सूरजपुर। अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब, नशीली दवाईयां के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री जी.एस.जायसवाल ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए थे। इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी रेवटी लवकुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रामपुर निवासी राजेन्द्र साहू अपने घर में अंग्रेजी शराब बिक्री हेतु रखा है जिसकी सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए जो चौकी प्रभारी रेवटी के द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम रामपुर, चौकी रेवटी निवासी 53 वर्षीय राजेन्द्र साहू पिता स्व. हीरालाल साहू के कब्जे से अवैध देशी अंग्रेजी शराब 195 नग 200 एमएल का प्लास्टिक के बोतल में कुल 39 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 7 हजार 8 सौ रूपये का जप्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र साहू के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है।इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी लवकुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लिनुस लकड़ा, आरक्षक इसित बेहरा, दिलीप देशमुख, महिला आरक्षक मुनेश्वरी पैकरा सक्रिय रहे।