रविवार, 30 दिसंबर 2018

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली सिनियर सीटीजन की बैठक






सूरजपुर।जिले के वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, उनके अनुभव का लाभ लेने, उनकी समस्याएं की जानकारी लेते हुए उसका निराकरण करने एवं बेहतर पुलिसिंग के संबंध में शनिवार 29 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिला पुलिस कार्यालय में सहयोग के बैनर तले सीनियर सीटीजन की बैठक का आयोजन किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने वरिष्ठ नागरिकों से उनकी कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं इसकी जानकारी ली, सामुदायिक पुलिसिंग के संबंध में चर्चा कर उनके अनुभव को सुना एवं उस दिशा में सार्थक कदम उठाने हेतु कहा। सीनियर सीटीजन के प्रत्येक दिवस की दिनचर्या किस प्रकार व्यतीत होती है उनके दिनचर्या में माकूल परिवर्तन के संबंध में आगामी दिनों में सीएसपी कार्यालय के बगल में पुलिस लाईब्रेरी शिफ्ट की किए जाने की जानकारी दी जहां मैग्जीन, पेपर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिसका लाभ सीनियर सीटीजन उठा सकेंगे। क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो की जानकारी से अवगत कराने हेतु कहा ताकि उसे पुलिस की बेवसाईट में डाला जा सके।

सीनियर सीटीजन का बनेगा वाट्सएप ग्रुप

सीनियर सीटीजन की एक वाट्सएप ग्रुप बनाई जाएगी जिसमें सभी सीनियर सीटीजन को जोड़ा जाएगा, इस ग्रुप में वे अपनी समस्या की जानकारी दे सकेंगे जिसका तत्काल निराकरण किया जायेगा इसके अलावा बेहतर पुलिसिंग के संबंध में अपनी सुझाव भी ग्रुप में दे सकेंगे।

सीनियर सीटीजन को लेकर होंगे कई आयोजन

सूरजपुर पुलिस के सहयोग के बैनर तले सीनियर सीटीजन के लिये कई कार्यक्रम आगामी दिनों में होंगे जिसके माध्यम से उन्हें एक मंच उपलब्ध होगा जहां वे अपने अनुभवरों को साझा कर सकेंगे साथ ही नये विचार से दूसरों को अवगत करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा एवं कानून द्वारा प्रदत्त अधिकार के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सूरजपुर पुलिस के द्वारा की गई थी।

सीनियर सीटीजन के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया

बैठक के अंत में वरिष्ठ नागरिक के अध्यक्ष एस.पी. जायसवाल ने वरिष्ठ नागरिकों के खोए हुये सम्मान को समाज में पुर्नस्थापित करने की परम्परा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्धारा जारी किये जाने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पुलिस प्रशासन अपने कार्यो के साथ साथ इसी प्रकार के आयोजन को सफलतापूर्वक चलाए जिससे सीनियर सीटीजन के समस्याओं का निराकरण हो और समाज में वरिष्ठ नागरिकों का मान सम्मान बना रहे।
बैठक में डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, वरिष्ठ नागरिक अध्यक्ष एसपी जायसवाल, सचिव ए.के.गोयल, संरक्षक हरिदास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, विक्रम प्रसाद सोनी, एलपी गुप्ता, आरएन दुबे, एसडी ठाकुर, हजारी लाल अग्रहरी, बाके बिहारी अग्रवाल, रामलखन गुप्ता, चन्द्रशेखर उपाध्याय, राजेन्द्र बसंल, मोतीलाल गुप्ता, मुरलीधर सोनी, केएन राय, रविशंकर मिश्रा एवं एस.आर.साहू उपस्थित रहे।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

