गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

अति. पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के विदाई समारोह की झलकियाँ.......





जिले से स्थानान्तरित हुए पुलिस अधिकारियों की विदाई एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

सूरजपुर। जिले में पदस्थ एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर का स्थानान्तरण समनि तकनीकी शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर, डीएसपी मुख्यालय श्रीमती निमिषा पाण्डेय का डीएसपी आईयूसीएडब्ल्यू बिलासपुर एवं एसडीओपी ओड़गी डाॅ. ध्रुवेश जायसवाल का एसडीओपी वाड्रफनगर स्थानान्तरण होने तथा एसआई सी.आर.राजवाड़े के सेवानिवृत्त होने पर सूरजपुर पुलिस परिवार के द्वारा गुरूवार 28 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने कहा कि जिले से स्थानान्तरण पर विदा हो रहे तीनों अधिकारियों ने अपने कार्यों को बेहतर रूप से किया, इन्होंने न दिन देखा न रात सौंपे गए कार्यों को बिना समय गवाए सफलतापूर्वक निष्पादन किया। पुलिस विभाग में हमेशा सीखते व सीखते रहना है, सीखना छोड़ देने पर लक्ष्य हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, पुलिस विभाग एक टीम वर्क के तहत् कार्य करता है उन्हें कन्ट्रोल करना, उन्हें अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करना काफी महत्वपूर्ण होता है यदि टीम आपके साथ है तो अच्छी सफलताए हासिल की जा सकती है, चीजों को समझने व अच्छा कार्य करने का प्रयास निरंतर करना चाहिए, सर्विस एक ट्रेन की तरह है अपनी रफ्तार से चलेगी बस आपको कम्पार्टमेंट बदलना है आज यहां सेवाएं दे रहे है तो कल कहीं और सेवाएं देनी है, समय किसी के लिए नहीं रूकता, जिस भी कम्पार्टमेंट में रहे वहां उत्कृष्ट कार्य करें ताकि आपके साथ काम करने वाले सदैव आपको याद रखे, स्थानान्तरित अधिकारी को जिले में किए गये कार्यों की यादें दूसरे जगह जाने के बाद भी बनी रहती है, जिले की पुलिस टीम भावना के साथ कार्य कर रही है इसमें आप सभी का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने कहा कि एसआई सी.आर.राजवाड़े जो पुलिस विभाग की सेवा से आज सेवानिवृत्त हो रहे है उनके पास अपनी सेवा के दौरान किये गये कार्यों के बारे में बताने के लिए बहुत कुछ है, सेवानिवृत्त के बाद भी उन्हें ऐसा लगेगा की वे पुलिस की नौकरी में है। जिले से स्थानांतरित एवं सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी के स्वस्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। जिले से स्थानान्तरण पर विदा हो रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर व डीएसपी मुख्यालय श्रीमती निमिषा पाण्डेय ने जिले की पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां कम समय पर सभी के सहयोग से अच्छा कार्य करने का अवसर मिला, कार्यकाल के दौरान कई बड़ी सफलताएं भी हासिल हुई, यहां की पुलिस को केवल बताने की देर है वे कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर रिपोर्टिंग करते है, स्थानान्तरण तो एक प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना पड़ता है। जिले में किए गये कार्यों के अनुभवों को साझा किया। किन्हीं कारणों से एसडीओपी डाॅ. ध्रवेश जायसवाल समारोह में उपस्थित नहीं हो सके जिन्हें भी इस मंच के माध्यम से विदाई दी गई।
इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह, एसडीओपी प्रेमनगर चंचल तिवारी, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारियों ने भी एएसपी श्रीमती मेघा टेंभुरकर व डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय के साथ किए गए कार्यों के अनुभव का साझा किया।समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री जी.एस.जायसवाल ने श्रीमती मेघा टेंभुरकर एवं श्रीमती निमिषा पाण्डेय को विदाई व सम्मान समारोह मानस पटल पर अक्षुण्ण रखने स्मृति चिन्ह भेंट की साथ ही पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे एसआई सी.आर.राजवाड़े को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डीएसपी प्रकाश सोनी एवं आभार प्रदर्शन एसडीओपी सूरजपुर मनोज ध्रुव के द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य लिपिक संतोष वर्मा, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी ए.टोप्पो, जमाल फिरदौसी, गोपाल धु्रव, रामसाय पैंकरा, कपिलदेव पाण्डेय, विकेश तिवारी, ए.के.सोम, चौकी प्रभारी अजहरूद्दीन, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, अखिलेश सिंह, सत्यपाल जोगी, सुनील वर्मा, आनंदराम पैंकरा, व्ही.के.सिन्हा, दशरथ पैंकरा, एसआई नीलाम्बर मिश्रा, एएसआई संजय सिंह सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने पुलिस अधिकारी/कर्मचारी हुए प्रशिक्षित



सूरजपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पुलिस की कार्यवाहियां, चुनाव के समय पुलिस के कर्तव्य, चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराने हेतु पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में मास्टर ट्रेनर डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी के द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में गत् 25 फरवरी को थाना अजाक, महिला सेल, कन्ट्रोल रूम व यातायात शाखा में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी ने थाना अजाक, महिला सेल, कन्ट्रोल रूम व यातायात शाखा में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश, लोकसभा चुनाव 2019 शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान गठित स्थैतिक निगरानी दल एवं एसएसटी टीम के साथ किस प्रकार कार्य करने किए जाने है, वनरेबल एरिया व चुनाव के दौरान पुलिस के कर्तव्य एवं बरते जाने वाले सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एसआई रश्मि सिंह, एएसआई चंद्रिका प्रसाद, प्रधान आरक्षक गुड्डू कुशवाहा, आरक्षक हरेन्द्र सिंह, सहित थाना अजाक, महिला सेल, कन्ट्रोल रूम व यातायात शाखा के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

सूरजपुर पुलिस ने आगामी त्यौहार के परिपेक्ष्य में शांति समिति की बैठक ली



सूरजपुर। आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए क्षेत्र के सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों की शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज श्री हिमांशु गुप्ता ने दिए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों सहित सभी थाना-चौकी प्रभारियों को सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया था।निर्देश के परिपालन में सोमवार 25 फरवरी को कोतवाली थाना परिसर में सर्व समुदाय के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आहुत की गई। सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में ली गई बैठक में थाना प्रभारी सूरजपुर ए0टोप्पो के द्वारा परंपरागत सद्भाव एवं भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने धार्मिक उन्माद की बातों से परहेज करने, किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में पुलिस को तत्काल सूचित करने, असामाजिक तत्वों की सूचना देने, किसी भी धर्म/समाज के विरूद्व उत्तेजक/अपमानजनक नारों/गानों का उपयोग नहीं करने, सोशल मीडिया में किसी भी धर्म/समाज के विरूद्ध उत्तेजक अथवा अपमानजनक बातें/पोस्ट नहीं डालने अथवा न ही फाॅरवर्ड करने की अपील की। कोतवाली में ली गई शांति समिति की बैठक में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह, संजय डोसी, कालीचरण अग्रवाल, मनोज डालमिया, नपा उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुमलता राजवाड़े, पार्षदगण सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

जिले के राजपत्रित अधिकारी सहित अन्य थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा भी आगामी त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की।








सूरजपुर पुलिस ने शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने होमगार्ड व वनरक्षकों के जवानों को दिया प्रशिक्षण



सूरजपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मतदान केन्द्र की सुरक्षा, मतदान दल के साथ सुरक्षा हेतु लगे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देने एवं चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष कराये जाने हेतु प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे। जिसके परिपालन में मास्टर ट्रेनर डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी व डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय के द्वारा जिले में कार्यरत् होमगार्ड व वनरक्षकों के जवानों का एक दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सोमवार 25 फरवरी को रक्षित केन्द्र सूरजपुर में किया।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर डीएसपी लाईन प्रकाश सोनी ने होमगार्ड व वनरक्षक के जवानों को मतदान के पहले की तैयारी, मतदान दिवस एवं मतदान के पश्चात् की तैयारी के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने मतदान दल के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चुनाव ड्यूटी करने, वनरेबल एरिया का मैप तैयार कर वनरेबल एरिया में विशेष सर्तकता बरतने, दुरस्थ क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान विशेष सावधानियां बरतने, पीठासीन अधिकारी के साथ स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन प्राप्त करने से लेकर चुनाव पूर्ण होने एवं वापस ईव्हीएम मशीन रिर्टर्निंग आफिसर को लौटाने तक सर्तक रहकर ड्यूटी करने, मतदान पार्टी को सुरक्षित मतदान केन्द्र तक ले जाने, मतदान केन्द्र पहुंचने की सूचना एवं मतदान प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक घण्टे की खैरियत रिपोर्ट देने, चुनाव ड्यूटी के दौरान परिचय पत्र अनिवार्य रूप से रखने, मतदान के दिन निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों, जिले के थाना/चौकी प्रभारियों के मोबाईल नंबर की जानकारी भी नोट कराया।इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय निमिषा पाण्डेय ने कहा कि मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की आकस्मिक परिस्थितियां निर्मित होती है तो तत्काल मोबाईल अथवा वायरलेस सेट के माध्यम से सीधे निकटतम पेट्रोलिंग पार्टी अथवा संबंधित थाना/चौकी को सूचना दें।इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, सहित वनरक्षक व होमगार्ड के 200 से अधिक जवान उपस्थित रहे।

