गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

पालदनौली जंगल में हुए लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, थाना ओड़गी पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। दिनांक 18.10.2021 को ग्राम सरईझर, थाना बैढन, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी मोहम्मद निशाद ने थाना ओड़गी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अक्टूबर को सरईझर मध्यप्रदेश से अपने पिकप वाहन से मुर्गा बेचने सूरजपुर अपने मित्र गुलाम मोहम्मद के साथ आया था जो वापस जाने के दौरान ग्राम पालदनौली मेन रोड़ जंगल में कट्टा दिखाकर तीन नकाबपोश व्यक्ति के द्वारा वाहन को रोकवाया गया और मारपीट करते हुए मुर्गा बिक्री का रकम 119340 रूपये एवं एक मोबाईल लूट कर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना ओड़गी व झिलमिली की पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

          मामले की जांच के दौरान मुखबीर की सूचना व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर संदेही गुलाम मोहम्मद निवासी खालबहरा से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर वह बताया कि 3 साथी सुरेन्द्र राजवाड़े, ईश्वर राजवाड़े व 1 अन्य व्यक्ति को आने-जाने व रकम की जानकारी देते हुए पैसों को लूट करने की योजना बनाया जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। प्रकरण में संलिप्त आरोपी ग्राम मसिरा निवासी सुरेन्द्र राजवाड़े पिता भूपाल राजवाड़े एवं ईश्वर राजवाड़े पिता होसिला प्रसाद को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपियों की निशानदेही पर 10 हजार रूपये नगदी व घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर मोटर सायकल जप्त करते हुए तीनों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।

          इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी रामसाय पैंकरा, थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, आरक्षक निलेश जायसवाल, विश्वजीत, कामेश्वर टोप्पो, राकेश सिंह, गोरखनाथ राजवाड़े, संदीप शर्मा व प्रवीण एक्का सक्रिय रहे।

सूरजपुर पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस पर किया खेलकूद का आयोजन।





सूरजपुर: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन सूरजपुर में पुलिस अधिकारी व जवानों ने बॉलीबाल व कबड्डी खेल का आयोजन किया। 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता ने वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए रक्षित केन्द्र में बॉलीबाल व कबड्डी खेल का आयोजन कराया जिसका उन्होंने शुभारंभ किया। पुलिस लाईन में आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता में आरआई इलेवन व रूप इलेवन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर रोमांच से भर दिया और आरआई इलेवन की टीम ने शानदार जीत दर्ज किया। इसके उपरान्त कबड्डी प्रतियोगिता भी खेली गई।

          पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि वीर शहीदों का शौर्य, साहस एवं आत्मोत्सर्ग आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य परायणता की प्रेरणा देता रहेगा। देश और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले वीर शहीदों को नमन किया। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। जिले के पुलिस अधिकारी व जवानों में काफी खेल प्रतिभा है। उन्होंने कहा कि खेल सभी के जीवन में विशेष स्थान रखता है। खास कर यह पुलिस जवानों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जवानों को खेल में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। खेल से जवान शारीरिक और मानसिक रूप से तंदरुस्त रह सकते हैं। सफलता के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यक है। उसी प्रकार स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क प्राप्त करने के लिए खेल आवश्यक है।

          इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, शिवकुमार खुटे, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एसआई निलाम्बर मिश्रा सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

एसपी सूरजपुर ने लंबित मामलों के निकाल सहित पूरी क्षमता के साथ पुलिसिंग करने दिए निर्देश।

इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ से 2 आरक्षकों को किया सम्मानित।

बेहतर कार्य के लिए एसडीओपी प्रतापपुर व थाना प्रभारी भटगांव को दिए प्रशस्ति पत्र।

सूरजपुर. सोमवार, 18 अक्टूबर को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं कड़े लहजे में हिदायत देते हुए प्रभारियों को कहा कि अवैध कारोबार होने पर संबंधित प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम और आपराधिक मामलों के निराकरण तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शत-प्रतिशत गांव व साप्ताहिक बाजारों में चलित थाना लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण की जाए, थाना-चौकी आने वाले प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की समस्या सुनकर निष्पक्षता से जांच की जाए। क्षेत्र में तीसरी ऑख की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए जन सहयोग से क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने तथा आगामी त्यौहार के मद्देनजर क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए।