सूरजपुर जिले में गत वर्ष की तुलना में अपराधों में आई कमी

सामुदायिक पुलिसिंग का दिखने लगा असर







सूरजपुर।वर्ष 2018 के अंतिम सप्ताह में सूरजपुर पुलिस द्वारा पिछले तीन वर्षों के अपराध संबंधी आंकडों का विश्लेषण किया गया जिसमें पाया गया कि वर्ष 2018 में गत् दो वर्षों की तुलना में कुल दर्ज अपराधों की संख्या में उल्लेखनीय कमी हुई है। गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष नकबजनी, चोरी एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु में कमी आई है वहीं विभिन्न अपराध जैसे- नशे के इंजेक्शन, एनडीपीएस एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है जिससे आम जनता में पुलिस की सकरात्मक छवि निर्मित हुई है। इसके साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुये पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के अभिकल्पना को साकार करते हुये ‘‘सहयोग’’ अभियान की शुरूआत की गई जिसमें आम जनता एवं पुलिस के आपसी समन्वय से जनहित के कार्यों को एक नये मुकाम तक ले जाने का सफल प्रयास किया गया। अनुशासन के साथ सहज, सरल स्वभाव व बेहतर पुलिसिंग से आमजन एवं जिले में अपनी एक अलग पहचान बना चुके सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल के नेतृत्व में मौजूदा वर्ष में यहां की पुलिस ने अच्छी सफलताएं हासिल की है। 
इन सफलताओं में से कुछ कार्यवाहियां इस प्रकार हैं -
- आबकारी एक्ट के 641 प्रकरण में 657 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 1 हजार 7 सौ 35 लीटर महुआ शराब व 1 सौ 26 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 3 लाख 41 हजार 30 रूपये जप्त किया गया।
- जुआ एक्ट के तहत् 245 प्रकरण में 1 हजार 7 लोगों से 9 लाख 98 हजार 930 रूपये जप्त किए गए।
- अवैध मादक पदार्थ के 15 प्रकरणों में 29 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 155 किलो गांजा कीमत 12 लाख 80 हजार 10 रूपये का जप्त किए गए।
- नशीली दवाई, इंजेक्शन के अवैध विक्रेताओं पर कार्यवाही कर 15 प्रकरण में 29 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इंजेक्शन 1828 नग, 2445 नग कफ सिरप, 7116 कैप्सूल, 15174 नग टेबलेट कीमत 4 लाख 47 हजार 798 रूपये का जप्त किया गया।
- यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों 31 हजार 187 लोगों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 79 लाख 25 हजार 365 रूपये शमन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा कराया।
- गैर जमानतीय वारंट की तामिली हेतु विशेष अभियान चलाकर पुलिस की टीमों को दिगर राज्य एवं जिले भेजकर 2 हजार 80 गिरफ्तारी वारंट एवं 4 सौ 35 स्थाई वारंट तामील किया गया।
- आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत 23 प्रकरणों में 25 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही कर 16 नग तलवार, 03 कट्टा, एवं 03 नग गड़ासा जप्त किया गया।
- चोरी के 2 लाख 98 हजार रूपये का 47 टन कोयला जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध की कार्यवाही।
- रामानुजनगर निवासी दो नाबालिग अपहृत बालिकाओं को 12 घण्टे के भीतर खोज परिजनों को सौंपा।
- उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर को भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत 2 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 10 लाख रूपये का अवैध गांजा जप्त किया गया।

चोरियों का खुलासा 

- 19 अक्टूबर को प्रतापपुर से 1 लाख 80 हजार रूपये के चोरी हुए 3 मोटर सायकल को 1 आरोपी से बरामदगी सहित 1 आरोपी गिरफ्तार। 
- 2 अक्टूबर को 1 लाख 20 हजार रूपये के डिस्क सहित 4 चक्कों की चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार।
- सूरजपुर क्षेत्र में बिजली तार की लम्बे समय से हो रही चोरी का खुलासा कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 75 हजार रूपये की सामग्री जप्त किया।
- एसईसीएल विश्रामपुर के खदान व वर्कशाॅप से 25 हजार कीमत के 2 टन कबाड़ के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार।
- विश्रामपुर क्षेत्र में 22 हजार के 3 टन कबाड़ के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार।
- 2 लाख 98 हजार रूपये के 47 टन अवैध कोयला जप्त।

हत्या का खुलासा 

- 13 फरवरी को ओड़गी क्षेत्र के ग्राम सावांरावां में एक महिला के हत्या के गुत्थी सुलझाई।
- चंदौरा क्षेत्र के ग्राम परमेश्वर में हुये जघन्य हत्या के मामले का खुलासा 48 घण्टे में कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
- चैकी खड़गवां क्षेत्र के ग्राम जूनापारा में हुये हत्या के मामले का खुलासा कर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया।
- 25 नवम्बर को जयनगर क्षेत्र के ग्राम केनापारा ओव्हर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास हुये हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझाते हुये 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार। 
- झिलमिली थाना क्षेत्र के तरका जंगल में 8 अन्तर्राज्जीय आरोपियों को 3 लाख रूपये मूल्य के मवेशी बूचड़खाना ले जाते समय पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

सराहनीय पहल -

एसपी सूरजपुर की पहल पर जिले के प्राइवेट स्कूलों में पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के बच्चों के स्कूली फीस में 10 से 40 प्रतिशत तक छूट दिलवाई गई। सहयोग के बैनर तले कई स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सुरक्षा अधिकारों की जानकारी हेतु जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का पुर्नगठन कर ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन का आयोजन, स्कूलों में शिविर लगाकर स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देना एवं पुलिस के साथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का रात्रि गश्त किए जाने से अपराध नियंत्रण में पुलिस को मदद मिली।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर की कार्यकुशलता, अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के बेहतर अनुशासन, अच्छी पुलिसिंग, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की बदौलत विधान सभा चुनाव 2018 शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

