शनिवार, 30 अप्रैल 2022

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने थाना व चौकी प्रभारियों की ली बैठक, पूरी क्षमता के साथ डटकर पुलिसिंग करने के निर्देश

  • पीड़ित के प्रति उदारता तथा आरोपी के विरूद्ध सख्ती बरतने की सख्त हिदायत
  • फरियादी के शिकायत पर हो तुरंत कार्यवाही, थाने से कोई फरियादी निराश न जाए 


सूरजपुर। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने जिले का कार्यभार संभालने के बाद शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 को जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें पूरी क्षमता के साथ मुस्तैदी से पुलिसिंग करने, पीड़ित व्यक्ति के प्रति उदारता बरतते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने तथा आरोपी के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करने, जिले में बेहतर पुलिसिंग करते हुए आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। आगामी दिनों में माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन का दौरा कार्यक्रम को लेकर प्रभारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने, प्रत्येक गांव में ग्राम चौपाल लगाकर आमजनता की समस्या-शिकायतों का निराकरण करने तथा अवैध कार्यो पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण क्षमता व निष्ठा के साथ करें, कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। प्रभारियों को लंबित मामलों के निकाल पर विशेष ध्यान देने, अपराध पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी शीघ्र करने, थाना-चौकी में फरियाद लेकर आने वालों नागरिकों से शालीनतापूर्वक चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने, आरोपी तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध सख्ती बरतने तथा अपराध को कम करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
            पुलिस अधीक्षक ने अवैध कार्यो पर पूर्णतः रोक लगाने, महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर थाना प्रभारी फौरन एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, थानों में पंजीबद्ध मामलों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न करने, गलत करने वालों को सजा दिलाने पूरी तत्परता से साक्ष्य संकलित कर पीड़ित को न्याय दिलाने को कहा। उन्होंने कहा कि आपके ऐसी कार्यवाही से समाज व लोगों में पुलिस की छवि और अच्छी बनेगी। पुलिस जवानों को अच्छे कार्यो के लिए सदैव मोटिवेट करें, माननीय न्यायालय से संबंधित कार्यो को पूर्ण जवाबदेही के साथ समय पर करने, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में थाना-चौकी प्रभारी तथा पुलिस कन्ट्रोल रूम का मोबाईल नंबर दृश्य भाग में लिखवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय ए.के.जोशी, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, डीएसपी अजाक पी.डी. कुजूर, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, सभी थाना-चौकी प्रभारीगण सहित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

गुरुवार, 28 अप्रैल 2022

सूरजपुर के नए पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने किया पदभार ग्रहण


सूरजपुर। जिले के नए पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर का पदभार गुरूवार, 28 अप्रैल 2022 को ग्रहण करने जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात् उन्होंने विधिवत पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री साहू ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर उनके अधीनस्थ थाना-चौकियों की जानकारी लेते हुए क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत हुए। श्री रामकृष्ण साहू 1998 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है और वर्ष 2012 में आईपीएस अवार्ड हुए। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, सेनानी 4थी वाहिनी छसबल माना रायपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर, दन्तेवाड़ा, बिलासपुर तथा सीएसपी दर्री के पद पर पदस्थ रहे है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय ए.के.जोशी, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी, डीएसपी अजाक पी.डी. कुजूर, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, प्रषिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, थाना-चौकी प्रभारीगण सहित जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बुधवार, 27 अप्रैल 2022

सूरजपुर पुलिस ने 5 लाख कीमत के गुम हुए 30 मोबाईल बरामद कर संबंधित को सौंपा, लगातार जारी रहेगा अभियान- पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

सूरजपुर। जिले से गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार, 27 अप्रैल 2022 को बरामद किए गए 30 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपे गए। यह मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस किए गए थे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें साइबर सेल को आवश्यक निर्देश दिए गए कि जो मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए उनका तुरंत ही निराकरण किया जाए। जिस पर सर्विलांस में लगाकर गुम मोबाईल को ट्रेस किए गए। मोबाइल बरामद होने पर आवेदकों को उनके मोबाईल सुपुर्द किए गए।

  • लगातार जारी रहेगा अभियान

पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन नागरिकों के मोबाईल गुमे थे उनके मोबाईल को खोजकर उन्हें वापस की गई है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय ए.के.जोशी, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, थाना प्रभारी दीपक पासवान, सुभाष कुजूर, शिवकुमार खुटे, स्थापना अखिलेश सिंह, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, आरक्षक रोशन सिंह मौजूद रहे। गुम मोबाइल खोजने में सायबर सेल के युवराज यादव, विनोद सारथी का विशेष योगदान रहा।

अंधे कत्ल का खुलासा 1 आरोपी गिरफ्तार, कल्याणपुर जंगल में मिला था अज्ञात महिला का शव

