मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों को दी 7 साल का सश्रम कारावास की सजा।

 

सूरजपुर। ग्राम लटोरी निवासी विचित्र विश्वास का इंण्डसडंड बैंक शाखा अम्बिकापुर में तीन बचत एवं एक चालू खाता था, दिनांक 13.10.2021 को इसके द्वारा अपने मोबाईल से बिजली बिल का भुगतान किया गया जिसका भुगतान संबंधी मैसेज मोबाईल पर प्राप्त नहीं हुआ। बैंक अधिकारियों द्वारा कस्टमर केयर नंबर बताया गया जब विचित्र के द्वारा उक्त फोन नंबर पर फोन लगाने पर फोन नहीं लगा, कुछ देर पश्चात् प्रार्थी के मोबाईल पर स्वयं को बैंक अधिकारी बताते हुए वांछित जानकारी प्रदाय करने हेतु लिंक भेजा गया। ओटीपी नंबर प्रदान करते ही विचित्र विश्वास के खाते से लगभग 18 लाख रूपये धोखाधड़ी करते हुए आहरित कर लिया गया।
            मामले की रिपोर्ट पर चौकी लटोरी, थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 240/21 धारा 420, 419 भादसं. व आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। विवेचना पश्चात् मोहम्मद जशिम अंसारी, कुतुबुल अंसारी निवासी जिला गिरीडीह झारखंड एवं शाजिद अंसारी निवासी देवघर झारखण्ड को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 नग एटीएम, 4 नग मोबाईल, कई सीम, धोखाधड़ी किए गए करीब 1 लाख रूपये, एक देशी कट्टा जप्त किया गया। प्रकरण के विवेचक तत्कालीन चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह के द्वारा प्रकरण में साक्ष्य संकलित कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया। इस मामले की सुनवाई माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सूरजपुर के यहां हुई। प्रकरण का संचालन जिला अभियोजन अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
               माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई में सभी आरोपियों को दोषी पाते हुए धारा 420 में 7 साल का सश्रम कारावास, 419 में 3 साल सश्रम कारावास, धारा 66डी आईटी एक्ट में 3 साल का सश्रम कारावास एवं धारा 25 आयुध अधिनियम में तीन साल का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

मंगलवार, 24 अक्तूबर 2023

अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर थाना सूरजपुर पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार।

 

सूरजपुर। दिनांक 09.10.23 को भट्ठापारा निवासी पूजा सारथी ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि 30 वर्षीय सुषमा सारथी इसके पड़ोस में रहती थी उसके पति बबलू की मृत्यु करीब 3 वर्ष पूर्व हो चुका है, इसके घर दिलबाग सरदार निवासी विश्रामपुर का आना-जाना है, दिनांक 08.10.23 के रात में मृतिका सुषमा और दिलबाग का लड़ने झगड़ने की आवाज आ रहा था, सुबह इसकी सास सुषमा के घर गई और दरवाजा खटखटाई तो नहीं खोली धक्का देने पर दरवाजा खुला तो देखी कि सुषमा की शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मर्ग कायम कर थाना सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा बाद पीएम कराया गया। डॉक्टर के द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक लेख किए जाने पर मामले में धारा 302 भादसं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
                  मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने मामले की गंभीरतापूर्वक विवेचना करते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस ने संदेही दिलबाग सिंह पिता तरसेम सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गोरखनाथपुर, थाना विश्रामपुर को पकड़ा, पूछताछ पर उसने बताया कि घटना दिनांक को सुषमा पास के ही एक व्यक्ति के घर गई थी और खा-पीकर आंगन में सो गई, शाम को सुषमा को खोजते हुए वहां पहुंचा और मुझे विश्रामपुर जाने से रोके हो कहकर सुषमा को मारपीट कर घर लाया और घर के अंदर फिर हाथ मुक्का व लकड़ी का आधा जला ठंूठ से तथा बाल पकड़कर सिर को जमीन फर्स में पटक कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब व मृतिका का मोबाईल जप्त कर आरोपी दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, महेन्द्र सिंह, आरक्षक अखिलेष पाण्डेय, रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व सत्यम सिंह सक्रिय रहे


शुक्रवार, 20 अक्तूबर 2023

हत्या के आरोपी को थाना प्रेमनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। दिनांक 19/09/23 को तीज पर्व पर नैहारो बाई गांव के दुलार बरगाह के यहां खाना खाने गई थी जहां उसका जेठ रमेश भी गया था जहां से वापस आते समय नैहारो बाई जेठ रमेश को गाली-गलौज कर रही थी इसी बात से गुस्सा होकर रमेश के द्वारा बहिंगा डण्डा से सिर में मार दिया जिसे उपचार के लिए प्रेमनगर अस्पताल व जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया जहां उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान नैहारो की मृत्यु हो गई। मामले की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में धारा 302 भादसं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
               मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। थाना प्रेमनगर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रमेश पिता दयाल उम्र 65 वर्ष निवासी रघुनाथपुर, बगईढोडरा, थाना प्रेमनगर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बहिंगा डण्डा जप्त कर उसे गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह, एसआई सुमंत तिग्गा, आरक्षक सोहन नेताम, सत्य नारायण तिवारी, तुलेश्वर राजवाड़े व सैनिक सुभान अंसारी सक्रिय रहे।