कोल, भू माफिया, कोयला चोरों व अवैध शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही करने एसपी सूरजपुर ने दिये निर्देश


सूरजपुर।छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कलेक्टर-एसपी की विडियों कान्फ्रेसिंग में कोल माफिया, भू माफिया, सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है। जिसके तारतम्य में शुक्रवार 21 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने और अपराध पर अंकुश लगाने, लंबित अपराधों की विधिसंगत जांच कर निराकरण करने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों की क्राईम मीटिंग पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली।
इस दौरान एसपी श्री जायसवाल ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को कोयला चोरी, सट्टा, जुआ एवं भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, वर्ष 2018 समाप्ति पर है जिसके मद्देनजर लंबित अपराध, चालान एवं शिकायतों की विधिवत् जांच करते हुये अधिक से अधिक प्रकरणों का निकाल करने के सख्त निर्देश दिए। एसपी श्री जायसवाल ने कहा कि पीड़ित की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें ताकि पुलिस की कार्यप्रणाली से आम लोगों में विश्वास जागृत हो और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। अवैध शराब बिक्री की सूचना पर तत्काल छापामार कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों की जांच महिला पुलिस अधिकारी से कराने, शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने, कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की जानकारी देने ताकि उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग नियमानुसार किये जाने एवं अवैध परिवहन पर मुस्तैदी से कार्यवाही करने हेतु कहा।
जिले के थाना प्रभारियों के द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ रात्रि गश्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि जिन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं ज्यादा होती है उन स्थानों पर रेडियम एवं स्टापर लगाई जावे, अवैध उत्खनन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, जिले के थाना चौकी प्रभारी, क्राईम ब्रांच, यातायात प्रभारी सहित पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोमवार, 10 दिसंबर 2018

थाना जयनगर क्षेत्र में हुए हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर/जयनगर। गत् 25 नवम्बर को थाना जयनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केनापारा ओव्हर ब्रिज के निचे रेल्वे ट्रैक में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाये जाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभूरकर एवं एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव के निर्देषन में तत्काल थाना जयनगर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मर्ग क्रमांक 102/18 कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही एवं मृतक की पहचान हेतु उसके शव का फोटोग्राफी कराकर उसे सामाचार पत्रों एवं सोशल मिडिया के माध्यम से व्हाट्सअप ग्रूपों के माध्यम से अज्ञात शव की पहचान हेतु प्रयास किया गया, जो वाटस्एप के माध्यम से ही मृतक के सहकर्मियों के द्वारा मृतक की पहचान परमेश्वर साह निवासी मदारीपुर, थाना मीनापुर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में पहचान की गई, तथा उन्हीं के द्वारा यह जानकारी दी गई कि, मृतक वर्तमान में ग्राम लोधिमा अमन कोल्ड स्टोर राईस मिल अम्बिकापुर में रहकर मजदूर ठेकेदार के रूप में कार्यरत् था, उसकी पहचान के बाद पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया तथा उनके आने पर शव के पी.एम. कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर अग्रिम जांच कार्यवाही की गई। प्रथम दृष्ट्या मृतक परमेश्वर साह की मृत्यु संदेहास्पद होना प्रतीत होने से एसपी सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा मामले की जांच बारीकी से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभूरकर एवं एसडीओपी मनोज धु्रव के कुशल मार्गदर्शन में मर्ग जांच एवं पी.एम. रिपोर्ट से मृतक की मृत्यु हत्या करने से होना पाये जाने पर थाना जयनगर में अपराध क्रमांक 353/18 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया, विवेचना दौरान मृतक के मोबाईल नंबरों का सी.डी.आर. प्राप्त कर संदेही मोबाईल नंबरों को तस्दीक करने पर ग्राम तेलईछार निवासी एक लड़की का नाम आने पर तलब कर पूछताछ किया गया, जो अपने प्रेमी केनापारा निवासी नंदू साहू के साथ मृतक परमेश्वर को फोन से दिनांक 24/11/18 को दोपहर करीब 2ः30 बजे अपने घर में बुलाकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक के सिर में टांगा से वार कर हत्या करना एवं मामले को एक्सीडेंट का रूप देने हेतु शव को रेल्वे ओव्हर ब्रिज केनापारा ले जाकर रेलवे ट्रैक पर शव को गिरा दिये, आरोपियों के द्वारा योजना बनाकर हत्या कर मामले को छिपाना पाये जाने से मामले में धारा 201, 120(बी), 34 भादवि जोड़ी गई। विवेचना में आरोपी 1. नंदू साहू पिता श्री राम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम केनापारा तेलईकछार एवं 2. देवन उर्फ रानी राजवाड़े पिता सुमेत उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम तेलईकछार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर गोपाल धुर्वे, एएसआई देवनाथ चैधरी, राजाराम राठिया, प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर, शत्रुघन सिंह, आरक्षक कुंदन सिंह, ललन सिंह, शिव राजवाड़े, जितेन्द्र, म.आर. पूनम भगत एवं पिंकी सोनवानी सक्रीय रहे।

