार अमरेश के द्वारा इसे कहा गया कि प्रथम बार में तुम्हारा फोटो और आधार कार्ड जो मोबाईल से लिया था वह फेल हो गया है दुबारा से तुम्हारा फोटो और आधार कार्ड का फोटो लेना पड़ेगा कहकर धोखे से उसका दो बार फोटो और आधार कार्ड का फोटो लिया था और उस व्यक्ति को आरोपी अमरेश मिश्रा के द्वारा मोबाईल नम्बर चालू कर उसी समय दे दिया गया था जबकि उसी दिन उसी व्यक्ति के आधार कार्ड एवं फोटो पर दूसरा मोबाईल नम्बर चालू कर दुकानदार के द्वारा उक्त मोबाईल नम्बर के सिम कॉड को अपने पास रख लिया गया था जिसकी जानकारी उस व्यक्ति को नहीं थी आरोपी अमरेश मिश्रा उक्त मोबाईल नम्बर को बाद में आपराधिक षणयंत्र के तहत यह जानते हुए कि उक्त सिम कार्ड का उपयोग आपराधिक कृत्य के लिए किया जायेगा राजेश सिंह पिता शिवदुलार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी भगवानपुर, थाना लंका वाराणसी उत्तरप्रदेश को 15 सौ रूपये में दे दिया था उक्त सिम को आरोपी राजेश सिंह के द्वारा लेकर अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर एक अपराधिक षड़यंत्र तैयार कर उक्त मोबाईल नंबर से फोन कर प्रार्थी सुनील पाण्डेय से 8 लाख 50 हजार रूपये की ठगी कर घटना के बाद उक्त सीम कार्ड व घटना में इस्तेमाल किये गये मोबाईल को तोड़कर फेंक दिया गया था। मामले में पुलिस टीम ने आरोपी अमरेश मिश्रा पिता मदन मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी राम लाज के पास सिरगोवर्धनपुर, वाराणसी उत्तरप्रदेश एवं राजेश सिंह पिता शिवदुलार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी भगवानपुर, थाना लंका, बीएचयू वाराणसी उत्तरप्रदेश को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह, एएसआई ज्ञानचंद, आरक्षक महेन्द्र सिंह, अखिलेश पाण्डेय, रौशन सिंह सक्रिय रहे। 

गुरुवार, 25 मई 2023

धारदार हथियार लहराने वाले आरोपी को थाना रामानुजनगर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

सूरजपुर। थाना रामानुजनगर पुलिस ने गांव में खुलेआम धारदार हथियार लहराकर लोगो को धमकाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बीते रात्रि को थाना रामानुजनगर पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम परशुरामपुर का अमरजीत सिंह हाथ में तब्बल लेकर मारने-पीटने की धमकी देकर तब्बल लहरा रहा है, घर में आग लगा देने की धमकी देकर लोगों को भयभीत कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां अमरजीत सिंह पिता स्व. ननकू सिंह उम्र 37 वर्ष तब्बल लेकर लहराते हुए अपने भाई को मारने पीटने की धमकी देते हुए लोगों को भयभीत कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया और तब्बल जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक सुशील तिवारी, आरक्षक दीपक यादव सक्रिय रहे।

मंगलवार, 23 मई 2023

थाना झिलमिली पुलिस ने सुलझाया 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी, 1 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 23.05.23 को ग्राम कुसमुसी चौकी बसदेई निवासी ओम प्रकाश पैंकरा ने थाना झिलमिली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी भतीजी उर्मिला पैंकरा जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है जिसका ग्राम केंवरा के शिवशंकर कुशवाहा से देवारी चल रहा था जो 22 मई के शाम को घर से काला रंग का बैग लेकर किसी को बिना बताए निकली थी जिसका शव आज ग्राम कोयलारी के सेंदरीनाला के पास खेत में खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से वार कर मारना बताया। रिपोर्ट पर मर्ग कायमी उपरान्त धारा 302, 201 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मामले की सूक्ष्मता से जांच करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी झिलमिली को दिए और एसडीओपी ओड़गी, एफएसएल टीम व डॉग स्क्वार्ड को मौके पर भेजा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली पुलिस प्रकरण की बारीकी से विवेचना करते हुए संदेही देवार शिवशंकर कुशवाहा को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर उसने बताया कि देवारी में लगने वाले खर्च को मांगने पर मृतिका के द्वारा देने से इंकार कर दिया गया इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और अपने साथ लाए कुल्हाडी से प्रहार कर मृतिका की हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व मृतिका का बैग बरामद कर आरोपी शिवशंकर कुशवाहा पिता स्व. धर्मजीत कुशवाहा उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम केंवरा सतीचौक, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, एसआई हिम्मत सिंह, एएसआई पास्कल लकड़ा, ललित तिर्की, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक दिनेश ठाकुर, हेमन्त सिंह, अवधेश पैंकरा, शौकीलाल चौहान, दीपक एक्का, महिला आरक्षक देशमती, बसंती गिद्ध व अंजीता तिर्की सक्रिय रहे। 

सूरजपुर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर लगाम कसने के लिए चलाया अभियान, 173 वाहन चालकों के विरूद्व हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, 55400 रूपये वसूल की गई समन शुल्क

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी की पुलिस को शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में सोमवार को करीब 2000 लोगों के वाहनों को चेक किया गया। इस दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोकवाकर वाहन चालक शराब का सेवन किए है या नहीं उसकी जांच किया गया, जांच के दौरान कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में सड़क हादसों को रोकने की दिशा में पुलिस अधिकारियों के द्वारा किए गए इस चेकिंग अभियान में 173 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 55400 रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया। 