सूरजपुर। दिनांक 25.04.2022 को वनरक्षक ग्राम कोरयो निवासी कोश प्रसाद राजवाड़े ने चौकी लटोरी में सूचना दिया कि कल्याणपुर जंगल में एक अज्ञात लड़की का शव पड़ा हुआ है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, डॉग स्कवार्ड, थाना प्रभारी सुभाष कुजूर, चौकी प्रभारी सुनील सिंह सहित एफएसएल अधिकारी कुलदीप कुजूर को मौके पर रवाना कर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंचकर शव पंचनामा के बाद अज्ञात महिला के शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात मृतिका की शिनाख्ती करने पर ज्ञात हुआ कि वह ग्राम मुड़ेशा, थाना गांधीनगर निवासी क्रांती सिंह है। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मृतिका की मृत्यु का कारण हत्यात्मक लेख किए जाने पर अपराध क्रमांक 116/22 धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी की पुलिस ने विवेचना के दौरान नई तकनीक की मदद लेते हुए गवाहों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतिका का प्रेम संबंध परमेश्वर चेरवा ग्राम घाघीटिकरा से पूर्व से रहा है जिसका वर्तमान में शादी हुआ है। जिसके बाद संदेही परमेश्वर को उसके गांव से पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि मृतिका से उसका 7 माह पहले जान-पहचान हुआ था और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। इसी बीच परमेश्वर के घर वालों के द्वारा उसकी शादी दूसरे जगह तय कर दी गई थी इस बात की जानकारी मृतिका को होने पर उसके द्वारा संदेही को शादी नहीं करने तथा शादी करने पर अपराध में फंसा देने की धमकी देते हुए जहां परमेश्वर की शादी तय हुआ था वहां अपने प्रेम संबंध होने की सूचना दी गई। जिस कारण लड़की पक्ष के द्वारा माह फरवरी में शादी तोड़ दिया गया था, कुछ दिनों तक मृतिका व संदेही के बीच सामान्य बातचीत होते रहा और पुनः दिनांक 23.04.2022 को संदेही परमेश्वर चेरवा की शादी उसी लड़की से तय हुआ जिसकी जानकारी मृतिका को होने पर उसके द्वारा फिर से आरोपी को शादी नहीं करने तथा खुद के साथ शादी करने का दबाव बनाया गया, विवाह न करने पर जेल भेजने की धमकी दी। मृतिका के द्वारा आरोपी के उपर दबाव बनाने पर उसने मृतिका को रास्ते से हटाने का योजना बनाया और उसे अम्बिकापुर से लेकर दिनांक 18.04.2022 को कल्याणपुर जंगल लाया और जहां पुनः शादी करने की बात को लेकर विवाद होने पर मृतिका को चाकू से गला व पेट में वार करने के बाद फावड़ा से सिर में प्रहार कर हत्या कर दिया और शव को छुपाने के उद्धेश्य से शव को घसीटकर पास में स्थित एक गड्डे में डालकर उपर से मिट्टी डालकर छुपा दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्ट चाकू, फावड़ा, मृतिका का मोबाईल जप्त कर आरोपी परमेश्वर चेरवा पिता रामशिष चेरवा उम्र 21 वर्ष निवासी अखोराकला घाघीटिकरा, चौकी लटोरी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी सुनील सिंह, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक संजय सिंह, विशाल मिश्रा, आरक्षक शोभनाथ कुशवाहा, नंदकिशोर राजवाड़े, अम्बिका मरावी व अजय शुक्ला सक्रिय रहे।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की कार्यवाही, 17500 रूपये कीमत के 2.5 टन कोयला, 1 पिकअप वाहन जप्त, 2 गिरफ्तार

सूरजपुर। अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर थाना विश्रामपुर की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 17500 रूपये कीमत के कोयला व परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को अवैध कारोबार पर सतत निगाह रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को थाना प्रभारी विश्रामपुर को मुखबीर से सूचना मिला कि रेहर गायत्री खदान से पिकअप वाहन में दो व्यक्ति चोरी का कोयला लेकर कुरूवां जा रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में सोमवार की रात्रि में कुरूवां मोड़ में घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 टी 3402 को रोकवाया गया जिनमें 2 व्यक्ति महेन्द्र प्रताप सिंह पिता बाबुलाल निवासी पोड़ी, थाना सूरजपुर एवं दिनेश सिंह पिता नेतराम निवासी पोतका, थाना उदयपुर मिले। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया गया, कोयला परिवहन संबंधी दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो कोयला चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए ढाई टन कोयला कीमत 17500/- रूपये एवं पिकअप वाहन जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक आनंद कुमार सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, आरक्षक अकरम मोहम्मद व रविशंकर पाण्डेय सक्रिय रहे। 

सोमवार, 25 अप्रैल 2022

अपहृत बालिका को रामानुजनगर पुलिस ने किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 26.03.2022 को थाना रामानुजनगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री 18 फरवरी के शाम को घर से बिना बताए कहीं चली गई है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 80/22 धारा 363 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। नाबालिक बालिका को भगाकर ले जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को गुमशुदा की पतासाजी कर दस्तयाब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना की गई जो पुलिस टीम को नई तकनीकी व मुखबीर की सूचना पर उदयपुर में दबिश देकर आरोपी प्रभूराम पण्डो के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया। पीड़िता से पूछताछ के उपरान्त प्रकरण में पृथक से धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि व पास्को एक्ट की धारा 6 जोड़ी जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई सुनीता भारद्वाज, एएसआई अश्वनी पाण्डेय, बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, विनोद पैंकरा, आरक्षक संतोष ठाकुर, रामसागर साहू व सैनिक शिवकुमार सिंह सक्रिय रहे।