बिना हेलमेट एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर 3 सौ 35 वाहन चालकों पर हुई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही

1 लाख 40 हजार 3 सौ रूपये समन शुल्क किया गया वसूल ।

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के निर्देश पर जिले की पुलिस इन दिनों सड़क दुर्घटना रोकने हेतु लगातार प्रयासरत् है साथ ही यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही भी कर रही है। एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले के थाना, चौकी एवं यातायात पुलिस की टीमों के द्वारा रविवार 9 दिसम्बर को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 240 वाहन चालकों को बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चलाने एवं 95 ऐसे वाहन चालक जो बिना लाईसेंस, बिना नंबर एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये 1 लाख 40 हजार 3 सौ रूपये समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया।
उल्लेखनीय है कि चुनाव की तैयारी के दौरान सूरजपुर जिले की पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 22 हजार 2 सौ 87 लोगों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 48 लाख 29 हजार 420 रूपये समन शुल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है।
कार्यवाही के दौरान पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को सड़क पर चलने के दौरान सजग रहने की समझाईश दी जा रही है ताकि सामने वाले की गलती के बाद भी खुद को दुर्घटना से बचाया जा सके। पुलिस ने लोगों को समझाईश देते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। सड़क दुर्घटना में घायल होने वालों में सबसे अधिक संख्या युवाओं की होती है जो यातायात नियमों की अनदेखी करते है जिस कारण भी सड़क दुर्घटनाएं होती है। यातायात पुलिस ने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को प्रोत्साहित करने हेतु टाॅफी भी वितरित की।

चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर।विगत कई दिनों से थाना भटगांव क्षेत्र के कालरी एवं साईडिंग क्षेत्र में लगातार केबल तार व आफिस के ताला तोड़कर चोरी किया जा रहा था, गत् 8 दिसम्बर को एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर के लिखित रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के निर्देश पर तत्काल आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी इसी दौरान पुराने केेबल चोरों के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर आरोपियों के मिलने के हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जो आरोपी विनोद अगरिया निवासी कसलगिरी, थाना जयनगर, राम अवतार राजवाड़े निवासी चुनगड़ी, भीखू बरगाह निवासी लक्ष्मीपुर को पकड़कर पूछताछ किया गया जिन्होंने एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महान 1 कोयला खदान व साईडिंग क्षेत्र से 50 मीटर केबल तार कीमत 16 हजार रूपये का चोरी करना स्वीकार किये जो अपने साथ अन्य 4 लोगों को होना बताया। आरोपी विनोद अगरिया व राम अवतार से 17.17 मीटर केबल तार कीमत 12 हजार रूपये का जप्त किया गया एवं भीखू बरगाह को चोरी का केबल तार को ढोने का काम करता था। पुलिस ने तीनों के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट, एएसआई रविन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक सुभाष ठाकुर, आरक्षक सुशील मिश्रा, संतोष जायसवाल, विनोद सिंह, राधेश्याम साहू, अवधेश कुशवाहा एवं सैनिक क्षत्रपति राजवाड़े सक्रिय रहे।