सोमवार, 22 मई 2023

मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 21.05.23 को डिपार्टमेंटल कालोनी विश्रामपुर निवासी सुनील सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 18 मई के शाम को मानपुर स्थित मकान में ताला बंद कर विश्रामपुर गया था 19 मई को लड़का मानपुर स्थित मकान में आया और फोन कर बताया कि घर का मेन गेट का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर अज्ञात चोर द्वारा पंखा, एक्जास्ट फैन, पलंग व अन्य सामग्री चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि घटना दिनांक को मानपुर निवासी बाला सिंह, पिन्टू सोनवानी व संजय सोनवानी घटना स्थल पर घुमते देखे गए थे। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों संदेहियों को पकड़ा और हिकमत अमली से पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 6 नग सीलिंग फैन, 2 नग हावेल्स कंपनी का एक्जास्ट फैन, 2 नग लकड़ी का पलंग कीमत करीब 20 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी अक्षय उर्फ पिंटू सोनवानी पिता रामलल्लू सोनवानी उम्र 27 वर्ष, संजय सोनवानी पिता दिगम्बर सोनवानी उम्र 28 वर्ष एवं रूप नारायण सिंह उर्फ बाला पिता सुरेश सिंह उम्र 29 वर्ष तीनों निवासी मानपुर बैगापारा, थाना सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे व उनकी टीम सक्रिय रही।

थाना झिलमिली पुलिस ने सुलझाया अंधे कत्ल की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। ग्राम घोंसा निवासी चंद्रशेखर सिंह ने थाना झिलमिली में सूचना दिया कि इस वर्ष इसका भाई पहाड़पारा में अलग घर बनाकर रहता था जिसमें झाड़ी का झाला बनाकर शाम को वहीं सोता और रहता था। दिनांक 14.02.23 को खाना खाकर झाला में सोने गया था उसके अगले सुबह को राकेश सिंह बताया कि श्रवण सिंह के झाला में आग लगने से वह जलकर मर गया है सूचना पाकर यह वहां गया तो देखा कि भाई जला मरा पड़ा है जो सोते समय ठण्ड से बचने के लिए आग जलाकर सोया होगा और आग हवा में चिंगारी से झाला में आग लगा होगा जिससे जलकर मृत्यु हो गया। सूचना पर थाना झिलमिली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ किया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मर्ग जांच सूक्ष्मता से करने हेतु घटना स्थल से साक्ष्य संकलित करने के निर्देश थाना प्रभारी झिलमिली को दिए। मर्ग जांच के दौरान एफएसएल रिपोर्ट में जप्तशुदा वस्तु में तेलिए द्रव (केरोसीन) का उपस्थित होना एवं मृतक के पीएम कर्ता डॉक्टर से पीएम की क्वेरी कराने पर मृतक की मृत्यु अननेचुरल कोरिलेट विथ द सरकमस्टेंशियल एविडेंस लेख करने पर एवं परिजन तथा गवाहों से पूछताछ पर विगत 1 वर्ष से ग्राम घोसा के सोसाइटी में मिट्टी तेल नहीं बटने के कारण मृतक द्वारा अपने घोसा पहाड़पारा झाला (झोपड़ी) में किसी भी कार्य हेतु मिट्टी तेल का उपयोग नहीं करना पाया गया। जांच के दौरान मृतक की पत्नी का ग्राम उधनापुर निवासी कल्याण सिंह से अवैध संबंध होने की बात सामने आई, जिसकी सूचना मृतक को होने पर बार-बार अपनी पत्नी और कल्याण सिंह को मना करने पर भी बात नहीं मानने पर तीनों के बीच वाद विवाद होने की जानकारी परिजनों द्वारा दिया गया एवं घटना दिनांक को मृतक की पत्नी एवं मृतक के बीच कल्याण सिंह से मृतक मोबाईल पर बात करने की बात को लेकर वाद-विवाद होने की जानकारी परिजनों के द्वारा दी गई तथा उर्मिला और कल्याण सिंह के द्वारा श्रवण कुमार की हत्या किये जाने का शंका जाहिर करने एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया मृतक पर मिट्टी तेल डालकर हत्या करना पाए जाने पर धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना के दौरान कल्याण सिंह व उर्मिला सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। मामले में आरोपियों के निशानदेही पर मिट्टी तेल लाने में उपयोग किया गया जरकीन एवं घटना में प्रयुक्त आई 20 कार जप्त कर प्रकरण में पृथक से धारा 120बी, 34 भादसं. जोड़ते हुए आरोपी कल्याण सिंह पिता गनपत सिंह उम्र 38 वर्ष ग्राम उधनापुर, थाना खड़गवां, जिला एमसीबी एवं उर्मिला सिंह पति स्व. श्रवण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम घोसा, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, एसआई हिम्मत सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत सोनवानी आरक्षक दिनेश ठाकुर, हेमन्त सिंह,राकेश सिंह, सौकी लाल चौहान, महिला आरक्षक बसंती गिद्ध, अंजीता तिर्की व देशमति तथा साइबर सेल से आरक्षक युवराज यादव व रोशन सिंह सक्रिय रहे। 

नशे के अवैध कारोबार पर चौकी लटोरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 12 हजार रूपये का गांजा जफ्त, एक गिरफ्तार


सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश के बाद अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में रविवार को चौकी लटोरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बृजनगर निवासी रामटहल चौधरी अपने घर में गांजा बिक्री हेतु रखा है और ग्राहक की तलाश कर रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु मार्गदर्शन में चौकी लटोरी पुलिस की टीम ने ग्राम बृजनगर निवासी रामटहल चौधरी के यहां पहुंची और विधिवत दबिश देते हुए उसके कब्जे से 7 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 1 लाख 12 हजार रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा जप्त कर आरोपी रामटहल चौधरी पिता दरोगी चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बृजनगर, चौकी लटोरी के विरूद्व धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, एएसआई अरविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, सुशील मिश्रा, आरक्षक अम्बिका मरावी, पिताम्बर राम, महिला आरक्षक शांती बेक व मुनेश्री पैंकरा सक्रिय रहे। 