रविवार, 24 अप्रैल 2022

पत्थर को सिर में पटककर हत्या करने वाले आरोपी को थाना झिलमिली पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूरजपुर। दिनांक 23.04.2022 को ग्राम हर्रापारा निवासी संजय केंवट ने थाना झिलमिली में सूचना दिया कि सुबह उसे पता चला कि लल्ला उर्फ प्रमोद ग्राम केंवरा के बांध में मछली मारने का काम करता था और वहीं पर रहता था जो बांध के पास पीपल पेड़ के नीचे मरा पड़ा है, सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव के पास खून लगा पत्थर मिला जो किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर से सिर में पटकर चोट पहुंचाकर हत्या करने पर अपराध क्रमांक 62/22 धारा 302, 201 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना झिलमिली की पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मृतक के साथ काम करने वालों से पूछताछ करने पर पारसनाथ के द्वारा गोल-मोल जवाब देते रहा, हिकमत अमली से पूछे जाने पर उसने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि 22 अप्रैल की रात्रि में बांध के पास लल्ला के पास गया और उसे खाना खाने को बोला तो वह विवाद करते हुए गलत नियत से रिश्तेदार लड़की से बात कराने को कहा जिस कारण आवेश में आकर पत्थर को सिर पर पटक दिया जिस कारण लल्ला की मृत्यु हो गई। मामले में आरोपी पारसनाथ पिता मिट्ठूलाल देवांगन उम्र 42 वर्ष सा. केवरा महुआपारा, थाना झिलमिली के निशानदेही पर आलाजरब जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, एएसआई पास्कल लकड़ा, प्रधान आरक्षक हितेश्वर राजवाड़े, हेमन्त सोनवानी, आरक्षक चंद्रदेव मरावी, महेश सिदार, राजू कुमार, भीमेश सिंह आर्मो व सैनिक मनीष नायक सक्रिय रहे। 

शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

40 हजार रूपये कीमत का चोरी का कबाड़ जप्त, 8 आरोपी गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 21-22 अप्रैल के रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात चोर रेलवे साईडिग भटगांव के पास एसईसीएल वर्कशाप में रखे पुराने लोहे के कबाड़ को चोरी कर झाड़ी में छुपाकर रखे है और कबाड़ ले जाने की फिराक में वाहन की व्यवस्था में लगे है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराये जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस टीम ने रेलवे साईडिंग एसईसीएल भटगांव वर्कशाप पहुंची जहां 8 व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर अशोक राजवाड़े, पिता राम पिंगल राम निवासी गांगीकोट, आकश देवांगन पिता आगर साय निवासी कसकेला, चौकी लटोरी, तोफिक अंसारी पिता मो. हनीफ अंसारी रविवारी बाजार विश्रामपुर, इतवार साय राजवाड़े पिता अंलगी राम निवासी गांगीकोट, बाबुलाल चौधरी पिता आनंद राम निवासी बिसाही पोड़ी, धरमसाय पिता रामकेवल निवासी जूना करकोली, सुखराम पिता रामबली निवासी चलगली जिला बलरामपुर एवं रूपेश सिंह पिता सुभाष सिंह निवासी माईनस कालोनी विश्रामपुर को पकड़ा। पूछताछ पर सभी आरोपियों ने एसईसीएल भटगांव वर्कशॉप से लोहे का कबाड़ चोरी कर झाड़ियों में छिपाना बताए। आरोपियों की निशानदेही पर मौके से 1 टन लोहे का कबाड़ कीमती 40 हजार रूपये का जप्त कर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, एसआई उमेश सिंह, बी.एम.गुप्ता, आरक्षक रजनीश पटेल, ताराचंद यादव, प्रकाश साहू, हेमन्त सिंह व शैलेष राजवाड़े सक्रिय रहे। 

3 पानी टैंकर चोर गिरफ्तार, थाना भटगांव पुलिस की कार्यवाही, पानी टैंकर व परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर कीमत 5 लाख 80 हजार रूपये का जप्त

सूरजपुर। दिनांक 21.04.2022 को ग्राम बिसाही भटगांव निवासी धनजी शाह ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अम्बिकापुर स्थित महावीर एग्रो एजेंसी से 4500 लीटर क्षमता वाला पानी टैंकर खरीदा था जिसे अपने घर के पीछे रखा था, 21 अप्रैल की सुबह देखा कि पानी टैंकर वहां नहीं था किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 65/22 धारा 379 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी को अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चोरों की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही ईटभट्ठा निवासी समशेर कुरैशी को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने ट्रेक्टर चालक विकास सिंह उर्फ पटेल व ईट पथेरा संजय अगरिया के साथ मिलकर अपने टेक्टर वाहन की मदद से धनजी शाह के पानी टैंकर को टोचन कर चोरी कर भुडुपानी थाना चंदौरा जंगल में छुपाया है। मामले आरोपी विकास सिंह व संजय अगरिया को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए पानी टैंकर कीमत 80 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर कीम 5 लाख का जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक रविन्द्र भारती, आरक्षक ताराचंद यादव, हेमन्त सिंह, रजनीश पटेल व प्रहलाद पैंकरा सक्रिय रहे।

गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

चलित थाना का आयोजन, ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निराकरण, सायबर फ्राड से बचने सायबर की पाठशाला के तहत दी गई कई महत्वपूर्ण जानकारियां

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर लगातार चलित थाना का आयोजन किया जा रहा है इसी श्रृंखला में बुधवार, 21 अप्रैल 2022 को ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल के द्वारा ग्राम गांगीकोट में चलित थाना का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में बुधवार ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल के द्वारा ग्राम गांगीकोट में चलित थाना का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायतों का सुना गया और कई का मौके पर ही निराकरण किया। चलित थाना में मौजूद ग्रामीणों को सूरजपुर पुलिस के सायबर की पाठशाला के बारे में अवगत कराया गया कि किस प्रकार सायबर फ्राड से बचा जा सकता है। ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने, मोटर सायकल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की समझाईश दिया गया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया। चलित थाना में थाना प्रभारी शिवकुमार खुटे, एएसआई अरूण गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह शामिल रहे। गुरूवार को ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल थाना प्रभारी शिवकुमार खुटे के साथ विश्रामपुर स्थित कार्मेल स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, यातायात नियम, महिला सुरक्षा संबंधी अभिव्यक्ति ऐप सहित कानून की जरूरी जानकारी से अवगत कराया।

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

भैयाथान महाविद्यालय में छात्राओं को महिला सुरक्षा एप ’’अभिव्यक्ति’’ के बारे में दी गई जानकारी, एप मौजूद है महिला सुरक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारियां...