रविवार, 9 दिसंबर 2018

पुलिस बैडमिंटन लीग में अखिलेश सिंह-आलोक सोनी रहे विजेता




* डी.के.सिंह-हरेन्द्र सिंह रहे उपविजेता।
* विजेता, उप विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया पुरस्कृत। 
* विजेता टीम को एसपी ने 5 हजार रूपये नगद पुरस्कार दिया।
सूरजपुर। गत् 6 दिसम्बर से प्रारंभ हुये पुलिस बैडमिंटन लीग 2018 का शनिवार 8 दिसम्बर को समापन हुआ। पुलिस विभाग में खेल को बढ़ावा देने, पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को शारीरिक चुस्त दुरूस्त बनाये रखने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल की पहल व मार्गदर्शन में पुलिस परिवार सूरजपुर के द्वारा पुलिस बैडमिंटन लीग का आयोजन कालेज ग्राउण्ड स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इण्डोर स्टेडियम में किया गया। इस टूर्नामेंट में जिले के विभिन्न थाना, चौकी व कार्यालयों के 8 टीमों ने हिस्सा लिया था जो सेमीफाईनल मैच में सीएसपी सूरजपुर व एसडीओपी प्रतापपुर की टीम व वहीं दूसरी ओर मुख्यालय सूरजपुर व एसडीओपी सूरजपुर की टीम के मध्य मैच हुई जिसमें सीएसपी सूरजपुर व मुख्यालय सूरजपुर की टीम मैच जीतकर फाईनल में पहुंची। 
बैडमिंटन के फाईनल मैच में पहुंचे सीएसपी सूरजपुर की टीम से डी.के.सिंह, हरेन्द्र सिंह के साथ मुख्यालय सूरजपुर की टीम के अखिलेख सिंह, आलोक सोनी के बीच शानदार फाईनल मुकाबला 3 सेट में चला और अंततः मुख्यालय सूरजपुर की टीम ने जीत दर्ज की। 
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने कहा कि कम समय में पुलिस बैडमिंटन लीग 2018 का आयोजन बेहत्तर रूप से किया गया जिसके लिये यहां के पुलिस अधिकारीगण प्रशंसा के पात्र है, जिले की पुलिस चाहे खेल हो या किसी प्रकार की ड्यूटी सदैव तत्पर रहकर आदेश का पालन हर हाल में सुनिश्चित करती है, इस बैडमिंटन मैच के आयोजन में पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों का उन्दा प्रदर्शन देखने को मिला, यहां की पुलिस अच्छी खेल भावना के साथ रूचि लेकर मैदान में उतरती है। 
विजेता एवं उप विजेता टीम को एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने विजेता टीम को 5 हजार रूपये की राशि देकर प्रोत्साहित किया। बैडमिंटन लीग के सफल क्रियान्वयन हेतु एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, पूरे टूर्नामेंट के रैफरी रहे सोमेश लाम्बो एवं टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सूरजपुर की धर्मपत्नी डाॅ. स्मृति जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी मनोज धु्रव, चंचल तिवारी, राकेश पाटनवार, डाॅ. धु्रवेश जायसवाल, डीएसपी प्रकाश सोनी सहित पुलिस के अधिकारी, कर्मचारीगण, काफी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 27 नवंबर 2018

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने डिस्ट्रिक ई मिशन टीम की बैठक ली


सूरजपुर। सीसीटीएनएस योजना के अन्तर्गत थाना में दर्ज होने वाले प्रथम सूचना पत्र सहित अन्य जानकारियां सही एवं समय पर अपलोड हो, विवेचकों के द्वारा साफ्टवेयर में विवेचना का विवरण दर्ज कराने, हार्डवेयर प्राॅब्लम एवं बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिये थे। दिये गये निर्देश के परिपालन में मंगलवार 27 नवम्बर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने डिस्ट्रिक ई मिशन टीम के तहत् थानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की बैठक पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली।इस दौरान एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने थानों में सीसीटीएनएस योजना के अन्तर्गत कैश साॅफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री के कार्य कर रहे पुलिस कर्मचारियों से उनके थाना/चौकी में इस कार्य के तहत् किसी भी प्रकार की परेशानी की जानकारी ली, थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपराध की जांच में विवेचक द्वारा किये गये विवेचना की दाखिला सीसीटीएनएस साॅफ्टवेयर में अनिवार्य रूप देना सुनिश्चित करावें, जिन विवेचकों के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जावेगी उन्हें दण्डित किया जायेगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार की इंट्री पेंडिंग न रखने एवं सीसीटीएनएस के तहत् किये जाने वाले कार्यो को रूचि लेकर करने हेतु निर्देशित किया। 

आमजन भी देख सकेंगे पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर।

सूरजपुर जिले के सभी थानों में सीसीटीएनएस योजना अन्तर्गत कैश साॅफ्टवेयर में एफआईआर दर्ज की जा रही है जिसे आनलाईन भी देखा जा सकता है। पीड़ित, फरियादी के अलावा आमजन भी पुलिस के द्वारा दर्ज किये गये एफआईआर को सीटीजन पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक प्रथम सूचना पत्र को देख सकती है।
बैठक में सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ आरक्षक विनय दान, मनीष पन्ना, मिथलेश प्रजापति, जिले के थानों में सीसीटीएनएस के तहत् कार्य करने वाले कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