रविवार, 21 मई 2023

पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। बीते दिन ग्राम सकलपुर निवासी नान्हा राम सिंह ने थाना भटगांव में उपस्थित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 20.05.2023 को दोपहर में जीतलाल अपने पत्नी मुन्नी बाई को घरेलू बातों को लेकर मारपीट कर रहा था तभी इसका भाई अमर साय बीच बचाव करने गया बोला कि बहू को क्यों मारपीट कर रहे हो, तब जीतलाल बोला कि बीच से हट जाओ नहीं तो आज तुमको पुज दूँगा कहकर मारने के लिये दौडाया तब मुन्नी वहाँ से भाग गई उसे भी मारने से सिर में चोट लगा है, उसके बाद जीतलाल अपने हाँथ में रखे लोहे के बसुला से अपने पिता अमर साय के सिर में मार दिया, जिससे अमर साय का दाहिने तरफ सिर कट गया, खून बहने लगा जिससे जमीन में गिर गया, उसके बाद जीतलाल अपने पिता अमर साय को घर के अन्दर परछी में ले जाकर लेटा दिया, कुछ समय बाद अमर साय की मृत्यु हो गई, अमर साय की मृत्यु जीतलाल के द्वारा लोहे के बसुला से सिर में मारने सिर कटने से हुई है। सूचना पर थाना भटगांव पुलिस ने मर्ग कायमी उपरान्त आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 323, 324 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मामले के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी जीतलाल पिता स्व. अमरसाय उम्र 37 वर्ष निवासी सकलपुर, थाना भटगांव को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने हत्या करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बसुला जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई सी.पी.तिवारी, बीएम गुप्ता, एएसआई जीपी यादव, सुमंत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुंदरलाल, करन सिंह नेताम, पूरनचंद राजवाडे, आरक्षक प्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, विनोद सिंह, शैलेष राजवाडे, मोहम्मद नौशाद, भोला शंकर राजवाडे, भूनेश्वर पाटले, वाहिद, प्रहलाद पैकरा, विश्वरंजन सिंह व प्रभाकर सिंह सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 19 मई 2023

निर्माणाधीन मकान से कॉपर वायर चोरी मामले में थाना विश्रामपुर पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 13.05.23 को विश्रामपुर निवासी राजेश जैन ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शिवनंदनपुर के निर्माणाधीन मकान में वायरिंग का काम चल रहा है जिसके लिए 38 हजार रूपये का कापर वायर खरीदा था, 12 मई को बिजली मिस्त्री व लेबर काम कर घर को बंद करके चले गए अगले दिन निर्माणाधीन मकान में गया तो देखा कि पीछे का दरवाजा खुला है और वायरिंग किए बिजली के तार को सभी जगह से खींच-खींच कर काट कर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही मोहम्मद सरफराज अंसारी को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर 2 बंडल बिजली कापर वायर, वायर काटने वाला चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी मोहम्मद सरफराज अंसारी पिता मोहम्मद जाहिर उम्र 28 वर्ष निवासी शांतीपारा शिवनंदनपुर, थाना विश्रामपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर राजेश खलखो, एएसआई शशि शेखर तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, आरक्षक उमेश राजवाड़े, आसिफ अख्तर, ललन सिंह, बिहारी पाण्डेय, योगेश, प्यारेलाल राजवाड़े, विजय साहू व कृष्णा सिंह सक्रिय रहे।

चोरों पर कार्रवाई, भटगांव पुलिस ने पकड़ा चोरी के कबाड़ का जखीरा। एसईसीएल के कबाड़ चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार। 2 लाख 80 हजार रूपये कीमत के 4 टन कबाड़ व एक पिकअप वाहन जप्त


सूरजपुर। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कारवाई करते हुए कबाड़ का जखीरा बरामद किया है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते 18.05.2023 को थाना भटगांव पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि इंदिरा कालोनी डुगडुगीयापारा का देवानंद सोनी, सुरेन्द्र सोनी एसईसीएल कॉलरी में उपयोग होने वाले लोहे का सामान कबाड़ अपने घर बाड़ी में रखा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां देवानंद के घर पास बाड़ी में रोलर लोहे का चक्का दो भागों में, डोजर सायलेंसर, टंकी पुराना, लोहे का छोटा बड़ा प्लेट 50 नग कुल कबाड़ वजन करीब 4 टन कीमत 2 लाख 80 हजार रूपये का पाया गया। उक्त सामग्री के खरीद-बिक्री संबंधी दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जो चोरी का होने के पूर्ण संदेह पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर 4 टन कबाड़ व एक पिकअप वाहन जप्त कर आरोपी देवानंद सोनी पिता सुरेन्द्र सोनी उम्र 20 वर्ष, सुरेन्द्र सोनी पिता सुखदेव सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी, डुगडुगीयापारा, थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने लोहे के सामान को चोरी करना एवं बिक्री करने के लिए रखना बताया। मामले 1 अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई सी.पी.तिवारी, बीएम गुप्ता, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, आरक्षक प्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, विनोद सिंह, कमलेश्वर सिंह, शैलेष राजवाड़े, मोहम्मद नौशाद, भोला शंकर राजवाड़े, भुनेश्वर पाटले व प्रहलाद पैंकरा सक्रिय रहे। 

सोमवार, 15 मई 2023

खेल परिसर से मोटर सायकल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 30.01.23 को शक्तिनगर जरही निवासी आशुतोष पाण्डेय खेल परिसर जरही में क्रिकेट मैच देखने मोटर सायकल से गया था जहां मोटर सायकल खड़ा कर मैच देखने चला गया वापस आया तो देखा कि मोटर सायकल वहां नहीं थी, कोई अज्ञात चोर मोटर सायकल चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मोटर सायकल चोर की पतासाजी कर पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी भटगांव को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच बीते दिन मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी की मोटर सायकल में आकाश सारथी घुम रहा है। सूचना पर संदेही आकाश सारथी को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी विक्रांता उर्फ विक्की सिंह के साथ मिलकर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद विक्रांता उर्फ विक्की को भी पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकल कीमत 70 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी आकाश सारथी पिता ईश्वर प्रसाद सारथी उम्र 25 वर्ष निवासी इंदिरा कालोनी, थाना भटगांव व विक्रांता सिंह उर्फ विक्की पिता रामप्रवेश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जरही, थाना भटगांव को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई सी.पी.तिवारी, बीएम गुप्ता, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, आरक्षक मनोज जायसवाल, नौशाद अहमद, प्रकाश साहू, संतोष जायसवाल, विनोद सिंह, शैलेश राजवाड़े, शंकर सिंह व वाहिद हुसैन सक्रिय रहे।

आईजी सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग ने सूरजपुर पुलिस के जीओएस व एनजीओएस मेस का किया शुभारंभ।

सूरजपुर पुलिस को 2 नई मेस की सुविधा मिल गई है। इससे पुलिस अधिकारियों को ठहरने व भोजन की सुविधा मिलेगी।