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देश पर बुधवार, 20 अप्रैल 2022 को डीएसपी नंदनी ठाकुर ने अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के बारे में प्रचार-प्रसार एवं उसके इस्तेमाल को लेकर टीम रक्षक के महिला पुलिसकमियों के साथ भैयाथान स्थित महाविद्यालय पहुंची और स्कूली छात्राओं को शिक्षकगणों की मौजूदगी में अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ऐप उपयोग करने से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है। सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की। टीम रक्षक के द्वारा विपरित परिस्थितियों, छेड़खानी के विरूद्ध खुद की सुरक्षा कर किस प्रकार से की जा सकती है उसके तरीकों का डेमो देकर छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान प्राचार्य आलोक शर्मा, टीम रक्षक सहित स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली छात्राएं मौजूद रहे। जिले की पुलिस के द्वारा चलित थाना, ग्राम चौपाल सहित भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलों को अभिव्यक्ति ऐप की उपयोगिता व इस्तेमाल के तरीके से अवगत कराया जा रहा है।

एसईसीएल भटगांव खदान के बिजली सब स्टेशन से केबल व स्टार्टर चोरी मामले में 1 नाबालिक सहित 3 गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 19.04.2022 को एसईसीएल भटगांव खदान के प्रधान सुरक्षा प्रहरी पवन शर्मा ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17-18 अप्रैल के दरम्यिानी रात भटगांव सब स्टेशन सी टाईप स्थित बिजली सब स्टेशन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा 40 मीटर बिजली केबल 35 एमएम व 1 डीओएल स्टार्टर को चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 61/22 धारा 457 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने चोरों की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस चोरों की पतासाजी में लगी हुई थी इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ईटभट्ठा निवासी सूरज सोनवानी उर्फ भुई अपने घर में चोरी का स्टार्टर रखा है और बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके गांव में दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि बाजारपारा के शुभम जायसवाल व एक नाबालिक लड़के के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिये थे। घटना में शामिल शुभम जायसवाल व एक विधि से संघर्षरत् बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किए गए 40 मीटर बिजली केबल 35 एमएम एवं 1 डीओएल स्टार्टर कीमती 60 हजार रूपये का जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, आरक्षक प्रकाश साहू व रजनीश पटेल सक्रिय रहे।

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

हाईवे पर खड़ी वाहन से डीजल चोरी करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार रूपये कीमत के 200 लीटर डीजल सहित परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन, सब्बल व पाईप जप्त

चौकी तारा पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 06.04.2022 की सुबह गोपालपुर पश्चिम बंगाल निवासी टैंकर चालक गौरव विश्वास ने चौकी तारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 अप्रैल को रात्रि में तारा ढ़ाबा में खाना खाकर वाहन में सो रहा था कुछ देर बाद वहां से थोड़ी दूर पर खड़े वाहन से आवाज आने पर अपने टैंकर वाहन से बाहर निकला तो देखा कि 2 व्यक्ति एक बोलेरो वाहन में जरकीन से डीजल डाल रहे है, उनके पास जाने पर बिना नंबर बोलेरो वाहन को छोड़कर भाग गए जिनके द्वारा टैंकर वाहन के डीजल टंकी से 120 लीटर डीजल चोरी किया गया है। टैंकर चालक की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 47/22 धारा 379, 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर बिना नंबर के बोलेरो वाहन को जप्त किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने डीजल चोरों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी तारा की पुलिस आरोपियों की पतासाजी में लगी थी इसी बीच 18 अप्रैल को मुखबीर की सूचना पर लपटा, अनूपपुर मध्यप्रदेश में दबिश देकर आरोपी सुनील गुप्ता पिता प्रेमदास उम्र 41 वर्ष निवासी लपटा, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 200 लीटर डीजल, डीजल टैंक ताला तोड़ने के लिए उपयोग में लाए जाने वाला सब्बल व पाईप कीमत 20 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुनील अपने 1 साथी के साथ मिलकर बोलेरो वाहन से घुम-घुमकर रात्रि के वक्त नेशनल हाईवे पर खड़ी ट्रकों से डीजल चोरी करता था। इसके पूर्व भी विश्रामपुर थाना में डीजल चोरी मामले में चालान हो चुका है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी तारा लवकुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रविशंकर किण्डो, आरक्षक रामचन्द्र साहू, मनोज जायसवाल, अमर सिंह व देवनिश मिंज सक्रिय रहे।