सूरजपुर जिले में सफलतापूर्वक हुआ मतदान

संगवारी मतदान केंद्र में मतदान के लिए लगी महिलाओं की कतार










भारत स्काउट के गाइड चुनाव कार्य में मदद करते हुए



वोट डालने के बाद प्रसन्न मुद्रा में वोटर

सोमवार, 19 नवंबर 2018

पुलिस पर्यवेक्षक ने किया संगवारी मतदान केंद्र का निरीक्षण





* महिलाओं का मतदान बढ़ाने चुनाव अायोग का नया प्रयोग

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। इस बार महिला मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत हो इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर क्षेत्र में प्रेमनगर विधानसभा के लिए शिवनंदनपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 98-क को संगवारी मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान दिवस की पूर्व संध्या को पुलिस पर्यवेक्षक श्री संदीप सिंह चौहान ने इस बूथ का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण में उन्होंने सभी मतदान कर्मियों व पुलिस कर्मचारियों को बूथ में मुस्तैद पाया। उन्होंने कर्मचारियों को सही और निष्पक्ष रहकर कार्य करने के लिये प्रोत्साहित भी किया। आपको बता दें कि इस पोलिंग बूथ का नाम संगवारी मतदान केंद्र दिया गया है, जो केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है। इस पोलिंग बूथ में मतदानकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक केवल महिलाओं को ही तैनात किया गया है।महिलाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए चुनाव अायोग ने यह अभिनव कदम उठाया है। प्रथम चरण के मतदान में इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिले थे।

सूरजपुर जिले के 223 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर जिला पुलिस बल के साथ केन्द्रीय अर्धसैनिक बल संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था





सूरजपुर।सूरजपुर जिले के 03 विधानसभा क्षेत्र में 710 मतदान केन्द्र है। 297 मतदान दल 18 नवम्बर को एवं शेष 413 मतदान दल को 19 नवम्बर को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्र हेतु रवाना कर दिया गया है। 04 प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में 43 मतदान केन्द्र, 05 भटगांव विधान सभा क्षेत्र में 116 मतदान केन्द्र एवं 06 भटगांव विधान सभा क्षेत्र में 64 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। कुल 223 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिला पुलिस बल के अलावा केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल के एक हाफ सेक्शन बल की ड्यूटी लगाई है। जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के सम्पूर्ण पोलिंग बूथों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु केन्द्रीय अद्र्वसैनिक बल की 3 कंपनी को एरिया डोमिनेशन एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु लगाई गई है इन कंपनियों को जिले के 03 एसआई के द्वारा गाईड किया जा रहा है।
एसपी सूरजपुर श्री जायसवाल के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 अन्तर्गत इकाई के संवेदनशील क्षेत्रों को दृष्टिगत् रखते हुये 19 से 21 नवम्बर 2018 तक इकाई में पदस्थ 08 राजपत्रित अधिकारियों को उनके क्षेत्र संवेदनशीलता अनुसार पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुये सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर मो.नं. 9497193901 को प्रतापपुर, खड़गवां, सीएसपी डी.के.सिंह 9479193902 को सूरजपुर, विश्रामपुर, बसदेई, करंजी, एसडीओपी ओड़गी धु्रवेश जायसवाल 8770983613 को चांदनी, मोहरसोप, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव 9479191176 को जयनगर, लटोरी, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार 7354033066 को रमकोला, चंदौरा, रेवटी, डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी 8966023858 को भटगांव, झिलमिली, चेन्द्रा, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी 7987598600 को रामानुजनगर, प्रेमनगर, तारा एवं डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा 8827789000 को ओड़गी, कुदरगढ़ के सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही प्रतापपुर क्षेत्र में सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सूरजपुर एमानुएल खलखो, सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी छसबल सूरजपुर महिपाल सिंह रावत को रामानुजनगर क्षेत्र एवं उप सेनानी 20वीं वाहिनी छसबल महासमुन्द सुरजन राम भगत को जिला मुख्यालय में चुनाव सेल, कन्ट्रोल एवं स्ट्रांग रूम में ड्यूटी लगाई है।
विधानसभा चुनाव ड्यूटी हेतु जिले में 22 कंपनियां आई हुई है।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले के थाना व चौकी क्षेत्र के शहरी, ग्रामीण एवं दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में जिला पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के द्वारा पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।