सूरजपुर। सोमवार, 15 मई को सूरजपुर पुलिस के पुलिस ऑफिसर मेस व पुलिस अराजपत्रित अधिकारी मेस तथा 5 लाख 92 हजार रूपये की लागत से निर्मित कराए गए डॉग केनाल का पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने फीता काटकर व शिलापट से परदा हटाकर शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) व सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली श्री सुजीत कुमार (भा.पु.से.) सहित जिले पुलिस राजपत्रित अधिकारी व जिले के थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे। शुभारंभ अवसर पर आईजी सरगुजा रेंज ने मेस की कार्ययोजना बनाकर उसे अमल में लाने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के कार्यो की सराहना की।
जिले में पुलिस अधिकारियों के लिए कोई भी मेस की सुविधा तथा बाहर से आने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए ठहरने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी जिसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने आईजी सरगुजा के दिशा-निर्देशन में पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पुलिस ऑफिसर मेस व पुलिस लाईन में स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस अराजपत्रित अधिकारी मेस प्रारंभ करने की दिशा में तेजी से कार्य करते हुए सभी सुविधाओं को विकसित कराया। इन मेस के प्रारंभ होने से पुलिस के अधिकारियों को ठहरने व भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी। आईजी सरगुजा रेंज, पुलिस अधीक्षक व सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सहित पुलिस अधिकारियों ने दोनों मेस भवन में वृक्षारोपण भी किया।

मेस भवन का आईजी सरगुजा ने लिया जायजा

मेस का शुभारंभ करने के बाद आईजी सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग ने मेस भवन का जायजा लिया जहां पुलिस अधिकारियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं बदोबस्त को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को उक्त दोनों मेस के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। शुभारंभ के पश्चात् आईजी सरगुजा ने पुलिस व्यायाम शाला तथा यातायात शाखा का जायजा भी लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी लाईन एम्मानुएल लकड़ा, डीएसपी सिरिल एक्का, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, जिले के थाना-चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

आईजी सरगुजा व एसपी सूरजपुर के निर्देश पर कार्रवाई, पुलिस ने अचानक शुरू की रात्रि में कांबिंग गश्त, 06 स्थाई वारंटी पकड़ाए, रातभर सड़क पर रही सूरजपुर पुलिस, बदमाशों एवं संदिग्धों में मचा हडकंप

सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ के लिए कांबिंग गश्त चलाने के लिए सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद सक्रिय हुई जिले के थाना-चौकी की पुलिस ने कांबिंग गश्त के दौरान 06 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कांबिंग गश्त के दौरान निगरानी व गुण्डा बदमाशों की चेकिंग कर उनकी गतिविधियों को जाना और उन्हें अपराध में संलिप्त न रहने की सख्त हिदायत दी। पुलिस के इस एक्शन से बदमाशों एवं संदिग्धों में हडकंप मच गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में रविवार की रात्रि को पूरे जिले के थाना-चौकी की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में दलबल के साथ कांबिंग गश्त पर निकले। थाना-चौकी प्रभारियों की मौजूदगी में पुलिस की कांबिंग गश्त में स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया जो साधारण सहित गंभीर मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस टीम को कांबिंग गश्त के दौरान सफलता मिली और गिरफ्तारी से बच रहे थाना प्रतापपुर के 01 स्थाई वारंटी, थाना चंदौरा 01, थाना रामानुजनगर 03, थाना झिलमिली 01 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया। गश्त के दौरान क्षेत्र के निगरानी व माफी बदमाश अपने सकुनत पर है या नहीं उसकी तस्दीक की गई। रात्रि में अनावश्यक घूमने वाले संदेहियों, व्यक्तियों से पूछताछ कर रात्रि में अकारण न घूमने की हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्धेश्य अपराधियों पर नकेल कसना, फरार स्थाई वारंटों की तामील, निगरानी व गुण्डा बदमाशों की चेकिंग और जिले की जनता के लिए सुरक्षा शांति कायम करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में लगातार ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।

रविवार, 14 मई 2023

सूरजपुर कोतवाली के नवनियुक्त थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने संभाला कार्यभार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बीते दिन थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर का स्थानान्तरण थाना प्रतापपुर करते हुए थाना प्रतापपुर के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे को थाना प्रभारी सूरजपुर के पद पर पदस्थ किया है जिसके पालन में रविवार को निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने थाना प्रभारी सूरजपुर का पदभार ग्रहण कर लिया है। थाना का कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ थाना प्रभारी सूरजपुर श्री धुर्वे ने कहा कि लोगों के सहयोग से बेहतर पुलिसिंग किया जाएगा। पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित की जायेगी, जनता किसी भी वक्त अपनी समस्याएं लेकर थाना आ सकते है, जिसका विधिसम्मत निराकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अधिनस्थों को आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए है। क्षेत्र में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के अलावा आम जनमानस के सहयोग से शहर व गांवों में बीट प्रणाली को मजबूत करने, नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही करने, किसी भी गांव में चोरी की घटना न घटे, इसकी दृष्टि से प्रभावी पेट्रोलिंग व रात्रि गश्त करने, सभी बीट प्रभारियों को समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करने और इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की बैठक बुलाकर गांव की गतिविधियों से अवगत होने के निर्देश दिए है। नवपदस्थ थाना प्रभारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा, क्षेत्र में किसी प्रकार की नशे की तस्करी नहीं होने देंगे, नशों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

घर का ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले आरोपी को थाना जयनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 14.05.23 को ग्राम अजबनगर निवासी बसंत सिंह ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 मई के दोपहर में पल्सर मोटर सायकल के चालक द्वारा उसके एवं उसके पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर घर में रखे गैस सिलेडर को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना जयनगर पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर संदेही सुरेश किर्तनिया को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने गैस सिलेण्डरों को चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर एचपी एवं इण्डेन कंपनी का 2 नग गैस सिलेण्डर कीमत करीब 8 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी सुरेश किर्तनिया पिता कुश किर्तनिया उम्र 21 वर्ष निवासी डिगमा भगवानपुर, नेहरूनगर थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई राकेश यादव, प्रधान आरक्षक मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक कैलाश यादव व आरक्षक नीरज झा सक्रिय रहे।