नशे के अवैध कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख 93 हजार 3 सौ रूपये कीमत का गांजा जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना ओड़गी पुलिस की कार्यवाही।

 

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में थाना ओड़गी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बसकर का महादेव गांजा लेकर ग्राम धरसेड़ी कुदरीपारा में ग्राहक का इंतजार कर रहा है।
            सूचना पर थाना ओड़गी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए धरसेड़ी कुदरी पारा में घेराबंदी कर महादेव पिता स्व. रामदयाल उम्र 59 वर्ष ग्राम बसकर, थाना झिलमिली को पकड़ा जिसके कब्जे से 2 किलो 110 ग्राम गांजा जप्त किया गया। कड़ी पूछताछ पर उसने बताया कि धरसेड़ी निवासी दिलीप के द्वारा गांजा लाकर दिया है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दिलीप पिता जीतू विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष ग्राम धरसेड़ी, थाना ओड़गी को पकड़ा जिसने बताया कि 1 अन्य व्यक्ति के द्वारा गांजा लाकर दिया था जिसे 1 व्यक्ति के घर पर छुपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा में से बिक्री हेतु महादेव को देना बताया जिसके निशानदेही पर 21 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। मामले में कुल 23 किलो 110 ग्राम गांजा कीमत करीब 6 लाख 93 हजार 3 सौ रूपये का बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी महोदव व दिलीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। मामले में 2 अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है।
           कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ओड़गी विपिन लकड़ा, प्रधान आरक्षक लखेश साहू, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, नीरज सिंह, हृदयलाल राजवाड़े, जगदीश सिंह, मनरूप पैंकरा सक्रिय रहे।

रविवार, 15 अक्तूबर 2023

सूरजपुर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई विधान सभा निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण


सूरजपुर। जिले के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को विधानसभा निर्वाचन के दौरान बरते जाने वाले सावधानियों, मतदान के दौरान पुलिस के कर्तव्य व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देश पर अनुविभागवार चरणबद्ध प्रशिक्षण, कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 11 अक्टूबर को प्रथम चरण का पुलिस अनुभाग सूरजपुर, ओड़गी, रक्षित केन्द्र व समस्त कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व मास्टर ट्रेनर प्राचार्य पी.सी.सोनी द्वारा दिया गया।
             अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। लोग बिना किसी भय, प्रलोभन के मतदान कर सकें, इसके लिए उचित वातावरण बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मास्टर ट्रेनर पी.सी.सोनी ने पुलिस अधिकारियों को मतदान के पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। विधान सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस के कर्तव्य और उनके कार्यो की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में अवगत कराया गया।
             इस दौरान मास्टर ट्रेनर एस.पी.निषाद, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, रितेश चौधरी, एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम, एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, अशोक गिरी, थाना-चौकी प्रभारी, थाना-चौकी, समस्त कार्यालय व पुलिस लाईन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बुधवार, 11 अक्तूबर 2023

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सूरजपुर पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।

 

सूरजपुर। चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सोमवार, 09 अक्टूबर को सूरजपुर पुलिस व प्रशासन ने शहर में फ्लेग मार्च निकाला। फ्लेग मार्च संयुक्त जिला कार्यालय  सूरजपुर से शुरू होकर बैकुंठपुर रोड, भैयाथान रोड, केतका रोड होते हुए विश्रामपुर जयनगर के बाद थाना विश्रामपुर में पहुंचा। सूरजपुर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के नेतृत्व में निकले मार्च में थाना-चौकी सहित पुलिस लाईन के भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों ने भाग लिया 2023 चुनाव में आचार संहिता लागू होते ही सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए है और जनता में विश्वास कायम करने और चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से फ्लेग मार्च निकाला गया है। पुलिस के इस फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा गया। मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, एसडीएम रवि सिंह, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, तहसीलदार डॉ. वर्षा बंसल डीएसपी नंदिनी ठाकुर, महालक्ष्मी कुलदीप, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौस, यातायात प्रभारी सुनील सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी।

गुरुवार, 5 अक्तूबर 2023

आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक।


सूरजपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सजग है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली। विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों, सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारियों को कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने पर उसका पालन कड़ाई से करें, प्रत्येक कार्यवाही निष्पक्षता से करें ताकि किसी को शिकायत का मौका न मिले। आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही कराए, अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाने तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करते हुए बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही सुनिश्चित करने व तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
              पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि थाना-चौकी क्षेत्र में वाहन की नियमित चेकिंग बारीकी से करते हुए संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखें। सभी लाइसेंस धारकों के हथियार थानों में जमा करवाना सुनिश्चित करें। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों धरपकड़ में तेजी लाए तथा अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। निगरानी एवं माफी बदमाशों पर विशेष निगाह रखने, गांव शहर की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी रखने एवं सूचना तंत्र का और मजबूत करने, थाना आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित कार्यवाही करने एवं लंबित मामलों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर एम्मानुएल लकड़ा, डीएसपी सिरिल एक्का, नंदिनी ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