रविवार, 18 नवंबर 2018

सूरजपुर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ मतदान दल




सूरजपु‌र। विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 20 नवम्बर को होना है जिसके लिये सूरजपुर जिले के प्रेमनगर, भटगांव एवं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 297 दूरस्थ मतदान केन्द्रों के मतदान दल को रविवार 18 नवम्बर को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के साथ रवाना किया गया। 
आज स्ट्रांग रूम आईटीआई पतरापारा में मतदान दल एवं मतदान केन्द्र में लगे सुरक्षाकर्मी के रवानगी के दौरान कलेक्टर सूरजपुर श्री के.सी.देवसेनापति, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय के द्वारा इसकी निगरानी एवं जायजा लिया जाता रहा।
दूरस्थ मतदान केन्द्र जहां पर कनेक्टिविटी कमजोर है उन मतदान केन्द्रों पर वायरलेस सेट लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा दिये गये थे जिसके तहत् पुलिस दूरसंचार के द्वारा चिन्हांकित मतदान केन्द्रों पर वायरलेस सेट लगाये जा रहे है ताकि सूचना त्वरित गति से आदान-प्रदान की जा सके।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

सूरजपुर पुलिस द्वारा सशस्त्र पुलिस संग जब किया फ्लैगमार्च तो....








पुलिस ने ‍दिया संदेश * हमारा उद्देश्य सरल, सुगम एवं सुघ्घर मतदान *

सूरजपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक व निर्विध्न सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को सूरजपुर पुलिस के द्वारा नगर सहित जिले के थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला गया।
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने, चुनाव निर्विध्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले के थाना व चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी हेतु आए हुए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर एवं ग्रामों में पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे।
शुक्रवार 16 नवम्बर को सूरजपुर जिले के थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ नगर एवं ग्राम में पैदल एवं वाहन से सशस्त्र फ्लैग मार्च कर आमजन में सुरक्षा का संदेश दिया गया एवं आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने का आव्हान किया गया। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी लगातार चल रही है। मतदान केन्द्र से लेकर ग्रामों में अपराधिक गतिविधियों में शामिल आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। बार्डर में लगातार नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

पुलिस ने विधान सभा चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराने फारेस्ट व होमगार्ड के जवानों को दिया प्रशिक्षण



सूरजपुर ।आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र की सुरक्षा, मतदान दल के साथ सुरक्षा हेतु लगे अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देने एवं चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराये जाने हेतु प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे।उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर के द्वारा जिले में कार्यरत् फारेस्ट व होमगार्ड के जवानों का एक दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार 9 नवम्बर को रक्षित केन्द्र सूरजपुर में किया गया।
           इस दौरान एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने फारेस्ट एवं होमगार्ड के जवानों को मतदान दल के साथ बेहतर समन्वय बनाकर चुनाव ड्यूटी करने, दुरस्थ क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान विशेष सावधानियां बरतने, पीठासीन अधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन प्राप्त करने से लेकर चुनाव पूर्ण होने एवं वापस ईव्हीएम मशीन रिर्टर्निंग आफिसर को लौटाने तक सर्तक रहकर ड्यूटी करने, मतदान पार्टी को सुरक्षित मतदान केन्द्र तक ले जाने, मतदान केन्द्र पहुंचने की सूचना एवं मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक घण्टे की खैरियत रिपोर्ट देने, चुनाव ड्यूटी के दौरान परिचय पत्र अनिवार्य रूप से रखने, पीठासीन अधिकारी के वैधानिक आदेशों का पालन कर उन्हें कर्तव्य निर्वहन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने, मतदान के दिन निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान सुनिश्चित कराने, मतदान के लिये आने वाले सभी जन सामान्य के साथ नम्र तथा शिष्ट व्यवहार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी श्रीमती टेंभुरकर ने विशेष रूप से कहा कि मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियां निर्मित होती है तो तत्काल मोबाईल अथवा वायरलेस सेट के माध्यम से सीधे निकटतम पेट्रोलिंग पार्टी अथवा संबंधित थाना/चौकी को सूचना दें।प्रशिक्षण कार्यशाला में पुलिस के अधिकारियों ने अपना एवं जिले के थाना/चौकी प्रभारियों के मोबाईल नंबर की जानकारी फारेस्ट एवं होमगार्ड के जवानों को नोट करवाया ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तत्काल अवगत करा सके।
इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह, डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी एवं एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह पोर्ते, यातायात प्रभारी आर.सी.राय सहित फारेस्ट एवं होमगार्ड के 200 से अधिक जवान उपस्थित रहे।