आई.पी.एल. सट्टा पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करोड़ से अधिक का आईपीएल सट्टा के अवैध कारोबार का खुलासा

  • पूर्व में पांच आरोपियों से 25 नग एन्ड्राईड मोबाईल, 3 नग लेपटाप, चार्जर, इन्वार्टर बैट्री, पेन मार्कर, 2 नग मोटर सायकल कुल कीमत 5 लाख 3 हजार रूपये जप्ति
  • आरोपीगणों ने महादेव एप के माध्यम से आन लाईन सट्टा में पैसा लगाया
  • आरोपीयों के मोबाईल में ऑनलाईन आईपीएल खेलने एवं पैसे लेन देन का साक्ष्य मिला
  • 38 खातों के 2 करोड़ से अधिक राशि को कराया गया होल्ड, करोड़ में ट्रान्जेक्शन की मिली जानकारी
  • संदिग्ध खातों की जांच जारी और भी बड़े नाम की खुलासे की है संभावना
  • थाना प्रतापपुर पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा सट्टा के अवैध करोबार पर रोकथाम एवं ऑनलाईन सट्टा खेलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के विशेष निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के पर्यवेक्षण में सट्टा के अवैध कारोबार की रोकथाम हेतु सायबर सेल, थाना प्रतापपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीर लगाकर सूचना एकत्रित की जा रही थी। इसी तारतम्य में बीते 1 मई 2023 को थाना प्रतापपुर पुलिस को गोपनीय सूत्रों से विश्वनीय सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम के द्वारा सट्टे बाजों के विरूद्ध कार्यवाही कर ग्राम खोरमा सरनापारा स्थित किराये के क्वार्टर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाईल एवं लेपटाप में महादेव ऐप के जरिए ऑनलाईन पैसा का हारजीत का दाव लगाकर जुआ सट्टा पट्टी खेलाने पर आरोपी 1. आरोपी अनिल यादव 2. बिलास सिंघारे निवासी केलाबाड़ी, थाना पदम्भनामपुर जिला दुर्ग 3. मोहम्मद उमर अली 4. मोहम्मद अमन निवासी जेलपारा, थाना सूरजपुर 5. विजय चन्द्राकर निवासी आमालोरी, थाना पाटन जिला दुर्ग को पकड़ा गया जिनके कब्जे से 25 नग एन्ड्राईड मोबाईल, 3 नग लेपटाप, चार्जर, इन्वार्टर बैट्री, पेन मार्कर, 2 नग मोटर सायकल कुल कीमत 5 लाख 3 हजार रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। मामले की विवेचना में मोबाइलों को चेक किया गया जिसमें ऑनलाईन गेमिंग महादेव एप से सट्टा खेलते हुये महादेव बुक के उपलब्ध खातों में सट्टा के लेनदेन करना पाया गया। सट्टा का लेन देन किये गये खातों को जांच किया गया जिसमें करोड़ रूपये से अधिक संदिग्ध लेन देन होने से पुलिस के द्वारा विभिन्न बैंकों के 38 खातों के 2 करोड़ से अधिक की राशि को होल्ड कराया गया है। थाना प्रतापपुर पुलिस व साइबर सेल की टीम मामले की बारीकी से विवेचना में लगी हुई है। विवेचना क्रम में साक्ष्य संकलित कर जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

शुक्रवार, 12 मई 2023

जिले के गौरव, होनहार व मेघावी छात्र किशोर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने किया सम्मान, अर्जित उपलब्धि पर मिठाई खिलाकर दी बधाई

सूरजपुर। बीते दिवस दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम जारी किया गया जिसमें प्रदेश के टाप-10 में जिले के चौकी बसदेई क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम झांसी निवासी किशोर राजवाड़े ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत के साथ नौवा स्थान हासिल किया है। जिले के होनहार छात्र को अर्जित उपलब्धि पर सम्मान करने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने निर्देश दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को जिले के गौरव, होनहार और मेघावी छात्र से मिलने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ग्राम झांसी पहुंची और छात्र किशोर राजवाड़े को अर्जित सफलता पर सम्मान करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी और आगे भी बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थी के नाना व नानी के योगदान की भी सराहना की। इस दौरान छात्र किशोर के नाना जीतराम राजवाड़े व नानी सरोज ने बताया कि किशोर का जब जन्म हुआ था उसके कुछ दिनों के बाद ही उसकी मॉ का स्वर्गवास हो गया, दुधमूहे बच्चे को अपने 3 बच्चों के साथ पालन-पोषण कर अच्छी शिक्षा के लिए ग्लोबल पब्लिक स्कूल में दाखिला दिलाकर पढ़ाया। किशोर का प्रारंभ से ही शिक्षा में अच्छी रूचि थी और लगातार कड़ी मेहनत के बदौलत सफलता अर्जित किया। इस अवसर पर जिविशा प्रभारी विराट विशी, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक हरिशंकर यादव, आरक्षक अनिल गुप्ता व देवदत्त गुप्ता मौजूद रहे।

चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करना चाहते है किशोर

10वीं बार्ड की परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र किशोर राजवाड़े ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह से मुलाकात के दौरान अपने अध्ययन तथा लक्ष्य और रूचियों को साझा किया। एएसपी ने उन्हें कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिए। इस दौरान जिले के होनहार छात्र किशोर ने कहा कि वह चिकित्सक बनकर हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना चाहते है।

सोमवार, 8 मई 2023

फरार मवेशी तस्कर को चौकी उमेश्वरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। बीते 8 अप्रैल 2023 को चौकी उमेश्वरपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम श्यामपुर में घेराबंदी कर टाटा मैजिक व छोटा हाथी में 1 लाख 10 हजार रूपये कीमत के 8 रास गाय और बैल जप्त कर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(1) के तहत कार्यवाही कर आरोपी रामधन साहू व गुलाब चंद्र रवि को गिरफ्तार किया था। वहीं मामले में आरोपी अजीमुद्दीन फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मामले में फरार आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी उमेश्वरपुर पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी इसी बीच आज मुखबीर की सूचना पर फरार आरोपी अजीमुद्दीन पिता आबीद खान उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सुरता, थाना रामानुजनगर को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने अपने साथियों से साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर देवनाथ चौधरी, आरक्षक विक्रम सिंह, राकेश सिंह व मनोज जायसवाल सक्रिय रहे।