* राजपत्रित अधिकारियों, थाना चौकी प्रभारियों ने भी दी अधिनस्थों को प्रशिक्षण।

गत् दिवस सरगुजा रेंज मुख्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें राजपत्रित अधिकारी, थाना चौकी प्रभारियों को प्रशिक्षित किया गया। इसी तारतम्य में एसडीओपी ओड़गी डाॅ. ध्रुवेश जायसवाल व अन्य राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा अनुभाग के थाना में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक, निर्विध्न एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया इसके अलावा थाना-चौकी प्रभारी भी अपने अधिनस्थों को इस बावत् प्रशिक्षित किया जा रहा है।







शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

सीएसपी ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट को दी प्रशिक्षण व जानकारी







सूरजपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में पुलिस के द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट का गठन किया गया है जिन्हें पुलिस के कार्यो की जानकारी, यातायात नियमों से अवगत कराकर उसकी जानकारी दूसरों तक पहुंचाने, स्मार्ट पुलिसिंग के तहत् आम जनता से मधुर संबंध स्थापित करने, इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण देने सहित अन्य जानकारियां देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने दिए थे।
स्टूडेंट पुलिस कैडेट के नोडल अधिकारी सीएसपी डी.के.सिंह के द्वारा गत् दिवस जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर, विश्रामपुर के स्टूडेंट पुलिस कैडेट को संबोधित करते हुए स्टूडेंट पुलिस कैडेट के कार्यो की व्यापक जानकारी दी और कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण में आपको पुलिस की सहायता किस प्रकार से करनी है बताया जाएगा, पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकती है ताकि उनकी की जीवन रक्षा हो सके। संदिग्ध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस तक पहुंचाए ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो सके, घटना-दुर्घटना की सूचना क्यों न रात 2 बजे हो मुझ तक अवश्य पहुंचाए आपकी सहायता के लिए पुलिस बल तत्काल पहुंचेगा, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाए आपको डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुशासन सीखे बिना शिक्षा अधूरी है, जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया, नशे की लत से दूर रहने, स्कूल छुट्टी होने पर समय पर घर जाने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु बने कानून की जानकारी से अवगत कराते हुये अपना एवं पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नंबर नोट कराए। इस दौरान सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि आप सभी कैडेटों को आगामी दिनों में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाना-चौकी का भ्रमण कराई जायेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई की कक्षा 10वीं छात्रा आंचल गुप्ता के द्वारा मंच का संचालन अंग्रेजी में किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर, कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, बालक स्कूल सूरजपुर के प्राचार्य लेफ सिंह, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डी.के.साहू, कन्या स्कूल विश्रामपुर के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य, बालक स्कूल विश्रामपुर के प्राचार्य सुचिता खलखो, शिक्षक सबाबे हुसैन, अनुराग सिंह बघेल, अजय उपाध्याय, सैयद मोहम्मद नसीम, मानसाय टोप्पो, ओमप्रकाश राजवाड़े, सरिता यादव, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुनील दत्त तिवारी, प्रवीण तिवारी, गुलाबचंद साहू, कमलेश पाण्डेय, प्रियंका तिवारी, नारद मिंज, शोभना रंजीत, रविपाल, अमर कुमार जैन, मिनी पणिकर, जयश्री विजय, रेहाना खान, प्रेमदान कुजूर, अन्य शिक्षकगण सहित स्टूडेंट पुलिस कैडेट की छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

कन्या स्कूल सूरजपुर के चयनित स्टूडेंट पुलिस कैडेट को पुलिस ने दिया प्रशिक्षण व जानकारी