सड़क दुर्घटना को रोकने कराए सुरक्षात्मक उपाए।

          अपराध सभा बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाओं के मामलों की जानकारी ली और प्रभारियों को को कहा कि अपराधिक मामलों की जांच, निराकरण, कानून व्यवस्था ड्यूटी के अलावे सड़क दुर्घटना को रोकना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार से कम किया जा सकता है उसके लिए कार्ययोजना बनाकर उसे अमल में लाने के निर्देश दिए। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नियमों के उल्लघंन पर कार्यवाही करने कहा। ओव्हर स्पीड वाहन चलाने वाले चालकों पर स्पीड रडार गन के जरिए कार्यवाही करने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. शशि तिर्की को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय में ले जाने पर रिस्पांश टाईम में उन्हें समुचित प्राथमिक उपचार दिलाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि ताकि सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाई जा सके। ओव्हर लोड वाहनों पर कार्यवाही के लिए जिला परिवहन अधिकारी अमित कश्यप को निर्देशित किया।

इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ से सम्मानित हुए 2 आरक्षक।

          क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने महत्वपूर्ण सूचना संकलन कर कई एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी में सक्रिय रहने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक विकास पटेल व चौकी बसदेई में पदस्थ आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर इन्वेस्टीगेटर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया तथा पुलिस महिला सहायता केन्द्र जरही भवन के मरम्मत व शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य को लेकर एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह व थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
इस दौरान एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

रेहर खदान से मशीनी उपकरण चोरी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार..........

15 लाख कीमत के उपकरण बरामद, थाना सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर। बीते 10 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा रेहर भूमिगत खदान में घुसकर करीब 15 लाख कीमत के मशीन उपकरण की चोरी की गई थी, खान प्रबंधक की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाना सूरजपुर में धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को चोरी में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर की पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज व मुखबीर की सूचना पर संदेही ग्राम मानी निवासी रामजीत सिंह को पकड़ा जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताया कि अपने साथी गेतरा निवासी नंदकेश्वर सिंह पिता सिपाली सिंह उम्र 58 वर्ष, ग्राम लाईनपारा मानी निवासी मुनेश्वर सिंह पिता धनसाय उम्र 21 वर्ष, सनी यादव पिता देवधारी उम्र 21 वर्ष, मुन्ना सिंह पिता सोमार साय उम्र 55 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के निशानदेही पर खदान से चोरी किए गए कैमरा, फलोमीटर, वाटरसेंसर, कम्प्रेशर, वाई-फाई सिस्टम, 10 एचपी मोटर व पम्प, स्ट्राटर कीमत 15 लाख रूपये का जप्त कर पांचों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर धर्मानंद शुक्ला, एएसआई बृजकिशोर पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बिसुनदेव पैंकरा, अदीप प्रताप सिंह, आरक्षक रामकुमार नायक सक्रिय रहे।

चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, थाना झिलमिली पुलिस की कार्यवाही.............

सूरजपुर। दिनांक 12.10.2021 को भैयाथान निवासी मयंक अग्रवाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अक्टूबर को इसके दुकान का कर्मचारी राकेश सोनी द्वारा गोदाम का चाभी लेकर वहां गया जहां ग्राम दर्रीपारा के रहने वाले लड्डू गुप्ता उर्फ प्रेमचंद अपने इको वाहन को लेकर आया, दोनों मिलकर गोदाम से 8 कार्टुन डिस्टेम्पर एवं 6 बाल्टी डिस्टेम्पर कीमत 15400 रूपये को चोरी कर ले गए, इसके पहले भी कर्मचारी के द्वारा दुकान से अन्य सामान की चोरी किया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 454, 381, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया।
          एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस ने आरोपी राकेश सोनी पिता सुकुल सोनी उम्र 23 वर्ष व प्रेमचंद उर्फ लड्डू पिता सम्पत राम गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी दर्रीपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की घटना करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए 8 कार्टुन एवं 6 बाल्टी डिस्टेम्पर व 1 नग प्लास्टो कंपनी का पानी टंकी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त कर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई लवकुश राजवाड़े, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, आरक्षक कमलेश मानिकपुरी, विश्वजीत सिंह, निलेश जायसवाल व हेमन्त सिंह सक्रिय रहे।

729 पाव अंग्रेजी शराब सहित 2 गिरफ्तार, थाना जयनगर पुलिस की कार्यवाही.....................

सूरजपुर। अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करते पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से 94770/- रूपये कीमत के 729 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता ने नशे के व्यापार में लिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है जिसके तारतम्य में पुलिस के द्वारा क्षेत्र में सूचना तंत्र का मजबूत कर सूचना संकलन करने में लगी हुई है।
         इसी परिपेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में बुधवार 13 अक्टूबर 2021 के सुबह थाना प्रभारी जयनगर ने मुखबीर की सूचना पर कंदरई रोड़ नहर के पास बोलेरो वाहन सहित ग्राम कोसंगा, थाना लखनपुर जिला सरगुजा निवासी 26 वर्षीय मिथुन कुमार पिता उदित राम व 19 वर्षीय पिंटू टोप्पो पिता चेतराम को घेराबंदी कर पकड़ा जिनके कब्जे से 729 पाव गोवा विस्की अंग्रेजी शराब कीमत 94770/- रूपये का जप्त किया गया। मामले में शराब व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, आरक्षक भुनेश्वर व सैनिक मोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर की विशेष पहल-जिले शुरू हुई अग्रसर कार्यक्रम।