रविवार, 17 अप्रैल 2022

सूरजपुर पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के पौधों के साथ 01 को किया गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है, निर्देश के पालन में थाना-चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बिछा रखा है। शनिवार, 16 अप्रैल 2022 को ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल थाना प्रभारी विश्रामपुर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रामनगर धौरापारा निवासी पवन सिंह अपने घर के पास बाड़ी में गांजा का पौधा उगाकर रखा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में ट्रेनी आईपीएस थाना प्रभारी विश्रामपुर ने पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु ग्राम रामनगर निवासी पवन सिंह पिता अचंभित सिंह के यहां पहुंची और उसे तलब कर उसके बाड़ी में खोजबीन करने पर बाड़ी से 16 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा वजन 3 किलो 400 ग्राम कीमत करीब 15 हजार रूपये का पाए जाने पर पवन सिंह के विरूद्ध अपराध क्र. 70/22 धारा 21(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्व कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में ट्रेनी आईपीएस थाना प्रभारी विश्रामपुर संदीप कुमार पटेल, थाना प्रभारी शिवकुमार खुटे, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक मोहम्मद अकरम, बिसुन पैंकरा व अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

2 लाख 4 हजार रूपये कीमत के 10 रास भैंस-भैंसा जप्त, 4 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही


सूरजपुर । दिनांक 14.04.2022 को थाना प्रभारी रामानुजनगर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम सुरता से कुछ लोग कृषि योग्य पशुओं को क्रूरतापूर्वक मारते हुए दिगर राज्य झारखण्ड ले जाने निकले है जो कैलाशपुर पहुंचे है, जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही एवं सूचना तस्दीक हेतु ग्राम कैलाशपुर पहुंची जहां आरोपी समशाद खान पिता साजीद खान, मसुद आलम पिता सहिबुद्दीन, चांद मोहम्मद पिता कलाम मोहम्मद एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक को 8 रास भैंस व 2 रास भैंसा को क्रूरतापूर्वक मारते हुए ले जाते रोकवाया गया जिनसें मवेशी के खरीदी-बिक्री-परिवहन के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर अपराध क्रमांक 92/22 धारा छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) के तहत कार्यवाही करते हुए 8 रास भैंस व 2 रास भैंसा कुल कीमत 2 लाख 4 हजार रूपये का जप्त कर चारों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई माधव सिंह, आरक्षक रामसागर साहू, विश्वजीत सिंह, रवि साहू, महेन्द्र सिंह, सैनिक सम्मत सिंह व नरेन्द्र साहू सक्रिय रहे।

गुरुवार, 14 अप्रैल 2022

सूरजपुर पुलिस ने किया साईबर क्राईम जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन,

* सायबर की पाठशाला से वेटनरी पॉलिटेक्निक कालेज सूरजपुर के छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों के द्वारा साईबर क्राईम जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध से बचने के तरीके के साथ ही साईबर फ्राड होने पर किस प्रकार हानि से बचा जा सकता है इसके बारे में अवगत कराया जा रहा है। बीते 13 अप्रैल को एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, थाना प्रभारी सूरजपुर दीपक पासवान, साईबर सेल प्रभारी एसआई नीलाम्बर मिश्रा व सायबर सेल के रोशन सिंह के द्वारा वेटनरी पॉलिटेक्निक कालेज सूरजपुर में साईबर क्राईम जागरूकता हेतु सायबर की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर ने छात्र-छात्राओं को कहा कि वर्तमान दौर में समाज में जैसे जैसे तकनीक का उपयोग दैनिक जीवन में बढ़ रहा है वैसे वैसे नये अपराध समाज में बढ़ रहे हैं। जिनमें आर्थिक और सामाजिक अपराध और उनमें कम्प्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट का प्रयोग करके अपराधी प्रवृत्ति के लोग नागरिकों की जीवन भर की कमाई लूट रहे हैं। महिलाओं को परेशान करने व अपमानित करने के लिए भी असामजिक तत्व सोशल मिडिया का प्रयोग कर रहें हैं। फर्जी नंबरों से फोन काल, नकली बैंक अधिकारी बन लोन फ्राड, केवाईसी सत्यापन के नाम पर आनलाइन ठगी जैसे अपराध घटित हो रहे है। इन सभी अपराधों के मूल में पीड़ित की अज्ञानता अथवा लालच ही पहला चरण होता है। उन्होंने कहा कि हमें किसी लालच में नहीं आना है, झांसे में आकर किसी प्रकार की ओटीपी, एटीएम कार्ड पिन नंबर की जानकारी किसी के साथ झांसा नहीं करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लगन व निष्ठा के साथ पढ़ाई करने की समझाईश भी दी। थाना प्रभारी सूरजपुर ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के बारे में अवगत कराया बल्कि छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप मोबाईल में डाउनलोड भी करवाया और अनुशासित ढंग से पढ़ाई करने इत्यादि के संबंध में जानकारी देकर आवश्यक समझाईश दिया गया। इस दौरान एसआई नीलाम्बर मिश्रा ने सायबर स्पेस व सायबर क्राइम के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को बताया कि जब तक हम किसी प्रकार की गलती नहीं करते, तब तक ठगी से बचे रहते है, किसी प्रकार के लालच में आकर वाटसएप अथवा टेक्सट मैसेज में भेजे गई लिंक पर टच करते है हमारे साथ ठगी हो जाता है, ऐसी ठगी न हो इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। यातायात नियम, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों, विधिक जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, किसी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराए। 
                सूरजपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे सायबर की पाठशाला के बारे में छात्रों को अवगत कराया एवं सायबर सुरक्षा के लिए सूरजपुर पुलिस द्वारा प्रकाशित पाम्पलेट "क्या करें और क्या न करें" भी प्रतिभागियों को वितरित किया गया। ठगी होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना, cybercrime.gov.in अथवा हेल्पलाईन 1930 पर शिकायत दर्ज कराने की विधि से अवगत कराया गया।