सूरजपुर ।भारत सरकार, गृह मंत्रालय की स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम स्कूल आधारित युवाओं के विकास के लिए तैयार की गई है। योजना के कुशल क्रियान्वयन, निगरानी हेतु कलेक्टर को अध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य नियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर जिले में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के संचालन हेतु 5 स्कूलों के छात्र/छात्राओं का चयन करते हुये इसके नोडल अधिकारी सीएसपी डी.के.सिंह को बनाया गया है। इन कैडेटों को छात्र/छात्राओं को पुलिस की भूमिका और कार्यों के बारे में अवगत कराना, अपराधों की रोकथाम और नियंत्रण, उन्हें यह बताना कि पुलिस उनकी दोस्त है, कैटेड को इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण देकर इन्हें संवेदनशील व जिम्मेदार बनाना है ताकि वे अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद कर सके।
स्टूडेंट पुलिस कैडेट के गठन के बाद उन्हें इनडोर व आउटडोर का प्रशिक्षण व जानकारी देने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल के द्वारा नोडल अधिकारी सीएसपी डी.के.सिंह को दिया गया था। 
निर्देश के परिपालन में गुरूवार 21 फरवरी को सीएसपी डी.के.सिंह के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के चयनित कैडेट को स्टूडेंट पुलिस कैडेक के कार्याे एवं पुलिस क्यों आवश्यक है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सीएसपी डी.के.सिंह ने कहा कि पुलिस वह एजेंसी है जो कानून के शासन को लागू करती है और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखती है। पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य अपराध को रोकना, अपराध का पता लगाना और उसकी जांच करना है। नागरिकों के अधिकार, उनकी स्वतंत्रता, व्यक्तिगत् गरिमा को बनाए रखना तथा सार्वजनिक व्यवस्था यातायात का सुचारू संचालन भी पुलिस का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। उन्होंने सुुव्यवस्थित एवं दुर्घटनारहित यातायात के लिए आवश्यक है कि वाहन के उपयोग करने वाले एवं सड़क पर चलने वाले प्रत्येक नागरिक को यातायात के नियमों की पूर्ण जानकारी हो, छात्राओं को अनुशासन में रहकर लक्ष्य की दिशा में बढ़ने, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा की जानकारी दी। ज्ञानवर्धक जानकारियों को डायरी में नोट कर रखने हेतु कहा। सीएसपी श्री सिंह ने स्कूली छात्राओं को पुलिस अधीक्षक, एएसपी, पुलिस कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी एवं अपना मोबाईल नंबर की जानकारी नोट कराया और कहा कि किसी विषम परिस्थिति, अपराध, घटना अथवा दुर्घटना की सूचना हमें दें पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु तत्पर है।
शिक्षक सबाबे हुसैन के द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैटेड के बार में जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से लोग दुर्घटना के शिकार होने से बच सकते है, छात्राओं को बेहतर अनुशासन में रहने, बाहरी लोगों के गांव-मोहल्ले में आने पर उसकी सूचना पुलिस को देने हेतु कहा।
इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर ए.टोप्पो, स्कूल के प्राचार्य अन्नू काण्डे, शिक्षक अरूण चौबे, संध्या दुबे, राजू लोचन मिश्रा, आर.बी.यादव, दीपक पटेल, अरूण कुशवाहा, सबाबे हुसैन, अनुराघ सिंह बघेल, अमोन टोप्पो, टीसी राम, सुनील पाण्डेय सहित स्टूडेंट पुलिस कैडेट की छात्राए उपस्थित रहे।

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3

'सायबर की पाठशाला' : सायबर जागरूकता अभियान कड़ी-3
सायबर की पाठशाला में आज तीसरे पाठ में हम समझने की कोशिश कर रहे हैं कि एक सुरक्षित लिंक कैसा दिखता या होता है। धोखेबाज/अपराधी आम लोगों को ठगने के लिए बैंको के नाम से मिलते जुलते नाम या अक्षरों का प्रयोग करके एक यूआरएल/URL बनाता है और उसे मोबाइल पर सीधे मैसेज के रूप में भेजता है इन लिंकनुमा URL पर क्लिक करते ही आप ठगी के शिकार हो जाते हैं। यदि लिंक में anydesk, mingle, teamviewer जैसे शब्द हैं तो आपके फोन को हैक करने का प्रयास हो रहा है, तुरंत मैसेज डिलिट करें। लिंक पर क्लिक बिलकुल न करें। अनजान व्यक्तियों से फोन पर ज्यादा बात न करें और न ही उन्हें किसी भी तरह की जानकारी दें चाहे कुछ भी हो जाए। तभी आप ठगी से बच पाएंगे। इस तरह के फर्जीवाड़ों पर और विस्तार से जानकारी के लिए इस श्रृंखला पर नजर बनाए रखें। पिछले पाठों को फिर से जानने के लिए/ पुनरावलोकन के लिए तस्वीर पर क्लिक करें या ऊपर के संबंधित टैब (सायबर की पाठशाला) पर क्लिक करें।