नशीली इंजेक्शन के खिलाफ थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही, 75 नग नशीली इंजेक्शन सहित 2 गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। रविवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम डगमला जोबापारा में अली अहमद एवं उसकी पत्नी सबिला खातून के द्वारा अपने मकान में अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के लिए रखे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां विधिवत् दबिश देकर अली अहमद पिता स्व. अमीर बक्स उम्र 29 वर्ष व सबीला खातून पति अली अहमद उम्र 25 वर्ष को पकड़ा गया जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 52 नग, बुप्रेनोर फाईन इंजेक्शन 23 नग कुल 75 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 10 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, मनोज पोर्ते, छेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, फुलमति, आरक्षक दीपक यादव, धनंजय साहू, दीवान सिंह, दुबे सिंह व चन्द्रकुमार साहू सक्रिय रहे।

शनिवार, 6 मई 2023

हत्या के प्रयास मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही।मामले में अब तक 7 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार


सूरजपुर। बीते 28 अप्रैल को भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम केवटाली जंगल में डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह व उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देकर राड से प्राणघातक हमला किया गया। प्रार्थी अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में धारा 341, 147, 148, 149, 506बी, 324, 323, 307, 115, 120बी भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पूर्व में मामले के आरोपी संजय अग्रवाल, चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश शर्मा, आफताब खान उर्फ गोलू, राकेश चौहान, विक्रम सिंह उर्फ विक्की व रोहित सिंह को गिरफ्तार किया गया था और अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना भटगांव की पुलिस आरोपी की पतासाजी में लगी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना चिरमिरी पुलिस व थाना भटगांव पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी राज सिंह उर्फ राकेश कुमार सिंह पिता सुन्दर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी चिरमिरी गोदरीपारा वार्ड नंबर 31 थाना चिरमिरी जिला एमसीबी को गिरफ्तार कर किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू. थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक कमल कान्त शुक्ला, एसआई सी.पी.तिवारी, बी.एम.गुप्ता, प्रधान आरक्षक पुरनचन्द राजवाडे, शत्रुहन पोर्ते, आरक्षक प्रकाश साहू, नौशाद अहम्मद, शाहीद अहम्मद, संतोष जायसवाल, प्रहलाद पैकरा, मनोज जायसवाल, प्रभाकर सिंह, भुनेश्वर पाटले, रामचन्द राम एवं चिरमिरी पुलिस टीम सक्रिय रही।

थाना झिलमिली पुलिस ने जन चौपाल लगाकर लोगों के शिकायतों का किया निराकरण

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली पुलिस के द्वारा शनिवार को ग्राम खड़ापारा में पुलिस जन चौपाल लगाकर आमजनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर मौके पर निराकरण किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को कानून, साइबर क्राईम, वर्तमान में हो रहे धोखाधड़ी से जागरूक रहने की जानकारी देते हुए उनकी शिकायत-समस्याएं को सुना और निराकरण किया। मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी और वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने, अवैध कार्यो एवं अपराध की सूचना पुलिस को देने की अपील किया।

शुक्रवार, 5 मई 2023

*थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार।*



*सूरजपुर।* दिनांक 02.05.23 को थाना विश्रामपुर पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम कमलापुर खदान पोखरी के पानी में लक्ष्मणपुर निवासी सुन्दर साय का शव मिला है कि सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां एक बोरी में शव पड़ा मिला। सूचक सुमरत राजवाड़े की मौखिक सूचना पर शून्य में मर्ग कायमी कर शव पंचनामा किया गया। सूचक ने बताया कि इसका भाई सुन्दर साय की पत्नी का देहांत हो गया है, 30 अप्रैल को भतीजा श्यामनगर आकर बताया कि पिता घर में नहीं है जिसकी पता तलाश करने के दौरान 2 मई को कमलापुर के खदान पोखरी में सुन्दर साय का शव प्लास्टिक बोरी में बंद हालत में पाया गया, कोई अज्ञात व्यक्ति भाई को हत्या कर प्लास्टिक बोरी में बांध कर शव को फेक दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/23 धारा 302, 201, 34 भादसं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा मामले की बारीकी से विवेचना की गई। विवेचना के दौरान गवाहों के कथनों से पाया गया कि भगमेन बाई का सोमार साय राजवाड़े से प्रेम संबंध चल रहा था इसके पूर्व मृतक सुन्दर साय का भी प्रेम संबंध भगमेन से चला आ रहा था। दोनों भगमेन के घर आना-जाना करते थे।
जिसके बाद संदेही सोमार साय व भगमेन से घटना के बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल करते रहे, कड़ाई से पूछताछ पर बताए कि 25 अप्रैल के रात्रि में सुन्दर साय भगमेन के घर आया दरवाजा खटखटाया तो वह अपनी घर से निकली तो सुन्दर मुर्गा और शराब रखा था उसने कहा कि पण्डाल के पास खाते पीते है, इसके पश्चात् भगमेन ने सोमारसाय को फोन कर वहां बुलाया, तीनों वहां खाए-पीए इसी दौरान सोमार साय व सुन्दर साय में भगमेन के यहां आने-जाने की बात को लेकर झगड़ा-विवाद हो गया इसी दौरान सोमार साय ने सुन्दर को पटक दिया और हाथ मुक्का से मारपीट किया जिस कारण वह छटपटाने लगा हल्ला करने पर भगमेन उसका हाथ पकड़ ली और मुंह को दबा दी जिस कारण सुन्दर की मृत्यु हो गई। हत्या के बाद सोमारसाय एक प्लास्टिक बोरी लेकर आया और बोरी में सुंदर के शव को भरकर कमलापुर के खदान पोखरी में फेक दिया। मामले में आरोपी सोमार साय राजवाड़े पिता रूप नारायण राजवाड़े उम्र 26 वर्ष निवासी कमलापुर व भगमेन बाई पति सुकुल उम्र 40 वर्ष निवासी कमलापुर, थाना विश्रामपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, निरीक्षक अनिता प्रभा मिंज, एएसआई सोहन सिंह, रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, अविनाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अगाथा लकड़ा, पुष्पा रवि, आरक्षक दीपक दुबे, ललन सिंह, योगेश्वर कंवर, मनोज शर्मा, हेरमेन टोप्पो, उमेश राजवाड़े, रविशंकर पाण्डेय, महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा, पिंकी सोनवानी सक्रिय रहे।