ट्रेनी आईपीएस ने चलित थाना का आयोजन कर लोगों की शिकायते सुन किया निराकरण * ग्राम रक्षा समिति को क्रियाशील व मजबूत करने पर जोर * महिला सुरक्षा के लिए उपयोगी अभिव्यक्ति ऐप की दी जानकारी


सूरजपुर । पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने, नागरिकों की समस्या-शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करने के लिए ग्रामों तथा साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में महिलाओं-छात्राओं को अवगत कराते हुए ऐप के इस्तेमाल को लेकर जागरूक करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में बुधवार 14 अप्रैल 2022 को ट्रेनी आईपीएस थाना प्रभारी विश्रामपुर संदीप कुमार पटेल के द्वारा ग्राम रामनगर में चलित थाना का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रेनी आईपीएस श्री पटेल ने ग्रामीणों की शिकायतों का सुना और कईयों का मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए अपराध से बचने की समझाईश दी। वर्तमान दौर में किए जा रहे फ्राड जिनमें बैंक एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने तथा बैंक का अधिकारी अथवा कर्मचारी बनकर मोबाइल से आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों से रकम पार करने की घटित हो रही घटनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को देते हुए ठगी का शिकार होने से बचने की सलाह दी। इसी क्रम में नशा न करने की समझाईश देते हुए नशे से होने वाली आर्थिक, सामाजिक एवं शारीरिक हानियों के बारे में अवगत कराया, ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने की अपील की। महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा तैयार किए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में मौजूद महिलाओं-पुरूष को अवगत कराया। चलित थाना के दौरान ग्राम रक्षा समिति के कार्यो, गांव की गतिविधियों के बारे में जानकारी देने तथा सूचना तंत्र को और मजबूत करने को लेकर चर्चा कर सुझाव लिए गए। इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर शिवकुमार खुटे, एएएसआई सोहन सिंह, सरपंच धर्मेन्द्र सिंह, सचिव भूपेश, ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह, महिला सहायता समूह के पुष्पा व उनकी टीम सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, महुआ बिनने की बात को लेकर किया था मारपीट, थाना प्रेमनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। बीते 08 अप्रैल के रात्रि में ग्राम तारकेश्वरपुर निवासी अमलेश्वर सिंह महुआ बिनने की बात को लेकर अपनी पत्नी कलावती सिंह को डण्डा व लात से सिर में मारपीट कर चोट पहुंचाया था जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर लाया गया जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में भेजा गया जहां ईलाज के दौरान दिनांक 10.04.2022 के शाम को कलावती की मृत्यु हो गई। पुलिस सहायता केन्द्र अम्बिकापुर से द्वारा शून्य में मर्ग कायम कर पंचनामा करते हुए शव का पीएम कराया गया। 13 अप्रैल को थाना प्रेमनगर में बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त होने पर नंबरी पर मर्ग कायम करते हुए तस्दीक उपरान्त आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 51/22 धारा 302 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर की पुलिस के द्वारा आरोपी अमलेश्वर सिंह पिता गोविन्द सिंह उम्र 27 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विपिन लकड़ा, एसआई निर्मल राजवाड़े, आरक्षक राकेश सिंह, विक्रम सिंह, शिवशंकर सिंह व धनंजय राजवाड़े सक्रिय रहे। 

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

मानव तस्करी व अनाचार के मामले में फरार 1 आरोपी गिरफ्तार, थाना चांदनी पुलिस की कार्यवाही, मामले में 2 आरोपियों की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी

सूरजपुर। दिनांक 25.11.2021 को चांदनी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाना में सूचना दिया कि इसकी पत्नी बिना बताये घर से कही चली गई है सूचना पर गुम इंसान 9/21 कायम कर जांच की गई। जांच के दौरान 9 मार्च को गुम महिला को उसका पति थाना लेकर आया जहां उसे विधिवत दस्तयाब किया गया। गुमशुदा महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि अपने पति को बिना बताए श्यामाबाई जायसवाल के घर घुमने गई थी जहां उसने कई प्रकार का लालच देकर बहला फुसलाकर अपने पति सागर सिंह की मदद से गांव मलुडीपुरा, थाना खिलचीपुर जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी प्रेम सिंह के पास 1 लाख 50 हजार रूपये में बेच दी। इस बीच प्रेम सिंह ने गुमशुदा के साथ अनाचार भी किया, गुमशुदा अपने घर पति के पास आने की जिद करने लगी तब उस व्यक्ति ने श्यामाबाई को फोन कर बुलाया, श्यामाबाई और गुमशुदा दोनों मलुडीपुरा से सूरजपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उसे श्यामाबाई छोड़कर चली गई। गुमशुदा किसी प्रकार अपने घर ग्राम महुली पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताई। प्रकरण मानव तस्करी एवं अनाचार का होने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांदनी में अपराध क्रमांक 18/22 धारा 370, 376(2)(एन) भादवि का पंजीबद्ध करते हुए 2 आरोपी श्यामाबाई जायसवाल एवं सागर सिंह को दिनांक 11.03.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था मामले में एक आरोपी फरार था। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने फरार आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना चांदनी की पुलिस ने नई तकनीक की मदद से आरोपी प्रेम सिंह तंवर पिता रामलाल कंवर को ग्राम जोलपा, थाना पनवाड़ जिला झालवाड़ा राजस्थान में घेराबंदी कर पकड़ा और ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना चांदनी लाया और विधिवत् गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में एएसआई आर.डी.सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, आरक्षक राजकुमार आर्मो, अनिल कुमार, युवराज यादव, रोशन सिंह सक्रिय रहे।

मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या, जनदर्शन में पहुंची महिला की फरियाद पर पुलिस अधीक्षक ने फौरन अपराध दर्ज करने थाना प्रभारी को दिए निर्देश

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस महानिदेशक द्वारा आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है जिसके परिप्रेक्ष्य में सोमवार, 04 अप्रैल 2022 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने जिला पुलिस कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। जनदर्शन में विश्रामपुर निवासी एक महिला ने घर में आग लगा देने, झिलमिली निवासी व्यक्ति ने गांव के एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने एवं भटगांव निवासी एक महिला ने दुर्घटना के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों का शिकायतों का जल्द से जल्द कार्यवाही कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के जनदर्शन में विश्रामपुर निवासी एक महिला फरियाद लेकर पहुंची। उसने बताया कि झिलमिली निवासी एक व्यक्ति ने अम्बिकापुर में शादी का झांसा देकर अनाचार करते रहा जिससे उसकी 2 माह की बच्ची भी है और अब वह इसे रखने को तैयार नहीं है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी विश्रामपुर को शून्य में अनाचार का मामला पंजीबद्व करते हुए प्रकरण की डायरी को अग्रिम विवेचना हेतु कोतवाली थाना भेजने के निर्देश दिए। निर्देश के फौरन बाद पीड़िता की रिपोर्ट थाना विश्रामपुर में शून्य में अनाचार का मामला दर्ज किया गया और डायरी अग्रिम विवेचना भेज दी गई। जनदर्शन में 22 लोगों के चरित्र सत्यापन की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए गए, 14 व्यक्तियों के पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं 07 प्रकरणों में राहत प्रकरण हेतु अंतिम जांच प्रतिवेदन जारी किया गया। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

कबाड़ लोड़ पिकअप वाहन सहित 2 गिरफ्तार, थाना ओड़गी पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 03.04.2022 को थाना प्रभारी ओड़गी को मुखबीर से सूचना मिली कि भैयाथान की ओर से अवैध कबाड़ लोड पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएफ 4998 वाहन ओड़गी की ओर जा रहा है, जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी की पुलिस ने डुण्डी चौक में घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकवाया, वाहन की तलाशी लेने पर उसमें लोहे का कबाड़ लोड़ होना पाया, वाहन चालक श्याम सुन्दर एवं सुदामा ताम्रकार से कबाड़ के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जो चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 1 टन कबाड़ कीमत 25 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर आरोपी श्याम सुन्दर ताम्रकार पिता गौरीशंकर उम्र 24 वर्ष व सुदामा ताम्रकार पिता गौरीशंकर उम्र 22 वर्ष निवासी इन्दरपुर, थाना ओड़गी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी रामसाय पैंकरा, एएसआई गुड्डु कुशवाहा, प्रधान आरक्षक सोहर लाल पावले, आरक्षक जीतलाल व सैनिक विष्णु यादव सक्रिय रहे।

अपहरण व अनाचार का आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रेमनगर पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। दिनांक 01.04.2022 को प्रेमनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी नीरज सोनी ने उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले गया और जबरन उसके साथ अनाचार किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना प्रेमनगर में धारा 363, 366, 376(2)(ढ) भादवि, 6 पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही व आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर की पुलिस फरार आरोपी की पतासाजी में लगी हुई थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर आरोपी नीरज सोनी को ग्राम सोहगा, थाना दरिमा में घेराबंदी कर पकड़ा और विधिवत् गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बिपिन लकड़ा, एएसआई हरिराम टंडन, आरक्षक चंद्रकांत बिजनेर, बेंचू सोलंकी, महिला आरक्षक सिंधु व सैनिक तुफान सिंह सक्रिय रहे।

कुख्यात चोर से 2 लाख 15 हजार रूपये कीमत के चोरी किए गए 6 मोटर सायकल किया जप्त, चौकी रेवटी पुलिस की कार्यवाही


आरोपी मोटर सायकलों को बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चाम्पा व कोरबा से किया था चोरी 

सूरजपुर।  रेवटी चौकी की पुलिस ने एक कुख्यात चोर से विभिन्न जिलों से चोरी किए गए 6 मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किया है जिसकी कीमत 3 लाख 15 हजार रूपये है। दिनांक 04.04.2022 को चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी को मुखबीर से सूचना मिली कि रामपुर में एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ने के निर्देश दिए।
            अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में चौकी रेवटी की पुलिस ग्राम रामपुर पहुंची और संदिग्ध एक व्यक्ति को फैशन प्रो मोटर सायकल सहित पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र उर्फ मोनू पिता श्याम रतन उम्र 26 वर्ष निवासी सिरमीना चौकी कोरबी, थाना पसान जिला कोरबा का रहने वाला बताया जिससे मोटर सायकल के संबंध में दस्तावेज की मांग करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। हिकमत अमली से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने 5 और मोटर सायकल चोरी कर छुपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर फैशन प्रो, होण्डा ड्रीम योगा, होण्डा सीबी साईन डीएक्स, हीरो स्पेलेन्डर व हीरो होण्डा साईन मोटर सायकल बरामद किया जो चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर कुल 6 नग मोटर सायकल कीमत 3 लाख 15 हजार रूपये का जप्त कर इस्तगाशा क्रमांक 01/22 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपी महेन्द्र उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर आरोपी ने इन मोटर सायकलों को बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चाम्पा एवं कोरबा से चोरी करना बताया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी के.डी.बनर्जी, प्रधान आरक्षक रामकुमार पैंकरा, अखिलेश यादव, आरक्षक रविन्द्र साय सैनिक रामा सक्रिय रहे।