रविवार, 4 नवंबर 2018

सूरजपुर पुलिस की सक्रियता ने मासूम बच्चे को पहुंचाया उसके परिजन तक


सूरजपुर।रविवार 4 नवम्बर को सूरजपुर जिले के तारा चौकी की पुलिस ग्राम साल्ही तरफ ग्राम भ्रमण पर निकली थी कि साल्ही तिराहा जंगल में एक 2-3 वर्ष का बालक रोते हुये लावारिश हालत में घूमते मिला जिसे पुलिस ने अपने साथ चौकी तारा लाया।लावारिश हालत में बच्चा मिलने की सूचना चौकी प्रभारी तारा प्रमोद पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर को दिया जिस पर उन्होंने बच्चे की फोटो सहित जानकारी सोशल मिडिया एवं सूरजपुर पुलिस के सभी ग्रुप में शेयर करने एवं चौकी क्षेत्र में बच्चे के परिजन की तलाश करने के निर्देश दिये। 
चौकी तारा पुलिस के द्वारा लावारिश बच्चे के संबंध में आसपास क्षेत्र में पतासाजी करने के दौरान जानकारी मिली कि बच्चे के परिजन अडानी रेलवे साईडिंग में लेबर का काम करते है, पुलिस लावारिश बच्चे को लेकर रेलवे साईडिंग गई वहां बच्चा अपनी माॅ सविता को देखकर पहचान लिया और उसके पास चला गया। गुम हुए बच्चे का नाम शंकर पिता महेश भुईया निवासी चंदरपुर जिला बलरामपुर का है पुलिस की पूरी तस्दीक उपरान्त बच्चे को उसकी माॅ के सुपुर्द किया। 
पुलिस की इस सक्रियता से बच्चे को उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचाए जाने पर बच्चे के परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।इस दौरान चौकी प्रभारी तारा प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक मनोज जायसवाल एवं विक्रम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाली वाहन की गई जप्त

सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही


यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले सवारी वाहन चालकों पर होगी कार्यवाही

सूरजपुर।पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना/ चौकी एवं यातायात प्रभारी को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों, बिना नंबर, ओव्हर लोड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना दस्तावेज एवं बिना डाईविंग लायसेंस के वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
शनिवार 3 नवम्बर को डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय सूरजपुर से अम्बिकापुर शासकीय कार्य से जा रही थी तभी सेवाकुंज बाईपास के पास सवारी जीप वाहन क्रमांक सीजी 16/8124 के चालक के द्वारा क्षमता से अधिक करीब 15 लोगों को वाहन में बैठाकर ले जा रहा था जिसे डीएसपी श्रीमती पाण्डेय ने रोका और चालक से वाहन के दस्तावेज की मांग किया, वाहन चालक के द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर यातायात प्रभारी आर.सी.राय को तत्काल मौके पर बुलाया और विधिवत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यातायात प्रभारी के द्वारा जीप क्रमांक सीजी 16/8124 को जप्त कर चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही किया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

346 वाहन चालकों पर एम.व्ही.एक्ट के तहत् कर 76 हजार रूपये वसूल की गई समन शुल्क।

शनिवार 3 नवम्बर को सूरजपुर जिले के थाना/चौकी व यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले के 346 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 76 हजार रूपये समन शुल्क अर्जित किया है।

शनिवार, 3 नवंबर 2018

9 जुआड़ियों पर हुई जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही, 4 हजार 935 रूपये जप्त

सूरजपुर।बसदेई चौकी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सिरसी निवासी संजय कुशवाहा व अन्य 2 लोगों को हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 835 रूपये जप्त किया है। वहीं जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर में गांव के ही देवगुन व अन्य 2 लोगों को जुआ खेलते पाये जाने पर उनके पास से 3560 रूपये एवं भटगावं थाना क्षेत्र के ग्राम अनरोखा निवासी मिथलेश सोनपाकर व अन्य 2 लोगों को गांव में ही हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर पुलिस ने उनके पास से 540 रूपये जप्त कर सभी के विरूद्व धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया है।

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

सूरजपुर पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनार्इ लौहपुरूष की जयंती




सूरजपुर । जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय व अन्य कार्यालयों में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे। 
देश को एकता एवं अखंडता के सूत्र में बांधने वाले भारत में लौहपुरूष के नाम से चर्चित सरदार वल्लभ भार्इ पटेल का जयंती समारोह बुधवार 31 अक्टूबर को पुलिस लार्इन सूरजपुर में एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने जहां उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और नमन किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर ने पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया और देश की एकता अखंडता बनाए रखने हेतु कहा। इसके पहले एएसपी श्रीमती टेंभुरकर ने परेड का निरीक्षण कर जवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस की महत्ता से अवगत कराया और कहा कि देश उनके समर्पण भाव और राष्ट्रीय एकता के लिये उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता। 
इसके अलावा सूरजपुर जिले के थाना/चौकी में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय एकता दिवस का संकल्प दिलाया गया। 
इस दौरान डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी सूरजपुर मनोज धु्रव, डीएसपी लार्इन प्रकाश सोनी, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र सिंह कुर्रे सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
















'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।