अग्रसर कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों को दी जा रही ऑनलाईन वर्चुअल क्लासेस।

सूरजपुर। जिले के पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों के अध्ययनरत् बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता ने विशेष पहल कर अग्रसर कार्यक्रम के तहत पुलिस परिवार के बच्चों के कैरियर एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए ऑनलाईन वर्चुअल क्लासेस शुरू कराया है। बीते दिन पुलिस अधीक्षक ने इसकी तैयारियों को लेकर जिले के विभिन्न निजी एवं शासकीय स्कूल के संचालक व शिक्षकों की बैठक लेकर अग्रसर कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए उनसे चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए। अग्रसर कार्यक्रम में पुलिस परिवार के करीब 450 बच्चों को हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम से निःशुल्क ऑनलाईन शिक्षा देने के लिए कई निजी एवं शासकीय स्कूलों के लगभग 100 शिक्षकों की टीम अपनी सेवायें देने की सहमति दिए है। इस कार्यक्रम के संचालन के लिए नोडल अधिकारी एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह व सहायक नोडल अधिकारी चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह को बनाया गया है।
          इस कार्यक्रम में बच्चे एवं शिक्षक वर्चुअल माध्यम से जुड़ रहे है, बच्चों को किस विषय में क्या समस्या है उसके आधार पर विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा क्लास ली जा रही है। इसके प्रथम कड़ी में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मोटिवेट करने सुपर 30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार वर्चुअल माध्यम से जुड़कर कई महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक जानकारियां दी थी। आगामी दिनों में अन्य विशेषज्ञ व्यक्तियों को इन बच्चों के साथ में जोड़ा जायेगा। पुलिस कल्याण के लिए यह एक मुहिम है क्योंकि अक्सर पुलिस 24 घंटे ड्यूटी में लगी रहती है, पुलिस कर्मी अपने ही बच्चों की शिक्षा एवं बेहतरी के लिए ध्यान नहीं दे पाते है जिसे ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया है।
          बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, डीएव्ही प्रिंसिपल आरजेके रेड्डी, एम मुखर्जी, रश्मि मिश्रा, शुभ्रा घोष, रतना गुप्ता, स्वाती श्रीवास्तव, नुसरत, रविन्द्र सिंह, श्रवण नेताम, जय गुप्ता, मनोज सिंह भदौरिया, दिनेश कुमार साहू, आर.बी.यादव, दीपक पटेल, अनुरूद्ध शुक्ला, रमेश साहू, शशि शेखर शर्मा, अरूण विश्वकर्मा, कमल किशोर पाण्डेय, अमित जायसवाल, अश्विनी झा, ओंकार नाथ त्रिपाठी व राजेश कश्यप मौजूद रहे।

आईजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने सूरजपुर जिले का किया दौरा..............



पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने दिए निर्देश।

अपराध की सूचना पर बिना विलम्ब एफआईआर दर्ज करने के निर्देश।

सूरजपुर। नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने शनिवार, 09 अक्टूबर को जिला सूरजपुर का प्रथम भ्रमण किया। आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में श्रीमती भावना गुप्ता की मौजूदगी में जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों व सभी थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में अधीक्षक सूरजपुर ने आईजी सरगुजा को जिले की सामान्य जानकारी से अवगत कराया।
          जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आईजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने जिले के पुलिस अधिकारियों एवं सभी थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक में सभी का परिचय प्राप्त किया। बैैठक में उन्होंने थाना प्रभारियों से उनके यहां लंबित मामलों एवं उपलब्ध बल आदि की जानकारी ली और कहा कि पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी एवं निष्पक्ष हो यह सुनिश्चित की जाए, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें, अपराध एवं अपराधियों को रोकने एवं बेसिक पुलिसिंग को और मजबूत करने, लंबित मामलों सहित चिटफण्ड के मामलों का जल्द निराकरण, अपराध की सूचना पर बिना विलम्ब एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय दिखनी चाहिए, क्षेत्र में जनता से और अच्छे संबंध बनाने को लेकर कार्य किए जाए, सौपें गए कार्यो को शत-प्रतिशत लगन से सुनिश्चित किए जाए, गलत कार्यवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
          आईजी सरगुजा ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जाए, स्कूल-कालेजों के पास पुलिस की मौजूदगी के साथ ही नियमित पेट्रोलिंग हो, समंस वारंट की तामिली एवं सीसीटीएनएस में कार्यवाही का दाखिला शत-प्रतिशत अपलोड किए जाएं, फरियादियों के थाना आने पर उन्हें सम्मानपूर्वक बैठाकर प्रभारी उनकी समस्याओं को सुने और त्वरित वैधानिक कार्यवाही कर पीड़ित पक्ष को किए गए कार्यवाही से अवगत कराए, सड़क दुर्घटना को रोकने क्षेत्र का दौरा कर सड़क पर सुरक्षात्मक उपाए संबंधित एजेंसियों से कराए तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर कार्य किए जाए। उन्होंने जब्त वाहनों का निराकरण शीघ्र कराने के अलावे निगरानी, माफी बदमाशों को चेक करने एवं थाना भवन व परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में अपराध निकाल में उत्कृष्ट कार्य पर आईजी सरगुजा ने चौकी प्रभारी लटोरी एएसआई सुनील सिंह को ₹1000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