रविवार, 3 अप्रैल 2022

24 हजार रूपये कीमत के गांजा सहित 2 गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करनेे के निर्देश दिए थे जिसके बाद से ही थाना-चौकी की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर बसदेई पुलिस ने दो लोगों को 2 मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनके कब्जे से गांजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। 
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी के मार्गदर्शन में शनिवार को बसदेई पुलिस न मुखबीर की सूचना पर ग्राम बंजा में घेराबंदी कर दो मोटर सायकल सहित 2 व्यक्ति राम चौधरी पिता गुलाब चौधरी उम्र 24 वर्ष एवं सत्य नारायण चौधरी पिता लालसाय चौधरी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम महेशपुर, चौकी लटोरी का पकड़ा गया जिनके कब्जे से 2 किलो 60 ग्राम गांजा कीमत 24 हजार रूपये का जप्त किया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त दोनों मोटर सायकल जप्त करते हुए आरोपियों के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, एएसआई मानिकदास, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक निलेश जायसवाल, सुरेश साहू, देवदत्त दुबे, बाबुनाथ पोर्ते, महेन्द्र प्रताप सिंह सक्रिय रहे। 

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एएसआई के सेवानिवृत्ति पर हुआ विदाई सम्मान समारोह,

  • सेवा के अंतिम दिन एएसआई को फिटनेश व रोबदार मूछ के लिए पुलिस अधीक्षक ने 500 रूपये नगद पुरस्कार दिया
  • एएसपी 38 वर्ष तथा एएसआई 41 वर्षो तक पुलिस विभाग में दी अपनी सेवाएं

सूरजपुर।  पुलिस विभाग में लगातार 38 तथा 41 वर्षो तक सेवा देकर गुरूवार 31 मार्च 2022 को सेवा निवृत्त हुये सूरजपुर जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एस.महिलाने व पुलिस लाईन में पदस्थ एएसआई सुखदेव राम भगत के सेवानिवृत्ति पर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन होटल आदित्य में किया गया। जहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों को साल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त हो रहे दोनों ही अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे।
        इस दौरान कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि एएसपी पी.एस.महिलाने 38 वर्ष 10 दिन व एएसआई सुखदेव राम 41 वर्षो तक पुलिस विभाग में लगन व तत्परता के साथ नौकरी करते हुए आमजनता की सेवा और बेहतरी के लिए कार्य करते रहे जिसका नजीता यह है कि दोनों स्वस्थ्य और फिट है। उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस की सेवा को वेतन से नहीं तौल सकते ये दोनों विभाग में अधिकारी व जवान जान हथेली पर लेकर घर से निकलते है और काफी विषम परिस्थितियों का सामना डटकर करते है। सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारियों के स्वस्थ्य, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना की।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे दोनों अधिकारी पुलिस की नौकरी से विदा हो रहे है, यह सत्य है कि हम सभी को इस दौर से गुजरना है, एएसपी पी.एस.महिलाने के साथ पूर्व तथा वर्तमान में किए कार्यो के अनुभव के बारे में बताया। दोनों अधिकारियों को सदैव अपने कार्यो के प्रति जवाबदेह रहकर अधिनस्थों को सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्य निष्ठ रहते हुए अनुशासन को बनाए रखा। जिले में बेहतर कार्य किये, सदैव मार्गदर्शी रहे और अपने अधिनस्थों को बेहतर कार्य के प्रति प्रोत्साहित करते रहे। सेवानिवृत्त हो रहे एएसआई सुखदेव राम भगत की फिटनेश एवं उनके रोबदार मुछ के लिए उन्हें सेवा के अंतिम दिन पुलिस अधीक्षक ने 500/- रूपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। सीईओ जिला पंचायत श्री राहुल देव ने कहा कि श्री महिलाने सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की समस्या, शिकायतों, अपराधों की जांच में तत्परतापूर्वक कार्य किए, सेवा के अंतिम पडाव में भी पुलिस व प्रशासन की शिविर के अलावा कई अवसरों पर ऊर्जा के साथ मौजूद रहकर सौंपे गए कार्यो को पूरा किया। उन्होंने दोनों अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के बाद के नये जीवन के पड़ाव की बधाई दी। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि दोनों ही अधिकारियों का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल व मृदभाषी है, 38 व 41 वर्षो तक अपनी सेवा पुलिस विभाग में दी है जो काफी लम्बा समय रहा, दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, डीएफओ मनीश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया। विदाई सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एस.महिलाने व एएसआई सुखदेव राम भगत को पुलिस व प्रशासन की ओर से उपहार भेंट किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.के.जोशी, सीएसपी. जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी दीपक पासवान, शिवकुमार खुटे, किशोर केंवट, विकेश तिवारी, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, अग्रिमा मिश्रा, दशरथ पैंकरा, चौकी प्रभारी सी.पी.तिवारी, सुनील सिंह, संजय गोस्वामी, वरिष्ठ नागरिक रामबिलास मित्तल सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।