थाना विश्रामपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार



सूरजपुर। दिनांक 02.05.23 को थाना विश्रामपुर पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम कमलापुर खदान पोखरी के पानी में लक्ष्मणपुर निवासी सुन्दर साय का शव मिला है कि सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची जहां एक बोरी में शव पड़ा मिला। सूचक सुमरत राजवाड़े की मौखिक सूचना पर शून्य में मर्ग कायमी कर शव पंचनामा किया गया। सूचक ने बताया कि इसका भाई सुन्दर साय की पत्नी का देहांत हो गया है, 30 अप्रैल को भतीजा श्यामनगर आकर बताया कि पिता घर में नहीं है जिसकी पता तलाश करने के दौरान 2 मई को कमलापुर के खदान पोखरी में सुन्दर साय का शव प्लास्टिक बोरी में बंद हालत में पाया गया, कोई अज्ञात व्यक्ति भाई को हत्या कर प्लास्टिक बोरी में बांध कर शव को फेक दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/23 धारा 302, 201, 34 भादसं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा मामले की बारीकी से विवेचना की गई। विवेचना के दौरान गवाहों के कथनों से पाया गया कि भगमेन बाई का सोमार साय राजवाड़े से प्रेम संबंध चल रहा था इसके पूर्व मृतक सुन्दर साय का भी प्रेम संबंध भगमेन से चला आ रहा था। दोनों भगमेन के घर आना-जाना करते थे। जिसके बाद संदेही सोमार साय व भगमेन से घटना के बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल करते रहे, कड़ाई से पूछताछ पर बताए कि 25 अप्रैल के रात्रि में सुन्दर साय भगमेन के घर आया दरवाजा खटखटाया तो वह अपनी घर से निकली तो सुन्दर मुर्गा और शराब रखा था उसने कहा कि पण्डाल के पास खाते पीते है, इसके पश्चात् भगमेन ने सोमारसाय को फोन कर वहां बुलाया, तीनों वहां खाए-पीए इसी दौरान सोमार साय व सुन्दर साय में भगमेन के यहां आने-जाने की बात को लेकर झगड़ा-विवाद हो गया इसी दौरान सोमार साय ने सुन्दर को पटक दिया और हाथ मुक्का से मारपीट किया जिस कारण वह छटपटाने लगा हल्ला करने पर भगमेन उसका हाथ पकड़ ली और मुंह को दबा दी जिस कारण सुन्दर की मृत्यु हो गई। हत्या के बाद सोमारसाय एक प्लास्टिक बोरी लेकर आया और बोरी में सुंदर के शव को भरकर कमलापुर के खदान पोखरी में फेक दिया। मामले में आरोपी सोमार साय राजवाड़े पिता रूप नारायण राजवाड़े उम्र 26 वर्ष निवासी कमलापुर व भगमेन बाई पति सुकुल उम्र 40 वर्ष निवासी कमलापुर, थाना विश्रामपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, निरीक्षक अनिता प्रभा मिंज, एएसआई सोहन सिंह, रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, अविनाश सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अगाथा लकड़ा, पुष्पा रवि, आरक्षक दीपक दुबे, ललन सिंह, योगेश्वर कंवर, मनोज शर्मा, हेरमेन टोप्पो, उमेश राजवाड़े, रविशंकर पाण्डेय, महिला आरक्षक तेरेसा तिग्गा, पिंकी सोनवानी सक्रिय रहे।

बुधवार, 3 मई 2023

पीएसओ ड्यूटी में व्हीआईपी की सुरक्षा पर रखे पूरा फोकस, सुरक्षा के प्रति विशेष तौर पर रहें अलर्ट-पुलिस अधीक्षक सूरजपुर। सूरजपुर के पुलिस अधिकारी व जवानों को दी गई पीएसओ ड्यूटी की ट्रेनिंग

सूरजपुर। वीआईपी सुरक्षा के लिए सूरजपुर पुलिस के अधिकारी व जवानों को पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण दिया गया ताकि व्हीआईपी सुरक्षा को ज्यादा चाक-चौबंद बनाया जा सके। व्हीआईपी सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस लाईन में दिनांक 1 से 3 मई 2023 तक तीन दिवसीय पीएसओ ड्यूटी का प्रशिक्षण व्हीआईपी सिक्यूरिटी बटालियन रायपुर के एपीसी जयंत पाल ने दिया, प्रशिक्षण में थाना-चौकी के 55 पुलिस अधिकारी व जवान सम्मिलित हुए जिन्हें व्हीआईपी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ खास टिप्स भी दिए गए और उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए पारंगत किया गया। पीएसओ का प्रशिक्षण पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराए जाने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने भी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए थे। बुधवार को प्रशिक्षण के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारी व जवानों को कहा कि व्हीआईपी सुरक्षा ड्यूटी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, पीएसओ हर स्थिति में सुरक्षा पर ध्यान रखें और विशेष तौर पर अलर्ट रहें, व्हीआईपी-व्हीव्हीआईपी को उनके सुरक्षा पैमाने के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध कराया जाता है, इनके आगमन पर सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो साथ ही आमजनता को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि व्हीआईपी सुरक्षा ड्यूटी के दौरान सदैव चौकना रहे, सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए फुल प्रूफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्हीआईपी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था-घेरा कड़ा और मजबूत रखे, सुरक्षा में कोई चूक अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, सभी पूरे ऊर्जा के साथ पूरी तनमयता से कर्तव्यों का पालन करें। इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, व्हीआईपी सिक्यूरिटी बटालियन के आरक्षक मुकेश साहू सहित प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

सोमवार, 1 मई 2023

सूरजपुर पुलिस की कार्रवाई। आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला रहे पांच लोगों को थाना प्रतापपुर पुलिस ने पकड़ा