संवाद शाखा का लिया जायजा।

         पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर पहुंचे आईजी सरगुजा श्री अजय कुमार यादव ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा प्रारंभ किए गए संवाद शाखा का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने संवाद शाखा में प्राप्त शिकायत एवं निराकरण की अद्यतन जानकारी से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान आईजी सरगुजा ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, देखभाल के लिए समर्पण अभियान तथा महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने चलाए जा रहे हिम्मत कार्यक्रम की प्रशंसा की।
         इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, जिले के थाना-चौकी प्रभारी, जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

सूरजपुर पुलिस ने नशीली दवाई व कट्टा सहित 1 को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर निरंतर कार्यवाही जारी है। गुरूवार, 30 सितम्बर को मुखबीर की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम ने ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर निवासी महमूद अहमद उर्फ बलला पिता मोहम्मद इदरीश के घर विधिवत दबिश देकर उसके कब्जे से नशीली कैप्सूल 744 नग, टेबलेट 485 नग, इंजेक्शन 24 नग कीमत 7396 रूपये एवं 1 नग देशी कट्टा जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध पूर्व में कई मामलों में कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बृजेश यादव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय रहे।

दूसरे मामले में नशीली कफ सिरप के साथ 3 गिरफ्तार।

वहीं दूसरे मामले में थाना प्रतापपुर की पुलिस के द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम मानी में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित प्रतापपुर निवासी सुधीर ठाकुर, प्रिंस गुप्ता व सुदर्शन उर्फ गोरख को पकड़ा जिनके कब्जे से 27 नग नशीली कफ सिरप जप्त कर तीनों के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

सूरजपुर पुलिस के खेलो हमर संग कार्यक्रम के तहत फुटबाल प्रतियोगिता आयोजन का हुआ समापन।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने चंदौरा में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा।

सूरजपुर: सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ाने देने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना चंदौरा पुलिस के द्वारा खेलो हमर संग सामुदायिक पुलिसिंग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका शुभारंभ 08 सितम्बर को हुआ था, इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच व समापन 29 सितम्बर को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य में हुआ। फाइनल मुकाबला चंदौरा व सतीपारा के बीच खेला गया जिसमें सतीपारा की टीम 2-4 से विजयी हुई। प्रतियोगिता में विजेता टीम ग्राम सतीपारा एवं उप विजेता टीम ग्राम चंदौरा के खिलाड़ियों को ईनाम, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जरूरत मंद लोगों को हेलमेट भी वितरण किया गया।
          समापन कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खेल का जीवन में महत्व समझाते हुए कैरियर निर्माण में खेल के योगदान को बताया, खेल को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी अहम बताते हुए कहा कि जीवन में खेल आपको अनुशासन में रहना सिखाता है, खेलने से शारीरिक फिटनेश अच्छी बनी रहती है। सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत आयोजित किए गए फुटबाल प्रतियोगिता में चंदौरा थाना के ज्यादातर गांव के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने युवाओं को कहा कि कितनी भी व्यस्तता हो पर खेल के लिए समय जरूर निकाले। स्कूल शिक्षामंत्री श्री टेकाम ने क्षेत्र के लोगों के खेल के प्रति रूचि को देखते हुए चंदौरा ग्राउण्ड में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा किया है।
          पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग अन्तर्गत चंदौरा क्षेत्र के 16 गांव की टीमों ने फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लिया जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिले की पुलिस खेलो हमर संग कार्यक्रम के तहत सभी थाना क्षेत्र में खेलों का आयोजन करेगी ताकि पुलिस व जनता के बीच समन्वय को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि शिक्षा का, खेलकूद न केवल मनोरंजन करते हैं अपितु स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं, युवा वर्ग खेल विधाओं से जुड़े रहेंगे तो नशे से दूर रहेंगे, नशे के दुष्प्रवृति को रोकने के लिए सहयोग करने कहा।
          इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयम, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर कंचन सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह, क्षेत्र के जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।