मंगलवार, 3 अक्तूबर 2023

डीजे साउण्ड सिस्टम चोरी करने के मामले में चौकी करंजी पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर।  ग्राम करंजी निवासी संजय यादव ने चौकी करंजी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डी.जे. साउण्ड सिस्टम का संचालक है दिनांक 14.09.23 को डी.जे. साउण्ड सिस्टम को रखकर दुकान बंद कर घर चला गया। 16 सितम्बर को दुकान आया तो देखा कि उसके दुकान का ताला टूटा हुआ है दुकान में रखा 3 नग इम्पलीफायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
         चौकी करंजी पुलिस मामले की विवेचना में लगी थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम खरसुरा का झमेश्वर उर्फ झमन राजवाड़े व ग्राम सोहागपुर निवासी रोहित राजवाड़े एवं नारेन्द्र राजवाड़े को घटना दिनांक की रात्रि को घुमते हुए देखा गया था जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ा। पूछताछ पर तीनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर चोरी का 3 नग एम्पलीफायर कीमत 50000 रूपये का जप्त कर आरोपी झमेश्वर प्रसाद उर्फ झमन राजवाड़े पिता रामधन उम्र 24 वर्ष ग्राम खरसुरा, रोहित राजवाड़े उर्फ सोनू पिता राम दयाल उम्र 20 वर्ष ग्राम सोहागपुर, नारेन्द्र राजवाड़े पिता भैयालाल उम्र 19 वर्ष ग्राम सोहागपुर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी प्रदीप सिदार, एएसआई मनोज द्धिवेदी, प्रधान आरक्षक बहादूर सिंह, राजकुमार सिंह, जवाहर सिंह, आरक्षक सत्य नारायण सिंह, जितेन्द्र, दीपक किस्पोट्टा, मितेश मिश्रा व सैनिक साहिब गनी सक्रिय रहे।

फसल सिंचाई हेतु लगे टूल्लू पम्प चोरी मामले में थाना जयनगर पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार।


सूरजपुर। दिनांक 01.10.23 को ग्राम नयनपुर निवासी सीताराम ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम नयनपुर में नाला के पास स्थित खेत में धान फसल की सिंचाई के लिए टूल्लू पम्प लगाया था जिसे 30 सितम्बर के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध कर थाना जयनगर पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ किया, पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही नंदलाल व फुलुर राजवाड़े को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों ने टूल्लू पम्प चोरी करना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर 2 एचपी का टूल्लू पम्प कीमत 15000 रूपये का जप्त कर आरोपी नंदू उर्फ नंदलाल राजवाड़े पिता प्रेमसाय उम्र 40 वर्ष व फुलुर उर्फ खुलुर साय राजवाड़े पिता सुखदेव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम नयनपुर, थाना जयनगर को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, एएसआई रघुवंश सिंह, दिनेश ठाकुर, श्याम सिंह, सोनू सिंह, विवेक विश्वकर्मा व दिलपाल कसेरा सक्रिय रहे।

पुलिस ने दी स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी, साइबर अपराध से बचाव के लिए किया जागरूक।

 

सूरजपुर। विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनी पहलू, यातायात नियमों का पालन, साईबर क्राईम से बचाव एवं महिला सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर जानकारी देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने पुलिस अधिकारियों को दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन चौकी तारा पुलिस के द्वारा ग्राम शिवनगर स्थित मिशन स्कूल में अध्ययनरत स्कूली बालक-बालिकाओं को महिला व बच्चों की सुरक्षा से जुड़े विषयों तथा साइबर क्राइमों से सुरक्षित रहने के तरीकों की जानकारी दी।
           इस दौरान पुलिस अधिकारी ने महिला सुरक्षा से जुड़ी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में बताया और उसे कैसे आपरेट किया जाता है उसकी जानकारी दी। बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए मोबाइल का सदुपयोग, अनजान व्यक्ति से संपर्क नहीं करने, बैंक खातों की जानकारी नहीं देने तथा अपने निजी डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी दी। छात्राओं ने पूछा कि थाना में पुलिस कार्यवाही कैसे रहती है जिस पर उन्हें पुलिस के कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क पर घायल व्यक्ति की सहायता करने की समझाईश दी। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

नशे के अवैध कारोबार पर थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्रवाई, 57 हजार रूपये का गांजा जफ्त, 1 गिरफ्तार।



सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देशन में अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी हुई है। इसी क्रम में रविवार को थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर अम्बिकापुर से वाड्रफनगर की ओर जा रहा है।
            थाना प्रतापपुर पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर ग्राम गणेशपुर चिटका बहरा में घेराबंदी कर रफीक मंसूरी पिता सुलेमान गनी उम्र 23 निवासी अम्बिकापुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 3 किलो 800 ग्राम गांजा कीमत करीब 57000 रूपये का जप्त किया है। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर किशोर केरकेट्टा, एएसआई मंत्रीराम मिंज, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, अवधेश कुशवाहा व सहदेव राम सक्रिय रहे।


'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।