सूरजपुर। थाना प्रतापपुर पुलिस ने सोमवार को आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाईल-लेपटाप में महादेव बुक के जरिए ऑनलाईन जुआ-सट्टा खेला रहे 5 आरोपियों को पकड़ा है जिनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। दिनांक 01.05.2023 को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खोरमा सरनापारा स्थित किराये के क्वार्टर में आईपीएल क्रिकेट मैच पर मोबाईल एवं लेपटाप में महादेव ऐप के जरिए ऑनलाईन पैसा का हारजीत का दाव लगाकर जुआ सट्टा पट्टी खेला जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने इसे गंभीरता से लेते हुए फौरन पुलिस टीम गठित कर सतर्कता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी अनिल यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 25 वर्ष सा. केलाबाड़ी, थाना पदम्भनामपुर जिला दुर्ग, बिलास सिंघारे पिता नंद सिंघारे उम्र 26 वर्ष निवासी केलाबाड़ी, थाना पदम्भनामपुर जिला दुर्ग, मोहम्मद उमर अली पिता मोहम्मद जलील उम्र 28 वर्ष निवासी जेलपारा, थाना सूरजपुुर, मोहम्मद अमन पिता मोईयुद्दीन उम्र 25 वर्ष निवासी जेलपारा, थाना सूरजपुर, विजय चन्द्राकर पिता श्रवण चन्द्राकर उम्र 41 वर्ष निवासी आमालोरी, थाना पाटन जिला दुर्ग को पकड़ा जिनके कब्जे से 25 नग एन्ड्राईड मोबाईल, 3 नग लेपटाप, चार्जर, इन्वार्टर बैट्री, पेन मार्कर, 2 नग मोटर सायकल कुल कीमत 5 लाख 3 हजार रूपये का जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा, एसआई राजेश तिवारी, नवल किशोर दुबे, एएसआई मंत्रीराम मिंज, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, रामाधीन श्यामले, महेन्द्र पटेल, घुनेश्वर केरकेट्टा, आरक्षक प्रवीण सिंह, मनोज राय, अवधेश कुशवाहा, रौशन सिंह, अनिल एक्का, इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द पाण्डेय, निरंजन एक्का सक्रिय रहे।

बोरे बासी खाकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की श्रमिकों को दी बधाई

सूरजपुर। माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बोरे बासी खाकर उत्सव मनाया। 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने बोरे बासी भोजन खाया। उन्होंने कहा कि बोरे बासी में बहुत सारे विटामिन मौजूद रहता है, जिसे ग्रहण कर अत्यंत आनंदित एवं गौरवान्वित महसूस हुआ। ग्रामीण अंचलों में घर-घर में सुबह की शुरुआत प्रतिदिन बोरे बासी खाने से होती है, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बोरे बासी का सेवन करते हैं।

स्थानांतरण पर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा को पुलिस परिवार सूरजपुर ने दी विदाई

सूरजपुर। जिले के विकास के लिए एक नयी सोच और नयी ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति देने कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा (भा.प्र.से.) की पहचान रहेंगी। ये बातें सूरजपुर जिले से स्थानांतरित हुए कलेक्टर सूरजपुर के लिए रविवार, 30 अप्रैल को पुलिस लाईन में आयोजित विदाई सम्मान समारोह में व्यक्त की गई। कलेक्टर सुश्री आरा का पदस्थापना छत्तीसगढ़ शासन के आदेश के तहत प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा, मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय रायपुर किया गया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.), सेनानी 10वीं वाहिनी सिलफिली श्री सुजित कुमार (भा.पु.से.) व माननीय सीजेएम श्रीमती सुषमा लकड़ा सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर सुश्री आरा का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भाव भिनी विदाई दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि एक जिले से दूसरे जिले में स्थानान्तरण होना सामान्य प्रक्रिया है। कलेक्टर सुश्री आरा का 1 वर्ष का कार्यकाल विकास के क्षेत्र में जिले को एक नई पहचान दी। सदैव गरीब और असहाय लोगों की मदद करने और आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के क्षेत्र में हमेशा आगे रही। उनके नेतृत्व क्षमता को हमेशा याद किया जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस के बेहतर सामंजस्य से जिले में शांति व्यवस्था और विकास कार्यों में काफी गति आई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सुश्री आरा ने कम समय में उत्तम प्रशासन दिया हैं। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए सुश्री आरा को शुभकामनाएं दी। माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुषमा लकड़ा ने कलेक्टर सुश्री आरा के सुखद भविष्य की कामना की। सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सिलफिली श्री सुजीत कुमार ने कलेक्टर सुश्री आरा के साथ जिला कोरबा में किए कार्यो के अनुभव के बारे में बताया और कहा कि वे सदैव जनता के हित के लिए पूर्ण उर्जा के साथ तत्परता से कार्य किया। स्थानान्तरण पर विदा हो रहे कलेक्टर के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा़ ने कहा कि जिले में 1 वर्ष का कार्यकाल में जिलेवासियों से बहुत स्नेह, प्यार और सम्मान मिला। इसे वो हमेशा याद करेंगी। उन्होंने जिला प्रशासन व पुलिस के सभी अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि जिले के विकास को गति देने के लिए सभी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। सभी ने मिल जुलकर एक बेहतर टीम की तरह कार्य किया है। इससे आमजनों का भरोसा प्रशासन व पुलिस के प्रति बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे है, प्रत्येक अवसरों पर जिलेवासियों का भरपूर सहयोग मिला, शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति पर पहुंचने एवं उनके हित में काम करना काफी सुखद होना बताया। विदाई समारोह में स्थानीय कलाकेन्द्र के शिक्षक व बच्चों के द्वारा शानदार डांस की प्रस्तुति व गीत संगीत से समा को बांधे रखा। इस मौके पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश एफटीएससी सुश्री रंजू रावत राय, माननीय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आनंद सिंह, माननीय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री असलम खान, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, डीएसपी लाईन इम्मानुएल लकड़ा, सेनानी होमगार्ड संजय गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सह तहसीलदार वर्षा बसंल, संयुक्त कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, एडीपीओ संदेव आयाम, प्रदीप चन्द्राकर, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।